कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

Sep 26, 2021

किशनगढ़ में ब्लू टूथ डिवाइस से नकलची चुरू के एक अभ्यर्थी को पकड़ा; 179 सेन्टर पर परीक्षा शांतिपूर्ण

अजमेर में सबसे बड़ी परीक्षा REET-2021:अजमेर के सावित्री कॉलेज के बाहर हंगामा, किशनगढ़ में ब्लू टूथ डिवाइस से नकलची चुरू के एक अभ्यर्थी को पकड़ा; 179 सेन्टर पर परीक्षा शांतिपूर्ण


किशनगढ़ में पकड़ा।
  • सुरक्षा के कडे़ बंदोबस्त, 58 हजार 455 परीक्षार्थी पंजीकृत, RBSE रख रहा नजर
  • बोर्ड अध्यक्ष ने कहा-सख्ती के कारण अन्य सालों के मुकाबले कम रहेगी उपस्थिति

बोर्ड अध्यक्ष डी.पी. जारोली ने कहा कि उपस्थिति का डेटा अभी नहीं आया लेकिन परीक्षा के दौरान सरकार की ओर से की गई सख्ती के कारण हर बार के उपस्थिति प्रतिशत से इस बार करीब 10 प्रतिशत उपस्थिति कम रहेगी। जारोली ने कहा कि मुन्ना भाई भय के कारण परीक्षा में शामिल ही नहीं हुए और जो शामिल हुए, वे सारे पकडे़ गए।

चुरू निवासी अभ्यर्थी पकड़ा, बीकानेर से लाया डिवाइस लगी चप्पल

किशनगढ़ के तेली मोहल्ला स्थित आचार्य धर्मसागर स्कूल में ब्लू टूथ डिवाइस के माध्यम से नकल का प्रयास करते एक नकलची पकड़ा है। इसकी पुष्टि अजमेर SP जगदीश चन्द्र शर्मा ने कर दी है। पुलिस पूछताछ कर रही है। चुरू निवासी आरोपी गणेशा राम के पास में जो ब्लूटूथ में सिम मिली है, यह सिम खुड़ू की परचूनी की दुकान पर दिनेश शर्मा से एक साल पूर्व खरीदी थी। इसके अलावा स्वंय का एक नंबर है। वह रात्रि में आया था और साथ में उसकाभाई राजाराम भी साथ में था। गणेशा ने यह ब्लूटूथ चप्पल देवानी रामपुरा छापर जिला चुरू निवासी तुलछाराम जाट , जो कि चाणक्य कोचिंग सेंटर शिवबाड़ी चौराया बीकानेर चलाता है, उससे खरीदी थी।

अच्छा हुआ पेपर, सरल थे प्रश्न: परीक्षा देकर बाहर निकले परीक्षार्थियों ने प्रश्नपत्र अच्छा होने व सरल प्रश्न आने की बात कही।
अच्छा हुआ पेपर, सरल थे प्रश्न: परीक्षा देकर बाहर निकले परीक्षार्थियों ने प्रश्नपत्र अच्छा होने व सरल प्रश्न आने की बात कही।
अजमेर के सावित्री कन्या कॉलेज में हंगामा करते अभ्यर्थी।
अजमेर के सावित्री कन्या कॉलेज में हंगामा करते अभ्यर्थी।
  • अजमेर के राजकीय कन्या महाविद्यालय (सावित्री कॉलेज) में परीक्षा की पहली पारी समाप्त होने पर अभ्यर्थियों ने बाहर निकल कर हंगामा किया। उनका आरोप था कि सेन्टर प्रशासन ने सही समय नहीं बताया और इसके लिए कोई व्यवस्था नहीं थी। बेल बजाने का कोई सिस्टम नहीं था। ऐसे में समय का पता नहीं चला और प्रश्न छूट गए।
अजमेर के सावित्री कॉलेज के बाहर विरोध प्रकट करते अभ्यर्थी।
अजमेर के सावित्री कॉलेज के बाहर विरोध प्रकट करते अभ्यर्थी।
  • किशनगढ़ के अग्रवाल गर्ल्स कॉलेज में एक महिला अभ्यर्थी काे परीक्षा केन्द्र आवंटित किया गया लेकिन उसका रोल नम्बर केन्द्र की लिस्ट में नहीं था। बताया जाता है कि ऐसे में उसे परीक्षा से वंचित किया गया है।
ब्यावर के कॉलेज परीक्षा केन्द्र पर लगी कतार।
ब्यावर के कॉलेज परीक्षा केन्द्र पर लगी कतार।

