आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों एवं स्ट्रीट वेंडर्स को ऋण देने में बैंक दे प्राथमिकता - जिला कलेक्टर

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों एवं स्ट्रीट वेंडर्स को ऋण देने में बैंक दे प्राथमिकता - जिला कलक्टर
झुंझुनू, 25  जून। डीसीसी एवं डीएलआरसी की त्रौमासिक बैठक का आयोजन गुरूवार को जिला कलक्टर उमरदीन खान की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में किया गया। जिला कलक्टर ने सभी बैंकों को निर्देश दिए कि वे प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्रों और समाज के कमजोर वर्गों जिसमे किसानों, महिलाओं, बेरोजगारों, स्ट्रीट वेंडर्स को सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा ऋण देने पर जोर देवें। जिला कलक्टर ने बैंक के अधिकारियों से कहा कि वे उनके बैंक में 10 हजार के ऋण आवेदनों पर तुरन्त कार्रवाई करते हुए लोगों को लाभान्वित करें, बिना किसी ठोस वजह के ऋण अस्वीकृत नहीं किया जाए। सरकार की योजनाओं से लोगों को लाभान्वित करवाने का काम करें। उन्होंने कहा कि बैंक पाॅजिटिव सोच के साथ कार्य करें और अगली बैठक से पूर्व लक्ष्य प्राप्ति में प्रगति लावें।
उन्होंने वार्षिक साख योजना के लक्ष्य में बैक आॅफ बडौदा एवं बीआरकेजीबी बैंक को शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने पर बधाई दी। अग्रणी जिला प्रबंधक रतन लाल वर्मा ने प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्रा, बीसी कार्यप्रणाली से अवगत करवाया एवं बैंकों को जमा और ऋण प्रवाह बढ़ाने, वित्तीय साक्षरता, एमएसएमई ऋण बढ़ाने पर बल दिया। जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्राी लघु उद्योग योजना में झुंझुनूं जिला राजस्थान में प्रथम स्थान पर रहने पर जिले के सभी बैंकर्स बधाई दी। अग्रणी जिला प्रबन्धक वर्मा ने बताया कि जिले के बैंकिंग व्यवसाय की प्रगति पर बताया की वर्ष 2020-21 में वार्षिक साख योजना में लक्ष्य के विरुद्ध 4330 करोड़ के ऋण वितरण की प्राप्ति हुई। वित्तीय वर्ष 2020.21 में जिले का ऋण जमा अनुपात 60ः के लक्ष्य को प्राप्त किया, जिसमे सभी बैंकों एवं विभागों का पूर्ण सहयोग मिला। नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक राजेश कुमार मीणा ने जिले में केसीसी बढ़ाने पर जोर दिया एवं वित्तीय वर्ष 2022-23 पीएलपी पर चर्चा तथा कृषि संबधी विभिन्न योजनाओं से अवगत करवाया। अंत में बैंक आॅफ बड़ौदा के उप क्षेत्राीय प्रमुख सागरमल टैलर ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।
सतर्कता समिति की बैठक में 27 प्रकरणों पर हुई चर्चा
झुंझुनू, 25 जून। जिला कलक्टर उमर दीन खान ने गुरूवार को जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि अधिकारी अपने विभाग से संबंधित प्रकरणों पर त्वरित कार्रवाई करें, ताकि परिवादी को इधर-उधर भटकना नहीं पड़े। उन्होंने कहा कि अधिकारी समस्या की स्वयं पूर्ण माॅनिटरिंग करें और तथ्य पूर्ण रिपोर्ट प्रस्तुत करें। बैठक में प्रकरणों पर सुनवाई करते हुए जिला कलेक्टर ने परिवादी से उनकी समस्या जानी और संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में कुल 27 प्रकरण रखें गए थे, जिनमें 13 प्रकरणों को ड्राप कर दिया गया तथा शेष प्रकरणों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सतर्कता समिति की बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश प्रसाद गौड़, झुंझुनू एसडीएम शैलेश खैरवा, सूरजगढ़ एसडीएम अभिलाषा, बुहाना एसडीएम जीतू कुलहरी, मलसीसर एसडीएम शकुंतला, चिड़ावा एसडीएम संदीप चैधरी, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के सहा. निदेशक नरेश बारोठिया, कृषि विभाग के राजेन्द्र लाम्बा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 
