कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

25 फीट ऊंची पुलिया से गिरी पिकअप:कैलादेवी से बच्चों का मुंडन करवा कर मध्यप्रदेश लौट रहा था परिवार, एक बच्ची की मौत, 12 घायल

25 फीट ऊंची पुलिया से गिरी पिकअप:कैलादेवी से बच्चों का मुंडन करवा कर मध्यप्रदेश लौट रहा था परिवार, एक बच्ची की मौत, 12 घायल

नदी से पिकअप व घायलों को बाहर निकाला गया। - Dainik Bhaskar
नदी से पिकअप व घायलों को बाहर निकाला गया।

रघुनाथपुर, जिला श्योपुर, मध्यप्रदेश का एक परिवार व उनके रिश्तेदार करौली कैला देवी माता मंदिर में बच्चों का मुंडन कराकर लौट रहे थे। पिकअप करणपुर-बालेर होते मध्यप्रदेश जा रही थी। रात करीब 10:30 बजे बरनावदा गांव के पास बनास नदी पर बने पुल पर पिकअप का संतुलन बिगड़ गया। पिकअप करीब 25 फीट की ऊंचाई से चार फिट गहरे पानी में गिर गई। स्थानीय भाजपा मंडल अध्यक्ष गंगाशंकर शर्मा ने बताया कि पिकअप गिरते हुए कुछ ग्रामीणों ने देख लिया था। इसकी सूचना उन्होंने फोन से तुरन्त पुल से 2 किमी दूर बरनावदा गांव में दी। ग्रामीण मौके पर पहुंचे और नदी से घायलों को बाहर निकाला। इसके बाद हादसे की जानकारी पुलिस को दी। खंडार व बहरांवडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को खंडार सीएचसी लाया गया। देर रात सीएचसी प्रभारी डॉ. रामराज मीणा, डॉ. अरविंद मथुरिया और डॉ. अनिल जैन अस्पताल पहुंचे। सभी घायलों का उपचार जारी है। जबकि मीनाक्षी (2) पुत्री लालाराम महावर को डॉक्टरों मृत घोषित कर दिया।

पिकअप में 21 लोग थे सवार, 12 घायल, एक की मौत
मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के रघुनाथपुर लौट रहे पिकअप में 21 लोग सवार थे। इनमें से 12 लोग घायल हुए हैं और दो साल की बच्ची की मौत हो गई है। घायलों में गीता देवी (52) पत्नी भरोसी, सुनीता (25) पत्नी वीरेन्द्र, रामप्रसाद (59) पुत्र मोती लाल, चिरंजी लाल (70) पुत्र गंगाविशन, जिंगुरिया (65) पुत्र विशन, गुड्डी(45) पत्नी श्रीपत गंभीर घायल हो गए। जबकि लक्ष्मी (27), गौरी (8), संदीप (7), अंशु (4), आयुष (3), राजकुमार (5) को हल्की चोट आई। वहीं मीनाक्षी (2) पुत्री लालाराम महावर की मौत हो गई। सभी घायलों का इलाज सीएचसी में किया जा रहा है।

सोमवार को आए थे घर से
नई पिकअप लेने व परिवार के तीन बच्चों का मुंडन कराने के सभी लोग सोमवार को रघुनाथपुर मध्यप्रदेश से इन्दरगढ़ पहुंचे थे। माता के दर्शन करने के बाद कैलादेवी के लिए रवाना हुए। कैलादेवी में तीन बच्चों का मुंडन कराने के बाद बुधवार को वापस रघुनाथपुर लौट रहे थे। तभी यह हादसा हुआ।

कोर्ट का फैसला:पत्नी की दूसरी शादी कर देने से नाराज होकर सास की हत्या करने वाले दामाद को उम्र कैद

  • खेतड़ी के तातीजा के फूलचंद ने 2016 में दूधवा खारा में की थी सास की हत्या

जिला एवं सेशन न्यायाधीश बलजीतसिंह ने दोनों पक्ष की सुनवाई और उपलब्ध पत्रावलियों का अवलोकन करते हुए आरोपी फूलचंद को धारा 302 में दोष सिद्ध होने पर आजीवन कारावास व 10 हजार रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई।

