राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में बैठक आयोजित
झुंझुनू, 23 जून। इस वर्ष की पहली राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार 10 जुलाई को होगा। इस संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) के अध्यक्ष अरूण कुमार अग्रवाल ने वर्चुअल माध्यम से झुंझुनूं न्यायक्षेत्र के समस्त न्यायिक अधिकारीगण के साथ बैठक ली और अधिकाधिक प्रकरण चिन्हित कर रैफर करने व लोक अदालत को सफल बनाने हेतु निर्देश प्रदान किए गए। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव दीक्षा सूद ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन अरूण कुमार अग्रवाल जिला एवं सेशन न्यायाधीश झुंझुनूं के मार्गदर्शन में ऑफलाइन के साथ साथ ऑनलाईन माध्यम से भी किया जाएगा। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में प्री-लिटिगेशन में एन.आई. एक्ट के प्रकरण, धन वसूली के प्रकरण, श्रम विवाद एवं नियोजन संबंधी विवादों के प्रकरण, बिजली, पानी व अन्य भुगतान से संबंधित प्रकरण, भरण-पोषण से संबंधित प्रकरण इसके अतिरिक्त न्ययालयों में लंबित प्रकरणों में दाण्डिक शमनीय प्रकरण, एन.आई. एक्ट के प्रकरण, धन वसूली के प्रकरण, एम.ए.सी.टी. के प्रकरण, श्रम एवं नियोजन संबंधी विवादों के प्रकरण, बिजली, पानी एवं अन्य बिल भुगतान से संबंधित प्रकरण, वैवाहिक विवाद, भूमि अधिग्रहण से संबंधित प्रकरण, तथा अन्य सिविल प्रकरणों को राजीनामे से निस्तारण हेतु पेश किया जा सकेगा। चिन्हित प्रकरणों में लोक अदालत से पूर्व ऑनलाईन प्री-काउंसलिंग भी करवाई जाएगी। सूद ने बताया कि बैंक व वित्तीय संस्थाएं ऎसे प्रकरणों प्री-लिटिगेशन स्तर पर दर्ज करावाना चाहते हैं, तो उनकी सूची समय रहते जिला विधिक सेवा प्राधिकरण या तालुका स्तर पर विधिक सेवा समितियों में प्रस्तुत कर सकेंगे, जिससे नोटिस जारी कर अविलम्ब निस्तारण के लिए प्रभावी कार्रवाई हो सके। अगर लोक अदालत में प्रकरण निस्तारित हो जाता है तो प्रकरण का अंतिम रूप से निस्तारण हो जायेगा तथा न्यायालय में जमा करवायी गयी फीस भी वापिस मिलेगी। इस अवसर पर सचिव सूद द्वारा बीमा कम्पनियाें व बैंकों को भी निर्देश प्रदान किए गए, ताकि अधिक से अधिक लंबित प्रकरणों को लोक अदालत में रखा जाकर समझाईश की भावना से उनका निस्तारण किया जा सके व लोक अदालत को सफल बनाया जा सके।
पीथीसर में विधिक साक्षरता शिविर, युवाओं ने किया रक्तदान
चूरू, 23 जून। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष (जिला एवं सेशन न्यायाधीाश) बलजीत सिंह के निर्देशानुसार मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, पीथीसर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।इस अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, पीथीसर में रक्तदान महादान समूह द्वारा आयोजित ब्लड डोनेशन कैम्प का शुभारम्भ प्राधिकरण के सचिव एडीजे प्रमोद बंसल व सामाजिक कार्यकर्ता देवेन्द्र जोशी द्वारा किया गया। सचिव द्वारा ब्लड डोनेट करने वाले स्वयंसेवको को फल वितरित किये गये तथा स्वयं सेवियों द्वारा मानवता के प्रति किये गये कार्य की सराहना की गई। इस अवसर पर राजस्थान पीड़ित प्रतिकर स्कीम, निःशुल्क विधिक सहायता, मेडिटेशन, प्रि-लिटिगेशन एवं स्थाई लोक अदालत के बारे में विस्तार से बताया गया। इस अवसर पर कैम्प संयोजक जितेन्द्र कुमार इंदलिया एवं सहयोगी आसीफ, आसू, शकील, जितेन्द्र, सुनील मेघवाल व जंगशेर भी उपस्थित थे।
