किसान से कलेक्टर तक सब कर रहे हैं योगआज ऑनलाईन योग शिविर से जुड़ेंगे योगसाधकआयुर्वेद विभाग के फेसबुक पेज, यूट्यूब और जूम एप के जरिए होगा जिला प्रशासन का कार्यक्रम

झुंझुनूं, 21 जून। शहीदों,जवानों और रणबांकुरों के लिए मशहूर झुंझुनूं जिले के निवासी अब योग के लिए भी काफी गंभीर नजर आ रहे हैं। यही वजह है कि घरों से लेकर पार्क में योग करने वालों की अच्छी खासी संख्या देखी जा सकती है। बात चाहे खेत में बैठे किसान की हो या जिला कलक्टर उमरदीन खान,  सभी ने कोरोनाकाल के इस दौर में योग को अपनी दैनिक जीवनचर्या में शामिल किया है। जिला कलक्टर उमरदीन खान स्वयं 5 किलोमीटर से अधिक दौड़ लगाने के बाद योग भी करते हैं। उन्होंने जिले के सभी लोगों से अपील की है कि  वे जिला प्रशासन की तरफ से ऑनलाईन आयोजित होने वाले योग दिवस के कार्यक्रम में अधिक से अधिक हिस्सा लेवें। गौरतलब है कि जिला प्रशासन और आयुर्वेदिक विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सुबह 7 से 8 बजे के बीच आयुर्वेदिक विभाग झुंझुनूं के फेसबुक पेज, आयुर्वेदाचार्य पवन सैनी के यूट्यूब लाईव और जूम एप के माध्यम से ऑनलाईन योग शिविर आज आयोजित किया जा रहा है। आयुर्वेद विभाग के सहायक निदेशक डॉ. जितेन्द्र स्वामी ने बताया कि मुख्य कार्यक्रम केशव आदर्श विद्या मंदिर के प्रांगण में आयोजित किया जाएगा, जहां राज्य सरकार की गाईडलाईन के अनुसार सीमित संख्या में योगसाधक मौजूद रहेंगे, यहां से लाईव प्रसारण फेसबुक, जूम एप और यूट्यूब के माध्यम से किया जाएगा, जिससे लोग जुड़कर घर पर ही योग करेंगे। गौरतलब है कि इस बार की थीम- ‘बी विद् योगा, बी एट होम’ यानी योग के साथ रहो, घर पर रहो है। जिला कलक्टर उमरदीन खान ने भी लोगों से घर पर रहकर योग करने की अपील की है।
वहीं जिला स्तरीय कार्यक्रम के मुख्य योग प्रशिक्षक पवन सैनी ने बताया कि योग से काफी साधकों के असाध्य रोग ठीक हुए हैं। कोरोनाकाल में रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए यह आवश्यक है।
सरपंच रह चुके दंपत्ति करते हैं योग, कोरोना का भी हराया है योग से:
जिले की टोडी ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच और पेशे से किसान ख्यालीराम मेघवाल बताते हैं कि उनकी पत्नी संतोषदेवी, पूर्व सरपंच टोडी के योग करने से पत्थरी की दिक्कत समाप्त हो गई। वहीं अन्य कई स्वास्थ्य लाभ भी मिले हैं। ख्यालीराम खुद अप्रेल माह में कोरोना संक्रमित हुए थे और गंभीर रूप से बीमार पड़े थे। लेकिन राजकीय बीडीके अस्पताल में ईलाज के दौरान उन्होंने सूक्ष्म प्राणायाम किए और कई यौगिक क्रियाएं की, जिससे वे गंभीर हालत से निकलकर बहुत जल्दी स्वस्थ हो गए। 

