25 फीट ऊंची पुलिया से गिरी पिकअप:कैलादेवी से बच्चों का मुंडन करवा कर मध्यप्रदेश लौट रहा था परिवार, एक बच्ची की मौत, 12 घायल
25 फीट ऊंची पुलिया से गिरी पिकअप:कैलादेवी से बच्चों का मुंडन करवा कर मध्यप्रदेश लौट रहा था परिवार, एक बच्ची की मौत, 12 घायल
नदी से पिकअप व घायलों को बाहर निकाला गया।
खंडार उपखंड के समीप बरनावदा गांव के बनास नदी की पुलिया से एक पिकअप पानी में गिर गई। पिकअप में सवार एक ही परिवार के 12 लोग घायल हो गए, जबकि दो साल की बच्ची की मौत हो गई। फिलहाल घायलों का खंडार सीएचसी इलाज जारी है।
रघुनाथपुर, जिला श्योपुर, मध्यप्रदेश का एक परिवार व उनके रिश्तेदार करौली कैला देवी माता मंदिर में बच्चों का मुंडन कराकर लौट रहे थे। पिकअप करणपुर-बालेर होते मध्यप्रदेश जा रही थी। रात करीब 10:30 बजे बरनावदा गांव के पास बनास नदी पर बने पुल पर पिकअप का संतुलन बिगड़ गया। पिकअप करीब 25 फीट की ऊंचाई से चार फिट गहरे पानी में गिर गई। स्थानीय भाजपा मंडल अध्यक्ष गंगाशंकर शर्मा ने बताया कि पिकअप गिरते हुए कुछ ग्रामीणों ने देख लिया था। इसकी सूचना उन्होंने फोन से तुरन्त पुल से 2 किमी दूर बरनावदा गांव में दी। ग्रामीण मौके पर पहुंचे और नदी से घायलों को बाहर निकाला। इसके बाद हादसे की जानकारी पुलिस को दी। खंडार व बहरांवडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को खंडार सीएचसी लाया गया। देर रात सीएचसी प्रभारी डॉ. रामराज मीणा, डॉ. अरविंद मथुरिया और डॉ. अनिल जैन अस्पताल पहुंचे। सभी घायलों का उपचार जारी है। जबकि मीनाक्षी (2) पुत्री लालाराम महावर को डॉक्टरों मृत घोषित कर दिया।
पिकअप में 21 लोग थे सवार, 12 घायल, एक की मौत मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के रघुनाथपुर लौट रहे पिकअप में 21 लोग सवार थे। इनमें से 12 लोग घायल हुए हैं और दो साल की बच्ची की मौत हो गई है। घायलों में गीता देवी (52) पत्नी भरोसी, सुनीता (25) पत्नी वीरेन्द्र, रामप्रसाद (59) पुत्र मोती लाल, चिरंजी लाल (70) पुत्र गंगाविशन, जिंगुरिया (65) पुत्र विशन, गुड्डी(45) पत्नी श्रीपत गंभीर घायल हो गए। जबकि लक्ष्मी (27), गौरी (8), संदीप (7), अंशु (4), आयुष (3), राजकुमार (5) को हल्की चोट आई। वहीं मीनाक्षी (2) पुत्री लालाराम महावर की मौत हो गई। सभी घायलों का इलाज सीएचसी में किया जा रहा है।
सोमवार को आए थे घर से नई पिकअप लेने व परिवार के तीन बच्चों का मुंडन कराने के सभी लोग सोमवार को रघुनाथपुर मध्यप्रदेश से इन्दरगढ़ पहुंचे थे। माता के दर्शन करने के बाद कैलादेवी के लिए रवाना हुए। कैलादेवी में तीन बच्चों का मुंडन कराने के बाद बुधवार को वापस रघुनाथपुर लौट रहे थे। तभी यह हादसा हुआ।
कोर्ट का फैसला:पत्नी की दूसरी शादी कर देने से नाराज होकर सास की हत्या करने वाले दामाद को उम्र कैद
खेतड़ी के तातीजा के फूलचंद ने 2016 में दूधवा खारा में की थी सास की हत्या
जिला एवं सेशन कोर्ट ने गांव बास जैसेका में पांच साल पहले 50 वर्षीय महिला की हत्या के मामले में आरोपी दामाद को आजीवन कारावास व 10 हजार रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई। राज्य सरकार की तरफ से पैरवी कर रहे पीपी एडवोकेट काशीराम शर्मा ने बताया कि घटना को लेकर 28 जुलाई 2016 को दूधवाखारा में बास जैसेका की शुभकर्ता शर्मा की हत्या का मामला दर्ज हुआ था। पुलिस ने हत्या के आरोपी दामाद तातीजा खेतड़ी के फूलचंद पुत्र राधेश्याम शर्मा को गिरफ्तार कर कोर्ट में चालान पेश किया था।
जिला एवं सेशन न्यायाधीश बलजीतसिंह ने दोनों पक्ष की सुनवाई और उपलब्ध पत्रावलियों का अवलोकन करते हुए आरोपी फूलचंद को धारा 302 में दोष सिद्ध होने पर आजीवन कारावास व 10 हजार रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई।
घटना को लेकर पवन पुत्र लिछमणराम शर्मा निवासी बास जैसेका ने 28 जुलाई 2016 को दूधवाखारा थाने में रिपोर्ट दी थी कि उसकी बहन सुनीता की शादी 16 साल पहले फूलचंद पुत्र राधेश्याम शर्मा निवासी तातीजा, खेतड़ी (झुंझुनूं) के साथ हुई थी। उसकी बहन के दो बेटे व एक बेटी हुई।
शादी के बाद जीजा फूलचंद उसकी बहन को प्रताड़ित करने लगा। इसके चलते करीब 6 साल पहले बहन की शादी श्रीगंगानगर में किसी अन्य व्यक्ति के साथ कर दी गई। इससे उसका जीजा नाराज रहने लगा। 28 जुलाई, 2016 को वह आया और उसकी मां पर चाकू से वार किए। जिससे उसकी मौत हो गई।
शिक्षा:दो साल बाद जिले की 13 हजार 838 बेटियाें काे मिलेगी साइकिल
पिछले सत्र में कोरोना के कारण 7081 को नहीं मिली थी साइकिल, मौजूदा सत्र में 6757 छात्राओं का हुआ चयन
दाे साल से साइकिल मिलने का इंतजार कर रही जिले की सरकारी स्कूलाें की कक्षा 9 और 10वीं की छात्राओं काे जल्द ही साइकिल मिलेंगी। इसके लिए शिक्षा विभाग ने जिलावार पात्र छात्राओं की सूची मंगवा ली है।
इसमें जिले की 13 हजार 838 छात्राओं का चयन हुआ है। जिसमें पिछले सत्र की 7081 और वर्तमान सत्र की 6757 बेटियाें काे इसका फायदा मिलेगा। जानकारी के अनुसार काेराेना के चलते वर्ष 2020-21 में कक्षा 9 की छात्राओं काे साइकिल नहीं मिल पाई थी।
साइकिल के लिए बजट भी नहीं जारी हाे पाया, लेकिन अब सरकार ने शिक्षा विभाग काे साइकिल के लिए बजट आवंटित कर दिया है। इसके बाद शिक्षा विभाग ने जिले से साइकिल की पात्र बेटियाें की सूची तैयार कर शिक्षा विभाग काे भिजवा दी है।