जिला कारागृह का निरीक्षण
सचिव प्रमोद बंसल ने मंगलवार को जिला कारागृह में निरूद्ध बंदियों की भोजन व्यवस्था के तहत भोजन की गुणवत्ता की जांच की। कारागृह में बंदियों हेतु चिकित्सा व्यवस्था, पीने के पानी, साफ-सफाई आदि व्यवस्थाओं को देखा गया। प्रथम बार प्रवेशित बंदियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी लेते हुये उन्हें निःशुल्क विधिक सहायता के बारे में विस्तार से बताया गया तथा बंदियों से उनके प्रकरणों में पैरवी हेतु नियुक्त अधिवक्तागण के संबंध में जानकरी प्राप्त की। इसी क्रम में महिला बंदियों से भी उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई। बंदियों को कोविड-19 की जानकारी देते हुये उचित सुरक्षा के बारे में बताया गया। उन्हें मास्क, सोशल डिस्टेंस, सेनेटाईजर इत्यादि के बारे में बताया गया तथा कोविड-19 से बचाव हेतु कारागृह में अपनाये जाने वाले साधनों की भी जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश प्रदान किये गये।
चूरू नागरिक परिषद ने दिए एक लाख रुपए
चूरू, 23 जून। जिला कलक्टर सांवर मल वर्मा द्वारा भामाशाहों से किए गए अनुरोध पर कोरोना वायरस संक्रमण महामारी से लड़ने में दानदाताओं का सहयोग लगातार जारी है। चूरू नागरिक परिषद, कोलकाता की ओर से इसके लिए रेडक्रॉस सोसायटी में एक लाख रुपए का सहयोग प्रदान किया गया है।
जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने इस सहयोग के लिए संस्था की सराहना करते हुए कहा कि प्रवासियों एवं भामाशाहों ने सदैव जरूरत के वक्त मानवता दिखाते हुए सहयोग का हाथ बढाया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में भामाशाहों द्वारा परोपकार के कार्यों में अपनी मेहनत की कमाई देने की एक अच्छी परम्परा रही है। अच्छी बात है कि कोविड संकट के समय भी प्रवासी उसी शिद्दत से मातृभूमि के लिए सहयोग कर रहे हैं। परिषद अध्यक्ष नारायण प्रसाद जैन ने बताया कि भविष्य में जरूरत पड़ने पर परिषद की ओर से यथासंभव सहयोग किया जाएगा।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज लागू
चूरू, 23 जून। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज में ऎसे स्वास्थ्यकर्मी जो कोरोना संबंधी कार्य कर रहे हैं, के लिए प्रधानमंत्री बीमा योजना के दावों के त्वरित एवं समयबद्ध निस्तारण हेतु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया जारी की गई थी, को अतिक्रमित करते हुए नये दिशानिर्देश जारी किये गये हैं।
जिला कलक्टर साँवरमल वर्मा ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास तथा आयुर्वेद अधिकारी से कहा है कि नये दिशा-निर्देशानुसार विभाग में विचाराधीन/लम्बित दावा प्रपत्रों के साथ संलग्न किये जाने वाले दस्तावेज के रूप में नियंत्रण अधिकारी द्वारा जिला कलक्टर से (भारत सरकार द्वारा निर्धारित प्रपत्र) प्रमाण पत्र जारी करवाकर तीन दिवस में आवश्यक रूप से भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा है कि अपने पदीय कत्र्तव्यों के निर्वहन के दौरान कोविड-19 संक्रमित होने व असामयिक निधन होने पर मृत चिकित्सक/ स्वास्थ्यकर्मी के आश्रित द्वारा नियंत्रण अधिकारी को निर्धारित दावा प्रपत्र मय आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने पर नियंत्रण अधिकारी द्वारा दावा प्रपत्र जिला कलक्टर द्वारा जारी प्रमाण पत्र को संबंधित अधिकारी द्वारा सीएमएचओ/ पीएमओ/ प्राचार्य मेडिकल कॉलेज, उप निदेशक आयुर्वेद को प्रस्तुत किया जायेगा।
