किसानों को सुविधाओं अनुसार मिले ऋण, संबंधित अधिकारी को दिए निर्देश जिला कलेक्टर उमर दीन खान (रविवार स्पेशल Jjn good news ) 20-06-21

किसानों को सुविधाओं अनुसार मिले ऋणसंबंधित अधिकारी को दिए निर्देश

Jjn good news date 20-06-21
झुंझुनूं, 20 जून 21। जिला कलेक्टर उमर दीन खान ने शनिवार को ढि़गाल के ग्राम सेवा सहकारी समितिमुकुन्दगढ़ मंण्डी के डूण्डलोद क्रय विक्रय सहकारी समितिकारी ग्राम सेवा सहकारी समिति का निरीक्षण किया। जिला कलेक्टर ने इस दौरान किसानों से सहकारी समिति में ऋणबीमाबीजखाद सहित अन्य योजनाओं में दिए जा रहे लाभ के बारे में जानकारी प्राप्त कर संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। ढि़गाल सहकारी समिति में कलक्टर खान ने वहां आएं काश्तकारों से बातचीत कर मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। किसानों ने बताया कि यहां कई काश्तकार लॉन से वंचित हैंजिसको देखते हुए कलक्टर खान ने संबंधित अधिकारी को किसानों को ऋण के माध्यम से अधिक संख्या में लाभ पहुंचाने के सख्त निर्देश दिए। यहीं किसानों को ऑनलाईन मिलने वाली सुविधाओं की प्रोसेस को जानते हुए बैंक की ओर से किसानों एवं ग्रामीणों को दी जाने वाली विभिन्न योजनाओंव्यक्तिगत  बीमा एवं फसली बीमा योजनाओंऋण लेनेनए सदस्य के आवेदन करने सहित अनेक कई बिन्दूओं पर केन्द्रीय सहकारी बैंक के एम.डी. भंवर सिंह बाजियाकॉपरेटिव सोसायटी के संदीपव्यवस्थापकशाखा मैनेजरसोसायटी अध्यक्ष से जानकारी ली।

केन्द्रीय सहकारी बैंक के एम.डी. भंवर सिंह बाजिया ने कलक्टर खान को अवगत करवाया कि समिति में कुल 694 ऋणी किसान हैसमिति द्वारा खरीफ की सीजन में 192 किसानो को 94.25 लाख रूपये का ऋण वितरित किया जा चुका हैयहां आएं किसानो  से ऋण की  मात्राऋण प्राप्त करने में आ रही समस्यों के बारे में जानकारी लेते हुए उन्होंने ऋण की मात्रा बढाने एवं पात्रा समितियों को यथाशीघ्र खाद बीज लाइसेंस जारी करवाने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए।

कलक्टर खान ने डूण्डलोद मण्डी क्रय विक्रय सहकारी समिति को देखने पहुंचे जहां महाप्रबंधक ने बताया कि वर्तमान में डीएपी 37.6 एमटीयूरिया 47 एमटी तथा एसएसपी 16 एमटी का स्टॉक उपलब्ध है जो वर्तमान मांग के अनुसार पर्याप्त हैउन्होंने बताया कि समिति को खाद की आवश्यकता पड़ने पर इफ्फकोराजफैडकृभको को मांग डिमांड भिजवाकर मंगवाई जा रही है। कलक्टर खान ने गौदाम में रखी सभी तरह की यूरियां एवं बीजों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए गौदाम में प्रयाप्त मात्रा में डिमांड के अनुसार खाद मंगवाने एवं विभिन्न बिदुंओं लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला कलक्टर खान ने कारी ग्राम सेवा सहकारी समिति को देखा जहंा समुचित व्यवस्थाएं एवं वितरण प्रणाली सही पाई गई। समिति व्यवस्थापक ने जानकारी दी कि समिति द्वारा पी डी एस’ ‘मिनी बैंक’  कस्टम हायरिंग केंद्र खाद बीज वितरणऋण वितरण का कार्य एवं यहां एक करोड़ से अधिक की जमाये हैसमिति द्वारा 497 किसानो को 1.80 करोड़ का फसली ऋण उपलब्ध करवाने एवं खाद बीज भी पर्याप्त मात्रा में पड़ा है। कलक्टर खान ने कारी सेवा सहकारी समिति में सुव्यस्थित रूप से सम्पूर्ण कार्य करने पर प्रशंसा करते हुए इसी तरह किसानों को विभिन्न योजनाओं में लाभ देने के निर्देेश दिए। यहां आएं किसानों ने अपनी समस्या बताते हुए कहा कि बाजरे का बीज बेहतर क्वालिटी का उपलब्ध करवाया जाएंयहां के बीज से खेती अच्छी नहीं हो पा रही हैकलक्टर खान ने व्यवस्थापक से जानकारी ली तो सामने आया कि बाजरा का बीज निशुल्क बीज उपलब्ध करवाया जा रहा हैजो कृषि विभाग द्वारा प्रदर्शन के रूप में उपलब्ध करवाया जाता है। कलक्टर ने किसानों को आश्वस्त किया कि वे जल्द ही बेहतर क्वालिटी के बाजरे का बीज यहां उपलब्ध करवाएंगे। इस संबंधि में उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां झुंझुनू  को कृषि विभाग के अधिकारियों से सम्पर्क व समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्यवाही करने  के निर्देश दिए। इस दौरान केन्द्रीय सहकारी बैंक के एम.डी. भंवर सिंह बाजियाडिप्टी रजिस्ट्रार संदीप शर्माशाखा प्रबंधक सत्यवीर ंिसह भी उपस्थित रहे।

कांग्रेस के पदाधिकारियों ने राहुल गांधी के जन्म दिवस पर किया सेवा का कार्य

डीसीसी उपाध्यक्ष एम.डी.चोपदार के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने की मैराथन दौड़

झुंझुनूं  अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी के जन्म दिवस पर जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष एम.डी.चोपदार के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने जिला मुख्यालय स्थित रीको की मां की ममता पाठशाला में कच्ची बस्ती के बच्चों को फलों का वितरण एवं रीको में मैराथन दौड़ आयोजित कर मनाया।

                राहुल गांधी ने शोसल मीडीया पर सभी कांग्रेस के पदाधिकारियों से उनके जन्म दिवस पर किसी भी प्रकार का जष्न नहीं मनाने की अपील की गई थी। चोपदार ने बताया कि उसी के तहत पालना करते हुए जन्म दिवस को सेवा का रूप देते हुए जरूरतमंद परिवारों एवं रीकोहवाई पट्टी, , आदर्ष बस्तीदीनदयाल नगर की कच्ची बस्तियों में रहने वाले बच्चों को फल एवं भोजन के पैकेट वितरित कर सेवा की गई।

चोपदार ने बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री खेतड़ी विधायक डॉ. जितेन्द्र सिंह के निर्देषानुसार रीको में तीन किलोमीटर की मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें सभी कांग्रेस के पदाधिकारियों सहित युवाओं ने पूरी टीम के साथ दोड़ लगाई।

इस दौरान सामाजिक कार्यक्रर्ता एवं मां की ममता पाठषाला इंजार्च सुमन चौधरीपूर्व प्रतिपक्ष नेता अली हसन परवेज बाबू भाईचौधरी ईमरान राईन मंडेलियाएडवोकेट इरशाद फारूकीमनवर दीवानयूनस रंगरेजईस्तियाक कुरैशीमोहम्मद शरीफइरफान पहाडि़यान सहित अनेक कांग्रेस के पदाधिकारी मौजूद रहे।