डीईओं माध्यमिक अमरसिंह पचार ने बताया कि वर्ष 2019-20 में 7198 छात्राओं काे साइकिल दी गई थी। जिनमें से 89 छात्राओं की साइकिल वितरित नहीं हाे पाई। अन्य छात्राओं काे ब्लाॅकवार साइकिल का वितरण किया जा चुका है, लेकिन उसके बाद साइकिल नहीं आई थी। जिसके कारण से पिछले सत्र की सरकारी स्कूलाें की पात्र छात्राओं काे साइकिल वितरण नहीं हाे पाया था।
जिले में ब्लाॅकवार देखे ताे उदयपुरवाटी छात्राओं काे सबसे ज्यादा 2499 साइकिल मिलेगी। इसके बाद नवलगढ़ 2171, खेतड़ी 2019, झुंझुनूं 1718, सूरजगढ़ 1622, अलसीसर 1335, चिड़ावा 1249 और बुहाना में 1225 छात्राओं काे साइकिल दी जानी है।
जिले में सरकारी स्कूल की पिछले सत्र और वर्तमान सत्र की छात्राओं साइकिल देने के लिए शिक्षा विभाग ने सूचियां मंगवाई हैं। जिसके बाद उनकाे शिक्षा विभाग की ओर से साइकिल भिजवाई जाएंगी। जिन्हें ब्लाॅकवार वितरण किया जाएगा। -नीरज सिहाग, एडीईओ और प्रभारी
कक्षा 9 की छात्राओं काे मिलती है साइकिल, शिक्षा विभाग ने भेजी छात्राओं की सूची सरकारी स्कूलाें की कक्षा 9 में पढ़ने वाली छात्राओं काे स्कूल आने के लिए शिक्षा विभाग की और से दाे तरह की सुविधाएं मिलती हैं। इसमें ट्रांसपाेर्ट वाउचर व साइकिल दी जाती है। ट्रांसपाेर्ट वाउचर नहीं लेने वाली छात्राओं काे साइकिल दी जाती है। जिले में पिछले सत्र में 7406 छात्राओं में से 236 ट्रांसपाेर्ट वाउचर ले रही हैं। वहीं इस सत्र में 6902 छात्राओं में से 145 बेटियां ये सुविधा ले रही हैं।
रिकाॅर्ड आवेदन:पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति व देवनारायण याेजना की प्रवेश परीक्षा 19 को होगी, प्रदेश में 9232 परीक्षार्थी, इनमें अकेले 1440 झुंझुनूं जिले के
19 सितंबर को जिले के पांच परीक्षा केंद्रों पर होगी प्रवेश परीक्षा, पास होने वाले को छठी में मिलेगा प्रवेश
विशेष पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति व देवनारायण याेजना के लिए हाेने वाली प्रवेश परीक्षा में प्रदेश में सर्वाधिक आवेदन झुंझुनूं जिले से हुए हैं। राज्य के 33 जिलाें से 9232 आवेदन किए गए हैं। जिनमें 1440 आवेदन झुंझुनूं जिले से हैं। जबकि सबसे कम 2 आवेदन राजसमंद जिले से हैं।
प्रदेश के 60 विद्यालयाें में प्रवेश परीक्षा 19 सितंबर काे आयाेजित हाेगी। जिसके लिए जिले में पांच परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। एडीईओ माध्यमिक नीरज सिहाग ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से पात्र परीक्षार्थियाें की सूची जारी कर दी गई है। इसमें झुंझुनूं जिले से सर्वाधिक 1440 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
इनके लिए जिला मुख्यालय पर पांच परीक्षा केन्द्र बनाएं गए हैं। जिनमें कर्नल जेपी जानू स्कूल में 250, परमवीर पीरूसिंह स्कूल में 200, जेके माेदी स्कूल में 160, आरआर माेरारका काॅलेज में 450 और नेतराम मघराज बालिका काॅलेज में 400 परीक्षार्थी प्रवेश परीक्षा में शामिल हाेंगे।
प्रवेश परीक्षा तीन याेजनाओं में प्रवेश देने के लिए हाेंगी। इसमें शिक्षा विभागीय याेजना, देवनारायण याेजना और टीएडी याेजना में विभिन्न विद्यालयाें में प्रवेश और छात्रवृत्ति दी जाएगी। जिले में इन याेजनाओं के लिए नाै विद्यालय संचालित हाे रहे हैं। वहीं प्रदेश में 60 विद्यालयाें में प्रवेश दिए जाएंगे। परीक्षा में पास होने वालों को छठी कक्षा में प्रवेश दिया जाएगा।
प्रदेश से हुए आवेदन- 9431 आवेदन मंजूर किए- 9232 जिले से आवेदन हुए- 1440
आवेदन में दूसरे नंबर पर भरतपुर, राजसमंद में सिर्फ 2
प्रदेश में विशेष मैट्रिक पूर्व छात्रवृत्ति के लिए 9232 विद्यार्थियाें के आवेदन मंजूर किए गए हैं। इनमें झुंझुनूं जिले से सर्वाधिक 1440 आवेदन हैं। वहीं अजमेर से 24, अलवर 754, बांसवाड़ा 197, बारां 91, बाड़मेर 25, भरतपुर 1040, भीलवाड़ा 52, बीकानेर 5, बूंदी 124, चिताैड़गढ़ 44, चूरू 168, दाैसा 978, धाैलपुर 1007, डूंगरपुर 109, श्रीगंगानगर 8, हनुमानगढ़ 54, जयपुर 179, जैसलमेर 02, जालाैर 56, झालावाड़ 181, राजसंमद 2, जाेधपुर 7, कराैली 628, काेटा 100, नागाैर 76, पाली 19, प्रतापगढ़ 463, सवाई माधाेपुर 215, सीकर 515, सिराेही 98, टाेंक 303 और उदयपुर से 268 परीक्षार्थी शामिल हाेंगे।
झ्घर के बाहर सोते युवक को गोली मारी:ढाई महीने पहले जमीन मामले में आरोपियों ने की थी मारपीट, राजीनामा नहीं किया तो धौलपुर आकर दोनों पैरों में गोली मारी, लाठी-डंडों से मारपीट की
धौलपुर
अस्पताल में भर्ती युवक।
धौलपुर में बुधवार को अल सुबह 3 बजे कुछ लोगों ने एक युवक के दोनों पैर में गोली मार दी। गोली मारने के साथ ही आरोपियों ने युवक को लाठी-डंडों से भी पीटा और फरार हो गए। फायरिंग की आवाज सुनकर युवक के परिजन घर से बाहर आए और उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। आरोपियों ने करीब ढाई महीने पहले भी युवक से मारपीट की थी। इसको लेकर दर्ज मामले में उस पर राजीनामा करने का दबाव बना रहे थे। घायल मनीष (32) पुत्र रमेश चंद्र ने बताया कि ढाई महीने पहले उसने अपने 5 बीघा खेत का सौदा 25 लाख रुपए में गांव के रामनाथ गुर्जर को कर दिया था। जिसका बयाना 4 लाख रुपए लेकर जब वह घर लौट रहा था, तो रास्ते में गांव के ही शंकर गुर्जर के बेटों ने उसके साथ मारपीट की और उससे रुपए छीन लिए। पीड़ित ने बताया कि शंकर सिंह गुर्जर के बेटे उसके खेत और मकान पर कब्जा करना चाहते थे। मारपीट के मामले में दर्ज हुई एफआईआर में आरोपी राजीनामा करने का दबाव बना रहे थे। ऐसे में वह गांव छोड़कर धौलपुर में किराए के मकान में रहने लग गया।
