कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

खनन एवं क्रेशर एशोसिएशन की ओर से कंसन्ट्रेटर एवं आर्थिक सहयोग ग्राम पंचायतों में विकसित होंगी नर्सरी, आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण वाटिका

खनन एवं क्रेशर एशोसिएशन की ओर से कंसन्ट्रेटर एवं आर्थिक सहयोग

चूरू, 07 जून। कोरोना वायरस महामारी से जूझने के लिए भामाशाहों से मिल रहे सहयोग की कड़ी में अब खनन विभाग से जुड़े लोगों ने मदद का हाथ बढाया है। सोमवार को इनकी तरफ से मुख्यमंत्री सहायता कोष में एक लाख रुपए वैक्सीनेशन के लिए जमा कराए गए तथा एक कंसन्ट्रेटर के लिए आर्थिक सहयोग दिया गया। एशोसिएशन के प्रतिनिधियों ने जिला कलक्टर को इस सहयोग के संबंध में पत्र भेंट किया।

सहायक खनिज अभियंता सहदेव सहारण ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक रणधीसर पहाड़ी खनन एवं क्रेशर एशोसिएशन के घीसाराम, महेंद्र गोदारा, हरिप्रसाद कीलका, नरेंद्र कस्वां, पवन पूनिया आदि की ओर से एक लाख रुपए मुख्यमंत्री सहायता कोष में वैक्सीनेशन के लिए जमा कराए गए हैं। इसी  प्रकार श्री बालाजी रॉयल्टी एंड कंसन्ट्रक्शन कंपनी के शशि स्वामी, नवीन बिश्नोई, अनिल बिश्नोई, अभिषेक शर्मा, राजकमल की ओर से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के लिए 75 हजार रुपए का सहयोग किया गया है। इस दौरान सीईओ सत्तार खान, एएमई सहदेव सहारण सहित संबंधित प्रतिनिधि मौजूद थे।

---

महिला सशक्तिकरण ः विधिक साक्षरता शिविर

चूरू, 07 जून। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) बलजीतसिंह के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव प्रमोद बंसल द्वारा सोमवार को राजकीय श्री बृजलाल बुधिया बालिका उच्च माध्यिमक विघालय, रतननगर में स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र पर बाल विवाह रोकथाम व महिला सशक्तिकरण पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया।

इस अवसर पर सचिव प्रमोद बंसल ने बताया कि राजस्थान में बच्चों की छोटी उम्र में शादी की कुरीति को रोकने के लिए बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, 2006 लागू किया गया है जिसमें लड़के की आयु 21 वर्ष से कम है और लड़की की आयु 18 वर्ष से कम है तो वे विवाह योग्य नहीं है। यदि विवाह के समय लड़का या लड़की दोनों में से कोई विवाह योग्य उम्र का नहीं है, तो ऎसा विवाह बाल विवाह होने से अपराध माना गया है। बाल विवाह को किन परिस्थितियों में शून्य प्रभावहीन माना जायेगा, इसके बारे में बताया गया कि अवयस्क बालिका से विवाह करने वाले व्यक्ति, बाल विवाह करवाने वाले व्यक्ति या उत्प्रेरित करने वाले व्यक्ति, बाल विवाह को प्रोत्साहन या अनुमति देने वाले, बाल विवाह में शामिल होने वाले पंडित,नाई, बाराती, अतिथि, बैण्डवाले, खाना बनाने वाले, टेण्ट वाले (जब तक कि वह साबित न करे दें कि बाल विवाह उसकी जानकारी में नहीं था) को सजा हो सकती है। बाल विवाह किस प्रकार समाज एवं राष्ट्र, बेमेल विवाह, परिणिति तलाक, छोटी उम्र में वैधव्य, छोटी उम्र में मां बनना, शिक्षा, कार्यकुशला एवं आत्मनिर्भरता का अभाव, शारीरिक एवं मानसिक रूप से कमजोर पीढी का जन्म, वैवाहिक जीवन में तनाव आदि दुष्परिणामों को जन्म देता है।