“कोरोना संक्रमण के वक्त राजकीय बीडीके अस्पताल में ईलाज के दौरान सूक्ष्म प्राणायाम से बहुत लाभ मिला और मैं गंभीर हालत से निकलकर पूर्णतया स्वस्थ हो सका।”
- ख्यालीराम मेघवाल, पूर्व सरपंच, टोडी 
“मैं झुंझुनूं के लोगों से योग करने की अपील करते हुए बताना चाहूंगी कि मेरे कान में काफी दिक्कतें थीं, लेकिन 2005 में योग से जुड़ने के बाद कुछ ही समय में मेरे कान का दर्द पूरी तरह ठीक हो गया। योग का अर्थ प्रकृति से जुड़ना है, जब हम ऐसा करते हैं  तो हमें बहुत ऊर्जा मिलती है।इस बार आयुर्वेद विभाग द्वारा ऑनलाईन शिविर की पहल प्रशंसनीय है।” 
- कृति पंवार, योग साधिका एवं बिजनेसवूमन
“मेरे कमर में काफी दर्द रहता था, लेकिन पिछले एक वर्ष से नियमित योग करने से अब पूरी तरह ठीक हूं। अन्य कई छोटी-मोटी बीमारियां भी योग करने से अपने आप ही ठीक हो गई हैं। मैं सभी लोगों को नियमित योग करने की सलाह दूंगी। सभी लोग जिला प्रशासन द्वारा करवाए जा रहे ऑनलाईन योग शिविर से जुड़ें और लाभ उठावें।”
- सरोज, अध्यापिका एवं योग साधिका
*👉शाम देश राज्यों से बड़ी खबरें👈*

                    👇

*======================*

*1* J&K पर सियासी हलचल के बीच PM मोदी ने की शाह-राजनाथ संग अहम बैठक, क्या फिर कुछ बड़ा होने वाला है?
*2* 24 घंटों में देश में कोरोना के 58,570 नए मामले, 81 दिन बाद सबसे कम आंकड़ा, 1576 मौतें, करीब 88 हजार लोगों ने कोरोना को दी मात
*3* कोरोना से होने वाली हर मौत पर 4 लाख का मुआवजा देना संभव नहीं, सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में बताया
*4* राहत: दिल्ली में कल से इन पाबंदियों पर भी मिलेगी छूट, बार-रेस्तरां और पार्क में जा सकेंगे लोग, बाजार रात 8 बजे तक खूलने की भी अनुमति
*5* पेट्रोल-डीजल मूल्य वृद्धि पर राहुल का तंज, कहा- मोदी सरकार ने टैक्स वसूली में पीएचडी कर ली.
*6* केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कुछ अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के अलावा कुछ विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने के लिए सोमवार को अपने गृह राज्य गुजरात का दौरा करेंगे। प्रदेश
*7* अब निर्दलीय-बसपा विधायकों की बैठक के जरिए गहलोत खेमा कर रहा नया दांव खेलने की तैयारी
*8* राजस्थान: गहलोत-पायलट के बीच सियासी जंग जारी, निर्दलीय और बसपा से कांग्रेस में आए विधायकों ने बुलाई बैठक
*9* महाराष्ट्र: अकेले चुनाव लड़ने वालों को जनता चप्पल मारेगी, उद्धव के इस बयान पर छिड़ी सियासी जंग
*10* शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक का उद्धव ठाकरे को खत- 'पार्टी को कमजोर कर रही NCP, पीएम मोदी से मिल जाने में ही फायदा
*11* यूपी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 251 नए मामले, 46 लोगों की मौत
*12* पेट्रोल व डीजल की कीमतों में रविवार को बढ़ोत्तरी हुई है। देश में रविवार को पेट्रोल की कीमत में करीब 29 पैसे और डीजल की कीमत में 28 पैसे का उछाल आया है
*13* अंबानी से आगे निकलने की राह पर थे अडाणी, पर खिसक कर आए अमीरों की लिस्ट में नंबर-3 पर,अलबत्ता शेयरों में जारी गिरावट से अंबानी और अडाणी के बीच का फासला 1.25 लाख करोड़ रुपए तक का हो गया है
*14* पेट्रोल व डीजल की कीमतों में रविवार को बढ़ोत्तरी हुई है। देश में रविवार को पेट्रोल की कीमत में करीब 29 पैसे और डीजल की कीमत में 28 पैसे का उछाल आया है

*🧘🏻‍♂️🧘🏻‍♀️ विश्व योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं*

*♨️  मुख्य समाचार*

*■ प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज सातवें अंतर्राष्‍ट्रीय योग‍ दिवस पर मुख्‍य समारोह को 6:30 बजे संबोधित करेंगे*
*■ सरकार आज से राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों को कोविडरोधी टीकों के कुल उत्‍पादन का 75 प्रतिशत का नि:शुल्‍क वितरण शुरू करेगी*

*■ देश में अब तक 27 करोड़ 66 लाख से अधिक कोविड टीके लगाए गए, स्‍वस्‍थ होने की दर बढ़कर 96.27 प्रतिशत हुई*

*■ शिक्षा राज्‍य मंत्री संजय धोत्रे 22 जून को जी-20 शिक्षा मंत्रियों की बैठक में भारत का प्रतिनिधित्‍व करेंगे*