मनीष ने बताया कि बुधवार तड़के वह न्यू आदर्श नगर कॉलोनी में अपने भाई के घर के बाहर सो रहा था। करीब 3 बजे बबलू पुत्र शंकर गुर्जर, कृष्ण पुत्र शंकर गुर्जर, अशोक पुत्र कृष्ण गुर्जर, जोगिंदर पुत्र कृष्ण गुर्जर, रामब्रज पुत्र पूरन और बंटी पुत्र रामनिवास वहां आए। इस दौरान आरोपी कृष्ण और बंटी ने एक-एक करके उसके दोनों पैरों में गोली मार दी। इसके बाद आरोपियों ने लाठी-डंडों से भी पीटा। उसकी चीख-पुकार सुनकर परिजन बाहर आए, तो आरोपी भाग गए।
फायरिंग की सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने युवक के पर्चा बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। मामले को लेकर कोतवाली थाना प्रभारी राजेश पाठक ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश की कार्रवाई की जाएगी।
पिछले 4 दिन की बारिश का असर:जयपुर में बारिश का कोटा पूरा, 10 जिलों में सामान्य से कम, प्रदेश में भी सीजन की 92% बारिश हो चुकी
जयपुर
जयपुर में मंगलवार की बारिश के बाद 523 मिमी औसत बारिश का आंकड़ा पार हो गया।
प्रदेश में पिछले कुछ दिनाें से सक्रिय मानसून धीरे-धीरे ही सही लेकिन अपना कोटा पूरा कर चुका है। जयपुर में मंगलवार की बारिश के बाद 523 मिमी औसत बारिश का आंकड़ा पार हो गया। अब तक यहां 526.32 मिमी बारिश हो चुकी है। इसी तरह काेटा और बारां में भी बारिश सरप्लस है।काेटा में औसत 771 मिमी के मुकाबले 1009.44 मिमी, जबकि बारां में 774.50 मिमी के मुकाबले 1124.50 मिमी बारिश हाे चुकी। अब 33 में से सिर्फ 10 जिलों में ही सामान्य से कम बारिश हुई है। वहीं प्रदेश में मानसून सीजन में औसतन 530 मिमी बारिश होती है। अब तक 490.99 मिमी बारिश हो चुकी है। यानी कुल बारिश का 92% से अधिक बरस चुका है।सामान्य से ज्यादा (8 जिले)
अगले 5 दिन ऑरेंज अलर्ट अगले 5 दिन कोटा, उदयपुर, अजमेर व जोधपुर संभाग में तेज बारिश, चूरू, सीकर, करौली, झुंझुनूं, दौसा, धौलपुर, बूंदी, भरतपुर में भी हल्की बारिश संभव।
107 केंद्रों पर एल-1 के 28600 एवं एल-2 के 35256 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा
मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने वीसी के जरिए रीट परीक्षा के सफल संचालन को लेकर दिए निर्देश, कहा-परीक्षा आयोजन को दें उच्च प्राथमिकता
चूरू, 15 सितम्बर। मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने कहा कि आगामी 26 सितम्बर को आयोजित होने वाली रीट परीक्षा के सफल संचालन को उच्च प्राथमिकता दी जाए तथा इस संबंध में अधिकारी लगातार समीक्षा बैठक लें, सबंधित विभाग तालमेल के साथ कार्य करें तथा इसकी लगातार मॉनिटरिंग हो।मुख्य सचिव आर्य बुधवार को शासन सचिवालय में रीट परीक्षा के आयोजन की समीक्षा बैठक को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित कर रहे थे। इस दौरान चूरू जिला कलक्ट्रेट स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र में जिला कलक्टर सांवर मल वर्मा, एसपी नारायण टोगस, एडीएम लोकेश गौतम, रीट-2021 के जिला समन्वयक सुमेर सिंह, डीईओ माध्यमिक निसार अहमद खान, डीईओ प्रारंभिक संतोष महर्षि, एडीईओ सांवर मल गहनोलिया, सहायक निदेशक (जनंसपर्क) कुमार अजय सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।
जिला कलक्टर सांवर मल वर्मा ने बताया कि चूरू जिले में 107 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिन पर 26 सितंबर को प्रथम पारी में लेवल-2 के लिए 35256 तथा दूसरी पारी में लेवल-1 के लिए 28600 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। पहली पारी की परीक्षा सवेरे 10 से दोपहर 12.30 बजे तक होगी तथा दूसरी पारी की परीक्षा इसी दिन दोपहर 2.30 बजे से पांच बजे तक होगी।
रीट-2021 के जिला समन्वयक सुमेर सिंह ने बताया कि दिव्यांग एवं महिला अभ्यर्थियों को छोड़कर सामान्यतः गृह जिले में परीक्षा केंद्र नहीं दिए गए हैं। प्रवेश पत्र संभवतः 17 सितंबर को अपलोड होंगे। अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर फोटोयुक्त आईडी, एडमिशन कार्ड एवं बॉल पेन के अतिरिक्त कोई सामग्री लेकर परीक्षा केंद्र में नहीं आएंगे। उन्होंने बताया कि चूरू में 32, सुजानगढ़ में 19, सरदारशहर में 17, रतनगढ में 16, राजलदेसर में 4, राजगढ़ में 10 तथा तारानगर में 9 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
सभी विभागों में रहे तालमेल
मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने कहा कि रीट परीक्षा का आयोजन आगामी 26 सितम्बर को किया जाएगा। राज्य में परीक्षा में लगभग 26 लाख अभ्यर्थी भाग लेंगे तथा परीक्षा का आयोजन दो पारियों में लगभग 4000 परीक्षा केन्द्रों पर होगा। इस परीक्षा में बड़ी संख्या में अभ्यर्थी भाग लेंगे, ऎसे में परीक्षा का सफलतापूर्ण आयोजन चुनौती भरा कार्य है, उन्होंने सबंधित विभागों को आपस में उचित तालमेल बैठाकर कार्य करने के निर्देश दिए जिससे कानून व्यवस्था एवं शांति बनी रहे।