शुक्रवार को 120 स्थानों पर लगेंगे वैक्सीनेशन शिविर
झुंझुनू, 25 जून। जिले में शुक्रवार को 120 स्थानों पर कोविड वैक्सीनेशन शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिला कलक्टर उमर दीन खान ने बताया कि 18 से 44 आयु वर्ग के व्यक्ति सुबह 9 से शाम 5 बजे तक अपने संबंधित शिविर स्थल पर वैक्सीनेशन करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि शिविर स्थल पर ही रजिस्टेªशन किया जाएगा। जिले की ककडेउ कला, कालियासर, कांट, कोदेसर, कोलिण्डा, लादूसर, लूणा, लूट्टू, मलसीसर, नान्द, निराधनूं, पीथूसर, रामपुरा, सोनासर, टमकोर, लाम्बी अहीर, पचेरी कला, पांथरोली, रायपुर अहीरान, सातौर, सोहली, सुलताना अहीरान, उदामाण्डी, नरहड़, नारी, ओजटू, सारी, सोलाना, श्योपुरा, सुलताना, कुलोद कला, लालपुर, माखर, नयासर, पातुसरी, प्रतापपुरा, उदावास, कालोटा, कांकरिया, खरखडा, लोयल, माधोगढ, मांदरी, मानोता जाटान, मानोता कलां, मेहाड़ा जाटुवास, नालपुर, नांगलिया गुर्जरवास, नंगली सलेदीसिंह, नानुवाली बावड़ी, नोरंगपुरा, पपुरना, राजोता, रामकुमारपुरा, पिलानी खुर्द, सिगडा, शेखसर, सिरियासर कला, टांई, तेतरा, तोलियासर, वाहिदपुरा, घोडीवारा खुर्द, गोठडा, जाखल, जेजूसर, झाझड, कैरू, कारी, कसैरू, खिरोड़, कोलसिया, कुमावास, लोहार्गल, मांडासी, मोहनवाडी, नाहर सिंघानी, नवलडी, निवाई, पबाना, पहाडिला, खुडिया, लिखवा, मण्ड्रेला, मोरवा, पीपली, सूजडौला, तिगियास, पचेरी खुर्द, पुहानिया, सावलोद, साहपुर, श्यामपुरा, सिलारपुरी, सिंघाना, थली, लाखु, लोटिया, महपालवास, पिलोद, सेहीकला, स्वामीसेही, उरीका, गुढा डहर, गुढा गोडजी, हांसलसर, इन्द्रपुरा, जहाज, जैतपुरा, जोधपुरा, ककराना, केड, खीवासर, किशोरपुरा, मैनपुरा, मणकसास, मण्डावरा, नांगल, नाटास, नेवरी ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किए जाएंगे। 
विदेश जाने वाले लोगों के लिए विशेष दिशा निर्देश
झुंझुनू, 25 जून।  विदेश जाने वाले नागरिकों से कोविड वैक्सीनेशन प्रमाण पत्रा को पासपोर्ट से ऐड किया हुआ मांगा जा रहा है। इसलिए जिन नागरिकों ने एक या दोनों टीके लगवा लिए है, जिसमें आधार को आईडी के रूप में जोड दिया है वो अपनी आईडी आधार से पासपोर्ट को आईडी के रूप में वैक्सीनेशन प्रमाण पत्रा में बदल सकते है, जिससे नागरिकों को परेशानी नहीं हो। आरसीएचओ ने बताया कि इसके लिए कोविन वैक्सीनेशन के selfregistration.cowin.gov.in पर जाकर इस प्रोसेस को किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि टीकाकरण के समय जिस मोबाईल नम्बर से रजिस्टेªशन किया है वो मोबाइल नम्बर इन्द्राज कर गेट ओटीपी पर क्लिक कर प्राप्त ओटीपी डाल कर अपने अकाउंट पर लाॅगिन करें। सबसे उपर दिए गए बटन रेज एन इश्यू प क्लिक कर विकल्प में से किसी भी विकल्प को आवश्यकता अनुसार चयन कर त्राुटि सही कर सकते हैं।  
वैक्सीनेशन शिविर स्थगित
झुंझुनू, 25जून। विदेश जाने वाले 18 से 44 एवं 45 से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों को कोविड 19 से टीकाकृत किया जा रहा था, जिसके लिए शहीद कर्नल जेपी जानू राउमावि में विशेष वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा था। आरसीएचओ ने बताया कि यह शिविर अग्रिम आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है।

