झुंझुनूं एसडीएम ने ली कॉम्पलेक्स मालिकों की बैठक
झुंझुनूं, 7 जून। झुंझुनूं उपखण्ड़ अधिकारी शैलेश खैरवा की अध्यक्षता में सोमवार को विभिन्न कॉम्पलेक्स को मोडिफॉइड लॉकडाउन के दिशा निर्देशों की पालना में नगर परिषद के परिक्षेत्रा में स्थित कॉम्पलेक्स मालिकों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
एसडीएम खैरवा ने विभिन्न कॉम्पलेक्स के मालिकों को निर्देश देते हुए कहा कि वे प्रत्येक मंजिल के लिए अलग-अलग वार निर्धारित कर राज्य सरकार द्वारा जारी मॉडिफाइड जन अनुशासन के दिशा निर्देशों के तहत कोविड प्रॉटोकॉल की पालना करने एवं समस्त दुकानदारों, ग्राहकों से करवाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने सख्त निर्देश दिए देते हुए कहा कि अगर किसी भी कॉम्पलेक्स दुकानदार द्वारा कोविड प्रॉटोकॉल की पालना नहीं करने पर कॉम्पलेक्स को सीज करने व जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी।
इस दौरान बैठक में झुंझुनूं पुलिस उपाधीक्षक लोकेन्द्र दादरवाल, खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी मनोज कुमार डूडी,वाणिज्यक कर विभाग के वासुदेव शर्मा उपस्थित थे।
---------
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू
स्काउट गाइड ने मनाया विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण सुरक्षा सप्ताह
निबंध, पौधारोपण, चित्रकला, क्विज, वेबीनार,परिंडा,चुग्गा पात्र प्रतियोगिताओं का किया आयोजन
झुंझुनू ,07 जून, राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू तथा वन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विश्व पर्यावरण दिवस को 1 जून से 7 जून तक पर्यावरण सुरक्षा सप्ताह के तहत मनाया गया।
सीओ स्काउट महेश कालावत ने बताया कि 01जून को निबंध प्रतियोगिता, 2 जून को पौधारोपण प्रतियोगिता,0 3 जून को चित्रकला प्रतियोगिता,0 4 जून को ऑनलाइन क्वीज प्रतियोगिता,0 5 जून को वेबीनार, 0 6 जून को परिंडा लगाओ प्रतियोगिता एवं 07 जून को पक्षियों के लिए चुग्गा पात्र लगाओ प्रतियोगिता का आयोजन जिला स्तर एवं मंडल स्तर पर किया गया।
प्रतियोगिता में जिले के स्काउट गाइड संगठन के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों ने साथ ही साथ वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने उक्त प्रतियोगिताओं को सफल बनाने में पूर्ण मनोयोग से कार्य किया एवं स्कूली छात्र छात्राओं सहित स्काउट गाइड के रोवर,रेन्जर,स्काउट गाइड,स्काउटर, गाइडर ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। शेष
0 6 जून को आयोजित पक्षियों के लिए परिंडा लगाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
प्रतियोगिता के ग्रुप अ में प्रीतम शर्मा, हरपाल,आदित्य, राजकीय माध्यमिक विद्यालय कोदेसर के तीनों स्काउट्स ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय,एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
