कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

चिकित्सा संस्थानों पर जाकर अधिकारियों ने देखी व्यवस्थाऎं /मानसून से पहले तैयारियों में जुटा प्रशासनजिला कलक्टर उमरदीन खान ने दिए मुस्तैद रहने के निर्देश

चिकित्सा संस्थानों पर जाकर अधिकारियों ने देखी व्यवस्थाऎं

झुंझुनूं, 03 जून। जिले के चिकित्सा संस्थानों पर जिला कलक्टर उमर दीन खान के निर्देशन पर प्रतिदिन प्रभावी मॉनिटरिंग की जा रही है इसके लिए अलग-अलग प्रभारी अधिकारी नियुक्त किये गए है। डिप्टी सीएमएचओ डॉ. राजकुमार डांगी द्वारा बुधवार को डूंडलोद प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, मुकुन्दगढ़ कोविड कन्सलटेशन सेंटर का निरीक्षण किया गया। जहां उन्होंने कोविड मरीजो के लिए मेडिसिन उपलब्धता, स्वास्थ्य सम्बन्धित जानकारी ली। उनके साथ डॉ. शिवदान सिंह, डॉ. जितेन्द्र सैनी भी मौजूद रहे। उन्हाेंने डॉ. जितेन्द्र सैनी द्वारा कोविड मरीजों को दिए जा रहे उपचार की प्रशंसा की। निरीक्षण के दौरान डॉ. शोएब की उपस्थिति में नर्सिग कार्मिकाें को प्रोनिंग का प्रशिक्षण दिया गया। वहींं उदयपुरवाटी नगर पालिका के विभिन्न वार्डों में कोरोना गाईड लाईन की पालना के संबंध में सावर्जनिक माईक सिस्टम तथा पम्पलेटों के वितरण के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। पालिका ईओ रामनिवास कुमावत ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जारी गाईड लाईन की पालना के संबंध में भी मास्क नहीं लगाने वालों को समझाईश एवं पैनल्टी लगाने की कार्रवाई की जा रही है।


कार्मिकों द्वारा साथी कर्मचारी के निधन के बाद परिवार को दी आर्थिक सहायता

झुंझुनूं, 03 जून। जिले के पैरावेट्स कार्मिकों के द्वारा अपने साथी पशुधन सहायक विजयपाल की कोरोना महामारी के कारण मृत्यु होने पर उनके परिजनों को आर्थिक सहयोग राशि एकत्रित कर दो लाख का चैक भेंट किया। इस मौके पर पशुपालन विभाग के डॉ. सुरेन्द्र सिंह सैनी, डॉ. प्यारेलाल मील, गुमान सिंह देशवाल, बजरंग प्रसाद, शेखर पूनियां, अनिल कुमार उपस्थित रहे। गौरतलब है कि 15 मई को प्रतापपुरा के रहने वाले विजयपाल का कोरोना से देहांत हो गया था, वे अक्टूबर 2017 में राजकीय सेवा में आए थे और मात्र 30 वर्ष की अल्प आयु में ही उनका निधन हो गया।


जिले में कोरोना नियंत्रण में, एक भी मौत नहीं, केवल 51 पॉजिटिव केस

झुंझुनूं, 03 जून। जिले में बुधवार को केवल 51 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए, वहीं मृत्यु का आंकड़ा शून्य रहा। यह जिले के लिए सुखद आंकड़ा है, परन्तु अभी भी सावधानियां बरतने की आवश्यकता है। जिला प्रशासन की मुस्तेदी, बेहतर कार्यकुशलता और चिकित्सकीय प्रबंधन से जिले में कोरोना की स्थिति में तेजी से सुधार हो रहा है। जिला कलेक्टर उमर दीन खान ने बताया कि कोरोना की इस जंग में सभी के संयुक्त प्रयास से जिले में हालातों पर काबू पाने की कोशिश की जा रही हैं। जिले के निवासी सरकार की गाईड लाइन की पालना करें, ताकि आगे भी इसमें सुधार किया जा सके। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि नवलगढ़ में 6, चिड़ावा में 8, उदयपुरवाटी में 5, खेतड़ी में 3, मलसीसर में 2, झुंझुनू ग्रामीण में 5 एवं शहरी में 2, बुहाना में 12 केस सामने आए। वहीं 172 कोरोना पॉजिटिव हुए।

