प्रशासन गांव के संग और प्रशासन शहरों के संग अभियान का आगाज नगर परिषद ने वितरित किए 385 पट्टे


झुंझुनूं, 2 अक्टूबर। जिले में प्रशासन गांव के संग और प्रशासन शहरों के संग अभियान का शनिवार को आगाज हो गया। जिला कलक्टर उमरदीन खान ने देरवाला ग्राम पंचायत और मलसीसर पंचायत समिति में चल रहे प्रशासन गांव के संग अभियान का निरीक्षण किया। देवराला में शिविर प्रभारी और झुंझुनूं उपखंड अधिकारी शैलेष खैरवा ने उन्हें शिविर में निस्तारित किए गए प्रकरणों के बारे में जानकारी दी। यहां कुछ ग्रामीणों ने चिंरजीवी योजना में नाम नहीं जुड़ पाने और ई-श्रम कार्ड में नाम नहीं जुड़ पाने की शिकायत की, जिस पर जिला कलक्टर ने मौके पर निस्तारण करने के निर्देश दिए। वहीं कुछ ग्रामीणों ने मनरेगा में फर्जी नाम जोड़े जाने की शिकायत की, जिस पर जिला कलक्टर उमरदीन खान जांच करवाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके बाद जिला कलक्टर नगर परिषद पहुंचे। य़हां जिला कलक्टर ने दिनेश, समीर अली, अशोक, खातुन आदि 10 लोगों को पट्टा वितरित किया। पट्टा लेकर लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए राज्य सरकार के इस प्रयास के लिए धन्यवाद भी दिया। नगर परिषद आयुक्त अनीता खीचड़ ने बताया कि शिविर में शनिवार को 385 पट्टे जारी किए गए, वहीं नामांतरण के 15 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। 
जिला कलक्टर उमरदीन खान इसके बाद मलसीसर ब्लॉक की टमकोर ग्राम पंचायत में निरीक्षण करने गए। जहां अधिकारियों को विभिन्न दिशा-निर्देश दिए। ग्रामीणों द्वारा पेयजल सप्लाई पाईपलाईन के बारे में शिकायत करने पर उन्होंने मौके पर ही दूरभाष से जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता हरीराम को निर्देश देकर दुरुस्त करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने टमकोर के वार्ड नं 6 के निवासी प्रताप सिंह द्वारा उसकी भूमि पर अवैध कब्जा करने की शिकायत पर उपखंड अधिकारी को तुरंत मौका मुआयना कर नियमानुसार प्रकरण के निस्तारण के निर्देश दिए। 
सेल्फी बूथ के लिए दिखा उत्साह:
प्रशासन गांव के संग और प्रशासन शहरों के संग अभियान के शिविर में जनसंपर्क विभाग द्वारा सेल्फी बूथ भी लगाए गए हैं, जहां लोग अपना काम होने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की फोटो के साथ फोटो खिचवाते दिखे। परिवादियों में सेल्फी के लिए काफी क्रेज दिखा। 
चिड़ावा की बिमला को मिली पेंशन, जताया आभार:
चिड़ावा की श्योपुरा ग्राम पंचायत के भोमपुरा गांव की निवासी विमला देवी के लिए शनिवार का दिन बेहद खुशियों भरा रहा। उन्होंने बताया कि उनके पुत्र ने उन्हें प्रशासन गांव के संग अभियान की जानकारी दी। वे कैंप में दवाई लेने के लिए गई, वहां मौके पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की डेस्क पर उन्हें जानकारी मिली कि मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना की पात्र हैं। ऐसे में मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने तुरंत जनाधार कार्ड के जरिए उनका पेंशन का आवेदन करवाकर स्वीकृत करवाई। मौके पर मौजूद सामाजिक सुरक्षा अधिकारी और उपखंड अधिकारी ने उन्हें पीपीओ नंबर जारी किए। उन्होंने इतनी त्वरित गति से कार्य होने पर राज्य सरकार का आभार व्यक्त करते हुए सेल्फी बूथ पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की फोटो के साथ सेल्फी भी ली।
: चिड़ावा की बिमला को मिली पेंशन, जताया आभार:
चिड़ावा की श्योपुरा ग्राम पंचायत के भोमपुरा गांव की निवासी विमला देवी के लिए शनिवार का दिन बेहद खुशियों भरा रहा। उन्होंने बताया कि उनके पुत्र ने उन्हें प्रशासन गांव के संग अभियान की जानकारी दी। वे कैंप में दवाई लेने के लिए गई, वहां मौके पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की डेस्क पर उन्हें जानकारी मिली कि मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना की पात्र हैं। ऐसे में मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने तुरंत जनाधार कार्ड के जरिए उनका पेंशन का आवेदन करवाकर स्वीकृत करवाई। मौके पर मौजूद सामाजिक सुरक्षा अधिकारी और उपखंड अधिकारी ने उन्हें पीपीओ नंबर जारी किए। उन्होंने इतनी त्वरित गति से कार्य होने पर राज्य सरकार का आभार व्यक्त करते हुए सेल्फी बूथ पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की फोटो के साथ सेल्फी भी ली।

