एस एस मोदी में ऑनलाइन मनाया योग दिवस

एस एस मोदी में ऑनलाइन मनाया योग दिवस
झुंझुनूं 22 जून 21 झुंझुनूं शहर के गौरव पथ पर स्थित एस एस मोदी विद्या विहार में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारत विकास परिषद् द्वारा ऑनलाइन जूम पर झूम योग आयोजित किया गया।कोरोना से संबंधित राजकीय दिशा-निर्देशों के ध्यान में रखते हुए विद्यालय परिसर में सीमित लोग शामिल हुए। विद्यालय स्टाफ, अभिभावक और विद्यार्थी झूम योगा से ऑनलाइन जुड़े और योगाभ्यास किया। कार्यक्रम के सृजक व प्रशिक्षक सीए जिम्मी मोदी ने जो प्रतिवर्ष योग में नए-नए प्रयोग
करके योग को सरल व मनोरंजक बनाते हैं सबको योग के साथ-साथ झूमने पर मजबूर कर दिया।
उन्होंने कार्यक्रम के बीच में प्राणायाम के साथ प्रेरक कहानियाँ सुनाकर बच्चों को संस्कारों का पाठ
भी पढ़ाया। विद्यालय समन्वयक सीए मनीष अग्रवाल ने योग के महत्त्व और योग की आवश्यकता
पर बल दिया। उन्होंने कहा कि आज के दौर में व्यक्ति को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ योग ही रख सकता है। अकादमिक निदेशक एल के कांडपाल ने सभी बच्चों, अभिभावकों व शहर के गणमान्य व्यक्तित्व को
योगाभ्यास में विद्यालय के साथ जुड़ने पर आभार व्यक्त करते हुए स्वस्थ रहने के लिए विभिन्न आसनों को नियमित करने की सलाह दी।
इस कार्यक्रम में विद्यालय के अकादमिक निदेशक एल के कांडपाल, उपप्राचार्य विजेंद्र सिंह शेखावत,
भारत विकास परिषद के सचिव देवेश मारवाल व सदस्य रजनीश मित्तल, आत्माराम जाँगिड़ और
नवल शर्मा उपस्थित थे।
मुम्बई प्रवासी ट्रस्टी शशिकान्त मोदी, ऋषि कुमार बरासिया, प्रेमलता मोदी, गीलुराम मोदी व
विद्यालय समन्वयक मनीष अग्रवाल ने योग दिवस की शुभकामनाएँ प्रेषित की।

मरूस्थलीय चूरू के लिए वरदान साबित हो सकता है वृक्षारोपण

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती वर्ष तथा स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के सिलसिले में गांधी वाटिका में जामुन लगाकर जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने किया वृक्षारोपण का शुभारंभ, एडीएम पीआर मीना, रियाजत खान, दुलाराम सहारण, रतन जांगिड़, सीईओ सत्तार खान, एसीईओ चौधरी, एसडीएम अभिषेक खन्ना सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधि, गांधीवादी कार्यकर्ता रहे मौजूद

चूरू, 22 जून। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती वर्ष एवं स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ को लेकर चल रहे कार्यक्रमों के सिलसिले में सोमवार को विश्व योग दिवस पर जिलेभर में वृक्षारोपण किया गया। जिला मुख्यालय पर कलक्ट्रेट स्थित गांधी प्रतिमा स्थल पर जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा सहित अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों ने वृक्षारोपण का शुभारंभ किया।

इस मौके पर जिला कलक्टर ने जामुन का पौधा लगाकर अभियान की शुरुआत की और कहा कि चूरू जैसे मरूस्थलीय जिले के लिए वृक्षारोपण वरदान साबित हो सकता है। जरूरत इस बात की है कि हम सभी अधिक से अधिक पौधे लगाएं और उनकी देखभाल की जिम्मेदारी लें। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती वर्ष समारोह एवं स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर किए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि हमें प्रत्येक पुनीत अवसर पर वृक्षारोपण का संकल्प लेना चाहिए।

महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के ब्लॉक समन्वयक रियाजत खान ने कहा कि जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रकृति ने हमें बहुत कुछ दिया है, वृक्षारोपण उसके लिए कृतज्ञता ज्ञापित करने का सर्वश्रेष्ठ तरीका है।

महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला समन्वयक दुलाराम सहारण ने बताया कि इस अवसर पर पूरे जिले में वृक्षारोपण कर शहरों में गांधी वाटिका एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बा एवं बापू वन विकसित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मानसून के दौरान हमें अधिक से अधिक पौधे लगाकर वर्षपर्यंत उनकी देखभाल सुनिश्चित करनी चाहिए। सहायक वन संरक्षक राकेश दुलार सहित वन विभाग के कार्मिकों ने वृक्षारोपण की समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित कीं। वृक्षप्रेमी कमल चोटिया ने जिला कलक्टर को स्नेक पाम का पौधा भेंट किया।  इससे पूर्व जिला कलक्टर सहित समस्त उपस्थितों ने गांधी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर बापू को याद किया।

इस दौरान ब्लॉक समन्वयक रतन जांगिड़, एडीएम पीआर मीना, एसडीएम अभिषेक खन्ना,  सीईओ सत्तार खान, एसीइओ डॉ नरेंद्र चौधरी, सहायक वन संरक्षक राकेश दुलार, नगर परिषद कमिश्नर हेमाराम चौधरी, जमील चौहान, डिस्कॉम एसई के के कस्वां, जिला साक्षरता अधिकारी ओम फगेड़िया, उम्मेद गोठवाल, डीएलआर पवन तंवर, सुबोध मासूम, सीडीईओ लालचंद वर्मा, कृषि उपनिदेशक दीपक कपिला, डीआईओ लक्ष्मण सिंह चौधरी, निर्वाचन तहसीलदार गुलाम नबी, डीएसओ सुरेंद्र महला, जिला खेल अधिकारी ईश्वर सिंह लांबा, काजी मोहम्मद अब्बास, मुबारक भाटी, इकबाल रूकनखानी, मोहम्मद अली, महेश मिश्रा, सलीम पीए, विकास मील, कमल चोटिया, जितेंद्र चोटिया, अब्दुल खां, मोहन लाल अर्जुन आदि मौजूद थे।

**महानरेगा अंतर्गत जिला कलक्टर वर्मा एवं जिला प्रमुख आर्य ने किया वृक्षारोपण का शुभारंभ
जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में हुआ वृक्षारोपण, भामाशाहों एवं ग्रामीणों के सहयोग से महानरेगा सहित विभिन्न योजनाओं में हुआ वृक्षारोपण

चूरू, 22 जून। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वें जयंती वर्ष एवं स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के सिलसिले में महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत सोमवार को विश्व योग दिवस के अवसर पर जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस दौरान जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा, जिला प्रमुख वंदना आर्य ने सरदारशहर पंचायत समिति के गांव सारसर में बालाजी के ओरण में पौधरोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर जिला कलक्टर ने ग्रामीणों से कहा कि वे अधिक से अधिक पेड़ लगाएं और उनकी देखभाल की जिम्मेदारी लें। उन्होंने गांव में चल रहे वैक्सीनेशन शिविर में अधिक से अधिक वैक्सीनेशन करवाने की अपील की और कहा कि कोई भी व्यक्ति वैक्सीन से वंचित नहीं रहना चाहिए।

जिला प्रमुख वंदना आर्य ने कहा कि पिछले समय में हमने देखा कि ऑक्सीजन हमारे लिए कितनी महत्वपूर्ण है और पेड़ हमें ऑक्सीजन देते हैं। इसलिए अधिक से अधिक हमें इस दिशा में काम करना चाहिए। सीईओ सत्तार खान ने भामाशाहों से पौधरोपण कार्य में सहयोग की अपील की और कहा कि गांव में सभी वंचित व्यक्ति कोरोनारोधी वैक्सीनेशन करवाएं।  इस अवसर पर शिव मंदिर के महंत नाथ संप्रदाय के दीदार नाथ ने 51 हजार रुपए वृक्षारोपण एवं गौशाला में उपयोग के लिए दिए, जिस पर जिला कलक्टर ने उनका सम्मान किया।