बैंकर्स सरकार द्वारा प्रायोजित कार्यक्रमों की प्रभावी मॉनिटरिंग करें

- जिला कलक्टर

चूरू, 25 जून। जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने बैंकर्स से कहा है कि वे जिले में बैंकिंग सुविधाओं एवं सरकार द्वारा प्रायोजित कार्यक्रमों की प्रभावी मॉनिटरिंग करते हुए पात्र व्यक्तियों को तत्परता से लाभान्वित करना सुनिश्चित करें।

जिला कलक्टर गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय समीक्षा/ समन्वय समिति की बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा प्रायोजित पीएमईजीपी, एमएलयूपीवाई, एनआरएलएम एवं एनयूएलएम कार्यक्रमों के तहत जारी स्वीकृतियों के अनुसार पात्र व्यक्तियों को समय पर ऋण उपलब्ध करवाकर राहत प्रदान करें। उन्होंने चूरू नगर परिषद आयुक्त को निर्देश दिये कि वे पोप (शहरी) योजना एवं पीएम स्वनिधि योजनान्तर्गत बकाया प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करें। उन्होंने अग्रणी जिला प्रबंधक को निर्देशित किया कि वे सभी बैंकों से समन्वय स्थापित कर बीएलबीसी की त्रैमासिक बैठक में बैंक समन्वयक आवश्यक रूप से उपस्थित होना सुनिश्चित करें ताकि सरकारी ऋण योजनान्तर्गत लक्ष्यानुरूप प्रगति अर्जित की जा सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजनान्तर्गत पात्र व्यक्तियों को समय पर ऋण स्वीकृत कर लाभान्वित करें।

बैठक में अग्रणी जिला प्रबंधक एनके नागपाल ने बैंक जमायें, अग्रिम, ऋण, प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र को अग्रिम, कमजोर, अल्पसंख्यक, अनु.जाति/ जनजाति को अग्रिम की प्रगति की जानकारी देते हुए वार्षिक साख योजना 2020-21 की 31 मार्च, 2021 तक की उपलब्धियों से अवगत कराया। उन्होंने कृषि ऋण, फसली ऋण एवं सरकार द्वारा प्रायोजित कार्यक्रमों की प्रगति की जानकारी दी।

बैठक में राको (रोड़ा) एक्ट, बीएसवीएस, किसान सम्मान निधि योजना, भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न ऋण योजना, इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना, बैंक ऋण वसूली, राजीविका, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, कोविड-19 के अन्तर्गत भारत सरकार द्वारा आर्थिक सहायता, पीएम स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजनान्तर्गत प्रगति की समीक्षा की गई।

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्तार खान, अग्रणी जिला प्रबंधक एन.के.नागपाल, नाबार्ड प्रतिनिधि एवं बैंकर्स उपस्थित थे।

