कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

स्काउट गाइड कार्यालय में सद्भावना दिवस आयोजितअनेकता में एकता भारत की विशेषता- काला


झुंझुनूं :- 21 अगस्त, राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनूं के तत्वावधान में सद्भावना दिवस के अवसर पर स्काउट गाइड कार्यालय में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पितराम सिंह काला के मुख्य आतिथ्य एवं मानमहेन्द्र सिंह भाटी सहायक राज्य संगठन आयुक्त बीकानेर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

सी.ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि सर्वधर्म प्रार्थना सभा में प्रातः स्मरामि, सरस्वती वन्दना गुरु महिमा, रामधुन, नामधुन, इस्लाम प्रार्थना वैदिक प्रार्थना, मौन प्रार्थना, वी शैल ओवर कम, हर देश में तु, शान्ति पाठ का आयोजन किया गया।

इस दौरान मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पितराम सिंह काला ने सद्भावना दिवस प्रतिज्ञा दिलाई तथा संबोधित करते हुये कहा कि विविधता में एकता ही भारत की विशेषता है। भारत की एकता एवं अखण्डता हम सब के लिए सर्वोपरि है। काला ने कहा कि प्रत्येक भारतवासी को भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करना चाहिये।

इस दौरान सहायक राज्य संगठन आयुक्त मान महेन्द्र सिंह भाटी ने सभी को सद्भावना दिवस की शुभकामनाएं देते हुये कहा कि रोवर रेंजर्स को देश के उत्थान के लिए कार्य करना चाहिए। इस दौरान जिला मुख्य आयुक्त प्रहलाद राय जांगिड़ ने कहा कि हमारे देश में वेशभूषा, खानपान, रहन सहन, संस्कृति भिन्न भिन्न है। फिर देश एक है। यही हमारे लिए महत्वपूर्ण है।

सी.ओ. गाइड सुभिता कुमारी महला ने बताया कि इस दौरान इस्लाम प्रार्थना मोलाना यूनूस

द्वारा एवं वैदिक प्रार्थना चन्द्रभूषण पाण्डेय द्वारा की गई।

इनकी रही उपस्थिति सर्वधर्म प्रार्थना सभा में स्काउटर रामदेव सिंह गढवाल, रामानन्द - आजाद, उमेश रोहिला, बंशीलाल, लक्ष्मण सिंह, अमरचन्द बियाण, दिनेश कुमार सहित अनेक महाविद्यालयों के रोवर रेंजर उपस्थिति रहे।

भा ज पा ने घोषित किए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के संयोजक एवं सहसंयोजक।
झुंझुनूं। भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की जानकारी प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचे ताकि जमीनी स्तर पर जरुरतमंद लोग इसका लाभ प्राप्त कर सकें।  इस हेतु पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया एवं जिलाध्यक्ष पवन मांवडिया के निर्देशानुसार अभियान की जिला संयोजक डॉ सुमन कुलहरि ने मंडल संयोजक एवं सहसंयोजक नियुक्त किए हैं। उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला प्रवक्ता कमलकांत शर्मा ने बताया कि संजय भार्गव, जगदीश गोस्वामी को झुंझुनूं शहर, मुकेश गुर्जर, सुरेन्द्र सिंह को कुलोद ग्रामीण, अभिलेख धनखड़, देवकीनंदन जांगिड़ को सुलताना ग्रामीण,शुभकरण चौधरी, विरेन्द्र चौधरी को झुंझुनूं ग्रामीण, वीरेंद्र सिंह राठौड़,नरेश शर्मा को बगड़ शहर, विष्णु शर्मा,पवन कुमार को डुलानिया ग्रामीण, वीरेंद्र राठौड़, मुन्ना राजोरिया को पिलानी शहर,उतम जांगिड़, कुलदीप कटारिया को चिड़ावा शहर,विनोद देवी, जयप्रकाश को चिड़ावा ग्रामीण, सुनील कुमार,विजेश कुमार को मंड्रेला ग्रामीण, रोहतास मान, नरेन्द्र शर्मा को मेहाडा ग्रामीण, दुलीचंद, रमाकांत शर्मा को जसरापुर ग्रामीण, महेश सैनी,अरूण मिश्रा को बबाई ग्रामीण,विजय शाह, प्रमोद सैनी को खेतड़ी शहर,जिलैसिंह,सुरेश जोशी को  खेतड़ी ग्रामीण, मनोज शर्मा,नरेश भार्गव को सूरजगढ़ शहर,रमेश भालोठिया, जयभगवान सिंह को  कुहाडवास ग्रामीण,नरेश कुमार, ओमवीर शर्मा को बुहाना ग्रामीण, रविन्द्र कुमार,रवि प्रजापत को सूरजगढ़ ग्रामीण,नवीन यादव, मनोज दौराता को पचेरी ग्रामीण,,प्रभू सिंह बारेठ,पवन मितल को बालाजी ग्रामीण,पवन खत्री, संजय बिजारणियां को गुढा ग्रामीण, अविनाश छापोली,ऋतिक कुमार को  छापोली ग्रामीण, चौथमल सैनी, जगदीश प्रसाद को चंवरा ग्रामीण, जब्बर सिंह, सुनिल तंवर को उदयपुरवाटी शहर,पवन मिश्रा, जयप्रकाश को बिसाऊ शहर, गोपाल देवड़ा, प्रवीण कुमार को मंडावा शहर, महावीर प्रसाद, बनवारी लाल को बिरमी ग्रामीण, शुभकरण, रविन्द्र कुमार को नूआ ग्रामीण, अमित कुलहरि, कुलदीप को अलसीसर ग्रामीण, अजीत सिंह, सज्जन भार्गव को मलसीसर ग्रामीण, मुकेश गरवाल,रवि पाराशर को बसावा ग्रामीण, फूलचंद सैनी, प्रकाश चन्द्र को चैलासी ग्रामीण, संतोष शर्मा, कृष्णकांत कुमावत को मुकुंदगढ़ शहर, कृष्ण गोपाल, रविप्रकाश ढंग को नवलगढ़ शहर, महिपाल बलौदा, बंशीलाल कालेर को डूमरा ग्रामीण,पितराम ऐचरा, मुकेश टेलर कारी ग्रामीण,नरेश खेड़ला, रामप्रताप मेघवाल को देवरोड़ ग्रामीण,दीपक नायक, बजरंग लाल सैनी को सिंघाणा ग्रामीण की ज़िम्मेदारी दी गई है।