द्वितीय ग्रुप ब में रोवर रेंजर ने सहभागिता की जिसमें मरुधर ओपन रोवर क्रू झुंझुनू के सीनियर रोवर मेट दिनेश कुमार ने प्रथम स्थान,रामादेवी पीजी महिला महाविद्यालय नूआ की रेंजर जीनियस कुमारी ने द्वितीय स्थान,एसएनएमटी राजकीय गर्ल्स कॉलेज की पूनम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसी प्रकार तृतीय ग्रुप स में स्काउटर गाइडर ने सहभागिता की इसमें बुहाना के सहायक सचिव एवं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नारात प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार ने प्रथम स्थान,मरुधर बाल निकेतन माध्यमिक विद्यालय गिडानिया के अमित कुमार ने द्वितीय स्थान तथा स्थानीय संघ गुढ़ा गोड़जी के सचिव एवं स्काउटर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बामलास के सत्यपाल कांटीवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । सी ओ गाइड सुभीता महला ने बताया कि विजेताओं को जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। शेष प्रतियोगिताओं के परिणाम पूर्व में ही जारी किए जा चुके हैं।
प्रतियोगिताओं के निर्णायक के रूप में श्रीमती अनुकंपा अरडावतिया सहायक जिला कमिश्नर गाइड बुहाना एवं प्रधानाचार्य राजकीय बालिका उच्च विद्यालय खानपुर मेहराना तथा जिला प्रशिक्षण आयुक्त एवं लीडर ट्रेनर श्री प्रहलाद राय जांगिड़ एवं सेवानिवृत्त ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी तथा सहायक जिला प्रशिक्षण आयुक्त हजारीलाल बुडानिया रहे।
प्रतियोगिता के विजेताओं को भारतीय वन सेवा के अधिकारी राजेन्द्र कुमार हुड्डा उपवन संरक्षक, सहायक राज्य संगठन आयुक्त मान महेंद्र सिंह भाटी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम दत्त जाट ,जिला शिक्षा अधिकारी अमर सिंह पचार सहित विभाग के अनेक पदाधिकारियों एवं सी ओ स्काउट महेश कालावत ,सी ओ गाइड सुभीता महला ने शुभकामनाएं प्रेषित की।
------------
डिप्टी सीएमएचओ ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण
झुंझुनूं 07 जनू। डिप्टी सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र,बीबासर एवं जेजूसर का निरीक्षण किया गया जहां उन्होंने विटामिन व अन्य मेडिसिन की उपलब्धता, कोविड के एक्टिव केसेज,टीकाकरण, मौसमी बीमारियों व अन्य स्वास्थ्य सेवाओ सम्बन्धित जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस डांगी ने कहा ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड के केसों पर पूरी निगरानी की जाएं,साथ ही उन्हंे त्वरिग गति से चिकित्सकीय सलाह देते हुए उनका उपचार शुरू किया जाना सुनिश्चित करें।
तीसरी लहर की तैयारियों में पहले से जुटा जिला प्रशासन
ताकि हालात नियंत्रण में रहे और कोरोना को हरा सकें
राज्य सरकार, सांसद और विधायकों को भेजे प्रस्ताव
झुंझुनूं, 7 जून। सफल प्रबंधन का सिद्धांत है कि संकट आने पर उसके निवारण की बजाय पहले से ही तैयारी रखना। कुशल प्रबंधन के इसी सिद्धांत पर कार्य करते हुए जिला प्रशासन जिला कलक्टर उमरदीन खान के नेतृत्व में कोरोना की तीसरी लहर की तैयारियों में जुट गया है। गौरतलब है कि प्रभारी मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने शनिवार को जिले के दौरे में कहा था कि- ईश्वर ना करे कि तीसरी लहर आए, लेकिन फिर भी हमें इसकी पूर्व तैयारी रखनी होगी। उन्होंने