बनी रहे परीक्षा की गरिमा
आर्य ने कहा कि परीक्षा के दिन भारी संख्या में अभ्यर्थियों का आवागमन रहेगा, व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए पुलिस विभाग द्वारा विस्तृत निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि परीक्षा की गरिमा बनाए रखने की जिम्मेदारी प्रशासन की है तथा इसमें किसी भी स्तर पर कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस जाब्ता, मोबाइल वैन सहित तमाम तरह के इंतजाम किए जाएं जिससे परीक्षा में किसी भी तरह की नकल आदि की आशंका नहीं रहे।
समुचित योजना बनाकर करें कार्य
मुख्य सचिव ने जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए कि परीक्षा के सफल आयोजन के लिए अतिशीघ्र योजना बनाएं तथा उसकी लगातार मॉनीटरिंग करें। परीक्षा आयोजन की माकूल व्यवस्था करने के लिए आज से ही इसकी बागडोर संभाल लें तथा लगातार कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति की बैठक हो। उन्होंने कहा कि कलेक्टर प्रत्येक जिले में अभ्यर्थियों के आवागमन का रूट चार्ट बनाएं तथा माइक्रो स्तर पर आवागमन की व्यवस्था की जाएं।
बैठक में रीट परीक्षा में शामिल होने वाली अभ्यर्थियों के आवागमन, उनके लॉजिस्टिक, कोरोना गाइडलाइन की पालना, पुलिस बल तैनाती, परीक्षा के दिन इंटरनेट पर पांबदी सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव शिक्षा विभाग पी के गोयल ने परीक्षा के आयोजन के सफल संचालन के लिए विस्तार से विभागवार जिम्मेदारियों पर चर्चा की। बैठक में आर्य ने सभी जिलों के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षकों से परीक्षा के आयोजन के दौरान व्यावहारिक समस्याएं तथा सफल संचालन के लिए सुझाव भी मांगे। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. धर्मपाल जारोली ने भी परीक्षा के सम्पूर्ण कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी।
औद्योगिक क्षेत्र रतनगढ़ व सादुलपुर में भूखंडो की नीलामी
चूरू, 15 सितम्बर। रीको की ओर से औद्योगिक क्षेत्र रतनगढ़ तथा सादुलपुर तृतीय चरण में औद्योगिक भूखण्डों की नीलामी की जा रही है। औद्योगिक क्षेत्र रतनगढ़ में 20 व सादुलपुर तृतीय चरण में 10 भूखण्ड नीलाम किए जा रहे है। रतनगढ़ में 1950 से 27931 वर्गमीटर के तथा सादुलपुर में 250 से 3340 वर्गमीटर के भ्ूाखण्ड नीलामी के लिए उपलब्ध है।
क्षेत्रीय प्रबंधक सुनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि इस बार भूखण्डों में विशेष सुविधा प्रदान करते हुए नए फीचर को अमल में लाया गया है, जिसमें आवेदकों को ऑनलाईन बिडिंग करते समय उस भूखण्ड की 360 डिग्री फोटो व्यू भी दिखाया जाएगा, जिसमें आवेदक को आस-पास की पूरी वास्तविक स्थिति की जानकारी प्राप्त होने के साथ-साथ भूखण्ड चयन एवं बोली लगाने में आसानी होगी। इच्छुक व्यक्ति 28 सितम्बर तक शाम 6 बजे तक धरोहर राशि जमा करवाकर नीलामी में भाग ले सकेंगे। भूखण्डों की ई-नीलामी 29 सितम्बर प्रातः 10 बजे से एक अक्टूबर शाम 5 बजे तक की जावेगी।
जीपीएफ ऑल्डलेजर अपडेशन हेतु जीपीएफ पासबुक/ फोटो प्रति भिजवायें
- मोटसरा
चूरू, 15 सितम्बर। राज्य बीमा विभाग द्वारा जीपीएफ खाताधारकों के खाते ऑनलाईन पूर्ण करने हेतु ऑल्डलेजर अपडेशन का कार्य किय जा रहा है, किन्तु अभी तक कतिपय कार्यालयों में कार्यरत कार्मिकों की जीपीएफ पासबुकें मूल अथवा उनकी फोटो प्रति इस कार्यालय में प्रस्तुत नहीं की गई है, जिससे कार्मिकों के खाते अपूर्ण है।
उप निदेशक महिपाल मोटसरा ने समस्त डीडीओ से कहा है कि वे अपने अधीनस्थ कार्मिकों की जीपीएफ पासबुके/ फोटो प्रति 16 सितम्बर तक इस कार्यालय में आवश्यक रुप से प्रस्तुत करें ताकि कार्मिकों के खाते पूर्ण किये जा सके।
कोविड-19 अपडेट 15.09.2021
फतेहपुर में मणिपुर से आया युवक कोरोना पॉजीटिव
बुधवार को लिए 721 सैम्पल, एक्टिव केस 3
सीकर, 15 सितम्बर। जिले के फतेहपुर ब्लॉक में मणिपुर से आया एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है। उसे होम आइसोलेशन में रखा गया है। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब तीन है। हालांकि आमजन की सतर्कता और सजगता से जिले में कोरोना वारयस की दूसरी लहर दम तोड़ रही है। जिला अब कोरोना फ्री होने की ओर अग्रसर है। जिला प्रशासन व चिकित्सा विभाग संभावित तीसरी लहर की रोकथाम में जुटा हुआ है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने जिले में 1 मार्च से लेकर अब तक 1 लाख 67 हजार 124 सैम्पल लिए गए। इनमें से 21 हजार 530 कोरोना संक्रमित रोगी आए हैं। 1 लाख 45 हजार 70 सैम्पल की रिपोर्ट नगेटिव आई है। एक्टिव केस 3 हैं। फतेहपुर के वार्ड 42 में मणिपुर से आया एक 32 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है। उसे होम आइसोलेशन में रखा गया है।
विभाग की ओर से गत वर्ष से लेकर अब तक 3 लाख 24 हजार 51 सैम्पलों की जांच की गई है। इनमें से 30 हजार 991 पॉजीटिव पाए गए है। वहीं 30 हजार 653 स्वस्थ हो चुके हैं। बुधवार को जिले में 721 सैम्पल लिए गए।
गांधी के जीवन की प्रत्येक घटना हमारे लिए प्रेरणास्पद ः वर्मा
सत्याग्रह सप्ताह के पांचवें दिन जिला स्तर पर हुई चित्रकला, निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता में कलक्टर ने बढाया विद्याथिरयों का हौसला