भा ज पा की समीक्षा बैठक सम्पन्न।

झुंझुनूं पिलानी। भारतीय जनता पार्टी की जिला संगठनात्मक बैठक राजगढ़ रोड़ स्थित सेठ गुलाबराय गेस्ट हाउस में आयोजित की गई। बैठक में पार्टी के प्रदेश मंत्री एवं पूर्व संसदीय सचिव जितेंद्र गोठवाल ने जिला पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ संगठनात्मक कार्यों की विधानसभावार समीक्षा की तथा आगामी कार्यक्रमों का रोडमप रखा। बैठक में गोठवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुटता का संदेश दिया तथा कहा कि कोरोनाकाल के इस महासंकट में जिस प्रकार से कार्यकर्ताओं ने अपने जीवन की परवाह किए बिना पीड़ित मानवता की सेवा की है उसी तरह से सेवा ही संगठन के संकल्प के साथ आगे भी सेवा कार्यों को करते रहें।बैठक में कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों ने अपने अपने सुझाव भी रखे। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष  ने की। बैठक में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधिच ने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार जनहित के कार्यों में बुरी तरह से असफल रही है तथा कोरोनाकाल में जनता को भगवान भरोसे छोड़ दिया। बैठक भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता काफी संख्या मे मौजूद थे।

हर रविवार 30 मिनट मलेरिया व डेंगू पर वार

चूरू,  राज्य में मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया रोगों की रोकथाम हेतु चिकित्सा, स्वास्थ्य  एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न गतिविधियों के साथ-साथ मच्छरों के प्रजनन स्थल को समाप्त करने हेतु आमजन में जागरूकता पैदा की जा रही है।

अति. जिला कलक्टर ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा है कि वे जून माह से अभियान के तहत हर रविवार 30 मिनट मलेरिया, डेंगू पर सभी राजकीय एवं निजी कार्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों में प्रत्येक शुक्रवार को शपथ दिलाई जाये कि प्रत्येक रविवार को प्रातः 8 बजे से 8.30 बजे तक पुराने टायर, पुराने मटके, कबाड़, कूलर आदि की सफाई करेंगे।

---

इंगानप ः पानी चलाये जाने का कार्यक्रम

चूरू,  इन्दिरा गांधी नहर परियोजना में 20 जून, 2021 को प्रातः 6 बजे से 01 जुलाई, 2021 को प्रातः 6 बजे तक (समय इन्दिरा गांधी नहर की बुर्जी 620 के आधार पर) अनिवार्य आवश्यकता एवं लोसेज के उपरांत  उपलब्ध पानी को पीने हेतु चालये जाने का प्रस्ताव अनुमोदित किया गया है।

इंगानप, बीकानेर के अति. आयुक्त संजय धवन ने बताया कि इंदिरा गांधी नहर परियोजना के चक्रीय कार्यक्रम में इंन्दिरा गांधी फीडर एवं इन्दिरा गांधी मुख्य नहर में 1100 क्यूसेक सीपेज लोस का प्रावधान है। अनिवार्य आवश्यकता 1080 क्यूसेक पानी की आपूर्ति के पश्चात लगभग 2180 क्यूसेक पानी सीपेज लोस सहित सभी नहरोें में पीने हेतु पानी चलाये जाने के लिए उपलब्ध होगा। नहरों के लिए पानी केवल पेयजल हेतु उपलब्ध होगा, सिचाई हेतु नहीं।

---

नलकूपों से जलापूर्ति समयबद्ध

चूरू,  जिला कलक्टर साँवरमल वर्मा एवं  अधीक्षण अभियंता द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार शहरी जलयोजना चूरू एवं रतननगर में संचालित नलकूपों से जलापूर्ति को समयबद्ध किया गया है।

अधिशाषी अभियंता (पेयजल) राम कुमार ने बताया कि जलापूर्ति को आवश्यकतानुसार रखने से नालियों में व्यर्थ बहने वाले पेयजल को बचाया जा सकेगा। उन्होंने सहायक अभियंता (नगर उपखण्ड चूरू) को निर्देशित किया है कि चूरू एवं रतननगर स्थित नलकूपों पर टाइमर लगवाकर प्राथमिकता से जलापूर्ति नियंत्रण करना सुनिश्चित करें।----

जिले के शहरी क्षेत्रों में 21 जून से सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम

चूरू,  मानसून सीजन 2021 के दौरान जिले के समस्त शहरों में सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे तथा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती समारोह वर्ष के अन्तर्गत इस वर्ष के अन्तर्गत इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर संयुक्त कार्यक्रम के तहत शहरी क्षेत्रों में 21 जून से सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम शुरू किया जायेगा। इस सिलसिले में 21 जून सवेरे 10 बजे कलक्ट्रेट स्थित गांधी पार्क में जिला स्तरीय कार्यक्रम में सघन वृक्षारोपण का शुभारंभ किया जाएगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया कि जिले की समस्त नगरीय निकायों के अधिशाषी अधिकारियों/आयुक्त को निर्देशित किया है कि जिले में वृक्षारोपण कार्यक्रम के सफल आयोजन एवं क्रियान्वयन हेतु प्रभावी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा है कि गांधीजी की 150वीं जयंती समारोह वर्ष के अन्तर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम में ‘‘गांधी वाटिका‘‘ स्थापित की जायेगी। वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत समस्त नगरीय निकाय क्षेत्रों में प्रत्येक मार्ग के किनारे या सड़कों के डिवाईडर के बीच खाली भूखण्डों व सार्वजनिक स्थलों पर चिन्हित वृक्ष कुंज साइटों पर वृक्षारोपण किया जायेगा।

वृक्षारोपण के लिए लम्बे व स्वस्थ पौधों की उपयुक्त प्रजातियों के पेड-पौधे  लगाये जायेंगे। शहरी क्षेत्रों में वृक्ष कुंज एवं शहरी वनीकरण स्थलों की रक्षा हेतु पारम्परिक पारिस्थितिक का ज्ञान रखने वाले व्यक्तियों एवं जनसमूहों, एनजीओ, गैर सरकारी संगठन, सरकारी संस्थाओं को जागरूक किया जायेगा एवं इन्हें वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लेने हेतु  प्रेरित किया जायेगा। जनप्रतिनिधियों द्वारा स्थानीय लोगों को वृक्षारोपण एवं वृक्ष संरक्षण हेतु प्रोत्साहन दिया जायेगा तथा आयोजनों के दौरान आमंत्रित प्रतिभागी वन एवं पर्यावरण के संरक्षण के लिए शपथ ग्रहण करेंगे।

वृक्षारोपण कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों एवं आम जनता को जोड़ते हुए उनके जन्म दिन व वैवाहिक वर्षगांठ के अवसर पर एवं अपनों की स्मृति में पौधारोपण करवाया जायेगा। प्रत्येक पेड़ को गोद दिया जाकर संबंधित व्यक्ति को भी पेड़ों के समुचित रखरखाव एवं विकास की जिम्मेदारी दी जायेगी।

बालिका गृह का निरीक्षण व विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

चूरू,  राज. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) बलजीतसिंह के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव प्रमोद बंसल द्वारा शनिवार को बालिका गृह, चूरू का निरीक्षण किया गया।

सचिव प्रमोद बंसल ने बालिका गृह के निरीक्षण के दौरान गृह परिसर की साफ-सफाई, भोजन, पीने का पानी, स्टाफ तथा परिसर की अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की। बालका आश्रय गृह में 5 बालिकाए निवासरत मिली तथा आयोजित  विधिक साक्षरता शिविर में उपस्थितजन को सपोर्ट टू सरवायवर्स स्कीम, बालश्रम व चाईल्ड हेल्पलाईन की जानकारी देते हुए बताया गया कि बलात्कार पीड़ितों हेतु संपूण राजस्थान में सपोर्ट टू सरवायवर्स स्कीम का संचालन किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत बलात्कार पीड़ितों को निःशुल्क विधिक सहायता एवं प्रतिकर उपलब्घ करवाकर सहायता प्रदान की जाती है।

