स्व.श्री रविन्द्र कुमार केजडीवाल की पूण्य स्मृति में आयोजित नि:शुल्क मधुमेह चिकित्सा शिविर सम्पन्न
झुंझनंू 4 जुलाई। कोरोना सक्रंमण से बचाव के मध्येनजर सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार लायन्स क्लब झुन्झुनूं के तत्वाधान में स्व. श्री रविन्द्र कुमार केजडीवाल की पूण्य स्मृति में श्री वासुदेवप्रसाद केजडीवाल फैमिली ट्रस्ट के आर्थिक सौजन्य से नि:शुल्क मधुमेह चिकित्सा शिविर का आयोजन रविवार को प्रात: 9 बजे से पंसारी लायन्स मातृ शिशु-अस्पताल में किया गया। शिविर में आयें हुए 82 मरिजों की मधुमेह की जाँच करके लॉयन डॉ.एन.एस.नरुका द्वारा लिखि गई दवाईयां मरीजों को एक माह की नि:शुल्क प्रदान की गयी।
जानकारी देते हुए क्लब पीआरओं डॉ.डी.एन.तुलस्यान ने बताया कि शिविर को सफल बनाने में दानदाता परिवार के पूर्वप्रान्तपाल एमजेएफ लॉयन श्रवण केजडीवाल, क्लब संरक्षक एमजेएफ लॉयन सत्यनारायण शर्मा, क्लब अध्यक्ष भागीरथ प्रसाद जांगिड़, सचिव शिवकुमार जांगिड, संयोजक महिपाल सिंह, एमजेएफ लॉयन मानाराम जांगिड, कैलाश टेलर, मुबारिक अली पठान, डॉ.देवेन्द्र सिंह शेखावत, अमरनाथ जांगिड, विश्वनाथ सौनी, योगेश खण्डेलिया, विनोद सिंघानिया, रामप्रताप कुमावत एवं उम्मेद सिंह कुलहरी सहित अन्यजन का सराहनिय योगदान रहा।
**लायन्स क्लब झुन्झुनूं के तत्वाधान में मास्क व सैनिटाइजर वितरण**
झुंझुनूं 4 जुलाई। लायन्स क्लब झुन्झुनूं के तत्वाधान में बगड रोड स्थित पंसारी लायन्स मातृ शिशु-अस्पताल एवं आस पास के क्षैत्र में रविवार को श्री श्याम आशिर्वाद सेवा संस्था के सौजन्य से थ्र्री प्लाई मास्क एवं सैनिटाइजर वितरण किये गये तथा सभी को बताया गया कि कोरोना अभी गया नहीं है हमे मास्क एवं सैनिटाइजर का उपयोग करते रहना है एवं दो गज की दूरी बनाये रखनी है।
जानकारी देते हुए क्लब पीआरओ डॉ.डी.एन.तुलस्यान ने बताया कि मास्क वितरण में इस अवसर पर श्री श्याम आशिर्वाद सेवा संस्था के ट्रस्टी सुनील तुलस्यान, क्लब अध्यक्ष भागीरथ प्रसाद जांगिड़, सचिव शिव कुमार जांगिड़, महिपाल सिंह, योगेश खंडेलिया एवं रामप्रताप कुमावत सहित अन्यजन का सराहनीय योगदान रहा।
**पंसारी लायन्स अस्पताल एवं आस पास के क्षैत्र में तुलसी गमले वितरण किये**
झुंझुनूं 4 जुलाई। लायन्स क्लब झुन्झुनूं के तत्वाधान में बगड रोड स्थित पंसारी लायन्स मातृ शिशु-अस्पताल एवं आस पास के क्षैत्र में रविवार को हर घर में तुलसी का वासा, रहे सदा नरहरि के पासा, इसी भावना को आत्मसात करते हुए श्री श्याम आशिर्वाद सेवा संस्था के सौजन्य से तुलसा लगे हुए गमले वितरित किए गए।
जानकारी देते हुए क्लब पीआरओं डॉ.डी.एन.तुलस्यान ने बताया कि तुलसा वितरण में इस अवसर पर श्री श्याम आशिर्वाद सेवा संस्था के ट्रस्टी सुनील तुलस्यान, पूर्वप्रान्तपाल एमजेएफ लॉयन श्रवण केजडीवाल, क्लब अध्यक्ष भागीरथ प्रसाद जांगिड़, सचिव शिवकुमार जांगिड, महिपाल सिंह, योगेश खण्डेलिया, रामप्रताप कुमावत, मुबारीक अली पठान एवं कैलाश टेलर सहित अन्यजन का सराहनिय योगदान रहा।
पंसारी लायन्स में प्रत्येक रविवार को डॉ.एन.एस.नरुका की सेवाए जारी
**शिविर में 29 रोगियों की नि:शुल्क जांच कर उपलब्ध दवाई नि:शुल्क दी **
झुंझुनूं 4 जुलाई। लायन्स क्लब झुन्झुनूं के तत्वाधान में पंसारी लायन्स मातृ शिशु-अस्पताल में प्रत्येक रविवार को प्रात: 9 से 11 बजे तक डॉ.एन.एस.नरुका अपनी सेवाएं प्रदान करते है। इसी क्रम में रविवार को आये हुए 29 रोगियों का रजिस्ट्रेशन किया जाकर डॉ.एन.एस.नरुका द्वारा लिखी गई उपलब्ध दवाई रोगियों को सात दिवस की नि:शुल्क दी गयी।
जानकारी देते हुए क्लब पीआरओं डॉ.डी.एन.तुलस्यान ने बताया कि शिविर में पूर्वप्रान्तपाल एमजेएफ लॉयन श्रवण केजडीवाल, क्लब संरक्षक एमजेएफ लॉयन सत्यनारायण शर्मा, क्लब अध्यक्ष भागीरथ प्रसाद जांगिड़, सचिव शिवकुमार जांगिड, महिपाल सिंह, कैलाश टेलर, योगेश खण्डेलिया एवं रामप्रताप कुमावत सहित अन्यजन का सराहनिय योगदान रहा।
क्लब संरक्षक एमजेएफ लॉयन एस.एन.शर्मा ने बताया कि उक्त नि:शुल्क दवाईयों का वितरण विभिन्न दानदाताओ के सहयोग से किया जाता है।