घटना को लेकर पवन पुत्र लिछमणराम शर्मा निवासी बास जैसेका ने 28 जुलाई 2016 को दूधवाखारा थाने में रिपोर्ट दी थी कि उसकी बहन सुनीता की शादी 16 साल पहले फूलचंद पुत्र राधेश्याम शर्मा निवासी तातीजा, खेतड़ी (झुंझुनूं) के साथ हुई थी। उसकी बहन के दो बेटे व एक बेटी हुई।

शादी के बाद जीजा फूलचंद उसकी बहन को प्रताड़ित करने लगा। इसके चलते करीब 6 साल पहले बहन की शादी श्रीगंगानगर में किसी अन्य व्यक्ति के साथ कर दी गई। इससे उसका जीजा नाराज रहने लगा। 28 जुलाई, 2016 को वह आया और उसकी मां पर चाकू से वार किए। जिससे उसकी मौत हो गई।

शिक्षा:दो साल बाद जिले की 13 हजार 838 बेटियाें काे मिलेगी साइकिल

  • पिछले सत्र में कोरोना के कारण 7081 को नहीं मिली थी साइकिल, मौजूदा सत्र में 6757 छात्राओं का हुआ चयन

इसमें जिले की 13 हजार 838 छात्राओं का चयन हुआ है। जिसमें पिछले सत्र की 7081 और वर्तमान सत्र की 6757 बेटियाें काे इसका फायदा मिलेगा। जानकारी के अनुसार काेराेना के चलते वर्ष 2020-21 में कक्षा 9 की छात्राओं काे साइकिल नहीं मिल पाई थी।

साइकिल के लिए बजट भी नहीं जारी हाे पाया, लेकिन अब सरकार ने शिक्षा विभाग काे साइकिल के लिए बजट आवंटित कर दिया है। इसके बाद शिक्षा विभाग ने जिले से साइकिल की पात्र बेटियाें की सूची तैयार कर शिक्षा विभाग काे भिजवा दी है।

डीईओं माध्यमिक अमरसिंह पचार ने बताया कि वर्ष 2019-20 में 7198 छात्राओं काे साइकिल दी गई थी। जिनमें से 89 छात्राओं की साइकिल वितरित नहीं हाे पाई। अन्य छात्राओं काे ब्लाॅकवार साइकिल का वितरण किया जा चुका है, लेकिन उसके बाद साइकिल नहीं आई थी। जिसके कारण से पिछले सत्र की सरकारी स्कूलाें की पात्र छात्राओं काे साइकिल वितरण नहीं हाे पाया था।

जिले में ब्लाॅकवार देखे ताे उदयपुरवाटी छात्राओं काे सबसे ज्यादा 2499 साइकिल मिलेगी। इसके बाद नवलगढ़ 2171, खेतड़ी 2019, झुंझुनूं 1718, सूरजगढ़ 1622, अलसीसर 1335, चिड़ावा 1249 और बुहाना में 1225 छात्राओं काे साइकिल दी जानी है।

जिले में सरकारी स्कूल की पिछले सत्र और वर्तमान सत्र की छात्राओं साइकिल देने के लिए शिक्षा विभाग ने सूचियां मंगवाई हैं। जिसके बाद उनकाे शिक्षा विभाग की ओर से साइकिल भिजवाई जाएंगी। जिन्हें ब्लाॅकवार वितरण किया जाएगा।
-नीरज सिहाग, एडीईओ और प्रभारी