सचिव ने बताया कि चाईल्ड हेल्पलाईन (1098) भारत की प्रथम 24 घंटे देखभाल और सुरक्षा की आवश्यकता वाले बच्चों के लिए निःशुल्क, आपातलकालीन दूरभाष आउटरीच सेवा है। कोई भी मदद की जरूरत वाला बच्चा सेवाओं तक पहुॅचने के लिए टोल फ्रि नम्बर 1098 डायल कर सकता है। जिसके अन्तर्गत न केवल बच्चों की आपातकालीन जरूरतों का जवाब दिया जाता है अपितु उन्हें उनकी दीर्घकालिक  देखभाल और पुनर्वास के लिए सेवाओं से भी जोड़ता है। चाईल्ड हेल्पलाईन देखभाल और सुरक्षा की आवश्यकता वाले सभी बच्चों तक पहुचती है। इनमें सड़क पर रहने वाले बच्चे, बाल मजदूर, देह व्यापार के शिकार बच्चे, विकलांग बच्चे, बाल व्यसनी, मानसिक रूप से बीमार बच्चें ओर एचआईवी से संक्रमित बच्चें आदि से संबंधित कोई भी बच्चा जिसे सहायता की आवश्यकता हो, वह उक्त हेल्पलाईन द्वारा सहायता प्राप्त कर सकता हैं, हेल्पलाईन का उदेश्य भारत के प्रत्येक शहर/जिले में संकटग्रस्त प्रत्येक बच्चें तक पहुंच बनाना हैं। सचिव द्वारा बालश्रम, बालश्रम के कारण, बालश्रम के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि संविधान के अनुच्छेद 23(2) में मानव से बलात श्रम लेने को निषिद्ध किया गया है इस प्रकार बच्चों से भी बलात श्रम लेना निषिद्ध है तथा संविधान के अनुच्छेद 24 के अन्तर्गत 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों के किसी कारखाने खान एवं अन्य खतरनाक उद्योगों में नियोजन का प्रतिषेध किया गया है कम आयु में बालकों के शोषण व विपरीत परिस्थितियों में जीवन निर्वाह के कारण उनका मानसिक विकास अवरूद्ध हो जाता है।---

राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 10 जुलाई को

चूरू,  राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राज. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार 10 जुलाई, 2021 को चूरू न्यायक्षेत्र में द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव प्रमोद बंसल ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालय में लम्बित दाण्डिक शमनीय प्रकरण, धारा 138 एन.आई.एक्ट, धन वसूली के प्रकरण, एम.ए.सी.टी. के प्रकरण, श्रम एवं नियोजन संबंधी विवादों के प्रकरण, बिजली, पानी एवं अन्य बिल भुगतान से संबंधित प्रकरण (अशमनीय के अलावा), वैवाहिक विवाद (तलाक को छोड़कर), भूमि अधिग्रहण से संबंधित प्रकरण, मजदूरी, भत्ते और पेंशन से संबंधित सेवा मामले, राजस्व मामले (केवल जिला न्यायालय में लम्बित) एवं अन्य सिविल मामले लिये जावेगें। राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रि-लिटिगेशन में प्रकरण - धारा 138 एन.आई.एक्ट, धन वसूली के प्रकरण, श्रम एवं नियोजन संबंधी विवादों के प्रकरण, बिजली, पानी एवं बिल भुगतान से संबंधित प्रकरण (अशमनीय के अलावा), भरण-पोषण से संबंधित प्रकरण, अन्य प्रकरण (दाण्डिक शमनीय एवं अन्य सिविल प्रकरण) लिये जायेगें। संबंधित पक्षकार अपने प्रकरण को राष्ट्रीय लोक अदालत में रखवाना चाहता है, तो वह स्वयं या अपने अधिवक्ता के माध्यम से संबंधित न्यायालय में प्रार्थना पत्र पेश कर अपने प्रकरण को लोक अदालत में रखवा सकते है। सचिव ने बताया कि प्रत्येक न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है ताकि पक्षकारान अपने प्रकरणों के जरिये राजीनामा निस्तारण करवा सके। लोक अदालत ऑन-लाईन व ऑफ लाईन आयोजित की जायेगी। राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं बार एसोसिएशन, चूरू न्यायक्षेत्र द्वारा अपील की गई है कि अधिक से अधिक प्रकरणों को राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से निस्तारण करवायें व सामाजिक शान्ति की दिशा में सहयोग प्रदान करें। लोक अदालत के आयोजन के संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष बलजीत सिंह के निर्देश पर इस संबंध में जिले के सभी न्यायिक अधिकारियों को निर्देश जारी किये जा चुके हैं तथा आवश्यकतानुसार प्री-काउंसलिंग करने के भी निर्देश दिये गए हैं।

*सुल्ताना पीएचसी डिलीवरी में कथित लापरवाही बरतने पर एनएमए को किया एपीओ*

*चिड़ावा बीसीएमओ को डॉक्टर की वैकल्पिक व्यवस्था नही करने पर थमाया नोटिस*

झुंझुनूं  सुल्ताना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डिलीवरी केस में कथित लापरवाही बरतने पर पीएचसी एएनएम सुप्यार देवी को जिला कलेक्टर ने एपीओ कर दिया। वहीं सम्बंधित चिड़ावा बीसीएमओ को डॉक्टर की वैकल्पिक व्यवस्था नही करने पर नोटिस जारी किया। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि शनिवार को डॉक्टर के अवकाश पर होने के दौरान आये सम्भावित जटिल प्रसव केस में लापरवाही बरतने पर पीएचसी की एएनएम को एपीओ कर दिया गया। वहीं इस मामले में सीएमएचओ ने मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली। जिसमे गर्भवती के बच्चे की मौत हो गई। महिला को जटिल प्रसव की आशंका के चलते पहले भी उच्च संस्थान में डिलीवरी करवाने को कहा गया था। सीएमएचओ ने इस मामले में विशेषज्ञ चिकित्सको की कमेटी बनाई है। जिसकी रिपोर्ट पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। इस मामले को लेकर गांव वालों की ओर से रखी गई सभी 6 मांगो को पूरा कर दिया गया। सम्बंधित कर्मियों पर कार्यवाही कर दी गई, 108 के लिये निदेशालय को लिख दिया गया। डॉक्टर व स्टाफ का टाइमिंग बाहर बोर्ड पर लिखवा दिया गया। जांच के लिए कमेटी बना दी गई।


---बा-बापू अभियान अन्तर्गत सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम

चूरू,  जून। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के 150वीं जयंती समारोह एवं स्वतंत्रता दिवस के वर्षगांठ के संयुक्त कार्यक्रम अन्तर्गत 21 जून को प्रातः 10 बजे गांधी पार्क, कलेक्ट्रेट परिसर, चूरू में बा-बापू अभियान कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। जिला कलक्टर साँवरमल वर्मा ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया है कि गांधी पार्क, कलेक्ट्रेट परिसर चूरू में आयोजित सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

हर रविवार 30 मिनट मलेरिया व डेंगू पर वार

चूरू, 19 जून। राज्य में मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया रोगों की रोकथाम हेतु चिकित्सा, स्वास्थ्य  एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न गतिविधियों के साथ-साथ मच्छरों के प्रजनन स्थल को समाप्त करने हेतु आमजन में जागरूकता पैदा की जा रही है।

