साधारण सभा की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा
झुंझुनूं, 29 सितंबर। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक बुधवार को सूचना केंद्र सभागार में जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सांसद नरेंद्र खीचड़, जिला कलेक्टर उमरदीन खान, एसपी वीरेंद्र कुमार मीणा भी मौजूद रहे। बैठक में सर्वप्रथम पिछली बैठक की कार्यवाही विवरण की पालना पर चर्चा की गई, जिसमें जिला परिषद सीईओ जवाहर चौधरी ने विभिन्न प्रस्तावों के अनुमोदन के पश्चात उनकी क्रियान्वित के बारे में अवगत करवाया। बैठक में पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति संबंधी समस्याओं पर चर्चा की गई।इन सदस्यों ने यह रखी मांग ः
बैठक में जिला परिषद सदस्य गोकुल चंद सोनी ने बताया कि उनके क्षेत्र में 25 अगस्त को पाइप लाइन का ठेका देने के बाद भी कार्य शुरू नही हुआ उन्होंने ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने की मांग रखी। जिला परिषद सदस्य बनवारी लाल सैनी ने ग्राम पंचायतों में जलदाय विभाग व ग्राम पंचायतों के बीच विभिन्न परिपत्रों की स्थिति स्पष्ट करने की मांग रखी, खेतड़ी से जिला परिषद सदस्य उमेद सिंह ने निर्माण में बांध टूटने के प्रकरण की जांच के बाद भी दोषियों पर कार्रवाई नही होने और जांच समिति के सदस्य दिलीप सिंह राठौड़ पर हस्ताक्षर करने से इनकार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि क्या सदन बांध को वापस बनाने को तैयार है। वहीं बुहाना प्रधान हरिकिशन यादव ने जलदाय विभाग में सहायक अभियंता समेत रिक्त पदों के भरने की मांग रखी। जिप सदस्य रणवीर ने ग्रामीण क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करवाने की पुरजोर मांग रखते हुए कहा कि पुलिसकर्मी ग्रामीण क्षेत्रों में निगरानी प्रभावी नहीं करते। जिसका जवाब देते हुए एएसपी विरेन्द्र कुमार ने बताया कि सूरजगढ़ क्षेत्र के लिए 20 अतिरिक्त पुलिसकर्मी लगाए जा रहे हैं और लापरवाही बरतने वाले 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। सूरजगढ़ प्रधान बलवान पूनिया ने पुलिस थाने में गाड़ी खराब होने की बात रखी और पर्याप्त गाड़ियों की व्यवस्था करवाने की मांग की। वहीं जिला परिषद सदस्य उमेद सिंह ने शिकायत रखी कि जनप्रतिनिधि साधारण सभा की बैठक में अपनी बात खड़े होकर कहते हैं, वही अधिकारीगण बैठे-बैठे जवाब देते हैं, जो कि उचित नहीं है। जिस पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी ने अधिकारियों से कहा कि वे भी खड़े होकर जनप्रतिनिधियों के सवालों का जवाब दें। बैठक में जिला कलेक्टर उमरदीन खान ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को पानी की टंकियां पूरी तरह साफ करने के निर्देश दिए, ताकि संक्रामक बीमारियां नहीं पनपे। जिला परिषद सदस्य बीरबल गोदारा ने अपने क्षेत्र में सड़क बनाने के कार्य में तेजी लाने की मांग रखी।
बीडीके अस्पताल में विश्व हृदय दिवस मनाया गया
झुंझुनूं।29 सितंबर पीएमओ डॉ वीडी बाजिया ने बताया कि राजकीय बीडीके अस्पताल झुंझुनूं में विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया।ईस अवसर पर विशेष शिविर का आयोजन किया जिसमें रोगीयों 261 रोगीयों ने बीपी ,शुगर एवं स्वास्थ्य की जांच करवाई। जिसमें मधुमेह के 12, बीपी के 8, बीपी एवं मधुमेह के 6 ,हृदय रोगी 2 नये व्यक्तियों में डायग्नोसिस किया गया है।तत्पश्चात विश्व हृदय दिवस पर व्याख्यान का आयोजन किया गया ।