*■ सरकार ने देश के विभिन्न भागों में पांच दिव्यांगता खेल केंद्र स्थापित करने की घोषणा की*

*🇮🇳 राष्ट्रीय*

*■ ई पी एफ ओ ने इस वर्ष अप्रैल के दौरान तकरीबन 12 लाख 76 हजार अंशधारक जोड़े*

*■ भारत में सूचना प्रौद्योगिकी के नये नियमों के संबंध में संयुक्‍त राष्‍ट्र और अन्‍य अंतर्राष्‍ट्रीय संगठनों में भारत के स्‍थायी मिशन ने अपना पक्ष रखा है।*

*■ संस्‍कृति मंत्रालय इस वर्ष अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस योग एक भारतीय विरासत अभियान के तहत मनाएगा।*

*■ भारत में हरित हाइड्रोजन पर ऑनलाइन शिखर सम्‍मेलन मंगलवार से शुरू होगा*

*■ सातवां अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस आज देशभर के उच्‍च शिक्षा संस्‍थानों में भी मनाया जाएगा*

*🌎 अंतरराष्ट्रीय*

*■ ब्राजील में कोविड-19 से मृतकों का आंकड़ा पांच लाख के पार हुआ।*

*■ सौजन्य: शिक्षा जगत न्यूज ग्रुप- रेवाड़ी*

*🏀 खेल जगत*

*■ इंग्‍लैंड में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में न्‍यूजीलैंड के साथ खेलते हुए भारत की पहली पारी 217 रन पर समाप्‍त*

*■ यूरो कप फुटबॉल के ग्रुप ए के मैचों में बीती रात इटली का मुकाबला वेल्‍स से और स्विट्जरलैंड का सामना तुर्की से हुआ*

*■ ब्रिस्‍टल में भारत और इंग्‍लैंड के बीच एक मात्र महिला क्रिकेट टेस्‍ट मैच ड्रा हुआ*

*🇭🇰 राज्य समाचार*

*■ यूपी: बुजुर्ग पिटाई मामले में अब तक 10 गिरफ्तार*

*■ 2 दिन के गुजरात दौरे पर गृहमंत्री अमित शाह अहमदाबाद पहुंचे*

*■ उत्‍तर प्रदेश में कोविड रोगियों की घटती संख्‍या को देखते हुए आज से लॉकडाउन प्रतिबंधों में ढील देने की घोषणा*

*■ दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 124 नए मरीजों का पता चला*

*■ ओडिशा के मुख्‍यमंत्री ने अनाथ बच्‍चों के लिए विशेष योजना आशीर्वाद की घोषणा की*

*■ मेघालय में कोविड से चार लोगों की मौत, राज्य में मृतकों की कुल संख्‍या 780 हुई*

*■ चिराग पासवान के नेतृत्‍व वाले धड़े ने नई दिल्‍ली में पार्टी की राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की।*

वीसी में बोले मुख्यमंत्री, वैक्सीनेशन के लिए हर नागरिक बने सोशल वर्कर


चूरू, 21 जून। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कोरोना महामारी से मुकाबले और वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने के लिए प्रदेश का हर नागरिक सोशल वर्कर के रूप में अपनी भूमिका निभाए। उन्होंने कहा कि यह वक्त राजनीतिक सोच, दलीय विचारधाराओं सहित अन्य सभी प्रतिबद्धताओं से ऊपर उठकर जीवन रक्षा के लिए एकजुट होने का है। हमें तमाम संकीर्णताओं और भेदभाव को दरकिनार कर इंसानियत का फर्ज निभाना होगा। हमारा प्रयास हो कि कोई भी व्यक्ति वैक्सीनेशन से नहीं छूटे।


मुख्यमंत्री गहलोत वैक्सीनेशन में सहभागिता बढ़ाने के उद्देश्य से रविवार को आयोजित वीडियो काॅन्फ्रेंस को सम्बोधित कर रहे थे। इस काॅन्फ्रेंस में राज्य मंत्रिपरिषद के सदस्य, मुख्य सचेतक, उप मुख्य सचेतक, सांसद-विधायक सहित विभिन्न राजनीतिक दलों, धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं, एनजीओ आदि के प्रतिनिधि, चिकित्सा विशेषज्ञ तथा प्रशासन से जुड़े अधिकारी शामिल हुए। इस दौरान चूरू जिला मुख्यालय पर राजीव गांधी आईटी केंद्र और एनआईसी वीसी कक्ष में जिला कलक्टर सांवर मल वर्मा, सीईओ सत्तार खान, एसीईओ डाॅ नरेंद्र चौधरी, साहवा गुरुद्वारा कमेटी के बेअंत सिंह, सालासर बालाजी मंदिर से यशोदानंदन पुजारी, मांगीलाल पुजारी, मौलाना अनीस,  आत्माराम पुजारी,  सीएमएचओ डाॅ मनोज शर्मा, पीएमओ डाॅ एफएच गौरी, एसीपी मनोज गर्वा, भूपेंद्र सिंह, भंवरी देवी आदि उपस्थित रहे।