गांधी जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

झुंझुनूं,2 अक्टूबर। महात्मा गांधी की 152वीं जयंती और देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर जिला प्रशासन और गांधी जीवन दर्शन समिति के संयुक्त तत्वावधान में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। सर्वप्रथम शहीद स्मारक पर फिट इंडिया फ्रीडम दौड़ का आयोजन किया गया। नेहरू युवा केंद्र के युवा, खिलाड़ियों और स्काउट स्काउट गाइड्स ने इस रैली और दौड़ में हिस्सा लिया। जिसको जिला कलेक्टर उमरदीन खान, सांसद नरेंद्र खीचड़ और गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक मुरारी सैनी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद गांधी पार्क में सर्वधर्म सभा का आयोजन हुआ। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के तत्वाधान में हुए इस कार्यक्रम में सभी धर्मों के धर्मगुरु ने प्रार्थना की। भजन गायक आत्माराम ने रामधुन और गांधी जी का प्रिय भजन ' वैष्णव जन तो' भी गाया। जिसके बाद जिला कलेक्टर उमरदीन खान ने संबोधित करते हुए महात्मा गांधी के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला।  वहीं मुरारी सैनी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके बाद महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय में खिदरसर में गांधी विचार परीक्षा के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर उमरदीन खान और विशिष्ट अतिथि जिला गांधी दर्शन समिति के संयोजक मुरारी सैनी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक अमर सिंह पचार ने की। पुरस्कार की विजेता पिंकी कुमारी सैनी को स्कूटी और पंकज कृष्णिया व अफसाना को लैपटॉप, वहीं तृतीय स्थान पर रहे अनिल कुमार को साइकिल पुरस्कार स्वरूप प्रदान की गई।

फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन:
इसके बाद सूचना केंद्र परिसर में महात्मा गांधी के जीवन पर आधारित फोटो प्रदर्शनी का शुभारंभ जिला कलेक्टर उमरदीन खान ने किया। जिला जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह ने बताया कि इस दौरान स्काउट गाइड्स और विभिन्न गांधीवादी विचारकों ने प्रदर्शनी प्रदर्शनी की सराहना की। कार्यक्रम में गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक मुरारी सैनी, सीओ स्काउट्स महेश कालावत, उद्यानिकी विभाग के उपनिदेशक शीशराम जाखड़,‌गांधीवादी विचारक धर्मपाल गांधी आदि मौजूद रहे।
बहुत दूरदृष्टि के साथ गांधी ने खड़ा किया आजादी का आंदोलन ः डॉ. सैनी


