अजमेर में सबसे बड़ी परीक्षा REET-2021:अजमेर के सावित्री कॉलेज के बाहर हंगामा, किशनगढ़ में ब्लू टूथ डिवाइस से नकलची चुरू के एक अभ्यर्थी को पकड़ा; 179 सेन्टर पर परीक्षा शांतिपूर्ण
- सुरक्षा के कडे़ बंदोबस्त, 58 हजार 455 परीक्षार्थी पंजीकृत, RBSE रख रहा नजर
- बोर्ड अध्यक्ष ने कहा-सख्ती के कारण अन्य सालों के मुकाबले कम रहेगी उपस्थिति
बोर्ड अध्यक्ष डी.पी. जारोली ने कहा कि उपस्थिति का डेटा अभी नहीं आया लेकिन परीक्षा के दौरान सरकार की ओर से की गई सख्ती के कारण हर बार के उपस्थिति प्रतिशत से इस बार करीब 10 प्रतिशत उपस्थिति कम रहेगी। जारोली ने कहा कि मुन्ना भाई भय के कारण परीक्षा में शामिल ही नहीं हुए और जो शामिल हुए, वे सारे पकडे़ गए।
चुरू निवासी अभ्यर्थी पकड़ा, बीकानेर से लाया डिवाइस लगी चप्पल
किशनगढ़ के तेली मोहल्ला स्थित आचार्य धर्मसागर स्कूल में ब्लू टूथ डिवाइस के माध्यम से नकल का प्रयास करते एक नकलची पकड़ा है। इसकी पुष्टि अजमेर SP जगदीश चन्द्र शर्मा ने कर दी है। पुलिस पूछताछ कर रही है। चुरू निवासी आरोपी गणेशा राम के पास में जो ब्लूटूथ में सिम मिली है, यह सिम खुड़ू की परचूनी की दुकान पर दिनेश शर्मा से एक साल पूर्व खरीदी थी। इसके अलावा स्वंय का एक नंबर है। वह रात्रि में आया था और साथ में उसकाभाई राजाराम भी साथ में था। गणेशा ने यह ब्लूटूथ चप्पल देवानी रामपुरा छापर जिला चुरू निवासी तुलछाराम जाट , जो कि चाणक्य कोचिंग सेंटर शिवबाड़ी चौराया बीकानेर चलाता है, उससे खरीदी थी।
- अजमेर के राजकीय कन्या महाविद्यालय (सावित्री कॉलेज) में परीक्षा की पहली पारी समाप्त होने पर अभ्यर्थियों ने बाहर निकल कर हंगामा किया। उनका आरोप था कि सेन्टर प्रशासन ने सही समय नहीं बताया और इसके लिए कोई व्यवस्था नहीं थी। बेल बजाने का कोई सिस्टम नहीं था। ऐसे में समय का पता नहीं चला और प्रश्न छूट गए।
- किशनगढ़ के अग्रवाल गर्ल्स कॉलेज में एक महिला अभ्यर्थी काे परीक्षा केन्द्र आवंटित किया गया लेकिन उसका रोल नम्बर केन्द्र की लिस्ट में नहीं था। बताया जाता है कि ऐसे में उसे परीक्षा से वंचित किया गया है।
एक घंटे पहले खुले सेंटर, आधे घंटे पहले प्रवेश
सेंटर पर पहली पारी व दूसरी पारी में एक घंटे पहले प्रवेश देना शुरू किया। एडमिट कार्ड व आईडी देखकर प्रवेश दिया गया। इस दौरान शूज व ज्वैलरी भी उतरवाए गए। इस दौरान थर्मल स्क्रेनिंग कर हाथों को सेनेटाइज भी कराया। अजमेर शहर सहित जिले के आठ जगहों पर परीक्षा हो रही है और अजमेर शहर, ब्यावर, किशनगढ, केकड़ी एवं नसीराबाद में परीक्षार्थियों की बड़ी संख्या है। परीक्षा की प्रथम पारी की परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू हुई, जो 12.30 बजे तक चली। द्वितीय पारी दोपहर 2.30 बजे से शुरू हुई और शाम 5 बजे तक हुई। इनमें 58 हजार 455 परीक्षार्थी पंजीकृत है।
- प्रदेश के विभिन्न जिलों में परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों पर किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो, इसकी मॉनिटरिंग के लिए बोर्ड ने 30 हजार सीसी टीवी कैमरे लगाए हैं। बोर्ड की 51 महिला कार्मिक और इतने ही पुरूष कार्मिक इन कैमरों के माध्यम से बोर्ड के रीट कार्यालय में बैठ कर लाइव प्रसारण के जरिए अभ्यर्थी और केंद्र के स्टाफ की गतिविधियों पर निगरानी रख रहे हैं।बोर्ड द्वारा इसके लिए कमांड कंट्रोल रूम बनाया गया है।
कैंडिडेट ने लेट कर दिया REET:बंदर के धक्का देने पर छत से गिरी माधवी की रीढ़ की हड्डी में आई है चोट; सेंटर में लेट कर पेपर देने की कराई गई व्यवस्था
माधवी का सेंटर भरतपुर जिले के रूपवास थाना इलाके के श्री गुरु माधवानंद प्रतिभा महाविद्यालय में पड़ा। माधवी का पेपर दूसरी पारी में था। वह उठ-बैठ नहीं सकती है। इस स्थिति में माधवी के परिजनों ने कलेक्टर हिमांशु गोयल से परमिशन ली थी। ताकि वह लेट कर परीक्षा दे सके। शनिवार शाम को माधवी को पेपर देने की अनुमति मिली।
माधवी अपनी मां संगीता गोयल के साथ सेंटर पर पहुंची। उनके साथ रिश्तेदार राकेश अग्रवाल भी थे। परमिशन मिलने के बाद माधवी जिस गाड़ी में आई उस गाड़ी को सेंटर के अंदर ले जाया गया। अन्य अभ्यर्थियों के साथ उसी कमरे में माधवी के लिए बेड की व्यवस्था की गई थी, जहां उसने लेट कर पेपर दिया।
पेपर से पहले हादसा हो गया
माधवी ने बताया की वह पेपर की काफी समय से तैयारी कर रही थी। इस बीच हादसा हो गया। बेड रेस्ट के दौरान भी माधवी ने पढ़ाई नहीं छोड़ी। वह दिव्यांग बच्चों के लिए एक अच्छी अध्यापक बनना चाहती है।