कक्षा 9 की छात्राओं काे मिलती है साइकिल, शिक्षा विभाग ने भेजी छात्राओं की सूची
सरकारी स्कूलाें की कक्षा 9 में पढ़ने वाली छात्राओं काे स्कूल आने के लिए शिक्षा विभाग की और से दाे तरह की सुविधाएं मिलती हैं। इसमें ट्रांसपाेर्ट वाउचर व साइकिल दी जाती है। ट्रांसपाेर्ट वाउचर नहीं लेने वाली छात्राओं काे साइकिल दी जाती है। जिले में पिछले सत्र में 7406 छात्राओं में से 236 ट्रांसपाेर्ट वाउचर ले रही हैं। वहीं इस सत्र में 6902 छात्राओं में से 145 बेटियां ये सुविधा ले रही हैं।

रिकाॅर्ड आवेदन:पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति व देवनारायण याेजना की प्रवेश परीक्षा 19 को होगी, प्रदेश में 9232 परीक्षार्थी, इनमें अकेले 1440 झुंझुनूं जिले के

  • 19 सितंबर को जिले के पांच परीक्षा केंद्रों पर होगी प्रवेश परीक्षा, पास होने वाले को छठी में मिलेगा प्रवेश

विशेष पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति व देवनारायण याेजना के लिए हाेने वाली प्रवेश परीक्षा में प्रदेश में सर्वाधिक आवेदन झुंझुनूं जिले से हुए हैं। राज्य के 33 जिलाें से 9232 आवेदन किए गए हैं। जिनमें 1440 आवेदन झुंझुनूं जिले से हैं। जबकि सबसे कम 2 आवेदन राजसमंद जिले से हैं।

प्रदेश के 60 विद्यालयाें में प्रवेश परीक्षा 19 सितंबर काे आयाेजित हाेगी। जिसके लिए जिले में पांच परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। एडीईओ माध्यमिक नीरज सिहाग ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से पात्र परीक्षार्थियाें की सूची जारी कर दी गई है। इसमें झुंझुनूं जिले से सर्वाधिक 1440 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

इनके लिए जिला मुख्यालय पर पांच परीक्षा केन्द्र बनाएं गए हैं। जिनमें कर्नल जेपी जानू स्कूल में 250, परमवीर पीरूसिंह स्कूल में 200, जेके माेदी स्कूल में 160, आरआर माेरारका काॅलेज में 450 और नेतराम मघराज बालिका काॅलेज में 400 परीक्षार्थी प्रवेश परीक्षा में शामिल हाेंगे।

प्रवेश परीक्षा तीन याेजनाओं में प्रवेश देने के लिए हाेंगी। इसमें शिक्षा विभागीय याेजना, देवनारायण याेजना और टीएडी याेजना में विभिन्न विद्यालयाें में प्रवेश और छात्रवृत्ति दी जाएगी। जिले में इन याेजनाओं के लिए नाै विद्यालय संचालित हाे रहे हैं। वहीं प्रदेश में 60 विद्यालयाें में प्रवेश दिए जाएंगे। परीक्षा में पास होने वालों को छठी कक्षा में प्रवेश दिया जाएगा।

प्रदेश से हुए आवेदन- 9431
आवेदन मंजूर किए- 9232
जिले से आवेदन हुए- 1440

आवेदन में दूसरे नंबर पर भरतपुर, राजसमंद में सिर्फ 2

प्रदेश में विशेष मैट्रिक पूर्व छात्रवृत्ति के लिए 9232 विद्यार्थियाें के आवेदन मंजूर किए गए हैं। इनमें झुंझुनूं जिले से सर्वाधिक 1440 आवेदन हैं। वहीं अजमेर से 24, अलवर 754, बांसवाड़ा 197, बारां 91, बाड़मेर 25, भरतपुर 1040, भीलवाड़ा 52, बीकानेर 5, बूंदी 124, चिताैड़गढ़ 44, चूरू 168, दाैसा 978, धाैलपुर 1007, डूंगरपुर 109, श्रीगंगानगर 8, हनुमानगढ़ 54, जयपुर 179, जैसलमेर 02, जालाैर 56, झालावाड़ 181, राजसंमद 2, जाेधपुर 7, कराैली 628, काेटा 100, नागाैर 76, पाली 19, प्रतापगढ़ 463, सवाई माधाेपुर 215, सीकर 515, सिराेही 98, टाेंक 303 और उदयपुर से 268 परीक्षार्थी शामिल हाेंगे।