प्रभात फेरी से हुआ गांधी सप्ताह का शुभारंभ, राजस्थान लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष आरडी सैनी, जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा, साहित्यकार रामानंद राठी, सीईओ रामनिवास जाट सहित अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों ने की शिरकत
चूरू, 02 अक्टूबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वें जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में राज्य सरकार, जिला प्रशासन एवं महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के तत्वावधान में चल रहे आयोजनों के सिलसिले में शनिवार को गांधी सप्ताह के पहले दिन जिलेभर में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।
इस मौके पर जिला मुख्यालय स्थित गांधी प्रतिमा स्थल पर आयोजित संगोष्ठी ‘ गांधी अतीत ही नहीं, भविष्य भी है..’ को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राजस्थान लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ आरडी सैनी ने कहा कि महात्मा गांधी ने छोटी-छोटी दिखने वाली चीजों से पूरे देश को जोड़ा और बहुत ही दूरदर्शिता के साथ देश की आजादी का आंदोलन खड़ा किया। उन्होंने कहा कि इस देश में महात्मा बुद्ध और महात्मा गांधी, ये दो सबसे महान व्यक्ति हुए हैं लेकिन गांधी की स्वीकार्यता इस बात से बढ़ जाती है कि उन्होंने इस देश की मिट्टी की तासीर समझी और छोटी-छोटी चीजों को अपने जीवन में तरजीह देते हुए न केवल अपना व्यक्तित्व बनाया, अपितु देश की आजादी की लड़ाई से हर आदमी को जोड़ दिया।
डॉ. सैनी ने कहा कि हम में से ज्यादातर लोगों ने गांधी को सतही तौर पर जाना है लेकिन यदि हम गंभीरता से देखें तो गांधी वह किताब हैं, जिसे एक बार पढ़ने के बाद बार-बार पढ़ने की इच्छा होती है। गांधी की सफलता और सार्थकता इस बात में निहित है कि उन्होंने बहुत सी जातियों, धर्मों एवं वर्गों की विविधता वाले इस देश को एकजुट किया और आज भी वही अंतर्निहित ताकत इस देश को बनाए  हुए है। आज जब देश में छद्म राष्ट्रवाद टोपी की तरह पहनाया जा रहा है, गांधी को समझने, जानने और अनुकरण करने की जरूरत है। गांधी ने कभी कोई नियमावली किसी पर नहीं थोपी, जो बदलाव वे चाहते थे, वो उन्होंने खुद से शुरू किया और लोग अनुकरण करते गए। उन्होंने विद्यार्थियों को गांधी की पौत्री सुमित्रा कुलकर्णी की लिखी किताब ‘महात्मा गांधीः मेरे पितामह (आजादी के रणनीतिकार) पढने की सलाह दी।
अध्यक्षता करते हुए जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने गांधी विषयक आयोजनों के लिए राज्य सरकार की पहल और महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति की सक्रियता की सराहना की और कहा कि गांधी जीवन के हर क्षेत्र में हमारा मार्गदर्शन करते हैं। गांधी-150 आजादी-75 के संयोजक दुलाराम सहारण ने गांधी सप्ताह के आयोजनों की रूपरेखा बताई और कहा कि गांधी केवल भारत ही नहीं, अपितु पूरी मानवता के महानायक हैं।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामनिवास जाट ने कहा कि जीवन में सुखी रहने के लिए गांधी मार्ग अत्यंत उत्तम है तथा गांधी दर्शन ने उनके जीवन को बहुत सी बुराइयों से बचाए रखा। गांधी-150 के संयोजक रियाजत खान ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि नई पीढ़ी का गांधी दर्शन से जुड़ाव सकारात्मक संदेश है। संचालन गांधी प्रकोष्ठ अधिकारी उम्मेद गोठवाल ने किया। इस दौरान  प्रख्यात साहित्यकार रामानंद राठी,  नगर परिषद कमिश्नर अभिलाषा सिंह,  पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक धनपत सिंह,  आबिद मोयल, सिराज जोइया, अब्बास अगवाण, खेल अधिकारी सरस्वती मुंडे,  कृषि उप निदेशक दीपक कपिला,  रविशंकर पुजारी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक नरेश बारोठिया, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी गफ्फार खान,  मुबारक अली भाटी,  पशुपालन विभाग के डॉ निरंजन चिरानियां,  डॉ अशोक शर्मा, माया शर्मा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, विद्यार्थी, खिलाड़ी आदि मौजूद रहे।
प्रभात फेरी में शामिल हुए खिलाड़ी, विद्यार्थी
इससे पूर्व इंद्रमणि पार्क से जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा, डॉ आरडी सैनी, रामानंद राठी, रियाजत खान, दुलाराम सहारण आदि ने प्रभात फेरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रभात फेरी शास्त्री मार्केट, रेल्वे स्टेशन, पुराना बस स्टैंड होते हुए कलक्ट्रेट स्थित गांधी प्रतिमा स्थल पहुंची, जहां अतिथियों, अधिकारियों, गांधीवादी कार्यकर्ताओं ने गांधी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

गांधी से जुड़े रामकिशन अडिग के रेखाचित्रों ने किया मंत्रमुग्ध

चूरू, 02 अक्टूबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वें जयंती वर्ष के उपलक्ष में राज्य सरकार, जिला प्रशासन एवं महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के तत्वावधान शनिवार को शुरू हुए गांधी सप्ताह के पहले दिन सूचना केंद्र में प्रख्यात चित्रकार रामकिशन अडिग द्वारा तैयार की गई बापू से संबंधित दो प्रदर्शनियों ‘पाटी महात्मा की’ तथा ‘छवियां महात्मा की’ का आयोजन किया गया। आरपीएससी के पूर्व अध्यक्ष डॉ आरडी सैनी, जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। उन्होंने सूचन एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा तैयार की गई गांधी विषयक लघु फिल्म का भी माउस क्लिक कर शुभारंभ किया। रामकिशन अडिग द्वारा सोपान जोशी की किताब बापू की पाती के विभिन्न अध्यायों को अपनी रचनात्मकता एवं कला से नए आयाम देते हुए ‘पाटी महात्मा की’ में प्रदर्शित किया गया है। ‘छवियां महात्मा की’ में रामकिशन अडिग ने गांधी की विभिन्न वय एवं भाव-भंगिमाओं के रेखाचित्र प्रदर्शित किए हैं। अडिग की कलात्मकता देखकर अतिथि, अधिकारी एवं विद्यार्थी मंत्रमुग्ध नजर आए।

