पेड़ की जीवन में है बड़ी महत्ता- जिला कलक्टर
झुंझुनू, 22 जून। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के 150वीं जयंती समारोह एवं स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ के संयुक्त कार्यक्रम के तहत बा-बापू अभियान आयोजित किया जा रहा है। अभियान के तहत सोमवार को विश्व योग दिवस के अवसर पर सूचना केन्द्र एवं जनसम्पर्क कार्यालय के परिसर में जिला प्रशासन एवं महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति की ओर से सघन पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला कलक्टर उमर दीन खान, पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी एवं महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक मुरारी सैनी रहे।जिला कलक्टर ने बताया कि जिले में इस बार 11 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य है, इसके लिए पूरी तैयारियां कर ली गई है। जिले की गौशालाओं, श्मशान भूमि, कब्रिस्तान, खेल मैदान, ईट-भट्टे आदि जगहों पर पौधारोपण किया जाएगा। इसी प्रकार मनरेगा योजना के तहत अपना काम-अपना खेत योजना में भी काश्तकारों के पौधारोपण के कार्य स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने जिलेवासियों से अपील की है कि ‘‘हरियालो झुंझुनू‘‘ अभियान के तहत अधिक से अधिक पौधारोपण करें, ताकि जिला सुंदरता और हरियाली में और अधिक आगे बढ़े। जिला कलक्टर ने कहा कि पेड़ है तो जीवन है बिना पेड़ के जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने पौधारोपण किया और यहां पर गांधी वाटिका स्थापित करने की बात कही। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश प्रसाद गौड़, उप वन संरक्षक राजेन्द्र कुमार हुड्डा, एसडीएम शैलेश खैरवा, पी.आर.ओ. हिमांशु सिंह, महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक विप्लव न्यौला, आईसीडीएस के उप निदेशक विजेन्द्र सिंह राठौड़, पीएचडी एसई हरिराम कड़वासरा, पूर्व सभापति खालिद हुसैन, तेजस्वनी शर्मा, मेहर कटारिया, हरिराम नायक, प्रदीप शर्मा, एडवोकेट दीपक सैनी, डॉ. मुकेश बागड़ी, निरंजन सैनी, कैलाश लाहौरा, राकेश गौड़, पारस सैन, सुरेश पुरोहित सहित गणमान्य नागरिक एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
विश्व योग दिवस पर लाइव योगा प्रोटोकॉल कार्यक्रम का हुआ आयोजन
झुंझुनू, 22 जून। विश्व योग दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा केशव आदर्श विद्या मंदिर परिसर में लाइव योगा प्रोटोकॉल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पतंजलि योग समिति राजस्थान पूर्वी क्षेत्र के सह राज्य प्रभारी पवन कुमार सैनी ने कोविड 19 के निर्देशों के अनुसार सोशल डिस्टेस्टिंग के साथ योगाभ्यास करवाया। प्रारम्भ में अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश प्रसाद गौड़, सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी हिमांशु सिंह एवं आयुर्वेद विभाग के उप निदेशक डॉ. जितेंद्र स्वामी ने माँ भारती के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुवात की। एडीएम जेपी गौड़ ने अपने उद्बोधन में कहा कि कोरोनाकाल में इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए योग बहुत उपयोगी है, जनसम्पर्क अधिकारी हिमांशु सिंह ने कहा कि प्रकृति के साथ जुड़ना ही योग है इससे मानसिक, शारीरिक व आध्यात्मिक उन्नति होती है। इस अवसर पर पतंजलि योग समिति के झुन्झुनू तहसील प्रभारी श्रवण कुमार सामोता, योग शिक्षक एन आर धूपिया, विधा भारती के प्रांत सचिव राजेश शर्मा, डाइट एक्सपर्ट बलबीर सिंह काली पहाड़ी, टेक्नोलॉजी सहायक मेहुल शेखावत, डॉ पूनम सिंघल, पवन सिंघल, रामकुमार चौधरी भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में देश विदेश में करीब 4600 लोगो ने अपनी उपस्थति दर्ज करवाई। अंत मे पी आर ओ हिमांशु सिंह ने सभी का आभार जताया ।