हरियाल्लो झुंझुनूं अभियान के तहत लालपुर गांव में पौधारोपण
झुंझुनूं। जिला प्रशासन द्वारा चलाऐं जा रहे हरियाल्लो झुंझुनूं अभियान के तहत निकटवर्ती ग्राम लालपुर में पौधारोपण कार्यक्रम का आगाज किया गया। सरपंच प्रतिनिधि महावीर प्रसाद नूनियां ने बताया कि गांव में मौक्ष धाम,कब्रिस्तान, गौशाला परिसर सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पौधारोपण किया जा रहा है। नूनियां ने बताया कि समाजसेवी व भामाशाह ओमप्रकाश केजरीवाल के सहयोग से एक हजार पौधे ग्राम पचांयत लालपुर को भेंट किये गये है। इस अवसर पर पंचायत समिति झुंझुनूं उप प्रधान सुलतान जागिड़ ने कहां कि हमें पर्यावरण का संतुलित रखने के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए। उन्होनें कहां कि हर व्यक्ति चाहिए कि वे अपने जीवन में एक पौधा अवश्य लगायें। पौधारोपण कार्यक्रम में प्रधानाचार्य विजेन्द्र कुमार, पूर्व सरपंच गिरधारी लाल स्वामी, विनोद गुप्ता, प्रभुराम लांबा, प्रमोद लालपुरिया, नरेन्द्र नूनियां, सुलतान फांडी, अशोक जांगिड़, कर्मवीर झुरिया, विजयसिंह, अंकित टांक,अनूप शर्मा सहित गांव के अनेक युवा व प्रबुद्धजन शामिल रहे।

*👉शाम देश राज्यों से बड़ी खबरें👈*


                         👇

*==============================*


*1* पीएम मोदी की जम्मू - कश्मीर को लेकर सर्वदलीय बैठक शुरू , अहम मुद्दों पर होगी मंथन बैठक

*2* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रतिभागियों से की अपील, गेम के माध्यम से कुपोषण दूर करने में करें मदद

*3* टॉयकैथन-2021 में बोले PM मोदी- तकनीक भारत की सबसे बड़ी ताकत

*4* किसान आंदोलन: राकेश टिकैत बोले- सरकार याद कर ले…4 लाख ट्रैक्टर भी यहीं, 26 तारीख भी हर महीने आती हैं

*5* सभी मोदी चोर: विवादित टिप्पणी पर राहुल का कोर्ट में माफी मांगने से इनकार, कहा- चुनाव में कसा था तंज

*6* भारत में कोविड-19 के घटने के बाद नए मामलों में फिर बढ़ोतरी,54,069 नए मामले दर्ज किए गए, 24 घंटे में 1321 लोगों की हुई मौत

*7* लश्कर-जैश पर हो कड़ी कार्रवाई, अजीत डोभाल ने स्पष्ट किया भारत का इरादा

*8* जम्मू-कश्मीर: घाटी में छुपे आतंकियों का इस साल के अंत तक हो जायेगा सफाया, लेफ्टिनेंट जनरल ने किया दावा.

*9* कई दौर की बातचीत के बीच चीन ने फिर बढ़ाए सैनिक,विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कतर में दिया सख्त संदेश

*10* सचिन पायलट पर जारी निर्दलीय विधायकों का हमला, कहा- सरकार गिराने का प्रयास हुआ तो फिर देंगे करारा जवाब, विधायक बोले हम गहलोत के साथ

*11* विपक्षी पार्टियों को साथ लाने के लिए राहुल गांधी को शरद पवार से मिलाना चाहिए हाथ: शिवसेना

*12* रिलायंस जियो के बारे में घोषणा करते हुए मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा डाटा कैरियर नेटवर्क बन गया है

*13* मुकेश अंबानी ने एजीएम में 'जियो फोन नेक्स्ट' स्मार्टफोन पेश किया। एंड्रॉयड पर बेस्ड ये स्मार्टफोन गूगल और जियो ने मिलकर बनाया है। यह इस साल 10 सितंबर से बाजार में उपलब्ध होगा

*14* बाजार में बढ़त: 392 अंक उछलकर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी भी हरे निशान पर

*============================*

 

कोविड वैक्सीन का उपयोग 18 से 44 वर्ष के लाभार्थियों हेतु

चूरू, 25 जून। जिले के 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लाभार्थियों की लक्ष्यों के विरूद्ध प्रथम डोज की उपलब्धि 80 प्रतिशत से कम होने के कारण माह जून में उपलब्ध कोविड वैक्सीनेशन का 50 प्रतिशत उपयोग 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लाभार्थियों के प्रथम डोज टीकाकरण हेतु किया जायेगा।

जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने सीएमएचओ व जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया है कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार 18 से 44 वर्ष आयु के लाभार्थियों के प्रथम डोज लगाने के बाद उपलब्ध शेष वैक्सीन का उपयोग 45 वर्ष से अधिक आयु के लाभार्थियों के टीकाकरण के लिए प्रभावी रणनीति तैयार कर आगामी 7 दिवस में उपयोग में लिया जाना सुनिश्चित करें।

ओमप्रकाश शर्मा ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन के प्रदेश प्रधान महामंत्री नियुक्त

झुंझुनूं। ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन के परमाध्यक्ष उदय मिश्र, राष्ट्रीय अध्यक्ष बालेंद्र मिश्रा व समन्वय ओम प्रकाश मिश्रा के निर्देशन पर केंद्रीय नेतृत्व द्वारा मदन मोहन पालीवाल अधिवक्ता को प्रदेश संयोजक तथा ओम प्रकाश शर्मा वृंदावन को राजस्थान प्रांत का प्रधान महासचिव बनाया गया है। इसी प्रकार जिलाध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा खाजपुर की अनुशंसा से प्रमोद कुमार सारी को जिले का प्रधान महासचिव बनाया गया है। उक्त पदाधिकारियों की नियुक्ति पर जिले के ब्राह्मण समाज ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

कोविड-19 से निराश्रित/ असहाय परिवारों में मृत्यु होने पर राहत

चूरू, 25जून। राज्य सरकार द्वारा जिले में कोविड-19 महामारी की द्वितीय लहर के दृष्टिगत कोविड - 19 से निराश्रित/ असहाय परिवारों में मृत्यु होने की स्थिति में राहत प्रदान की जायेगी।

अनाथ बच्चों हेतु

जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने जिले की समस्त स्थानीय निकायों के आयुक्त/ अधिशाषी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार अनाथ बच्चों हेतु कोरोना महामारी से माता-पिता दोनों की अथवा एकल जीवित की मृत्यु होने के कारण ‘‘पीएम केयर फोर चिल्ड्रन’’ के अतिरिक्त ‘‘मुख्यमंत्री कोरोना बाल कल्याण योजना’’ के अन्तर्गत लाभान्वित किया जायेगा। अनाथ बालक/ बालिका की तत्काल आवश्यकता हेतु एक लाख रुपये का अनुदान, 18 वर्ष तक प्रतिमाह 2 हजार 500 रुपये की सहायता, 18 वर्ष पूर्ण होने पर 5 लाख रुपये की सहायता, 12वीं कक्षा तक निःशुल्क शिक्षा, आवासीय विद्यालय अथवा छात्रावास के माध्यम से दी जायेगी। कॉलेज में अध्ययन करने वाली छात्राओं को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित छात्रावासों में प्राथमिकता से प्रवेश दिया जायेगा। कॉलेज छात्रों के लिए आवासीय सुविधाओं हेतु अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना का लाभ तथा युवाओं को मुख्यमंत्री युवा संबल योजनान्तर्गत बेरोजगारी भत्ता दिया जायेगा।

विधवा महिलाओं हेतु

जिला कलक्टर ने बताया कि विधवा महिलाओं हेतु एक लाख रुपये एक मुश्त (एक्सग्रेसिया), एक हजार 500 रुपये प्रतिमाह विधवा पेंशन (सालाना आय की अनिवार्यता से मुक्त एवं सभी आयुवर्ग की महिलाओं को) तथा विधवा महिलाओं के बच्चों को एक हजार रुपये प्रति बच्चा/ प्रतिमाह तथा विद्यालय की पौशाक व पाठ्यपुस्तकों के लिए सालाना 2 हजार रुपये का लाभ दिया जायेगा।