अति. जिला कलक्टर ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा है कि वे जून माह से अभियान के तहत हर रविवार 30 मिनट मलेरिया, डेंगू पर सभी राजकीय एवं निजी कार्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों में प्रत्येक शुक्रवार को शपथ दिलाई जाये कि प्रत्येक रविवार को प्रातः 8 बजे से 8.30 बजे तक पुराने टायर, पुराने मटके, कबाड़, कूलर आदि की सफाई करेंगे।

---इंगानप ः पानी चलाये जाने का कार्यक्रम

चूरू,  इन्दिरा गांधी नहर परियोजना में 20 जून, 2021 को प्रातः 6 बजे से 01 जुलाई, 2021 को प्रातः 6 बजे तक (समय इन्दिरा गांधी नहर की बुर्जी 620 के आधार पर) अनिवार्य आवश्यकता एवं लोसेज के उपरांत  उपलब्ध पानी को पीने हेतु चालये जाने का प्रस्ताव अनुमोदित किया गया है।

इंगानप, बीकानेर के अति. आयुक्त संजय धवन ने बताया कि इंदिरा गांधी नहर परियोजना के चक्रीय कार्यक्रम में इंन्दिरा गांधी फीडर एवं इन्दिरा गांधी मुख्य नहर में 1100 क्यूसेक सीपेज लोस का प्रावधान है। अनिवार्य आवश्यकता 1080 क्यूसेक पानी की आपूर्ति के पश्चात लगभग 2180 क्यूसेक पानी सीपेज लोस सहित सभी नहरोें में पीने हेतु पानी चलाये जाने के लिए उपलब्ध होगा। नहरों के लिए पानी केवल पेयजल हेतु उपलब्ध होगा, सिचाई हेतु नहीं।---

नलकूपों से जलापूर्ति समयबद्ध

चूरू, जिला कलक्टर साँवरमल वर्मा एवं  अधीक्षण अभियंता द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार शहरी जलयोजना चूरू एवं रतननगर में संचालित नलकूपों से जलापूर्ति को समयबद्ध किया गया है।

अधिशाषी अभियंता (पेयजल) राम कुमार ने बताया कि जलापूर्ति को आवश्यकतानुसार रखने से नालियों में व्यर्थ बहने वाले पेयजल को बचाया जा सकेगा। उन्होंने सहायक अभियंता (नगर उपखण्ड चूरू) को निर्देशित किया है कि चूरू एवं रतननगर स्थित नलकूपों पर टाइमर लगवाकर प्राथमिकता से जलापूर्ति नियंत्रण करना सुनिश्चित करें।

----जिले के शहरी क्षेत्रों में 21 जून से सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम

चूरू,  मानसून सीजन 2021 के दौरान जिले के समस्त शहरों में सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे तथा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती समारोह वर्ष के अन्तर्गत इस वर्ष के अन्तर्गत इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर संयुक्त कार्यक्रम के तहत शहरी क्षेत्रों में 21 जून से सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम शुरू किया जायेगा। इस सिलसिले में 21 जून सवेरे 10 बजे कलक्ट्रेट स्थित गांधी पार्क में जिला स्तरीय कार्यक्रम में सघन वृक्षारोपण का शुभारंभ किया जाएगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया कि जिले की समस्त नगरीय निकायों के अधिशाषी अधिकारियों/आयुक्त को निर्देशित किया है कि जिले में वृक्षारोपण कार्यक्रम के सफल आयोजन एवं क्रियान्वयन हेतु प्रभावी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा है कि गांधीजी की 150वीं जयंती समारोह वर्ष के अन्तर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम में ‘‘गांधी वाटिका‘‘ स्थापित की जायेगी। वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत समस्त नगरीय निकाय क्षेत्रों में प्रत्येक मार्ग के किनारे या सड़कों के डिवाईडर के बीच खाली भूखण्डों व सार्वजनिक स्थलों पर चिन्हित वृक्ष कुंज साइटों पर वृक्षारोपण किया जायेगा।

वृक्षारोपण के लिए लम्बे व स्वस्थ पौधों की उपयुक्त प्रजातियों के पेड-पौधे  लगाये जायेंगे। शहरी क्षेत्रों में वृक्ष कुंज एवं शहरी वनीकरण स्थलों की रक्षा हेतु पारम्परिक पारिस्थितिक का ज्ञान रखने वाले व्यक्तियों एवं जनसमूहों, एनजीओ, गैर सरकारी संगठन, सरकारी संस्थाओं को जागरूक किया जायेगा एवं इन्हें वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लेने हेतु  प्रेरित किया जायेगा। जनप्रतिनिधियों द्वारा स्थानीय लोगों को वृक्षारोपण एवं वृक्ष संरक्षण हेतु प्रोत्साहन दिया जायेगा तथा आयोजनों के दौरान आमंत्रित प्रतिभागी वन एवं पर्यावरण के संरक्षण के लिए शपथ ग्रहण करेंगे।

वृक्षारोपण कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों एवं आम जनता को जोड़ते हुए उनके जन्म दिन व वैवाहिक वर्षगांठ के अवसर पर एवं अपनों की स्मृति में पौधारोपण करवाया जायेगा। प्रत्येक पेड़ को गोद दिया जाकर संबंधित व्यक्ति को भी पेड़ों के समुचित रखरखाव एवं विकास की जिम्मेदारी दी जायेगी।

---बालिका गृह का निरीक्षण व विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

चूरू,  राज. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) बलजीतसिंह के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव प्रमोद बंसल द्वारा शनिवार को बालिका गृह, चूरू का निरीक्षण किया गया।

सचिव प्रमोद बंसल ने बालिका गृह के निरीक्षण के दौरान गृह परिसर की साफ-सफाई, भोजन, पीने का पानी, स्टाफ तथा परिसर की अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की। बालका आश्रय गृह में 5 बालिकाए निवासरत मिली तथा आयोजित  विधिक साक्षरता शिविर में उपस्थितजन को सपोर्ट टू सरवायवर्स स्कीम, बालश्रम व चाईल्ड हेल्पलाईन की जानकारी देते हुए बताया गया कि बलात्कार पीड़ितों हेतु संपूण राजस्थान में सपोर्ट टू सरवायवर्स स्कीम का संचालन किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत बलात्कार पीड़ितों को निःशुल्क विधिक सहायता एवं प्रतिकर उपलब्घ करवाकर सहायता प्रदान की जाती है।

सचिव ने बताया कि चाईल्ड हेल्पलाईन (1098) भारत की प्रथम 24 घंटे देखभाल और सुरक्षा की आवश्यकता वाले बच्चों के लिए निःशुल्क, आपातलकालीन दूरभाष आउटरीच सेवा है। कोई भी मदद की जरूरत वाला बच्चा सेवाओं तक पहुॅचने के लिए टोल फ्रि नम्बर 1098 डायल कर सकता है। जिसके अन्तर्गत न केवल बच्चों की आपातकालीन जरूरतों का जवाब दिया जाता है अपितु उन्हें उनकी दीर्घकालिक  देखभाल और पुनर्वास के लिए सेवाओं से भी जोड़ता है। चाईल्ड हेल्पलाईन देखभाल और सुरक्षा की आवश्यकता वाले सभी बच्चों तक पहुचती है। इनमें सड़क पर रहने वाले बच्चे, बाल मजदूर, देह व्यापार के शिकार बच्चे, विकलांग बच्चे, बाल व्यसनी, मानसिक रूप से बीमार बच्चें ओर एचआईवी से संक्रमित बच्चें आदि से संबंधित कोई भी बच्चा जिसे सहायता की आवश्यकता हो, वह उक्त हेल्पलाईन द्वारा सहायता प्राप्त कर सकता हैं, हेल्पलाईन का उदेश्य भारत के प्रत्येक शहर/जिले में संकटग्रस्त प्रत्येक बच्चें तक पहुंच बनाना हैं। सचिव द्वारा बालश्रम, बालश्रम के कारण, बालश्रम के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि संविधान के अनुच्छेद 23(2) में मानव से बलात श्रम लेने को निषिद्ध किया गया है इस प्रकार बच्चों से भी बलात श्रम लेना निषिद्ध है तथा संविधान के अनुच्छेद 24 के अन्तर्गत 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों के किसी कारखाने खान एवं अन्य खतरनाक उद्योगों में नियोजन का प्रतिषेध किया गया है कम आयु में बालकों के शोषण व विपरीत परिस्थितियों में जीवन निर्वाह के कारण उनका मानसिक विकास अवरूद्ध हो जाता है।

---राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 10 जुलाई को

चूरू,  राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राज. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार 10 जुलाई, 2021 को चूरू न्यायक्षेत्र में द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव प्रमोद बंसल ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालय में लम्बित दाण्डिक शमनीय प्रकरण, धारा 138 एन.आई.एक्ट, धन वसूली के प्रकरण, एम.ए.सी.टी. के प्रकरण, श्रम एवं नियोजन संबंधी विवादों के प्रकरण, बिजली, पानी एवं अन्य बिल भुगतान से संबंधित प्रकरण (अशमनीय के अलावा), वैवाहिक विवाद (तलाक को छोड़कर), भूमि अधिग्रहण से संबंधित प्रकरण, मजदूरी, भत्ते और पेंशन से संबंधित सेवा मामले, राजस्व मामले (केवल जिला न्यायालय में लम्बित) एवं अन्य सिविल मामले लिये जावेगें। राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रि-लिटिगेशन में प्रकरण - धारा 138 एन.आई.एक्ट, धन वसूली के प्रकरण, श्रम एवं नियोजन संबंधी विवादों के प्रकरण, बिजली, पानी एवं बिल भुगतान से संबंधित प्रकरण (अशमनीय के अलावा), भरण-पोषण से संबंधित प्रकरण, अन्य प्रकरण (दाण्डिक शमनीय एवं अन्य सिविल प्रकरण) लिये जायेगें। संबंधित पक्षकार अपने प्रकरण को राष्ट्रीय लोक अदालत में रखवाना चाहता है, तो वह स्वयं या अपने अधिवक्ता के माध्यम से संबंधित न्यायालय में प्रार्थना पत्र पेश कर अपने प्रकरण को लोक अदालत में रखवा सकते है। सचिव ने बताया कि प्रत्येक न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है ताकि पक्षकारान अपने प्रकरणों के जरिये राजीनामा निस्तारण करवा सके। लोक अदालत ऑन-लाईन व ऑफ लाईन आयोजित की जायेगी। राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं बार एसोसिएशन, चूरू न्यायक्षेत्र द्वारा अपील की गई है कि अधिक से अधिक प्रकरणों को राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से निस्तारण करवायें व सामाजिक शान्ति की दिशा में सहयोग प्रदान करें। लोक अदालत के आयोजन के संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष बलजीत सिंह के निर्देश पर इस संबंध में जिले के सभी न्यायिक अधिकारियों को निर्देश जारी किये जा चुके हैं तथा आवश्यकतानुसार प्री-काउंसलिंग करने के भी निर्देश दिये गए हैं।

बा-बापू अभियान अन्तर्गत सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम

चूरू,  राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के 150वीं जयंती समारोह एवं स्वतंत्रता दिवस के वर्षगांठ के संयुक्त कार्यक्रम अन्तर्गत 21 जून को प्रातः 10 बजे गांधी पार्क, कलेक्ट्रेट परिसर, चूरू में बा-बापू अभियान कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। जिला कलक्टर साँवरमल वर्मा ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया है कि गांधी पार्क, कलेक्ट्रेट परिसर चूरू में आयोजित सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

विधायक कृष्णा पूनिया ने सीएम को लिखा पत्र, चूहरू जाट एवं दौलतराम सारण की लगे प्रतिमा

चूरू,  सादुलपुर विधायक एवं पूर्व ओलंपियन कृष्णा पूनिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर जिला मुख्यालय पर चूरू के संस्थापक चूहरू जाट एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री, किसान नेता व स्वतंत्रता सेनानी दौलतराम सारण की प्रतिमा  लगाने की स्वीकृति देेने का आग्रह किया है।

पूनिया ने अपने पत्र में बताया है कि चूरू जिला मुख्यालय पर कलक्ट्रेट के सामने चौराहे पर चूरू के संस्थापक स्व. चूहरू जाट एवं स्वतंत्रता सेनानी, किसान नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री दौलत राम सारण की प्रतिमा लगवाने के लिए क्षेत्रवासियों की तरफ से लगातार मांग आ रही है। उन्होंने क्षेत्रवासियों की भावनाओं को देखते हुए चूहरू जाट एवं दौलतराम सारण की प्रतिमा स्थापित करने की स्वीकृति अतिशीघ्र प्रदान करने का आग्रह मुख्यमंत्री से किया है।

कोविड की संभावित तीसरी लहर से निपटने की रणनीति पर चर्चा

चूरू,  राजकीय डीबी जनरल अस्पताल में शनिवार को शिशु रोग विशेषज्ञों एवं अन्य संबंधित चिकित्सकों की बैठक में कोविड की संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारियों पर विचार-विमर्श किया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए पीएमओ डॉ एफएच गौरी ने कहा कि प्रथम और दूसरी लहर के अनुभवों से सीखते हुए तीसरी लहर से निपटने की कार्ययोजना तैयार कर हमें काम करना है। इस दौरान किसी प्रकार का केस आने पर की जाने वाली गतिविधियों की मॉक ड्रिल की गई तथा चिकित्सकों को जिम्मेदारियां दी गईं। उन्होेंन बताया कि 100 बैड का वार्ड तैयार किया जा रहा है तथा सरकार एवं जिला कलक्टर के अब तक के निर्देशों के आधार पर तैयारी सुनिश्चित की जा रही है। सभी चिकित्सकों एवं स्टाफ को वेंटीलेटर ऑपरेट करने के लिए भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस दौरान आवश्यक दवाओं, संसाधनों की उपलब्धता, ऑक्सीजन सप्लाई आदि पर विस्तृत चर्चा कर निर्देश दिए गए। चिकित्सकों ने बताया कि संभावित तीसरी लहर के दौरान अधिक वार्ड बॉय की जरूरत जाहिर की, जिस पर पीएमओ डॉ गौरी ने आवश्यक प्रबंध करने का आश्वासन दिया।

बैठक में डॉ जेपी महायच, डॉ साजिद चौहान, डॉ इकराम, डॉ अमजद, डॉ प्रमोद कुमार, डॉ पवन अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

**: जिले में 1768 लोगों ने लगवाया कोरोना से बचाव का टीका**

कोविड-19 टीकाकरण अभियान 

सीकर। जिले में चल रहे कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत शनिवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के 1768 लोगों को कोरोना वायरस से बचाव का टीका लगाया गया।                                          प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी के निर्देशन में जिले में चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत शनिवार को 1768 लोगों को टीका लगाया गया।  1621 लोगों को पहली डोज लगाई गई। वहीं 147  लोगों को कोरोना वायरस से बचाव की द्वितीय डोज लगाई गई। वही 18 से 44 वर्ग के 1621 युवाओं को टीका लगाया गया। दांता ब्लाक में 125 और सीकर शहर में 1643  टीका लगाया गया।

*पूर्व संक्रमित 28 स्वस्थ हुए, एक्टिव केस 132,जिले में शनिवार को 4 कोरोना संक्रमित आए* 

