कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

इसी प्रयास के चलते इस शॉर्ट फिल्म के निर्माण में पुलिस महकमे का पूरा सहयोग मिल रहा है।

सीआई भगवान सहाय निभा रहे पुलिस अधिकारी की भूमिका

इसी प्रयास के चलते इस शॉर्ट फिल्म के निर्माण में पुलिस महकमे का पूरा सहयोग मिल रहा है। - Dainik Bhaskar
इसी प्रयास के चलते इस शॉर्ट फिल्म के निर्माण में पुलिस महकमे का पूरा सहयोग मिल रहा है।

शॉर्ट फिल्म में बेबी कृतिका मास्टर श्रेयांश और दर्शिल पर सीन फिल्माये गये।फिल्म के सीन के मुताबिक चिड़ावा सीआई भगवान सहाय एक बच्ची के साथ हुए रेप के मामले की जांच करने पूछताछ के लिए पहुंचते हैं।मीणा ने बताया कि समाज में दुष्कर्म जैसी घटनाएं ना हो और साथ ही महिलाओं और युवतियों के प्रति सम्मान की भावना पैदा हो इसका सकारात्मक संदेश देने के लिए इस फिल्म का निर्माण किया जा रहा है।

झुंझुनू एसपी मनीष त्रिपाठी दे रहे पूरा सहयोग

शॉर्ट फिल्म के निर्माण में झुंझुनू एसपी मनीष त्रिपाठी पूरा सहयोग दे रहे हैं। झुंझुनू एसपी मनीष त्रिपाठी ने बताया कि शॉर्ट फिल्म के निर्माण से कहीं ना कहीं समाज में अच्छा संदेश जायेगा वहीं दुष्कर्म की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए और महिलाओं और बच्चियों को जागरूक करना बहुत जरूरी है। इसी प्रयास के चलते इस शॉर्ट फिल्म के निर्माण में पुलिस महकमे का पूरा सहयोग मिल रहा है।

पांच साल की बच्ची से दरिंदगी का मामला,26 दिन में दिलाया था बच्ची को न्याय

झुंझुनू पुलिस उस वक्त सुर्खियों में आई थी जब एक पांच साल की बच्ची से दरिंदगी के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर सिर्फ 26 दिन में न्याय दिलाया था।घटना के अनुसार 19 फरवरी को पिलानी थाने के तहत श्योराणों की ढाणी की है जब शाम करीब साढ़े पांच बजे पांच साल की मासूम खेत में अपने भाई-बहनों के साथ खेल रही थी। इसी दौरान एक स्कूटी पर आरोपी सुनील कुमार आया और मासूम का अपहरण कर ले गया था। 19 फरवरी को अपहरण के तुरंत बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर 5 घंटे में ही आरोपी को गिरफ्तार किया था।

एसपी मनीष त्रिपाठी के निर्देशन में जांच अधिकारी चिड़ावा डीएसपी सुरेश शर्मा ने आरोपी के खिलाफ 10वें दिन ही 1 मार्च को चालान पेश कर दिया था। मामले की नियमित सुनवाई हो रही थी। 26 दिन में ही पॉक्सो कोर्ट के जज सुकेश कुमार जैन ने आरोपी सुनील को फांसी की सजा सुनाई थी। बताया जा रहा है कि शॉर्ट फिल्म का निर्माण इसी केस से प्रेरणा लेकर किया जा रहा है।

चलती ट्रेन से गिरा व्यक्ति, मौके पर हुई मौत:गुढा फाटक रेलवे लाइन के पास की घटना, जल्दबाजी में ट्रेन से उतरने के चक्कर में ट्रेन से गिरने से एक व्यक्ति की मौत

मौके पर पहुंची पुलिस। - Dainik Bhaskar
मौके पर पहुंची पुलिस।

चलती ट्रेन से उतरने की वजह से हुई मौत

पुलिस के अनुसार माना जा रहा है कि मृतक जल्दबाजी में ट्रेन से उतरा होगा। संतुलन बिगड़ने पर गिर गया। सिर में चोट लगी। जिससे उसकी मौत हुई है। मृतक के शरीर पर ज्यादा चोट के निशान नहीं है। पुलिस ने मृतक के शव को झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा जायेगा।

खेतड़ी के पहाड़ी इलाके में जंगली जानवर का आतंक:देर रात बाड़े में घुसकर 22 भेड़ों का किया शिकार, कई घायल; वन विभाग ने की खानापूर्ति

बाड़े में मृत मिले भेड़ें। - Dainik Bhaskar
बाड़े में मृत मिले भेड़ें।

ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में ऐसी घटनाएं अब आम हो चुकी हैं। कई बार वन विभाग को इसकी शिकायत की मगर कोई सुनवाई नहीं हुई। घटना की सूचना पर सरपंच नांगलिया गुजरवास प्रकाश चंद अवाना और पूर्व प्रधान मदन लाल गुर्जर मौके पर पहुंचे। भेड़ पालक रूड़ा राम गुर्जर को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। संरपंच द्वारा प्रशासन और वन विभाग को अवगत भी करवा दिया गया है।

