कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

करणी सेना के जिला अध्यक्ष पर हमला करने वालें मुख्य आरोपी निकाश उर्फ लाण्डा सहित पांच बदमाश और गिरफतार

करणी सेना के जिला अध्यक्ष पर हमला करने वालें मुख्य आरोपी निकाश उर्फ लाण्डा सहित पांच बदमाश और गिरफतार

झुंझुनूं 01 सितंबर 21 महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज जयपुर हवासिंह घुमरिया आईपीएस के निर्देशानुसार जोधन जिले के  बुहाना कस्बे में 28 अगस्त 21 को करणी सेना के जिला अध्यक्ष  गिरवरसिंह राजपूत पर हुये हमले की घटना को मध्य नजर  मनीष त्रिपाठी आईपीएस के आदेशानुसार  विरेन्द्र मीणा आरपीएस / अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं व  ज्ञान सिहं चौधरी आरपीएस / वृताधिकारी वृत बुहाना के निकट सुपरवीजन में गठीत टीम द्वारा तीन मुल्जिमान को किया गिरफतार अन्य आरोपियान के संबंध में पूछताछ जारी
घटना का संक्षिप्त विवरण:- 28 अगस्त 21  गिरवरसिंह पुत्र  हनुमानसिंह जाति राजपूत उम्र 42 साल निवासी बुहाना जैर ईलाज सीएचसी अस्पताल बुहाना में इस आशय के पर्चा बयान किये कि  28 अगस्त 21 को समय 12 बजे दिन की बात है, मै मेरे प्लॉट पर अकेला बैठा था, उसी समय एक गाड़ी केम्पर जिसमें करीबन 10 लड़के जिनमें से राकेश जयसिंहपुरा, सुनिल यादव कलाखरी, लाण्डा यादव जयसिंहपुरा व उसका एक भाई तथा अन्य का मै नाम नहीं जानता हूँ ये सभी लोग लाठी, सरीया, हथियार सहित अंदर आकर मारपीट करने लगे व मेरे को मारपीट करते हुये बाहर निकालकर भी मारपीट की व मारपीट कर ये लोग भाग गये व मेरे कैश के 6 लाख रूपये के आस पास थे वह भी ले गये उन लड़को ने मुझे जान से मारने की नियत से प्लॉट में आकर लाठियों व सरियों से दोनों पैर व दोनों हाथ तोड़ दिये व पिस्टल मेरी कनपटी लगाकर कहा कि ज्यादा बोला तो जान से मार देंगे इत्यादि पर्चा बयान पर अभियोग संख्या 270 / 21 धारा 143,323,307,327, 384 भादस में दर्ज कर तफतीश  विजयसिंह एएसआई के जुम्में की गई।
गठित टीम का विवरण:
1. महेन्द्रसिंह पुनि / थानाधिकारी पुलिस थाना बुहाना 2.  विजयसिंह एएसआई पलिस थाना बुहाना
3.  रामलाल हैड कानि० 110 पुलिस थाना बुहाना
4.  आनन्द कुमार कानि. न. 1347 पुलिस थाना बुहाना 5.  अजय कुमार कानि नंबर 224 पुलिस थाना बुहाना
उपरोक्त गठीत टीम द्वारा दिनांक 30.08.2021 को मुल्जिमान अजय राजपूत, निकू तंवर व कुलदीप उर्फ सोनू को पुलिस थाना पिलानी ईलाके में ग्राम दुदवा से पिपली की तरफ पैदल जाते हुये को गिरफतार किया गया था जो पुलिस रिमाण्ड पर चल रहे है तथा गठीत टीम द्वारा घटना दिनाक से ही लगातार बुहाना के ग्राम कुहाडवास, ढाकामण्डी, जैतपुर तथा पुलिस थाना सुरजगढ क्षेत्र के जाखोद सुरजगढ़, मेहाड़, सिहोड़, नारनौल हरियाणा में संभावीत ठिकानों पर दबिस दी जारही थी तथा मुखबीर मामूर कर आसुचना संकिलत की जारही थी।   