सीकर। प्रशासन व चिकित्सा विभाग को कोरोना वायरस की दूसरी लहर के संक्रमण की रोकथाम में प्रतिदिन सफलता मिल रही है। कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या लगातार कम हो रही है। वहीं संक्रमित व्यक्तियों के स्वस्थ होने वालों की संख्या में वृद्वि हो रही है। तीसरी लहर की रोकथाम में जुटे जिला प्रशासन व चिकित्सा विभाग की ओर से  आमजन से जरूरी होने पर घर से बाहर जाने और मॉस्क लगाने व बार बार हाथ धोकर स्वच्छता बरतने की अपील की है। अभी खतरा बरकरार है। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने जिले में एक मार्च से लेकर अब तक 1 लाख 13 हजार 478 सैम्पल लिए गए। इनमें से 21 हजार 377 कोरोना संक्रमित रोगी आए हैं। वहीं 91 हजार 706 सैम्पल की रिपोर्ट नगेटिव आई है। शनिवार को 4 नए कोरोना पॉजीटिव सामने आए हैं। वहीं पूर्व संक्रमित 28 स्वस्थ हुए हैं। एक्टिव केस 132 है।

पॉजीटिव केस की ब्लॉकवार स्थिति

सीएमएचओ डॉ चौधरी ने बताया कि फतेहपुर क्षेत्र में 1, पिपराली ब्लॉक में 1, श्रीमाधोपुर ब्लॉक में 1, दांता ब्लॉक में 1 नए कोरोना पॉजीटिव आए हैं। विभाग की ओर से गत वर्ष से लेकर अब तक 2 लाख 72 हजार 75 सैम्पलों की जांच की गई है। इनमें से 30 हजार 838 पॉजीटिव पाए गए है। वहीं 30 हजार 372 स्वस्थ हो चुके हैं।

**पिलानी के कुल्हरियों का बास, की लाडो कृतिका कुल्हरि बनी फ्लाइंग ऑफिसर*

कुल्हरियों का बास, पिलानी, झुंझुनू के निवासी  बहादुर सिंह एवं मीको देवी की सुपोत्री कृतिका कुल्हरि (पुत्री  रामावतार एवं डॉ. विजय लक्ष्मी कुल्हरि ) को  आज हैदराबाद में भारतीय वायु सेना अकादमी , डुंडीगल में संयुक्त स्नातक परेड (सीजीपी)  के अंतर्गत ग्राउंड ड्यूटी ब्रांच में प्रथम पुरस्कार रूप में प्रेसिडेंट्स प्लैक अवार्ड से सम्मानित  किया गया है । अब वे फ्लाइंग ऑफिसर कृतिका कुल्हरि के रूप में भारतीय वायु सेना में अपनी सेवाएं देंगी। भारतीय वायु सेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल आर.के.एस. भदौरिया द्वारा सम्मानित किया गया है।

यह न केवल उनके और उनके परिवार के लिए सौभाग्य की बात है बल्कि प्रदेश के लिए भी गौरवान्वित होने का समय है। अपने गांव की वह प्रथम महिला हैं जिन्होंने वायु सेना में अधिकारी पद प्राप्त किया है।

 क्राईस्ट यूनिवर्सिटी, बेंगलुरू से क्लिनिकल साइकोलॉजी से पीजी करने के बाद उन्होंने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंसेज (NIMHANS) में 6 महीने की सर्विस भी की।

परिवार में नेवी और आर्मी के माहौल को उन्होंने बचपन से ही बड़े करीब से देखा और जाना था। इसी श्रृंखला में उन्होंने पहले एनसीसी के तहत भारतीय स्थल सेना में भी चयन प्रक्रिया में ऑल इंडिया प्रथम स्थान प्राप्त किया था । चेन्नई में 2 महीने की ट्रेनिंग के उपरांत उन्हें भारतीय वायु सेना में चयनित  होने का अवसर प्राप्त हुआ और अपनी इसी ट्रेनिंग को आज उन्होंने सफलतापूर्वक पूर्ण किया है। भारतीय वायु सेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल आर.के.एस. भदौरिया द्वारा सम्मानित किया गया है। सैन्य प्रशिक्षण अकादमी ज्वाइन करने से ही उनका लक्ष्य इस अवार्ड को प्राप्त करना रहा है। सबसे बड़ी खासियत  कि इस परिवार में तीनों सेनाओं (आर्मी, नेवी, एयर फोर्स)में सेवारत हैं।

 *रविवार को जिला अस्पताल समेत जिले के सभी चिकित्सा केंद्रो पर होगा 44 पल्स आयु वर्ग टीकाकरण*

झुंझुनूं। जिले में रविवार को जिले भर के पीएचसी सीएचसी जिला अस्पताल में 44 पल्स आयु के लोगों का टीकाकरण होगा। आरसीएचसो डॉ दयानंद सिंह ने बताया कि इसमे सिर्फ यूपीएचसी बसन्त विहार, और गांधी चौक को छोड़कर जिले के बीडीके जिला अस्पताल, उप जिला अस्पताल नवलगढ़, सभी सामुदायिक स्वास्थ्य ओर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 44 पल्स आयु सीमा के लोगो का टीकाकरण होगा। जो ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन के साथ होगा। 

*विदेश जाने वालो को जेपी जानू स्कूल में लगेंगे टीके*

रविवार को ही विदेश जाने वाले 18 से 44 आयु के लोगो को भी टीके लगायें जाएंगे। इच्छुक पासपोर्ट और वीजा लेकर अपना टीकाकरण करवा सकते है।

 *सूरजगढ़ थानाधिकारी अरुण सिँह के नेतृत्व में सूरजगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता ।*

*झुंझुनू: दो राज्यों की पुलिस को चकमा दे रहा हार्डकोर अपराधी चढ़ा पुलिस हत्थे ।*

पुलिस ने हथियारों के साथ हार्डकोर इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार।


अलवर जिले के नीमराणा थाने के रेवाना गांव का महेश यादव गिरफ्तार।आरोपी से एक पिस्टल, एक देशी कट्टा ओर11 जिन्दा कारतुस बरामद।

आरोपी पर हत्या,हत्या के प्रयास, मारपीट जैसे 14 संगीन मामले है दर्ज।

अलवर के मांडन व हरियाणा के दादरी थानों में दो हत्या के मामलों में है वांटेड।अलवर जिले में आरोपी पर तीन हजार का इनाम पुलिस ने किया है घोषित।

सूरजगढ़ चिड़ावा बाईपास रोड पर एक गली से पुलिस ने किया गिरफ्तार।थाना अधिकारी अरुण सिँह के नेतृत्व में सूरजगढ़ पुलिस ने की कार्यवाही।


*राजस्थान में पाबंदियों में मिलेगी और छूट:कोरोना कम होते ही और ढील देने की तैयारी, सोमवार को नई गाइडलाइन संभव; 1 जुलाई से हट सकता है शादी समारोहों पर लगा प्रतिबंध*

जयपुर***

प्रदेश में कोरोना अनलॉक की नई गाइडलाइन से लंबे समय बाद शनिवार को बाजार खुले हैं। कोरोना के कम होते मामलों को देखते हुए अगले सप्ताह से पाबंदियों में और छूट मिलने के आसार हैं। गृह विभाग अगले सप्ताह नई गाइडलाइन जारी करेगा। इसमें सिनेमाघरों को खोलने की भी अनुमति मिल सकती है। गृह विभाग नई गाइडलाइन पर विचार कर रहा है। जल्द ही नई गाइडलाइन का ड्राफ्ट मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा।