जंगली जानवर का आतंक,ग्रामीण भयभीत,वन विभाग सुस्त

लंबे समय से खेतड़ी इलाके में अज्ञात जंगली जानवर पशु पालकों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। जंगली जानवर द्वारा आए दिन पशुओं के बाड़े में घुसकर पशुओं का शिकार किया जा रहा है। जिससे पशुपालकों और ग्रामीणों को आर्थिक मार झेलनी पड़ रही है। वहीं, ग्रामीणों को भय के साये में जीना पड़ रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि कई बार शिकायत के बावजूद वन विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा। घटना के बाद सूचना पर वन विभाग के कर्मचारी मौके पर आते हैं। कार्रवाई का आश्वासन देकर चले जाते हैं। इस घटना के बाद भी वन विभाग के कर्मचारी मौके पर आये और जानवर के पगमार्क लेकर खानापूर्ति कर चले गये।

गांधी के जीवन दर्शन को समझे और अपनाए युवा पीढ़ीः वर्मा


सत्याग्रह सप्ताह अंतर्गत केंद्रीय विद्यालय में हुआ गांधी फिल्म का प्रदर्शन, निबंध-  भाषण- चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित

चूरू, 16 सितम्बर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वें जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में कला, साहित्य एवं संस्कृति विभाग (शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ), जिला प्रशासन एवं महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति, चूरू के तत्वावधान में मनाए जा रहे सत्याग्रह सप्ताह के छठे दिन गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित केंद्रीय विद्यालय में गांधी फिल्म का प्रदर्शन किया गया एवं जिला कलक्टर सांवर मल वर्मा सहित अतिथियों ने निबंध, भाषण व चित्रकला प्रतियोगिता में अव्वल रहे विद्यार्थियों को सम्मानित किया।समारोह के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर सांवर मल वर्मा ने कहा कि गांधी केवल भारत ही नहीं अपितु पूरी दुनिया के महानायक हैं। जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में हम उनसे प्रेरणा ले सकते हैं। युवा पीढ़ी को गांधी के बारे में पढ़ना चाहिए और गांधी दर्शन को समझने की कोशिश करनी चाहिए कि आखिर क्या चीज है जो एक साधारण मानव को महामानव बना देती है और सत्य, अहिंसा जैसी सामान्य बातें बड़ी से बड़ी लडाई में अचूक अस्त्र बन जाती हैं। उन्होंने जिले में गांधी विषयक आयोजनों में विद्यार्थियों की सक्रिय सहभागिता की सराहना करते हुए कहा कि निश्चय ही यह एक बेहतर भविष्य का संकेत है।

 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गांधी-150 के उपखंड संयोजक रियाजत खान ने कहा कि निबंध, भाषण एवं चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों की रचनात्मकता देखकर खुशी होती है कि ये विद्यार्थी गांधी को लेकर बहुत सकारात्मक एवं सृजनात्मक समझ रखते हैं। उन्होंने जिले में बेहतरीन आयोजनों के लिए जिला प्रशासन की सराहना करते हुए कहा कि गांधी दर्शन को जन-जन तक पहुंचाने की दिशा में राज्य सरकार ने यह एक जोरदार पहल की है।

गांधी-150 के जिला संयोजक दुलाराम सहारण ने कहा कि प्रतियोगिताओं का उद्देश्य विद्यार्थियों की सृजनात्मकता को उभारना तथा गांधी-दर्शन को लेकर उनमें जिज्ञासा उत्पन्न करना है। गांधी एक बहुआयामी चेतना वाले विराट व्यक्तित्व थे, जिनका जीवन हमें बताता है कि किस तरह साधारण से असाधारण की यात्रा मनुष्य कर सकता है। उन्होंने कहा कि गांधी के जीवन का प्रत्येक क्षण हमारे लिए प्रेरणा स्रोत है, बशर्ते हम गांधी से जुड़ना चाहें और सीखना चाहें। गांधी दर्शन में दुनिया की तमाम समस्याओं का समाधान है। 

 केेंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य ओआर चौधरी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी को गांधी दर्शन से जोड़ने की दिशा में यह एक अद्भुत पहल है। संचालन लोहिया कॉलेज के सह आचार्य उम्मेद गोठवाल ने किया। इस दौरान सहायक निदेशक (सूचना एवं जनसंपर्क) कुमार अजय, केंद्रीय विद्यालय के प्रमोद कुमार पूनिया, गांधी प्रकोष्ठ के दयापाल सिंह पूनिया, जसवंत सिंह मेड़तिया, ओंकार मल, प्यारेलाल, विजय घसिया, दीपक महला, नवनीत  साध सहित विद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।जिला स्तर पर  अव्वल रहे विद्यार्थी हुए सम्मानित सत्याग्रह सप्ताह के दौरान विद्यालय स्तर पर हुई निबंध, भाषण एवं चित्रकला प्रतियोगिता के जिला स्तरीय विजेता विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित  किया गया। जिला संयोजक दुलाराम सहारण ने बताया कि भाषण प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थानों पर रहे केंद्रीय विद्यालय के रितेश शर्मा, केंद्रीय विद्यालय की वैशाली शर्मा तथा रामोबाउमावि राजगढ़ की मुस्कान बानो को, चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थानों पर रहे केंद्रीय विद्यालय की सिमरन, म. गा. रा. वि राजगढ़ के रूद्रप्रताप तथा राउमावि ताल मैदान सरदारशहर की स्नेहा सारण व राजकीय बागला बाउमावि की सलोनी कंवर को तथा निबंध प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थानों पर रहे राउमावि सरदारशहर के रोहित दर्जी, राउमावि लाखलाण बड़ी की मनीषा कुमारी तथा राजकीय बागला बाउमावि की कोमल अलवरिया को सम्मानित किया गया।

रक्तदान के जरिए आप दे सकते हैं किसी को नई जिंदगी ः खन्ना


ढाणी डीएसपुरा में तेजादशमी पर युवाओं ने किया रक्तदान, एसडीएम अभिषेक खन्ना ने बढाया रक्तदाताओं का हौसला                                                        चूरू, 16 सितंबर। नजदीकी गांव ढाणी डीएसपुरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को तेजा दशमी के अवसर पर वीर तेजाजी समूह की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 101 युवाओं ने रक्तदान किया। एसडीएम अभिषेक खन्ना ने रक्तदान शिविर में पहुंचकर रक्तदाताओं का हौसला बढाया।इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एसडीएम अभिषेक खन्ना ने कहा कि कोरोना गाइडलाइन को देखते हुए ग्रामीणों ने प्रतिवर्ष होने वाला मेला स्थगित कर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। यह निस्संदेह एक सराहनीय पहल है। उन्होंने कहा कि आपके द्वारा दिया गया एक यूनिट रक्त किसी संकटग्रस्त व्यक्ति की जिंदगी बचा सकता है। आपका खून किसी को नई जिंदगी दे सकता है। इसलिए रक्तदान को महादान कहा गया है। उन्होंने क्षेत्र में रक्तदान को लेकर उभरी सकारात्मक सोच को सराहा।

विशिष्ट अतिथि साहित्य अकादमी से पुरस्कृत युवा साहित्यकार दुलाराम सहारण ने कहा कि मानव सेवा की दिशा में रक्तदान एक पुनीत कार्य है। उन्होंने गांव के युवाओं की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की रचनात्मक गतिविधियों से ही देश मजबूत होगा और समाज आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि ढाणी डीएसपुरा के युवाओं ने अपनी सृजनात्मक गतिविधियों से एक संदेश देने का प्रयास किया है। इससे अन्य गांवों के युवाओं को भी प्रेरणा मिलेगी और लोग रक्तदान के लिए प्रेरित होंगे।

विशिष्ट अतिथि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक कुमार अजय ने कहा कि मानव रक्त का निर्माण किसी कारखाने में नहीं किया जा सकता है। व्यक्ति का शरीर ही उसका एकमात्र स्रोत है। जरूरत इस बात की है कि हम रक्त और रक्तदान के महत्व को समझें। रक्तदान के संबंध में प्रचलित भ्रांतियों से दूर रहें और नियमित तौर पर रक्तदान करें।  रक्तदान न केवल एक मनुष्य को बचाता है, अपितु यह हमारी मनुष्यता की भी रक्षा करता है। ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जगदीश सिंह भाटी ने कहा कि रक्तदान से हमारे स्वास्थ्य को किसी प्रकार का नुकसान नहीं होता है। मनुष्य शरीर कुछ ही समय में दिए गए खून की पूर्ति कर लेता है।  लोहिया कॉलेज के सह आचार्य, लोकप्रिय लेखक उम्मेद गोठवाल ने युवाओं की इस पहल की सराहना की और रचनात्मक गतिविधियों के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के संयोजक जसवीर गोदारा ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन विकास दुल्लड़ ने किया।  इस मौके पर रोहिताश गोदारा, मुकेश भाकर,  रामगोपाल इसराण, रोहित जांदू, नर्सिंग अधिकारी दयानंद पूनिया ग्रामीण पुरुष एवं महिलाएं, विद्यार्थी, रक्तदाता युवा आदि मौजूद रहे।

