मुख्यमंत्री कोरोना सहायता में 141 लोगों को मिलेंगे एक-एक लाख रुपए

मुख्यमंत्री कोरोना सहायता में 141 लोगों को मिलेंगे एक-एक लाख रुपए

चूरू, 30 सितंबर। जिले में मुख्यमंत्री कोरोना सहायता अंतर्गत 141 और व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाएगा। सभी को एक-एक लाख रुपए एक्शग्रेशिया राशि के साथ-साथ अन्य लाभ दिए जाएंगे।

बुधवार को जिला कलक्ट्रेट में जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा की अध्यक्षता में हुई मुख्यमंत्री कोरोना सहायता की जिला स्तरीय समिति की बैठक में 138 विधवा महिलाओं तथा 3 अनाथ बच्चों को इस योजना में लाभान्वित करने के प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया। इस मौके पर जिला कलक्टर ने कहा कि जिले में कोरोना से मृत्यु के अन्य प्रकरण भी हैं, तो संबंधित अधिकारी सर्वे कर उन्हें मुख्यमंत्री कोरोना सहायता योजना का लाभ दिया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि स्वीकृत प्रकरणों में पीड़ितों को समय पर एक्शग्रेशिया राशि मिल जाए तथा अन्य लाभ भी समयबद्ध ढंग से मिलें, यह सुनिश्चित किया जाना जरूरी है।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक नरेश बारोठिया ने बताया कि 141 प्रकरणों में से 138 विधवा महिलाओं के हैं, जिन्हें एक-एक लाख रुपए एक्शग्रेेशिया राशि दी जाएगी। इसके अलावा 1500 रुपए प्रतिमाह सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान की जाएगी। इन्हीं परिवारों में 58 बच्चों को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की पालनहार योजना का लाभ दिया जाएगा, जिसके तहत दो हजार रुपए एकमुश्त तथा 18 वर्ष की आयु तक एक हजार रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे। इसी प्रकार 3 अनाथ बच्चों को एक-एक लाख रुपए एक्शग्रेशिया राशि तथा पालनहार योजना में दो हजार रुपए एकमुश्त दिए जाएंगे तथा 2500 रुपए प्रतिमाह 18 वर्ष की आयु तक प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिले में 57 लोगों को पूर्व में मुख्यमंत्री सहायता योजना में लाभान्वित किया गया है। बैठक में सीईओ रामनिवास जाट, सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा, नगर परिषद कमिश्नर अभिलाषा सिंह, महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक संजय कुमार, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, सीडीपीओ शकुंतला सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

पोषण मेले में लगाई पौष्टिक व्यंजनों की प्रदर्शनी

चूरू, 29 सितम्बर। महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में पोषण माह के अन्तर्गत बुधवार को उपखण्ड स्तरीय पोषण मेले का आयोजन ग्राम पंचायत पूलासर के आंगनबाड़ी केन्द्र पर किया गया।

पोषण मेले का उद्घाटन महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक सीमा सोनगरा द्वारा किया गया। सोनगरा ने कहा कि गर्भवती एवं धात्री महिलाओं का समुचित पोषण करना समाज का दायित्व है। मेले के दौरान विभिन्न व्यंजनों की प्रदर्शनी लगाई गई तथा अन्नप्राशन व गोदभराई के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित आंगनबाड़ी, मानदेयकर्मियों व ग्राम वासियों, बाल विकास परियोजना अधिकारी (सरदारशहर) मुकेश तिवाड़ी द्वारा विभिन्न जानकारी प्रदान की गई। मेले के दौरान ओमप्रकाश सारण (पीईईओ पूलासर), विजय सैन (कनिष्ठ सहायक), प्रभा सारण व  कंचन सोनी (महिला पर्यवेक्षक), मिनाक्षी दयाल, रविन्द्र पूनिया, सुरेन्द्र पिलानिया, सुनिता जांगीड़, गिरधारीलाल स्वामी, इन्द्रा पारीक, लालचन्द्र, निधि चारण, लीलाधर लुहार, बिमला उपस्थित थे।