झ्घर के बाहर सोते युवक को गोली मारी:ढाई महीने पहले जमीन मामले में आरोपियों ने की थी मारपीट, राजीनामा नहीं किया तो धौलपुर आकर दोनों पैरों में गोली मारी, लाठी-डंडों से मारपीट की

धौलपुर
अस्पताल में भर्ती युवक। - Dainik Bhaskar
अस्पताल में भर्ती युवक।

मनीष ने बताया कि बुधवार तड़के वह न्यू आदर्श नगर कॉलोनी में अपने भाई के घर के बाहर सो रहा था। करीब 3 बजे बबलू पुत्र शंकर गुर्जर, कृष्ण पुत्र शंकर गुर्जर, अशोक पुत्र कृष्ण गुर्जर, जोगिंदर पुत्र कृष्ण गुर्जर, रामब्रज पुत्र पूरन और बंटी पुत्र रामनिवास वहां आए। इस दौरान आरोपी कृष्ण और बंटी ने एक-एक करके उसके दोनों पैरों में गोली मार दी। इसके बाद आरोपियों ने लाठी-डंडों से भी पीटा। उसकी चीख-पुकार सुनकर परिजन बाहर आए, तो आरोपी भाग गए।

फायरिंग की सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने युवक के पर्चा बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। मामले को लेकर कोतवाली थाना प्रभारी राजेश पाठक ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश की कार्रवाई की जाएगी।

पिछले 4 दिन की बारिश का असर:जयपुर में बारिश का कोटा पूरा, 10 जिलों में सामान्य से कम, प्रदेश में भी सीजन की 92% बारिश हो चुकी

जयपुर
जयपुर में मंगलवार की बारिश के बाद 523 मिमी औसत बारिश का आंकड़ा पार हो गया। - Dainik Bhaskar
जयपुर में मंगलवार की बारिश के बाद 523 मिमी औसत बारिश का आंकड़ा पार हो गया।

बारां, बूंदी, चूरू, झालावाड़, कोटा, स.माधोपुर, सीकर, नागौर।सामान्य (15 जिले)

अजमेर, अलवर, भरतपुर, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, हनुमानगढ़, जयपुर, जैसलमेर, झुंझुनूं, करौली, प्रतापगढ़, राजसमंद, टोंक।सामान्य से कम (10 जिले)

बांसवाड़ा, बाड़मेर, भीलवाड़ा, डूंगरपुर, गंगानगर, जालोर, जोधपुर, पाली, सिरोही, उदयपुर।

अगले 5 दिन ऑरेंज अलर्ट
अगले 5 दिन कोटा, उदयपुर, अजमेर व जोधपुर संभाग में तेज बारिश, चूरू, सीकर, करौली, झुंझुनूं, दौसा, धौलपुर, बूंदी, भरतपुर में भी हल्की बारिश संभव।

107 केंद्रों पर एल-1 के 28600 एवं एल-2 के 35256 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने वीसी के जरिए रीट परीक्षा के सफल संचालन को लेकर दिए निर्देश, कहा-परीक्षा आयोजन को दें उच्च प्राथमिकता

चूरू, 15 सितम्बर। मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने कहा कि आगामी 26 सितम्बर को आयोजित होने वाली रीट परीक्षा के सफल संचालन को उच्च प्राथमिकता दी जाए तथा इस संबंध में अधिकारी लगातार समीक्षा बैठक लें, सबंधित विभाग तालमेल के साथ कार्य करें तथा इसकी लगातार मॉनिटरिंग हो।मुख्य सचिव आर्य बुधवार को शासन सचिवालय में रीट परीक्षा के आयोजन की समीक्षा बैठक को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित कर रहे थे। इस दौरान चूरू जिला कलक्ट्रेट स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र में जिला कलक्टर सांवर मल वर्मा, एसपी नारायण टोगस, एडीएम लोकेश गौतम, रीट-2021 के जिला समन्वयक सुमेर सिंह, डीईओ माध्यमिक निसार अहमद खान, डीईओ प्रारंभिक संतोष महर्षि, एडीईओ सांवर मल गहनोलिया, सहायक निदेशक (जनंसपर्क) कुमार अजय सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

