जालसाज शातिर ठग गिरफ्तार,
झुंझुनूं 05 सितंबर 21 झुंझुनू जिले के नवलगढ़ कस्बे में 30 अगस्त.21 को पुलिस थाना पर नवलगढ थानाक्षेत्र के नवलडी गांव के निवासी विकास कुमार जाट के द्वारा रिपोर्ट पेश की गई कि कि यूपी के एक व्यक्ति किरण के द्वारा उसको रांची में सेना में भर्ती करवाये जाने का विश्वास दिलाया गया तो उसके विश्वास में आकर विकास अपने पांच मित्रों अनिल, रविन्द्र, मनोज, आनन्द, रविन्द्र पत्र अमीचंद के साथ मार्च में उसके बताये अनुसार संपर्क किया और उसे अलग अलग माध्यम से 28-29 लाख रूपये उसके बताये अनुसार दे दिया। उसके बाद में उसने एडमिट कार्ड और अपाइंटमेंट लेटर उपलब्ध करवाये परन्तु नौकरी नहीं लगवाई और नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी की।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही
01. उक्त रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 446 / 2021 धारा 420,406, 120 बी भादंसं में दर्ज किया जाकर प्रकरण का अनुसंधान कंचन उपनिरीक्षक के जिम्मे करते हुए ठगों की गिरफ्तारी के लिये थानाधिकारी सुनील शर्मा के द्वारा तत्काल ही टीम का गठन किया जाकर टीम को दिल्ली एनसीआर की ओर उपलब्ध सुराग के आधार पर रवाना किया गया।
02. उक्त टीम के द्वारा तकनीकी आधार पर अनुसंधान करने के बाद में सौरभ श्रीवास्तव निवासी शिव विहार दिल्ली को बाद पूछताछ 02 सितंबर 21 को गिरफ्तार किया गया जिसे न्यायालय में पेश किया जाकर आठ दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया।
03. इसके बाद में गठित टीम के द्वारा आगे अनुसंधान और कार्यवाही करते हुए दुबारा दिल्ली से एक और अन्य शातिर ठग किरण पाल उर्फ किरणसिंह जाति जाटव कुमार निवासी औरंगपुर मीरपुर निवासी यूपी को दिल्ली से पूछताछ हेतु दस्तयाब कर 05.सितंबर.21 को गिरफ्तार किया गया जिसे भी आईन्दा न्यायालय में पेश किया जाकर रिमांड प्राप्त किया जायेगा।
प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया कि 01. उक्त सौरभ श्रीवास्तव विभिन्न राज्यों के युवाओं से संपर्क करता था और उनको व उनके संपर्क के अन्य बेरोजगार युवाओं को नौकरी दिलवाये जाने का विश्वास दिलाता था।
02. विश्वास में लेने के लिये उन्हें पूर्व के अन्य लोगों को नौकरी दिलवाये जाने के संबंध में उनके नियुक्ति पत्र दिखाता था और अन्य प्रोसेस में चल रहे लोगों के एडमिट कार्ड और मेडिकल के कॉल लैटर दिखाता था व फोन से निरन्तर संपर्क में रह कर नौकरी के लुभावने सपने दिखाये जाकर ब्रेनवाश करता था।
03. जब टारगेट किया गया युवा उन पर पूर्णतः विश्वास कर लेता था तो उसको उसके साथ में अन्य नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं को भी पैसे देकर नौकरी लगवाये जाने हेतु विश्वास में लेने के लिये इस्तेमाल करता था और दो से दस पंद्रह तक के युवाओं को ग्रुप तैयार करवाता था। 04. इसके बाद में वह सबको ग्रुपवाईज दिल्ली बुलाया जाकर किसी होटल में डॉक्यूमेंट लेकर बुलाता था।
और डाक्यूमेंट चैकिंग की कार्यवाही का दिखावा कर प्रथम किश्त प्राप्त कर लेते थे। 05. इसके बाद में दोबारा मेडिकल करवाये जाने के नाम पर दिल्ली या रांची बुलाते थे वहां पर ये उनका फर्जी तरीके से मेडिकल करवाया जाकर उनसे द्वितिय किश्त भी प्राप्त कर लेते थे।