महिला सशक्तिकरण के जानकारी देते हुए सचिव ने बताया कि भारत में नहीं अपितु सम्पूर्ण विश्व में महिला शिक्षा देश के समग्र विकास में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। शिक्षित महिलाएं न केवल अपनी बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा देती है, बल्कि अपने परिवार को बेहतर मार्गदर्शन भी प्रदान करती है। उपस्थित महिलाओं को महिला अधिकारों एव कानूनों की जानकारी दी जाकर उन्हें प्रदान की जाने वाली विधिक सहायता व पीड़ित प्रतिकर स्कीम के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई।

---

माइक्रो कन्टेनमेंट जोन निरस्त

चूरू, 07 जून। जिला मजिस्ट्रेट साँवर मल वर्मा ने इन्सीडेन्ट कमाण्डर राजगढ से प्राप्त प्रस्तावानुसार राजगढ तहसील के ग्राम मिठ्ठी-रेड़डू के वार्ड सं. 9 में सभी व्यक्ति कोरोना नेगेटिव आने के कारण पूर्व में घोषित माइको कन्टमेनमेंट जोन को निरस्त किया है।

इसी प्रकार जिला मजिस्ट्रेट द्वारा कमाण्डर रतनगढ से प्राप्त प्रस्तावानुसार रतनगढ के वार्ड 2 में सभी व्यक्ति कोरोना नेगेटिव आने के कारण पूर्व में घोषित माइक्रो कन्टेनमेंट जाने को निरस्त घोषित किया गया है।

--

इगानप ः संशोधित कार्यक्रम

चूरू, 07 जून। जिले में इन्दिरा गांधी नहर परियोजना क्षेत्र में 6 जून को प्रातः 6 बजे से 10 जून को प्रातः 6 बजे तक पानी चलाये जाने का संशोधित कार्यक्रम घोषित किया गया है।

संभागीय आयुक्त (बीकानेर) भंवरलाल मेहरा ने बताया कि इगानप के चक्रीय कार्यक्रम के तहत इन्दिरा गांधी फीडर एवं इन्दिरा गांधी मुख्य नहर में 1100 क्यूसेक सीपेज लोस का प्रावधान है, अतः अनिवार्य आवश्यकता 1080 क्यसूक पानी की आपूर्ति के पश्चात लगभग 4570 क्येसेक पानी सीपेज लोस सहित नहरों में पीने हेतु पानी चलाये जाने के लिए उपलब्ध हो सकेगा।

ग्राम पंचायतों में विकसित होंगी नर्सरी, आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण वाटिका

जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने महानरेगा अंतर्गत सघन वृक्षारोपण के लिए अधिकारियों  को दिए निर्देश, कहा- पौधे लगाने के साथ उनके सर्वाइवल पर भी ध्यान दें

चूरू, 07 जून। महात्मा गांधी नरेगा योजना में जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में नर्सरियां विकसित की जाएंगी। प्रत्येक ब्लॉक में कम से कम दस ग्राम पंचायतों में यह नर्सरी विकसित की जाएगी। इसके अलावा आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण वाटिका तैयार की जाएंगी।

सोमवार को जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत सघन वृक्षारोपण को लेकर आयोजित बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं विकास अधिकारियों के साथ वृक्षारोपण तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी निर्धारित समयावधि में कार्ययोजना बनाएं और यह सुनिश्चित करें कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार अधिक से अधिक वृक्षारोपण हो। उन्होंने कहा कि पौधे इस तरह से लगाएं कि उनके पूरी तरह तैयार होने तक उनकी देखभाल हो सके। उन्होंने कहा कि स्थानीय पारिस्थितिकी के अनुसार उपयोगी व फलदार पौधे लगाएं। उन्होंने सड़क किनारे पौधरोपण के लिए वन एवं सानिवि अधिकारियों को निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण  वाटिका के लिए सीडीपीओ सीमा सोनगरा से कहा। उन्होंने कहा कि पौधरोपण में नवाचार किया जा सकता है तथा पौधों को इस तकनीक से लगाएं और देखभाल करें कि कम पानी में वे बेहतर तैयार हो सकें। जिन स्कूलों में चारदीवारी हैं, उनमें पौधरोपण अवश्य करवाएं। उन्होंने कहा कि इस कार्य में जो प्रकृति प्रेमी कार्यकर्ता एवं भामाशाह हैं, उन्हें भी साथ लें ताकि यह मरूस्थलीय जिला हरा-भरा हो सके।