समाज के अंतिम छोर तक पहुंचे योजनाओं का लाभ : आर्य

मुख्य सचिव ने रतनगढ़ एवं राजलदेसर में सुने आमजन के अभाव अभियोग, राजलदेसर थाने का किया निरीक्षण, कहा-प्रशासन गांवों के संग और शहरों के संग अभियान में आमजन को मिले अधिक से अधिक राहत


चूरू, 16 सितंबर। मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने गुरुवार को बीकानेर जाते समय जिले के रतनगढ़ एवं राजलदेसर में विभिन्न स्थानों पर लोगों के अभाव अभियोग सुने और राजलदेसर पुलिस थाना का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा भी उनके साथ रहे।

मुख्य सचिव ने राजलदेसर पुलिस थाना एवं स्वागत कक्ष का निरीक्षण करते हुए यहां की व्यवस्थाओं की सराहना की। उन्होंने निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस,  एसएचओ डॉ महेंद्र कुमार एवं महिला डेस्क प्रभारी से विभिन्न व्यवस्थाओं के बारे फीडबैक लिया। मुख्य सचिव ने थाने में महिला डेस्क, क्राइम रजिस्टर, स्टॉक रजिस्टर, माल खाना, हवालात, रसोई और बैरकों  का निरीक्षण कर जानकारी ली।

इससे पूर्व उन्होंने रतनगढ़ एवं राजलदेसर क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर रुक कर लोगों के अभाव अभियोग सुने और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। विधायक अभिनेश महर्षि, पूर्व प्रधान पूसाराम गोदारा, पूर्व प्रधान संतोष तालणिया, कल्याण सिंह आदि ने इस दौरान मुख्य सचिव से मिलकर बरसाती पानी की निकासी सहित विभिन्न समस्याओं के समाधान की ओर उनका ध्यान आकर्षित किया।

इस दौरान जिला कलेक्टर साँवर मल वर्मा ने उन्हें जिले में सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन एवं विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी। एसपी नारायण टोगस ने जिले की कानून व्यवस्था के संबंध में जानकारी दी। मुख्य सचिव ने इस दौरान अधिकारियों से कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचे। प्रशासन शहरों के संग एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान यह कोशिश रहनी चाहिए कि सरकार की मंशा के अनुसार ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ मिले। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश रहनी चाहिए कि राजस्व अभियान शिविरों के दौरान अधिक से अधिक लोगों को राहत मिले एवं विभिन्न विभागों से जुड़े उनके काम आसानी से हो सके,  इसलिए आमजन से जुड़े सभी विभागों को इस अभियान से जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि अभियान को लेकर  पूर्व तैयारी सुनिश्चित की जा रही है तथा प्री-कैंप आयोजित किए जा रहे हैं ताकि शिविरों में अंतिम रूप से प्रकरणों का निस्तारण हो सके। उन्होंने कहा कि शिविरों के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं एवं फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ समुचित ढंग से लोगों को मिले। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान विभिन्न लोगों द्वारा दी गई समस्याओं पर संवेदनशीलता से विचार किया जा कर उनका निस्तारण किया जाएगा। पानी निकासी की समस्या के लिए राज्य स्तरीय दल भेजा जाकर इसका स्थाई समाधान करने के प्रयास किए जाएंगे।

इस दौरान सुजानगढ़ एडीएम अनिल महला, रतनगढ़ एसडीएम विजेंद्र सिंह, डीवाईएसपी सलेह मोहम्मद, राजलदेसर एस एच ओ डॉ महेंद्र कुमार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक नरेश बारोठिया, सहायक निदेशक (जनसम्पर्क) कुमार अजय, रतनगढ थानाधिकारी मनोज मूंड, सहित विभिन्न जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी गण मौजूद थेे ।
कृषि मंत्री ने पैरालम्पिक सिल्वर मेडलिस्ट देवेंद्र झाझड़िया का किया स्वागत