.06. इसके बाद में जब बेरोजगार युवा इनसे संपर्क करते थे तो ये कुछ समय लेते रहते थे और प्रक्रिया को तेजी से संपादित करवाने हेतु सैटिंग करवाये जाने के बहाने तीसरी किश्त फिर से प्राप्त कर लेते थे।
07. उक्त पैसे प्राप्त करने के बाद में ये अभ्यर्थीगण को एक एडमिट कार्ड जारी कर देते थे जिस पर सेना की मुहर लगी होती थी और फर्जी तरीके से परीक्षा में शामिल होने का झांसा देते थे और अभियुक्त को बताते थे कि आप जो पैसे दे रहे हो उसके कारण आपको परीक्षा देने की आवश्यकता नहीं है आप तो केवल परीक्षा की उपस्थिति पत्रक पर साईन कर दो परीक्षा में पास हो जाओगे। इस प्रकार अभ्यर्थी को विश्वास दिलाया जाता था कि उसकी परीक्षा निष्पादित हो चुकी है और इसके साथ में मांगी गयी पूरी धनराशि प्राप्त कर लेते थे।
08. इसके बाद में दिया गया एडमिट कार्ड वापिस अभ्यर्थीगण से प्राप्त किया जाकर सेना में नियुक्तिपत्र व्हाट्सएप के जरिए भेज दिया जाता था।
09. इसके बाद में रांची में एक फर्जी कैंप खोला जाकर अभ्यर्थीगण को ज्वाईन भी करवाने का प्रपंच रचा जाता था।
10. इस फर्जी कैंप पर मिलीट्री इन्टेलीजेन्स का पूर्व में छापा हो चुका है और इस प्रकरण में गिरफ्तार में अभियुक्त के रांची में काम करने वाले साथी अभियुक्त रांची में पूर्व में गिरफ्तार हो चुके है।
11. इसके बाद में इन लोगों ने अपने मोबाईल वगैरा बंद कर दिये थे और एक दूसरे से केवल व्हाट्सएप और इंटरनेट कॉलिंग के जरिये ही संपर्क में थे।
12. इस मामले में उच्च स्तर पर तकनीकी अनुसंधान करते हुए मुलजिमान को ट्रेसआउट किया जाकर
गिरफ्तार किया गया है। 13. प्रकरण में अनुसंधान जारी है रांची में मिलिट्री इन्टेलीजेंस के द्वारा दर्ज मुकदमें के संबंध में बिहार पुलिस से संपर्क किया जाकर आगे अनुसंधान जारी है।
इस कार्यवाही के दौरान निम्नांकित टीम की भूमिका सराहनीय रही।
01. सुनील शर्मा थानाधिकारी
02. कंचन उपनिरीक्षक
03. विकास एचसी 70.
04. संजय कानि0 1043
05. प्रवीण कानि0 324
06 मुकेश कुमार कानि 404
पंसारी लायंस अस्पताल एवं आस पास के क्षेत्र में तुलसी गमले वितरण किये
झुंझनूं 5 सितम्बर। लायन्स क्लब झुन्झुनूं के तत्वाधान में बगड़ रोड स्थित पंसारी लायन्स मातृ शिशु-अस्पताल एवं आस पास के क्षेत्र में रविवार को हर घर में तुलसी का वासा, रहे सदा नरहरि के पासा, इसी भावना को आत्मसात करते हुए श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्थान के सौजन्य से तुलसा लगे हुए गमले वितरित किए गए।
जानकारी देते हुए क्लब पीआरओ डॉ.डी.एन.तुलस्यान ने बताया कि तुलसा वितरण मेंक्लब अध्यक्ष भागीरथ प्रसाद जांगिड़, सचिव शिव कुमार जांगिड़, महिपाल सिंह, कार्यक्रम संयोजक श्रीमती शंकुतला पुरोहित एवं कैलाश टेलर सहित अन्यजन का सराहनीय योगदान रहा।
नि:शुल्क मधुमेह चिकित्सा शिविर सम्पन्न