शिक्षा राज्यमंत्री डोटासरा का यात्रा कार्यक्रम

चूरू, 29 सितम्बर। शिक्षा, पर्यटन एवं देवस्थान राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा 30 सितम्बर को दोपहर 12.15 बजे चूरू पहुँचकर केजीबीबी टाईप-3 चूरू में नवनिर्मित कक्षा 9 से 12 छात्रावास का उद्घाटन करेंगे तथा दोपहर 12.35 बजे डाईट, चूरू में नवीनीकरण कार्य का उद्घाटन करेंगे।

राज्य मंत्री इसी दिन दोपहर एक बजे दादाबाड़ी चूरू में आयोजित एनएएस कार्याशाला में जिले के प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापकों को उद्बोधन देंगे एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रमेश चन्द्र पूनिया के सेवानिवृत समारोह में भाग लेगे। राज्य मंत्री दोपहर 2 बजे राउमावि बालिका पारख, चूरू में निर्मित कमरों का उद्घाटन करेंगे तथा दोपहर 3 बजे चूरू से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

समाज कल्याण सप्ताह में होंगी विभिन्न गतिविधियां

चूरू, 29 सितम्बर। जिले में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के तत्वावधान में 01 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक समाज कल्याण सप्ताह मनाया जायेगा।

जिला कलक्टर साँवरमल वर्मा ने बताया कि सप्ताह के दौरान अजा./अजजा./अन्य पिछड़ा वर्ग/अल्पसंख्यक, विशेष योग्यजन, महिलाओं एवं बच्चों के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं के माध्यम से पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जायेगा तथा सामाजिक बुराइयों एवं कुरीतियों के विरूद्ध जन चेतना जाग्रत की जायेगी। उन्होंने बताया कि सप्ताह के अन्तर्गत 01 अक्टूबर को प्रातः 10.30 बजे पेंशनर कल्याण भवन, चूरू में अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस, 2 अक्टूबर को प्रातः 8.30 बजे कलेक्ट्रेट परिसर चूरू में अनुसूचित जातियों का कल्याण दिवस, 3 अक्टूबर को  प्रातः 10.30 बजे जिला कारागार चूरू में अपराधी सुधार दिवस, 4 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह चूरू में बाल दिवस, 5 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे समस्त आंगनबाड़ी केन्द्र, चूरू में महिला व बालिका कल्याण दिवस, 06 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे बालिका महाविद्यालय चूरू में जन चेतना दिवस एवं 7 अक्टूबर को प्रातः 11.30 बजे मधुर स्पेशल शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान, चूरू में विशेष योग्यजन कल्याण दिवस एवं समाज कल्याण सप्ताह का समापन समारोह आयोजित किया जायेगा।

हरिहर लाटा के निधन पर जताई संवेदना

चूरू, 29 सितम्बर। जिले के वरिष्ठ पत्रकार देवराज लाटा के बड़े भाई व पत्रकार निर्मल लाटा के चाचा हरिहर लाटा के निधन पर जिले के पत्रकारों, जनसंपर्क-र्कमियों ने संवेदना जताई है।

वरिष्ठ पत्रकार माधव शर्मा ने संवेदना जाहिर करते हुए कहा कि दिवंगत की आत्मा को शांति मिले तथा परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति मिले, यही प्रार्थना  है।

सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, वरिष्ठ पत्रकार जेपी जोशी, नरेंद्र शर्मा, बनवारी दीक्षित, पत्रकार आशीष गौतम, मधुसूदन शर्मा, पवन शर्मा, देशदीपक किरोड़ीवाल, किशन उपाध्याय, योगेंद्र वर्मा, पीयूष शर्मा, आत्माराम गुरु, शैलजा राठौड़, संजय प्रजापत, मनोज शर्मा, अखिलेश दाधीच, विजय चौहान, कौशल शर्मा, नरपाल सिंह सरदारशहर, शिवनंदन शर्मा, मनीष शर्मा, हरीश सैनी, अजय स्वामी, मनीष मिश्रा, एपीआरओ सीताराम जांगिड़, काशीराम शर्मा, सुशील शर्मा, नवरत्न प्रजापत, महिपाल सिंह, ललित चौहान, श्रवण शर्मा, डॉ मनोज योगाचार्य, मनोज प्रजापत, नरेश पारीक, राजेंद्र शेखावत, अमित तिवारी, कुंजबिहारी बिरमीवाला, राहुल शर्मा, विजय सारस्वत, ओमप्रकाश शर्मा, दुलीचंद बरोड़, मोहन लाल ढाका, नरेश भाटी, जगदीश सोनी, गिरधारी सैनी, बजरंग सैनी, शैलेंद्र सोनी, महेंद्र सोनी, दीपक सैनी, अशोक सोनी, मदन मोहन आचार्य, नरेंद्र दीक्षित, विलियम विल्सन, रिजवान, जनसंपर्ककर्मी जसवंत सिंह, रामचंद्र, विक्रम सिंह, बजरंग मीणा, तेजपाल जाखड़, संजय गोयल, अजय आदि ने लाटा के निधन पर दुख जताया है। उल्लेखनीय है कि हरिहर लाटा का 24 सितम्बर को निधन हो गया था।

सीएसओ वीरेंद्र पूनिया गुरुवार को लेंगे बैठक

चूरू. 29 सितम्बर। राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद, जयपुर की ओर से प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर राजस्थान ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का आयोजन किया जायेगा।

जिला खेल अधिकारी सरस्वती मुण्डे ने बताया कि खेलो में अधिक से अधिक पंजीयन करवाने एवं ग्रामीण स्तर पर खिलाडियों की प्रतिभाओं को सामने लाने के लिए राज्य के मुख्य खेल अधिकारी द्रोणाचार्य अवार्डी वीरेन्द्र पूनिया 30 सितम्बर 2021 को प्रातः 10 बजे सर्किट हाऊस, चूरू में जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र, चूरू, प्रशिक्षक, शारीरिक शिक्षकों एवं खेल संघ के प्रतिनिधियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान करेंगे, जिससे चूरू जिले में ज्यादा से ज्यादा खिलाडियों का रजिस्ट्रेशन हो सके।

गरिमामय ढंग से संपन्न हों गांधी सप्ताह के आयोजन ः वर्मा

जिले में गांधी सप्ताह अंतर्गत 2 अक्टूबर से होंगी विभिन्न गतिविधियां, जिला कलक्टर ने बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश

चूरू, 29 सितंबर। राजस्थान सरकार के कला एवं संस्कृति विभाग (शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ), जिला प्रशासन एवं महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति की ओर से जिले में 2 से 8 अक्टूबर तक गांधी सप्ताह मनाया जाएगा। सप्ताह के दौरान आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों के लिए जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने संबंधित अधिकारियों की बैठक ली और आवश्यक निर्देश दिए।

इस मौके पर जिला कलक्टर वर्मा ने कहा कि पूर्व में जिले में गांधी विषयक आयोजन बहुत स्तरीय रहे हैं। इसी ढंग से गांधी सप्ताह के आयोजन भी गरिमामय हों तथा उनमें बेहतर जन सहभागिता रहे, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रमों के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल एवं सोशल डिस्टेंसिंग की समुचित पालना सुनिश्चित की जाए।

गांधी-150 के जिला संयोजक दुलाराम सहारण ने राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप उत्कृष्ट आयोजन पर बल दिया। एडीएम लोकेश गौतम ने बताया कि बताया कि गांधी सप्ताह अंतर्गत प्रभात फेरी, प्रदर्शनी, रामधुन, व्याख्यान सहित विभिन्न गतिविधियां की जाएंगी। इस दौरान  गांधी प्रकोष्ठ अधिकारी उम्मेद सिंह, प्रकोष्ठ सहायक अधिकारी दयापाल सिंह पूनिया, एडीईओ सांवर मल गुर्जर सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