चूरू, 16 सितम्बर। कृषि एवं पशुपालन मंत्री लालचन्द कटारिया ने गुरुवार को जयपुर में सिरसी रोड स्थित जैन निकुंज में टोक्यो पैरालम्पिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले देवेन्द्र झाझड़िया एवं ओलम्पिक सेमीफाइनल खेलने वाले अर्जुनलाल जाट का स्वागत किया।
कटारिया ने दोनों खिलाड़ियों को माला एवं साफा पहनाकर राजस्थानी परम्परा अनुसार सम्मान किया। उन्होंने कहा कि दोनों ही खिलाड़ियों ने दुनिया में देश-प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया है। उन्होंने कहा कि झाझड़िया ने पैरालम्पिक में जेवलिन थ्रो स्पर्द्धा में दो बार गोल्ड और एक बार सिल्वर मेडल जीतने का असाधारण काम किया है। साथ ही अर्जुनलाल जाट ने विपरीत परिस्थितियों के बावजूद खुद की मेहनत एवं लगन के बल पर नौकायन में ओलम्पिक में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया। उन्होंने कहा कि आप दोनों की मेहनत और संघर्ष से प्रेरणा लेकर गांव और पिछड़े इलाके के बच्चे भी खेलों में आगे बढ़ सकेंगे।
कटारिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार खेलों और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए भरपूर प्रयास कर रही है। ग्रामीण खेलों का आयोजन एवं खिलाड़ियों के लिए बेहतर ट्रेनिंग की व्यवस्था करने के साथ राज्य में पहली बार सैकड़ों खिलाड़ियों को एक साथ 'आउट ऑफ टर्न' सरकारी नौकरी मुहैया कराकर उनके भावी करियर को सुरक्षा प्रदान की है।
इस अवसर पर राजस्थान ओलम्पिक संघ के उपाध्यक्ष अनिल व्यास एवं कृषि विश्वविद्यालयों के नोडल अधिकारी डॉ. ओमप्रकाश गढ़वाल उपस्थित थे।

पैरालिम्पिक मेडलिस्ट देवेंद्र झाझड़िया 19 सितंबर को आएंगे अपने गांव

चूरू, 16 सितंबर। स्टार जेवलिन थ्रोअर खेल रत्न अवार्डी देवेंद्र झाझड़िया 19 सितंबर को अपने गांव झाझडियों की ढाणी आएंगे।
उल्लेखनीय है कि झाझड़िया टोक्यो पैरालिम्पिक में सिल्वर मेडल जीतने के बाद पहली बार अपने गांव आ रहे है। ऐसे में क्षेत्र के लोग उनके स्वागत को आतुर हैं तथा उनके आगमन को लेकर लोगों के उत्साह का माहौल है। इस अवसर पर 19 सितंबर को सवेरे 11 बजे गांव में उनका स्वागत अभिनंदन समारोह रखा गया है। इससे पूर्व वे सवेरे 9.15 बजे चूरू जिला मुख्यालय पहुंचेंगे, जहां विभिन्न संगठनों की ओर से उनका स्वागत किया जाएगा।
मंड्रेला रोड स्थित गौ-निधिवन में औषधीय एवं फलों के 200 पौधे लगाए 
झुंझुनूं 16 सितम्बर। श्री गोपाल गौशाला द्वारा संचालित मण्ड्रेला रोड स्थित गौ-निधिवन में छत्रछाया संस्थान के सहयोग से श्रीमती सीता देवी पाटोदिया एवं बनारसी लाल पाटोदिया परिवार जयपुर के सौजन्य से औषधीय एवं विभिन्न प्रकार के फलों के 200 पौधे लगाए गए। 
श्री गोपाल गौशाला की ओर से छत्रछाया संस्थान एवं भामाशाह के पाटोदिया परिवार जयपुर सभी सदस्यों का दुपट्टा ओढ़ाकर गौ माता का प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। जानकारी देते हुए छत्रछाया संस्थान की अध्यक्ष श्रीमती नीरजा मोदी ने बताया कि उनके संस्थान द्वारा विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण कर पर्यावरण के क्षेत्र में महती भूमिका निभाई जा रही है।
छत्रछाया संस्थान एवं भामाशाह के पाटोदिया परिवार जयपुर के सभी सदस्यों ने श्री गोपाल गौशाला का अवलोकन कर गोवंश की सेवा भी की। 
इस अवसर पर भामाशाह के पाटोदिया परिवार जयपुर के अरूण कुमार, श्रीमती सुनीता, कु.नेहा एवं तुषार पाटोदिया, छत्रछाया संस्थान के डॉ.दिलीप मोदी, श्रीमती नीरजा मोदी, डॉ.भावना शर्मा, श्रीमती पारुल अग्रवाल, श्रीमती संगीता आर्य, श्रीमती रानु मोदी, नक्षत्र मोदी, पुरुषार्थ मोदी, एवं रामगोपाल महमिया, श्री गोपाल गौशाला के अध्यक्ष प्रमोद खण्डेलिया, सचिव नेमी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राजकुमार तुलस्यान, गणेश हलवाई चिडावावाला, आनन्द टीबडा, विपिन राणासरिया, संजय टीबडा, कृषि विज्ञान केन्द्र के उत्तम जी, दवा व्यवसायी मनीष सहित अन्यजन ने औषधीय एवं विभिन्न प्रकार के फलों के पौधारोपण में सहयोग किया। 
जानकारी देते हुए पीआरओ डॉ.डी.एन.तुलस्यान ने बताया कि बनारसी लाल पाटोदिया जयपुर द्वारा भेजे गये संदेश में उन्होने छत्र छाया संस्थान द्वारा संचालित वृक्षारोपण कार्यक्रम को अत्यंत ही प्रेरणादायक तथा वर्तमान में प्रकृति के संरक्षण तथा संवर्धन में अति आवश्यक बताया, उन्होने लिखा है कि छत्रछाया के कार्यक्रम को देखकर ही हमारे मन में वृक्षारोपण का विचार आया, हम शहरवासी, प्रकृति संरक्षण के लिए विशेष कुछ भी नहीं कर पाते है। अपने कार्यक्रम में हमारी सहभागिता रखी यह हमारे लिए गौरव की बात है।

