कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

राजस्थान में आधी रात 25 IAS बदले:बिजली संकट के बीच दिनेश कुमार को हटाकर सुबोध अग्रवाल को ऊर्जा ACS बनाया, भास्कर सावंत डिस्कॉम CMD बने

राजस्थान में आधी रात 25 IAS बदले:बिजली संकट के बीच दिनेश कुमार को हटाकर सुबोध अग्रवाल को ऊर्जा ACS बनाया, भास्कर सावंत डिस्कॉम CMD बने

जयपुर
तबादला सूची में IAS सुबोध अग्रवाल और नवीन महाजन का भी नाम है। - Dainik Bhaskar
तबादला सूची में IAS सुबोध अग्रवाल और नवीन महाजन का भी नाम है।

बीते दिनों से बिजली संकट से जूझ रहे राजस्थान की स्थितियों के बीच ऊर्जा विभाग में प्रमुख सचिव पद की जिम्मेदारी संभाल रहे दिनेश कुमार को यहां से हटा दिया गया है। दिनेश कुमार के पास डिस्कॉम चेयरमैन की जिम्मेदारी भी थी। बिजली कंपनियों की लगातार खराब हो रही स्थितियों से बदनाम हो रही सरकार ने दिनेश कुमार के स्थान पर अब सुबोध अग्रवाल को ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव-ACS की जिम्मेदारी सौंपी है।

एक और वरिष्ठ IAS भास्कर आत्माराम सावंत को डिस्कॉम चेयरमैन के साथ-साथ राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड के CMD की जिम्मेदारी सौंप दी है। सुबोध अग्रवाल अब तक खान एवं पेट्रोलियम के ACS की जिम्मेदारी संभाल रहे थे, उन्हें अब ऊर्जा की जिम्मेदारी भी सौंप दी गई है। रोली सिंह को हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर के पद से हटाकर सामान्य प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उद्योग के प्रमुख सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे दिनेश कुमार को अब कृषि विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। नवीन महाजन को राजस्थान कर बोर्ड अजमेर का अध्यक्ष बनाया गया है।

यहां देखें 25 आईएएस के तबादले की पूरी सूची

जयपुर में ठिकाने बदलकर ठगने वाला गिरफ्तार:खुद को न्यूज चैनल का जर्नलिस्ट बताता था, नौकरी लगवाने और ट्रांसफर के नाम पर हड़पे रुपए; अफसरों-नेताओं के साथ फोटो दिखा बनाया शिकार

जयपुर
जयपुर के भांकरोटा थाने में गिरफ्तार रविंद्र शर्मा, जो कि खुद को पत्रकार बताकर लोगों को ठगता था - Dainik Bhaskar
जयपुर के भांकरोटा थाने में गिरफ्तार रविंद्र शर्मा, जो कि खुद को पत्रकार बताकर लोगों को ठगता था

डीसीपी (पश्चिम) ऋचा तोमर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी रविंद्र शर्मा (35) अलवर जिले में शास्त्री कॉलोनी, बानसूर तहसील का रहने वाला है। वह पिछले लंबे वक्त से जयपुर में किराए से रह रहा था। गिरफ्तारी के वक्त वह महेश नगर स्थित महादेव नगर में किराए से कमरा लेकर रह रहा था।

पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि वह खुद को राजस्थान के एक रीजनल न्यूज चैनल में जर्नलिस्ट बताकर घूमता है। रिपोर्टिंग के बहाने स्थानीय नेताओं और अफसरों के साथ फोटो खींचवाता है। इसी के आधार पर वह लोगों को जयपुर के शासन सचिवालय में नौकरी लगवाने व ट्रांसफर पोस्टिंग करवाने के बहाने झांसा देता है। फिर मोटी रकम हड़पकर संपर्क करना बंद कर देता है। वसूली गई रकम से रविंद्र ऐशो आराम की जिंदगी जी रहा था।

