जिले में शांतिपूर्ण तरीके से 74 जगहों पर सम्पन्न हुआ वैक्सीनेशन शिविर
झुंझुनूं, 11 जून। जिले में शुक्रवार को कोविड के संबंध में 18 से 44 आयु वर्ग के लिए आयोजित हुए कोविड वैक्सीनेशन शिविर जिले के विभिन्न स्थानों पर सफलतापूर्वक सम्पन हुए। जिला कलक्टर उमर दीन खान के निर्देशानुसार मलसीसर उपखण्ड अधिकारी शकुंतला ने मलसीसर तहसीलदार, थानाधिकारी एवं ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ ग्राम पंचायत बाजला, अलसीसर, भूदा का बास एवं बाडेट में वैक्सीनेशन शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वैक्सीनेशन स्थल पर छाया, पानी, बैठक व्यवस्था एवं टोकन पर्ची वितरण के कार्य का निरीक्षण किया।वहीं सूरजगढ़ उपखण्ड की बेरी, भगीना, देवरोड़, अड़ूका, अगवाना खुर्द, बलौदा, बामनवास एवं बड़सरी का बास में शुक्रवार को शिविर आयोजित किये गये। एस.डी.एम. अभिलाषा चौधरी ने ग्राम पंचायत बलौदा, अगवाना खुर्द, बड़सरी का बास का निरीक्षण किया। वहीं तहसीलदार सतीश कुमार ने देवरोड़ व अड़ूका ग्राम पंचायत में निरीक्षण किया। बेरी, भगीना एवं बामनवास ग्राम पंचायतों के वैक्सीनेशन शिविरों का निरीक्षण विकास अधिकारी द्वारा किया गया। वैक्सीनेशन के दौरान कोविड उपयुक्त व्यवहार सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क का प्रयोग किया गया। ग्रामीणों ने वैक्सीनेशन कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया। वैक्सीनेशन स्थल पर पी.ई.ई.ओ., पुलिस बल, मेडिकल स्टाफ, बी.एल.ओ., पटवारी, ग्रामसेवक ने अपनी सेवाऎं दी। सरपंचों ने भी इस कार्य में अपना पूर्ण सहयोग दिया, प्रचार प्रसार कर अधिकाधिक व्यक्तियों को लाभान्वित करवाने के प्रयास किये।
इसी प्रकार उदयपुरवाटी विकास अधिकारी बाबूलाल रैगर ने बजावा ग्राम पंचायत में आयोजित वैक्सीनेशन शिविर का निरीक्षण किया। बुहाना के विकास अधिकारी ने बडबर ग्राम पंचायत में तथा नवलगढ़ विकास अधिकारी ने बागोरियां की ढाणी में आयोजित वैक्सीनेशन शिविर का निरीक्षण किया।
डांगी ने किया बड़ागांव पीएचसी का निरीक्षण ः डिप्टी सीएमएचओ डॉ. राजकुमार डांगी द्वारा शुक्रवार को बड़ागांव की पीएचसी का निरीक्षण किया। डांगी ने यहां पर मेडिसिन उपलब्धता, कोविड के एक्टिव केसेज व अन्य स्वास्थ्य सेवाओ सम्बन्धित जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने एनसीडी प्रोग्राम की समीक्षा भी की और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
बाल कल्याण समिति और किशोर न्याय बोर्ड के अध्यक्ष व सदस्य पद के लिए आवेदन आमंत्रित
झुंझुनूं, 11 जून। बाल अधिकारिता विभाग द्वारा जिलें में बाल कल्याण समिति के एक अध्यक्ष तथा 4 सदस्य पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है तथा किशोर न्याय बोर्ड में 2 सदस्य पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। बाल कल्याण समिति में अध्यक्ष, सदस्य एवं किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य पद के लिए विस्तृत जानकारी विभाग की वेबसाईट www.sje.rajasthan.gov.in से प्राप्त की जा सकती है। जिला बाल संरक्षण इकाई एवं बाल अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक प्रिया चौधरी ने बताया कि आवेदन पत्र को निर्धारित प्रारूप में भरकर एवं आवश्यक दस्तावेजों सहित 05 जूलाई तक जिला बाल संरक्षण इकाई एवं बाल अधिकारिता विभाग के कार्यालय में जमा करवाना होगा। निश्चित तिथि के पश्चात प्राप्त फॉर्म पर विचार नहीं किया जावेगा।
कोरोना के 26 केस सामने आए, चार गुना रिकवर हुए
झुंझुनूं, 11 जून। जिले में शुक्रवार को कोरोना के 26 नए केस सामने आए। वहीं इससे लगभग चार गुना यानी 103 लोग रिकवर हुए। जिले में डेथ का आंकड़ा शुक्रवार को शून्य ही रहा। सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि चिड़ावा में 5, उदयपुरवाटी में 2, खेतड़ी में 5, मलसीसर में 3, सूरजगढ़ में 4, झुंझुनू ग्रामीण में 4 एवं शहरी क्षेत्र में 2, बुहाना में एक केस सामने आये।
जिला वैक्सीनेशन भण्डार व कोल्ड चैन पॉइन्ट का निरीक्षण