 *बिना टिकट यात्रा करना अब पड़ेगा बहुत महंगा, 10 गुना वसूला जायेगा किराया*              राजस्थान रोडवेज की बसों में बिना टिकट यात्रा (Travel) करने वाले यात्रियों पर अब कड़ा अंकुश लगा दिया गया है. अब रोडवेज में बिना टिकट यात्रा करने पर यात्री से किराये के अलावा 10 गुना जुर्माना राशि वसूली जायेगी.राजस्थान रोडवेज के बेड़े में वर्तमान में 3100 रोडवेज की और 800 अनुबंध की बसें शामिल हैं.*जयपुर*. राजस्थान रोडवेज में अब बिना टिकट यात्रा करना आपको काफी महंगा पड़ेगा. राजस्थान राज्य पथ परिवहन सेवा (बिना टिकट यात्रा-निवारण) (संशोधन) विधेयक, 2021 को बुधवार को राज्य विधानसभा में ध्वनिमत से पारित कर दिया गया है. इस विधेयक के पारित हो जाने के बाद अब रोडवेज की बसों में बिना टिकट वाले यात्रियों से किराया राशि के साथ-साथ किराया राशि का 10 गुणा या 2000 रुपये जो भी दोनों में से कम हो अधिभार वसूल किया जा सकेगा. परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने संशोधन विधेयक बुधवार को सदन में पेश किया था.

विधेयक पर सदन में हुई चर्चा का जवाब देते हुए खाचरियावास ने कहा कि इस विधेयक के जरिए राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बसों में बिना टिकट यात्रा करने वालों पर अंकुश लगेगा. परिवहन मंत्री प्रताप सिंह ने कहा कि राजस्थान रोडवेज के इतिहास में आजादी के बाद पहली बार वर्तमान सरकार ने एक ही बार में 900 नई बसें खरीदकर बस संचालन को मजबूत किया. उन्होंने कहा कि आगे अब 500 नई बसें खरीदने की तैयारी कर रहे हैं. खाचरियावास ने इसके साथ ही आरोप लगाया कि गत सरकार में तो राजस्थान रोडवेज को बंद करने की तैयारी की जा चुकी थी.

बसों के किराये में कोई इजाफा नहीं किया हैखाचरियावास ने कहा कि मौजूदा सरकार ने रोडवेज बसों के किराये में कोई इजाफा नहीं किया है. इसके साथ ही प्रतियोगी परीक्षाएं देने वाले अभ्यार्थियों को रोडवेज की बसों में निःशुल्क यात्रा कराने का बड़ा फैसला लेकर राहत प्रदान की गई है. वर्तमान सरकार ने कोरोना काल में पैदल चल रहे हजारों लोगों को रोडवेज की बसों के जरिए घरों तक पहुंचाया था.

रोडवेज पिछले कई बरसों से घाटे से जूझ रही हैउल्लेखनीय है कि राजस्थान रोडवेज के बेड़े में वर्तमान में 3100 रोडवेज की और 800 अनुबंध की बसें शामिल हैं. लेकिन कोरोना काल में फिलहाल केवल 3200 बसों का ही संचालन किया जा रहा है. राजस्थान रोडवेज पिछले कई बरसों से घाटे से जूझ रही है. राजस्थान में यात्रियों के लिये लाइफ लाइन मानी जाने वाली रोडवेज के कर्मचारियों को कई बार समय पर तनख्वाह तक नहीं मिल पाती है. वहीं रोडवेज से सेवानिवृत्त हो चुके सैंकड़ों कर्मचारी अपने बकाया भुगतान के लिये तरस रहे हैं.

