जिला परिषद की साधारण सभा की बैठकजिला प्रमुख ने अधिकारियों को अगली बैठक से पहले समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए

जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक
जिला प्रमुख ने अधिकारियों को अगली बैठक से पहले समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए

झुंझनूं, 8 जुलाई। झुंझुनूं जिला परिषद की साधारण सभा की पहली बैठक बुधवार को जिला जनसंपर्क कार्यालय स्थित सूचना केंद्र में जिला प्रमुख हर्षिनी कुल्हरी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। गौरतलब है कि कोरोना के चलते साधारण सभा के आयोजन में देरी हुई। बैठक में 1 करोड़ 94 लाख रुपए का बजट मांग के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। वहीं विभिन्न पंचायत समितियों से प्राप्त बजट मांग के 417 करोड़ रुपए के बजट प्रस्तावों का भी अनुमोदन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला प्रमुख हर्षिनी कुल्हरी ने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि बैठक में जिला परिषद सदस्यों और प्रधानगणों द्वारा उठाए गई समस्याओं का अगली बैठक से पहले हर हाल में निस्तारण करें। इससे पहले जिला परिषद सीईओ जयप्रकाश नारायण द्वारा जिला प्रमुख हर्षिनी कुल्हरी, सांसद नरेन्द्र खीचड़, पिलानी विधायक जे.पी. चंदेलिया, सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनियां, उपजिला प्रमुख सतवीर सिंह, सभी नवनिर्वाचित सदस्यों और प्रधानगणों का स्वागत किया गया। वहीं प्रधानगणों ने नवलगढ़ प्रधान दिनेश सुंडा के नेतृत्व में जिला प्रमुख हर्षिनी कुल्हरी को पौधा भेंट कर स्वागत किया। बैठक का संचालन जिप सीईओ जयप्रकाश नारायण और अधिशाषी अभियंता महेन्द्र सूरा ने किया।

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विरेन्द्र कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश प्रसाद गौड़, सिंघाना प्रधान सोनू, बुहाना प्रधान हरिकृष्ण यादव, अलसीसर प्रधान घासीराम पूनियां, मंडावा प्रधान शारदा देवठिया, सूरजगढ़ प्रधान बलवान पूनियां, पिलानी प्रधान बिरमादेवी, उदयपुरवाटी प्रधान माया गुर्जर, झुंझुनूं प्रधान पुष्पा चाहर, पूर्व जिला प्रमुख एवं जिप सदस्य सुमन राईला, जिप सदस्य रणवीर सिंह, सुनीता धत्तरवाल, पूजा बाबल, गोकुलचंद सोनी, उम्मेददेवी, अंजू देवी, इन्द्रमणि देवी, बीरबल सिंह गोदारा, धनपत सिंह, बजरंग जांगिड़, सावित्री देवी, लीलाधर, अजय कुमार, सुधादेवी, आंचीदेवी, कमलादेवी, उम्मेद सिंह, कमलेश कुमार, तारावती देवी, नरेन्द्र सिंह, डॉ. विनीता,  भी मौजूद रहे। 

पेयजल पर 3 घंटे हुआ मंथन:
जिला परिषद की बैठक में पेयजल का मुद्दा सबसे ज्यादा छाया रहा। 5 घंटे चली बैठक में से 3 घंटे पेयजल की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई। सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनियां और पिलानी विधायक जे.पी. चंदेलिया ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में पेयजल की कमी, ट्यूबवैल पर विद्युत कनेक्शन नहीं होने, मोटर के खराब होने समेत कई समस्याओं पर जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता हरिराम से जवाब मांगा। वहीं जिला कलक्टर उमरदीन खान ने भी जलदाय विभाग के अधिकारियों को चेताया कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों की समस्याओं का तुरंत प्रभाव से निराकरण करवाएं। उन्होंने पिलानी सहायक अभियंता के कार्यालय में नहीं मिलने की शिकायत पर जांच करवाकर चार्जशीट देने के निर्देश भी अधिशाषी अभियंता हरिराम को दिए। अधिकारियों द्वारा फोन नहीं उठाने पर भी जिला कलक्टर ने नाराजगी जताते हुए कहा कि सभी अधिकारीगण जनप्रतिनिधियों के फोन अवश्य उठाएं। 
नवलगढ़ प्रधान दिनेश सुंडा ने जनता जल योजना के तहत संचालित कूओं का रखरखाव व संचालन ग्राम पंचायत की बजाय जलदाय विभाग से करवाने की मांग रखी साथ ही गारंटी पीरियड में चल रहे कूओं की जानकारी सार्वजनिक करने की मांग की। वहीं चिड़ावा प्रधान इंदिरा देवी ने धत्तरवाला ग्राम पंचायत में ट्यूबवैल में मोटर नहीं लगने से चालू नहीं होने का मुद्दा उठाया। वहीं जिला प्रमुख हर्षिनी कुल्हरी ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जनप्रतिनिधियों के सवालों को संतोषजनक जवाब लिखित में देवें। बैठक में खेतड़ी प्रधान मनीषा गुर्जर ने पाईपलाईन से जुड़ी टंकी के जर्जर होने का मुद्दा उठाया, जिस पर जलदाय विभाग के अधिकारियों ने उसे ठीक करवाने का आश्वासन दिया। 

बिजली विभाग के अधिकारियों को आईडी कार्ड रखने के निर्देश:
जलदाय विभाग के बाद अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा हुई। जिला परिषद सदस्य पंकज धनखड़ ने मीटर कनेक्शन की बजाय फ्लैट रेट पर कृषि कनेक्शन करवाने की मांग की। वहीं विभिन्न जगहों पर झूलते हुए तारों, खतरनाक प्वाईंट्स को भी ठीक करवाने की मांग रखी गई। जिला प्रमुख हर्षिनी कुल्हरी ने विद्युत निगम के अधिकारियों को फील्ड में जाने पर आईडी कार्ड साथ में रखने के निर्देश दिए। जिला परिषद सदस्य रणवीर सिंह ने वीसीआर कमेटी में पंचायतीराज के जनप्रतनिधियों को शामिल करने की मांग की। 