चूरू, 11 जून। अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. नरेन्द्र चौधरी ने जिला कलक्टर के निर्देशानुसार शुक्रवार को जिला वैक्सीन भण्डार, कोल्ड चैन पॉइन्ट एवं वैैक्सीनेशन साईड रतननगर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सहनाली का निरीक्षण किया।डॉ. चौधरी ने जिला वैक्सीन भण्डार में भण्डारण व्यवस्था, तापमान नियंत्रक, आईएलआर व कार्यरत डीप फ्रीज का निरीक्षण किया। कोल्ड चैन पॉइन्ट व वैक्सीनेशन साइड रतननगर व सहनाली में निरीक्षण करने पर पाया गया कि कोल्ड चैन पॉइन्ट की प्रभावी देखरेख की जा रही है। उन्होंने स्वास्थ्य कार्मियों को सीटीएफ संयोजक व डीप वैरियर पीट के बारे में निर्देश दिये कि मेडिकट वेस्ट के निस्तारण की प्रभावी व्यवस्था करें। इस अवसर पर स्वास्थ्यकर्मी बजरंग हर्षवाल उपस्थित थे।
-----
विदेशों में दुर्घटनाग्रस्त भारतीय
मृतक की पत्नी के खाते में राशि जमा कराने की स्वीकृति जारी
चूरू, 11 जून। चूरू निवासी श्रवण कुमार मेघवाल (आथुणा मोहल्ला) की विदेश में मृत्यु होने पर ‘‘विदेशों में दुर्घटनाग्रस्त भारतीय’’सरकारी बजट से मृतक की पत्नी श्रीमती शारदा देवी के बचत खाता संख्या 25930110045534 (यूको बैंक चूरू) में 60 हजार 241 रुपये जमा कराने की स्वीकृति जारी की गई है।
जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा द्वारा जारी स्वीकृति आदेशानुसार चूरू तहसीलदार से प्राप्त जांच रिपोर्ट के अनुसार मृतक की पत्नी के खाते में राशि जमा कराने की स्वीकृति जारी की गई है।
-----
माइक्रो कन्टेनमेंट जोन निरस्त
चूरू, 11 जून। जिला मजिस्ट्रेट साँवर मल वर्मा ने इन्सीडेन्ट कमाण्डर रतनगढ से प्राप्त प्रस्तावानुसार रतनगढ तहसील के ग्राम भरपालसर, ग्राम नूंवा के वार्ड 1, 2, 3, ग्राम भूखरेड़ी के वार्ड 2, 3, 5, ग्राम पड़िहारा के वार्ड 12, ग्राम छोटड़िया के वार्ड 4, 5, ग्राम सिकराली के वार्ड 3, ग्राम लूणासर के वार्ड 9, ग्राम जोगलिया बीकान के वार्ड 9, राजलदेसर कस्बे के वार्ड 20 एवं रतनगढ के वार्ड 17, 22, 40 में सभी व्यक्ति कोरोना नेगेटिव होने के कारण पूर्व में घोषित माइक्रो कन्टेनमेंट जोन निरस्त किया है।
जिला मजिस्ट्रेट द्वारा इन्सीडेन्ट कमाण्डर चूरू से प्राप्त प्रस्तावानुसार चूरू तहसील क्षेत्र के ग्राम रामपुरा बास के वार्ड 5 व 6 में सभी व्यक्तियों के कोरोना नेगेटिव आने के कारण पूर्व में घोषित कन्टेनमेंट जोन को निरस्त किया गया है।
इसी प्रकार जिला मजिस्ट्रेट ने इन्सीडेन्ट कमाण्डर तारानगर से प्राप्त प्रस्तावानुसार तारानगर तहसील क्षेत्र के ग्राम साहवा एवं ग्राम भालेरी में सभी व्यक्तियों के कोरोना नेगेटिव आने के कारण पूर्व में घोषित कन्टेनमेंट जोन को निरस्त किया गया है।
----
जागरुकता कार्यक्रम ः बाल श्रम अपराध है
चूरू, 11 जून। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) बलजीतसिंह के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव प्रमोद बंसल, किशोर न्याय बोर्ड चूरू के प्रधान मजिस्टे्रट कृष्ण कांत द्वारा शुक्रवार को कच्ची बस्ती में विश्व बाल श्रम प्रतिषेध दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सचिव ने बताया कि 12 जून विश्व बाल श्रम प्रतिषेध दिवस के रूप में मनाया जाता है। बच्चे राष्ट्र का भविष्य है। बच्चों का शारीरिक, नैतिक आध्यात्मिक विकास ही उन्हें अच्छे नागरिक बनाने के लिए प्रेरित करता है। बाल श्रम के कारण बालक शिक्षा से वंचित हो जाते है तथा बिना शिक्षा के बालक समाज में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने में असमर्थ होता है। 14 वर्ष तक के बालकों को शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार है। सचिव ने बताया कि 14 वर्ष से कम आयु के बालकों को खतरनाक कार्यों में लगाया जाना कानूनी अपराध है इसके लिए जिला बाल संरक्षण इकाई ऎसे अपराधों की रोकथाम के लिए सतर्क है।
कार्यक्रम में प्रधान मजिस्टे्रट कृष्ण कांत ने बताया कि जहां तक हो सके अपने छोटे बच्चों को स्कूलों में पढाई के लिए भेजे। सरकार द्वारा गरीब परिवार के बच्चों के लिए निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जा रही है। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जन को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मास्क का वितरण किया गया। सचिव द्वारा राजकीय सम्प्रेषण गृह का निरीक्षण भी किया गया। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई, भोजन व्यवस्था इत्यादि देखी गई।