गोपालन मंत्री शुक्रवार को श्रीबालाजी गौशाला संस्थान सालासर में आयोजित कार्यक्रम में चूरू जिले के गौशाला संचालकों एवं गोपालन विभाग के अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजस्थान में सेवा का भाव हमेशा से है एवं गौ माता में सभी देवी-देवताओं का वास है। उन्होंने कहा कि राज्य में गौशाला संचालकों की मांग पर राज्य सरकार द्वारा छोटे पशु के लिए 16 से 20 रुपये एवं बड़े पशु के लिए 32 से 40 रुपये अनुदान स्वीकृत किया गया है। उन्होंने कहा कि गौशाला अनुदान के लिए आवेदन की प्रक्रिया को सरल व ऑनलाईन किया गया है तथा प्रत्येक गौशाला में 200 गायों की सीमा को घटाकर 100 किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में नंदियों के संरक्षण हेतु एक वर्ष में 9 माह का अनुदान तथा गौशालाओं के लिए एक वर्ष में 6 माह के अनुदान की जगह 9 माह का अनुदान दिया जायेगा।
गोपालन मंत्री ने कहा कि राज्य में बीमार पशुओं के उपचार के लिए प्रत्येक जिला मुख्यालय पर 102 एम्बुलेंस सेवा शुरू की जा रही है तथा गौशाला विकास योजनान्तर्गत अभियान चलाकर गौशाला विकास कार्यों को अंजाम दिया जायेगा। उन्होंने गौशाला संचालकों को विश्वास दिलाया कि राज्य में गौ संरक्षण एवं संवद्र्धन के लिए राज्य सरकार उदार मन से कार्य करने हेतु संकल्पित है। उन्होंने कहा कि राज्य में बीमार गौवंश के उपचार के लिए माकूल चिकित्सा व्यवस्था, गौशाला भूमि पर अतिक्रमण हटाने एवं गौचर भूमि विकास के लिए गौशाला संचालकों की सहायता से कारगर कदम उठाये जायेंगे।सुजानगढ विधायक मनोज मेघवाल ने कहा कि जिले में आदर्श गौशालाओं का निर्माण कर गायों की सेवा करना हमारा परम दायित्व है। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में गाय को माता का दर्जा प्राप्त है, गायों को आवारा पशु मानकर सड़कों पर ना छोड़ें तथा गौ भक्तों को गाय माता के संरक्षण एवं संवद्र्धन के लिए सामाजिक कार्यों के साथ-साथ धार्मिक कार्यों में भी सकारात्मक सहयोग करना चाहिए।गोपालन विभाग की सचिव आरूषि मलिक ने कहा कि राज्य में गौशाला निर्माण के लिए राज्य सरकार द्वारा 10 लाख रुपये दिये जा रहे है, जिसके तहत कैटल शैड, पानी की टंकी व टीन शैड निर्माण, चार दिवारी निर्माण के कार्य करवाये जा सकते है। उन्होंने कहा कि आगामी तीन माह में राज्य में 328 करोड़ रुपये का अनुदान गौशालाओं को दिये जायेंगे। उन्होंने नंदीशाला निर्माण, पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं गौशाला विकास योजना की जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार की महती योजनाओं का लाभ अधिकाधिक गौशाला संचालकों को उठाना चाहिए।
राजस्थान गौसेवा समिति के अध्यक्ष महंत दिनेश गिरीजी महाराज ने कहा कि गौ सेवा का पर्याय देखने के लिए देश के गौशाला संचालकों को श्रीबालाजी गौशाला संस्थान, सालासर का भ्रमण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार गौ संरक्षण एवं संवद्र्धन के लिए अभूतपूर्व कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि निराश्रित नंदियों के लिए नंदीशाला का निर्माण एवं पुनीत कार्य है। उन्होंने कहा कि हम सब की जिम्मेदारी है कि राज्य में गौ वंश के नाम के साथ निराश्रित शब्द हटना चाहिए। उन्होंने कहा कि गौशाला संचालकों की महत्ती जिम्मेदारी है कि राज्य सरकार से प्राप्त अनुदान/ सहायता राशि का समुचित सदुपयोग होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार से प्राप्त सहयोग से प्रमाणिक तरीके से सेवा कर गौशालाओं का संरक्षण करें।श्री बालाजी गौशाला संस्थान, सालासर के अध्यक्ष रविशंकर पुजारी ने गौ संरक्षण एवं संवद्र्धन के लिए किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। पूर्व जिला प्रमुख भंवरलाल पुजारी ने कहा कि राज्य सरकार गौ संरक्षण एवं संवद्र्धन के लिए उदार मन से कार्य कर रही है। श्रीहनुमान सेवा समिति सालासर के अध्यक्ष यशोदानंदन पुजारी एवं सुरजाराम ढाका ने आवारा पशुओं के संरक्षण के लिए महती कदम उठाने पर बल दिया।