पंचायत समिति स्तर पर स्थापित होंगी नंदीशालाएं

चूरू, 29 सितंबर। जिला गोपालन समिति की बैठक बुधवार को जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2021-22 के प्रथम चरण माह अप्रैल, मई, जून 2021 के लिए जिले में संचालित 118 गौशालाओं की अनुदान राशि 16 करोड़ 88 लाख 92 हजार 200 रुपये का अनुमोदन किया गया।

जिला गोपालन समिति अध्यक्ष एवं जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री की बजट घोषणा अंतर्गत जिले में पंचायत समिति स्तर पर नंदीशालाआें की स्थापना की जायेगी, जिसमें एक गौशाला में लगभग 1.57 करोड़ रुपए आधारभूत संरचना के विकास हेतु खर्च करने का प्रावधान किए जाएंगे। जिले के लिए तीन लक्ष्यों हेतु निदेशालय गोपालन को अनुरोध किया गया है, शीघ्र ही निविदा शर्ते व कमेटियों का गठन विभाग से लक्ष्य आवंटन पश्चात किया जाएगा।

इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामनिवास जाट, कोषाधिकारी रामधन, कृषि उपनिदेशक डॉ दीपक कपिला, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ धनपत चौधरी, गौशाला कार्य प्रभारी सहायक निदेशक डॉ निरंजन चिरानिया, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक कुमार अजय उपस्थित थे।

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान की गतिविधियों को प्रभावी बनाएं ः वर्मा

चूरू, 29 सितंबर। जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट साभागार में जिला महिला सामाधान समिति व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान की गतिविधियों को प्रभावी स्वरूप दिया जाए। उन्होंने कहा कि यह सामाजिक जागरुकता का विषय है और निरंतर गतिविधियों की जरूरत है। हालांकि समय बहुत बदला है और इस दिशा में लोग काफी जागरुक हुए हैं, फिर भी बेहतर की गुंजाइश हमेशा बनी रहती है। उन्होंने इस दौरान जिले के प्रत्येक विद्यालय में बच्चों को नियमित रूप से ‘गुड टच बैड टच’ के बारे में जानकारी देने के लिए प्रांरभिक एवं माध्यमिक शिक्षा के जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज प्रकरणों में समुचित कार्यवाही करने तथा गत वर्षो के समग्र आंकडे़ प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव प्रमोद बंसल ने दो अक्टूबर से शुरू हो रहे पैन इंडिया अभियान के संबंध में जानकारी दी। एडवोकेट संजय भाटी ने जिले में सखी केंद्र एवं महिला सुरक्षा केंद्र के बेहतर संचालन पर प्रसन्नता जाहिर की। एडवोकेट रूपा मजूमदार ने स्कूलों में गुड टच, बैड टच के संबंध में नियमित तौर पर जानकारी देने की जरूरत पर बल दिया।

महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक संजय कुमार ने विभिन्न योजनाओं की प्रगति व आंकड़ों से अवगत कराया। बैठक में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत ग्राम स्तर तक महिला बाल विकास विभाग के मानदेय कर्मियों के माध्यम से जागरूकता गतिविधियां आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में  सीएमएचओ श्री मनोज शर्मा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के  सहायक निदेशक, नरेश बारोठिया, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक कुमार अजय, जिला परिषद सदस्य सुनीता, पार्षद सुशीला सुण्डा, एडवोकेट संजय भाटी, एडवोकेट रूपा मजूमदार सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए जिला कलक्टर ने दिए निर्देश

चूरू, 29 सितंबर। जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने जिले में मौसमी बीमारियों के बढ़ते प्रकरणों को देखते हुए सीएमएचओ, पीएमओ सहित सभी नगर निकाय अधिकारियों को आवश्यक उपाय करने के निर्देश दिए हैं।