सीईओ सत्तार खान ने कहा कि स्थानीय परिस्थितियों एवं उपयोगिता के हिसाब से रोहिड़ा, खेजड़ी, बेर, केर आदि को प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में कम से कम 500 पौधे लगवाए जाने हैं। उन्होंने विभागवार एवं पंचायत समिति वार चर्चा करते हुए सबको समुचित लक्ष्य के साथ कार्ययोजना बनाकर वृक्षारोपण करने के निर्देश दिए।

इस दौरान एसीईओ डॉ नरेंद्र चौधरी, महानरेगा एक्सईएन रमजान अली, एसीएफ राकेश दुलार, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, सानिवि एसई सुनील कालानी, सीडीईओ लालचंद वर्मा, सीडीपीओ सीमा सोनगरा, कृषि उपनिदेशक दीपक कपिला, सीपीओ जगदीश जांगिड़, बीडीओ संतकुमार मीणा, किशोर कुमार सहित अधिकारीगण मौजूद थे।

घुमंतुओं, भिखारियों, संत-महात्माओं का होगा कोरोना रोधी टीकाकारण

जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने डिस्टि्रक्ट टास्क फोर्स की बैठक में अति संवेदनशील आबादी के टीकाकरण हेतु दिए निर्देश, कहा-जिले में 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के टीकाकरण की गति बढाएं

चूरू, 07 जून। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में घुमक्कड़, संत-महात्मा, कैदी, वृद्धाश्रम के लोग, भिखारी, मनोरोगी आदि अति संवेदनशील आबादी का कोरोना रोधी टीकाकरण किया जाएगा। अधिकृत फोटो पहचान पत्र से वंचित इस तरह के लोगों के टीकाकरण के लिए विशेष प्रक्रिया अपनाई जाएगी।

सोमवार को डिस्टि्रक्ट टास्क फोर्स की बैठक में जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्हाेंने बताया कि जिला टास्क फोर्स द्वारा संबंधित विभागों एवं संगठनों से सहायता प्राप्त कर ऎसे समूहों की पहचान की जाएगी, जिनके पास कोई भी निर्धारित व्यक्तिगत फोटो पहचान पत्र नहीं है। पहचान किए गए समूहों एवं लाभार्थियों की संख्या के बारे में जिलेवार जानकारी राज्य स्तर पर एकत्र की जाएगी तथा इसी के अनुसार इन व्यक्तियों के टीकाकरण के लिए वैक्सीन डोजेज का वितरण किया जाएगा। ऎसे समूह के लिए फैसिलिटेटर की भी पहचान की जाएगी जिसके पास एक वैध और सक्रिय मोबाइल फोन होना चाहिए और उसके पास निर्धारित सात आईडी कार्ड में से कम से कम एक पहचान पत्र अनिवार्य रूप से होना चाहिए। मुख्य फेसिलिटेटर द्वारा ऎसे लाभार्थियों की पहचान सत्यापित की जाएगी। इन समूहों के टीकाकरण के लिए एक जिला नोडल अधिकारी जिला टास्क फोर्स द्वारा नामित किया जाएगा। उन्होंने इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही के लिए सीएमएचओ, आरसीएचओ और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अशफाक खान को निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने अधिकारियों से कहा कि वे जिले में 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के टीकाकरण की गति बढाएं ताकि जल्दी से जल्दी हम सबके टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त कर सकें। उन्होंने इस संबंध में ऎसे स्थानों पर अधिक शिविर लगाने के लिए कहा, जहां ज्यादा लोग टीकाकरण से वंचित हैं।

इस दौरान एडीएम पीआर मीना, सीईओ सत्तार खान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र फौजदार, डीटीओ संजीव दलाल, सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा, पीएमओ डॉ एफ एच गौरी, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, नर्सिंग अधीक्षक बजरंग हर्षवाल, डिस्कॉम एसई के के कस्वां, डीआरसीएचओ डॉ विश्वास मथुरिया सहित अधिकारीगण मौजूद थे।