01 सितंबर 21 को मुखबीर की सुचना पर ग्राम मेहाड़ा से दबीस देकर घटना के मुख्या आरोपी निकेश उर्फ लाण्डा व राकेश, सतीश व सोनू को गिरफतार किया गया। आरोपियान से पुछताछ के आधार पर अपराध सहयोगी सुरेन्द्रसिंह राजपूत निवासी बुहाना को उसके घर वार्ड नंबर 17 बुहाना से गिरफतार किया गया। अनुसंधान से सामनें आया है कि घटना का मुख्य आरोपी निकाश उर्फ लाण्डा ग्राम जयसिंहपुरा का शराब ठेका चलाता है। जो बुहाना से सुरजगढ़ रोड़ पर बुहाना सीमा के पास स्थित है हाल ही में परिवादी गिरवरसिंह नें सुरजगढ़ रोड पर शराब गोदाम स्वीकृत करवाया है जिसको लेकर दोनों में विवाद चल रहा था, तथा अन्य आरोपी सुरेन्द्र सिंह को पिछले दिनों शराब परिवहन करते स्वीफट गाडी सहीत पुलिस थाना पुतना द्वारा आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार किया था आरोपी सुरेन्द्रसिंह को शक था कि मुझे गिश्वरसिंह में सूचना देकर पकड़वाया है। जिसके चलते अभियुक्त सुरेन्द्रसिंह ने मुख्य आरोपी निकाश उर्फ लण्ड के साथ मिल कर साजिस रच कर घटना को अंजाम दिया है। घटना की साजिस में शामिल बुढाना के ही एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है जिसे जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा। गिरफतार शुदा मुल्जिमान से घटना में काम लिये गये वाहनों व एलायजर्व के संबंध में अनुसंधान जारी है।
जिले में कक्षा 9 से 12 तक स्कूलें खुलीं
पहले दिन कलक्टर सर की क्लास
मास्क पहनना सिखाया और बच्चों को किया प्रेरित

झुंझुनू, 1 सितंबर। जिलेभर की स्कूलों में कक्षा 9 से 12 तक शिक्षण कार्य बुधवार को शुरु हो गया। 17 महीने के बाद स्कूल खुलने से विद्यार्थियो में काफी उत्साह देखने को मिला। वहीं विद्यालय खुलने के पहले दिन जिला कलक्टर उमरदीन खान भी इस मौके पर जिले की विभिन्न स्कूलों में पहुंचे और कोरोना गाईडलाईन की पालना का निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान विद्यार्थियो मास्क सही ढंग से पहनने के बारे में बताया, गाईडलाईन की पालना करने की अपील की। 
जिला कलक्टर यूडी खान पहले झुंझुनूं शहर के जे.के. मोदी स्कूल पहुंचे। यहां उन्होंने मास्क बालिकाओं के नाक से नीचे होने पर उन्हें मास्क पहनने का सही तरीका बताते हुए कोरोना एप्रोप्रिएट बिहेवियर बरतने की अपील की। उन्होंने यहां कक्षा 11 की विद्यार्थी सादिया, मुस्कान, सादिका से पूछा कि वे बड़ी होकर क्या बनना चाहेंगी, जिस पर उन्होंने आईएएस, इंजीनियर और टीचर बनने की इच्छा जाहिर की। जिला कलक्टर ने इसके बाद इन्हें आईएएस, इंजीनियर और टीचर बनने की विभिन्न परीक्षाओं, उनके संस्थानों के बारे में मार्गदर्शन देते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। इसके बाद कक्षा 10 में जिला कलक्टर ने विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रेरित किया। 
इसके बाद जिला कलक्टर रिजाणी गांव स्थित महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पहुंचे। यहां दरवाजे पर रखा सैनेटाईजर स्टैंड खराब होने पर उन्होंने नाखुशी जाहिर करते हुए उसे ठीक करवाने और विद्यालय परिसर में साफ-सफाई के निर्देश दिए। यहां कक्षा 10 की बालिकाओं से संवाद किया, जहां छात्रा सविता ने आर्मी ऑफिसर बनने की इच्छा जाहिर की, वहीं दिव्या की लंबाई की तारीफ करते हुए आगे बढ़ने को प्रेरित किया। उन्होंने बांधने वाले मास्क वितरित करने के निर्देश भी स्कूल प्रशासन को दिए। वहीं स्कूल प्रधानाचार्य को अंग्रेजी में ही बातचीत करने के निर्देश देते हुए साफ-सफाई एवं गाईडलाईन की पालना करवाने के निर्देश दिए।