गौरतलब है कि गत पांच दिवस में यह आंकड़ा नियंत्रण में है। 29 मई को जिले में केवल 85 केस सामने आए, दो लोगों की मौत हुई एवं 141 लोग रिकवर हुए, इसी तरह 30 मई को 84 केस, एक मौत एवं 247 रिकवर, 31 को 104 केस, 4 मौत एवं 201 रिकवर, एक जून को 23 केस, एक मौत एवं 98 रिकवर, 2 जून को 51 केस, शून्य मौत एवं 172 रिकवर लोग हुए।


दो जगह पर लगा कंटेटमेंट जोन

झुंझुनूं, 03 जून। जिला कलक्टर ने बुधवार को बुहाना उपखण्ड क्षेत्र के पचेरी कलां में 4 व्यक्तियों के तथा चिड़ावा उपखण्ड के मण्डे्रला ग्राम के वार्ड न. 24 में 3 व्यक्तियों के कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद पचेरी कलां एवं मण्डे्रला के वार्ड न. 24 के क्षेत्र को कंटेटमेंट जोन घोषित किया है। जिला कलक्टर ने बताया कि इस दौरान कंटेंटमेंट जोन में निवासरत लोग अपने निवास स्थान से अनावश्यक कारण के आवागमन नहीं करेंगे। कोरोना वायरस के संबंध में किसी भी प्रकार की राहत एवं मद्द के लिए अपने क्षेत्र के नियुक्त नोडल प्रभारी एवं चिकित्सा दल से सम्पर्क करेंगे। सावर्जनिक एवं निजी परिवहन एवं आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा। चिकित्सा दल अपने अधिकार क्षेत्र में इसके बचाव के संबंध में प्रचार -प्रसार करेंगे। क्षेत्र में लगाया गया प्रतिबंध बीमार व्यक्तियों, चिकित्सकीय आपात स्थिति से प्रभावित व्यक्तियों पर लागू नहीं होगा। क्षेत्र में दैनिक आवश्यकताओं से संबंधित किराणा एवं जनरल स्टोर इत्यादि एवं सब्जी की दुकानें बदं रहेगी। यह प्रतिबंध चिकित्सा कार्मिकों, सफाई कर्मियों तथा कानून व्यवस्था एवं अधिकृत रसद सामग्री के लिए नियुक्त कर्मचारियों पर लागू नहीं होगा। कंटेटमेंट जोन में पुलिस द्वारा निर्धारित एन्ट्री पॉइन्टस पर चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा स्क्रीनिंग की जाएगी। बिना स्क्रीनिंग प्रवेश नहीं दिया जाएगा। संबंधित विकास अधिकारी कटेंटमेंट क्षेत्र में हाइपो क्लोराईड का स्पे्र तथा आवश्यकतानुसार बेरिकेटिंग करवाने का कार्य करेंगे। चिकित्सा विभाग की ओर से कंटेटमेंट जोन में चिकित्सा विभाग की ओर से घर-घर सर्वे, सैम्पलिंग एवं संक्रमित व्यक्तियों की कोन्टेक्ट हिस्ट्री तैयार की जाएगी। जोन में 5 या 5 से अधिक व्यक्ति एक साथ इकठे नहीं होंगे। यह व्यवस्था 31 मई तक के लिए प्रभावी होगी।


