झुंझुनूं जिले में *"मोबाइल रैपिड एंटीजन टेस्ट वैन"* से होगी शीघ्र जांच।
झुंझुनूं।1जून। *जिला कलेक्टर श्री उमरदीन खान* के निर्देशानुसार राजकीय बीडीके अस्पताल झुंझुनूं की टीम ने *"मोबाइल रैपिड एंटीजन टेस्ट वैन"* के नवाचार से आमजन हेतु कोविड जांच की शुरुआत की गई।ताकि आमजन को शीघ्र जांच एवं उपचार मिल सके।
पीएमओ डॉ वीडी बाजिया एवं आरएमओ डॉ जितेंद्र भाम्बू ने बताया कि मंडावा मोड, झुंझुनूं में राजकीय बीडीके अस्पताल की आरआरटी टीम डॉ संदीप बेनीवाल, डॉ संदीप पचार, डॉ हरिश कौशिक एवं सुप्रशिक्षित लैब टेक्नीशियन के द्वारा रैपिड एंटीजन टेस्ट द्वारा आमजन की कोविड रैंंडम सैंपलिंग की गई।
गौरतलब है कि रैपिड एंटीजन टेस्ट से नाक से सैपल लेकर, लगभग 20मिनट में कोविड जांचकी रिपोर्ट दी जा सकती है। इससे आमजन को अविलंब रिपोर्ट मिल जाती है।और तुरंत ईलाज चालु हो जाती है। तथा सैपल देने और तुरंत रिपोर्ट मिलने से आमजन में विश्वास बढता है। एवं अनावश्यक तनाव में कमी आती है।
डॉ वीडी बाजिया ने बताया कि रैंडम सैंपलिंग आबादी में सक्रमंण की दर का प्रतिबिंब होती है। इस संक्रमण दर को जिले की लाॅकडाउन एवं अनलाॅक की प्रक्रिया में भी काम में लिया जा सकता है।
आरएमओ एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ जितेंद्र भाम्बू ने बताया कि कोरोना महामारी को *टेस्टिंग, ट्रैसिंग एवं ट्रिटमेंट* से नियंत्रण किया जा सकता है।ईसी कार्य में *" मोबाइल रैपिड एंटीजन टेस्ट वैन"* की मुहिम काफ़ी कारगर साबित होंगी। यह टेस्ट गांव-मौहल्ला/पीएचसी/सीएचसी पर भी किया जा सकता है। इससे रिपोर्ट हेतु लंबे इंतजार में कमी आयेगी तथा तुरंत इलाज आरंभ किया जा सकेगा। जल्दी ईलाज आरंभ होने से रोगी के गंभीर अवस्था में जाने की संभावना कम रहती है।कोविड मृत्यु दर को कम किया जा सकेगा।
पीएमओ डॉ वीडी बाजिया ने बताया कि बीडीके टीम द्वारा मंडावा मोड पर 103 आमजन की रैंडम सैंपलिंग की गई। जिसमें 4 पाज़िटिव मिले तथा 99 निगेटिव मिले। पाज़िटिव रोगी बिना लक्षण वाले होने के कारण होम आइसोलेट की सलाह दी गई एवं आरआरटी टीम द्वारा मौके पर ही आवश्यक दवा दी गई है।
कल प्रातः 9बजे प्रशासन एवं बीडीके आरआरटी टीम के संयुक्त तत्वावधान में गांधी चौक झुंझुनूं में मौबाईल रैपिड एंटीजन टेस्ट वैन से जांच एवं आरआरटी टीम द्वारा दवा दी जायेगी।