एक घंटे पहले खुले सेंटर, आधे घंटे पहले प्रवेश

सेंटर पर पहली पारी व दूसरी पारी में एक घंटे पहले प्रवेश देना शुरू किया। एडमिट कार्ड व आईडी देखकर प्रवेश दिया गया। इस दौरान शूज व ज्वैलरी भी उतरवाए गए। इस दौरान थर्मल स्क्रेनिंग कर हाथों को सेनेटाइज भी कराया। अजमेर शहर सहित जिले के आठ जगहों पर परीक्षा हो रही है और अजमेर शहर, ब्यावर, किशनगढ, केकड़ी एवं नसीराबाद में परीक्षार्थियों की बड़ी संख्या है। परीक्षा की प्रथम पारी की परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू हुई, जो 12.30 बजे तक चली। द्वितीय पारी दोपहर 2.30 बजे से शुरू हुई और शाम 5 बजे तक हुई। इनमें 58 हजार 455 परीक्षार्थी पंजीकृत है।

अजमेर के राजकीय कन्या महाविद्यालय परीक्षा केन्द्र पर चेकिंग के बाद दिया गया प्रवेश।
अजमेर के राजकीय कन्या महाविद्यालय परीक्षा केन्द्र पर चेकिंग के बाद दिया गया प्रवेश।
  • प्रदेश के विभिन्न जिलों में परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों पर किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो, इसकी मॉनिटरिंग के लिए बोर्ड ने 30 हजार सीसी टीवी कैमरे लगाए हैं। बोर्ड की 51 महिला कार्मिक और इतने ही पुरूष कार्मिक इन कैमरों के माध्यम से बोर्ड के रीट कार्यालय में बैठ कर लाइव प्रसारण के जरिए अभ्यर्थी और केंद्र के स्टाफ की गतिविधियों पर निगरानी रख रहे हैं।बोर्ड द्वारा इसके लिए कमांड कंट्रोल रूम बनाया गया है।
अजमेर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित व एसपी जगदीशचन्द्र शर्मा ने परीक्षा केन्द्रों का दौरा किया और जायजा लिया।
अजमेर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित व एसपी जगदीशचन्द्र शर्मा ने परीक्षा केन्द्रों का दौरा किया और जायजा लिया।
अजमेर के राजकीय गर्ल्स कॉलेज में प्रवेश के लिए लगी अभ्यर्थियों की कतार।
अजमेर के राजकीय गर्ल्स कॉलेज में प्रवेश के लिए लगी अभ्यर्थियों की कतार।
समय : सुबह 9.50 बजे - अजमेर की ख्वाजा मॉडल स्कूल में परीक्षार्थियों की चैकिंग कर प्रवेश दिया जा रहा। इस दौरान थर्मल स्के्रनिंग के साथ हाथ सेनेटाइजर भी करवाए गए। यहां भी लम्बी कतार लगी हुई थी।
समय : सुबह 9.50 बजे - अजमेर की ख्वाजा मॉडल स्कूल में परीक्षार्थियों की चैकिंग कर प्रवेश दिया जा रहा। इस दौरान थर्मल स्के्रनिंग के साथ हाथ सेनेटाइजर भी करवाए गए। यहां भी लम्बी कतार लगी हुई थी।
समय : सुबह 9.40 बजे : अजमेर के केसर गंज स्थित मथुरा देवी स्कूल के बाहर अभ्यर्थियों की लम्बी कतार थी और यहां अभ्यर्थियों को व्यवस्थित करने के लिए स्कूल प्रबन्धन व पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी।
समय : सुबह 9.40 बजे : अजमेर के केसर गंज स्थित मथुरा देवी स्कूल के बाहर अभ्यर्थियों की लम्बी कतार थी और यहां अभ्यर्थियों को व्यवस्थित करने के लिए स्कूल प्रबन्धन व पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी।
समय : सुबह 9.30 बजे : अजमेर के स्टेशन रोड स्थित मोइनिया इस्लामिया स्कूल के बाहर अभ्यर्थियों को प्रवेश देना शुरू किया गया। इस दौरान शूज व कानों के टोप्स भी उतरवाए गए। कतार लगाकर अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया।
समय : सुबह 9.30 बजे : अजमेर के स्टेशन रोड स्थित मोइनिया इस्लामिया स्कूल के बाहर अभ्यर्थियों को प्रवेश देना शुरू किया गया। इस दौरान शूज व कानों के टोप्स भी उतरवाए गए। कतार लगाकर अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया।
समय : सुबह 8.45 बजे : अजमेर के सेन्ट एन्सलम स्कूल के बाहर समय से पहले पहुंचे अभ्यर्थियों के कारण बाहर सड़क पर जाम सा लग गया। सुबह से ही सेन्टर के बाहर भीड़ दिखी। यहां यातायात सुचारू करने के लिए पुलिस को भी मशक्कत भी करनी पड़ी।
समय : सुबह 8.45 बजे : अजमेर के सेन्ट एन्सलम स्कूल के बाहर समय से पहले पहुंचे अभ्यर्थियों के कारण बाहर सड़क पर जाम सा लग गया। सुबह से ही सेन्टर के बाहर भीड़ दिखी। यहां यातायात सुचारू करने के लिए पुलिस को भी मशक्कत भी करनी पड़ी।
समय : सुबह 8.15 बजे : सम्राट पृथ्वीराज राजकीय महाविद्यालय अजमेर के बाहर सुबह से अभ्यर्थियों का आना शुरू हो गया। निर्धारित समय से पहले पहुंचे अभ्यर्थी बाहर इंतजार करते देखे गए। इस दौरान समाज सेवियों ने चाय व नाश्ते का इंतजाम भी किया।
समय : सुबह 8.15 बजे : सम्राट पृथ्वीराज राजकीय महाविद्यालय अजमेर के बाहर सुबह से अभ्यर्थियों का आना शुरू हो गया। निर्धारित समय से पहले पहुंचे अभ्यर्थी बाहर इंतजार करते देखे गए। इस दौरान समाज सेवियों ने चाय व नाश्ते का इंतजाम भी किया।
समय : सुबह 7.30 बजे : अजमेर के कोटड़ा स्थित सेन्ट्रल एकेडमी स्कूल के परीक्षा केन्द्र के बाहर सुबह जल्दी ही परीक्षार्थियों का आना शुरू हो गया। यहां आस पास में पेडों की छांव व घरों के बाहर बनी सीढ़ियों पर परीक्षार्थी बैठे दिखाई दिए। परीक्षा केन्द्र के बाहर पुलिस के जवान मौजूद रहे।
समय : सुबह 7.30 बजे : अजमेर के कोटड़ा स्थित सेन्ट्रल एकेडमी स्कूल के परीक्षा केन्द्र के बाहर सुबह जल्दी ही परीक्षार्थियों का आना शुरू हो गया। यहां आस पास में पेडों की छांव व घरों के बाहर बनी सीढ़ियों पर परीक्षार्थी बैठे दिखाई दिए। परीक्षा केन्द्र के बाहर पुलिस के जवान मौजूद रहे।