समारोह के मुख्य अतिथि पीएमओ डॉ वीडी बाजिया ने हृदय दिवस पर तनाव मुक्त जीवन को अपनाने, नियमित व्यायाम करने,समय समय पर स्क्रीनिंग करवाने, स्वस्थ भोजन करने,मदिरा एवं धुम्रपान नहीं करने की सलाह दी गई।
सिनियर फिजिशियन डॉ रजनेश माथुर एवं डॉ अनिल महलावत ने आलसस्य , निष्क्रिय जीवनयापन एवं जंक फूड को हृदय रोगी की बढ़ती संख्या का मुख्य कारण बताया।तथा समय-समय पर एनसीडी ओपीडी में चैक-अप कराने पर ज़ोर दिया।
कार्यक्रम का संचालन शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ जितेंद्र भाम्बू ने किया एवं बताया कि आजकल बच्चों में भी हृदय रोगियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है,जो कि चिंताजनक है। बच्चों में मोबाइल/टीवी का ज्यादा उपयोग,आउटडोर खेलकूद में कमीं तथा जंक फूड खाने में वृद्धि हुई है। जिससे से हृदय रोगियों की संख्या बढ़ी है।
कार्यक्रम को नर्सिंग अधीक्षक श्री किशनलाल, डॉ संदीप पचार, डॉ सिद्धार्थ शर्मा, डॉ नेमीचंद, मुकेश मीना, शाहनाज कुरैशी आदि ने भी संबोधित किया।
दूकिया हॉस्पीटल में विश्व हृदय दिवस मनाया
दूकिया हॉस्पीटल झुंझुनूं में विश्व हृदय दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में डॉ० भारत भूषण शर्मा (एमडी मेडिसीन) ने बताया कि हृदय रोग तेजी से बढ़ रहा है, इसका मुख्य कारण तनाव है जिससे बीपी ओर शुगर बढ़ते है, यह बीमारी ग्रामीण क्षेत्र में तेजी से बढ़ रही है। तनाव को कम करने के लिए योग, मेडिटेशन व नैचुरोपैथी आवश्यक है, संतुलित आहार ले व धुम्रपान से बचते हुए दिनचर्या का ख्याल रखें तथा समय पर जाँच करवायें, नियमित योग व व्यायाम बीपी ओर शुगर को कंट्रोल करने में सहायक है। हॉस्पीटल निदेशक श्री विकास ढकिया ने बताया कि योग व पचकर्म पद्धतियों का परामर्श अस्पताल परिसर में प्रतिदिन सुबह 10 से दोपहर 02 बजे तक निःशुल्क है। इस अवसर पर डॉ० दीपक झाझडिया (हड्डी एवं जोड रोग विशेषज्ञ), डॉ० उमराव सिंह कुल्हरी (गुर्दा एवं मूत्र रोग विशेषज्ञ), डॉ० मोनिका दूकिया ने अपने विचार व्यक्त किये।
प्रशासन गांव के संग अभियान को लेकर उपखंड अधिकारी मुस्तैद रहे- जिला कलक्टर
शिविर की पूर्व तैयारियों के बारे में उपखंड अधिकारियों के साथ ली बैठक
झुंझुनूं, 29 सितंबर। जिला कलक्टर उमरदीन खान ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सभी उपखंड अधिकारियों के साथ बैठक रखकर प्रशासन गांव के संग अभियान की पूर्व तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने उपखंड अधिकारियों से संभावित समस्यों के बारे में जानकारी लेते हुए उनके समाधान पर चर्चा की। उन्होंने उपखंड अधिकारियों से कहा कि शिविर में कोई भी ब्लक स्तरीय अधिकारी कार्य को लंबित नहीं रखें, तुरंत निस्तारण का रवैया रखें। उन्होंने कहा कि सभी शिविरों में प्रत्येक विभाग की डेस्क पर विभागीय बैनर लगा हो, जिसमें शिविर के दौरान किए जाने वाले कायोर्ं का उल्लेख हो।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चलाएगा जन जागरूकता कार्यक्रम