शिक्षिकाओं ने किया योगाभ्यास ः योग दिवस पर अम्बेडकर नगर स्थित राउप्रावि में विद्यालय प्रधानाध्यापिका सरिता के आतिथ्य में स्कूल शिक्षका कल्पना, नीतू न्यौला, निहारिका, मनोज ने योगाभ्यास किया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका ने योग की महत्ता को बताते हुए कहा कि योग जीवन में अपनाने से शरीर निरोगी रहता है। इस दौरान उन्होंने पौधारोपण भी किया और इनकी देखभाल की शपथ ली।
15 सूत्री कार्यक्रम की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक 28 जून को
झुंझुनू, 22 जून। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मो. अनीस ने बताया कि 15 सूत्री कार्यक्रम की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक 28 जून को सायं 4 बजे जिला कलक्टर उमर दीन खान की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। कलेक्टे्रट सभागार में आयोजित होने वाली बैठक में संबंधित विभाग के अधिकारी अपनी प्रगति रिपोर्ट 24 जून तक संबंधित विभाग को पंहुचाना सुनिश्चित करेंगे।
मरूस्थलीय चूरू के लिए वरदान साबित हो सकता है वृक्षारोपण
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती वर्ष तथा स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के सिलसिले में गांधी वाटिका में जामुन लगाकर जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने किया वृक्षारोपण का शुभारंभ, एडीएम पीआर मीना, रियाजत खान, दुलाराम सहारण, रतन जांगिड़, सीईओ सत्तार खान, एसीईओ चौधरी, एसडीएम अभिषेक खन्ना सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधि, गांधीवादी कार्यकर्ता रहे मौजूद
चूरू, 22 जून। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती वर्ष एवं स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ को लेकर चल रहे कार्यक्रमों के सिलसिले में सोमवार को विश्व योग दिवस पर जिलेभर में वृक्षारोपण किया गया। जिला मुख्यालय पर कलक्ट्रेट स्थित गांधी प्रतिमा स्थल पर जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा सहित अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों ने वृक्षारोपण का शुभारंभ किया।
इस मौके पर जिला कलक्टर ने जामुन का पौधा लगाकर अभियान की शुरुआत की और कहा कि चूरू जैसे मरूस्थलीय जिले के लिए वृक्षारोपण वरदान साबित हो सकता है। जरूरत इस बात की है कि हम सभी अधिक से अधिक पौधे लगाएं और उनकी देखभाल की जिम्मेदारी लें। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती वर्ष समारोह एवं स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर किए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि हमें प्रत्येक पुनीत अवसर पर वृक्षारोपण का संकल्प लेना चाहिए।
महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के ब्लॉक समन्वयक रियाजत खान ने कहा कि जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रकृति ने हमें बहुत कुछ दिया है, वृक्षारोपण उसके लिए कृतज्ञता ज्ञापित करने का सर्वश्रेष्ठ तरीका है।
महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला समन्वयक दुलाराम सहारण ने बताया कि इस अवसर पर पूरे जिले में वृक्षारोपण कर शहरों में गांधी वाटिका एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बा एवं बापू वन विकसित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मानसून के दौरान हमें अधिक से अधिक पौधे लगाकर वर्षपर्यंत उनकी देखभाल सुनिश्चित करनी चाहिए। सहायक वन संरक्षक राकेश दुलार सहित वन विभाग के कार्मिकों ने वृक्षारोपण की समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित कीं। वृक्षप्रेमी कमल चोटिया ने जिला कलक्टर को स्नेक पाम का पौधा भेंट किया। इससे पूर्व जिला कलक्टर सहित समस्त उपस्थितों ने गांधी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर बापू को याद किया।
इस दौरान ब्लॉक समन्वयक रतन जांगिड़, एडीएम पीआर मीना, एसडीएम अभिषेक खन्ना, सीईओ सत्तार खान, एसीइओ डॉ नरेंद्र चौधरी, सहायक वन संरक्षक राकेश दुलार, नगर परिषद कमिश्नर हेमाराम चौधरी, जमील चौहान, डिस्कॉम एसई के के कस्वां, जिला साक्षरता अधिकारी ओम फगेड़िया, उम्मेद गोठवाल, डीएलआर पवन तंवर, सुबोध मासूम, सीडीईओ लालचंद वर्मा, कृषि उपनिदेशक दीपक कपिला, डीआईओ लक्ष्मण सिंह चौधरी, निर्वाचन तहसीलदार गुलाम नबी, डीएसओ सुरेंद्र महला, जिला खेल अधिकारी ईश्वर सिंह लांबा, काजी मोहम्मद अब्बास, मुबारक भाटी, इकबाल रूकनखानी, मोहम्मद अली, महेश मिश्रा, सलीम पीए, विकास मील, कमल चोटिया, जितेंद्र चोटिया, अब्दुल खां, मोहन लाल अर्जुन आदि मौजूद थे।
महानरेगा अंतर्गत जिला कलक्टर वर्मा एवं जिला प्रमुख आर्य ने किया वृक्षारोपण का शुभारंभ
जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में हुआ वृक्षारोपण, भामाशाहों एवं ग्रामीणों के सहयोग से महानरेगा सहित विभिन्न योजनाओं में हुआ वृक्षारोपण
चूरू, 22 जून। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वें जयंती वर्ष एवं स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के सिलसिले में महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत सोमवार को विश्व योग दिवस के अवसर पर जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा, जिला प्रमुख वंदना आर्य ने सरदारशहर पंचायत समिति के गांव सारसर में बालाजी के ओरण में पौधरोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर जिला कलक्टर ने ग्रामीणों से कहा कि वे अधिक से अधिक पेड़ लगाएं और उनकी देखभाल की जिम्मेदारी लें। उन्होंने गांव में चल रहे वैक्सीनेशन शिविर में अधिक से अधिक वैक्सीनेशन करवाने की अपील की और कहा कि कोई भी व्यक्ति वैक्सीन से वंचित नहीं रहना चाहिए।
जिला प्रमुख वंदना आर्य ने कहा कि पिछले समय में हमने देखा कि ऑक्सीजन हमारे लिए कितनी महत्वपूर्ण है और पेड़ हमें ऑक्सीजन देते हैं। इसलिए अधिक से अधिक हमें इस दिशा में काम करना चाहिए। सीईओ सत्तार खान ने भामाशाहों से पौधरोपण कार्य में सहयोग की अपील की और कहा कि गांव में सभी वंचित व्यक्ति कोरोनारोधी वैक्सीनेशन करवाएं। इस अवसर पर शिव मंदिर के महंत नाथ संप्रदाय के दीदार नाथ ने 51 हजार रुपए वृक्षारोपण एवं गौशाला में उपयोग के लिए दिए, जिस पर जिला कलक्टर ने उनका सम्मान किया।