 *मातुश्री माली देवी एवं चौधरी गणपत राम सारण की स्मृति में राजकीय उप जिला अस्पताल में निर्मित मुख्य द्वार एवं प्याऊ का उद्घघाटन समारोह व जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह 20 को*

*शिक्षा मंत्री डोटासरा के कर कमलों से होगा उद्घाटन, फतेहपुर विधायक हाकम अली करेंगे अध्यक्षता*

लक्ष्मणगढ़ 16सितंबर यहां के राजकीय उप जिला चिकित्सालय में *मातुश्री माली देवी एवं चौधरी गणपत राम सारण* की स्मृति में नवनिर्मित मुख्य द्वार एवं प्याऊ का उद्घघाटन समारोह एवं जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह 20 सितंबर को प्रातः 11.30बजे होगा ।

       पीसीसी चीफ शिक्षा मंत्री लक्ष्मणगढ़ *विधायक गोविंद सिंह डोटासरा* के कर कमलों से होने वाले उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता फतेहपुर *विधायक हाकम अली* करेंगे जबकि राजस्थान प्रशासनिक सेवा के सेवा निवृत्त अधिकारी एवं राजस्थान सीविल सेवा अपीलीय अधिकरण के पूर्व सदस्य *जस्साराम चौधरी* मुख्य अतिथि होंगे ।                   समारोह में पंचायत समिति प्रधान *मदन सेवदा,* नगरपालिका अध्यक्ष *मो.मुस्तफा कुरैशी*, वार्ड 28 की पार्षद *श्रीमती परमेश्वरी देवी,* मुख्य विमानपत्तन सुरक्षा अधिकारी जयपुर *योगेश प्रकाश सिंह*, उपखण्ड अधिकारी *डॉ कुलराज मीणा,* पुलिस उपाधीक्षक *श्रवण झोरड़,* सेवादल जिला अध्यक्ष *नरेन्द्र बाटड़* सहित लक्ष्मणगढ़ के प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि इस मौके पर मौजूद रहेगे।    *दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे: दौसा तक मार्च 2022 में फिर अगले साल 11 घंटे में मुंबई, जानें गडकरी का फ्यूचर प्लान*

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के निर्माण का जायजा लिया. ये पूरा एक्सप्रेस-वे 1,380 किमी लंबा है. इसे 2023 तक शुरू कर दिया जाएगा.

*नई दिल्ली,*

*दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर काम जारी*

*केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लिया जायजा*

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के निर्माण का जायजा लिया. इस दौरान नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा कि करीब 1 लाख करोड़ रुपये की लागत से बन रहा ये एक्सप्रेस-वे देश में सबसे लंबा होगा. ये एक्सप्रेस-वे कब तक बनकर तैयार होगा? क्या खासियतें रहेंगी? इससे क्या फायदा होगा? आइए जानते हैं...

क्या है दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे?

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे की लंबाई कुल 1,380 किलोमीटर है और इसकी लागत 95 हजार करोड़ रुपये है. इस एक्सप्रेस-वे पर 12 लेन बनाए जाएंगे. ये एक्सप्रेस-वे 6 राज्यों से गुजरेगा. इसमें 380 किमी राजस्थान, 370 किमी महाराष्ट्र, 300 किमी गुजरात, 120 किमी मध्य प्रदेश और 80 किमी हरियाणा से गुजरेगा. इसमें दो कॉरिडोर भी अलग से बनाए जा रहे हैं. *क्या है इसकी खासियत?इस एक्सप्रेस-वे पर तीन अंडर पास और पांच ओवर पास होंगे. इसमें जानवरों के लिए अलग से एनिमल वॉक वे भी होगा. इस हाइवे पर हेलीपैड भी बनाए जाएंगे, जिसमें हेलीकॉप्टर के अलावा बड़े ड्रोन भी उतारे जा सकेंगे. इस एक्सप्रेस-वे पर रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन तकनीक के जरिए टोल कलेक्शन होगा. इसे बनाने में 80 लाख टन सीमेंट और 12 लाख टन स्टील का इस्तेमाल होगा. एक्सप्रेस-वे के किनारे 20 लाख पेड़ लगाए जाएंगे जिससे पर्यावरण को फायदा होगा.

*क्या होगा इससे फायदा?

नितिन गडकरी का दावा है कि इससे दिल्ली में प्रदूषण की समस्या से निजात मिलेगी. इसके बनने से दिल्ली और मुंबई के बीच की दूरी कम हो जाएगी. यात्रा के समय 24 घंटे से कम होकर 11 घंटे हो जाएगी. इस पर बस और ट्रक जैसे वाहन 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकेंगे. हर साल 32 करोड़ लीटर ईंधन की बचत होगी. 

*कब तक बनकर होगा तैयार?*

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का काम लगातार जारी है. दावा है कि इससे 50 लाख दिन का रोजगार पैदा होगा. मार्च 2022 तक दिल्ली-दौसा के बीच ये शुरू हो जाएगा. वहीं मार्च 2023 में इस एक्सप्रेस-वे को पूरा खोलने की संभावना है.

