एसीईओ डॉ चौधरी ने किया मॉडल तालाब का निरीक्षण
चूरू, 03 जुलाई। जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा के निर्देशानुसार ‘मेरा गांव-मेरी जिम्मेदारी‘ व ‘मेरी पंचायत मेरा अधिकार जन सेवा आपके द्वार’ अभियान के तहत अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ.नरेन्द्र चौधरी ने शनिवार को पीथीसर, घन्टेल, सोमासी, कुनसीसर आदि गांवों में भ्रमण कर निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए।इस दौरान डॉ.चौधरी ने पीथीसर में महानरेगा योजनान्तर्गत निर्माणधीन सुजाणी जोहड़ मॉडल तालाब का निरीक्षण किया तथा घन्टेल, पीथीसर में कोर कमेटी की बैठक की। डॉ. चौधरी ने इन पंचायतों में स्वच्छ भारत अभियान मे ठोस कचरा प्रबंन्धन व तरल कचरा प्रबंन्धन की समीक्षा की और कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल एवं वैक्सीनेशन के लिए ग्रामीणों को जागरुक रखें। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे शिविर आयोजित हो रहे हैं, वैसे-वैसे ग्रामीण जागरुक रहकर वैक्सीनेशन करवाएं क्योंकि वैक्सीनेशन ही कोरोना से बचाव का स्थाई समाधान है। डॉ चौधरी ने ग्राम पीथीसर, सोमासी, डाबला, गढ परिसर आदि स्थानों पर टीकाकरण अभियान व कोल्ड चैन पॉइन्ट का निरीक्षण किया। इस अवसर पर डॉ. अनिस, बजरंग हर्षवाल, पीथीसर सरंपच वसीम खां, घन्टेल संरपच नवलसिंह व सहायक विकास अधिकारी प्रेमसिंह आदि मौजूद रहे।
जन आधार कार्ड से मिलेंगे तुलसी, गिलोय, कालमेघ व अश्वगंधा के पौधे
जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी ‘घर-घर औषधि योजना’ के क्रियान्वयन को लेकर दिए निर्देश
चूरू, 03 जुलाई। राज्य सरकार की ओर से वर्ष 2021-22 से पांच वर्ष के लिए लागू ‘घर-घर औषधि योजना‘‘ में जन आधार कार्ड अथवा परिवार के मुखिया के आधार कार्ड नंबर से तुलसी, गिलोय, अश्वगंधा एवं कालमेघ के पौधे वितरित किए जाएंगे। जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने जिला स्तरीय टास्क फोर्स, तहसील स्तरीय कमेटी गठन के साथ ही योजना के समुचित प्रचार-प्रसार एवं क्रियान्वयन के लिए संंबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है।
जिला कलक्टर की ओर से जारी निर्देशों में कहा गया है कि जिला आयुर्वेद अधिकारी पौधों की उपयोगिता जनता तक पहुंचाने के लिए रूपरेखा तैयार करेंगे। पौधे आवश्यकता के अनुसार प्रत्येक परिवार को मिले, यह सुनिश्चित किया जाएगा। निःशुल्क वितरण के लिए लाभार्थी का जन आधार कार्ड नंबर तथा परिवार के मुखिया का आधार कार्ड नंबर तथा पौधों की समुचित देखभाल के संबंध में वचनबद्धता पर हस्ताक्षर लिए जाएंगे। प्रचार-प्रसार के लिए स्काउट सदस्यों का सहयोग लिया जाएगा। ग्राम पंचायतों के परिवारों की सूची डीएसओ द्वारा उप वन संरक्षक को उपलब्ध करवाई जाएगी।
यह रहेगा जिला स्तरीय टास्क फोर्स
जिला कलक्टर की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स में जिला परिषद सीईओ, सीएमएचओ, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक/प्रारंभिक/कॉलेज शिक्षा/तकनीकी शिक्षा/संस्कृत शिक्षा), रसद अधिकारी, खनिज अभियंता, अधिशासी अभियंता (जन स्वास्थ्य एवं अभियान्ति्रकी विभाग/सिंचाई विभाग/सार्वजनिक निर्माण विभाग), नगर निगम/नगर परिषद/नगरपालिका के मुख्य कार्यकारी अधिकारी/आयुक्त, खेल एवं युवा मामलात विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी, कृषि विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी, पशुपालन विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी, सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी, महिला बाल विकास विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी, उद्योग विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी, आयुर्वेद विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी, स्कॉउड एवं गाइड के जिला स्तरीय अधिकारी, जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी, रीजनल ऑफिसर, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल, उप वन संरक्षक (प्रभारी बीस सूत्रीय कार्यक्रम)/जिले के अन्य वन मण्डलों के उप वन संरक्षक सदस्य होंगे।
यह रहेगी तहसील स्तरीय कमेटी
उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में गठित तहसील स्तरीय कमेटी में तहसीलदार, मुख्य ब्लॉक प्रांरभिक शिक्षा अधिकारी, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी, समस्त प्रवर्तन निरीक्षक, सहायक अभियंता (पेयजल, सिचाई, सार्वजनिक निर्माण), आयुक्त/अधिशाषी अधिकारी (स्थानीय निकाय), कृषि व पशुपालन विभाग के उपखण्ड स्तरीय अधिकारी, महिला एवं बाल विकास अधिकारी, क्षेत्रीय वन अधिकारी, आयुर्वेद अधिकारी एवं सदस्य सचिव विकास अधिकारी (पंचायत समिति) सदस्य होंगे। सदस्य सचिव घर-घर औषधि के पौधे वितरण के संबंध में एक्शन प्लान तैयार कर कलेक्ट्रेट कार्यालय एवं जिला स्तरीय टास्क फोर्स के सदस्य सचिव उप वन संरक्षक, चूरू को तुरंत भिजवाना सुनिश्चित करेंगे।
जिला कलक्टर ने सालासर एवं गोपालपुरा में किया जीएलआर एवं ओवरहैड टैंक का निरीक्षण
सालासर में दर्शनार्थियों के लिए की गई व्यवस्थाएं देखीं, सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण कर दिए निर्देश, गोपालपुरा में किया वृक्षारोपण
चूरू, 03 जुलाई। जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने शनिवार को सुजानगढ़ पंचायत समिति के सालासर एवं गोपालपुरा में पेयजल आपूर्ति के लिए बनाए गए जीएलआर एवं ओवरहैड टैंक का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए।जिला कलक्टर ने शनिवार को सालासर मंदिर में दर्शनार्थियों के लिए की गई व्यवस्थाओं एवं रजिस्ट्रेशन आदि के संबंध में जानकारी ली और कोविड प्रोटोकॉल के अक्षरशः पालन के निर्देश दिए। उन्हाेंने कहा कि श्रद्धालुओं एवं आमजन के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए जरूरी है कि राज्य सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देश का अनुसरण किया जाए।
जिला कलक्टर ने सालासर में स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत बनाए गए सामुदायिक शौचालय देखे तथा ओवरहैड टैंक व जीएलआर का निरीक्षण कर पानी का वेस्टेज रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने आपणी योजना के एक्सईएन रामावतार एवं पीएचईडी के एक्सईएन कैलाश सैनी से कहा कि पेयजल स्रोतों एवं जलाशयों के भीतर की नियमित सफाई के साथ-साथ इनके आसपास भी समुचित सफाई व्यवस्था सुनिश्चत की जानी चाहिए।
जिला कलक्टर ने इसके बाद ग्राम पंचायत गोपालपुरा स्थित डूंगर बालाजी के पास निर्माणाधीन सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया और इन्हें जल्द पूरा किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता के साथ किसी प्रकार की समझौता नहीं करें। जिला कलक्टर ने गोपालपुरा में वन विभाग की नर्सरी का अवलोकन किया और औषधीय पौधों को देखकर उनकी सराहना करते हुए फलदार पौधे तैयार करने के लिए कहा। जिला कलक्टर ने गोपालपुरा में जलाशयों का निरीक्षण किया तथा पेयजल अधिकारियों को निर्देश दिए कि पानी की बर्बादी नहीं होनी चाहिए तथा अंतिम छोर तक पानी पहुंचना चाहिए। उन्होंने कहा कि पानी के अवैध कनेक्शनों, लीकेज एवं बूस्टर आदि पर नियंत्रण करें तथा यह सुनिश्चित करें कि सरकार की मंशा के अनुसार लोगों को समुचित एवं गुणवत्तायुक्त पेयजल आपूर्ति हो। इस दौरान जिला कलक्टर ने गोपालपुरा में श्मशान भूमि में पौधरोपण किया और पौधों की समुचित देखभाल के लिए कहा। गोपालपुरा सरपंच सविता राठी ने ग्राम पंचायत में किए जा रहे विकास कार्यों तथा कोविड-19 प्रबंधन के लिए किए गए विशेष नवाचारों की जानकारी दी। इस दौरान सीईओ सत्तार खान, एसडीएम मूलचंद लूणिया, विकास अधिकारी हरिराम चौहान सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।
स्वच्छता की पोल खोलता ग्राम पंचायत मुख्यालय के पास लगा कचरे का ढेर
झुंझुनू /बगड़। झुंझुनू पंचायत समिति के ग्राम पंचायत माखर में स्थित सरकारी स्कूल मार्ग और पंचायत कार्यालय से महज 50 मीटर की दूरी पर आम रास्ते सड़क किनारे कचरे के ढेर लगे हुए हैं।स्वच्छ अभियान को लेकरसरकार द्वारा विशेष अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता की सीख दी जा रही है। लेकिन ग्राम पंचायतों द्वारा इस अभियान में कितनी भागीदारी निभाई जा रही है।इसका उदाहरण माखन ग्राम पंचायत के मुख्यालय सड़क के किनारे लगे कचरे के ढेर को देखकर किया जा सकता है।--