कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

सद्भावना सप्ताह ः 20 से 26 अगस्त तकआत्मशुद्धि के लिए योग हमारी संस्कृति का मुख्य अंग है- लोकेश गौतम

चूरू, 21 अगस्त। राज्य सरकार के कला, साहित्य, संस्कृति व पुरातत्व विभाग, जिला प्रशासन व महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के तत्वावधान में आयोजित ‘‘सद्भावना सप्ताह’’ के अन्तर्गत दूसरे दिन शनिवार को पुलिस लाईन, चूरू में ‘‘आत्मशुद्धि योग’’ कार्यक्रम आयोजित हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त जिला कलक्टर लोकेश कुमार गौतम ने जीवन में आत्मशुद्धि के लिए योग की महता बताते हुए कहा कि योग भारतीय संस्कृति का मुख्य अंग है, योग के जरिए हम रोगों से दूर रह सकते है। उन्होंने कहा कि योग एक जीवन शैली है जिसे विश्व के देशों ने स्वीकार किया है। उन्होंने कहा कि योग, प्राणायाम, आसन हमें स्वस्थ शरीर के साथ-साथ स्वच्छ सोच प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि योग से आत्मशुद्धि का प्रचलन प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति को बढावा देता है। उन्होंने कहा कि गंभीर रोगों का उपचार योग में समाहित है।

इस अवसर पर योगाचार्य डॉ. मनोज शर्मा ने आत्मशुद्धि योग कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस जवानों को योग की विभिन्न क्रियाओं की जीवन में महता से अवगत कराते हुए योगिक मुद्राएं करवाई। उन्होंने कहा कि जीवन में योग की सुक्षम क्रियाएं हमारी जीवन शैली में आमूलचूल बदलाव लाकर हमारी स्वच्छ सोच को बढावा देती है।

कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र फौजदार, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक दुलाराम सहारण, गांधी 150 प्रकोष्ठ अधिकारी उम्मेद गोठवाल, गांधी-150 आजादी-75 के उपखण्ड संयोजक रियाजत खान, उप पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश गोदारा, एडीईओ सांवरमल गुर्जर, मुबारक भाटी सहित पुलिस अधिकारी एवं पुलिस जवान उपस्थित थे।

-----

सदभावना सप्ताह ः सद्भावना शपथ

संकल्प ः भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए काम करेंगे

चूरू, 21 अगस्त। राज्य सरकार के कला, साहित्य, संस्कृति व पुरातत्व विभाग, जिला प्रशासन व महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के तत्वावधान में 20 से 26 अगस्त तक आयोजित सद्भावना सप्ताह के तहत शनिवार को राजकीय लोहिया महाविद्यालय, चूरू में ‘‘सद्भावना शपथ’’ कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर लोकेश कुमार गौतम ने कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों एवं छात्र-छात्राओं को सद्भावना शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम जाति सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए काम करेंगे तथा हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद, बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से हल करेंगे। उन्होंने छात्र-छात्राओं को नशा मुक्ति की शपथ दिलाते हुए कहा कि हमें हर प्रकार के नशे से दूर रहकर स्वच्छ एवं स्वस्थ जीवन की और अग्रसर होना है।

कार्यक्रम में कॉलेज प्राचार्य दिलिप सिंह पूनिया, गांधी 150 के जिला संयोजक दुलाराम सहारण, गांधी 150 प्रकोष्ठ अधिकारी उम्मेद गोठवाल, उपखण्ड संयोजक रियाजत खान, सह संयोजक रतनलाल जांगिड़, दयापाल सिंह पूनिया, योगेश शर्मा, सुरेश कुमार, चम्पालाल, के सी सोनी, एएल कुल्हरी, भंवरलाल वर्मा, बुद्धकुमार, बीएल मेहरा, रविन्द्र बुडानिया, संजय कस्वां, विनोद कुमार, भारतेन्दु अग्रवाल, श्यामलाल, ओंकार प्रसाद सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान अन्तर्गत श्रमदान