चूरू, 15 सितंबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वें जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में कला, साहित्य एवं संस्कृति विभाग (शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ), जिला प्रशासन एवं महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति, चूरू के तत्वावधान में मनाए जा रहे सत्याग्रह सप्ताह के पांचवें दिन बुधवार को जिला स्तर पर विद्यालय एवं कॉलेज के विद्यार्थियों की निबंध, भाषण एवं चित्रकला प्रतियोगिताओं में संभागियों का उत्साह देखते ही बना।
इसी क्रम में जिला मुख्यालय पर राजकीय पारख बालिका उमावि में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के विभिन्न उपखंडों में हुई प्रतियोगिता के विजेता बच्चों ने भाग लिया। इस दौरान जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने प्रतियोगिता का अवलोकन किया और विद्यार्थियों का हौसला बढाया। जिला कलक्टर ने कहा कि महात्मा गांधी वो विभूति थे, जिन्होंने अहिंसा और सत्याग्रह के हथियार से देश की आजादी की लड़ाई लड़ी और समाज की बेहतरी के लिए अंतिम क्षण तक प्रयासरत रहे। जिला कलक्टर ने कहा कि भारत ही नहीं, अपितु पूरी दुनिया में गांधी का नाम सम्मान के साथ लिया जाता है और उन्हें पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है।
जिला कलक्टर ने कहा कि प्रतियोगिताओं का उद्देश्य विद्यार्थियों की सृजनात्मकता को उभारना तथा गांधी-दर्शन को लेकर उनमें जिज्ञासा उत्पन्न करना है। हम गांधी को जितना पढेंगे, समझेंगे और जानेंगे, उतना ही अपने जीवन को सार्थक और रचनात्मक बना पाएंगे। उन्होंने गांधी से जुड़े बेहतरीन आयोजनों के लिए राज्य सरकार की पहल की सराहना की और कहा कि गांधी के जीवन की प्रत्येक घटना हमारे लिए प्रेरणास्रोत है। हमें गांधी के विचारों पर चलना चाहिए।
जिला कलक्टर ने विद्यार्थियों की रचनात्मकता की सराहना की और कहा कि चित्रकला प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने गांधी जीवन दर्शन से संबंधित आकर्षक चित्र बनाये हैं। जिले में आगामी आयोजनों में इन चित्रों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
गांधी-150 के उपखंड संयोजक रियाजत खान ने कहा कि गांधी का विराट व्यक्तित्व जीवन के हर क्षेत्र में हमें प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि गांधी के सत्याग्रह का अचूक अस्त्र दिया, जिस पर दुनिया के अनेक देशों की आजादी की लड़ाई लड़ी गई तथा लोेकतंत्र के अधिकांश आंदोलनों में जिसका प्रमुखता से उपयोग होता है।
गांधी-150 के जिला संयोजक दुलाराम सहारण ने सत्याग्रह सप्ताह के आयोजनों की जानकारी देते हुए बताया कि गांधी की सादगी, सरलता और गांधी दर्शन की ताकत से हमें समझना चाहिए कि व्यक्ति का असली व्यक्तित्व उसके भीतर होता है तथा भीतर की शुचिता उसे बाहर ताकतवर बनाती है। उन्होंने कहा कि गांधी का जीवन एक संदेश है तथा हम उनके जीवन से सीखकर अपने जीवन को बेहतर, सुव्यवस्थित बना सकते हैं।
डीईओ (माध्यमिक) निसार अहमद खान ने कहा कि गांधी न केवल सार्वजनिक जीवन में हमें दिशा देते हैं, अपितु निजी जीवन में भी हमें मार्गदर्शन प्रदान करते हैं। गांधी एक बहुआयामी चेतना वाले विराट व्यक्तित्व थे, जिनका जीवन हमें बताता है कि किस तरह साधारण से असाधारण की यात्रा एक मनुष्य कर सकता है। उन्होंने कहा कि गांधी भारत ही नहीं अपितु पूरे विश्व के, पूरी मानवता के महानायक हैं। गांधी दर्शन में दुनिया की तमाम समस्याओं का समाधान है।
इस दौरान एडीओ सांवरमल गहनोलिया, एसीबीईओ खालिद तुगलक, मुबारिक भाटी, लियाकत राइन, अब्बास अगवाण, गजानन्द खेड़ीवाल, किशन लाल गहनोलिया, बृजेन्द्र दाधीच, सुलोचना सिहाग, पूनम शर्मा, विद्या आर्य, रचना परीक समुन्द्र सिंह राठौड़, हरि प्रसाद हाक, रतन पांडिया, हेमत स्वामी, रूपाराम मेव आदि उपस्थित थे। संस्था प्रधान सरोज सैनी ने आभार व्यक्त किया। जिला स्तर पर ये रहे अव्वल
डीईओ (माध्यमिक) निसार अहमद खान ने बताया कि जिला स्तरीय विद्यालय प्रतियोगिता अन्तर्गत भाषण प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय के रितेश शर्मा प्रथम, केंद्रीय विद्यालय की वैशाली शर्मा द्वितीय तथा रामोबाउमावि राजगढ़ की मुस्कान बानो तीसरे स्थान पर रही। इसी प्रकार चित्रकला प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय की सिमरन प्रथम, म. गा. रा. वि राजगढ़ के रूद्रप्रताप द्वितीय तथा राउमावि ताल मैदार सरदारशहर की स्नेहा सारण व राजकीय बागला बाउमावि की सलोनी कंवर तीसरे स्थान पर रही। निबंध प्रतियोगिता में राउमावि सरदारशहर के रोहित दर्जी, राउमावि लाखलाण बड़ी की मनीषा कुमारी द्वितीय तथा राजकीय बागला बाउमावि की कोमल अलवरिया तीसरे स्थान पर रही।
श्री बालाजी गौशाला संस्थान सालासर ः जिले में सर्वश्रेष्ठ गौशाला
चूरू, 15 सितम्बर। जिले में वित्त वर्ष 2021 - 22 के लिए द्वितीय श्रेणी की सर्वश्रेष्ठ गौशाला के रूप में श्री बालाजी गौशाला संस्थान, सालासर (सुजानगढ) का पुरस्कार हेतु चयन किया गया है।
संयुक्त निदेशक (पशुपालन) डॉ. धनपत सिंह चौधरी ने बताया कि गौशाला का चयन जिला गोपालन समिति की बैठक में अनुमोदन के बाद किया गया है। गौशाला को राष्ट्रीय पर्व गांधी जयंती ‘‘2 अक्टूबर, 2021’’ को जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में 5 हजार रुपये नकद तथा प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा।