लोकार्पण
इस अवसर पर गोपालन मंत्री ने श्रीबालाजी गौशाला संस्थान, सालासर में निर्मित गौवंश टिन शैड का लोकार्पण किया। आयोजकों द्वारा अतिथियों का अभिनंदन किया एवं दुपट्टा व प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पशुपालन विभाग के निदेशक लालसिंह, अतिरिक्त निदेशक हुकमाराम, संयुक्त निदेशक डॉ. दलपत सिंह चौधरी, सालासर ग्राम सरपंच प्रतिनिधि बेगाराम ढाका, विद्याधर बेनीवाल, चूरू जिला गौशाला सेवा समिति के अध्यक्ष विमल सारस्वत, ललित दाधीच सहित जिले की गौशाला समिति के अध्यक्ष, गौशाला संचालक सहित गोपालन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। इससे पूर्व गोपालन मंत्री ने सालासर बालाजी मंदिर में दर्शन कर राज्य की खुशहाली की कामना की।
राज्य मंत्री विश्नोई का यात्रा कार्यक्रम
चूरू, 03 सितम्बर। वन एवं पर्यावरण (स्वतंत्र प्रभार), खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई 5 सितम्बर को रात्रि 11 बजे तालछापर अभ्यारण्य पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे।
राज्य मंत्री 6 सितम्बर को प्रातः 8 बजे तालछापर अभ्यारण्य का अवलोकन करेंगे एवं समीक्षा बैठक लेंगे तथा प्रातः 10 बजे तालछापर अभ्यारण्य से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
चिकित्सा अधिकारी व स्टाफ नर्स पद हेतु परीक्षा व साक्षात्कार 19 को
चूरू, 03 सितम्बर। पण्डित दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल कॉलेज, चूरू के सम्बद्ध राजकीय डी बी जनरल अस्पताल चूरू के एआरटी सेन्टर/ एफ-आई एआरटी सेन्टर में रिक्त चिकित्सा अधिकारी एवं स्टाफ नर्स पद हेतु 19 सितम्बर को प्रातः 10 बजे पीडीयू मेडिकल कॉलेज, चूरू में परीक्षा व साक्षात्कार आयोजित होगा।
कॉलेज प्रधानाचार्य ने बताया कि पूर्व में जारी प्रवेश पत्र ही मान्य होंगे एवं शेष नियम व शर्तें यथावत रहेगी।
राज्य कर्मचारियों के जीपीएफ खाते पूर्ण किए जाने हेतु समयावधि बढाई
चूरू, 03 सितम्बर। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग द्वारा कर्मचारियों की जीपीएफ खाते ऑनलाईन किए जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान की अवधि 15 सितम्बर तक बढा दी गई है।
राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग चूरू के उप निदेशक महीपाल मोटसरा ने बताया कि अभियान के अन्तर्गत समस्त डीडीओ से कार्मिकों की जीपीएफ पासबुक की मार्च 2012 तक की फोटो प्रतियां चाही गई थी, किन्तु कई आहरण एवं वितरण अधिकारियों द्वारा आज दिनांक तक कार्मिकों की जीपीएफ पासबुक/ फोटो प्रति इस कार्यालय में प्रस्तुत नहीं की है, जिससे खाते पूर्ण नहीं हो पाये है। उन्होंने कहा है कि 15 सितम्बर के पश्चात् खाते फ्रीज कर दिये जाएंगे। अतः समस्त डीडीओ वंचित कार्मिकों की पासबुक तुरंत कार्यालय में भिजवाएं ताकि समस्त कार्मिकों के जीपीएफ खाते ऑनलाईन अपडेट किए जा सके।
सच्चा खिलाड़ी वही है जो अनुशासन के साथ खेल को खेले
घाँघू में संगम वॉलीबॉल प्रतियोगिता का खिताब अलहिन्द चूरू ने जीता
समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुये समाजसेवी महावीर नेहरा ने कहा की आठ दिवसीय रात्रिकालीन इस संगम वॉलीबॉल प्रतियोगिता में अनुशासन के साथ इस प्रतियोगिता को संपन्न करवाने के लिए आयोजक साधुवाद के पात्र हैं। उन्होंने कहा इस प्रकार के आयोजन युवापीढ़ी को निश्चित रूप से खेल में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेंगे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खेल प्रशिक्षक सफ़ी मोहम्मद गांधी ने कहा कि सच्चा खिलाड़ी वही होता है जो अनुशासन के साथ खेल को खेले। उन्होंने खिलाडियों से कहा कि हार और जीत एक ही सिक्के के दो पहलू होते हैं। हारने वाले को निराश नहीं होना