: हरियाळो झुंझुनूं
पंचायतीराज, वन, शिक्षा विभाग और आईसीडीएस मिलकर लगाएंगे लाखों पौधे
सरपंच और जनप्रतिनिधि भी करेंगे ‘हरियाळो झुंझुनूं’ में सहयोग
झुंझुनूं, 7 जून। जिले के हरा-भरा बनाने के लिए शुरु की गई पहल ‘हरियाळो झुंझुनूं’ के दिशा मे अब ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराजज, वन विभाग, शिक्षा विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग (आईसीडीएस) मिलकर लाखों पौधे लगाएंगे। सोमवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर उमरदीन खान ने पौधारोपण की समीक्षा बैठक लेते हुए बन विभाग को 5 लाख 50 हजार, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग को 3 लाख पौधे, शिक्षा विभाग को महिला एवं बाल विकास विभाग को 8 हजार पौधे और वाटरशैड को 2 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य दिया है। खास बात यह है कि पौधारोपण के बाद इनके वृक्ष बनने तक सारसंभाल और सुरक्षा के लिए स्थानीय सरपंच र जनप्रतिनिधियों का सहयोग लिया जाएगा। स्थानीय भामाशाहों को भी मुहिम से जोड़ा जाएगा। वहीं पौधारोपण की जगह को बाड़ या तारबंदी से सुरक्षित भी किया जाएगा। जिला परिषद सीईओ जयप्रकाश नारायण ने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक सार्वजनिक जगह को सरपंचगण गोद ले रहे हैं। अभी तक 50 से अधिक सरपंचगणों ने पौधारोपण के बाद निगरानी और संरक्षण का वादा किया है।
वहीं वन विभाग भी वन भूमि के अलावा भी 82 जगहों पर पौधारोपण करेगा। वन विभाग इसके लिए गौशालाओं, स्वयंसेवी संस्थाओं का सहयोग लेगा। उप वन संरक्षक आर.के. हुड्डा ने बताया कि खनन क्षेत्रों में पौधारोपण पर विशेष फोकस रहेगा।
“जिले के सरपंचगण, प्रधान साहबान और भामाशाहों से अपील है कि हरयाळो झुंझुनूं मुहिम मे सहयोग करें। विभाग द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर 5 सौ से 15 सौ पौधे लगाएं जाएंगे, स्थानीय जनप्रतिनिधि इन पौधों के संरक्षण और सार-संभाल में सहयोग करें, तो मुहिम अवश्य सफल होगी।”
- जयप्रकाश नारायण, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, झुंझुनूं
“वन विभाग द्वारा लगाए पौधों की मॉनिटरिंग भी रखी जाएगी। माईनिंग डंप वाली जगहों पर पौधारोपण कर उस जगह को उपयोग में लिया जाएगा। इस पहल में सभी लोग सहयोग करें। “
- आर.के. हुड्डा, उप वन संरक्षक, झुंझुनूं
हजारों परिवारों को मिलेगा लाभ
झुंझूनूं, 7 जून। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजट में की गई घोषणा के अनुरूप जो परिवार बीपीएल, स्टेट बीपीएल, अंत्योदय योजना से नहीं जुड़ें है या पंजीकृत श्रमिक भी नहीं है, कोरोनाकाल में प्रभावित हुए ऐसे जरुरतमंद परिवारों को दी जाने वाली अनुग्रह राशि की दूसरी किश्त सोमवार को स्वीकृत हो गई है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के प्रमुख शासन सचिव द्वारा आदेश के मुताबिक झुंझुनूं जिले के 8 हजार से अधिक परिवारों को 81 लाख 92 हजार रुपए की सहायता राशि मिलेगी। इसके तहत प्रति लाभार्थी 1 हजार रुपए मुख्यमंत्री सहायता कोष से किया जाएगा। जिला कलक्टर उमरदीन खान ने इसके लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक नरेश बारोठिया को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। गौरतलब है कि झुंझुनूं उपखंड में 3927, उदयपुरवाटी उपखंड में 1320, चिड़ावा उपखंड में 998, नवलगढ़ उपखंड में 772, सूरजगढ़ उपखंड में 401, मलसीसर उपखंड में 390, बुहाना उपखंड में 226, खेतड़ी उपखंड में 158 असहाय व्यक्तियों को ये अनुग्रह राशि दी जाएगी।