जितना गांधी को जानेंगे, उतना खुद को बेहतर कर पाएंगे ः खान
सत्याग्रह सप्ताह के चौथे दिन हुई विद्यालय एवं कॉलेज विद्यार्थियों की उपखंड स्तरीय प्रतियोगिताओं में दिखा संभागियों का उत्साह
चूरू, 14 सितंबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वें जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में कला, साहित्य एवं संस्कृति विभाग (शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ), जिला प्रशासन एवं महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति, चूरू के तत्वावधान में मनाए जा रहे सत्याग्रह सप्ताह के चौथे दिन जिले में उपखंड स्तर पर आयोजित विद्यालय एवं कॉलेज के विद्यार्थियों की निबंध, भाषण एवं चित्रकला प्रतियोगिताओं में संभागियों का उत्साह देखते ही बना।
चूरू उपखंड स्तरीय विद्यालयी प्रतियोगिता का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित नव ज्ञान ज्योति उमावि में किया गया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) निसार अहमद खान ने कहा कि प्रतियोगिताओं का उद्देश्य विद्यार्थियों की सृजनात्मकता को उभारना तथा गांधी-दर्शन को लेकर उनमें जिज्ञासा उत्पन्न करना है। हम गांधी को जितना पढेंगे, समझेंगे और जानेंगे, उतना ही अपने जीवन को बेहतर कर पाएंगे। उन्होंने गांधी से जुड़े बेहतरीन आयोजनों के लिए राज्य सरकार की पहल को सराहा।
गांधी-150 के उपखंड संयोजक रियाजत खान ने कहा कि गांधी न केवल सार्वजनिक जीवन में हमें दिशा देते हैं, अपितु निजी जीवन में भी हमें मार्गदर्शन प्रदान करते हैं। गांधी एक बहुआयामी चेतना वाले विराट व्यक्तित्व थे, जिनका जीवन हमें बताता है कि किस तरह साधारण से असाधारण की यात्रा मनुष्य कर सकता है। उन्होंने कहा कि गांधी के जीवन का प्रत्येक क्षण हमारे लिए प्रेरणा स्रोत है, बशर्ते हम गांधी से जुड़ना चाहें और सीखना चाहें। गांधी-150 के जिला संयोजक दुलाराम सहारण ने कहा कि गांधी भारत ही नहीं अपितु पूरे विश्व के, पूरी मानवता के महानायक हैं। गांधी दर्शन में दुनिया की तमाम समस्याओं का समाधान है।
एडीईओ सांवर मल गहनोलिया ने सत्याग्रह सप्ताह की गतिविधियों की जानकारी दी और प्रतियोगिता के बारे में बताया। इस दौरान सीबीईओ प्रताप सिंह, एसीबीईओ खालिद तुगलक, गजानंद खेड़ीवाल, प्रताप सिंह सहारण, हरिप्रसाद टाक, स्वीटी शर्मा, प्रधानाचार्य रूपाराम मेव आदि मौजूद रहे।
ये विद्यार्थी रहे अव्वल
एसीबीईओ खालिद तुगलक ने बताया कि ‘आजादी आंदोलन और गांधीजी’ विषयक चित्रकला प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय की सिमरन प्रथम, रा बागला बाउमावि की सोनाली कंवर द्वितीय तथा राजकीय बागला उमावि के प्रवीण तीसरे स्थान पर रहे। इसी प्रकार निबंध प्रतियोगिता ‘गांधी का ग्राम स्वराज और सपना का भारत’ में केंद्रीय विद्यालय के विश्वास चौधरी प्रथम, राउमावि धीरासर चारणान के प्रमोद प्रजापत द्वितीय तथा राजकीय बागला उमावि की ज्योति सैनी तीसरे स्थान पर रही। भाषण प्रतियोगिता ‘गांधीजी का आजादी आंदोलन में योगदान’ में केंद्रीय विद्यालय की वैशाली शर्मा, रितेश शर्मा प्रथम, राजकीय महात्मा गांधी स्कूल नं. 15 की मानवी कपूरिया द्वितीय तथा राजकीय बागला बालिका उमावि की मोनिका हारित ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। उपखंड स्तर पर चयनित विद्यार्थी बुधवार को जिला मुख्यालय पर राजकीय पारख बालिका उमावि में होने वाली जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