स्वच्छ शरीर स्वच्छ सोच का निर्माण करता है

- जिला कलक्टर

चूरू, 21 अगस्त। राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान अन्तर्गत शनिवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल कॉलेज परिसर चूरू में जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने श्रमदान कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

चूरू नगर परिषद के सहयोग से आयोजित श्रमदान कार्यक्रम में जिला कलक्टर ने कहा कि स्वच्छ पर्यावरण एवं स्वस्थ शरीर के लिए श्रमदान का महती योगदान है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ शरीर स्वच्छ सोच का निर्माण करता है। प्रभारी मंत्री भंवर सिंह भाटी एवं स्थानीय विधायक राजेन्द्र राठौड़ ने दूरभाष पर श्रमदान कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर सभापति पायल सैनी, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. महेश मोहनलाल पुकार, अस्पताल अधीक्षक डॉ. एफ एच गौरी, डॉ. बीएल नायक, डॉ. महेश शर्मा, डॉ. बलवीर, रामसिंह, मुश्तफा, दयानन्द बुडानिया, डॉ. हनुमान, डॉ. इकराम हुसैन, डॉ. दीपक कुमार, डॉ. दिलीप निर्माण सहित नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने श्रमदान में भाग लिया।

इस अवसर पर जिला कलक्टर ने ‘‘प्लास्टिक हटाओ, धरती बचाओ’’ पोस्टर का विमोचन किया।

 कोविड-19 अपडेट 21.08.2021

दांता ब्लाक में 1 पॉजिटिव

एक्टिव केस की संख्या 5

सीकर, 21 अगस्त। जिले में कोरोना वायरस की दूसरी लहर लगातार दम तोड़ती जा रही है। दिन प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों व एक्टिव कम होती जा रही है। इससे जिला अब कोरोना फ्री होने की ओर अग्रसर है। जिला प्रशासन व चिकित्सा विभाग तीसरी लहर की रोकथाम में जुटा हुआ है। जिला प्रशासन व चिकित्सा विभाग नेे आमजन से जरूरी होने पर घर से बाहर जाने और मॉस्क लगाने व बार बार हाथ धोकर स्वच्छता बरतने की अपील की है। शनिवार को दांता ब्लाक में 1 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आया है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने जिले में 1 मार्च से लेकर अब तक 1 लाख 51 हजार 568 सैम्पल लिए गए। इनमें से 21 हजार 525 कोरोना संक्रमित रोगी आए हैं। 1 लाख 29 हजार 376 सैम्पल की रिपोर्ट नगेटिव आई है। एक्टिव केस की संख्या 5 है। शनिवार को जिले में दांता ब्लाक में एक व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव आया है।

विभाग की ओर से गत वर्ष से लेकर अब तक 3 लाख 8 हजार 500 सैम्पलों की जांच की गई है। इनमें से 30 हजार 986 पॉजीटिव पाए गए है। वहीं 30 हजार 646 स्वस्थ हो चुके हैं।

 *कीटनाशक दवा का छिड़काव करते हुए हादसा।*

*झुंझुनूं के बगड़ से खबर*

बगड़: अलीपुर में खेत में काम करते वक्त हुआ हादसा। कीटनाशक दवा मुंह में जाने से किसान की बिगड़ी तबियत। जयपुर रैफर के दौरान व्यक्ति की हुई मौत। म्रतक भालाराम चूरू जिले का था निवासी। बगड़ थाना अंतर्गत के अलीपुर में एक खेत में करता था काम। बताया जा रहा है  की खेत मे ग्वार - बाजारे की फसल में डाल रहा था कीटनाशक इसी दौरान घटित हुई घटना।