ऑनलाईन जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

झुंझुनूं, 03 जून। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव दीक्षा सूद के निर्देशन में बुधवार को सिस्को वेबेक्स एप के माध्यम से ऑनलाईन जागरूकता शिविर का अयोजन किया गया। शिविर का आयोजन पैनल अधिवक्ता बाबूलाल सैनी द्वारा किया गया। अधिवक्ता द्वारा नालसा बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं और उनके संरक्षण के लिए विधिक सेवाएं योजना, 2015, बाल विवाह रोकथाम अभियान, नारी सुरक्षा एवं सम्मान विषय, कोविड-19 वैक्सीनेशन जागरूकता व कोविड-19 रोकथाम जागरूकता विषयों पर ऑनलाईन जुड़े श्रोतागण को जानकारी दी गई। सैनी ने बताया कि माननीय नालसा व रालसा द्वारा जनहित में जारी स्कीमों का मुख्य उद्देश्य पीड़ित अथवा जरूरतमंद व्यक्ति समय पर विधिक सहायता व जानकारी प्रदान करना है,  ताकि कोई भी व्यक्ति न्याय से वंचित ना रह सके। इस अवसर पर प्राधिकरण सचिव दीक्षा सूद ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नालसा व रालसा की स्कीमों के क्रियान्वयन के साथ ही वर्तमान में फैली महामारी में आगे बढ़कर आमजन की मदद कर रहा है। इस महामारी के दौर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 24 घंटे के लिए हैल्पलाईन चालू कर रखी है ताकि कोविड-19 से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उस समस्या को समय से संबंधित संस्थाओं से संपर्क कर दूर किया जा सके।



मानसून से पहले तैयारियों में जुटा प्रशासन

जिला कलक्टर उमरदीन खान ने दिए मुस्तैद रहने के निर्देश

झुंझुनूं, 3 जून। इस वर्ष मानसून सत्र में अच्छी बारिश होने का अनुमान है, ऎसे में संभावित अतिवृष्टि या बाढ़ की स्थिति में कोई अप्रिय घटना नहीं हो, इसके लिए जिला प्रशासन पहले से ही तैयारियों में जुट गया है। जिला कलक्टर उमरदीन खान ने बुधवार को इस संबंध में विभिन्न विभागीय अधिकारियों, सभी उपखंड अधिकारियों, नगर निकाय के अधिशाषी अधिकारियों की बैठक लेते हुए उन्हें मुस्तैद रहने के निर्देश दिए। यूडी खान ने कहा कि जिले में पानी भराव की जगहों को चिन्हित कर वहां रहने वाले निवासियों को आपात स्थिति में विस्थापित करने की व्यवस्था रखें। बंद पड़ी खदानों में अक्सर बारिश के दौरान दुर्घटना या अप्रिय घटना की संभावना होती है, ऎसे में सभी बंद खदानों पर तारबंदी समेत अन्य सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करें।

अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश प्रसाद गौड़ ने बिजली विभाग के अधिकारियों को आगाह किया कि वे काश्तकारों के कृषि कनेक्शनों की जांच अवश्य करवा लेवें। बैठक में सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने मानसून के दौरान फैलने वाली मौसमी बीमारियों की दवाईयों की उपलब्धता की जानकारी दी। जिला कलक्टर उमरदीन खान ने उन्हें बारिश के दौरान इकट्ठे हुए पानी में मच्छर नहीं पनपे, इसके लिए एंटीलार्वा का छिड़काव करवाने के निर्देश दिए। वहीं सार्वजनिक निर्माण विभाग को रेत के कट्टे इत्यादि आवश्यक सामग्री तैयार रखने के निर्देश दिए। सिंचाई विभाग को बांध के भरने की स्थिति में आवश्यक एक्शन प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। वहीं जिला रसद अधिकारी कपिल झाझड़िया को आपात स्थिति में भोजन के पैकेट्स उपलब्ध करवाने का एक्शन प्लान तैयार रखने के निर्देश दिए।

बैठक में उप वन संरक्षक आर.के. हुड्डा ने बताया कि मानसून सत्र में 6 लाख पौधे जिले में विभिन्न स्थानों पर वन विभाग द्वारा लगाए जाएंगे। वहीं सिंचाई विभाग  के अधिकारियों को तालाब पर चौकीदार को पाबंद करने के निर्देश दिए, ताकि बारिश काल में बच्चों के डूबने जैसी दुर्घटनाएं नहीं हों। बैठक में वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जुड़े सभी उपखंड अधिकारीगण और नगर निकाय के अधिशाषी अधिकारियों ने उपलब्ध जनरेटर, जेसीबी मशीन, मड पंप और अन्य संसाधनों  की जानकारी दी। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार, जिला परिषद सीईओ जयप्रकाश नारायण, जिला शिक्षा अधिकारी अमर सिंह पचार, सानिवि के अधीक्षण अभियंता एन.के.जोशी, जलदाय विभाग के अधिक्षण अभियंता हरिराम, विद्युत निगम के अधिशाषी अभियंता अमर सिंह, कृषि विभाग के उप निदेशक राजेन्द्र सिंह, बीएसएनल के एसडीई रमेश कुमार, जिला परिवहन अधिकारी मखनलाल जांगिड़ आदि मौजूद रहे।


