जिले में शनिवार को 235 कोरोना रोधी टीकाकारण शिविर
चूरू, 03 जुलाई। जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा के निर्देशानुसार शनिवार को जिले में 235 कोरोना रोधी वैक्सीनेशन शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसमें से 119 शिविर 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु वर्ग एवं 110 शिविर 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए आयोजित होंगे।
आरससीएचओ डॉ विश्वास मथुरिया ने बताया कि 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए सीएचसी सरदारशहर, पीएएचसी पूलासर (एससी खींवासर), पीएचसी आसलसर (एससी अजीतसर), पीएचसी घड़सीसर (एससी अड़सीसर), पीएचसी भादासर, पीएचसी बंधनाऊ (एससी सवाई बड़ी), पीएचसी राजासर बीकान (एससी बायला), पीएचसी मालासर, पीएचसी जसरासर, पीएचसी जैतासर, सीएचसी जैतसीसर (एससी भोजासर छोटा), पीएचसी कानड़वास (एससी ढाणी पांचेरा), सीएचसी बरजांगसर (एससी पिचकराई ताल), पीएचसी फोगां (एससी मेलूसर), पीएचसी शिमला (एससी ढाणी सुहाना), पीएचसी बोघेरा, सीएचसी बीदासर, सीएचसी कानूता, सीएचसी सालासर, सीएचसी सांडवा, एससी बोबासर, एससी मगरासर, एससी नौरंगसर, पीएचसी चाड़वास, पीएचसी ढढेरूं भांभूवान, एससी दूंकर, एससी उंटालड़, एससी जैतासर, एससी रेड़ा, एससी न्यामां, एससी नोडिया, एससी उड़वाला, पीएचसी राजियासर मीठा, एससी चारिया, पीएचसी सडूबड़ी, यूपीएचसी चांदबास रोड सुजानगढ, यूपीएचसी मांडेता रोड़ सुजानगढ़, छापर सिटी डिस्पेंसरी, पीएचसी कुसुमदेसर, एससी सांगासर, पीएचसी भूखरेड़ी, एससी सीतसर, एससी ठठावता, पीएचसी लाछड़सर, एससी परसनेऊ, पीएचसी सेहला, एससी रतनसरा, सीएचसी गोगासर, एससी कांगड़, एससी बछरारा, एससी गौरीसर, एससी जालेऊ, एससी आबसर, एससी लोहा, सीएचसी पड़िहारा, एससी सिमसिया, एससी रतनादेसर, पीएचसी नौसरिया, एससी पायली, यूपीएचसी तारानगर, एससी सारायण, सीएचसी साहवा, पीएचसी बांय, एससी भनीण, पीएचसी बूचावास, एससी खरतवासिया, एससी कैलाश, पीएचसी चंगोई, एससी ढाणी पूनिया, एससी रेडी भूरावास में शिविर होंगे।
उन्होंने बताया कि 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए पीएचसी पहाड़सर, पीएचसी रामपुरा बेरी, पीएचसी सुलखनिया बड़ा, एससी जैतपुरा, एससी लंबोर, पीएचसी घणाऊ, पीएचसी भैंसली, एससी रेजड़ी, एससी गालड़, पीएचसी चांदगोठी, एससी महलाना उतरादा, एससी लाखलाण बड़ी, एससी दुमकी, एससी न्यांगळ बड़ी, पीएचसी हमीरवास, एससी नीमां, सीएचसी सांखू, एससी बैरासर छोटा, पीएचसी सेऊवा, एससी रतनपुरा, पीएचसी सिधमुख, एससी किशनपुरा, एससी ढाणा, पीएमओ अस्पताल चूरू, सीएचसी दूधवाखारा, सीएचसी घांघू, सीएचसी रतननगर, बीनासर, चलकोई बणीरोतान, ढाढर, घंटेल, जसरासर, झारिया, जोड़ी पट्टा सात्यूं, कोटवाद ताल, लोहसणा बड़ा, पीथीसर, राणासर, सहजूसर, सहनाली, यूपीएचसी वार्ड नंबर 8 चूरू में शिविर होंगे।
आरसीएचओ ने बताया कि एसडीएच सुजानगढ़, पीएमओ रतनगढ़, सीएचसी राजलदेसर, सीएचसी राजगढ़ एवं यूपीएचसी राजगढ़ में 18 पर्रूा से अधिक आयु के समस्त लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। इसके अलावा पीएमओ रतनगढ़ में वर्कप्लेस शिविर होगा।
यहां होंगे 18 से अधिक आयु वर्ग के शिविर