 कोविड-19 अपडेट 16.09.2021

एक्टिव केस 3, गुरुवार को लिए 90 सैम्पल

सीकर, 16 सितम्बर। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब तीन है। आमजन की सतर्कता और सजगता से जिले में कोरोना वारयस की दूसरी लहर दम तोड़ रही है। जिला अब कोरोना फ्री होने की ओर अग्रसर है। जिला प्रशासन व चिकित्सा विभाग संभावित तीसरी लहर की रोकथाम में जुटा हुआ है। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने जिले में 1 मार्च से लेकर अब तक 1 लाख 67 हजार 191 सैम्पल लिए गए। इनमें से 21 हजार 530 कोरोना संक्रमित रोगी आए हैं। 1 लाख 45 हजार 580 सैम्पल की रिपोर्ट नगेटिव आई है। एक्टिव केस 3 हैं।

विभाग की ओर से गत वर्ष से लेकर अब तक 3 लाख 24 हजार 181 सैम्पलों की जांच की गई है। इनमें से 30 हजार 991 पॉजीटिव पाए गए है। वहीं 30 हजार 653 स्वस्थ हो चुके हैं। गुरुवार को जिले में 90 सैम्पल लिए गए।


मुख्यमंत्री चिरंजीवी जीवन रक्षा योजना 

*सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुँचाने पर मिलेगा 5 हजार का पुरस्कार*

सीकर, 16 सितंबर। प्रदेश में सडक दुर्घटनाओं में गंभीर घायल  व्यक्ति को कम से कम समय में अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति को 5 हजार रूपये एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित कर घायलों को सुरक्षा प्रदान करने वाली "जीवन रक्षक योजना" के क्रियान्वयन के लिये वित्त विभाग द्वारा  प्रक्रिया निर्धारित कर दी गई है। प्रमुख शासन सचिव  वित्त श्री अखिल अरोरा ने इस संबंध में दिशा निर्देश जारी किए हैं। 

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने बताया कि बजट घोषणा के अनुसार "जीवन रक्षक योजना" का क्रियान्वयन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से किया जायेगा।  योजना का सम्पूर्ण बजट समर्पित सड़क सुरक्षा कोष द्वारा वहन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को समय से राज्य के सरकारी एवं निजी अस्पताल में पहुँचाने वाले व्यक्ति इस योजना से लाभांवित होंगे।

*5 करोड़ का होगा आवंटन*

योजना के सफल क्रियान्वन के लिए 5 करोड़ की राशि सड़क सुरक्षा कोष से जन स्वास्थ्य विभाग के निदेशक को अग्रिम आवंटित की जाएगी। घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुॅचाने वाला भला व्यक्ति को स्वेच्छा से अपनी पहचान आदि देने तथा योजना लाभ लेने को तैयार होने की स्थिति में अस्पताल के इमरजेंसी रूम में कार्यरत मेडिकल अधिकारी द्वारा उसका नाम उम्र, लिंग, पता, मोबाईल नम्बर, पहचान पत्र, बैंक खाता संख्या बताना होगा। उन्होंने निर्देश दिए कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को निकट के चिकित्सा संस्थान में पहुंचाने वाले भले व्यक्ति के साथ सम्मान पूर्वक व्यवहार किया जाये। ऐसे भले व्यक्ति को उसकी इच्छानुसार तत्काल अस्पताल छोड़ने की अनुमति दी जाये।

*घायल की स्थिति का निर्णय सीएमओ करेगा*

घायल व्यक्ति, गंभीर श्रेणी का है तो उसकी मदद करने वाले भले व्यक्ति को पाँच हजार एवं प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा। एक से अधिक व्यक्ति होने की स्थिति में सभी को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार राशि समान रूप से विभाजित कर दी जायेगी। उन्होंने बताया कि गंभीर घायल व्यक्ति से तात्पर्य है कि घायल जिसे उपचार हेतु तुरन्त अथवा रेफर करने पर भर्ती करने की आवश्यकता हो। इसका निर्णय कैसुअलिटी मेडिकल ऑफिसर के विवेकानुसार किया जायेगा।

*2 दिन में मिलेगी प्रोत्साहन राशि*

घायल व्यक्ति, सामान्य घायल की श्रेणी के अंतर्गत आता है तो उसको अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति को केवल प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा। अस्पताल प्रशासन द्वारा भले नागरिक को पुरस्कार राशि एवं प्रशस्ति पत्र दिये जाने की अनुशंषा निदेशक, जनस्वास्थ्य को तीन दिवस के भीतर अस्पताल प्रशासन द्वारा ई-मेल के माध्यम से भेजी जायेगी। निदेशक द्वारा अनुशंषा प्राप्त होने पर दो कार्यदिवस के भीतर ही भले व्यक्ति के खाते में पुरस्कार राशि सीधे ही डीबीटी द्वारा स्थानान्तरित की जायेगी एवं प्रशस्ति पत्र भले व्यक्ति के पते पर स्पीड पोस्ट के माध्यम से  प्रेषित किया जायेगा।