बुधवार को इस संबंध में आयोजित बैठक में जिला कलक्टर ने बताया कि जिले में 102 लोगों के डेंगू पॉजिटिव पाए जाने की सूचना है। ऎसे में मौसमी बीमारियों के प्रकोप की आशंका को हल्के में नहीं लिया जा सकता है। अतएवः बचाव एवं उपाय के समुचित उपाय किए जाने की जरूरत है। उन्होंने जिले में ज्यादा प्रकोप वाले संभावित व चिन्हित स्थानों पर फोगिंग करने, एंटी लार्वल गतिविधियां करने, संबंधित लक्षणों वाले रोगियों का समुचित उपचार करने, जागरुकता गतिविधियों को बढाने के निर्देश संबधित अधिकारियों को दिए हैं। इस दौरान सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा, पीएमओ डॉ एफएच गौरी, कमिश्नर अभिलाषा सिंह सहित अधिकारीगण मौजूद रहे।

 बिजली बोर्ड कार्यालय पर धरना दुसरे दिन जारी, समाधान नहीं हुआ तो बोर्ड ठप करने की दी चेतावनी

राजगढ़। बून्द बून्द कमेक्सन देने को लेकर आज किसानों व नोजवानो ने ग्रामीण बिजली बोर्ड  कार्यालय को दूसरे दिन भी 9 बजे से शाम तक ठप  किया गया । अगर समाधान नही हुआ तो बिजली बोर्ड भी ठप रखा जाएगा। नोजवान सभा राजगढ़ कॉमरेड सुनील पूनिया ने बताया कि दूसरे दिन भी बिजली बोर्ड का काम नही करने दिया गया फिर भी जोधपुर विद्युत निगम भी अभी तक कोई समाधान नही किया गया राजगढ़ कस्बे को 2013 में डार्क जोन घोषित कर दिया गया था । अब डार्क जोन हटने के बाद सामान्य कनेक्सन ओर बून्द बून्द कनेक्सन के लिए आवेदन मांगे गए । सामान्य कनेक्सन के 2013 तक कि फाइलों के कनेक्सन मिल रहे है जिस कारण किसान ने बून्द बून्द कनेक्सन के लिए आवेदन किये ताकि जल्द कनेक्शन मिल सके । अभी तक 750 किसानों ने आवेदन किये है जिसमे 250 किसानों का एस्टीमेट बना कर ही भेजा गया है ओर उनका भी सामान नहीँ आया है । पोल की कमी होने के कारण देरी हो रही है ।उसका नुकसान किसानों को अगली फसल नही बो पाएंगे टैब बहुत ज्यादा नुकसान होगा नोजवान सभा महासचिव नरेंद्र ढाका ने बताया कि सितबर माह में कनेक्सन देने की बात हुई थी अभी तक केवल बहुत कम किसानों को ही सामान मिल पाया है। हमारी मांग है कि किसानों को जल्दी से जल्दी कनेक्सन दिये जायें नही तो रबी की फसल से किसान वंचित हो जायेगा । कॉमरेड माइचन्द बागोरिया ने बताया कि किसान कर्ज लेकर कनेक्सन के लिए डिमांड की राशि भरता है ओर अपने मे सर्वे करवाने के लिए बोरबेल भी पहले करवाना होता है। जिसका कर्ज का बोझ किसान पर बहुत ज्यादा पड़ा है। अब अगर किसान को रबी की फसल से पहले कनेक्शन नही मिलता है तो वो अपना कर्ज कैसे चुकाएगा । वार्ता में 28 सितम्बर तक का समय दिया गया। अभी तक  समाधान नही हुआ है इसको लेकर बिजली बोर्ड का काम दूसरे दिन ठप कर दिया गया है अब  किसान व नोजवान आर पार की लड़ाई लड़ेगा। धरने में कॉमरेड माइचन्द बागोरिया,कॉमरेड सुनील पूनिया,कॉमरेड नरेंद्र ढाका, नरेंद्र हमीरवास,जले कादयान बिसलान,विजय नवा, रूपेश बेवड,सिकन्दर नोरंगपुरा, राजेन्द्र बुढावास, जगदीश ठिमाउ छोटी,प्रताप सिंह सखणताल, आशीष मेघवाल खेरू बड़ी,पवन बास लालसिंह आदि उपस्थित रहे ।