ये मुद्दे भी छाए रहे:
बैठक में तारबंदी के लिए अनुदान, शुभशक्ति योजना के तहत भुगतान, टैंकरों से पानी वितरण, बूंद-बूंद कृषि कनेक्शन, ग्राम पंचायतों को जमीन आवंटन के अधिकार और अधिकारियों द्वारा फोन नहीं उठाने के मुद्दे छाए रहे।
बीस सूत्री कार्यक्रम बैठक आज
झुंझुनूं, 8 जुलाई। 20 सूत्री कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए द्विस्तरीय समिति की बैठक गुरुवार को शाम 4 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी। जिला कलक्टर उमरदीन खान ने बताया कि संबंधित विभागीय अधिकारियों को संपूर्ण सूचनाओं सहित बैठक में आने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में जून 2021 तक के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की जाएगी।
**लगातार तीसरे दिन कोरोना के मरीज नहीं मिले जिले में
झुंझुनूं, 8 जुलाई। जिले में नए कोरोना मरीजों की संख्या लगातार तीसरे दिन शून्य रही। वहीं 2 कोरोना के मरीज रिकवर भी हुए हैं। 

मौके पर होगा रजिस्ट्रेशन:
जिला मुख्यालय पर राजकीय बीडीके अस्पताल में स्थित वैक्सीनेशन सेंटर पर केवल 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को केवल दूसरी डोज ही गुरुवार को लगेगी। आरसीएचओ डॉ. दयानंद सिंह ने बताया कि वैक्सीनेशन सेंटर के लिए 110 डोज आवंटित की गई हैं। जिनके लिए मौके पर ही रजिस्ट्रेशन होगा। जिले में अन्य कहीं भी गुरुवार को वैक्सीनेशन शिविर नहीं रखा गया है।

60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण में लक्ष्य से आगे झुंझुनूं:
आरसीएचओ डॉ. दयानंद यादव ने बताया कि जिले में 60 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों के टीकाकरण के प्रथम डोज के लिए 2 लाख 12 हजार 420 टीकों का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन प्रभावी क्रियान्वयन के चलते 2 लाख 22 हजार 297 लोगों का यानी 104.65 फीसदी टीकाकरण किया गया है। वहीं दूसरी डोज के मामले में भी 47.18 फीसदी बुजुर्गों को दूसरी डोज लग चुकी है। जिले में सभी आयु वर्गों के टीकाकरण के मामले में 40.91 फीसदी आबादी को पहली डोज एवं 22.98 फीसदी लोगों को दूसरी डोज लग चुकी है।

कोरोना के विरूद्ध जागरुकता अभियान गतिविधियां

चूरू, 08 जुलाई। राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशानुसार लोकडाउन प्रतिबंधों में शिथिलता के बाद भी हमें कोविड - 19 प्रोटोकॉल की पूरी तरह पालना करनी होगी तथा कोविड-19 गाईडलाईन के साथ-साथ कोरोना के विरूद्ध जागरुकता अभियान अन्तर्गत संचालित समस्त गतिविधियों पर पूर्व की भांति विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।

जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने जिले में स्थानीय निकायों के आयुक्त/ अधिशाषी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि निकाय क्षेत्र के नागरिकों को वैक्सीनेशन हेतु प्रोत्साहित एवं मोबिलाईज करें तथा निर्धारित पम्पलेट वितरण जारी रखें। विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं जनप्रतिनिधियों से संवाद स्थापित करते हुए लोगों को कोविड उपयुक्त व्यवहार की पालना एवं वैक्सीनेशन हेतु प्रेरित करें। सार्वजनिक परिवहन के साधनों ई-रिक्शा/ साईकिल रिक्शा/ ऑटो रिक्शा के माध्यम से वैक्सीनेशन एवं कोविड उपयुक्त व्यवहार की पालना का प्रचार-प्रसार करें। उन्होंने कहा है कि प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर नागरिकों/ वाणिज्यिक स्थलों/ विवाह स्थलों/ सार्वजनिक कार्यक्रम स्थलों पर सीज/ शास्ती की कार्यवाही करें तथा कचरा वाहनों पर नई जिंगल टोन का उपयोग करना सुनिश्चित करें।

टीबी आरोग्य साथी एप रोगियों के लिए बनेगा मददगार

क्षय रोगी अपनी बीमारी के संबंध में सभी सूचना घर बैठे प्राप्त कर सकेगें

चूरू, 08 जुलाई। टीबी मरीजों को राहत देने के लिए सरकार ने नया कदम उठाया है। टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत अब रोगियों को बड़ी राहत मिलेगी। सरकार द्वारा ”टीबी आरोग्य साथी एप” तैयार किया गया है, जो टीबी मरीजों के लिए मददगार साबित होगा। इसके जरिए टीबी रोग से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त हो सकेगी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि टीबी (क्षय) रोग के खात्मे को अब ”टीबी आरोग्य साथी एप” कारगर साबित होगा। यह ऎसा प्लेटफार्म होगा, जिस पर टीबी से जुड़ी हर जानकारी प्राप्त होगी। टीबी का मरीज यूजर आईडी का प्रयोग कर इस एप का प्रयोग सकेगें। यही नही इसके जरिए क्षय रोगी अपने ईलाज से लेकर निक्षय पोषण योजना के तहत सरकार से मिलने वाली धनराशि की जानकारी प्राप्त कर सकेगें। जो भी पंजीकृत रोगी होगें, उनके यह एप पोर्टल की तरह कार्य करेगा यही नही टीबी परीक्षण, उपचार विवरण, विभिन्न प्रोत्साहन योजनाओं के तहत देय राशि का विवरण, स्वास्थ्य प्रदाता तक पंहुचने और उपचार या किसी भी जानकारी के लिए अनुरोध भी एप पर किया जा सकता है। टीबी की जांच, उपचार की नजदीकी सुविधा, बीमारी के जोखिम का आंकलन करने के लिए स्क्रीनिंग टूल, पोषण संबंधी सहायता और परामर्श भी प्राप्त किया जा सकता है। आरोग्य साथी एप के माध्यम से टीबी संबंधी सवाल पूछे जा सकते है। जिनमेंं टीबी के लक्षण, रोग के प्रभाव, मरीजों के लिए सही पोषण आदि की जानकारी प्राप्त किया जा सकेगा। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. भवरी देवी ने बताया कि आरोग्य साथी एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। मांगी गई सूचना देने के बाद रोगी को क्षय रोग से संबंधित सभी सूचनाएं प्राप्त की जा सकती है। इस एप  के माध्यम से क्षय रोगी अपनी बीमारी के संबंध में सभी सूचना घर बेठे प्राप्त कर सकता है।