जिला कलक्टर ने कहा है कि पात्र बालक/ बालिकाओं एवं विधवा महिलाओं को चिन्हित कर राज्य सरकार की योजनाओं से लाभान्वित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि निराश्रित हुए अनाथ बालक/ बालिकाओं एवं विधवा महिलाओं को चिन्हित कर उन्हें डे-एनयूएलएम योजनान्तर्गत संचालित स्थाई आश्रय स्थलों में आगामी आदेशों तक आश्रय प्रदान करावें एवं निकाय द्वारा संचालित इन्दिरा रसोई के माध्यम से प्रतिदिन निःशुल्क भोजन उपलब्ध करावें। चिन्हित विधवा महिलाओं के लिए स्वयं सहायता समूहों का गठन कर उनका प्रशिक्षण व क्षमतावद्र्धन कराते हुए रोजगार एवं स्वरोजगार हेतु बैंक ऋण दिलवाना सुनिश्चित करें।

शिक्षा राज्य मंत्री डोटासरा रविवार को श्री कल्याण आरोग्य सदन सांवली का करेंगे निरीक्षण

होम्योपैथिक एवं आयुर्वेद औषद्यालय का करेंगे शुभारंभ

लक्ष्मणगढ़ व नेछवा में  जन सुनवाई कार्यक्रम में होंगे शामिल 

 सीकर 25 जून। शिक्षा, पर्यटन एवं देवस्थान राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा 27 जून (रविवार)को प्रातः 11 बजे  श्री कल्याण आरोग्य सदन, सांवली, सीकर का निरीक्षण करेंगे तथा होम्योपैथिक एवं आयुर्वेद औषद्यालय का शुभारंभ करेंगे। 

निजी सहायक हेमन्त सिंह ने बताया कि शिक्षा राज्य मंत्री डोटासरा सीकर से प्रातः 11.30 बजे प्रस्थान कर दोपहर  12.15 बजे लक्ष्मणगढ़ पहुंचेंगे तथा जन सुनवाई कर जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक लेंगे। उन्होंने बताया कि शिक्षा राज्य मंत्री डोटासरा इसके बाद सायं 4 बजे नेछवा में जनसुनवाई कर जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक लेंगे। शिक्षा राज्य मंत्री डोटासरा नेछवा से सायं 6 बजे सीकर के लिए प्रस्थान करेंगे तथा रात्रि विश्राम सीकर में करेंगे।

जीपीएफ पासबुक एसएसओ पर 15 जुलाई तक अपलोड करें

चूरू, 25 जून। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के अन्तर्गत जीपीएफ योजना के समस्त कार्मिकों के ऑल्ड लेजर सम्पूर्ण अपलोड किए जाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत जीपीएफ योजना के कार्मिकों के खाते सम्पूर्ण अपलोड होने पर ऋण एवं अंतिम भुगतान हेतु कर्मचारियों को त्वरित सेवा का लाभ मिल सकेगा।

उप निदेशक महीपाल मोठसरा ने लेजर अपलोड किए जाने हेतु समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने अधीनस्थ समस्त कार्मिकों की जीपीएफ पासबुक वर्ष 2012 तक सत्यापित करते हुए कार्मिकों की एसएसओ आईडी पर 15 जुलाई तक आवश्यक रुप से अपलोड करावें। साथ ही अपलोड पासबुक की सत्यापित फोटो प्रति कार्यालय में प्रस्तुत करें ताकि कार्मिकों के खातों का सत्यापन कर खाते फ्रीज किए जा सके।

मरूभूमि में पानी की बचत के लिए पुरातन मटका विधि से पौधरोपण

चूरू, 25 जून। मरूधरा में पानी की कमी अब पौधरोपण के बीच कोई समस्या नहीं रहेगा। यह संभव होगा हजारों वर्ष पुरानी मटका विधि से होने वाले पौधरोपण से। इस विधि में बहुत कम पानी में पौधे सर्वाइव कर सकेंगे। गुरुवार को इस विधि से ग्राम पंचायत मिखाला के पीपली जोहड़ में पौधरोपण किया गया।