इस दौरान साहित्यकार रामानंद राठी, एडीएम लोकेश गौतम, दुलाराम सहारण, रियाजत खान, मुबारक भाटी,  नरेंद्र शर्मा, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक कुमार अजय, गांधी प्रकोष्ठ अधिकारी उम्मेद गोठवाल, दयापाल पूनिया, कमिश्नर अभिलाषा सिंह,  पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक निदेशक धनपत सिंह, रविशंकर पुजारी, आबिद मोयल, सिराज जोइया, अब्बास अगवाण, जसवंत सिंह मेड़तिया, रामचंद्र, विक्रम सिंह, संजय गोयल, माया शर्मा सहित बड़ी संख्या में अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, गांधीवादी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

आमजन के लिए वरदान साबित होगा प्रशासन शहरों के संग अभियान : नीरज के. पवन

जिला प्रभारी सचिव डॉ नीरज के पवन ने चूरू नगर परिषद में आमजन को बांटे पट्टे, जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा, सभापति पायल सैनी ने की शिविर में शिरकत

चूरू, 2 अक्टूबर। श्रम, कौशल एवं उद्यमिता विभाग के शासन सचिव तथा चूरू के जिला प्रभारी सचिव डॉ नीरज के पवन ने शनिवार को चूरू नगर परिषद में आयोजित प्रशासन शहरों के संग शिविर में पट्टा वितरण किया। पट्टा प्राप्त करते समय लाभर्थियों के चेहरे प्रसन्नता से खिले हुए नजर आए। इस दौरान जिला कलेक्टर सांवरमल वर्मा, सभापति पायल सैनी और कमिश्नर अभिलाषा सिंह सहित जनप्रतिनिधि अधिकारी मौजूद थे।

शिविर को संबोधित करते हुए प्रभारी सचिव डॉ नीरज के पवन ने कहा कि राज्य सरकार की विशेष पहल पर आमजन को राहत देने के लिए राज्य में प्रशासन गांव के संग और प्रशासन शहरों के संग अभियान आज से शुरू किये गए हैं।  राज्य सरकार की मंशा है कि लोगों के विभिन्न विभागों में अटके हुए काम आसानी से हों और उनको अधिकतम राहत मिले। ऐसे में हम सभी का यह दायित्व बन जाता है कि हम पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ काम करते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभान्वित करें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी, जनप्रतिनिधि इस बात का प्रयास करें कि राज्य सरकार की मंशा के मुताबिक अधिकतम लोगों को इन शिविरों का लाभ मिले। उन्होंने बताया कि शिविरों में ज्यादा लोगों को लाभान्वित करने के लिए विभिन्न नियमों और प्रक्रियाओं का सरलीकरण किया गया है। जरूरत इस बात की है कि आमजन जागरुक होकर इन शिविरों का लाभ उठाएं।  उन्होंने कमिश्नर अभिलाषा सिंह से कहा कि शिविर में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की समस्या का समुचित समाधान करें और जिन लोगों की समस्याओं का समाधान नियमानुसार संभव नहीं हो, उन्हें भी समुचित ढंग से कन्वींस करें।

जिला कलेक्टर सांवरमल वर्मा ने पट्टा प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि प्रशासन शहरों के संग शिविर आम नागरिकों के लिए वरदान साबित होंगे, ऐसी अपेक्षा है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन इस बात के लिए प्रतिबद्ध है कि इन शिविरों का अधिकतम लाभ लोगों को मिले। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सभापति पायल सैनी ने कहा कि प्रशासन शहरों के संग अभियान के दौरान नगर परिषद क्षेत्र में करीब 5000 लोगों को पट्टा वितरण किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने सभी पार्षदों से कहा कि तमाम प्रकार के मतभेद भुलाकर लोगों को लाभान्वित करने के लिए कार्य करें।   नगर परिषद कमिश्नर अभिलाषा सिंह ने अभियान के लिए की गई तैयारियों से अवगत कराया। बीस  सूत्री कार्यक्रम के पूर्व उपाध्यक्ष आसाराम सैनी ने प्रशासन गांवों के संग अभियान के लिए राज्य सरकार की पहल को सराहा और कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में संवेदनशीलता के साथ लोगों की समस्याओं का निवारण किया जा रहा है। इस दौरान शिविर के लाभार्थियों ने शिविर स्थल पर बनाये गए सेल्फी बूथ  पर प्रभारी सचिव, जिला कलक्टर और सभापति पायल सैनी के साथ फोटो खिंचवाया। शिविर में नगर परिषद क्षेत्र के पार्षदगण, जनप्रतिनिधि,कर्मचारी और नागरिक उपस्थित थे।