स्थानीय निकाय ः उप चुनाव

उप चुनाव के दौरान कोविड-17 गाईडलाईन की पालना की जायेगी

चूरू, 08 जुलाई। जिले की नगर परिषद सुजानगढ के वार्ड संख्या 50, नगरपालिका छापर के वार्ड संख्या 24 व नगरपालिका रतननगर के वार्ड संख्या 6 के उप चुनाव 26 जुलाई, 2021 का प्रातः 8 बजे से सायं 6 बजे तक होंगे तथा नगरपालिका रतननगर के अध्यक्ष पद के लिए मतदान 05 अगस्त, 2021 को प्रातः 10 बजे से अपराहन 2 बजे तक होगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) साँवर मल वर्मा ने कहा है कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा उप चुनाव के दौरान कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु जारी गाईडलाईन की पालना सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंने कहा कि उप चुनाव में कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए रिक्त वार्ड के मतदाताओं के टीकाकरण हेतु शिविर का आयोजन कर प्राथमिकता के आधार पर मतदाताओं को टीका लगाने हेतु व्यवस्था की जायेगी तथा मतदान दलों में ऎसे कार्मिकों की ही नियुक्ति की जायेगी जिनको कोरोना टीके की कम से कम एक डोज लग चुकी है।

स्थानीय निकाय ः उप चुनाव

उप चुनाव  संबंधी कार्यों के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी

चूरू, 08 जुलाई। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित उप चुनाव कार्यक्रम के अनुसार जिले की नगर परिषद सुजानगढ के वार्ड संख्या 50, नगरपालिका छापर के वार्ड 24 व नगरपालिका रतननगर के वार्ड संख्या 6 के सदस्यों के उप चुनाव 26 जुलाई, 2021 को एवं नगरपालिका रतननगर के अध्यक्ष का उप चुनाव 05 अगस्त, 2021 को होगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) साँवर मल वर्मा ने उप चुनाव से संबंधित विभिन्न कार्यों को सुचारू रूप से सम्पादित करने हेतु विभिन्न अधिकारियों को जिम्मेदारियों सौंपी है। आदेशानुसार सामान्य कार्य उप जिला निर्वाचन अधिकारी चूरू, मतदान व मतगणना दलों का गठन जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी, प्रशिक्षण कार्य संबंधित इआरओ व तहसीलदार, यातायात संबंधी कार्य संबंधित रिटर्निंग अधिकारी, सामान्य निर्वाचन लेखा संबंधी कार्य लेखाधिकारी, कलेक्ट्रेट चूरू, निर्वाचन स्टोर कार्य उपखण्ड अधिकारी चूरू, ईवीएम संबंधी कार्य उप जिला निर्वाचन अधिकारी चूरू, संबंधित रिटर्निंग अधिकारी, मतपत्र छपाई व ग्रीन पेपर सील वितरण संबंधी कार्य कोषाधिकारी चूरू, व्यय लेखा संबंधी कार्य संबंधित रिटर्निंग अधिकारी, मतगणना व्यवस्था संबंधी कार्य संबंधित रिटर्निंग अधिकारी, सहायक आरओ, स्थानीय निकाय, अधीक्षण अभियंता (सार्वजनिक निर्माण) सहित अन्य उप चुनाव संबंधी कार्य सम्पादित करने हेतु अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है।

**सीएमएचओ ने किया गहन दस्त नियंत्रण अभियान का शुभारंभ

जिंक कार्नर से ओआरएस का घोल पिलाया

बच्चों को दस्त रोग से बचाने के लिए ओआरएस पैकेट और जिंक की गोलियां दी

चूरू, 08 जुलाई। जिले में दस्त रोग के नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से 7 जुलाई से 6 अगस्त तक चलाये जा रहे गहन दस्त नियंत्रण अभियान का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा ने बुधवार को किया।  इस दौरान जिंक कार्नर का फीता काटकर अभियान का आगाज किया गया। बच्चों को दस्त रोग से बचाने के लिए ओआरएस पैकेट और जिंक की गोलियां दी गई। अभियान के तहत जिले में चिकित्सा विभाग द्वारा समुदाय में घरेलू स्तर पर पांच साल से छोटे बच्चों के लिए ओआरएस पैकेट एवं जिंक की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ उपयोग को बढ़ावा दिया जाएगा। अभियान के शुभारंभ पर अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भंवरलाल सर्वा ने बताया कि चिकित्सा संस्थानों पर निर्जलीकरण के इलाज संबंधी सेवाएं सुनिश्चित की जाएगी। वहीं शहरी कच्ची बस्ती, ऎसे उप केंद्र जहां एएनएम उपलब्ध नहीं है, नोमेडिक साइट्स, ईंट भट्टे एवं ऎसे समुदाय जिन्हें बीमार होने का खतरा अधिक है, ऎसे स्थानों पर अभियान के तहत विशेष ध्यान दिया जाएगा। इस संबंध में सभी बीसीएमओ, चिकित्सा अधिकारी प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं। शुभारंभ पर आरसीएच ओ डॉ. विश्वास मथुरिया, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. देवकरण गुरावा, सभी बीसीएमओ, बीपीएम ओमप्रकाश, शंकर गोस्वामी, मुकुल शर्मा, ताराचंद, राजेश शर्मा सहित कई र्कामिक मौजूद रहे।

अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भंवरलाल सर्वा ने बताया कि विभाग की ओर से एएनएम व आशा सहयोगिनियों के पास ओआरएस व जिंक की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। साथ ही आशा ऎसे सभी घर जिनमें पांच वर्ष से छोटे बच्चे हैं उनमें प्रति बच्चे को एक ओआरएस पैकेट का वितरित करेगी और घोल बनाने की विधि भी सिखाएंगी।  वहीं आशा व एएनएम द्वारा घर घर संपर्क के दौरान आमजन को हाथ धोने, स्तनपान करवाने, बच्चे के पोषण व खान पान संबंधी सलाह भी देगी। दस्त रोग की रोकथाम के लिए सलाह व प्रबंधन की जानकारी देते समय ममता कार्ड का उपयोग करेंगी। उन्होंने बताया कि दस्त रोग पांच वर्ष से छोटी उम्र के बच्चों की मृत्यु का एक मुख कारण है। पांच वर्ष से छोटी उम्र के बच्चों में वर्ष में करीब दो बार दस्त रोग होने की संभावना होती है। इससे मुख्य रूप से शहरी कच्ची बस्तियों व सामाजिक एवं र्आथिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग प्रभावित होते हैं। इसकी रोकथाम के लिए विभाग की ओर से यह अभियान चलाया गया है।

 

ये रखी जाएंगी सावधानियां

एडीशनल सीएमएचओ डॉ.सर्वा ने बताया कि अभियान के दौरान स्वास्थ्य र्कमियों द्वारा सेवाएं देते समय कोविड गाईडलाईन की पालना करते हुए स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाएगा। हाथों को बार-बार सेनेटाइज करने और थ्री लेयर मास्क का उपयोग किया जाएगा। साथ घर घर संपर्क के दौरान कोविड-19 जनजागरूता अभियान के बारे में जानकारी देंगे। किसी घर में सर्दी, खांसी जुखाम व बुखार से पीडित व्यक्ति के मिलने पर उसे जांच के लिए सैम्पल लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा और एएनएम द्वारा पल्स ऑक्सीमीटर से उसकी जांच की जाएगी।

जल शक्ति केन्द्र का गठन

चूरू, 08 जुलाई। जिला स्तर पर जल शक्ति केन्द्र की स्थापना हेतु विभिन्न विभागों के तकनीकी अधिकारियों को मनोनीत कर जल शक्ति केन्द्र का गठन किया गया है।

जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा की ओर से जारी आदेश के अनुसार,  अधीक्षण अभियंता (सार्वजनिक निर्माण) सुनील कालानी (99280 74626), अधीक्षण अभियंता (पेयजल) जेआर नायक (94131 41300), भू-जल वैज्ञानिक लक्ष्मण सिंह (94623 61304), अधीक्षण अभियंता (डब्ल्यूसीडीसी) रामचन्द्र चौधरी (94146 64329), सहायक अभियंता (नगर परिषद चूरू) आत्माराम प्रजापत (73574 99521), अधिशाषी अभियंता (ग्रामीण विकास) रमजान अली (94145 86145), उप वन संरक्षण सविता दहिया (94610 07064), उप निदेशक (कृषि), सहायक निदेशक (उद्यानिकी) मदनलाल (94143 57222), अधिशाषी अभियंता (कृषि विपणन बोर्ड) जे सी गढवाल (94133 13233) को मनोनीत किया गया है। मनोनीत प्रतिनिधि वर्षा जल संग्रहण संरचनाओं के निर्माण एवं कृत्रिम भू-जल पुनर्भरण के निर्माण संबंधी तकनीकी मार्गदर्शन सामान्य जन को प्रदान करेंगे।

विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण

चूरू, 08 जुलाई। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, धीरासर चारणान में बुधवार को उपखण्ड अधिकारी अभिषेक खन्ना एवं एसीबीईओ खालिद तुगलक ने विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर एसडीएम ने सरकारी विद्यालय में पौधारोपण कर अभियान को सम्बल प्रदान किया। उन्होंने भविष्य में लगाए गए पौधों की उचित देखभाल के निर्देश दिए तथा पेड़ पौधों के महत्व के बारे में बताया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य हरिप्रसाद टाक ने समस्त पीईईओ क्षेत्र के विद्यालयों को पौधे वितरित किए। जासासर सरपंच संदीप वर्मा सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।

उपखण्ड अधिकारी ने विद्यालय में स्माईल 3.0 पोर्टफोलियो तथा अध्यापक दैनिक डायरी का निरीक्षण किया। एसीबीईओ खालिद तुगलक ने समस्त स्टाफ को स्माईल 3.0 और ऑनलाईन अध्ययन हेतु अध्यापकों को सम्बल प्रदान किया। इस अवसर पर अरूण पारीक, मदन दान चारण, जगदीश सारण, बन्ने सिंह, मनीराम बगड़िया व स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

इंदिरा महिला शक्ति निधि अन्तर्गत संचालित योजना

चूरू, 08 जुलाई। सहायक निदेशक महिला अधिकारिता कार्यालय में बुधवार को जिले के सभी ब्लॉकों की सुपरवाईजरों की आयोजित बैठक में सहायक निदेशक संजय कुमार ने इंदिरा महिला शक्ति निधि से संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

सहायक निदेशक ने कोरोना के इस विकट समय में सरकार की योजनाओं का लाभ सभी लोगों तक पहुंचाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने इंदिरा महिला शक्ति निधि से संचालित शिक्षा सेतु के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि योजना के तहत ड्रॉप आउट बालिकाओं का 10वीं व 12वीं कक्षाओं में एडमिशन करवाने व बालिकाओं का रजिस्ट्रेशन व अन्य शुल्क विभाग द्वारा वहन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि गत सत्र में इस योजना में जिलेभर में 863 बालिकाओं के निःशुल्क रजिस्ट्रेशन करवाये गये तथा इस सत्र में अधिक से अधिक बालिकाओं को राजस्थान ओपन स्कूल में एडमिशन करवाने हेतु निर्देशित किया गया।