दूसरी लहर में बेहतर प्रबंधन और कोरोना पर नियंत्रण पाने के लिए जिला प्रशासन की पीठ भी थपथपाई थी। अब तीसरी लहर में बच्चों पर प्रभाव पड़ने की आशंका के मद्देनजर विशेष तैयारियां की जा रही है। इसके लिए राजकीय बीडीके अस्पताल के लिए 2 करोड़ 77 लाख रुपए और जिले के अन्य अस्पतालों के लिए 8करोड़ 36 लाख रुपए के विभिन्न कार्यों के प्रस्ताव बनाकर सभी विधायकगणों, सांसद,स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग के प्रमुख शासन सचिव और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के विशिष्ट शासन सचिव और मिशन निदेशक को भेजे गए हैं। इन कार्यों में बैड, विभिन्न चिकित्सकीय उपकरण, आईसीयू बैड, वेंटिलेटर्स, ऑक्सीजन सप्लाई के लिए विभिन्न उपकरण, नए भवनों का निर्माण, शौचालयों का निर्माण आदि शामिल हैं।
यहां इतना राशि के प्रस्ताव मांगे:
नवलगढ़ में मेडिकल उपकरणों के लिए 80लाख 54 हजार रुपए और निर्माण कार्यों के लिए87 लाख 42 हजार रुपए के प्रस्ताव भिजवाए गए हैं। वहीं खेतड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए 31 लाख 36 हजार रुपए की दवाईयां और उपकरण और 18 लाख 30 हजार रुपए के निर्माण और मरम्मत कार्यों के लिए राशी की मांग की गई है। चिड़ावा में मेडिकल उपकरणों के लिए 34 लाख 61 हजार और निर्माण कार्य के लिए 18 लाख 24 हजार रुपए, उदयपुरवाटी और गुढ़ा गौड़जी में 58 लाख 96 हजार के मेडिकल उपकरण के प्रस्ताव और उदयपुरवाटी में 69 लाख 34 हजार के निर्माण कार्य प्रस्ताव और गुढ़ा गौड़जी में में 31 लाख 39 हजार रुपए के निर्माण कार्य के प्रस्ताव भेजे गए हैं। झुंझुनूं ब्लॉक के मंडावा और बगड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में मेडिकल उपकरणों के लिए 62 लाख60 हजार, सीएचसी मंडावा में निर्माण कार्यों के लिए 55 लाख 27 हजार, सीएचसी बगड़ में निर्माण कार्यों के लिए 15 लाख 62 हजार रुपए के प्रस्ताव विधायक और सांसद को भेजे गए हैं। वही मुकुंदगढ़ में 27 लाख 16 हजार के मेडिकल उपकरण खरीदने और 60 लाख 72हजार के निर्माण कार्य करवाने की मांग की गई है। बुहाना सीएचसी में तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर 32 लाख 19 हजार रुपए के मेडिकल उपकरण खरीदने के प्रस्ताव भेजे गए हैं, वहीं 36 लाख 36 हजार के निर्माण कार्यों के प्रस्ताव भी प्रशासन ने भेजे हैं। मलसीसर में 27लाख 98 हजार रुपए के मेडिकल उपकरण और17 लाख 83 हजार रुपए के निर्माण कार्य करवाने के प्रस्ताव भेजे गए हैं। सूरजगढ़ में 28लाख 46 हजार रुपए के मेडिकल उपकरण खरीदने और 38 लाख रुपए के निर्माण कार्य करवाने के प्रस्ताव जिला प्रशासन द्वारा भेजे गए हैं।
जिला कलक्टर ने की भामाशाहों से अपील:
जिला कलक्टर ने विधायकगण और सांसद के अलावा तीसरी लहर की पूर्व तैयारियों के संसाधन उपलब्ध करवाने के लिए भामाशाहों से भी सहयोग की अपील की है। यूडी खान ने कहा कि झुंझुनूं भामाशाहों की भूमि है, ऐसे में भामाशाह मदद करें तो इस महामारी पर अधिक आसानी से काबू पा सकते हैं। उन्होने लोगों से कोरानागाईडलाईन की पालना करने की भी अपील की है।
मुस्तैद है टीम बीडीके:
जिले के राजकीय बीडीके अस्पताल की टीम ने कोरोना की पहली और दूसरी लहर में भी दिनरात मेहनत करते हुए रोगियों का ईलाज किया और कोरोना पर नियंत्रण हासिल किया। वहीं अब तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए टीम अभी से मुस्तैद नजर आ रही है। पीएमओ डॉ. वी.डी. बाजिया के नेतृत्व में अस्पताल में वर्तमान में उपलब्ध बैडों के अतिरिक्त 100 बैड लगवाने की योजना पर कार्य किया जा रहा है। डॉ. बाजिया ने बताया कि नेत्र रोग के वार्ड,आईएलआई वार्ड, वार्ड नं.9, इमरजेंसी वार्ड,पोस्ट मैटरनल वार्ड, मैटरनल आईसीयू,डीईआईसीसी भवन इत्यादि में ये 100 बैड लगाए जाएंगे, ताकि रोगियों की संख्या बढ़ने पर भी सभी को राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप सस्ता और समय पर उचित ईलाज सुलभ हो सके। इसके अलावा दो उच्च स्तरीय आईसीयू भी विकसित किए जाएंगे। जिले के अन्य अस्पतालों में भी 130 बैड अतिरिक्त बैड लगाए जाएंगे।
ऑक्सीजन की भी होगी पूरी व्यवस्था:
बीडीके अस्पताल में वर्तमान में 35 ऑक्सीजन सिलैंडर का उत्पादन हो रहा है, वहीं 65ऑक्सीजन सिलेंडर के प्लांट का निर्माण कार्य पूरा हो गया है, ये इसी महीने शुरु होने की उम्मीद है। नगर परिषद द्वारा भी 50 और 100सिलेंडर्स के दो अलग प्लांट्स के लिए वर्क ऑर्डर जारी हो गए हैं। ऐसे में उम्मीद है कि आने वाले दिनों में बीडीके अस्पताल की ऑक्सीजन उत्पादन क्षमता 200 सिलेंडर्स प्रतिदिन हो जाएगी।
चिकित्सकों और नर्सिंगकर्मियों का प्रशिक्षण शुरु:
पीएमओ डॉ. वी.डी. बाजिया ने बताया कि तीसरी लहर में बच्चों के प्रभावित होने की आशंकाओं के मद्देनजर चिकित्सकों और नर्सिंगकर्मियों को बच्चों का ईलाज करने के लिए प्रशिक्षण देना शुरु किया गया है। उन्होंने बताया कि वयस्क मरीज और बच्चों की स्थिति में फर्क होता है, मशीन हैंडलिंग भी अलग तरह से होती है। ऐसे में बच्चों के ईलाज के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित किया जा रहा है, ताकि तीसरी लहर में यदि बच्चे प्रभावित भी हों, तो उन्हें उचित ईलाज मिल सके। डॉ. बाजिया ने बताया कि जिला कलक्टर उमरदीन खान के निर्देशानुसार सीएचसी पर भी सेंट्रल लाईन, न्यूबोर्न स्टैबिलाइजेशन यूनिट और पैरामेडिकल स्टाफ को प्रशिक्षित करने पर जोर दिया जा रहा है। इसके अलावा आशा सहयोगिनी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से डोर टू डोर आईएलआई मरीजों का सर्वे करवाया जा रहा है, ताकि संदिग्ध रोगियों का उपचार समय रहते शुरु किया जा सके। गौरतलब है कि प्लान के मुताबिक आमजन को घर पर या घर के नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर बीमारी के प्राथमिक ईलाज की सारी व्यवस्थाएं करवाई जाएंगी, ताकि बीडीके अस्पताल को केवल गंभीर रोगियों के लिए आरक्षित रखा जा सके।
सीएचसी पर मिलेगी ऑक्सीजन सुविधा
तीसरी लहर के ब्लू प्रिंट के मुताबिक सीएचसी पर सेन्ट्रल ऑक्सीजन सप्लाई सिस्टम सुविधा शुरु की जाएगी। खेतड़ी सीएचसी में 20 बैड,उदयपुरवाटी, गुढ़ा गौड़जी और चिड़ावा में 15 - 15 बैड, मुकंदगढ़ में 22 बैड, बुहाना में 18 बैड,मलसीसर में 20 बैड पर सेन्ट्रल ऑक्सीजन सप्लाई की सुविधा मिलेगी।