45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के लिए मंगलवार को 91 स्थानों पर टीकाकरण


चूरू, 07 जून। जिले में मंगलवार को 91 स्थानों पर 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के कोविड वैक्सीनेशन के लिए शिविर लगाए जाएंगे।
आरसीएचओ डॉ विश्वास मथुरिया ने बताया कि जिले के राजगढ़ क्षेत्र के पीएचसी सुलखनिया, भैंसली, रामपुरा बेरी, कालरी, हमीरवास,  पहाड़सर, धानोठी बड़ी, घणाऊ, ददरेवा, चैनपुरा छोटा, सेउवा  सीएचसी सांखू, राजगढ़, यूपीएससी राजगढ़ में 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा।
इसी प्रकार सरदारशहर के पीएचसी भादासर (एससी बेजासर), सीएचसी जेतसीसर (एससी बिजरासर), पीएचसी रातुसर (एससी नीमरासर), पीएचसी आसलसर (एससी देगा), पीएचसी जेतासर (एससी मनफरसर), पीएचसी राजीयासर बिकान (एससी पुनासर), पीएचसी घड़सीसर, पीएचसी भादरिया (एससी हरासर), पीएचसी पुलासर (एससी सारसर), पीएचसी बंधनाऊ (एससी उदासर चारणनान), पीएचसी फोगा, पीएचसी खंडवास (एससी भुकनसर छोटा), पीएचसी शिमला, सीएचसी सरदारशहर, यूपीएचसी अर्जुन क्लब, भादरजीका कुआं, वार्ड नम्बर 13 व वार्ड नम्बर 2 में शिविर होंगे।
इसी प्रकार रतनगढ़ में यूपीएचसी अजीतसरिया, सीएचसी परिहारा, राजलदेसर, एससी मालपुर (पीएचसी सेहला), एससी कांगड़ (सीएचसी गोगासर), एससी सीतसर (पीएचसी भुकरेड़ी), पीएचसी बुधवाली, बीनादेसर, एससी घुमांदा (पीएचसी टीडियासर), एससी जांदवा (पीएचसी खुडेरा बड़ा ), एससी परसनेउ (पीएचसी लाछड़सर), पीएचसी दाउसर, कुसुमदेसर, नोसरिया  में शिविर होंगे।
इसी प्रकार सुजानगढ़ में एससी बोबासर (पीएचसी बड़ावर), एससी पार्वतीसर (पीएचसी भीमसर),  एससी कोलासर (पीएचसी शोभासर), एससी न्यामा  (पीएचसी खुड़ी), एससी आबसर (पीएचसी राजियासर मिठा), पीएचसी जोगलिया, एससी हामुसर आथुना (पीएचसी गोपालपुरा), एससी मारोठिया (पीएचसी मुंदड़ा), पीएचसी भगासरा आथुना, एससी रामपुर (पीएचसी चाड़वास), एससी चारला (पीएचसी लुहारा), एससी परेवड़ा, (पीएचसी इयाना), पीएचसी ढढेरू भामूवान, एससी ज्याक (पीएचसी सडू बड़ी), एससी रेड़ा (पीएचसी कातर छोटी), सिटी डिस्पेंसरी छापर 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का वैक्सीनेशन किया जाएगा।
तारानगर क्षेत्र में यूपीएचसी तारानगर, सीएचसी तारानगर, साहवा, एससी किलपुरा  (पीएचसी पुनसीसर), एससी झाड़सर (पीएचसी धीरवास), पीएचसी,  पीएचसी सात्यूं व चंगोई में शिविर होंगे।
चूरू में पीएमओ चूरू, पीएचसी चलकोई बणीरोत, पीएचसी सहनाली बड़ी, यूपीएचसी वार्ड नंबर 8, गढ़ परिसर, डाबला रोड, अग्रसेन नगर, पीएचसी सोमासी (एससी गाजसर), पीएचसी जसरासर, जासासर (एससी नकरासर), पीएच सहनाली,पीथीसर, ढाढर, पीएचसी सहनाली (एससी लादड़िया), सीएचसी रतननगर में शिविर होंगे।