जिला कलक्टर सांवर मल वर्मा ने बताया कि चूरू जिले में 107 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिन पर 26 सितंबर को प्रथम पारी में लेवल-2 के लिए 35256 तथा दूसरी पारी में लेवल-1 के लिए 28600 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। पहली पारी की परीक्षा सवेरे 10 से दोपहर 12.30 बजे तक होगी तथा दूसरी पारी की परीक्षा इसी  दिन दोपहर 2.30 बजे से पांच बजे तक होगी।

रीट-2021 के जिला समन्वयक सुमेर सिंह ने बताया कि दिव्यांग एवं महिला अभ्यर्थियों को छोड़कर सामान्यतः गृह जिले में परीक्षा केंद्र नहीं दिए गए हैं। प्रवेश पत्र संभवतः 17 सितंबर को अपलोड होंगे। अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर फोटोयुक्त आईडी, एडमिशन कार्ड एवं बॉल पेन के अतिरिक्त कोई सामग्री लेकर परीक्षा केंद्र में नहीं आएंगे। उन्होंने बताया कि चूरू में 32, सुजानगढ़ में 19, सरदारशहर में 17, रतनगढ में 16, राजलदेसर में 4, राजगढ़ में 10 तथा तारानगर में 9 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

सभी विभागों में रहे तालमेल

मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने कहा कि रीट परीक्षा का आयोजन आगामी 26 सितम्बर को किया जाएगा। राज्य में परीक्षा में लगभग 26 लाख अभ्यर्थी भाग लेंगे तथा परीक्षा का आयोजन दो पारियों में लगभग 4000 परीक्षा केन्द्रों पर होगा। इस परीक्षा में बड़ी संख्या में अभ्यर्थी भाग लेंगे, ऎसे में परीक्षा का सफलतापूर्ण आयोजन चुनौती भरा कार्य है, उन्होंने सबंधित विभागों को आपस में उचित तालमेल बैठाकर कार्य करने के निर्देश दिए जिससे कानून व्यवस्था एवं शांति बनी रहे।

बनी रहे परीक्षा की गरिमा

आर्य ने कहा कि परीक्षा के दिन भारी संख्या में अभ्यर्थियों का आवागमन रहेगा, व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए पुलिस विभाग द्वारा विस्तृत निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि परीक्षा की गरिमा बनाए रखने की जिम्मेदारी प्रशासन की है तथा इसमें किसी भी स्तर पर कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस जाब्ता, मोबाइल वैन सहित तमाम तरह के इंतजाम किए जाएं जिससे परीक्षा में किसी भी तरह की नकल आदि की आशंका नहीं रहे।

समुचित योजना बनाकर करें कार्य

मुख्य सचिव ने जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए कि परीक्षा के सफल आयोजन के लिए अतिशीघ्र योजना बनाएं तथा उसकी लगातार मॉनीटरिंग करें। परीक्षा आयोजन की माकूल व्यवस्था करने के लिए आज से ही इसकी बागडोर संभाल लें तथा लगातार कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति की बैठक हो। उन्होंने कहा कि कलेक्टर प्रत्येक जिले में अभ्यर्थियों के आवागमन का रूट चार्ट बनाएं तथा माइक्रो स्तर पर आवागमन की  व्यवस्था की जाएं।

बैठक में रीट परीक्षा में शामिल होने वाली अभ्यर्थियों के आवागमन, उनके लॉजिस्टिक, कोरोना गाइडलाइन की पालना, पुलिस बल तैनाती, परीक्षा के दिन इंटरनेट पर पांबदी सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव शिक्षा विभाग पी के गोयल ने परीक्षा के आयोजन के सफल संचालन के लिए विस्तार से विभागवार जिम्मेदारियों पर चर्चा की। बैठक में आर्य ने सभी जिलों के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षकों से परीक्षा के आयोजन के दौरान व्यावहारिक समस्याएं तथा सफल संचालन के लिए सुझाव भी मांगे। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. धर्मपाल जारोली ने भी परीक्षा के सम्पूर्ण कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी।