कॉलेज में राधेश्याम, ऎशु और पुलकित रहे अव्वल
सत्याग्रह सप्ताह के चौथे दिन कॉलेज विद्यार्थियों की उपखंड स्तरीय निबंध, भाषण एवं चित्रकला प्रतियोगिता राजकीय लोहिया महाविद्यालय में की आयोजित की गई। प्रतियोगिता में राजकीय लोहिया महाविद्यालय, राजकीय विधि महाविद्यालय तथा कन्या महाविद्यालय के विद्यार्थी शामिल हुए। साहित्यिक प्रकोष्ठ प्रभारी राजकुमार लाटा ने बताया कि निबंध प्रतियोगिता में लोहिया कॉलेज के राधेश्याम सुथार प्रथम, कन्या महाविद्यालय की मेघा सोनी द्वितीय तथा लोहिया कॉलेज के आरिफ खान तृतीय स्थान पर रहे। चित्रकला प्रतियोगिता में कन्या महाविद्यालय की ऎशु शर्मा प्रथम, लोहिया महाविद्यालय की कुसुम द्वितीय तथा लोहिया महाविद्यालय की अंजु कुमारी तृतीय रहीं। भाषण प्रतियोगिता में विधि महाविद्यालय के पुलकित चौधरी प्रथम, लोहिया कॉलेज की प्रतीक्षा चारण द्वितीय तथा कन्या महाविद्यालय की शिल्पा शेखावत तृतीय रहीं। प्रथम तीन स्थानों पर रहे प्रतियोगी बुधवार को लोहिया कॉलेज में जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे।
दुर्घटना में मृतकों के आश्रितों व घायलों को सहायता
चूरू, 14 सितंबर। जिले में हुई विभिन्न दुर्घटनाओं में 12 मृतकों के आश्रितों एवं 3 गंभीर घायलों द्वारा प्रस्तुत आवेदन पत्रों एवं संबंधित तहसीलदारों से प्राप्त जांच रिपोर्ट के आधार पर राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से 12 लाख 60 हजार रुपये की आर्थिक सहायता भुगतान करने की स्वीकृति जारी की गई है।
जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा द्वारा जारी आदेशानुसार प्रत्येक मृतक के आश्रित को एक लाख रुपये एवं प्रत्येक गंभीर घायल को बीस हजार रुपये का भुगतान किया जायेगा।
शिविरों में पूर्व सैनिकों का सहयोग
चूरू, 14 सितम्बर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा जिले में 2 अक्टूबर से 17 दिसम्बर, 2021 तक प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021 का संचालन किया जायेगा।
जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के कमाण्डर पी ए हुसैन (से.नि.) ने कहा है कि अभियान के तहत आयोजित शिविरों में पूर्व सैनिकों के लिए केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं जैसे - पूर्व सैनिक का पहचान पत्र, सम्मान भता, द्वितीय विश्व युद्ध के शहीद सैनिकों के आश्रितों को सुविधाएं, पेंशन संबंधी प्रकरण, अंशदायी स्वास्थ्य योजना सहित राजस्व प्रकरणों संबंधी समस्याओं का समाधान किया जायेगा। उन्होंने कहा है कि जिन ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर आयोजित शिविरों में सैनिक कल्याण कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित न हो सके, उन शिविरों में संबंधित ग्राम पंचायत के पूर्व सैनिक उपस्थित होकर पूर्व सैनिकों की समस्याओं के निस्तारण में सहयोग करने हेतु 27 सितम्बर, 2021 तक जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, चूरू में अपना आवेदन विवरण प्रस्तुत कर सकते हैं।