जिला कलक्टर ने उदयपुरवाटी क्षेत्र में पर्यटन स्थलों का लिया जायजा

कदमकुण्ड के पहाड़ी क्षेत्र में की सफारी, वन विभाग के कार्यो पर जताई प्रसन्ता


झुंझुनू, 21 अगस्त। जिला कलक्टर उमर दीन खान ने कहा है कि जिले के पर्यटन स्थलों को शेखावाटी सर्किट के तहत जीर्णोद्वार किया जाएगा, इसकी कार्य योजना बनाई जा रही है। इसी के तहत शनिवार को जिला कलक्टर ने उदयपुरवाटी क्षेत्र के पर्यटन स्थलों का जायजा लिया। जिला कलक्टर ने छापोली के कदम कुण्ड के पास पहाड़ी पर डीएमएफटी योजना के तहत किए जा रहे कार्यो का अवलोकन किया। इस दौरान जिला कलक्टर ने 5 किलो मीटर के पहाड़ी क्षेत्र में तीन तलाई तथा वहां लगाए गए 24 हजार पौधों के कार्याे का निरीक्षण किया। यहां पर उन्होंने वन विभाग द्वारा किए गए कार्यो की प्रशंसा की और इसे पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए। 

जिला कलक्टर ने शांकम्भरी सड़क मार्ग पर बने कोट बांध का भी संबंधित अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया और यहां की जानकारी प्राप्त की। यहां पर पर्यटकों की संख्या देखते हुए जिला कलेक्टर ने इसे पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए, ताकि यहां आने वाले लोगों को सुविधाएं मुहैया करवाई जा सकें। 

इससे पहले जिला कलक्टर ने उदयपुरवाटी शहर में दस हैक्टेयर में लगाए गए ढाई हजार पौधारोपण तथा घाट चौकी में किए गए पौधारोपण का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर उप वन संरक्षक आर. के. हुड्डा ने उदयपुरवाटी क्षेत्र में किए जा रहे पौधारोपण की जानकारी जिला कलक्टर को दी। 

मनरेगा कार्यो का भी लिया जायजा: जिला कलक्टर यू.डी. खान ने उदयपुरवाटी क्षेत्र की यात्रा के दौरान छापोली राजकीय विद्यालय में मनरेगा के तहत किए जा रहे पौधारोपण कार्य का भी निरीक्षण किया। भोड़की में जमवाय माता के मंदिर परिसर में किए जा रहे पौधारोपण कार्य के निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने यहां पर चारदीवारी एवं पानी की व्यापक व्यवस्था होने पर खुशी जाहिर की और यहां पर अधिक से अधिक पौधारोपण करने के निर्देश दिए। मंडावरा में मनरेगा के तहत बनाए जा रहे पानी संरक्षण के कार्य का अवलोकन करने के बाद जिला कलक्टर ने इस कार्य में और अच्छे तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिए। 

शांकम्भरी माता के किए दर्शन गायों को खिलाया गुड़: उदयपुरवाटी विजिट के दौरान जिला कलक्टर ने शांकम्भरी माता के मंदिर में धोक लगाई। यहां पर मंदिर पुजारी की ओर से उनको शॉल ओढाकर एवं माला पहनकार स्वागत किया गया और विशेष पूजा अर्चना करवाई गई। इससे पहले जिला कलक्टर ने भोड़की में गौशाला का निरीक्षण किया ओर यहां की व्यवस्था पर खुशी जाहिर की यहां पर उन्होंने गायों को गुड़ भी खिलाया ओर गौ माता की सेवा को पुण्य का कार्य बताते हुए संचालकों के कार्य की प्रशंसा की।

जिला कलक्टर ने रघुनाथपुरा में प्रगतिशील किसान के खेत में उसके द्वारा संचालित पोल्टी फार्म एवं पौधारोपण के कार्य का जायजा लिया ओर इस संबंध में उससे जानकारी प्राप्त की। यहां पर किसान द्वारा सौर उर्जा एवं बकरी पालन के कार्य का भी निरीक्षण किया।

इस दौरान उप वन संरक्षक आर.के. हुड्डा, उदयपुरवाटी एसडीएम रामसिंह राजावत, विकास अधिकारी बाबूलाल रैगर, जिला परिषद एक्सईएन महेन्द्र सूरा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।