औद्योगिक क्षेत्र रतनगढ़ व सादुलपुर में भूखंडो की नीलामी

चूरू, 15 सितम्बर। रीको की ओर से औद्योगिक क्षेत्र रतनगढ़ तथा सादुलपुर तृतीय चरण में औद्योगिक भूखण्डों की नीलामी की जा रही है। औद्योगिक क्षेत्र रतनगढ़ में 20 व सादुलपुर तृतीय चरण में 10 भूखण्ड नीलाम किए जा रहे है। रतनगढ़ में 1950 से 27931 वर्गमीटर के तथा सादुलपुर में 250 से 3340 वर्गमीटर के भ्ूाखण्ड नीलामी के लिए उपलब्ध है।

क्षेत्रीय प्रबंधक सुनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि इस बार भूखण्डों में विशेष सुविधा प्रदान करते हुए नए फीचर को अमल में लाया गया है, जिसमें आवेदकों को ऑनलाईन बिडिंग करते समय उस भूखण्ड की 360 डिग्री फोटो व्यू भी दिखाया जाएगा, जिसमें आवेदक को आस-पास की पूरी वास्तविक स्थिति की जानकारी प्राप्त होने के साथ-साथ भूखण्ड चयन एवं बोली लगाने में आसानी होगी। इच्छुक व्यक्ति 28 सितम्बर तक शाम 6 बजे तक धरोहर राशि जमा करवाकर नीलामी में भाग ले सकेंगे। भूखण्डों की ई-नीलामी 29 सितम्बर प्रातः 10 बजे से एक अक्टूबर शाम 5 बजे तक की जावेगी।

जीपीएफ ऑल्डलेजर अपडेशन हेतु जीपीएफ पासबुक/ फोटो प्रति भिजवायें

- मोटसरा

चूरू, 15 सितम्बर। राज्य बीमा विभाग द्वारा जीपीएफ खाताधारकों के खाते ऑनलाईन पूर्ण करने हेतु ऑल्डलेजर अपडेशन का कार्य किय जा रहा है, किन्तु अभी तक कतिपय कार्यालयों में कार्यरत कार्मिकों की जीपीएफ पासबुकें मूल अथवा उनकी फोटो प्रति इस कार्यालय में प्रस्तुत नहीं की गई है, जिससे कार्मिकों के खाते अपूर्ण है।

उप निदेशक महिपाल मोटसरा ने समस्त डीडीओ से कहा है कि वे अपने अधीनस्थ कार्मिकों की जीपीएफ पासबुके/ फोटो प्रति 16 सितम्बर तक इस कार्यालय में आवश्यक रुप से प्रस्तुत करें ताकि कार्मिकों के खाते पूर्ण किये जा सके।

कोविड-19 अपडेट 15.09.2021

फतेहपुर में मणिपुर से आया युवक कोरोना पॉजीटिव

बुधवार को लिए 721 सैम्पल, एक्टिव केस 3

सीकर, 15 सितम्बर। जिले के फतेहपुर ब्लॉक में मणिपुर से आया एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है। उसे होम आइसोलेशन में रखा गया है। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब तीन है। हालांकि आमजन की सतर्कता और सजगता से जिले में कोरोना वारयस की दूसरी लहर दम तोड़ रही है। जिला अब कोरोना फ्री होने की ओर अग्रसर है। जिला प्रशासन व चिकित्सा विभाग संभावित तीसरी लहर की रोकथाम में जुटा हुआ है। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने जिले में 1 मार्च से लेकर अब तक 1 लाख 67 हजार 124 सैम्पल लिए गए। इनमें से 21 हजार 530 कोरोना संक्रमित रोगी आए हैं। 1 लाख 45 हजार 70 सैम्पल की रिपोर्ट नगेटिव आई है। एक्टिव केस 3 हैं। फतेहपुर के वार्ड 42 में मणिपुर से आया एक 32 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है। उसे होम आइसोलेशन में रखा गया है। 