गुरूवार को जिले में 44 टीकाकरण शिविर लगेंगे

चूरू, 08 जुलाई। कोरोना रोधी वेक्सीनेशन अन्तर्गत गुरूवार को 18 से 44 आयु वर्ग एवं 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए जिले में 44 टीकाकरण शिविर आयोजित किये जायेंगे।

आरसीएचओ डॉ. विश्वास मथुरिया ने बताया कि बुधवार को राज्य स्तर से 8240 डोज कोविशील्ड के प्राप्त हुए हैं। जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा के निर्देशानुसार 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लिए राजगढ ब्लॉक में यूपीएचसी राजगढ व सीएचसी राजगढ, रतनगढ ब्लॉक में पीएमओ रतनगढ, तारानगर ब्लॉक में पीएचसी चंगोई, सीएचसी भालेरी, सीएचसी तारानगर, सरदारशहर ब्लॉक में यूपीएचसी वार्ड नम्बर 2 सरदारशहर, यूपीएचसी भादरजी का वेल, सीएचसी सरदारशहर (महिला), सुजानगढ ब्लॉक में पीएमओ सुजानगढ, पीएचसी चाड़वास, सालासर मंदिर (वर्कप्लेस कैंप), चूरू ब्लॉक में पीएचसी खण्डवा, पीएचसी लालासर में टीकाकरण शिविर लगाये जायेंगे।

इसी प्रकार 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए रतनगढ ब्लॉक में यूपीएचसी अजितसरिया, सीएचसी राजलदेसर, सीएचसी पड़िहारा, पीएचसी दाउदसर, पीएचसी नोसरिया, पीएचसी बुधवाली, पीएचसी लाछड़सर, तारानगर ब्लॉक में सीएचसी तारानगर, सीएचसी साहवा, सब सेन्टर पुनरास, सब सेन्टर मेघसर, सब सेन्टर मोरथल, सब सेन्टर भाड़ंग, पीएचसी चंगोई, पीएचसी बांय, सरदारशहर ब्लॉक में यूपीएचसी अर्जुन क्लब, सीएचसी सरदारशहर, सीएचसी सरदारशहर (महिला), सुजानगढ ब्लॉक में पीएचओ सुजानगढ, यूपीएचसी चांदवास, यूपीएचसी मांडेता रोड़, पीएचसी चाड़वास, सीएचसी बीदासर, सब सेन्टर घंटियाल, चूरू ब्लॉक में यूपीएचसी गढ, यूपीएचसी डाबला, यूपीएचसी वार्ड नम्बर 8, यूपीएचसी अग्रसेन नगर, पीएमओ चूरू, पीएचसी खासोली में टीकाकरण शिविर आयोजित होंगे।

ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए सहयोग देने वाले भामाशाहों का जिला कलेक्टर ने किया  सम्मान

सीकर 8 जुलाई। कोविड के संकट काल के दौरान सांवली अस्पताल में आई ऑक्सीजन की कमी के अभाव में जिला कलेक्टर ने गंभीर मरीजों को समुचित प्राणवायु उपलब्ध कराने के लिए जनसहयोग से ऑक्सीजन प्लांट लगवाने का आग्रह किया।  जिस पर जिले के भामाशाहों ने अपने तन-मन-धन से जिला प्रशासन को भरपूर सहयोग दिया। ऑक्सीजन प्लांट लगाने में आगे आने वालों का जिला कलेक्टर ने बुधवार को कलेक्टे्रट सभागार में कार्यक्रम आयोजित कर भामाशाहों का सम्मान किया। 

जिला कलेक्टर ने ऑक्सीजन प्लांट के लिए एकत्रित हुई राशि में सहयोग देने के लिए भामाशाहों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। 

इस अवसर पर  उन्होंने कहा कि जिले में पलसाना में ऑक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है उसमें सभी वर्ग के लोगों ने अपना योगदान देकर ऎतिहासिक कदम उठाया है। उन्होंने बताया कि कोविड को ध्यान में रखते हुए  इन भामाशाहों को छोटे-छोटे टुकडों में बुलाकर जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जा रहा है।  है।  

जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने बताया कि भामाशाहों की मदद से सांवली कोविड सेंटर पर आक्सीजन की कमी नहीं आई । उन्होंने कहा कि हम सभी को ध्यान रखना है कि तीसरी लहर में बच्चे हो या बडे-बुजुर्ग सभी इससे  प्रभावित हो सकते है। दूसरी लहर का सबक लेते हुए यह कहा नहीं जा सकता है कि यह कितनी प्रभावित कर सकती है। उन्होंने कहा कि निजी अस्पतालों का भी कोविड इलाज एवं ऑक्सीजन प्लांट लगाने में भी सहयोग रहा है। भामाशाहों ने अपनी पहली सेलेरी भी  दान की है और कई लोगों ने समाज सेवा के लिए अपनी पेंशन में से भी राशि प्रदान की है। "