सालासर में प्रभारी सचिव ने किया शिविर का निरीक्षण, कहा-लोगों को मिले पूरा लाभ

चूरू, 2 अक्टूबर। श्रम, कौशल एवं उद्यमिता विभाग के शासन सचिव एवं जिला प्रभारी सचिव डॉ. नीरज के पवन ने शनिवार को सुजानगढ़ के सालासर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर का निरीक्षण किया और ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर जिला कलेक्टर सांवरमल वर्मा, उपखंड अधिकारी मूलचंद लूणिया, बीडीओ हरिराम चौहान भी उपस्थित थे।
प्रभारी सचिव डॉ नीरज के पवन ने इस दौरान सैनिक कल्याण विभाग, जलदाय विभाग, ऊर्जा विभाग, सहकारिता विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज सहित विभिन्न विभागों के काउंटरों का अवलोकन किया तथा मौजूद कार्मिकों से शिविर में दी जा रही राहत के बारे में पूछताछ की।
इस मौके पर उन्होंने एसडीएम लूणिया से कहा कि वे इस बात का प्रयास करें कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को मौके पर ही राहत मिले। शिविर से पहले संबंधित ग्राम पंचायत में एक्सरसाइज कर प्रकरणों को चिन्हित करें और इस तरह से तैयारी सुनिश्चित करें कि शिविर में प्रार्थी को वास्तविक लाभ दिया जा सके।  हमारी कोशिश होनी चाहिए कि शिविर में आने वाला हर एक प्रार्थी संतुष्ट होकर लौटे। उन्होंने ई मित्र द्वारा शिविर के दौरान दी जा रही विभिन्न सेवाओं के लिए शुल्क नहीं लेने के भी निर्देश दिए और कहा कि ई मित्र द्वारा उसका उल्लंघन किये जाने पर कार्रवाई की जाए। प्रभारी सचिव ने विभिन्न काउंटरों पर लोक कल्याणकारी योजनाओं में आमजन को लाभ दिए जाने की प्रक्रियाओं के बारे में भी पूछताछ की और श्रमिक पंजीयन के निर्देश दिये।
जिला कलेक्टर सांवरमल वर्मा ने सानिवि अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजकीय भवनों की मरम्मत के प्रस्ताव ही इस दौरान तैयार करें। उन्होंने पेयजल की गुणवत्ता जांच, इंदिरा महिला शक्ति कौशल सामर्थ्य योजना में लाभ की प्रक्रिया आदि के बारे में जानकारी ली और कहा कि पूर्ण सकारात्मक भाव से कार्य करते हुए शिविरों का अधिकतम लाभ आमजन को दिया जाना सुनिश्चित करें।
इस मौके पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगाए गए स्वास्थ्य शिविर में प्रभारी सचिव  तथा जिला कलेक्टर ने अपने हीमोग्लोबिन स्तर की जांच करवाई तथा दवाओं की उपलब्धता, वैक्सीनेशन आदि के बारे में जानकारी ली।  जिला कलेक्टर ने कहा कि शिविरों के दौरान मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में शत-प्रतिशत लोगों के पंजीयन के लिए प्रयास करें।
उपखंड अधिकारी मूलचंद लूणिया ने अभियान की सफलता के लिए की जा रही कार्रवाई से अवगत करवाया। बीडीओ हरिराम चौहान ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में दिए जा रहे लाभ के बारे में बताया। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, ग्रामीण मौजूद रहे।

श्री बालाजी गौशाला संस्थान, सालासर को सर्वश्रेष्ठ गौशाला का पुरस्कार

चूरू, 2 अक्टूबर। वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए द्वितीय श्रेणी की सर्वश्रेष्ठ गौशाला के रूप में चूरू जिले में श्री बालाजी गौशाला संस्थान सालासर तहसील सुजानगढ को राष्ट्रीय पर्व गांधी जयंती पर अवसर पर शनिवार को आयोजित जिला स्तरीय समारोह में पुरस्कार प्रदान किया गया।

मुख्य अतिथि आरपीएससी के पूर्व अध्यक्ष डॉ आरडी सैनी, जिला कलेक्टर साँवर मल वर्मा ने संस्थान प्रबंधन समिति अध्यक्ष रविशंकर पुजारी को पुरस्कार स्वरूप पांच हजार रुपए का चैक प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। गौशाला में बेहतर प्रबन्धन एव नवाचारों बाबत पशुपालन विभाग, चूरू व गोपालन विभाग की ओर से यह पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक डॉ. धनपत सिंह चौधरी, उपनिदेशक डॉ. अशोक शर्मा, गौशाला कार्य प्रभारी डॉ. निरंजन चिरानियां, लेखाधिकारी श्यामाकांत महर्षि उपस्थित थे।