विभाग की ओर से गत वर्ष से लेकर अब तक 3 लाख 24 हजार 51 सैम्पलों की जांच की गई है। इनमें से 30 हजार 991 पॉजीटिव पाए गए है। वहीं 30 हजार 653 स्वस्थ हो चुके हैं। बुधवार को जिले में 721 सैम्पल लिए गए।

गांधी के जीवन की प्रत्येक घटना हमारे लिए प्रेरणास्पद ः वर्मा

सत्याग्रह सप्ताह के पांचवें दिन जिला स्तर पर हुई चित्रकला, निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता में कलक्टर ने बढाया विद्याथिरयों का हौसला

चूरू, 15 सितंबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वें जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में कला, साहित्य एवं संस्कृति विभाग (शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ), जिला प्रशासन एवं महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति, चूरू के तत्वावधान में मनाए जा रहे सत्याग्रह सप्ताह के पांचवें दिन बुधवार को जिला स्तर पर विद्यालय एवं कॉलेज के विद्यार्थियों की निबंध, भाषण एवं चित्रकला प्रतियोगिताओं में संभागियों का उत्साह देखते ही बना।

इसी क्रम में जिला मुख्यालय पर राजकीय पारख बालिका उमावि में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के विभिन्न उपखंडों में हुई प्रतियोगिता के विजेता बच्चों ने भाग लिया। इस दौरान जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने प्रतियोगिता का अवलोकन किया और विद्यार्थियों का हौसला बढाया। जिला कलक्टर ने कहा कि महात्मा गांधी वो विभूति थे, जिन्होंने अहिंसा और सत्याग्रह के हथियार से देश की आजादी की लड़ाई लड़ी और समाज की बेहतरी के लिए अंतिम क्षण तक प्रयासरत रहे। जिला कलक्टर ने कहा कि भारत ही नहीं, अपितु पूरी दुनिया में गांधी का नाम सम्मान के साथ लिया जाता है और उन्हें पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है।

जिला कलक्टर ने कहा कि प्रतियोगिताओं का उद्देश्य विद्यार्थियों की सृजनात्मकता को उभारना तथा गांधी-दर्शन को लेकर उनमें जिज्ञासा उत्पन्न करना है। हम गांधी को जितना पढेंगे, समझेंगे और जानेंगे, उतना ही अपने जीवन को सार्थक और रचनात्मक बना पाएंगे। उन्होंने गांधी से जुड़े बेहतरीन आयोजनों के लिए राज्य सरकार की पहल की सराहना की और कहा कि गांधी के जीवन की प्रत्येक घटना हमारे लिए प्रेरणास्रोत है। हमें गांधी के विचारों पर चलना चाहिए। 

जिला कलक्टर ने विद्यार्थियों की रचनात्मकता की सराहना की और कहा कि चित्रकला प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने गांधी जीवन दर्शन से संबंधित आकर्षक चित्र बनाये हैं। जिले में आगामी आयोजनों में इन चित्रों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

 गांधी-150 के उपखंड संयोजक रियाजत खान ने कहा कि गांधी का विराट व्यक्तित्व जीवन के हर क्षेत्र में हमें प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि गांधी के सत्याग्रह का अचूक अस्त्र दिया, जिस पर दुनिया के अनेक देशों की आजादी की लड़ाई लड़ी गई तथा लोेकतंत्र के अधिकांश आंदोलनों में जिसका प्रमुखता से उपयोग होता है।