इन भामाशाहों को किया सम्मानित ः-

कार्यक्रम में राजस्थान रिकू्रटिंग एजेन्ट वेलफेयर सोसाईटी के सतार खान, मर्चेन्ट नेवी एसोसिएशन प्रवीण, ग्रामवासी गण दादिया सीकर अशोक कुमार मातवा, रामेश्वर सिंह कड़वासरा लाल बहादुर शास्त्री स्कूल, हर्ष बियाणी, माहेश्वरी समाज प्रन्यास सीकर, दिनेश बियाणी, प्रभुदयाल ओला, सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत कुड़ली,त्रिलोकचंद जालू अध्यक्ष मैढ क्षत्रिय सभा, स्वर्णकार समाज, बकरा मंडी प्रबंध समिति सीकर कबीर, अबरार अहमद रंगरेज , रंगरेज समाज, मेवा फरोश समाज हाजी हनीफ चौधरी, नवोदय विद्यालय एलुमनाई सोसाईटी डॉ विरेेन्द्र ढाका, अग्रवाल समाज प्रन्यास सीकर अरूण फागलवा, पूर्व पार्षद संतोष शर्मा, कायस्थ हितकारिणी समिति सीकर लोकेश माथुर, रीको हैण्डीक्राफ्ट ऎसासिएशन रामगढ़ शेखावाटी, यूथ आईकॉन मोटिवेशन टीम लोसल, सीकर परिवार  वेलफेयर सोसाईटी द्वारका दिल्ली, इंडियन एकेडमी ऑफ पिडीयाट्रिक्स सीकर, गायत्री परिवार ट्रस्ट सीकर, हसन महमूद कासमी, जामिया अरबिया बरकातुल इस्लाम खीरवा लक्ष्मणगढ़, माइंस एवं क्रेशर वेलफेयर सेवा समिति नीमकाथाना, अशोक अग्रवाल, मोहम्मद शब्बीर भाटी पेसिफिक केयर अस्पताल सीकर, उद्योग संघ पलसाना, श्रवण सिंह लोरा, औद्योगिक क्षेत्र पलसाना, उद्योग संघ नीमकाथाना, मैसर्स गणपति इण्डस्ट्रीज, नीमकाथाना, अल्ट्राटेक कम्यूनिटी वैलफेयर फाउंडेशन सिमेंट वर्कस, नीमकाथाना, खाटूश्यामजी विकास ट्रस्ट सी-591 सरस्वती विहार, पीतमपुरा नई दिल्ली को प्रशस्ति प्रत्र देकर सम्मानित किया गया। 

इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर धारासिंह मीणा, सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग  राकेश लाटा, पत्रकार द्वारका प्रसाद माथुर, भामाशाह उपस्थित रहें। 

 जल संचय योजना में जारी की गई वित्तीय स्वीकृतियों के कार्यों को पूर्ण कर उपयोगिता प्रमाण पत्र तैयार करें ः मुख्य कार्यकारी अधिकारी 

जल ग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित

सीकर 8 जुलाई। अधीक्षण अभियंता वाटरशैड प्रहलाद सिंह जाखड ने बताया कि मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सीकर की अध्यक्षता में बुधवार को जल ग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक में अधिशाषी अभियंता ताराचन्द, विद्याधर सिंह नेहरा, रमेश कुमार मीना एवं सहायक अभियंताओं (वाटरशैड) ने भाग लिया। 

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार ने अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि राजीव गांधी जल संचय योजना में जारी की गई वित्तीय स्वीकृतियों के विरूद्ध अति शीघ्र कार्यों को पूर्ण करके उपयोगिता प्रमाण पत्र तथा पूर्णता प्रमाण पत्र तैयार करें। उन्होंने निर्देश दिये कि महात्मा गांधी नरेगा योजना में श्रम सामग्री का अनुपात 60ः40 रखते हुए व्यक्तिगत लाभार्थियों के कार्यों के तकमीने तैयार कर जिला परिषद सीकर में प्रस्तुत करें। मानसून 2021 मे वृक्षारोपण के कार्यों की पूर्व तैयारी करें तथा वर्षा आते ही आवंटित लक्ष्यों के अनुसार पौधारोपण शुरू करें। 

समीक्षा बैठक में राजीव गांधी जल संचय योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना एवं महात्मा गांधी नरेगा योजना की प्रगति के बारे में चर्चा की गई। इस दौरान सहायक अभियंता सुरेन्द्र कुमार शर्मा, जगमाल सिंह आर्य, सत्यनारायण सैनी, अनिल कुमार आदि मौजूद थे।

 जननायक गीत विमोचन एवं प्रशस्ति पत्र वितरण कार्यक्रम हुआ आयोजित 

कोरोनाकाल में पीड़ित मानवता की सेवा करने वाले भामाशाहों को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित 

संक्रमण का खतरा अभी कम नहीं हुआ है , पहले से अधिक सावधानी बरतें : जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी 

सीकर 8 जुलाई । 89.6 एफ एम सीकर द्वारा कोरोनाकाल में पीड़ित मानवता की सेवा करने वाले जिले के भामाशाहों को सम्मानित करने के लिए संस्थान द्वारा शुरू किये कार्यक्रम की श्रृंखला के अंतर्गत बुधवार को जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । संस्थान द्वारा कोरोना वारियर्स के सम्मान में बनाये गए "जननायक" शीर्षक गीत का विमोचन भी जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी द्वारा बटन दबाकर किया गया। कार्यक्रम का संचालन संस्थान के रेडियो जॉकी संदीप माथुर द्वारा किया गया। 

          इस दौरान जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने कहा कि हम सभी को ज्ञात है कि पिछले करीब डेढ़ वर्ष से सम्पूर्ण देश कोरोना संक्रमण की चपेट में है जहां कई लोगों ने इस महामारी की वजह से अपनों को खोया है। ऐसे में समाज के कई लोग भामाशाह बनकर हमारे सामने आये हैं जिनके द्वारा गत वर्ष से ही पीड़ित लोगों की यथासंभव मदद की जा रही है और जहां पूर्व में जिले में ऑक्सीजन प्लांट का अभाव होने की वजह से जिले में ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता बनाये रखने के लिए हमे हमारे पड़ोसी जिलों का सहयोग लेना पड़ा था ऐसे में जिले के निजी शिक्षण संस्थान पहल करते हुए आगे आये और सभी शिक्षण संस्थानों ने मिलकर जिला री लाडली कल्याण समिति में एक करोड़ रूपये की राशि जमा करवाई जिसकी वजह से वर्तमान में जिले के पलसाना के औद्योगिक क्षेत्र में ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है जिसका संचालन भी जल्द ही शुरू होजा येगा। 

