कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

झुंझुनूं जिले में *"मोबाइल रैपिड एंटीजन टेस्ट वैन"* से होगी शीघ्र जांच।

झुंझुनूं जिले में *"मोबाइल रैपिड एंटीजन टेस्ट वैन"* से होगी शीघ्र जांच।


झुंझुनूं।1जून। *जिला कलेक्टर श्री उमरदीन खान*  के निर्देशानुसार राजकीय बीडीके अस्पताल झुंझुनूं की टीम ने *"मोबाइल रैपिड एंटीजन टेस्ट वैन"*  के नवाचार से आमजन हेतु कोविड जांच की शुरुआत की गई।ताकि आमजन को शीघ्र जांच एवं उपचार मिल सके।

पीएमओ डॉ वीडी बाजिया एवं आरएमओ डॉ जितेंद्र भाम्बू ने बताया कि मंडावा मोड, झुंझुनूं में राजकीय बीडीके अस्पताल की आरआरटी टीम डॉ संदीप बेनीवाल, डॉ संदीप पचार, डॉ हरिश कौशिक एवं सुप्रशिक्षित लैब टेक्नीशियन के द्वारा रैपिड एंटीजन टेस्ट द्वारा आमजन की कोविड रैंंडम सैंपलिंग की गई।
गौरतलब है कि रैपिड एंटीजन टेस्ट से  नाक से सैपल लेकर, लगभग 20मिनट में कोविड जांचकी  रिपोर्ट दी जा सकती है। इससे आमजन को अविलंब रिपोर्ट मिल जाती है।और तुरंत ईलाज चालु हो जाती है। तथा सैपल देने और तुरंत रिपोर्ट मिलने से आमजन में विश्वास बढता है। एवं अनावश्यक तनाव में कमी आती है।
डॉ वीडी बाजिया ने बताया कि रैंडम सैंपलिंग आबादी में सक्रमंण की दर का प्रतिबिंब होती है। इस संक्रमण दर को जिले की लाॅकडाउन एवं अनलाॅक की प्रक्रिया में भी काम में लिया जा सकता है।

आरएमओ एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ जितेंद्र भाम्बू ने बताया कि कोरोना महामारी को  *टेस्टिंग, ट्रैसिंग एवं ट्रिटमेंट* से नियंत्रण किया जा सकता है।ईसी कार्य में *" मोबाइल रैपिड एंटीजन टेस्ट वैन"* की मुहिम काफ़ी कारगर साबित होंगी। यह टेस्ट गांव-मौहल्ला/पीएचसी/सीएचसी पर भी किया जा सकता है। इससे रिपोर्ट हेतु लंबे इंतजार में कमी आयेगी तथा तुरंत इलाज आरंभ किया जा सकेगा। जल्दी ईलाज आरंभ होने से रोगी के गंभीर अवस्था में जाने की संभावना कम रहती है।कोविड मृत्यु दर को कम किया जा सकेगा।
पीएमओ डॉ वीडी बाजिया ने बताया कि बीडीके टीम द्वारा मंडावा मोड पर 103  आमजन की रैंडम सैंपलिंग की गई। जिसमें 4 पाज़िटिव मिले तथा 99 निगेटिव मिले। पाज़िटिव रोगी बिना लक्षण वाले होने के कारण होम आइसोलेट की सलाह दी गई एवं आरआरटी टीम द्वारा मौके पर ही आवश्यक दवा दी गई है।
कल प्रातः 9बजे प्रशासन एवं बीडीके आरआरटी टीम के  संयुक्त तत्वावधान में गांधी चौक झुंझुनूं में मौबाईल रैपिड एंटीजन टेस्ट वैन से जांच एवं आरआरटी टीम द्वारा दवा दी जायेगी।