कैंडिडेट ने लेट कर दिया REET:बंदर के धक्का देने पर छत से गिरी माधवी की रीढ़ की हड्‌डी में आई है चोट; सेंटर में लेट कर पेपर देने की कराई गई व्यवस्था

भरतपुर
गाड़ी में लेटी हुई माधवी। - Dainik Bhaskar
गाड़ी में लेटी हुई माधवी।

माधवी का सेंटर भरतपुर जिले के रूपवास थाना इलाके के श्री गुरु माधवानंद प्रतिभा महाविद्यालय में पड़ा। माधवी का पेपर दूसरी पारी में था। वह उठ-बैठ नहीं सकती है। इस स्थिति में माधवी के परिजनों ने कलेक्टर हिमांशु गोयल से परमिशन ली थी। ताकि वह लेट कर परीक्षा दे सके। शनिवार शाम को माधवी को पेपर देने की अनुमति मिली।

माधवी अपनी मां संगीता गोयल के साथ सेंटर पर पहुंची। उनके साथ रिश्तेदार राकेश अग्रवाल भी थे। परमिशन मिलने के बाद माधवी जिस गाड़ी में आई उस गाड़ी को सेंटर के अंदर ले जाया गया। अन्य अभ्यर्थियों के साथ उसी कमरे में माधवी के लिए बेड की व्यवस्था की गई थी, जहां उसने लेट कर पेपर दिया।

पेपर से पहले हादसा हो गया
माधवी ने बताया की वह पेपर की काफी समय से तैयारी कर रही थी। इस बीच हादसा हो गया। बेड रेस्ट के दौरान भी माधवी ने पढ़ाई नहीं छोड़ी। वह दिव्यांग बच्चों के लिए एक अच्छी अध्यापक बनना चाहती है।