एटीएम काटकर 13.50 लाख की लूट:सूरजगढ़ के पिलोद में किस्टोन कॉलेज के बाहर पीएनबी के एटीएम में लूट, एटीएम को कटर से काट कर लूटे रुपए
झुंझुनूंएक घंटा पहले
क्षतिग्रस्त एटीएम मशीन।
झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ थाना इलाके के हरियाणा सीमा पर बसे पिलोद गांव में किस्टोन कॉलेज के बाहर पीएनबी बैंक के एटीएम में लाखों की लूट की बड़ी वारदात सामने आई है। एटीएम में लूट की वारदात देर रात की बताई जा रही है। वारदात के दौरान चोरों ने पहले बैंक के एटीएम को गैस कटर से काटा। उसमें रखे 13.50 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए। इस दौरान शातिर चोरों ने बैंक और एटीएम के सीसीटीवी कैमरों के तार भी तोड़ दिए। ताकि सीसीटीवी फुटेज में वारदात कैद नही हो सके।पुलिस के अनुसार आज सुबह पीएनबी बैंक के कर्मचारी बैंक में आए तो बैंक के बाहर लगे एटीएम के शटर के ताले टूटे मिले। एटीएम मशीन भी खुली पड़ी थी। बैंक कर्मचारियों ने बैंक मैनेजर अनिल कुमार को मामले की जानकारी दी। सूचना के बाद बैंक मैनेजर बैंक पहुंचे और कर्मचारियों को एटीएम से दूर रहने के निर्देश देते हुए अपनी ब्रांच के उच्च अधिकारियों के साथ ही सूरजगढ़ पुलिस को भी घटना की जानकारी दी। थाना इलाके में एटीएम में चोरी की बड़ी वारदात की जानकारी के बाद सूरजगढ़ थानाधिकारी मुकेश कुमार पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। घटना स्थल का बारीकी से अध्ययन शुरू कर दिया। थानाधिकारी मुकेश कुमार ने बैंक मैनेजर व बैंक कर्मियों से पूछताछ कर मामले की जानकारी ली।लुटेरों की तलाश के लिये टीम का गठन सूरजगढ़ थानाधिकारी मुकेश कुमार ने थाने की अलग अलग टीमों को हाइवे और बैंक के आसपास के होटलों और अन्य स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के लिए रवाना कर दिया है। वहीं, पूरे इलाके में पुलिस ने ए श्रेणी की नाकाबंदी की है।पुलिस के अनुसार लुटेरों ने पहले एटीएम की रैकी की थी। पुलिस का मानना है कि बैंक कर्मचारी और एटीएम की मशीन में पैसे डालने वाली एजेंसी के किसी कर्मचारी की इस वारदात में मिलीभगत हो सकती है।फिलहाल सभी से पूछताछ की जा रही है। वहीं वारदात में हरियाणा के किसी गैंग का हाथ होने में भी पुलिस ने इनकार नहीं किया है।
चुडैला में पुलिस चौकी का उदघाटन, 35 किलोमीटर
इलाके में होगी अब सुचारू निगरानी
झुंझुनूं. जिले की पुलिस के मुखिया एसपी मनीष त्रिपाठी ने बुधवार को झुंझुनूं-चूरू मार्ग पर स्थित चु़डैला गांव में पुलिस की नई चौकी का फीता काट कर और पटि्टका का अनावरण कर उदघाटन किया। इस मौके पर समारोह के मुख्य अतिथि त्रिपाठी ने कहा कि इस चौकी के खुलने से अब झंझुनूं से लेकर बिसाऊ तक के करीब 35 किलोमीटर इलाके में पुलिस और अच्छे तरीके से निगरानी कर सकेगी तथा यहां होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। पुलिस चौकी का निर्माण राजस्थानी सेवा संघ, मुंबई और श्री जेजेटी विश्वविद्यालय के सौजन्य से करीब 25 लाख रुपए की लागत से करवाया गया है जिसमें सभी तरह की आधुनिक सुविधाएं जुटाई गई हैं। यहां प्रारंभिक तौर पर चौकी इंचार्ज राजकुमार सहित पांच लोगों का स्टाफ अस्थायी रूप से लगाया गया है। त्रिपाठी ने पुलिस चौकी का निर्माण करवा कर देने के लिए विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन डॉ. विनोद टीबड़ेवाला को धन्यवाद दिया। समारोह के विशिष्ट अतिथि एएसपी वीरेंद्र मीणा ने कहा कि इस पुलिस चौकी के खुलने से पुलिस के यहां के लोगों की सुरक्षा करने, क्षेत्र में होने वाली आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने में मदद मिलेगी, सीओ सिटी लोकेंद्र दादरवाल ने कहा कि चूरू से झुंझुनूं के बीच का यह रास्ता काफी महत्वपूर्ण और संवेदनशील है, कई बार हादसा होने पर पुलिस को झुंझुनूं से यहां पहुंचने में काफी समय लग जाता था, अब ऐसी किसी घटना पर पुलिस जल्दी ही घटनास्थल पर पहुंच सकेगी और घायलों को ज्ल्दी अस्पताल तक पहूुंचाया जा सकेगा।
एसपी त्रिपाठी ने विश्वविद्यालय के प्रेसिंडेंट बालकिशन टीबड़ेवाला, विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार डॉ. मधु गुप्ता ने त्रिपाठी को तथा अन्य स्टाफ की ओर से अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। विश्वविद्यालय के पीआरओ रामनिवास सोनी ने संचालन किया तथा सदर थाना प्रभारी गोपाल ढाका ने आभार ज्ञापित किया। समारोह में महिला थाना प्रभारी भंवरलाल कुमावत, विश्वविद्यालय के लॉ विभाग के हैड अनिल कुमार, महावीर सिंह सैनी, अरुण पांडे,. डॉ नीतू सिंह, एडवोकेट सुरेंद्र भूपेश सहित बड़ी संख्या में चुडैला गांव के गणमान्य लोग मौजूद थे।
सूरजगढ के ई-मित्राें के औचक निरीक्षण मे अनियमितता पाये जाने पर मुकदमा दर्ज
झुंझुनूं, 15 सितंबर। आमजन को बेहतर ई-गवर्नेस की सुविधा देने के लिए ई-मित्र कियोस्कों पर पाई जाने वाली कमियों को दूर करने के लिए उपखण्ड अधिकारी सूरजगढ दीपांशु सागंवान के निर्देश पर ब्लॉक लेवल पर कुल 4 निरीक्षण टीमों के द्वारा बुधवार को सूरजगढ उपखण्ड में संचालित कुल 12 ई-मित्र कियोस्कों का औचक निरीक्षण किया गया।
सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग सूरजगढ़ की प्रोग्रामर पुष्पा ने बताया कि उपखण्ड अधिकारी सूरजगढ के नेतृत्व में टीम द्वारा पिलानी शहर के 5 ई-मित्र केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आजाद ई-मित्र तथा लक्ष्मी ई-मित्र भगत सिंह सर्किल पिलानी के पास अनाधिकृत मोहरें पाई गई व ई-मित्र पर उपलब्ध जाति व मूल निवास प्रमाण पत्रों की सेवाओं की राज्य सरकार द्वारा निर्धारित राशि से अधिक वसूली लेते पाये गये। इन अनियमितताओं में दोषी पाये जाने के कारण आजाद ई-मित्र तथा लक्ष्मी ई-मित्र कियोस्क धारकों पर आईपीसी धारा के तहत संज्ञय अपराध में सात वर्ष की कैद का प्रावधान के तहत पुलिस थाना पिलानी में मुकदमा दर्ज करवाया गया तथा दोनों ई-मित्रों को अस्थायी रूप से बंद व पांच-पांच हजार की पेनल्टी लगाई गई। राज ई-मित्र भगत सिंह सर्किल पिलानी पर रेट लिस्ट चस्पा नहीं मिलने के कारण एक हजार रूपये की राशि जुर्माना आरोपित की गई। अन्य 2 ई-मित्र राकेश कुमार तथा शर्मा ई-मित्र पटवारी गली सूरजगढ पर अनियमितता पाये जाने के कारण मोके पर नोटिस जारी किया गया।
----------
चूजों में ब्रूडिंग प्रबंधन के महत्व पर पशुपालकों के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण आयोजित
झुंझुनं 15 सितम्बर। सिरियासर कलां के पशु विज्ञान केंद्र द्वारा पशुपालको के लिए चूजों में ब्रूडिंग प्रबंधन पर एक ऑनलाइन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, जिसमें 23 पशुपालकों ने भाग लिया। केंद्र के प्रभारी अधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार ने चूजों में ब्रूडिंग प्रबंधन का महत्व बताते हुए कहा कि ब्रूडिंग प्रबंधन मुर्गीपालन की नींव है। केंद्र के डॉ विपिन चन्द्र ने बताया कि चूजों को अंडे से निकलने के बाद गर्म तापमान पर रखा जाता है, जिसे कहा जाता है। जब हेचरी से चूजे फार्म में आते हैं तब पहले सप्ताह तापमान 90-95 डिग्री र्फानेहाइट होना चाहिए, इसके बाद में हर सप्ताह 5 डिग्री फॉरेनहाइट तापमान कम करते रहना चाहिये, तापमान कम टैब तक करें जब तापमान 70-75 डिग्री फार्नेहाइट तक न पहुंच जाये। गर्मी के महीने में प्रति चूजे को 1 वाट व र्सदियों में 2 वाट प्रकाश की आवश्यकता होती है ।
ब्रूडिंग प्रबंधन में बताया कि बिछावन में लकड़ी का बुरादा 4-5 सेमी. मोटाई का एक समान रूप से बिछा देना चाहिये व उस पर न्यूज पेपर बिछा देने चाहिये , पहले तीन दिन तक चूजों को 23.5 घंटे बल्ब द्वारा रोशनी देनी चाहिये व बल्ब दिन के समय केवल 30 मिनट के लिए ही बंद करें, चूजे फार्म में आने से पहले गुड़ व सिरका मिला हुआ पानी तैयार कर ले व सबसे पहले ये पानी दे ताकि चूजों का स्टे्रस कम हो व पेट अच्छे से साफ हो जाये ,पहले 3 दिन तक पानी में एंटीबायोटिक भी चलानी चाहियें ताकि योल्क की समस्या ना रहे, पहले दिन अखबार पर दाना डालना चाहिये व बीच -बीच में फीडर भी रखें (100 चूजों पर 2 दाने के व 2 पानी के र्बतन) 3-4 दिन बाद अखबारों को हटा देना चहिये। मुर्गीफार्म में वेंटिलेशन या हवा का आवागमन सही होना चाहिये अगर र्फाम में वेंटिलेशन सही नहीं होगा तो अमोनिया गैस का स्तर बढ़ जाएगा व चूजों में श्वसन संबंधी रोग तथा पानी भरने की समस्या (एसाइटीस) की समस्या हो जाती है व र्मुगियाँ मारने लग जाती है तथा वजन में वृद्धि कम हो जाती है। केंद्र के डॉ. सुखवीर सिंह ने टीकाकरण के बारे में जानकारी दी तथा अंत में भाग लेने वाले सभी पशुपालकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
*चिरंजीवी योजना के तहत राजकीय बीडीके अस्पताल झुंझुनूं में 54 मोतियाबिंद के ऑपरेशन किए गए*
झुंझुनूं। पीएमओ डॉ वीडी बाजिया ने बताया कि राष्ट्रीय अंधता निवारण कार्यक्रम के तहत राजकीय बीडीके अस्पताल झुंझुनूं में प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को मोतियाबिंद के ऑपरेशन किये जा रहे हैं।आज सर्वाधिक 54 रोगीयों के आपरेशन किए गये है।
अस्पताल में 04 नैत्र रोग विशेषज्ञ डॉ शीशराम गोठवाल, डॉ वीर सिंह झाझडिया, डॉ सुनिता मील, डॉ सारिका मोदी कार्यरत हैं।
ऑपरेशन के दिन से पूर्व सामान्य जांच यथा ब्ल्ड प्रैशर,शुगर,आदि की जांच की जाती है। तत्पश्चात अगले दिवस को भर्ती कर आपरेशन कर दिया जाता है।
गौरतलब है कि चिरंजीवी योजना के तहत लाभ लेने के लिए जन आधार कार्ड,आधार कार्ड,भामाशाह कार्ड आदि लाना होता है।तथा आपरेशन एवं लेंस निशुल्क होता है।
प्रशासन एवं स्थापना समिति की बैठक सम्पन्न
झुंझुनूं, 15 सितम्बर। जिला प्रमुख हर्षिनी कुल्हरी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी की अध्यक्षता में बुधवार को जिला परिषद की ग्रामीण विकास, प्रशाशन अभियन्ताओं को मनरेगा,15वें वित्त आयोग,राज्य वित्त आयोग पंचम, स्वच्छ भारत मिशन जलग्रहण योजनाओं में जारी स्वीकृतियों की तकनिकी स्वीकृतियॉ जारी करने के लिए कहा गया जिस पर जवाहर चौधरी .ने किसी भी योजना में जारी प्रशासनिक स्वीकृति की 7 दिवस में तकनिकी स्वीकृति भिजवाने के निर्देश दिये गये तथा व्हॉटशप बनाकर मॉनेटरिंग करने के निर्दे6ा दिये गये । उपस्थित सदस्य द्वारा स्वीकृतियों की प्रति भिजवाने की मॉग करने पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया सम्बन्धित विकास अधिकारी से सम्पर्क कर प्रति प्राप्त कर लेवे । प्रशासन एवं स्थापना समिति की बैठक में जिला प्रमुख की अध्यक्षता में गत बैठक में लिये गये निर्णयों की उपस्थित अधिकारियों द्वारा पालना रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। बैठक में उपस्थित मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी, उप निदेशक(कृषि विस्तार), जिला शिक्षा अधिकारी उपनिदेशक सामाजिक न्याय एंव अधिकारिता विभाग,द्वारा बैठक में उठाये गये मुद्दों का जवाब व अपने-अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी दी गई । बैठक में पंचायती राज कार्मिकों के स्थानान्तरणों पर चर्चा कर करने का निर्णय लिया गया।