कल रविवार को प्रदेश भर में एक दिन का वीकेंड कर्फ्यू भी है, जिसमें आपातकालीन सेवाओं और जरूरी चीजों को छोड़ सब कुछ बंद रहेगा। आज शाम 5 बजे से लेकर सोमवार सुबह 5 बजे तक 36 घंटे कर्फ्यू रहेगा। 15 जून को जारी अनलॉक की नई गाइडलाइन में काफी छूट दी गई हैं। नई गाइडलाइन में रविवार का कर्फ्यू रखा गया है, पहले तीन दिन और दो दिन का कर्फ्यू था। बीच में सरकार ने घोषणा की थी कि प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस 10 हजार से नीचे आ जाने तक वीकेंड कर्फ्यू जारी रखा जाएगा। प्रदेश में 15 जून से पहले ही यह आंकड़ा 10 हजार से बहुत नीचे आ गया था, तब यह माना जा रहा था कि अब वीकेंड कर्फ्यू हटेगा। लेकिन एक्सपर्ट ने एहतियात के तौर पर रविवार का कर्फ्यू जारी रखने की सलाह दी है।

प्रदेश में 3783 रह गए एक्टिव केस, 

आगे पाबंदियों में और छूट मिलेगी

प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं। कल प्रदेश में 3783 कोराना के एक्टिव केस रह गए थे। हर रोज 700 के आसपास मरीज रिकवर हो रहे हैं। नए मरीज अब 150 के आसपास आ रहे हैं। प्रदेश के आधा दर्जन जिले जल्द ही कोरोना मुक्त होने के नजदीक हैं।

अगले सप्ताह से सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स खोलने की अनुमति

गृह विभाग ने सभी सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स से सिटिंग प्लान मांगा है। 21 जून के बाद गृह विभाग सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स को खोलने की अनुमति दे सकता है। लेकिन पहले फेज में केवल 40 फीसदी क्षमता में ही दर्शकों को अनुमति दी जा सकती है।

बाजारों का समय भी बढ़ने के आसार

कोरोना के मामले लगातार कम होते रहने पर बाजारों के खुलने का समय भी एक से दो घंटे बढाए जाने के आसार हैं। अभी 4 बजे तक ही बाजार खुल रहे हैं, आगे इसे बढ़ाकर 5 या 6 बजे तक किया जा सकता है।

1 जुलाई से शादी समारोहों पर लगा प्रतिबंध हटेगा

1 जुलाई से प्रदेश भर में शादी समारोह पर लगा प्रतिबंध हटाने की तैयारी है। कोरोना बढ़ने के बाद सरकार ने 30 जून तक शादी समाराहों पर पाबंदी लगा दी थी। अब 30 जून के बाद लागू होने वाली नई गाइडलाइन में शादी समारोह पर पाबंदी हटाई जाएगी। शादी समारोह पर पाबंदी हटने से कैटरिंग, ब्यूटी पार्लर, वैडिंग प्लानर, इवेंट मैनेजमेंट, बैंड बाजा वालों से लेकर कई तरह के कारोबार वालों को राहत मिलेगी। फिलहाल घर में ही शादी करने की इजाजत है।

🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 20 जून 2021*

⛅ *दिन - रविवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - ग्रीष्म* 

⛅ *मास - ज्येष्ठ*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - दशमी शाम 04:21 तक तत्पश्चात एकादशी*

⛅ *नक्षत्र - चित्रा शाम 06:50 तक तत्पश्चात स्वाती*

⛅ *योग - परिघ रात्रि 09:00 तक तत्पश्चात शिव*

⛅ *राहुकाल - शाम 05:42 से शाम 07:23 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 05:58* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:21* 

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - गंगा दशहरा समाप्त, सेतुबंध रामेश्वर प्रतिष्ठा दिवस*

 💥 *विशेष - रविवार के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

💥 *रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*

💥 *रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*

💥 *स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *निर्जला एकादशी* 🌷

➡ *20 जून 2021 रविवार को शाम 04:22 से 21 जून, सोमवार को दोपहर 01:31 तक एकादशी है ।*

💥 *विशेष - 21 जून, सोमवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखें ।*

🙏🏻 *निर्जला एकादशी व्रत से अधिक मास सहित २६  एकादशियों के व्रत का फल प्राप्त होता है । इस दिन किया गया स्नान, दान जप, होम आदि अक्षय होता है ।*

🙏🏻 *ऋषि प्रसाद मई 2017*

           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *एकादशी व्रत के लाभ* 🌷

🙏🏻 *एकादशी व्रत के पुण्य के समान और कोई पुण्य नहीं है ।*

🙏🏻 *जो पुण्य सूर्यग्रहण में दान से होता है, उससे कई गुना अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*

🙏🏻 *जो पुण्य गौ-दान सुवर्ण-दान, अश्वमेघ यज्ञ से होता है, उससे अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*

🙏🏻 *एकादशी करनेवालों के पितर नीच योनि से मुक्त होते हैं और अपने परिवारवालों पर प्रसन्नता बरसाते हैं ।इसलिए यह व्रत करने वालों के घर में सुख-शांति बनी रहती है ।*

🙏🏻 *धन-धान्य, पुत्रादि की वृद्धि होती है ।*

🙏🏻 *कीर्ति बढ़ती है, श्रद्धा-भक्ति बढ़ती है, जिससे जीवन रसमय बनता है ।*

🙏🏻 *परमात्मा की प्रसन्नता प्राप्त होती है ।पूर्वकाल में राजा नहुष, अंबरीष, राजा गाधी आदि जिन्होंने भी एकादशी का व्रत किया, उन्हें इस पृथ्वी का समस्त ऐश्वर्य प्राप्त हुआ ।भगवान शिवजी  ने नारद से कहा है : एकादशी का व्रत करने से मनुष्य के सात जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं, इसमे कोई संदेह नहीं है । एकादशी के दिन किये हुए व्रत, गौ-दान आदि का अनंत गुना पुण्य होता है ।*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *एकादशी के दिन करने योग्य* 🌷

🙏🏻 *एकादशी को दिया जलाके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें... विष्णु सहस्त्र नाम नहीं हो तो १० माला गुरुमंत्र का जप कर लें l अगर घर में झगडे होते हों, तो झगड़े शांत हों जायें ऐसा संकल्प करके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें तो घर के झगड़े भी शांत होंगे l*

🙏🏻 *Sureshanandji Haridwar 11.02.2010*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *एकादशी के दिन ये सावधानी रहे* 🌷

🙏🏻 *महीने में १५-१५ दिन में  एकादशी आती है एकादशी का व्रत पाप और रोगों को स्वाहा कर देता है लेकिन वृद्ध, बालक और बीमार व्यक्ति एकादशी न रख सके तभी भी उनको चावल का तो त्याग करना चाहिए एकादशी के दिन जो  चावल खाता है... तो धार्मिक ग्रन्थ से एक- एक चावल एक- एक कीड़ा खाने का पाप लगता है...ऐसा डोंगरे जी महाराज के भागवत में डोंगरे जी महाराज ने कहा*

🙏🏻 *- पूज्य बापूजी मुंबई 1/1/2012*


 📖 *हिन्दू पंचांग संपादक ~ अंजनी निलेश ठक्कर*

📒 *हिन्दू पंचांग प्रकाशित स्थल ~ सुरत शहर (गुजरात)*

           🌞 *~ हिन्दू पंचाग ~* 🌞 

🙏🍀🌻🌹🌸💐🍁🌷🌺🙏

🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 20 जून 2021*

⛅ *दिन - रविवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - ग्रीष्म* 

⛅ *मास - ज्येष्ठ*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - दशमी शाम 04:21 तक तत्पश्चात एकादशी*

⛅ *नक्षत्र - चित्रा शाम 06:50 तक तत्पश्चात स्वाती*

⛅ *योग - परिघ रात्रि 09:00 तक तत्पश्चात शिव*

⛅ *राहुकाल - शाम 05:42 से शाम 07:23 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 05:58* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:21* 

