जिला कलेक्टर ने दिए मानसून से पहले नाले-नालियों की सफाई के निर्देश
चूरू, 02 जून। जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने जिले में समस्त स्थानीय निकायों के आयुक्त/ अधिशाषी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वर्षा/ मानसून से पूर्व शहरों में बाढ एवं अतिवृष्टि से बचाव हेतु शहरी क्षेत्रों में स्थित नाले-नालियों की सफाई करने एवं नाले के कचरे - मलबे को अविलम्ब उठाने की त्वरित कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।जिला कलक्टर ने कहा है कि शहरी स्थानीय निकाय क्षेत्रों में बरसाती पानी की निकासी वाले नाले-नालियों की वर्षा से पूर्व सम्पूर्ण सफाई सुनिश्चित करें तथा नालों-नालियों से निकलने वाले मलबा कचरा (गीला/ सूखा) को तुरन्त उठाया जाए। सड़कों पर फैले मलबा, कचरा को अविलम्ब हटाने की कार्यवाही करें ताकि पानी के बहाव से रूकावट नहीं हो। सड़कों व छोटी नालियों से बड़े नालों में पानी के प्रवेश के रास्तों/ मौखों पर लोहे के जाल/ जाली लगाई जाए ताकि ठोस कचरा, प्लास्टिक नालों में नहीं जा पाये। उन्होंने कहा है कि विभिन्न योजना/ बजट घोषणा अन्तर्गत स्वीकृत/ प्रगतिरत नाले-नालियों के निर्माणाधीन कार्यों को शीघ्र पूर्ण करवाएं तथा मानसून से पूर्व सड़कों पर गड्ढों की मरम्मत व पेच रिपेयर कार्य भी करवाना सुनिश्चित करें।
जिला कलक्टर ने कहा है कि बरसात शुरू होने से पूर्व सीवरेज लाईन के मैन हॉल्स की सफाई व मरम्मत कराएं तथा शहर के नीचले इलाकों (कच्ची बस्तियों) में नालों में इकट्ठे कचरे/ मलबे को हटाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा है कि नाले व सीवरेज सफाई कार्य के दौरान कोविड-19 महामारी के संक्रमण से बचाव से संबंधित दिशा निर्देशों की पूर्णतया पालना करना सुनिश्चित करें।
एन्टी कोविड टीम के साथ बैठक सम्पन्न
चूरू, 02 जून। उपखण्ड अधिकारी अभिषेक खन्ना व ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चूरू) डॉ. विश्वास द्वारा ‘मेरा गांव -मेरी जिम्मेदारी’ अभियान तथा कोविड-19 के संक्रमण के नियंत्रण, कोविड प्रबंधन, घर-घर सर्वे की मॉनिटरिंग, हैल्थ इन्फ्रास्टैक्चर के सुदृढ़ीकरण के साथ-साथ विभिन्न लक्षित समूहों के टीकाकरण की गति को बढ़ाने एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में लाभार्थियों के शत प्रतिशत पंजीकरण की सुनिश्चिता करने हेतु बुधवार को ग्राम पंचायत मुख्यालय खण्डवा पट्टा चूरू व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, खण्डवा प. चूरू में एन्टी कोविड टीम के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जनप्रतिनिधियों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के आमजन में प्रचार-प्रसार हेतु वितस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए अधिक से अधिक परिवारों के रजिस्ट्रेशन करवाने की अपील की गई।
उपखण्ड अधिकारी ने चिकित्सा प्रभारी अधिकारी को डोर-टू-डोर सर्वे के दौरान आईएलआई लक्षण के व्यक्तियों की पहचान कर कोरोना किट वितरण व समुचित रिकॉर्ड संधारण के निर्देश प्रदान किये गये। बैठक में बताया गया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, खण्डवा पट्टा चूरू में 45 प्लस उम्र के 46 प्रतिशत व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया है। इन्सीडेन्ट कमाण्डर द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परिक्षेत्र में दूरी को देखते हुए जिन ग्रामों में टीकाकरण की प्रगति न्यून है, उन ग्रामों यथा रिबिया व महरावणसर में योजना तैयार कर उप स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर विशेष शिविरों का आयोजन कर शीघ्र टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश प्रदान किये गये।
----
नरेगा ः पौधारोपण कार्य संबंधी बैठक 4 को
चूरू, 02 जून। जिला कलक्टर साँवरमल वर्मा की अध्यक्षता में 4 जून को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत पौधारोपण कार्यों संबंधी बैठक आयोजित होगी।
---
माइक्रो कन्टेनमेंट जोन घोषित/ निरस्त
चूरू, 02 जून। जिला मजिस्ट्रेट साँवर मल वर्मा ने इन्सीडेन्ट कमाण्डर रतनगढ से प्राप्त कोविड-19 जांच रिपोर्ट के अनुसार रतनगढ तहसील के ग्राम कांगड के वार्ड 6, गौरीसर के वार्ड 1 व 2, पाबूसर के वार्ड एक, जालेऊ के वार्ड 6 व 13, लघासर के वार्ड 1, 4, 5, गोगासर के वार्ड 6 व 11 तथा ग्राम भोजासर के वार्ड 5 क्षेत्र को माईक्रो कन्टेनमेंट जोन घोषित किया है।
निरस्त - जिला मजिस्ट्रेट द्वारा इन्सीडेन्ट कमाण्डर चूरू से प्राप्त प्रस्तावानुसार चूरू तहसील क्षेत्र में चूरू शहर के वार्ड 6, ग्राम श्योपुरा, ग्राम ढाणी मुनिमजी, ग्राम देपालसर एवं ग्राम खांसोली में सभी व्यक्ति कोरोना नेगेटिव आने के कारण पूर्व में घोषित माइक्रो कन्टेनमेंट जोन को निरस्त किया गया है।