इस दौरान एसडीएम रीना छिंपा, बीडीओ दुर्गाराम पारीक, पूर्व जिला परिषद सदस्य मोहन लाल आर्य, सरपंच सहित ग्रामीण जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
इससे पूर्व जिला कलक्टर सांवर मल वर्मा एवं सीईओ सत्तार खान ने चूरू ब्लॉक के पीथीसर गांव के कब्रिस्तान में फलदार पौधे लगाए। उन्होंने ग्रामीणों को इन पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी दी और कहा कि हमें बारिश के सीजन का अधिक से अधिक लाभ उठाकर पौधे लगाने चाहिए।
योग दिवस पर हुए कार्यक्रम, आमजन ने घर पर ही रहकर किया योग
चूरू, 22 जून। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सोमवार को जिले में विभिन्न सांकेतिक व ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित किए गए, वहीं आमजन ने घर पर ही रहकर ‘योग के साथ रहो, घर में रहो’ थीम पर अपने घरों में ही योगाभ्यास किया।
इस दौरान जिला मुख्यालय पर आयुर्वेद विभाग की ओर से स्थानीय योग केंद्र पर योगाभ्यास सत्र आयोजित किया गया। योग एवं चिकित्सा केंद्र प्रभारी डॉ कमल वशिष्ठ ने कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए योगाभ्यास करवाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आयुर्वेद उपनिदेशक अनिल मिश्रा ने योग की महत्ता बताई और कहा कि वर्तमान में खान-पान और भागमभाग में हमने अपना स्वास्थ्य खो दिया है, जिसे हम योग के जरिए वापस प्राप्त कर सकते हैं।
विशिष्ट अतिथि सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय ने कहा कि योग एवं आयुर्वेद एक जीवन शैली है, जिसे अपनाकर हम काफी हद तक बीमारियों से बच सकते हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी चिकित्सा पद्धति के बीच कोई प्रतिस्पर्धा नहीं होनी चाहिए, सबका अपना महत्व है। यदि हम योग और आयुर्वेद को अपनाते हैं तो जीवन को आरोग्य देते हैं।
सहायक निदेशक रामकृष्ण शर्मा ने बताया कि सोमवार को जिलेभर के सभी औषधालयों द्वारा सोशल मीडिया व ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का उपयोग करते हुए योगाभ्यास करवाया गया। योग केंद्र में साधकों को योगाभ्यास योग केंद्र के प्रभारी डॉ कमल वशिष्ठ व छगन लाल सैनी ने योगाभ्यास करवाया।
इस अवसर पर आयुर्वेद विभाग के योगेंद्र शर्मा, ओम प्रकाश सैनी, संजू देवी के अलावा लायंस क्लब चूरू के अध्यक्ष लायन सुनील टकणैत, राजीव शर्मा, बालकिशन राजगढ़िया, लक्ष्मीनारायण शर्मा, शैलेन्द्र माथुर, रामचंद्र राजोतिया, चंद्र प्रकाश खत्री,महेंद्र धानुका, आबिद खान, ताराचंद प्रजापत सहित शहर के गणमान्यजन उपस्थित थे। योग कार्यक्रम में सभी साधकों को एलोवेरा ज्यूस पिलाया गया।
गुसांईसर औषधालय प्रभारी डॉ लीलाधर शर्मा ने बताया कि उनकी ओर से योग के प्रचार-प्रसार हेतु योग विषयक आलेख प्रकाशित करवाये गये तथा सोशल मीडिया, फेसबुक व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए योग प्रोटोकॉल का प्रचार-प्रसार किया गया। साथ ही सवेरे 7 से 8 बजे तक फेसबुक लाइव के जरिए लोगों को योगाभ्यास करवाया गया।
ब्लॉक टास्क फोर्स की करें नियमित बैठक, वैक्सीनेशन को दें गति
चूरू, 22 जून। जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने सोमवार को कोरोना रोधी वैक्सीनेशन के लिए जिला टास्क फोर्स की बैठक ली और अब तक के वैक्सीनेशन की समीक्षा कर आगामी तैयारियों पर चर्चा की।
इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों से कहा कि ब्लॉक टास्क फोर्स की नियमित बैठक सुनिश्चित करें तथा सभी बीसीएमओ अपने-अपने एसडीएम से संपर्क कर अधिक सत्र आयोजित करवाएं, जिससे अधिकाधिक लोगों का जल्दी से जल्दी वैक्सीनेशन हो सके। उन्होंने कहा कि अधिकांश लोगों के वैक्सीनेशन के बाद ही हम कोरोना से सुरक्षित स्थिति में आ सकेंगे, यह बात हम सभी को समझनी और समझानी होगी। जो लोग वैक्सीनेशन नहीं करवा रहे हैं, उन्हें कन्वींस करें तथा वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें। वैक्सीनेशन नहीं करवाने वाला व्यक्ति न केवल अपनी अपितु अन्य लोगों की जान के लिए भी खतरा बन सकता है। किसी भी व्यक्ति को यह अधिकार नहीं है कि वह ऎसी लापरवाही कर दूसरों की जिंदगी को खतरे में डाले। इसलिए सभी को जल्दी से जल्दी वैक्सीनेशन करवाना चाहिए। सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा एवं आरसीएचओ डॉ विश्वास मथुरिया ने वैक्सीनेशन की स्थिति व स्टॉक के बारे में बताया। इस दौरान एडीएम पीआर मीना, सीईओ सत्तार खान, डिस्कॉम एसई के के कस्वां, नर्सिंग अधीक्षक बजरंग हर्षवाल, डीवाईएसपी ओपी गोदारा, पीएमओ डॉ एफ एच गौरी, आयुर्वेद उपनिदेशक, एसीएमएचओ डॉ बीएल सर्वा, सीडीईओ लालचंद वर्मा, डीटीओ संजीव दलाल सहित अधिकारीगण मौजूद रहे।
**योग दिवस पर जिलेभर में हुआ पौधरोपण**
चूरू, 22 जून। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वें जयंती वर्ष तथा स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के सिलसिले में सोमवार को योग दिवस के अवसर पर जिलेभर में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इसी क्रम में जिला मुख्यालय स्थित जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग कार्यालय परिसर में अधीक्षण अभियंता जे. आर. नायक के निर्देशन में जलदाय विभाग के र्कामिकों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। अधिशाषी अभियंता रामकुमार झाझड़िया सहित अनेक र्कामिकों ने पौधरोपण कर वातावरण को हरा-भरा बनाये रखने का संकल्प लिया। सहायक अभियंता मजहर अली खान, सहायक अभियंता श्याम सिंह राठौड़, लेखाधिकरी अभिषेक लाम्बा, जमनालाल मीणा, सुधीर रंजन टकणैत, संजय वर्मा, हरिराम स्वामी, जयराम, करन आदि र्कामिक उपस्थित रहे।
जांदवा में लगाए पौधे
जांदवा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गिरधारी लाल खीचड़ व पीईईओ मोहन सोनी ने पौधरोपण का शुभारंभ किया। विद्यालय परिसर में छायादार पेड़ लगाए गए। एनएसएस व स्काउट और इको क्लब के संयुक्त आयोजन में स्टाफ सदस्य व एन एस एस स्वयंसेवकों ने श्रमदान करते हुए विद्यालय परिसर की साफ सफाई की। स्टाफ सदस्यों ने पेड़ पौधों की सुरक्षा व सार-संभाल का संकल्प लिया। साथ ही पर्यावरण सरंक्षण पर महात्मा गांधी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। पीईईओ मोहन सोनी ने सभी स्टाफ सदस्य व स्वयंसेवकों से मिल-जुलकर पेड़-पौधों की देखभाल में नियमितता पर जोर दिया।
घांघू के सामुदायिक केंद्र में लगाए फलदार पौधे