मेडिकल कॉलेज विद्यार्थियों ने स्वच्छता रैली निकाली

चूरू, 02 अक्टूबर। स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत शनिवार को मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों ने मेडिकल कॉलेज से स्टेशन, नगर परिषद होते हुए भरतिया अस्पताल तक रैली निकाली।

इस मौके पर प्राचार्य डॉ महेश पुकार ने प्लास्टिक को बड़ा दुश्मन बताते हुए कहा कि हॉस्पीटल या कॉलेज परिसर में चाय अथवा कोई भी खाने की चीज लाने में सिंगल यूज प्लास्टिक या प्रतिबंधित पॉलिथिन का इस्तेमाल नहीं करें। डॉ शरद जैन एवं डॉ बीएल नायक ने भी स्वच्छता का महत्त्व बताया। साथ ही स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। रैली में मेडिकल कॉलेज शिक्षक,स्टूडेंट, नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य दयानंद बुडानिया आदि शामिल हुए।

सोमवार को होंगे 7 ग्राम पंचायतों में शिविर

चूरू, 02 अक्टूबर। राज्य सरकार की खास पहल पर शुरू हुए ‘प्रशासन गांवों के संग’ अभियान में जिले में सोमवार 4 अक्टूबर को 7 ग्राम पंचायतों पर शिविरों का आयोजन किया जाकर ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाएगा।

जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने बताया कि सोमवार को राजगढ़ ब्लॉक की ढाणी बड़ी, तारानगर की गाजुवास, सरदारशहर की राणासर बीकान, चूरू की श्योपुरा, रतनगढ की लोहा, सुजानगढ़ की राजियासर मीठा तथा बीदासर की लालगढ़ पंचायतों में प्रशासन गांवों के संग अभियान के शिविर होंगे। इसी प्रकार मंगलवार 5 अक्टूबर को बिरमी खालसा, बांय, दुलरासर, थैलासर, भरपालसर लाडखानिया ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर शिविर होंगे। बुधवार 6 अक्टूबर को रामसरा ताल, नेठवा, कल्याणपुरा पुरोहितान, खासोली, आलसर, मालासी, घंटियाल बड़ी में शिविर होंगे। शुक्रवार 8 अक्टूबर को धानोठी बड़ी, धीरवास बड़ा, बंधनाऊ उतरादा व बंधनाऊ दिखनादा, ढाढर, पाबूसर, गोपालपुरा व तेहनदेसर में शिविर होंगे। इसी प्रकार शनिवार 9 अक्टूबर को जिले की गालड़ ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित कर लोगों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाएगा। सोमवार 11 अक्टूबर को न्यांगल छोटी, बूचावास, भोजूसर उपाधियान, राणासर, गोलसर, बाघसरा आथूणा व चाड़वास में शिविर होंगे। मंगलवार 12 अक्टूबर को तांबा खेड़ी, लूणास, अजीतसर, लाखाऊ, लधासर, भीमसर व सांडवा में शिविर होंगे।

जिला कलक्टर ने मौसमी बीमारियों पर नियंत्रण के लिए दिए निर्देश

चूरू, 02 अक्टूबर। जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने मौसमी बीमारियों पर नियंत्रण, बचाव एवं रोकथाम के लिए सीएमएचओ, नगर निकाय अधिकारियों एवं विराज अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

निर्देशों में कहा गया है कि स्थानीय निकायों के विभाग से शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित रूप से सफाई व्यवस्था, नालों की सफाई, पर्यावरण प्रबंधन कराते हुए व फोगिंग कार्य हेतु आवश्यक लॉजिस्टिक यथा फोंगिंग मशीन, कीटनाशन व अन्य आवश्यक संसाधन की उपलब्धता सुनिश्चित करें। मच्छरों के प्रजनन वाले स्थानों यथा पुराने टायर, पुराने मटके, कबाड़, कीचड़ एवं कूलर इत्यादि पर समयबद्ध रूप से फोगिंग करवाया जाना सुनिश्चित करें।

शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वायत शासन विभाग व पंचायतीराज विभाग के माध्यम से आईईसी के लिए होर्डिग लगाने व हुपर के माध्यम से मच्छररोधी गतिविधियों का प्रचार-प्रसार भी करें। मलेरिया, डेंगू के अधिक मरीज मिलने पर उस जगह का चिन्हित कर मेडिकल विभाग की टीम सर्वे कर सैंपल लिया जाए तथा उपचार एवं दवा वितरण की व्यवस्था भी सुनिश्चित करें। सभी चिकित्सकीय संस्थान यथा जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इत्यादि पर साफ-सफाई एवं प्रभारी चिकित्सा संस्थान द्वारा दैनिक निरीक्षण को सुनिश्चित किया जाये। मलेरिया, डेंगू इत्यादि मरीजों की जांच एवं ईलाज हेतु जरूरी समस्त प्रकार के किट, उपकरण एवं दवाओं की व्यवस्था की जाए तथा किसी भी व्यक्ति के किसी भी क्षेत्र में संदिग्ध पाये जाने पर तुरन्त जांच, ईलाज एवं संबंधित क्षेत्र में सर्वे की कार्यवाही की जावें।

गांधी साहित्य की लगाई प्रदर्शनी

चूरू, 2 अक्टूबर। नजदीकी गांव लाखाऊ के राउमावि में शनिवार को गांधी जयंती के अवसर पर गांधी साहित्य की प्रदर्शनी लगाई गई।

संस्था प्रधान ओमप्रकाश प्रजापत में बताया कि गांधी साहित्य विश्व की अनमोल धरोहर है। हमें गांधीजी के पदचिन्हों पर चलकर, उनके सत्य व अहिंसा के र्माग को अपनाकर अपने जीवन को सार्थक करना चाहिए।

इस मौके पर ओमप्रकाश कस्वां, विनोद चौधरी, ममता दर्जी, सीमा पूनिया, विनोद कुमार, राजकुमार फगेड़िया, विनोद कुमारी, वंदना कुलहरि, परमेश्वरलाल, बनवारीलाल, रामकुमार पुनिया आदि ने आयोजकीय भागीदारी निभाई। इस  दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धासुमन र्अपित किए गए।

----

अंतिम छोर के व्यक्ति के जीवन में लाएं बदलाव

चूरू, 2 अक्टूबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय करणपुरा में कार्यक्रम का आयोजन कर गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की गई।

इस दौरान  शिक्षकों ने प्रधानाध्यापक दलीप सरावग के नेतृत्व में अपने कर्तव्यों के पालन में पूर्णतया प्रतिबद्ध रहकर समाज के अंतिम व्यक्ति के जीवन में बदलाव लाने, अशिक्षा, जातिवाद, लिंगभेद, गरीबी जैसी चुनौतियों को दूर करने का पूरा प्रयास करने,बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन एवं प्राथमिकता देने का संकल्प लिया, जिससे वे आत्मनिर्भर व सशक्त हों तथा पूरे परिवार को शिक्षित कर सकें। इस दौरान शिक्षकों ने प्रत्येक विद्यार्थी के शरीर, मन और आत्मा के विकास का प्रयास करने, स्वयं स्वच्छता के लिए सजग रहने तथा दूसरों को भी देश को स्वच्छ बनाने के लिए प्रेरित करने, अपने लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु अनैतिक साधनों का प्रयोग नहीं करने,  साथ ही राष्ट्र को सशक्त एवं सुशासित बनाने हेतु अपने उत्तरदायित्व का जिम्मेदारी से निर्वहन करने की शपथ ग्रहण की।

इस अवसर पर प्रधानाध्यापक दलीप सरावग, अध्यापिका पुष्पा मीणा, अध्यापक प्रकाश शर्मा, अध्यापक कृष्ण कुमार कस्वां, अध्यापिका सुनीता शेखावत, अध्यापिका संजु जांगिड़ ने शपथ ग्रहण की।

भाजपा ने गांधी व शास्त्री का जन्मदिवस मनाया

गांधी व शास्त्री की जीवनशैली से प्रेरणा लें- पूनिया

महापुरुषों के कार्यों को जीवन में ढालने की आवश्यकता है- कमल कान्त शर्मा

झुंझुनूं। मुख्यालय के मोड़ा पहाड़ स्थित नायकान बस्ती में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम मैं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। जयंती कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए भाजपा राष्ट्रीय परिषद प्रतिनिधि विश्वंभर पूनिया ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए । उनका संपूर्ण जीवन देश को समर्पित एवं सादगी भरा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष एवं जिला प्रवक्ता कमल कांत शर्मा ने कहा कि महात्मा गांधी व शास्त्री की कार्य शैली को अपने जीवन में ढालने की आवश्यकता है। प्रत्येक व्यक्ति को उनके दिखाए हुए मार्ग पर चलकर राष्ट्र की सेवा करनी चाहिए। शर्मा ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री ने सदैव सादगी भरा जीवन जिया । उन्होंने जय जवान जय किसान का नारा दिया जिसके आधार पर भारत की में युवाओं की महत्वता प्रदर्शित हुई एवं एक नई शक्ति का संचार हुआ। इनके अलावा अतिथि के रूप में एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष शिव कुमार जेवरिया , अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष शौकत अली चौहान , ग्रामीण मंडल अध्यक्ष भादर मल स्वामी, नगर महामंत्री रवि लांबा, दिलीप सैनी , नगर मंत्री पार्षद चंद्र प्रकाश शुक्ला, जगदीश गोस्वामी रहे  जबकि कार्यक्रम का संचालन एससी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष शंभू नेहरा ने किया। इस मौके पर मोहल्ले वासियों से सड़क , नालियों व पानी जैसी  मूलभूत समस्याओं पर चर्चा कर पूर्ण आश्वासन दिया कि जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान करवाया जावेगा। 