आरसीएचओ ने बताया कि 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु वर्ग के लिए 119 स्थानों पर शिविर होंगे। सरदारशहर ब्लॉक में सीएचसी सरदारशहर, अर्जुन क्लब पीएचसी सरदारशहर, भादरजी का कुआ पीएचसी, यूपीएचसी वार्ड नंबर 13 सरदारशहर, यूपीएचसी वार्ड नंबर 2 सरदारशहर, एससी खींवासर-कामासर, एससी खिलेरिया-अजीतसर, एससी बैजासर-पातलीसर, पीएचसी राजासर बीकान, एससी डालूसर, एससी कलवासिया, पीएचसी बिल्यूबास, एससी पिचकराई टिब्बा, एससी नैणासर, एससी हरदेसर, पीएचसी जयसंगसर में शिविर होंगे। इसी प्रकार सुजानगढ़ ब्लॉक में सीएचसी बीदासर, सीएचसी कानूता, सीएचसी सालासर, सीएचसी सांडवा, एससी बोबासर, एससी मगरासर, एससी नौरंगसर, पीएचसी चाड़वास, पीएचसी ढढेरू भांभूवान, एससी दूंकर, एससी ऊंटालड़, एससी जैतासर, एससी रेड़ा, एससी न्यामां, एससी नोडिया, एसडी उड़वाला, पीएचसी राजियासर मीठा, एससी चारिया, पीएचसी सड़ूबड़ी, यूपीएचसी चांदबास रोड़, यूपीएचसी मांडेता रोड़, छापर सिटी डिस्पेंसरी में शिविर होंगे।
रतनगढ़ ब्लॉक में पीएचसी कुणसीसर, पीएचसी भुखरेड़ी, पीएचसी तेहनदेसर, पीएचसी लाछड़सर, सीएचसी गोगासर, पीएचसी हामूसर, एससी छोटड़िया, एससी बछरारा, पीएचसी दाउदसर, पीएचसी बीनादेसर, पीएचसी बुधवाली, एससी रतनादेसर, पीएचसी नौसरिया में शिविर होंगे। तारानगर में सीएचसी तारानगर, यूपीएचसी तारानगर, सीएचसी भालेरी, एससी सारायण, सीएचसी साहवा, पीएचसी बांय, एससी भनीण, पीएचसी बुचावास, एससी खरतवासिया, एससी कैलाश, पीएचसी चंगोई, एससी ढाणी पूनिया, एससी ढिंगी, एससी घड़सर खगलान, एससी मेघसर, पीएचसी पुनसीसर, एससी रेड़ी भूरावास में शिविर होंगे।
इसी प्रकार राजगढ़ ब्लॉक में पीएचसी पहाड़सर, एससी गुलपुरा, पीएचसी रामपुरा बेरी, पीएचसी सुलखनिया बड़ा, एससी जैतपुरा, एससी लंबोर, पीएचसी घणाऊ, पीएचसी भैंसली, एससी रेजड़ी, एससी गालड़, पीएचसी चांदगोठी, एससी महलाना उतरादा, एससी लाखलाण बड़ी, एससी दुमकी, एससी न्यांगल बड़ी, पीएचसी हमीरवास, एससी नीमां, सीएचसी सांखू, एससी बैरासर छोटा, पीएचसी सेऊवा, एससी रतनपुरा, पीएचसी सिधमुख, एससी किशनपुरा, एससी ढाणा में शिविर होंगे। इसी प्रकार चूरू ब्लॉक में पीएमओ चूरू, सीएचसी दूधवाखारा, सीएचसी घांघू, सीएचसी रतननगर, बीनासर, चलकोई बणीरोतान, ढाढर, घंटेल, जासासर, जसरासर, झारिया, जोड़ी पट्टा सात्यू, खासोली, खींवासर, कोटवाद ताल, लोहसणा बड़ा, पीथीसर, राणासर, सहजूसर, सहनाली, सातड़ा, सिरसला, सोमासी, यूपीएससी गढ़ परिसर चूरू, यूपीएचसी वार्ड 8 चूरू, यूपीएससी अग्रसेन नगर चूरू, यूपीएचसी डाबला रोड़ पर शिविर होंगे।
घर-घर औषधि योजना क्रियान्वयन के लिए जिला स्तरीय टास्क फोर्स गठित
चूरू, 03 जुलाई। राजस्थान राज्य में वर्ष 2021-22 से पांच वर्ष के लिए लागू ‘‘घर-घर औषधि योजना‘‘ के क्रियान्वयन के लिए जिला स्तरीय टास्क फोर्स एवं तहसील स्तरीय कमेटी गठित की गई है।
जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स में मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक/प्रारंभिक/कॉलेज शिक्षा/तकनीकी शिक्षा/संस्कृत शिक्षा), रसद अधिकारी, खनिज अभियंता, अधिशासी अभियंता (जन स्वास्थ्य एवं अभियान्ति्रकी विभाग/सिंचाई विभाग/सार्वजनिक निर्माण विभाग), नगर निगम/नगर परिषद/नगरपालिका के मुख्य कार्यकारी अधिकारी/आयुक्त, खेल एवं युवा मामलात विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी, कृषि विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी, पशुपालन विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी, सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी, महिला बाल विकास विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी, उद्योग विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी, आयुर्वेद विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी, स्कॉउड एवं गाइड के जिला स्तरीय अधिकारी, जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी, रीजनल ऑफिसर, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल, उप वन संरक्षक (प्रभारी बीस सूत्रीय कार्यक्रम)/जिले के अन्य वन मण्डलों के उप वन संरक्षक सदस्य होंगे।