घांघू ग्राम पंचायत की ओर से वार्ड दो स्थित सामुदायिक केंद्र में सोमवार को फलदार पौधे लगाकर पौधरोपण अभियान का शुभारंभ किया। सरपंच विमला देवी दर्जी ने बताया कि सामुदायिक भवन में शहतूत व जामुन के पौधे लगाए गए। मानसून आने पर गांव के सार्वजनिक स्थानों पर बड़े पैमाने पर पौधरोपण किया जाएगा। मुख्य अतिथि सीएचसी प्रभारी डॉ. अहसान गौरी ने बताया कि कोविड जैसी महामारी के दौर में पौधरोपण बहुत जरूरी है। समाजसेवी महावीर नेहरा ने बताया कि इन पौधों की सारसंभाल व देखरेख के लिए गांव के युवा स्वयंसेवक के रूप में कार्य करेंगें। इस दौरान जीएसएस के पूर्व अध्यक्ष परमेश्वरलाल दर्जी, उप सरपंच पूर्णसिंह शेखावत, वार्ड पंच बरजी देवी, निकिता भार्गव, संतोष कपूरिया, ग्राम विकास अधिकारी ओमप्रकाश गौड़, लिपिक सत्यप्रकाश मीणा, कृषि पर्यवेक्षक कर्मवीर गोदारा, बीरबल नोखवाल, संजय दर्जी ने भी पौधरोपण किया। बजरंग कपूरिया, नवरतन लाल, दिनेश दर्जी, भागाराम, राजवीरसिंह, सुभाष सेवदा, विनोद नाई मौजूद थे।
सातड़ा में स्टाफ ने ली जिम्मेदारी
चूरू 22 जून। रा.उ.मा.वि. सातड़ा में प्रधानाचार्य सत्यनारायण सैनी की अध्यक्षता व जयप्रकाश के सानिध्य में बापू बाटिका की स्थापना की गई। इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न प्रकार के छायादार फल तथा फूलों के पौधे लगाए गए। सम्पूर्ण विद्यालय स्टाॅफ द्वारा एक-एक पौधे के रख-रखाव की जिम्मेदारी ली गई है। इस अवसर पर सत्यपाल, राजेश्वर सिंह, संजय कुमार, नीलम वर्मा, ज्योति मंगलयारा, आशा कंवर, सुनिता, सीता, सुशीला सोनी, कल्पना दैया, लक्ष्मी कंवर, नन्दलाल व विक्रम सिंह ने आयोजकीय भूमिका निभाई।
*दिनांक- 22- जून- 2021- मंगलवार*
👇
*👉सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें👈*
*======================*
*1* योग दिवस पर भारत ने बनाया वैक्सीनेशन में रिकॉर्ड, एक दिन में 84 लाख को टीका, मोदी बोले वेलडन इंडिया
*2* कोविड का कहर भारत में हुआ कम,दूसरी लहर की रफ्तार पड़ गई मंदी,कोरोना पर काबू से सुधर रहे है हालात
*3* डब्ल्यूएचओ ने बढ़ाई चिंता: कहा- भारत में मिले डेल्टा वैरिएंट पर कोविड वैक्सीन कम असरदार
*4* 91 दिन बाद कोरोना के डेली नए केस 50 हजार से कम हुए,करीब 43000 नये मरीज,24 घंटे में 908 लोगों की मौत
*5* PK से चर्चा के बाद पवार ने भेजा विपक्षी दलों को न्यौता, आज मोदी के खिलाफ मोर्चे को लेकर करेंगे गुफ्तगू, कांग्रेस को निमंत्रण नहीं
*6* राजनीति: शरद पवार के मन में कौन सी खिचड़ी पक रही है, क्या पीके के साथ मिल कर हो रही महागठबंधन बनाने की तैयारी?
*7* 26 जून को किसान करेंगे प्रदर्शन, टिकैत का ऐलान- सरकार मानने वाली नहीं है, इलाज तो करना पड़ेगा,ट्रैक्टरों के साथ अपनी रखो तैयारी : टिकैत
*8* ‘अल्लाह और ॐ’ वाले ट्वीट पर बाबा रामदेव बोले-सबको सन्मति दें भगवान.
*9* अमरनाथ की यात्रा हुई रद्द , कोरोना के चलते इस बार सिर्फ ऑनलाइन होंगे बाबा बर्फानी के दर्शन
*10* जगदीप धनखड़ ने कहा है कि बंगाल में चुनाव नतीजे निकलने के बाद भी हिंसा जारी है,बंगाल में स्थिति बहुत खराब है. ममता बनर्जी चुप हैं, शुतुरमुर्ग जैसा व्यवहार बंद होना चाहिए
*11* काला कुत्ता भौंकता है... टीएमसी विधायक मदन मित्रा का गवर्नर जगदीप धनखड़ पर विवादित बयान
*12* ज्योतिरादित्य सिंधिया की सुरक्षा में चूक, 8 किलोमीटर तक दूसरी गाड़ी को करते रहे कवर, 14 पुलिसकर्मी सस्पेंड
*13* महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 6,270 नए मामले सामने आए हैं और 94 लोगों की मौत हो गई है। इस दौरान 13,758 लोग स्वस्थ भी हो गए
*14* IND vs NZ WTC Final: बारिश की भेंट चढ़ा चौथे दिन का खेल, फाइनल का मजा किरकिरा
*सोना + १५२= ६७७५०*
*चांदी + ३२३ = ४७०५१*
--
--