जिला कलक्टर ने कहा है कि राज्य स्तर पर सभी जिलों एवं बीमा कम्पनी से समन्वय कर मृत चिकित्सक एवं चिकित्साकर्मी (चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, आशा वर्कर्स एवं अन्य मेडिकल स्टाफ) के आश्रितों को समय पर बीमा राशि का भुगतान करने हेतु डॉ. प्रवीण असवाल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। निदेशालय द्वारा मृत चिकित्सक एवं चिकित्साकर्मियों के संबंध में प्राप्त प्रस्ताव आवश्यक रुप से 3 कार्य दिवस में अनुमोदन हेतु संबंधित बीमा कम्पनी को प्रेषित किये जायेंगे तथा समयावधि में प्रस्ताव प्रेषित नहीं करने वाले संबंधित अधिकारी/ कर्मचारी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।
भूतपूर्व सैनिक रिकार्ड कार्यालय में कागजात प्रस्तुत करें
चूरू, 23 जून। जिले के वे समस्त भूतपूर्व सैनिक जो 1980 से पूर्व सेना से सेवानिवृत्त हुए हैं एवं अभी तक जोईन्ट नोटिफिकेशन नहीं करवाया है तथा अपने सर्विस दस्तावेज में नाम, जन्मतिथि व अन्य किसी भी प्रकार की समस्या है, उन सभी भूतपूर्व सैनिकों को जिला सैनिक कल्याण कार्यालय चूरू में अपने कागजात रिकार्ड कार्यालय को शीघ्र प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है।
कर्नल सागरमल सैनी ने बताया कि कागजात रिकार्ड कार्यालय में प्रस्तुत करने पर पत्नी का नाम पीपीओ में भूतपूर्व सैनिक के रहते दर्ज हो सकेगा ताकि फैमिली पेंशन शुरू होने में कोई परेशानी न हो।
गौपालन एवं प्रबंधन विषय पर ऑनलाईन प्रशिक्षण
चूरू, 23 जून। पशु विज्ञान केन्द्र रतनगढ (चूरू) द्वारा पशुपालन कौशल विकास प्रशिक्षण अभियान के तहत गौपालन एवं प्रबंधन विषय पर 23 से 27 जून तक प्रातः 11 बजे से पांच दिवसीय ऑनलाईन पशुपालन प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जायेगा।
केन्द्र प्रभारी डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि शिविर में विषय विशेषज्ञ व्याख्यान देंगे तथा 5 दिवस की सफल उपस्थिति पर पशुपालक को ऑनलाईन माध्यम से ही प्रमाण पत्र प्रदान किये जायेंगे। पशुपालक पंजीयन के लिए केन्द्र के डॉ. सुशील कुमार मीणा व डॉ. विनय कुमार से सम्पर्क कर सकते हैं। केन्द्र प्रभारी ने बताया कि 23 जून को देशी गौवंश की प्रमुख नस्ले व चयन, 24 जून को गौवंश के लिए आहार प्रबंधन, 25 जून को गौपालन के लिए बैंक ऋण एवं सहायता, 26 जून को गौवंश में प्रमुख रोग एवं बचाव तथा 27 जून को गौवंश में प्रजनन संबंधित समस्याएं एवं निवारण संबंधी व्याख्यान होंगे।
रीको के औद्योगिक क्षेत्र रतनगढ, सादुलपुर, तारानगर व बीदासर में भूखण्ड नीलामी
चूरू, 23 जून। चूरू रीको द्वारा औद्योगिक क्षेत्र रतनगढ, सादुलपुर तृतीय चरण, तारानगर एवं बीदासर में भू-खण्डों की नीलामी की जायेगी।
रीको के क्षेत्रीय प्रबंधक सुनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र रतनगढ में 8, सादुलपुर तृतीय चरण में 20, बीदासर में 3 व तारानगर में 3 औद्योगिक भूखण्ड नीलाम किये जायेंगे। क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र तारानगर में 970 व 1560 वर्गमीटर, औद्योगिक क्षेत्र बीदासर में 1500 व 500 वर्गमीटर, रतनगढ में 27932, 1950 व 500 वर्गमीटर के तथा औद्योगिक क्षेत्र सादुलपुर में 500 वर्गमीटर से 1500 वर्गमीटर के भूखण्ड नीलामी में रखे गए हैं। उन्होंने बताया कि ऑनलाईन अमानत की राशि 5 जुलाई 2021 की शाम 6 बजे तक जमा हो सकेगी। ई-बिडिंग के माध्यम से नीलामी 6 जुलाई, 2021 को प्रातः 10 बजे से प्रारम्भ होकर 8 जुलाई 2021 को सायं 5 बजे तक होगी।