हर क्षेत्र में महिलाएं दे रही अपना योगदान
झुंझुनूं 15 सितंबर। नेशनल कैडेट कोर टू राज बटालियन के तत्वावधान में चल रहे वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में बुधवार को विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। बुधवार को ड्रिल प्रशिक्षण का निरीक्षण कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल पंकज कुमार ने किया। इस अवसर पर छात्र कैडेट्स को ड्रिल की जानकारी देते हुए कहा उन्होंने कि आज महिलाएं देश में हरएक कार्य क्षेत्र में अपना योगदान दे रही है। जरूरत इस बात की है कि बालिकाएं अपना आत्मविश्वास ऊंचा रखें और अपना लक्ष्य तय कर उस पर फोकस करें। उन्होंने छात्र कैडेट्स को देश की सेना में अफिसर बनकर राष्ट्र सेवा करने हेतु प्रेरित किया और कहा कि देश सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं है। डिप्टी कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल रमेश कुमार ने कैडेट्स को योग एवं प्रशिक्षण के द्वारा स्वयं को फिट रखने का आह्वान किया। समस्त गतिविधियों के सुचारू संचालन में कैप्टन ड. सत्येंद्र शर्मा, कैप्टन ड. शीशराम कस्वा, लेफ्टिनेंट अविनाश अग्रवाल तथा केयरटेकर ड अरुण कुमार ने सक्रिय भूमिका निभाई। इस दौरान सूबेदार मेजर संत बहादुर लिंबू, ट्रेनिंग सूबेदार भंवर लाल, बीएचएम जयप्रकाश, ट्रेनिंग क्लर्क किशन तथा जीजेटी विश्वविद्यालय के चेयर पर्सन विनोद टीबडेवाल व रजिस्ट्रार ड मधु गुप्ता ने भाग लिया।
ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के लिए अधिक से अधिक खिलाड़ियों का हो रजिस्ट्रेशन
चूरू, 15 सितम्बर। राज्य सरकार की खास पहल पर राज्य में राजस्थान ग्रामीण ओलम्पिक खेलों में भाग लेेने के इच्छुक ग्रामीण खिलाड़ी इन खेलों के लिए विशेष तौर पर लांच किए गए एप ‘राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल’ पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
बुधवार को कलक्ट्रेट में प्रत्येक पंचायत में इन खेलों के सफल आयोजन को लेकर हुई बैठक में जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए अधिक से अधिक खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन पर बल दिया। उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों की सुविधा के लिए एक एप लॉंन्च किया गया है, जिसके ग्रामीण खिलाड़ी गूगल प्ले स्टोर पर ‘राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल’ नाम से सर्च कर डाउनलोड कर सकते हैं। अपना मोबाइल नंबर देकर इसमें लॉगिन किया जा सकता है। इसके बाद प्रमाणीकरण के लिए उपयोगकर्ता को ओटीपी दर्ज करना होगा। ऑनलाइन आवेदन में उपयोगकर्ता को जन आधार नंबर या आधार नंबर दर्ज करना होगा। इसके अलावा उसे अपना नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, योग्यता, श्रेणी, जिला, ब्लॉक, ग्राम पंचायत, गांव का नाम तथा अपना पता व ईमेल दर्ज करना होगा।
जिला कलक्टर ने बैठक में जिला, ब्लॉक व ग्राम पंचायत स्तर पर समितियों के गठन एवं सक्रियता पर बल दिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारियों से कहा कि गांवों में शारीरिक शिक्षकों को एक्टिवेट करें। साथ ही उन्होंने सीईओ रामनिवास जाट से कहा कि ग्राम पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधियों एवं कार्मिकों के सक्रिय होने से यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हो पाएंगे।
बैठक में एसपी नारायण टोगस, एडीएम लोकेश गौतम, सीईओ रामनिवास जाट, एसडीएम अभिषेक खन्ना, जिला खेल अधिकारी सरस्वती मुंडे, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक ) निसार अहमद खान, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) संतोष महर्षि, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, खेल प्रशिक्षक रमेश पूनिया आदि अधिकारी मौजूद थे।
यह छह खेल रहेंगे शामिल
जिला खेल अधिकारी सरस्वती मुंडे ने बताया कि इन खेलों में कबड्डी, शूटिंग, वॉलीबाल, टेनिस बॉल क्रिकेट, खो-खो, वॉलीबाल और हॉकी को सम्मिलित किया गया है। प्रत्येक ग्राम पंचायत में सम्मिलित सभी राजस्व गांवों की टीम बनाई जायेगी तथा ग्राम पंचायत स्तर पर विजेता टीम ब्लॉक स्तर पर, ब्लॉक स्तर पर विजेता टीम जिला स्तर पर और जिला स्तर पर विजेता टीम राज्य स्तर पर खेलेगी। मुख्यमंत्री की वर्ष 2021-22 की बजट घोषणा के अनुरूप ग्राम स्तर पर खेल प्रतिभाओं की खोज कर आगे लाने के लिए राज्य खेलों की तर्ज पर ग्राम पंचायत स्तर, ब्लॉक स्तर, जिला स्तरीय व राज्य स्तरीय राजस्थान ग्रामीण ऑलम्पिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है।