पूर्व पालिकाध्यक्ष स्व.सत्यनारायण गुर्जर की जयंती पर किये श्रद्धासुमन अर्पित

रतननगर। 29 सितम्बर को रतननगर नगरपालिका के तत्कालीन अध्यक्ष रहे स्व. सत्यनारायण गुर्जर के जन्मदिवस पर यहां बुधवार को पालिका कार्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित कर उनके चित्र पर माला पहनाकर पालिकाध्यक्ष निकिता गुर्जर, उपाध्यक्ष असगर खां एवं वरिष्ठ पार्षद साबिर मोहम्मद सहित नगरपालिका के निर्वाचित एवं मनोनित पार्षदों के अलावा वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों तथा पालिका अधिकारियों कर्मचारियों ने स्व. गुर्जर के चित्र पर पुष्पांजली अर्पित कर उनका स्मरण करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की। इसके बाद सरकारी अस्पताल परिसर में वृक्षारोपण किया एवं गौशालाओं में गायों को गुड़ खिलाया। उल्लेखनिय है कि गत कोरोनाकाल के दौरान मई 2021 में पालिकाध्यक्ष स्व. सत्यनारायण गुर्जर का इस महामारी के कारण निधन हो गया था। उनके निधन के बाद हुए उप-चुनाव में रतननगर के मतदाताओं ने उनकी बेटी निकिता गुर्जर को विजयी बनाते हुए अध्यक्ष पद सोंपा। कार्यक्रम के दौरान संवेदना व्यक्त करते हुए पालिकाध्यक्ष निकिता गुर्जर ने कहा कि कोरोना काल का समय सभी लोगों के लिए पीड़ादायी रहा अधिकांश लोगों ने कोरोना के चलते अपने किसी न किसी परिचित को खोया और कोरोना का यह कहर रतननगर की जनता पर भी पड़ा। उन्होनें कहा कि रतननगर के नगर विकास को लेकर उनके स्व. पिता ने उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ के नेतृत्व में जो सपने देख्ेा थे सभी के सहयोग से उनके अधूरे सपनों को पूरा करना ही मेरा लक्ष्य रहेगा और यही मेरी अपने स्व. पिता को सच्ची श्रृद्धांजली होगी। इस अवसर पर पूर्व पालिकाध्यक्ष गोविंद प्रसाद शर्मा, कार्यवाहक अधिशाषी अधिकारी मनोहर सिंह, सीओ. नवीन कुमार शर्मा, किशनलाल उपाध्याय, तेज कुमार, विकास देव, विकास भाटिया, श्याम शर्मा, गौरव मीणा, रमेश कुमार, स्नेहलता, शंकर गुर्जर सहित पार्षदगण, जनप्रतिनिधि एवं पालिका कर्मी मौजुद रहें।

 प्रदर्शनी लगाकर पूलासर आंगनबाड़ी केंद्र पर कुपोषण से बचने की दी जानकारी

सरदारशहर।  बाल विकास परियोजना विभाग के तत्वाधान में बुधवार को पूलासर सैक्टर की आंगनबाड़ी केंद्र मेंं आयोजित  पोषण मेला का शुभारंभ  महिला एवं बाल विकास विभाग चूरू की उपनिदेशक सीमा सोनगरा ने  किया। मेले के दौरान उपस्थित महिलाओं को नवजात शिशुओं और गर्भवती महिलाओं को कुपोषण से बचाने के तौर-तरीकों बारे में व्यापक जानकारी दी गई। सरदार शहर सीडीपीओ मुकेश कुमार तिवारी ने कहा कि कुपोषण के खिलाफ जंग जारी है। आने वाले दिनों में कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से इस पर विजय प्राप्त भी करेंगे। इसके लिए गर्भवती महिलाओं पर ध्यान देने की जरूरत है, ताकि पैदा होने वाले बच्चे कुपोषित न हों। इससे बाद में पोषण  मेले में लगाई गई पोषण स्टॉल निरीक्षण किया और इसमें शामिल कर्मियों की प्रशंसा की।