         जिला कलेक्टर ने कहा कि 89 .6 एफ एम सीकर संस्थान द्वारा कोरोनाकाल में पीड़ित मानवता की सेवा करने वाले लोगों को सम्मानित करने के लिए  रेडियो पर एक विशेष कार्यक्रम जननायक की शुरआत की गयी  है जिसके अंतर्गत इन भामाशाहों का साक्षात्कार एफएम रेडियों पर प्रसारित किया जा रहा है जिससे की अन्य लोग भी प्रेरित होकर आगे आ रहे हैं और लगातार पीड़ित लोगों की मदद कर रहे हैं।  उन्होंने कहा कि मैं आशा करता हूँ कि संस्थान लगातार यूँ ही सामाजिक सरोकारों के क्षेत्र में कार्य करता रहे और आमजन की समस्याओं को प्रशासन एवं सरकार तक पहुंचाए। इस दौरान जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने आमजन से अपील करते हुए कहा की संक्रमण के आंकड़ों में लगातार कमी आ रही है और राज्य में आर्थिक गतिविधयों को शुरू करने के लिए राज्य सरकार द्वारा भी समय समय पर गाइडलाइन्स जारी कर छूट प्रदान की जा रही है लेकिन हमे लापरवाह नहीं होना है क्योंकि संक्रमण अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है उन्होंने कहा कि पहले की तुलना में अधिक सावधानी बरतें एवं राज्य सरकार द्वारा संक्रमण से रोकथाम के लिए समय समय पर जारी की जा रही गाइडलाइन्स की पालना करें।  

इस अवसर पर संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर अमित माथुर ने बताया की पिछले लगभग डेढ़ वर्ष से सम्पूर्ण देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है जहां सीकर जिले के कई लोग लगातार इस कोरोनाकाल के समय में पीड़ित मानवता की सेवा करने के लिए आगे आ रहे हैं।  गत दिनों जिले में ऑक्सीजन की कमी की स्थिति सामने आई थी तो जिले के शिक्षण संस्थानों ने प्लांट के निर्माण के लिए एक बड़ी राशि जिला प्रशासन को सौंपी गई। इन्ही भामशाहों को सम्मानित करने के लिए संस्थान द्वारा जननायक कार्यक्रम की शुरुआत की गयी थी जो कि अभी भी अनवरत रेडियों पर प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को शाम 6 से 7 बजे तक प्रसारित किया जा रहा है जिसकी श्रृंखला के अंतर्गत भामाशाओं को सम्मानित किया गया है । 

ये हुए सम्मानित :—

कार्यक्रम में मैट्रिक्स कोचिंग सीकर के अनिल गोरा, प्रिंस एजुकेशन हब सीकर के निदेशक डॉक्टर पीयूष सुंडा, केशवानंद शिक्षण संस्थान सीकर के निदेशक रामनिवास ढाका, एम के मेमोरियल स्कूल सीकर के निदेशक मनीष ढाका, लायंस क्लब कल्याण सीकर के नरेश प्रधान सहित कुल 33 भामाशाहों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि कोरोनाकाल में दिन रात अपनी सेवा देने वाले फ्रंट लाइन वर्कर्स के सम्मान में बनाये गए "जननायक" शीर्षक गीत को आमजन संस्थान के यूट्यूब एवं फेसबुक हैंडल्स पर देख सकेंगे

 रन फ़ॉर वन के तहत पौधारोपण किया

सीकर 8जुलाई। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,सीकर ज्ञानप्रकाश गुप्ता के निर्देशानुसार रन फ़ॉर वन के तहत बुधवार को श्री गोपीनाथ गौशाला में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

          सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुमन सहारण ने कार्यक्रम की शुरुआत नीम का पौधा लगाकर की। उन्होंने बताया कि पौधरोपण के लिए नीम, बरगद,शीशम, पीपल जैसे पौधों का चयन किया जाए जो छायादार हों व पर्यावरण संतुलन में मददगार हों। उपस्तिथ जनों को कोविद-19 से सुरक्षा के लिए मास्क व सेनेटाइजर प्रयोग के लिए जानकारी दी। पीएलवी उमेश माथुर ने पौधों की देखभाल के ज़िम्मा लिया। कार्यक्रम के दौरान नीम,शीशम,पीपल जैसे छायादार पौधे लगाए गए। इस अवसर पर पीएलवी उमेश कुमार माथुर,डॉ चंद्रेश, डॉ झाबरमल,अकाउंटेंट दिनेश शर्मा,इंचार्ज ओमप्रकाश शर्मा, गौशाला के स्टाफ व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के स्टाफ ने पौधरोपण किया।


 सीकर जिले में 11399 नागरिकों को लगाया टीका


कोविड-19 टीकाकरण अभियान


सीकर। जिले में चल रहे कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत बुधवार को जिले के चिकित्सा विभाग की ओर से जिलेभर में 11 हजार 399 लोगों को कोरोना वायरस से बचाव का टीका लगाया गया।  


जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी के निर्देशन में जिले में चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत बुधवार को 11 हजार 399 लोगों को टीका लगाया गया। 118 लोगों को पहली डोज लगाई गई। वहीं 10 हजार 211 लोगों को कोरोना वायरस से बचाव की द्वितीय डोज लगाई गई।


आरसीएचओ डॉ सिंह ने बताया कि फतेहपुर ब्लॉक में 1139, लक्ष्मणगढ क्षेत्र में 1091, कूदन क्षेत्र में 1540, पिपराली ब्लाक में 1063, दांता ब्लाक में 1136, श्रीमाधोपुर ब्लॉक में 1737, खण्डेला ब्लाक में 1130, नीमकाथाना ब्लाक में 903 और सीकर शहर में 1660 लोगों को टीका लगाया गया। 

जिला कलेक्टर ने प्लास्टिक कतरन मशीन का किया उदघाटन  

सीकर 8 जुलाई।  रेलवे स्टेशन के समीप स्थित इन्दिरा रसोई में अत्याधुनिक Reward based Plastic Reverse Vending Machine (RP-RVM) का उद्धाटन जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी, नगर परिषद सभापति जीवण खां, श्रवण कुमार बिश्नोई आयुक्त नगर परिषद् सीकर, अशोक चौधरी उप-सभापति, अशोक चौधरी नेता प्रतिपक्ष एवं विक्रम शर्मा इंडिया हेड, जैम एनवारियो प्रा.लि. द्वारा किया गया | 