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - गंगा दशहरा समाप्त, सेतुबंध रामेश्वर प्रतिष्ठा दिवस*

 💥 *विशेष - रविवार के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

💥 *रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*

💥 *रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*

💥 *स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *निर्जला एकादशी* 🌷

➡ *20 जून 2021 रविवार को शाम 04:22 से 21 जून, सोमवार को दोपहर 01:31 तक एकादशी है ।*

💥 *विशेष - 21 जून, सोमवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखें ।*

🙏🏻 *निर्जला एकादशी व्रत से अधिक मास सहित २६  एकादशियों के व्रत का फल प्राप्त होता है । इस दिन किया गया स्नान, दान जप, होम आदि अक्षय होता है ।*

🙏🏻 *ऋषि प्रसाद मई 2017*

           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *एकादशी व्रत के लाभ* 🌷

🙏🏻 *एकादशी व्रत के पुण्य के समान और कोई पुण्य नहीं है ।*

🙏🏻 *जो पुण्य सूर्यग्रहण में दान से होता है, उससे कई गुना अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*

🙏🏻 *जो पुण्य गौ-दान सुवर्ण-दान, अश्वमेघ यज्ञ से होता है, उससे अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*

🙏🏻 *एकादशी करनेवालों के पितर नीच योनि से मुक्त होते हैं और अपने परिवारवालों पर प्रसन्नता बरसाते हैं ।इसलिए यह व्रत करने वालों के घर में सुख-शांति बनी रहती है ।*

🙏🏻 *धन-धान्य, पुत्रादि की वृद्धि होती है ।*

🙏🏻 *कीर्ति बढ़ती है, श्रद्धा-भक्ति बढ़ती है, जिससे जीवन रसमय बनता है ।*

🙏🏻 *परमात्मा की प्रसन्नता प्राप्त होती है ।पूर्वकाल में राजा नहुष, अंबरीष, राजा गाधी आदि जिन्होंने भी एकादशी का व्रत किया, उन्हें इस पृथ्वी का समस्त ऐश्वर्य प्राप्त हुआ ।भगवान शिवजी  ने नारद से कहा है : एकादशी का व्रत करने से मनुष्य के सात जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं, इसमे कोई संदेह नहीं है । एकादशी के दिन किये हुए व्रत, गौ-दान आदि का अनंत गुना पुण्य होता है ।*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *एकादशी के दिन करने योग्य* 🌷

🙏🏻 *एकादशी को दिया जलाके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें... विष्णु सहस्त्र नाम नहीं हो तो १० माला गुरुमंत्र का जप कर लें l अगर घर में झगडे होते हों, तो झगड़े शांत हों जायें ऐसा संकल्प करके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें तो घर के झगड़े भी शांत होंगे l*

🙏🏻 *Sureshanandji Haridwar 11.02.2010*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *एकादशी के दिन ये सावधानी रहे* 🌷

🙏🏻 *महीने में १५-१५ दिन में  एकादशी आती है एकादशी का व्रत पाप और रोगों को स्वाहा कर देता है लेकिन वृद्ध, बालक और बीमार व्यक्ति एकादशी न रख सके तभी भी उनको चावल का तो त्याग करना चाहिए एकादशी के दिन जो  चावल खाता है... तो धार्मिक ग्रन्थ से एक- एक चावल एक- एक कीड़ा खाने का पाप लगता है...ऐसा डोंगरे जी महाराज के भागवत में डोंगरे जी महाराज ने कहा*

🙏🏻 *- पूज्य बापूजी मुंबई 1/1/2012*


 📖 *हिन्दू पंचांग संपादक ~ अंजनी निलेश ठक्कर*

📒 *हिन्दू पंचांग प्रकाशित स्थल ~ सुरत शहर (गुजरात)*

           🌞 *~ हिन्दू पंचाग ~* 🌞 

🙏🍀🌻🌹🌸💐🍁🌷🌺🙏

*दिनांक- 20- जून - 2021- रविवार*


                       👇

*👉सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें👈*

*======================*

 

*1* PM मोदी 21 जून को 7वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम को संबोधित करेंगे,सभी दूरदर्शन चैनलों पर सुबह 6:30 बजे शुरू होगा यह कार्यक्रम 

*2* जम्मू-कश्मीर: पीएम मोदी के साथ 24 जून को सर्वदलीय बैठक, नेताओं को दिखानी होगी कोविड नेगेटिव रिपोर्ट

*3* केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से टीकाकरण अभियान तेज करने को कहा

*4* अनलॉक के दौरान खतरनाक साबित हो सकती है लापरवाही और ढिलायी : गृह मंत्रालय.

*5* डॉक्टरों पर हमले की घटनाओं को लेकर केंद्र सख्‍त, राज्यों को एफआइआर दर्ज करने को कहा

*6* UP: भाजपा ने पीएम मोदी के करीबी MLC एके शर्मा को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया, दो सचिवों की भी नियुक्ति की

*7* राम मंदिर ट्रस्‍ट के 2 और जमीन सौदों पर उठा विवाद, ढाई करोड़ में खरीदी 20 लाख की जमीन!

*8* राकेश टिकैत बोले, उत्तर प्रदेश में इनको निपटाएंगे, ये नहीं तो 2024 में दूसरी सरकार वापस लेगी कानून

*9* युपी मुख्यमंत्री का “फीडबैक” लिए जाने के एक हफ्ते बाद केंद्रीय भाजपा नेताओं की एक दो सदस्यीय टीम सोमवार लखनऊ के लिए रवाना होगी, भाजपा किसी भी स्तर पर विधानसभा चुनाव में ढील नहीं देने वाली है। यूपी पंचायत चुनाव में सपा की बढ़त के बाद यह चिंता बढा़ दी है

*10* दो से ज्यादा बच्चे हुए तो सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं, असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा का बड़ा ऐलान

*11* कोरोना को लेकर लोगों से बोले अजित पवार- कोविड-19 की तीसरी लहर की चेतावनी गंभीरता से लें

*12* 'सत्ता गंवाने पर पेट में दर्द हो रहा है उनको सियासी दवाई दूंगा', बिना नाम लिए विरोधियों पर बरसे उद्धव ठाकरे, बोले- हिंदुत्व कंपनी नहीं है

*13* तेलंगाना सरकार ने पूरी तरह से अनलॉक करने का फैसला किया है। 21 जून से लोगों को पूरी छूट दी जाएगी हालांकि सोशल डिस्टैंसिंग का पालन और मास्क लगाना अनिवार्य होगा

*14* सुप्रीम कोर्ट: कोरोना के चलते बुजुर्ग कैदियों की रिहाई के लिए मेधा पाटकर ने दायर की याचिका

*15* अब कोर्ट में बंगाल चुनाव का पार्ट-2, ममता के बाद BJP भी नतीजों को देगी चुनौती

*16* दिल्ली में समाप्ती की ओर कोरोना, 24 घंटे में 135 नए मामले, 7 मरीजों की गई जान.

*17* राजस्थान भी कोरोना को मात देने में करीब, सामने आये कोरोना वायरस के 193 नये मामले, सात लोगों की मौत

*18* महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 8,912 नए मामले सामने आए हैं और 257 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान 10,373 लोग स्वस्थ भी हो गए

*19* यूपी में 21 से कोरोना पाबंदियों में ढील, रात 9 बजे तक खुलेंगे बाज़ार, शादी समारोह व धर्मस्थलों में 50 लोगों की अनुमति.

*20* विशेषज्ञ का दावा: तीसरी लहर के दौर में ब्रिटेन, हर 540 मरीजों में एक डेल्टा वेरिएंट से संक्रमित।