झुंझुनूं, 29 सितंबर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा समस्त राजस्थान में आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ 2 अक्टूबर से 14 नवम्बर तक मनाया जा रहा है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव दीक्षा सूद ने बताया कि जिले में पैन इण्डिया अवेयरनेस व आउटरीच अभियान के तहत समाज के कमजोर तबके के लोगों को विधिक जानकारी एवं विधिक सहायता सुगमता से उपलब्ध हो सके ऎसी गतिविधियों के आयोजन संबंधी रूपरेखा तैयार की गई है। उन्होने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विभिन्न गतिविधियों, जागरूकता कार्यक्रम एवं कार्यशालाओं का आयोजन कर समाज को जागरूक किया जाएगा। कार्यक्रमों की श्रृंखला में बाल अधिकार संरक्षण, बालकों को नशा मुक्ति अभियान, महिला सशक्तिकरण, सामाजिक क्षेत्रों में महिलाओं की भागीदारी, माननीय नालसा व रालसा द्वारा चलाई जा रही स्कीमों, साईबर क्राईम के कानूनों के प्रति जनचेतना लाना है। उन्होंने बताया कि झुंझुनूं जिले में ब्लॉक स्तर पर पैनल अधिवक्ता व पैरा लीगल वॉलेन्टीयर्स को सम्मिलित करते हुए टीमों का गठन किया गया है जो कि झुंझुनूं न्यायक्षेत्र के दूरस्थ पंचायत समितियों तक विधिक जागरूकता कार्यक्रम कर आमजन को विधिक सेवा प्राधिकरण व सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी स्कीमों के बारे में जागरूक करेंगे। इसी के साथ समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों से समन्वय कर प्रत्येक गांव में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित होंगे। इसी क्रम में जिले में संचालित समस्त लीगल लिट्रेसी क्लबों में जागरूकता अभियान के तहत कविता लेखन, गायन व वाद-विवाद प्रतियोंगिताओं का आयोजन भी प्रस्तावित है ताकि बच्चों में विधिक समझ छोटी उम्र से ही हो सके व वे अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो।
1 से 7 अक्टूबर तक मनाया जाएगा ‘‘समाज कल्याण सप्ताह‘‘
झुंझुनूं, 29 सितंबर। समाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 1 से 07 अक्टुबर तक जिले मे सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा ‘‘समाज कल्याण सप्ताह‘‘ का आयोजन किया जाएगा। समाज कल्याण सप्ताह के आयोजन का मुख्य उद्वेश्य अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों, अन्य पिछडा वर्ग, अल्पसंख्यक, विशेष योग्यजन महिलाओं एवं बच्चों के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं के माध्यम सें लाभान्वित करने के साथ-साथ सामाजिक बुराईयों एवं कुरीतियों के विरूद्ध जनचेतना जागृत करना है। समाज में जो कुरीतिया है उनको दूर करना है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सहायक निदेशक मो. अशफाक खान ने बताया कि 1 अक्टूबर को अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर वृद्वजनों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं सम्मान समारोह पेंशनर समाज भवन झुन्झुनूं में आयोजन किया जायेगा। 2 को गॉंधी जयन्ती के अवसर पर गॉंधी चौक में रामधुन, भजन एवं अनुसूचित जातियों का कल्याण दिवस, 3 को अपराधी सुधार दिवस, 4 को बाल दिवस, 5 को महिला एवं बालिका कल्याण दिवस, 6 को जन चेतना दिवस एवं 7 को विशेष योग्यजन कल्याण दिवस एवं समाज कल्याण सप्ताह का समापन किया जायेगा।