विकास अधिकारी संतकुमार मीणा ने बताया कि पीपली जोहड़ में स्थित भभूता महाराज मंदिर की दूरी मिखाला से 5 किलोमीटर से अधिक है। वहाँ एक पानी के कुंड के अलावा और कोई जलस्रोत नहीं होने पर मंदिर परिसर में 2 हैक्टेयर भूमि पर मनरेगा योजना में पौधरोपण के लिए सरपंच रेणु कंवर के माध्यम से विगत वित्तीय वर्ष में 100 दिवस का रोजगार प्राप्त करने वाले परिवारों से एक घर से मटका लाने का आहवान किया गया और इस विधि से ग्रामीणों ने पौधरोपण किया। ग्राम विकास अधिकारी रामजीलाल सहारण, समाजसेवक कानसिंह ने घर घर जाकर मटका पद्धति के बारे में जागरूक करने पर 170 परिवारों ने मटके उपलब्ध करवाये। सरपंच रेणु कंवर ने बताया कि पौधारोपण के दौरान 101 फलदार व छायादार नीम, बकायण, जामुन, शहतूत, गुलमोहर, सिरस, बील के पौधे मनरेगा में 100 दिवस पूरे करने वाले परिवारों के महिला व पुरुषों से लगवाये गये। पंचायत समिति के सहायक अभियंता बलवंत सारण व कनिष्ठ अभियंता विनोद धायल ने महिला, पुरुषों को विधि के बारे में विस्तार से बताया। पौधरोपण स्थल पर ही सभी महिला व पुरुषों ने सामाजिक दूरी बनाये रखते हुए मटका पद्धति से पौधरोपण किया। पौधरोपण के अवसर सरपंच रेणु कंवर ने सभी ग्रामीणों को पारिवारिक वानिकी के तहत पेड़ को परिवार का हरित सदस्य मानकर पालन पोषण करने व सामाजिक, र्धामिक, विवाह समारोह में भोजन व्यर्थ नहीं करने की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर उपसरपंच विजय सिह धाणक, सुमेर सिंह सोनगरा, वृक्ष मित्र डुगर नाई, भामाशाह दीपचंद मास्टर , महाराज प्रकाश शास्त्री, प्रकाश खैरवा सहित अन्य नागरिक उपस्थित थे।

 

क्या है मटका विधि

बीडीओ मीणा ने मटका पद्दति के बारे में बताया कि मटका पद्धति में पौधे से कुछ हीं दूरी पर मिट्टी के मटके के तली में एक छोटा छिद्र करके जमीन के अंदर गाड़ दिया जाता है। मटके के छिद्र में जुट की रस्सी बांधी जाती है। पौधा रोपण के पश्चात मटके के निचले हिस्से को भी पौधे जड़ की तरह ही मिट्टी से ढक दिया जाता है जबकि मटके का मुंह खुला ही रहता है। इसमें जब पौधे में पानी डालने की आवश्यकता होती है तब सीधे पौधे में पानी न डाल कर मटके में डाला जाता है। मटके में लगी जुट की रस्सी के जरिए पौधे की जड़ों में बूंद-बूंद करके पानी जाता है, जिससे पानी की बचत भी होती है और पौधे लंबे समय तक जीवित रहते है। एक बार मटके में पानी भरने के बाद 5 दिनों तक पानी डालने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। मरुस्थलीय क्षेत्रों में या जहां कहीं भी पानी की कमी रहती है, वहां पौधे की भी वर्षा के लिए बहुमात्रा में आवश्यकता होती है। ऎसी जगहों पर मटका पद्धति द्वारा कम पानी में भी पौधा रोपण किया जा सकता है।

 

पूरे ब्लॉक में होगा मटका विधि से पौधरोपण

बीडीओ मीणा ने बताया कि पूरे पंचायत समिति में फलदार व छायादार पौधों को कम पानी में रोपित करने के लिए सभी सरपंचों को प्रेरित कर मटका पद्धति से पौधे रोपण करवाया जायेगा, इससे पानी की बचत के साथ साथ आयु भी अधिक होती है। बीडीओ ने बताया कि उपखण्ड अधिकारी मोनिका जाखड़ के मार्गदर्शन में हरित तारानगर मुहिम में पंचायत समिति तारानगर के सभी अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि एक दूसरे से मिलने पर व वाट्सएप गु्रप में अभिवादन, संबोधन नमस्ते की जगह हरित प्रणाम से करते है।