 
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना की पहली और दूसरी लहर में जिस प्रकार समाज के हर वर्ग ने सहयोग दिया है, उसी तरह वैक्सीनेशन अभियान को गति देने में भी हर वर्ग भागीदार बने। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शहरों से लेकर गांव-ढाणी तक योजनाबद्ध ढंग से वैक्सीनेशन कार्यक्रम का संचालन कर रही है। हमारा प्रयास है कि महामारी से बचाव के लिए हर व्यक्ति को वैक्सीन का सुरक्षा कवच मिले।  गहलोत ने कहा कि राजस्थान कोविड प्रबंधन के साथ-साथ वैक्सीनेशन में भी देश में अव्वल रहा है। राजस्थान में कोविड प्रबंधन के लिए जो प्रोटोकाॅल बनाए गए, उनकी देश-दुनिया में सराहना हुई। केन्द्र सरकार और दूसरे राज्यों ने भी उन्हें अपनाया। वैक्सीन का वेस्टेज भी निर्धारित मानकों से काफी कम रखने में हम कामयाब रहे। हमें इस बात का गर्व है कि बीते करीब डेढ़ साल से हमारे स्वास्थ्य कर्मी तथा कोरोना वारियर्स अपनी जान की परवाह किए बगैर कोविड रोगियों के उपचार, वैक्सीनेशन आदि काम में जुटे हुए हैं। ऐसे समय में बेबुनियाद और तथ्यहीन आलोचना से उनका मनोबल गिराने की बजाय उनका उत्साहवर्धन किया जाना चाहिए।


मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लिए 21 जून से निःशुल्क वैक्सीन की घोषणा की गई है। इसे देखते हुए कोविड वैक्सीनेशन अकाउण्ट में विधायक कोष से ली गई 600 करोड़ रूपए की राशि वापस लौटाई जाएगी, लेकिन कोरोना महामारी के प्रभाव को देखते हुए इस वर्ष इस राशि का उपयोग चिकित्सा सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए ही व्यय किया जाना उचित होगा।  


विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. सीपी जोशी ने कहा कि जनप्रतिनिधियों एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं की पहुंच गांव-ढाणी में बूथ स्तर तक होती है। साथ ही धर्मगुरूओं द्वारा कही बात का लोग अनुसरण करते हैं। ऐसे में वैक्सीनेशन को लेकर जमीनी स्तर तक जागरूकता बढ़ाने तथा पिछड़े एवं अशिक्षित लोगों में वैक्सीन से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने में ये अधिक सक्रिय भूमिका निभा सकते हैं।  
चिकित्सा मंत्री डाॅ. रघु शर्मा ने कहा कि कोरोना प्रबंधन में राजस्थान शुरू से ही अग्रणी रहा है। वैक्सीनेशन प्रबंधन में भी हमारा प्रदेश अग्रिम पंक्ति के राज्यों में रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य में वैक्सीन स्टोरेज की पर्याप्त क्षमता मौजूद है। प्रदेशभर में 2 हजार 444 कोल्ड चैन प्वाइंट बनाए गए हैं। प्रतिदिन 12 से 15 लाख लोगों को डोज लगाने की क्षमता विकसित कर ली गई है। केन्द्र सरकार से जैसे-जैसे वैक्सीन मिलेगी, वैक्सीनेशन का काम उसी गति से सम्पादित किया जाएगा।
 
शिक्षा राज्यमंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि प्रदेशवासियों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए सभी जनप्रतिनिधि राजनीतिक विचारधाराओं से ऊपर उठकर वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाएं। चिकित्सा राज्यमंत्री डाॅ. सुभाष गर्ग ने कहा कि वैक्सीनेशन अभियान में राज्य सरकार को सभी वर्गों का भरपूर सहयोग मिल रहा है और लोग स्वप्रेरित होकर वैक्सीन लगाने के लिए आगे आ रहे हैं।

विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि कोरोना की तरह ही वैक्सीनेशन अभियान में भी उनके दल की ओर से राज्य सरकार को पूरा सहयोग रहेगा।  सांसद जसकौर मीणा, निर्दलीय विधायक राजकुमार गौड़ एवं संयम लोढ़ा, सीपीआई (एम) के विधायक बलवान पूनिया, भाकपा के डीके छंगाणी, आचार्य नरेन्द्र, बीटीपी के प्रदेशाध्यक्ष वेलाराम घोघरा, आम आदमी पार्टी के रामपाल जाट सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भी टीकाकरण की गति बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
 
सोशल एक्टिविस्ट अरूणा राॅय, निखिल डे एवं कविता श्रीवास्तव ने कहा कि सामाजिक कार्यकर्ताओं को कोविड के खिलाफ जंग में सरकार के साथ व्यापक स्तर पर सहयोग करने की जरूरत है। ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ कंस्ट्रक्शन साइट्स, खनन क्षेत्रा जैसे कार्यस्थलों पर अधिक से अधिक श्रमिकों के वैक्सीनेशन में सामाजिक कार्यकर्ता प्रभावी भूमिका निभा सकते हैं। विभिन्न धर्मगुरूओं तथा धार्मिक संस्थाओं से जुड़े प्रतिनिधियों ने भी विचार व्यक्त किए।
 
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सचिव सिद्धार्थ महाजन ने प्रस्तुतीकरण में बताया कि अब तक करीब 2 करोड़ 8 लाख प्रदेशवासियों को वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। इनमें 1 करोड़ 74 लाख लोगों को पहली डोज तथा 34 लाख से अधिक लोगों को दोनों डोज लग चुकी है। वैक्सीन वेस्टेज को 0.7 प्रतिशत तक ले आए हैं।

आज झुंझुनूं जिले के 67 गांवों में 18 से 44 आयु के लोगो लगेंगे टीके*

*झुंझुनूं : 21 जून 21, आज सोमवार को जिले में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगो का 67 गांवों में टीकाकरण होने जा रहा है। इसके तहत ब्लॉक मण्डावा में कुहाडू, महनसर, मेहरादासी, मोजावास, नूआ और पाटोदा में वेक्सीनेशन होगा। नवलगढ़ में ढाका की ढाणी, ढाणियां नवलगढ़, देवा की ढाणी, ढिगाल, डुमरा और डूंडलोद में वेक्सीनेशन होगा। मलसीसर ब्लॉक में हमीरी कला, हंसासर, हंसासरी, हरिपुरा, जाबासर, झटावा खुर्द में टीकाकरण होगा। बुहाना में झारोडा, काजला, कलाखरी, खंदवा, कुहड़वास, लालमंडी में वेक्सीनेशन होगा। चिड़ावा में गोवला, केहरपुरा कला, ख़ुडाना, किशोरपुरा, किठाना और लाम्बा में टीकाकरण होगा। झुंझुनूं ब्लॉक में दोरासर, इंडाली, इस्लामपुर, जय पहाड़ी, कासिमपूरा, और खाजपुर नया में वेक्सीनेशन होगा। खेतड़ी में दुदवा नागलिक, गाडराटा, गोरीर, गोठड़ा, हरड़िया, और जसरापुर में वेक्सीनेशन होगा। पिलानी में घुमणसर, हमीन पुर, झेरली, काजी, खेड़ला, ख़ुडानिया में टीकाकरण होगा । सिंघाणा में हिरवा, खानपुर, माकड़ो, मोई भारू, मोई सदा, मुरादपुर में टीकाकरण होगा। इसी तरह सूरजगढ़ में जीनी, काजडा, काकोड़ा, कुलोठ खुर्द, उदयपुर वाटी में दीपपूरा, धमोरा, ढाणियां भोड़की, दूडिया, गुढ़ा और गुढा बावनी में टीकाकरण होगा। टीकाकरण सत्र इन सभी गांवों की सरकारी स्कूलों में आयोजित होगा जहाँ ऑन द स्पोर्ट ही रजिस्ट्रेशन होगा पहले से की बुकिंग की आवश्यकता नही होगी।*

*बीडीके अस्पताल, सीएचसी खेतड़ी, उदयपुर वाटी और यूपीएचसी नवलगढ़ में कोवेक्सीन की 45 पल्स की साइट सोमवार को भी निरन्तर जारी रहेगी।*