जिले के खाद बीज विक्रेताओं ने एटीसी केन्द्र का किया भ्रमण
झुंझुनू, 29 सितम्बर। डेजी (डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर एक्सटें6ान सर्विसेज फॉर इनपुट डिलर्स) कार्यक्रम के तहत झुन्झुनू जिले की विभिन्न पंचायत समितियों के 40 खाद बीज विक्रेताओं ने बुधवार को एटीसी (ग्राह्य परीक्षण केन्द्र), अणगासर का भ्रमण किया। एटीसी की एग्रोनोमिस्ट डॉ. गीता गैंणा ने बाजरे में नैनो यूरिया का प्रयोग तथा इसके परिणाम के बारे में जानकारी प्रदान की। अनुसंधान केन्द्र के खरपतवार वैज्ञानिक डॉ. सुनील महला ने मूँग की फसल उगने वाले खरपतवारों के रासायनिक दवाओं द्वारा नियंतर््ण करने, संस्थान के प्लांट पैथॉलोजिस्ट डॉ. शी6ाराम ढीकवाल ने ग्वार में लगने वाले रोग एवं उनका नियंतर््ण के विषय में लगाए गए एक्सपेरीमेंट तथा लागत व आय का विवरण, एटीसी के एन्टोमोलोजिस्ट (कीट वि6ोषज्ञ) डॉ. अभिमन्यु सिंह शेखावत ने मूँगफली की फसल में सफेद लट नामक कीड़े के जीवन-चक्र, कीड़े द्वारा फसल को नुकसान करने का तरीका व समय तथा कीटना6ी रसायनों द्वारा आर्थिक रूप से लाभकारी नियंतर््ण की जानकारी दी।
प्र6िाक्षण के कोर्डिनेटर डॉ. सहदेव सिंह चंदवा ने बताया कि इस प्र6िाक्षण कार्यक्रम में कृषि अनुसंधान केन्द्रों एवं संस्थानिक भ्रमण के तहत जिले में चल रहे इस प्र6िाक्षण कार्यक्रम के तहत खाद बीज विक्रेताओं को तकनीकी रूप से क्षमतावर्धन हेतु एटीसी, आबूसर का भ्रमण कार्यक्रम व्यवहारिक दृष्टिकोण से काफी ज्ञानवर्धक रहा। एटीसी, आबूसर के नन्दलाल सिंह एवं गुमान सिंह ने गतिविधियों की जानकारी दी। एटीसी के प्रभारी अधिकारी एवं उप निदे6ाक उत्तम सिंह सिलायच ने जिले के खाद बीज विक्रेताओं से आग्रह किया कि तकनीकी ज्ञान से फसल उत्पादन मात्रत्मक ही नहीं बल्कि गुणात्मक रूप से भी प्रभाव छोड़ता है तथा फसल उत्पादन की लागत व लाभ के अंतर को भी प्रभावित करता है तथा प्र6िाक्षित खाद बीज विक्रेता जिले में फसल उत्पादन में वृद्धि के साथ-साथ किसानों की आय की वृद्धि में भी अपना योगदान देते हैं।
*बीडीके अस्पताल में हिपेटाईटिस बी एवं सी के ईलाज की सुविधाएं उपलब्ध- डॉ वीडी बाजिया*
वरिष्ठ फिजिशियन एवं हिपैटाईटिस प्रभारी डॉ रजनेश माथुर ने बताया कि श्रीमती विमला देवी, उम्र 60 वर्ष गांव बुद्धा का बास, मलसीसर विगत चार वर्षों से डायबिटीज, हाईपरटेंशन की बिमारी से ग्रसित थी।ईसी दौरान विमला देवी को हिपैटाईटिस सी नामक बिमारी भी हो गयी थी। एवं लकवा ग्रस्त होने के कारण प्रतिमाह गाड़ी से ईलाज के लिए जयपुर जाना पड़ता था। हिपैटाईटिस सी के ईलाज में काम आने वाली दवाएं टैबलेट स़ोफोसबुविर 400 मिलिग्राम, टैबलेट डाकलाटासाविर डाईहाईड्रोक्लोराईड 60 मिलि ग्राम अब बीडीके अस्पताल में उपलब्ध रहेगी।
गौरतलब है कि सौफोसबुविर से एक माह का 20000रूपये एवं डाकलाटासाविर डाईहाईड्रोक्लोराईड 60 मिलि ग्राम से एक माह का ईलाज 7000 रूपये होता है। जो बीडीके अस्पताल में पूर्णतया निशुल्क उपलब्ध है।
Jjn good news मैं आप अपनी फर्म का विज्ञापन मात्र 500रूपये मैं पूरे 3 दिनों के लिए प्रकाशित करवाने के लिए संपर्क करें 8949053753
यह ऑफर सीमित समय के लिए