इस मौके पर कार्यक्रम आयोजक मुकेश नायक का भाजपा नेताओं द्वारा माला व पार्टी का दुपट्टा पहना कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में पप्पू नायक ,  मुंशी  नायक , ताराचंद नायक ,  गुरुदयाल  नायक ,  ओम प्रकाश नायक , लालचंद नायक ,  बिहारी लाल  नायक, अमित स्वामी, बंटी नेहरा सहित बड़ी संख्या में महिलाएं व पुरुषों ने भाग लिया।

भा ज पा शहर मंडल ने मनाई गांधी एवं शास्त्री की जयंती।

चिड़ावा 2 अक्टूबर। भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल कार्यालय में सत्य एवं अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। पार्टी के जिलाध्यक्ष पवन मांवडिया एवं शहर मंडल अध्यक्ष बाबूलाल वर्मा  की अगुवाई में आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की तथा रेलवे स्टेशन हनुमान मंदिर में सफाई अभियान के अंतर्गत स्वच्छता की गई।इस दौरान जिलाध्यक्ष पवन मांवडिया ने उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए बताया महात्मा गांधी ने देश और दुनिया को अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने जो आदर्श दुनिया के समक्ष रखे वे आज भी प्रासंगिक हैं । पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डालते हुए जिलाध्यक्ष मावंडिया ने बताया कि उन्होंने दुनिया के सामने सादगी और ईमानदारी की जो मिसाल पेश की वह वास्तव में प्रेरणादायक है।इस दौरान भा ज पा ओ बी सी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष डॉ बी एल वर्मा, नगर महामंत्री एवं पार्षद मदन डारा,ओ बी सी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष मोहन लाल जांगिड़, महामंत्री नवीन सैनी, विकास कसवां, सुभाष मावंडिया, अनिल गुप्ता, सुंदर शर्मा, सतीश शर्मा, हरिराम योगी, मनोज, आशीष वर्मा, विनोद, हरिराम जांगिड़ आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया ने दिया धरना:2 मांगों को लेकर दिया श्री आर आर मोरारका राजकीय महाविद्यालय के बाहर दिया सांकेतिक धरना, बोले- मांगे नहीं मानने पर प्रदेशभर में होगा बड़ा आंदोलन

झुंझुनूं
प्रदर्शन करने पहुंचे लोग। - Dainik Bhaskar
प्रदर्शन करने पहुंचे लोग।

SFI की पहली मांग 12वीं में पास हुए सभी विद्यार्थियों को सरकारी कॉलेज में प्रवेश देने की है। राजेश आलडिया ने कहा कि पूरे प्रदेश में सरकारी कॉलेजों में प्रवेश के लिए करीब 5 लाख विद्यार्थियों ने फॉर्म भरे हैं। उनकी मांग है कि पूरे प्रदेश में 373 कॉलेजों में 1 लाख 91 हजार सीटें हैं उन्हें बढ़ाया जाये और सरकारी कॉलेजों में प्रवेश के लिये आये 5 लाख फॉर्म में से 50 प्रतिशत विद्यार्थियों को सरकारी कॉलेज में प्रवेश दिया जाये।

उन्होंने कहा कि उनकी दूसरी मांग प्रथम वर्ष में प्रमोट हुए विद्यार्थियों का परीक्षा शुल्क वापस देने या अगली कक्षा में परीक्षा शुल्क का समावेश करने की है। इन्हीं मांगो को लेकर आज श्री आर आर मोरारका राजकीय महाविद्यालय के बाहर सांकेतिक धरना दिया गया। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी वर्ग को आर्थिक भार न उठाना पड़े इसलिए छात्र संगठन एसएफआई मांग करता है कि जल्द से जल्द उनकी मांगों को माना जाए अन्यथा छात्र संगठन एसएफआई प्रदेशभर में बड़ा आंदोलन करेगा।