कोरोना महामारी पर जीत अनुशासन से ही संभव - राठौड़

झुंझुनूं, 3 जून। कोरोना काल मे कोरोना गाईड लाईन की पालना तथा विटामिन ए अभियान की मॉनिटरिंग करने के लिए जिले में कार्यरत सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी व सुपरवाइजर ने बुधवार को विभिन्न गांवों में भ्रमण किया। महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक बिजेन्द्र सिंह राठौड़ ने कहा कि कोरोना महामारी पर जीत अनुशासन से ही संभव है। इसलिए सरकार की गाईड लाईन की पालना करना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि सराय, गुढ़ागौड़जी, बगड़, मालीगांव, नारनोद, हेतमसर, तातीजा, जाखल, रघुनाथपुरा, लिखवा, चिड़ावा, साँवलोद, कुहाड़वास, सिंघाना, ढिगाल, पीपली, पिलोद, राणासर, गोठड़ा सहित कई गांव में आमजन को लॉकडाउन नियम की पालना करने, खांसी बुखार आदि लक्षण होते ही तुरंत कोरोना जांच करने और अपनी बारी आने पर टीका लगवाने की अपील की गई। लोगो को समझाया गया कि इस माहमारी पर जीत आपसी सहयोग और अनुशासन से ही संभव है। कोरोना पॉजिटिव मरीज को क्वारेंटाइन की पालना करने और डॉक्टर की सलाह अनुसार समय पर दवाई लेने की सलाह दी गई और उनका मनोबल बढ़ाया गया। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आशा द्वारा विटामिन-ए की दवाई पिलाने की मॉनिटरिंग की गई और मास्क व दो गज की दूरी की पालना करते हुए लक्षित बच्चों को विटामिन-ए दवाई पिलाने हेतु निर्देशित किया गया। महामारी के दौरान अनाथ हुए बच्चों का सर्वे कर सूचना भिजवाने के लिए भी निर्देशित किया गया।

जालान एवं बंका परिवार के सौजन्य से जरूरतमंदों को राशन सामग्री वितरण 

झुंझुनू 3 जून। चुणा का चौक राणी सती रोड़ स्थित आशीर्वाद पैलेस में श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के तत्वाधान में पचास राशन सामग्री के किट स्व.श्री नरोत्तम लाल जालान की स्मृति में उनके सुपुत्र सीए महेश जालान, उमेश जालान एवं दिनेश जालान के सौजन्य से तथा बीस राशन सामग्री के किट सुरत प्रवासी पवन कुमार मनीष कुमार बंका परिवार के सौजन्य से कोरोना वायरस के खतरों को लेकर के लॉकडाउन की स्थिति में जरूरतमंद व्यक्तियों को वितरण किए गये। उपरोक्त राशन सामग्री जरूरतमंद व्यक्तियों को अग्रसेन सर्किल मंगलम सीटी एवं चुणा चौक समीप एरिया में चयनित परिवारों को वितरित की गयी। 
जानकारी देते हुए श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के डॉक्टर डीएन तुलस्यान ने बताया कि विभिन्न भामाशाहों के सहयोग से शहर के विभिन्न वार्डो के चयनित परिवारों को राशन सामग्री का वितरण किया जा रहा है जिसमें प्रत्येक किट में 5 किलो आटा, आधा किलो दाल, आधा किलो चावल, आधा किलो चीनी, एक किलो नमक, 500 एमएल तेल, हैण्ड सेनेटाईजर एवं मास्क आदि दीये जा रहे है। उन्होने कहा कि हमारा प्रयास है कि जरूरतमंद की सेवा होती रहे कोई व्यक्ति भूखा नहीं सोए।