उन्होंने ने कहा कि आम लोगों में नवजात बच्चों और धातृ महिलाओं के पोषण के प्रति जागरुकता हेतु मेला का आयोजन किया गया है। अंत में बाल विकास विभाग द्वारा मेले में शामिल हर विभाग की महिलाओं का सम्मान होना  अति आवश्यक है! पोषण मेले में आए अधिकारियों ने कहा कि लोगों में नवजात बच्चों और धातृ महिलाओं के पोषण के प्रति जागरूकता के लिए मेला का आयोजन किया गया है। अंत में बाल विकास विभाग द्वारा मेले में शामिल हर विभाग की महिलाओं के अलावा सेविका के द्वारा पेंटिंग कार्यक्रम प्रदर्शन करने के लिए सेविका को धन्यवाद दिया। इस मौके पर पूलासर प्रधानाचार्य ओमप्रकाश सहारण, कनिष्ठ सहायक विजय सेन, महिला पर्यवेक्षक प्रभा सारण, कंचन सोनी, मीनाक्षी, दयाल, रविंद्र पूनिया, सुरेंद्र पिलानिया, सुनीता, जागीर,भरत कुमार, विनीता पूनिया, महावीर सिंह चारण, गिरधारी लाल स्वामी, इंद्ररा पारीक, लालचंद, निधि चारण, लीलाधर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कौशल्या रूहिल आदि ने पोषण मेले में विचार व्यक्त किए कार्यक्रम का संचालन विजय कुमार सैन ने किया!

चूरू सांसद ने रेलवे के विभिन्न मुद्दों पर अधिकारियों से की वार्ता

चूरू। सांसद राहुल कस्वां ने जयपुर में उत्तर-पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक के साथ रेलवे के विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की। सांसद ने लोकसभा क्षेत्र के नोहर, भादरा व पड़िहारा रेलवे स्टेशनों की लंबाई बढा़ने व इन स्टेशनों के अपग्रेडेशन की मांग के साथ-साथ चूरू लोकसभा क्षेत्र के सभी रेलवे स्टेशनों पर रेलवे कोच डिस्प्ले लगाने के लिए बात की। इसके अलावा रतनगढ़ अथवा चूरू में से किसी एक स्थान पर रेलवे वॉशिंग लाइन बनाने के लिये भी अपना प्रस्ताव से दिया। 

सांसद कस्वां ने विभिन्न ट्रेनों के विस्तार व नवीन ट्रेनों के संचालन की मांग की, जिसमें अजमेर-रामेश्वरम ट्रेन को फिरोजपुर तक (वाया सादुलपुर, हनुमानगढ़) एवं इलाहाबाद-जयपुर ट्रेन को बीकानेर तक बढ़ाने के लिए (हफ्ते में 3 दिन लोहारू सादुलपुर व हफ्ते में चार दिन सीकर चूरू) प्रस्ताव दिया। इसके साथ-साथ 3 नई ट्रेनों गंगानगर से जोधपुर, गंगानगर से उदयपुर, गंगानगर से बीकानेर और जयपुर से अमृतसर चलाने का प्रस्ताव महाप्रबंधक को दिया।

सांसद कस्वां ने मुख्य अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के साथ PMGSY के तृतीय चरण को लेकर चर्चा की। सांसद कस्वां ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तृतीय चरण के अंतर्गत बनने वाली सड़कों के वितरण व बढो़तरी को लेकर व्यापक चर्चा की।

इसी प्रकार सांसद कस्वां ने राजफैड की राजस्थान हैड से मुलाकात कर क्षेत्र के विभिन्न विषयों को उनके समक्ष रखा। रतनगढ़ व सुजानगढ़ में मूंगफली खरीद केन्द्र में भुगतान के मामले को लेकर वार्ता की।