चाहिये और जीतने वाले को अति उत्साहित होने के बजाय आगे की जीत के लिए मेहनत करनी चाहिये। विशिष्ट अतिथि जीएसएस के पूर्व अध्यक्ष परमेश्वरलाल दर्जी ने कहा कि खेल एक ऐसा व्यायाम है जो तन और मन दोनों को स्वस्थ रखता है। उन्होंने कहा कि बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के लिए ऐसे आयोजन होने चाहिये। सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट युनुस खान, डॉ अहसान गौरी, रफ़ीक व्यापारी , मोहम्मद तौफीक, अदरीश खान कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि थे।
विजेता टीम को ग्यारह हजार नगद और विजेता का कप और उप विजेता को इक्यावान सौ रूपये नगद और उप विजेता का कप और अन्य पारितोषीक अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया। मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट का खिताब मोहम्मद वासिद टीम अल हिन्द चूरू को प्रदान किया। बेस्ट नेटियर का खिताब मोहम्मद कैफ टीम अल शवाब बिसाऊ को प्रदान किया गया। इस मौके पर गुलशन भार्गव , मोहम्मद तालीम, मोहम्मद आजम, मोहम्मद तौफीक, आकिल, आसिफ खोखर, मोहमद फारुख, खुशी , मोहम्मद जावेद युनुस कुरेशी, प्रदीप शर्मा, राजकुमार सेवदा, मनवर खान , मोहम्मद इरफान, नरेंद्र खिचड़ , अनवर अली, सुनील भार्गव ने आयोजकीय भूमिका निभाई ।
सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों को गंभीरता से लें अधिकारी ः वर्मा
जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक में दिए निर्देश
चूरू, 3 सितंबर। जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को राजीव गांधी सेवा केंद्र में जिला जन अभाव अभियोग व सतर्कता समिति की बैठक का आयोजन कर विभिन्न प्रकरणों पर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान जिला कलक्टर ने लोगों के अभाव अभियोग भी सुने।
बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने विभिन्न प्रकरणों पर विस्तृत चर्चा की और कहा कि सभी विभागों के अधिकारी सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों को गंभीरता से लें और वांछित रिपोर्ट इस प्रकार से दें कि प्रकरण पर समुचित निर्णय लिया जा सके। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि विभिन्न माध्यमों से दर्ज होने वाली शिकायतों को लेकर राज्य सरकार अत्यंत गंभीर है। इसलिए सभी विभाग यह सुनिश्चित करें कि आमजन की शिकायतों का शुरुआती स्तर पर ही निस्तारण हो तथा उन्हें समस्या समाधान के लिए परेशान नहीं होना पड़े। इस दौरान जिला कलक्टर ने झोलाछाप चिकित्सकों पर कार्यवाही करने, आसलू में सब सेंटर को नए भवन में शिफ्ट करने, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में पटवार सर्किल गलत होने संबंधी समस्या दूर करने, जोधपुर डिस्कॉम के बिजली बिल में करेक्शन सहित विभिन्न मसलों पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए।
सीईओ रामनिवास जाट ने गुगलवा पंचायत के गांव बास भरींड में ग्रामीण विकास की विभिन्न योजनाओं में धांधली के प्रकरण पर चर्चा करते हुए संबंधित आरोपितों पर की गई कार्यवाही से अवगत कराया। बैठक में एडीएम लोकेश गौतम, एएसपी योगेंद्र फौजदार, डिस्कॉम एसई के के कस्वां, सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा, सानिवि एसई सुनील कालानी, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी गफ्फार खान, आबकारी अधिकारी संजीव पटावरी, कृषि उपनिदेशक दीपक कपिला, सीडीपीओ सीमा सोनगरा, एलडीएम नरेश नागपाल, पीएमओ डॉ एफएच गौरी सहित अधिकारीगण मौजूद थे।
सत्याग्रह सप्ताह ः 11 से 17 सितम्बर तक
चूरू, 03 सितम्बर। अतिरिक्त जिला कलक्टर लोकेश कुमार गौतम की अध्यक्षता में 6 सितम्बर को सायं 4 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष, चूरू में 11 सितम्बर से 17 सितम्बर तक ‘‘सत्याग्रह सप्ताह’’ के प्रस्तावित आयोजन हेतु बैठक आयोजित होगी।