प्रकरणों में प्रगति सुनिश्चित कर समुचित रिपोर्ट दें अधिकारी ः वर्मा
चूरू, 23 जून। जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने 29 जून को प्रस्तावित मुख्य सचिव की वीसी को लेकर संबंधित अधिकारियों की बैठक ली और कहा कि संबंधित प्रकरणों में प्रगति सुनिश्चित कर समुचित रिपोर्ट दें।
उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि वीडियो कॉन्फ्रेंस से संबंधित प्रकरणों को अपडेट कर कलेक्ट्रेट कार्यालय में शीघ्र भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि वीडियो कॉन्फ्रेंस में जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत फसल कटाई प्रयोगों का सम्पादन, राज किसान साथी पोर्टल के माध्यम से योजनाओं की प्रगति, वर्ष 2021 - 22 के बजट में घोषित किये गये नवीन कृषि महाविद्यालय, चांदगोठी हेतु भूमि आवंटन, कृषि विद्युत कनेक्शन, प्रधानमंत्री कुसुम योजना की अपडेट प्रगति रिपोर्ट त्वरित प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।
जिला कलक्टर ने कहा है कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजनान्तर्गत सूक्ष्म सिंचाई योजना में अर्जित उपलब्धियां, उद्यानिकी फसलों के क्षेत्रफल एवं उत्पादन के वास्तविक आंकड़ों का अंकन, राजस्थान कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय, मेगा फूड पार्क एवं मिनी फूड पार्क की स्थापना, नंदीशाला का चयन सहित विभिन्न प्रकरणों की अपडेट रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
इस अवसर पर एडीएम पीआर मीना, मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्तार खान, उपखण्ड अधिकारी अभिषेक खन्ना, कृषि, सहकारिता, पशुपालन सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
एसीईओ ने किया टीकाकरण सत्रों का निरीक्षण
चूरू, 23 जून। जिले में चल रहे कोविड टीकाकरण अभियान की मॉनीटरिंग के लिए राज्य सरकार के आदेशानुसार गठित दल द्वारा मंगलवार को कोल्ड चैन पॉइन्ट व टीकाकरण सत्रों का निरीक्षण किया गया।
अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ नरेन्द्र चौधरी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लालासर व सहजूसर के कोल्ड चैन पॉइन्ट व टीकाकरण सत्रों का निरीक्षण किया। डॉ चौधरी ने इन स्थानों पर वैक्सीन के रखरखाव, आईएलआर, डीप फ्रीजर,टेम्परेचर लॉग बुक, आइस पैक कंडिशनिंग, एईएफआई किट की जानकारी के साथ टीकाकरण तकनीकी, ऑनलाइन फीडिंग कचरे के निस्तारण की चर्चा की। इस अवसर पर जिला र्नसिंग प्रशिक्षण केंद्र के र्नसिंग अधीक्षक बजरंग र्हषवाल, पंचायत प्रसार अधिकारी प्रेम सिंह साथ रहे।
रक्तदान बचा सकता है किसी का जीवन ः चौधरी
चूरू, 23 जून। निकटवर्ती ग्राम भामासी में मंगलवार को स्वैच्छिक रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्राम पंचायत भामासी के ग्राम भामासी, बरडादास व करणपुरा के 57 युवक-युवतियों ने रक्तदान किया।
इस मौके पर जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ नरेंद्र चौधरी ने आयोजकों एवं रक्तदाताओं का हौसला बढाया और कहा कि आपका एक यूनिट रक्त किसी संकटग्रस्त व्यक्ति का जीवन बचा सकता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान को लेकर भ्रांतियों से बचें और स्वयं रक्तदान करने के साथ दूसरे लोगों को भी प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि चूरू क्षेत्र में रक्तदान को लेकर एक बेहतर माहौल है और यहां के युवा रक्तदान में हिचकिचाते नहीं हैं, यह अच्छी बात है।