इस दौरान एसडीएम रीना छिंपा, बीडीओ दुर्गाराम पारीक, पूर्व जिला परिषद सदस्य मोहन लाल आर्य, सरपंच सहित ग्रामीण जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

इससे पूर्व जिला कलक्टर सांवर मल वर्मा एवं सीईओ सत्तार खान ने चूरू ब्लॉक के पीथीसर गांव के कब्रिस्तान में फलदार पौधे लगाए। उन्होंने ग्रामीणों को इन पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी दी और कहा कि हमें बारिश के सीजन का अधिक से अधिक लाभ उठाकर पौधे लगाने चाहिए।

योग दिवस पर हुए कार्यक्रम, आमजन ने घर पर ही रहकर किया योग

चूरू, 22 जून। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सोमवार को जिले में विभिन्न सांकेतिक व ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित किए गए, वहीं आमजन ने घर पर ही रहकर ‘योग के साथ रहो, घर में रहो’ थीम पर अपने घरों में ही योगाभ्यास किया।

इस दौरान जिला मुख्यालय पर आयुर्वेद विभाग की ओर से स्थानीय योग केंद्र पर योगाभ्यास सत्र आयोजित किया गया। योग एवं चिकित्सा केंद्र प्रभारी डॉ कमल वशिष्ठ ने कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए योगाभ्यास करवाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आयुर्वेद उपनिदेशक अनिल मिश्रा ने योग की महत्ता बताई और कहा कि वर्तमान में खान-पान और भागमभाग में हमने अपना स्वास्थ्य खो दिया है, जिसे हम योग के जरिए वापस प्राप्त कर सकते हैं।

विशिष्ट अतिथि सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय ने कहा कि योग एवं आयुर्वेद एक जीवन शैली है, जिसे अपनाकर हम काफी हद तक बीमारियों से बच सकते हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी चिकित्सा पद्धति के बीच कोई प्रतिस्पर्धा नहीं होनी चाहिए, सबका अपना महत्व है। यदि हम योग और आयुर्वेद को अपनाते हैं तो जीवन को आरोग्य देते हैं।

सहायक निदेशक रामकृष्ण शर्मा ने बताया कि सोमवार को जिलेभर के सभी औषधालयों द्वारा सोशल मीडिया व ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का उपयोग करते हुए योगाभ्यास करवाया गया। योग केंद्र में साधकों को योगाभ्यास योग केंद्र के प्रभारी डॉ कमल वशिष्ठ व छगन लाल सैनी ने योगाभ्यास करवाया।

इस अवसर पर आयुर्वेद विभाग के योगेंद्र शर्मा, ओम प्रकाश सैनी, संजू देवी के अलावा लायंस क्लब चूरू के अध्यक्ष लायन सुनील टकणैत, राजीव शर्मा, बालकिशन राजगढ़िया, लक्ष्मीनारायण शर्मा, शैलेन्द्र माथुर, रामचंद्र राजोतिया, चंद्र प्रकाश खत्री,महेंद्र धानुका, आबिद खान, ताराचंद प्रजापत सहित शहर के गणमान्यजन उपस्थित थे। योग कार्यक्रम में सभी साधकों को एलोवेरा ज्यूस पिलाया गया।

गुसांईसर औषधालय प्रभारी डॉ लीलाधर शर्मा ने बताया कि उनकी ओर से योग के प्रचार-प्रसार हेतु योग विषयक आलेख प्रकाशित करवाये गये तथा सोशल मीडिया, फेसबुक व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए योग प्रोटोकॉल का प्रचार-प्रसार किया गया। साथ ही सवेरे 7 से 8 बजे तक फेसबुक लाइव के जरिए लोगों को योगाभ्यास करवाया गया।