गुढा और बालाजी स्टैंड पर हुई कार्रवाही
मिलावट रोकथाम के फ़ूड सेफ्टी टीम ने 3 स्थानों पर की कार्यवाही
झुन्झुनू, रक्षाबंधन के त्यौहार के सीजन के मध्यनजर स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत मिलावटी सामग्री को रोकने के लिए सेम्पलिंग की कार्यवाही में शुक्रवार को तीन स्थानों पर कार्यवाही की गई। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि उबली का बालाजी स्टैंड पर स्थित बालाजी रेस्ट्रोरेंट से सोनपापड़ी, गुढा स्थित विनायक रेस्ट्रोरेंट से मावे, और गुढा से जोधपुर मिष्ठान भंडार से बर्फी का सैम्पल लेकर जांच के लिए भिजवाया। उन्होंने बताया कि अब तक टीम द्वारा अभियान में 15 सैम्पल लिए जा चुके हैं और 22 अगस्त तक लगातार कार्यवाही की जायेगी। टीम में बीसीएमओ डॉ बीएस मीना, एफएसओ जयसिंह यादव, जिला आईईसी समन्वयक डॉ महेश कड़वासरा, सहायक कर्मचारी मदनलाल एवं अनिल कुमार मौजूद रहे।

मुक्तेश्वर महादेव मंदिर में होगा अखंड रामायण पाठ 
झुंझुनू।श्री श्री १०८आनंद गिरी महाराज के सान्निध्य में इंदिरा नगर स्थित मुक्तिधाम  आश्रम परिसर में आज शुक्रवार सांय प्रदोष काल मे रुद्राभिषेक कार्यक्रम के पश्चयात पंडित मुकेश महमिया के आचार्यत्व में अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया जाएगा। जिसका पूर्णाहुति यज्ञ हवन प्रसाद शनिवार सांय को होगा। कार्यक्रम के मुख्य यजमान महेंद्र शर्मा सुल्ताना सपत्नीक होंगे।दिलीप भारद्वाज,रघुवीर दास जी महाराज,राजगिरि जी महाराज पाठ का वाचन करेंगे।फलाहारी आंनद गिरी महाराज ने बताया कि आशुतोष भगवान के आराध्य भगवान श्रीराम की कथा श्रवण से भोलेनाथ अति प्रसन्न होते है।श्रावण माह का संबंध श्रवण (सुनने ) से ही कहा गया है। श्रावण माह में शिव मंदिर में रामायण पाठ सुनने व सुनाने से वर्ष पर्यंत सुनने वाले की परिवार सहित भोलेनाथ रक्षा करते हैं इसलिए शिव मंदिर में भगवान श्री राम की स्तुति व रामायण पाठ परम् कल्याणकारी है।