इस दौरान 84 व्यक्तियों ने रक्त ग्रुप की जांच करवाई और जरूरतमंदों को रक्त देने का संकल्प लिया। शिविर में 10 बार से लेकर 35 वीं बार तक रक्तदान करने वाले युवा मौजूद थे। इस दौरान नर्सिंग अधीक्षक बजरंग र्हषवाल, पंचायत प्रसार अधकिारी प्रेम सिंह, सरपंच प्रतिनिधि हरदयाल सिंह, मोहनलाल अर्जुन ने इस शिविर का अवलोकन कर रक्तदाताओं की सराहना की। शेखावाटी ब्लड बैंक चूरू की टीम ने रक्त संग्रह का कार्य किया। लालासर पीएचसी के स्टाफ ने सहयोग किया। शिविर में धर्मपाल, रामनिवास, भगवाना राम, बलवीर, बेगराज , संदीप, सुनील, मुकेश, रमेश, सुभाष, पूजा, सरोज, शारदा करिश्मा आदि ने रक्तदान के साथ साथ एवं अन्य व्यवस्थाओं में सराहनीय सहयोग किया।
बुधवार को विभिन्न स्थानों पर होंगे टीकाकरण शिविर
चूरू, 23 जून। जिले में चल रहे कोरोना रोधी टीकाकरण के तहत बुधवार को विभिन्न स्थानों पर शिविरों का आयोजन कर पात्र व्यक्तियों की टीकाकरण किया जाएगा।
आरसीएचओ डॉ विश्वास मथूरिया ने बताया कि 23 जून बुधवार को 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लिए यूपीएचसी राजगढ़, सीएचसी राजगढ़, पीएचसी ददरेवा, सीएचसी तारानगर, सीएचसी साहवा, सीएचसी भालेरी, पीएचसी बूचावास, पीएचसी सात्यूं, पीएचसी चंगोई, पीएचसी बांय, पीएमओ रतनगढ़, पीएचसी गोगासर, सीएचसी राजलदेसर, सीएचसी पड़िहारा, पीएचसी फोगां, पीएचसी बंधनाऊ, पीएचसी मालसर, पीएचसी शिमला, पीएचसी राजासर बीकान, पीएचसी मेहरी राजवियान, पीएचसी बाडरिया सरदारशहर, पीएचसी घड़सीसर, यूपीएचसी भादर जी का कुआ सरदारशहर, सीएचसी सरदारशहर (केमिस्ट के लिए), पीएमओ सुजानगढ़, सीएचसी सालासर, पीएचसी कातर छोटी, पीएचसी शोभासर, पीएचसी बाघसरा आथूणा, पीएचसी बडाबर, सीएचसी बीदासर, यूपीएचसी अग्रसेन नगर चूरू में शिविर आयोजित होंगे। इसी प्रकार सुजानगढ़ कोर्ट में वर्कप्लेस शिविर होगा। इसके अलावा 45 वर्ष एवं अधिक आयु के लोगों के लिए पीएचसी घणाऊ एवं सब सेंटर छोटड़िया (पीएचसी हामूसर) में शिविर होगा।
बुधवार को विभिन्न स्थानों पर होंगे टीकाकरण शिविर
चूरू, 23 जून। जिले में चल रहे कोरोना रोधी टीकाकरण के तहत बुधवार को विभिन्न स्थानों पर शिविरों का आयोजन कर पात्र व्यक्तियों की टीकाकरण किया जाएगा।
आरसीएचओ डॉ विश्वास मथूरिया ने बताया कि 23 जून बुधवार को 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लिए यूपीएचसी राजगढ़, सीएचसी राजगढ़, पीएचसी ददरेवा, सीएचसी तारानगर, सीएचसी साहवा, सीएचसी भालेरी, पीएचसी बूचावास, पीएचसी सात्यूं, पीएचसी चंगोई, पीएचसी बांय, पीएमओ रतनगढ़, पीएचसी गोगासर, सीएचसी राजलदेसर, सीएचसी पड़िहारा, पीएचसी फोगां, पीएचसी बंधनाऊ, पीएचसी मालसर, पीएचसी शिमला, पीएचसी राजासर बीकान, पीएचसी मेहरी राजवियान, पीएचसी बाडरिया सरदारशहर, पीएचसी घड़सीसर, यूपीएचसी भादर जी का कुआ सरदारशहर, सीएचसी सरदारशहर (केमिस्ट के लिए), पीएमओ सुजानगढ़, सीएचसी सालासर, पीएचसी कातर छोटी, पीएचसी शोभासर, पीएचसी बाघसरा आथूणा, पीएचसी बडाबर, सीएचसी बीदासर, यूपीएचसी अग्रसेन नगर चूरू में शिविर आयोजित होंगे। इसी प्रकार सुजानगढ़ कोर्ट में वर्कप्लेस शिविर होगा। इसके अलावा 45 वर्ष एवं अधिक आयु के लोगों के लिए पीएचसी घणाऊ एवं सब सेंटर छोटड़िया (पीएचसी हामूसर) में शिविर होगा।