झुंझुनूं जिला मुख्यालय के गांधी चौक, ताल बाजार से सुपरस्प्रेडर के लिए सेम्पल
झुंझुनूं: कोविड संक्रमण रोकथाम के लिए बुधवार को सुपरस्प्रेडर्स के सैम्पल लिये।
जिला मुख्यालय के गांधी चौक और ताल बाजार में ठेले वालो, किराना दुकानदारों के सैम्पल लिये। सैम्पल स्थलों पर सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर स्वयं पहुंच कर कोविड प्रोटोकॉल की समझाइश कर लोगों को सेम्पल करवाने के लिए प्रेरित किया। सैंपलिंग को बढाने के लिये बीसीएमएओ ड़ॉ मनोज कुमार डुड़ी ने एक रपीड रेस्पोंस टीम का गठन किया जिसमे डॉ वसिम, अब्दुल रसीद, श्रवन कुमार, ललित जांगिड़ एवं कैलाश को मेम्बर बनाकर ताल बाजार पुराना बस स्टैंड गांधी चोक पर सुपर स्प्रेडर के सैंपल लेने भेजा। सीएमएचओ डॉ डुड़ी ने बताया की पिछ्ले कुछ दिनो से कोविड पॉजिटिव के नए मामलों मे गिरावट आयी है जो की अच्छा संकेत है लेकिन इस समय थोडी सी लापरवाही दुबारा संक्रमण फैला सकती हैं।
इसी क्रम मे सुपर स्पेडेर के आरटीपीसीआर सैंपल लिये गये। सेम्पल लिए सो से अधिक सभी लोगों को आरटीपीसीआर रिपोर्ट आने तक विशेष सावधानी बरतने के सुझाव दिये। इस दोरान डॉ छोटे लाल गुजर सीएमएचओ झुंझनूं द्वारा निरिक्षण करते हुए टीम की सरहाना करते हुए होसला अफजाई किया गया।
** जिले में 01.06.2021 को कफ््यु के दौरान बिना वजह बाहर घूमकर संक्रमण फैलाने वाले 35 व्यक्तियों को किया गया संस्थागत क्वारेण्टाईन**
झुंझुनूं 02 जून 21कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने हेतु गृह विभाग राजस्थान सरकार जयपुर द्वारा
31मई 21 को जारी की गई नई गाईडलाईन के तहत कोरोना संक्रमण की दर 10 प्रतिशत से कम होने एवं ऑक्सीजन युक्त बैड आईसीयू. वेण्टीलेटर का उपयोग 60 प्रतिशत से कम रहने एवं अन्य शर्तों के साथ बाजार एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठान खोले जानी की अनुमति
प्रदान की है। इस सन्दर्भ में जिले में कोरोना संक्रमण की दर को बढ़ावा देने वाले कारकों में से एक बिना वजह घर से बाहर घूमने वाले व्यक्ति भी हैं जिन पर नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी IPS के निर्देशानुसार जिले में 01 जून 21 को थाना कोतवाली ने 07. थाना गुढागौडजी ने 04, थाना सूरजगढ ने 04, थाना मण्डावा ने 04. थाना चिड़ावा ने 03. थाना सिंघाना ने 03, थाना बगड़ ने 03, थाना मुकुन्दगढ ने 03, थाना सदर ने 02 व थाना खेतड़ीनगर ने 02 कुल 35 व्यक्ति जो कि कपर्यु के दौरान बिना वजह घूमते पाये गये को खेमी शक्ति मन्दिर, झुंझुनूं एवं श्रीधर युनिवर्सिटी, चिड़ावा में क्वारेण्टाईन किया है। अब तक जिले में कुल 333 ऐसे व्यक्तियों को क्वारेण्टाईन कर कोरोना संक्रमण की दर को बढने से रोकने में सफलता हासिल की है। पुलिस थाना कोतवाली ने अब तक सर्वाधिक 118 ऐसे व्यक्तियों को कप्
क्वारेण्टाईन किया है।पुलिस अधीक्षक की अपील - नई गाईडलाईन के अनुसार संक्रमण की दर 10 प्रतिशत से कम रहने पर ही दुकानें एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठान खोले जा सकेंगे। अतः आमजन से अपील है कि स्व-अनुशासन अपना कर यह दर 10 प्रतिशत से कम रखने में सहयोग करें जिससे अल्प आय वर्ग वाले समूह को रोजगार मिल सके। झुंझुनूं पुलिस सदैव आपके साथ है।
** अभियान के तहत जिला झुंझुनूं के 902 गांवों के लगभग 90,000 लोगों को बीट कानिस्टेबलों के माध्यम से कोविड प्रोटोकॉल की जानकारी दी गई**
झुंझुनूं 02 जून 21 कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को नियंत्रित करने हेतु गृह विभाग राजस्थान सरकार
जयपुर द्वारा दिनांक 23.मई 21 को जारी किये गये त्रिस्तरीय जन अनुशासन लॉकडाउन दिशा-निर्देशों में जनभागीदारी/स्व-अनुशासन/जन अनुशासन/हमारी जिम्मेदारी आदि तथ्यों पर विशेष ध्यान दिया गया है।