झुंझुनूं 5 सितम्बर। लायन्स क्लब झुन्झुनूं द्वारा स्व. सेठ श्री परमेश्वरलाल जी खेतान की पूण्य स्मृति में उनके सुपुत्र श्री एस.पी.खेतान एण्ड ब्रदर्स के सहयोग से नि:शुल्क मधुमेह चिकित्सा शिविर कोरोना सक्रंमण से बचाव के मध्येनजर सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार सोशल डिसेटेंसिग के साथ रविवार प्रात: 9 बजे से पंसारी लायन्स मातृ शिशु-अस्पताल में लगाया गया। शिविर सयोंजक महिपाल सिंह ने बताया कि शिविर में 85 मरीजों की जाँच करके लॉयन डॉ.एन.एस.नरुका द्वारा लिखि गई दवाईयां मरीजों को एक माह की नि:शुल्क प्रदान की गयी।
जानकारी देते हुए क्लब पीआरओं डॉ.डी.एन.तुलस्यान ने बताया कि शिविर को सफल बनाने में दानदाता परिवार के नवल किशोर, शिवप्रकाश, नरेश, सुनिल एंव डॉ.मोहित, सीए आयुष, राहुल एवं सीए विकास खेतान, क्लब संरक्षक एमजेएफ लॉयन सत्यनारायण शर्मा, क्लब अध्यक्ष भागीरथ प्रसाद जांगिड़, सचिव शिवकुमार जांगिड एंव संयोजक महिपाल सिंह सहित अन्य सदस्यों ने सहयोग किया।
गुरूओं की सेवा से शकुन मिलता है - डॉ. उमराव सिंह कुल्हरी 05 सितंबर 21 नोरंगराम दयानन्द ढूकिया नर्सिंग कॉलेज झुंझुनूं में शिक्षक दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. उमराव सिंह कुल्हरी यूरोलोजिस्ट ढूकिया हॉस्पिटल झुंझुनूं ने कहा कि गुरुओं की प्रेरणा व मार्ग दर्शन से ही मैं आज इस मुकाम पर पहुंच पाया हूँ गुरुओं की सेवा करने पर मुझे बड़ा सकुन मिलता हैं। डॉ. संदीप ढूकिया सचिव ने कहा कि जो विद्यार्थी सच्चे मन व लग्न से गुरू द्वारा दी गयी शिक्षा को ग्रहण कर लेता है वो निश्चित रूप से कामयाब होता है ऊँचाईयों पर पहुँचता है श्रीमती सुनिता ने कहा कि गुरु की महिमा अपरम्पार है। इसका शब्दों में वर्णन करना मुमकिन नहीं है। अतः सभी छात्र-छात्राओं को गुरुओं द्वारा दी जा रही शिक्षा को पूर्ण लग्न के साथ ग्रहण करनी चाहिये । प्रशिक्षणरत छात्र-छात्राओं द्वारा अपने गुरुजनों का साफा, माला, प्रतीक चिन्ह व सम्मान पत्र भेंट कर अभिनन्दन किया गया। प्राचार्य विवेक त्रिपाठी ने बताया कि छात्र-छात्राओं के अनुशासन, अध्ययन के प्रति लग्न व सकारात्मक सोच से मैं अभिभूत हूँ मैं इस अवसर पर इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ। डॉ. मनोज जानू, डॉ.किशोर जानू, राजेश माण्डिया, सीमा, जस्मिन, विष्णू, सुधीर कुमार सहित सभी गुरुजनों का सम्मान किया गया। छात्रा काजल व समीर ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा छात्रा दीपिका व सचिन पायल ने गुरुजनों का आभार प्रकट किया
गुरू के बिना मनुष्य जीवन अधुरा हैं। - डॉ. मोनिका ढूकिया
झुंझुनूं 05 सितंबर 21 ढूकिया हॉस्पीटल झुंझुनूं में शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में डॉ. मोनिका ढूकिया ने कहा कि गुरु के बिना मनुष्य जीवन अधुरा हैं ज्ञान की बदोलत ही हम ऊँचाईयों पर पहुँचते हैं गुरू की सेवा करने पर मन हर्षित होता हैं। गुरु का आशिवार्द मिलता है जो विषय परिस्थितियों में भी कार्य करने का साहस क्षमता प्रदान करता हैं। डॉ. उमराव सिंह कुल्हरी यूरोलाजिस्ट, डॉ. भारत भूषण फिजिशियन, डॉ. दीपक झाझड़िया हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ, ww डॉ. अमित चौधरी सर्जन, डॉ. विवेक सिहाग, डॉ. जे.के. शर्मा, डॉ. नरेन्द्र शाह, डॉ. कुलदीप व पवन शर्मा ने भी गुरु की महिमा पर प्रकाश डाला। डॉ. विकास बूकिया ने कहा कि जीवन पर्यन्त हम सीखते रहते हैं अतः ज्ञान देने वाले गुरू की हर बात मन से सुननी चाहिये |