इसी प्रकार तहसील स्तरीय कमेटी के अध्यक्ष उपखण्ड अधिकारी होंगे तथा तहसीलदार, मुख्य ब्लॉक प्रांरभिक शिक्षा अधिकारी, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी, समस्त प्रवर्तन निरीक्षक, सहायक अभियंता (पेयजल, सिचाई, सार्वजनिक निर्माण), आयुक्त/अधिशाषी अधिकारी (स्थानीय निकाय), कृषि व पशुपालन विभाग के उपखण्ड स्तरीय अधिकारी, महिला एवं बाल विकास अधिकारी, क्षेत्रीय वन अधिकारी, आयुर्वेद अधिकारी एवं सदस्य सचिव विकास अधिकारी (पंचायत समिति) होंगे। सदस्य सचिव घर-घर औषधि के पौधे वितरण के संबंध में एक्शन प्लान तैयार कर कलेक्ट्रेट कार्यालय एवं जिला स्तरीय टास्क फोर्स के सदस्य सचिव उप वन संरक्षक, चूरू को तुरंत भिजवाना सुनिश्ििचत करेंगे।
सिलिकोसिस से संंबंधित प्रकरणों का करें त्वरित निस्तारण ः मीना
चूरू, 03 जुलाई। जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा के निर्देशानुसार शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में सिलिकोसिस निगरानी समिति की बैठक आयोजित कर विभिन्न प्रकरणों की समीक्षा की गई।
इस दौरान एडीएम पीआर मीना ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि राज्य सरकार सिलिकोसिस पीड़ितों को राहत देने को लेकर अत्यंत गंभीर है तथा इसकी उच्च स्तरीय मॉनीटरिंग की जाती है। अतएवः इससे संबंधित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने विभिन्न सत्यापन एवं भुगतान से वंचित प्रकरणों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए तथा सहायक खनिज अभियंता एवं अन्य अधिकारियों से कहा कि वे खनन श्रमिकों एवं अन्य को सिलिकोसिस एवं अन्य रोगों के प्रति जागरुक करें।
इस दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अशफाक खान, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, सहायक खनिज अभियंता सहदेव सहारण, उद्योग महाप्रबंधक योगेश शर्मा सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।
जन आधार कार्ड का राशन कार्ड के रूप में उपयोग
चूरू, 03 जुलाई। मुख्यमंत्री द्वारा बजट घोषणा 2020-21 में आमजन को लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के समस्त लाभ जन आधार कार्ड के माध्यम से उपलब्ध करवाये जाने की घोषणा के क्रम में जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने जिला रसद अधिकारी को निर्देर्शित किया है कि जन आधार कार्ड से राशन कार्डधारी सदस्य (यूनिट) का मिलान चरणवार करना सुनिश्चित करें।