इसके बाद जिला कलक्टर चुड़ैला स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने कक्षा 12 के विद्यार्थियों से अंग्रेजी की किताब पढ़वाई। बच्चों से पूछे गए सवालों के जवाब नहीं देने पर जिला कलक्टर ने व्याख्याताओं को विद्यार्थियों पर अधिक ध्यान देने के निर्देश दिए। यहां कक्षा 11 की छात्रा कोमल से उन्होंने हिंदी विषय के कालांश के दौरान प्रेमचंद की लिखी गई ‘ईदगाह’ कहानी का मूल संदेश पूछा, जिसका सही उत्तर बताने पर जिला कलक्टर ने छात्रा कोमल की पीठ थपथपा कर शाबासी दी और विद्यार्थियों को बताया कि कहानी के मूल संदेश के अनूरूप उन्हें अभावों में भी देने का भाव रखते हुए अपने परिवार और देश के प्रति जिम्मेदारी का भाव रखना चाहिए। इसेक बाद जिला कलक्टर ने छात्र शाहरुख और छात्रा सपना से भी संवाद करते हुए सभी विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। वहीं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिरमी में कक्षा 10 और 12 के विद्यार्थियों से संवाद करते हुए छात्रा अलीशा से पूछा कि – “मास्क क्यों पहनना चाहिए?” जिस पर जिसका सही जवाब देने पर उन्होंने शाबासी देते हुए सभी विद्यार्थियों से मास्क सही तरीके से लगाने और कोरोना गाईडलाईन की पालना करने की अपील की। उन्होंने कुछ बच्चों के मास्क की जगह रुमाल लगाए होने पर समझाईश करते हुए कहा कि रुमाल मास्क नहीं है। उन्होंने विद्यालय स्टाफ से हाथोंहाथ मास्क मंगवाकर बच्चों को वितरित करवाए।

दिव्यांग जन चिकित्सकीय प्रमाणीकरण के लिए शिविर 8 सितम्बर से

झुंझुनू, 1 सितंबर। भारत सरकार द्वारा दिव्यांग जन अधिकार अधिनियम के तहत बनाए जा रहे यूडीआईडी कार्ड योजना के अन्तर्गत पंजीकृत विशेष योग्यजनों के मेडिकल बोर्ड से चिकित्सकीय प्रमाणीकरण के लिए जिले में ब्लॉकवार शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिला कलक्टर उमर दीन खान ने बताया कि यह शिविर सुबह 10 से सायं 5 बजे तक आयोजित होंगे। उन्होंने बताया कि बुहाना उपखण्ड का शिविर 8 सितम्बर को सीएचसी बुहाना में, चिड़ावा को शिविर 10 सितम्बर को सीएचसी चिड़ावा में, झुंझुनूं का शिविर 11 सितम्बर को सीएचसी बगड़ में तथा 14 सितम्बर को सीएचसी मण्डावा में, खेतड़ी का शिविर 15 सितम्बर को सीएचसी खेतड़ी में, मलसीसर का शिविर 17 को सीएचसी मलसीसर में, नवलगढ़ का शिविर 18 को एसडीएच नवलगढ़ में, सूरजगढ़ का शिविर 21 को सीएचसी सूरजगढ़ में तथा उदयपुरवाटी का शिविर 22 सितम्बर को सीएचसी उदयपुरवाटी में आयोजित होंगे। उन्होंने बताया कि बुहाना, चिड़ावा एवं बगड़ का रैफरल कैम्प 13 सितम्बर को, मण्डावा एवं खेतड़ी का 16 सितम्बर को, मलसीसर एवं नवलगढ़ का 20 सितम्बर को तथा सूरजगढ़ एवं उदयपुरवाटी का रैफरल कैम्प 23 सितम्बर को  जिला अस्पताल में आयोजित किया जाएगा। गौरतलब है कि जिला प्रशासन द्वारा गत शिविरों में भी तकरीबन 1 हजार से अधिक प्रमाण पत्र जारी किए गए थे।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एवं शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा का होटल सनवे रिसोर्ट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, डोटासरा ने सुनी समस्याएं कहा- राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुुंचाएं कांग्रेस कार्यकर्ता                                                          चूरू, 1 सितंबर। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष एवं शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा है कि राज्य सरकार प्रदेश के सर्वागीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है तथा प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए राज्य में विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है।डोटासरा बुधवार को भादरा जाते समय जिला मुख्यालय के नजदीक होटल सनवे रिसोर्ट में कार्यकर्ताओं से बातचीत कर रहे थे। वरिष्ठ कांग्रेस नेता रफीक मण्डेलिया के निर्देशानुसार कार्यकार्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया। इस दौरान कार्यकताओं के अभाव अभियोग सुने और उनके समुचित निस्तारण का भरोसा दिलाया। उन्होने कहा कि कोविड-19 महामारी के बावजूद राज्य में दु्रत गति से कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। बेरोजगारों को समय पर नौकरी मिले, इसके लिए समुचित प्रयास किए जा रहे हैं। अस्वस्थता के बावजूद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत निरंतर प्रदेश के विकास के लिए काम कर रहे हैं तथा राज्य में संवेदनशील, पारदर्शी एवं जवाबदेह शासन सुनिश्चित किया जा रहा है। डोटासरा ने कहा कि राज्य में कोरोना महामारी का बेहतरीन प्रबंधन किया गया जिसकी देशभर में भरपूर सराहना हुई। एसएमएस अस्पताल से लेकर सब सेंटर  चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं को सृदृढ किया गया है। उन्होने कहा कि तीसरी लहर की आशंका के मध्येनजर व्यापक प्रबंध गए हैं। उन्होने कहा कि राज्य के शैक्षणिक विकास के लिए निरंतर कदम उठाए जा रहे हैं।चूरू सभापति पायल सैनी ने चूरू क्षेत्र की कांग्रेस नेता रफीक मण्डेलिया के नेतृत्व में हो रहे विकास कार्याें से अवगत कराया और क्षेत्र की सांगठनिक गतिविधियों की जानकारी दी। सभापति ने बताया कि रफीक मण्डेलिया के प्रयासों से क्षेत्र में विकास के कार्य समुचित ढंग से कराये जा रहे हैं तथा यह कोशिश है कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के दुख-दर्द सुने जायें। जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं ने डोटासरा को अंचल की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया तथा कार्यकर्ताओं की परिवेदनाएं दी। इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य इमरान खान राणासर, पंचायत समिति नेता प्रतिपक्ष धर्मेन्द्र बुडानिया, बीसूका के पूर्व उपाध्यक्ष आसाराम सैनी, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, क्रय विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष चिमनाराम कारेल, प्यारेलाल दानोदिया, अबरार खान, सलेमान खां राणासर, विद्याधर मेघवाल, लालचंद सैनी, सरपंच एनके झारिया, सरपंच विरेंद्र सिंह, पार्षद शिवकुमार शर्मा, पूर्व पार्षद दिलीप जांगिड, महावीर नेहरा, आदूराम न्यौल, मूलाराम लादडिया, असलम खोखर, सुरेंद्र बाबल, सरपंच मजिद खां, रायसिंह राठौड, सरपंच  विजेन्द्र नायक, राजेश सिंह राठौड, देशराज सिंह, सरपंच हरदत खाखल, आबिद महाजन सहित जनप्रतिनिधि एवं कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन लीलाधर चुलेट ने किया।