गांधी-150 के जिला संयोजक दुलाराम सहारण ने सत्याग्रह सप्ताह के आयोजनों की जानकारी देते हुए बताया कि गांधी की सादगी, सरलता और गांधी दर्शन की ताकत से हमें समझना चाहिए कि व्यक्ति का असली व्यक्तित्व उसके भीतर होता है तथा भीतर की शुचिता उसे बाहर ताकतवर बनाती है। उन्होंने कहा कि गांधी का जीवन एक संदेश है तथा हम उनके जीवन से सीखकर अपने जीवन को बेहतर, सुव्यवस्थित बना सकते हैं।

डीईओ (माध्यमिक) निसार अहमद खान ने कहा कि गांधी न केवल सार्वजनिक जीवन में हमें दिशा देते हैं, अपितु निजी जीवन में भी हमें मार्गदर्शन प्रदान करते हैं। गांधी एक बहुआयामी चेतना वाले विराट व्यक्तित्व थे, जिनका जीवन हमें बताता है कि किस तरह साधारण से असाधारण की यात्रा एक मनुष्य कर सकता है। उन्होंने कहा कि गांधी भारत ही नहीं अपितु पूरे विश्व के, पूरी मानवता के महानायक हैं। गांधी दर्शन में दुनिया की तमाम समस्याओं का समाधान है।

इस दौरान एडीओ सांवरमल गहनोलिया, एसीबीईओ खालिद तुगलक, मुबारिक भाटी,  लियाकत राइन, अब्बास अगवाण, गजानन्द खेड़ीवाल, किशन लाल गहनोलिया, बृजेन्द्र दाधीच, सुलोचना सिहाग, पूनम शर्मा, विद्या आर्य, रचना परीक समुन्द्र सिंह राठौड़, हरि प्रसाद हाक, रतन पांडिया, हेमत स्वामी, रूपाराम मेव आदि उपस्थित थे। संस्था प्रधान सरोज सैनी ने आभार व्यक्त किया।             जिला स्तर पर ये रहे अव्वल

डीईओ (माध्यमिक) निसार अहमद खान ने बताया कि जिला स्तरीय विद्यालय प्रतियोगिता अन्तर्गत भाषण प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय के रितेश शर्मा प्रथम, केंद्रीय विद्यालय की वैशाली शर्मा द्वितीय तथा रामोबाउमावि राजगढ़ की मुस्कान बानो तीसरे स्थान पर रही। इसी प्रकार चित्रकला प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय की सिमरन प्रथम, म. गा. रा. वि राजगढ़ के रूद्रप्रताप द्वितीय तथा राउमावि ताल मैदार सरदारशहर की स्नेहा सारण व राजकीय बागला बाउमावि की सलोनी कंवर तीसरे स्थान पर रही। निबंध प्रतियोगिता में राउमावि सरदारशहर के रोहित दर्जी, राउमावि लाखलाण बड़ी की मनीषा कुमारी द्वितीय तथा राजकीय बागला बाउमावि की कोमल अलवरिया तीसरे स्थान पर रही।

श्री बालाजी गौशाला संस्थान सालासर ः जिले में सर्वश्रेष्ठ गौशाला

चूरू, 15 सितम्बर। जिले में वित्त वर्ष 2021 - 22 के लिए द्वितीय श्रेणी की सर्वश्रेष्ठ गौशाला के रूप में श्री बालाजी गौशाला संस्थान, सालासर (सुजानगढ) का पुरस्कार हेतु चयन किया गया है।

संयुक्त निदेशक (पशुपालन) डॉ. धनपत सिंह चौधरी ने बताया कि गौशाला का चयन जिला गोपालन समिति की बैठक में अनुमोदन के बाद किया गया है। गौशाला को राष्ट्रीय पर्व गांधी जयंती ‘‘2 अक्टूबर, 2021’’ को जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में 5 हजार रुपये नकद तथा प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा।

एटीएम काटकर 13.50 लाख की लूट:सूरजगढ़ के पिलोद में किस्टोन कॉलेज के बाहर पीएनबी के एटीएम में लूट, एटीएम को कटर से काट कर लूटे रुपए

झुंझुनूंएक घंटा पहले
क्षतिग्रस्त एटीएम मशीन। - Dainik Bhaskar
क्षतिग्रस्त एटीएम मशीन।