 

मटका विधि का नवाचार अनुकरणीय

मटका विधि से किए गए इस नवाचार की चारों तरफ तारीफ हो रही है। तारानगर विधायक नरेन्द्र बुडा़निया ने कहा कि मनरेगा में मटका पद्धति से वृक्षारोपण नवाचर अनुकरणीय पहल है इससे हरित तारानगर के साथ साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का मरूभूमि से हरित राजस्थान का स्वप्न साकार होगा। एसीईओ डॉ नरेंद्र चौधरी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के नवाचार निस्संदेह अनुकरणीय हैं। प्रधान संजय कस्वां ने कहा कि हजारों वर्ष पुराना मटका पद्धति से पौधरोपण होने पर कम पानी में भी मरूभूमि में हरित भूमि होगी। अनूठी व अनुकरणीय पहल मनरेगा में प्रयोग से पूरे देश में हरित क्रांति का आगाज होगा।

शुक्रवार को 73 जगह होंगे टीकाकरण शिविर

चूरू, 25 जून। जिला कलक्टर साँवरमल वर्मा के निर्देशानुसार शुक्रवार को जिले में 73 स्थानों पर कोरोना रोधी टीकाकरण सत्र आयोजित किये जायेंगे।

जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.विश्वास मथुरिया ने बताया कि 18 से 44 आयु वर्ग के लिए सुजानगढ क्षेत्र में पीएमओ सुजानगढ, यूपीएचसी मांडेता रोड़, सीएचसी बीदासर, पीएचसी मूंदड़ा, चाड़वास, ईयारा, लुहारा, गोपालपुरा, खुड़ी, राजियासर मीठा, तारानगर क्षेत्र में सीएचसी तारानगर, साहवा, भालेरी, सब सेन्टर कोहिणा, ढाणी कुम्हारान, आशा, राजपुरा, पीएचसी सात्यु, चंगोई, धीरवास, बांय, पुनसीसर, यूपीएचसी तारानगर में टीकाकरण शिविर आयोजित होंगे। इसी प्रकार राजगढ क्षेत्र में  सीएचसी राजगढ, पीएचसी ददरेवा, चांदगोठी, सिद्धमुख, पहाड़सर, यूपीएचसी राजगढ, सरदारशहर क्षेत्र में सीएचसी जैतसीसर, बजरांगसर, सीएचसी सरदारशहर, सब सेन्टर रातुसर, पीएचसी कानड़वास, बिल्युबास रामपुरा, बोघेरा, जैतासर, यूपीएचसी अर्जुन क्लब, वार्ड नं.2, वार्ड नं 13, भादरजी का कुआ सरदारशहर, रतनगढ क्षेत्र में नगरपरिषद रतनगढ, पीएमओ (टिब्बा भवन) रतनगढ, सब सेन्टर पायली, चूरू क्षेत्र में पीएचसी जोड़ी, ढाढर, सिरसला, खींवासर, जसरासर, झारिया, बीनासर, सातड़ा, पुलिस लाईन चूरू में टीकाकरण शिविर आयोजित होंगे।

इसी प्रकार 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए सुजानगढ क्षेत्र में यूपीएचसी चांदवास, राजगढ क्षेत्र में पीएचसी कालरी, रामपुरा बेरी, सरदारशहर क्षेत्र में सीएचसी सरदारशहर, पीएचसी शिमला, फोगा, रतनगढ क्षेत्र में यूपीएचसी अजीतसरिया, पीएचसी हामूसर, बुद्धवाली, भूखरेड़ी टिडियासर, बीनादेसर, कुसुमदेसर, चूरू क्षेत्र में पीएचसी जोड़ी, चलकोई, लालासर, कोटवाद ताल, सोमासी, यूपीएचसी वार्ड नं. 8 व यूपीएचसी गढ चूरू में टीकाकरण शिविर आयोजित होंगे।