जिनसे प्रेरित होकर जिला झुंझुनूं में एक तीन दिवसीय अभियान "मेरी बीट - मेरी जिम्मेदारी" दिनांक 29 मई से 31 मई 2021 तक आयोजित कर जिला झुंझुनूं पुलिस के बीट कानिस्टेबलों को लक्ष्य देकर पुलिस थाने की प्रत्येक बीट क्षेत्र में रवाना किया गया जिन्होने बीट
क्षेत्र में जाकर आमजन से कोविड प्रोटोकॉल की पूर्ण पालना सुनिश्चित करने / लॉकडाउन से प्रभावित लोगों की समस्याओं से रूबरू होने /कोरोना संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने हेतु समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों की जानकारी देने/ बीट में निवासरत बुजुर्गों, सैनिक
परिवारों की स्वास्थ्य की जानकारी लेने/कोविड़ संक्रमित एवं अन्य राज्यों तथा जिलों से आने वाले व्यक्तियों को होम आईसोलेट रहने/ पान, गुटखा, तम्बाकू आदि का सेवन नहीं करने / फेस मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंस की पालना करने/अनावश्यक बाहर नहीं घूमने/वैक्सीनेशन अधिक से अधिक करवाने एवं वैक्सीनेशन के समय सोशल डिस्टेंसिंग की पूर्ण पालना करने सम्बन्धी समझाईस कर महत्वपूर्ण लक्ष्य अर्जित किये हैं।
उक्त तीन दिवसीय अभियान में जिला पुलिस झुन्झुनूं के 522 बीट कानिस्टेबलों ने 563 बीट क्षेत्रों में जाकर 902 ग्रामों के लगभग 90,000 व्यक्तियों से सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुये समझाईश की है जिससे आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास एवं इस कोरोना महामारी से बचने की समझ विकसित हुई है। जिला पुलिस झुन्झुनू द्वारा आगामी दिवसों में भी इस प्रकार के अभियान चलाये जाते रहेंगे।
आबकारी विभाग की प्रेरणा से मदिरा संघ ने भेंट किए तीन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
चूरू, 02 जून। आबकारी विभाग की प्रेरणा से मदिरा संघ चूरू की ओर से बुधवार को तीन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जिला प्रशासन को प्रदान किए गए। जिला आबकारी अधिकारी संजीव पटावरी एवं संघ के प्रतिनिधियों ने जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा को ये ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्रदान किए।
जिला कलक्टर ने संघ की सराहना करते हुए कहा कि जिले के भामाशाहों, व्यवसायियों ने इस कोरोना महामारी में शासन-प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाते हुए सहयोग प्रदान किया है, यह अत्यंत सराहनीय बात है। उन्होंने कहा कि किसी भी महामारी की जंग तभी ठीक से लड़ी जा सकती है, जब प्रत्येक व्यक्ति इसमें अपना सहयोग दे। चूरू के लोगों ने ऎसा करके दिखाया और उसी का परिणाम है कोरोना महामारी की स्थिति अब नियंत्रण में है। उन्होंने बताया कि अस्पतालों के लिए दिए जा रहे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य उपकरणों से अस्पताल सुदृढ़ होंगे तथा जरूरत पड़ने पर ये उपकरण लोगों के लिए जीवन रक्षक साबित होंगे। जिला कलक्टर ने कहा कि कोरोना महामारी के पूरी तरह खात्मे के लिए जरूरी है कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग रखें, अनावश्यक भीड़ का हिस्सा नहीं बनें, मास्क रखें, सेनेटाइजर का उपयोग करें तथा सरकार की ओर से जारी एडवायजरी व प्रोटोकॉल का पालन करें।
इस दौरान सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, जिला आबकारी अधिकारी संजीव पटावरी, मदिरा संघ के कमल रामसरा, आबकारी निरीक्षक विकास कुमार, सुजानगढ़ आबकारी निरीक्षक कीर्ति सोनी, रतनगढ़ आबकारी निरीक्षक आनंद सिंह गोदारा, चूरू प्रहराधिकारी रणवीर सिंह, रतनगढ प्रहराधिकारी कमल सिंह, रघुनंदन शर्मा, रफीक मोहम्मद आदि मौजूद रहे।