जिला कलक्टर ने निर्देश दिए हैं कि प्रथम चरण में जिले में चिन्हित ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में राशन डीलर्स का सहयोग लेकर 31 जुलाई, 2021 तक मैपिंग का कार्य पूर्ण करें। प्रक्रिया के तहत ऎसे एनएफएसए राशन कार्डधारी सदस्य जिनका जन आधार कार्ड से मिलान नहीं हो रहा है, उन सदस्यों का केवाईसी के माध्यम से जन आधार नामांकन करें। केवाईसी का परिवारवार निर्धारित प्रपत्र में किया जायेगा तथा ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी द्वारा संबंधित राशन डीलर को यह प्रपत्र हार्डकॉपी में उपलब्ध करवाया जायेगा। प्रक्रिया के तहत राशन की दुकान पर संबंधित परिवार द्वारा जब राशन लिया जायेगा तब पोस मशीन पर संबंधित परिवार से प्रपत्र भरा जाने का संकेत केवाईसी रिक्वायर्ड का मैसेज प्रदर्शित होगा तथा संबंधित परिवार से प्रपत्र में सूचना राशन डीलर द्वारा ली जाएगी। राशन डीलर्स द्वारा जिन राशन कार्डधारी सदस्यों हेतु जन आधार नामांकन नहीं हुआ है, ऎसे सदस्यों हेतु जन आधार नामांकन करवाने के लिए राशन डीलर द्वारा प्रोत्साहित किया जायेगा एवं आधार कार्ड प्रति, फोटो आदि दस्तावेज लिये जायेंगे।
प्रपत्र भरवाने की प्रक्रिया - प्रथम चरण में चिन्हित ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में ब्लॉक के राशन डीलर्स द्वारा संबंधित परिवारों से निर्धारित प्रपत्रों में जन आधार कार्ड के राशन कार्ड की यूनिटों से मिलान से शेष रहे सदस्यों के केवाईसी संबंधी सूचना अपडेट करवाकर जन आधार कार्ड नामांकन संबंधी सूचना भरी जायेगी।
कोविड वैक्सीनेशन सत्र आयोजन संबंधी निर्देश
चूरू, 03 जुलाई। जिला कलक्टर साँवरमल वर्मा ने कहा है कि जिले में सभी मॉनिटरिंग फील्ड अधिकारी कोविड वैक्सीनेशन आउटरीच सत्र, वर्कप्लेस या घर के नजदीक, विशेष तौर पर प्राइवेट के द्वारा आयोजित सीवीसी के कोविड वैक्सीनेशन केन्द्र को कोविन सॉफ्टवेयर में पंजीकरण सुनिश्चित कर सत्र आयोजित करें और उस सत्र पर लगाई गई वैक्सीन डोजेज का इन्द्राज कोविन सॉफ्टवेयर में करना सुनिश्चत करें।
जिला कलक्टर ने सीएमएचओ एवं आरसीएचओ को निर्देशित किया है कि वे एनएचएम के मिशन निदेशक एवं विशिष्ट शासन सचिव (चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण) द्वारा जारी निर्देशों की पालना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यदि जिले में कहीं पर भी कथित फर्जी कोविड सत्र आयोजित कर कोविड वैक्सीनेशन किया गया तो उसकी तुरंत जांच कर आवश्यक कार्यवाही कर अनुपालना से जिला कलक्टर को अविलम्ब अवगत करावें। उन्होंने कहा है कि कोविड वैक्सीनेशन सत्र, वर्कप्लेस पर (राजकीय एवं निजी), या हाउसिंग सोसायटीज में, कच्ची बस्तियों के कोविड वैक्सीनेशन केन्द्र कोविन सॉफ्टवेयर में पंजीकृत कर आयोजित किये जा सकते हैं।
सिलिकोसिस से संंबंधित प्रकरणों का करें त्वरित निस्तारण ः मीना
चूरू, 02 जुलाई। जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा के निर्देशानुसार शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में सिलिकोसिस निगरानी समिति की बैठक आयोजित कर विभिन्न प्रकरणों की समीक्षा की गई।
इस दौरान एडीएम पीआर मीना ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि राज्य सरकार सिलिकोसिस पीड़ितों को राहत देने को लेकर अत्यंत गंभीर है तथा इसकी उच्च स्तरीय मॉनीटरिंग की जाती है। अतएवः इससे संबंधित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने विभिन्न सत्यापन एवं भुगतान से वंचित प्रकरणों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए तथा सहायक खनिज अभियंता एवं अन्य अधिकारियों से कहा कि वे खनन श्रमिकों एवं अन्य को सिलिकोसिस एवं अन्य रोगों के प्रति जागरुक करें।
इस दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अशफाक खान, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, सहायक खनिज अभियंता सहदेव सहारण, उद्योग महाप्रबंधक योगेश शर्मा सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।