    कार्यक्रम में डॉ. गौरव सिंह सहायक अभियंता ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, विद्याधर जिला परियोजना अधिकारी एवं सुरेन्द्र जाटोलिया अध्यक्ष अभिनव सेवा संस्थान भी उपस्थित रहे। 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के संकल्प ‘कोई भूखा न सोये’ को साकार करती इंदिरा रसोई योजना जहाँ जन कल्याण का माध्यम बनी है, वही नगर परिषद् सीकर के इंदिरा रसोई योजना को पर्यावरण संरक्षण एवं  प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट जैसे महत्त्वपूर्ण विषयों में जन जाग्रति लाने के लिए रिवॉर्ड बेस्ड प्लास्टिक रेवेर्स वेंडिंग मशीन(RP-RVM) कार्यक्रम से जोड़ने एवं प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन के लिए जागरूक करना है।

इस योजना के अन्तर्गत नागरिको को RP-RVM में सांकेतिक रूप से एक प्लास्टिक बोतल डालने पर प्रोत्साहन स्वरुप कूपन प्राप्त होगा जिसे इन्दिरा रसोई में प्रस्तुत करने पर लाभार्थी को अपने अंश रूपये 8 रूपये का भुगतान नहीं करना होगा एवं लाभार्थी के लिए भोजन निशुल्क होगा| जिससे न केवल नागरिको के प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन व्यहवार में परिवर्तन होगा अपितु जरूरत मंद लोगो को निशुल्क भोजन उपलब्ध हो पायेगा | सहायक अभियन्ता गौरव सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में RP-RVM मशीन निशुल्क एवं प्रतिदिन 200 लाभार्थियों के भोजन अंशदान 8 रूपये प्रति व्यक्ति का भुगतान के लिए मैसर्स जैम इन्वायरों मैनेजमेंट प्रा. लि. के साथ अनुबंध किया गया है| नगर परिषद् सीकर, शहर में संचालित समस्त इंदिरा रसोईयों को RPRVM कार्यक्रम से जोड़ने का प्रयास कर रहा है| उन्होंने बताया कि आपका कचरा किसी की आवश्यकता है| प्लास्टिक अपशिष्ट को अभिशाप नहीं वरदान बनाने में सहयोग करें |अपने अपशिष्ट का सही प्रबंधन करे, जाग्रति की आभा से वातावरण में संचारित करें |

 कोविड-19 अपडेट- 07.07.2021


जिले में बुधवार को 2 नए संक्रमित आए


पूर्व संक्रमित 3 हुए स्वस्थ, 46 एक्टिव केस


सीकर। कोरोना वायरस की दूसरी लहर के संक्रमण की रोकथाम व नियत्रंण के कार्य में लगातार सफलता मिल रही है। कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या प्रतिदिन कम हो रही है। वहीं संक्रमित व्यक्तियों के स्वस्थ होने वालों की संख्या में वृद्धि हो रही है। तीसरी लहर की रोकथाम में जुटे जिला प्रशासन व चिकित्सा विभाग नेे आमजन से जरूरी होने पर घर से बाहर जाने और मॉस्क लगाने व बार बार हाथ धोकर स्वच्छता बरतने की अपील की है। 


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने जिले में 1 मार्च से लेकर अब तक 1 लाख 20 हजार 891 सैम्पल लिए गए। इनमें से 21 हजार 480 कोरोना संक्रमित रोगी आए हैं। वहीं 99 हजार 24 सैम्पल की रिपोर्ट नगेटिव आई है। बुधवार को जिले में 2 नए व्यक्ति संक्रमित आए हैं। पूर्व संक्रमित 3 स्वस्थ हुए हैं। एक्टिव केस की संख्या मात्र 46 रही है। 


कूदन ब्लॉक में 2 नए व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है। विभाग की ओर से गत वर्ष से लेकर अब तक 2 लाख 77 हजार 808 सैम्पलों की जांच की गई है। इनमें से 30 हजार 941 पॉजीटिव पाए गए है। वहीं 30 हजार 560 स्वस्थ हो चुके हैं। जिलेभर में बुधवार को 637 सैम्पल लिए गए।                                                डंपर ने 5 साल की बच्ची को कुचला:सड़क पर खेल रही मासूम का हाथ कटकर अलग हो गया, गोद में उठाकर अस्पताल भागे नाना, लेकिन खून बहने से मौत; कुछ दिन पहले ही आई थी ननिहाल


सीकर/नीमका थाना


सीकर जिले के नीमकाथाना क्षेत्र में बुधवार को तेज रफ्तार डंपर ने पांच साल की बच्ची को कुचल डाला। हादसा इतना भयानक था कि बालिका का एक हाथ शरीर से अलग हो गया। घायल बच्ची को नाना अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां से उसे जयपुर रैफर कर दिया। खून अधिक बह जाने से जयपुर पहुंचने पर इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई।

जिले में गणेश्वर के चौखाला गांव में पांच वर्षीय गोलू सड़क पर खेल रही थी। इस दौरान खदानों की तरफ जा रहा एक तेज रफ्तार डंपर ने उसे कुचल दिया। हादसा होते ही डंपर चालक भाग निकला। हादसे में गोलू का एक हाथ शरीर से अलग हो गया। हादसे को देख भीड़ जमा हो गई। गुस्साए लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया। नातिन को तड़पता देख बनवारी उसे लेकर अस्पताल की तरफ भागने लगा। एक युवक ने उसे बाइक पर बिठाया और अस्पताल लेकर पहुंचे। गोलू की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने जयपुर रैफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। गौरतलब है कि बच्ची कुछ दिनों पहले ही मां के साथ ननिहाल चौखाला आई थी। उसका गांव बासड़ी खुर्द था।