---
जन आधार कार्ड का राशन कार्ड के रूप में उपयोग
चूरू, 02 जुलाई। मुख्यमंत्री द्वारा बजट घोषणा 2020-21 में आमजन को लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के समस्त लाभ जन आधार कार्ड के माध्यम से उपलब्ध करवाये जाने की घोषणा के क्रम में जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने जिला रसद अधिकारी को निर्देर्शित किया है कि जन आधार कार्ड से राशन कार्डधारी सदस्य (यूनिट) का मिलान चरणवार करना सुनिश्चित करें।
जिला कलक्टर ने निर्देश दिए हैं कि प्रथम चरण में जिले में चिन्हित ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में राशन डीलर्स का सहयोग लेकर 31 जुलाई, 2021 तक मैपिंग का कार्य पूर्ण करें। प्रक्रिया के तहत ऎसे एनएफएसए राशन कार्डधारी सदस्य जिनका जन आधार कार्ड से मिलान नहीं हो रहा है, उन सदस्यों का केवाईसी के माध्यम से जन आधार नामांकन करें। केवाईसी का परिवारवार निर्धारित प्रपत्र में किया जायेगा तथा ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी द्वारा संबंधित राशन डीलर को यह प्रपत्र हार्डकॉपी में उपलब्ध करवाया जायेगा। प्रक्रिया के तहत राशन की दुकान पर संबंधित परिवार द्वारा जब राशन लिया जायेगा तब पोस मशीन पर संबंधित परिवार से प्रपत्र भरा जाने का संकेत केवाईसी रिक्वायर्ड का मैसेज प्रदर्शित होगा तथा संबंधित परिवार से प्रपत्र में सूचना राशन डीलर द्वारा ली जाएगी। राशन डीलर्स द्वारा जिन राशन कार्डधारी सदस्यों हेतु जन आधार नामांकन नहीं हुआ है, ऎसे सदस्यों हेतु जन आधार नामांकन करवाने के लिए राशन डीलर द्वारा प्रोत्साहित किया जायेगा एवं आधार कार्ड प्रति, फोटो आदि दस्तावेज लिये जायेंगे।
प्रपत्र भरवाने की प्रक्रिया - प्रथम चरण में चिन्हित ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में ब्लॉक के राशन डीलर्स द्वारा संबंधित परिवारों से निर्धारित प्रपत्रों में जन आधार कार्ड के राशन कार्ड की यूनिटों से मिलान से शेष रहे सदस्यों के केवाईसी संबंधी सूचना अपडेट करवाकर जन आधार कार्ड नामांकन संबंधी सूचना भरी जायेगी।
---
कोविड वैक्सीनेशन सत्र आयोजन संबंधी निर्देश
चूरू, 03जुलाई। जिला कलक्टर साँवरमल वर्मा ने कहा है कि जिले में सभी मॉनिटरिंग फील्ड अधिकारी कोविड वैक्सीनेशन आउटरीच सत्र, वर्कप्लेस या घर के नजदीक, विशेष तौर पर प्राइवेट के द्वारा आयोजित सीवीसी के कोविड वैक्सीनेशन केन्द्र को कोविन सॉफ्टवेयर में पंजीकरण सुनिश्चित कर सत्र आयोजित करें और उस सत्र पर लगाई गई वैक्सीन डोजेज का इन्द्राज कोविन सॉफ्टवेयर में करना सुनिश्चत करें।
जिला कलक्टर ने सीएमएचओ एवं आरसीएचओ को निर्देशित किया है कि वे एनएचएम के मिशन निदेशक एवं विशिष्ट शासन सचिव (चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण) द्वारा जारी निर्देशों की पालना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यदि जिले में कहीं पर भी कथित फर्जी कोविड सत्र आयोजित कर कोविड वैक्सीनेशन किया गया तो उसकी तुरंत जांच कर आवश्यक कार्यवाही कर अनुपालना से जिला कलक्टर को अविलम्ब अवगत करावें। उन्होंने कहा है कि कोविड वैक्सीनेशन सत्र, वर्कप्लेस पर (राजकीय एवं निजी), या हाउसिंग सोसायटीज में, कच्ची बस्तियों के कोविड वैक्सीनेशन केन्द्र कोविन सॉफ्टवेयर में पंजीकृत कर आयोजित किये जा सकते हैं।