भांकरोटा में ठगी के तीन मामले, दो साल पहले विधायकपुरी थाने में गिरफ्तार हुआ था

डीसीपी ऋचा तोमर ने बताया कि शहर के भांकरोटा इलाके में रविंद्र शर्मा ने नौकरी लगवाने व ट्रांसफर करवाने के बहाने ठगी की तीन अलग अलग वारदातें की। मामला पुलिस थाने तक पहुंचा तब थानाप्रभारी मुकेश चौधरी की टीम ने तलाश शुरू की। इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि वांछित रविंद्र शर्मा न्यू सांगानेर रोड पर एक निजी कॉलेज के आसपास है। तब पुलिस टीम ने रविंद्र को धरदबोचा।

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी रविंद्र शर्मा के खिलाफ जयपुर के विधायकपुरी थाने में भी 2019 में मुकदमा दर्ज हो चुका है। जिसमें गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने कोर्ट में चालान पेश किया था। उससे पूछताछ की जा रही है।

: *छात्राओं के लिए अच्छी खबर 9वीं कक्षा की 6.50 लाख छात्राओं काे मिलेगी साइकिल*

जयपुर: सरकारी स्कूलों की 9वीं कक्षा में पढ़ने वाली करीब 6.50 लाख से ज्यादा छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। शिक्षा विभाग की ओर से इस सत्र में उन्हें स्कूल पैदल नहीं आना पड़ेगा।स्कूल आने के लिए उन्हें जल्द ही साइकिल मिल जाएगी। साइकिल खरीद के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली है। पिछले और इस शिक्षा सत्र की 9वीं क्लास की सभी छात्राओं को एक साथ साइकिल का वितरण होगा।

लेकिन कोविड-19 में पढ़ाई के साथ साथ राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं पर भी ब्रेक लग गया था। इसी कारण पिछले सत्र में 9वीं कक्षा की 3.50 लाख छात्राओं को साइकिल नहीं मिली। उधर, जून 2021 से स्कूलों में नया सत्र 2021-22 भी शुरू हो चुका है।

 *_ REET-2021: रीट परीक्षा के प्रवेशपत्र वेबसाइट पर जारी, यहां करें डाउनलोड:_*

*_जयपुर: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 26 सितम्बर को होने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट)-2021 की तैयारियां अन्तिम चरणों में है। बोर्ड ने परीक्षा के लिए पंजीकृत परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र शुक्रवार को रीट की वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं। नकल पर अंकुश लगाने के लिए इस बार सख्त निर्देश दिए गए हैं। अनुचित साधन अपनाने की कोशिश करने वाले परीक्षार्थियों को वर्तमान और भविष्य में आयोजित होने वाली सभी रीट परीक्षाओं के लिए डिबार या अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।_*

*_ वेबसाइट पर जारी किए एडमिट कार्ड:_*

_बोर्ड ने बोर्ड ने शुक्रवार केा रीट परीक्षा के प्रवेशपत्र वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं। बोर्ड के अध्यक्ष और रीट के मुख्य समन्वयक डॉ. डीपी जारोली ने बताया कि परीक्षा अपना प्रवेश पत्र चार वेबसाइट्स https://shikshajagat.in/2021/09/17/reet-admit-card-2021/ से डाउनलोड कर सकते हैं। रीट परीक्षा के लिए बोर्ड ने राज्य में 3993 परीक्षा केन्द्र बनाए हैं। रीट की दोनों स्तरों की परीक्षा में 25,35,542 अभ्यर्थी परीक्षा में प्रविष्ट होंगे। द्वितीय स्तर की परीक्षा 10 बजे से 12.30 बजे तक होगी। इस परीक्षा में 12,67,539 परीक्षार्थी प्रविष्ट होंगे। प्रथम स्तर की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.00 बजे तक के होगी, इस परीक्षा में 12,67,983 परीक्षार्थी प्रविष्ट होंगे। परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारंभ होने से आधे घण्टे पूर्व तक ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया जाएगा।_

*_ कार्मिकों के मोबाइल यूज पर रोक:_*

_बोर्ड अध्यक्ष डा. जारोली ने बताया कि रीट परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र की सुरक्षा को सर्वोच्च महत्व दिया गया है। नकल और अनुचित साधनों पर पूर्णत: अंकुश लगाने के लिए परीक्षा केन्द्रों पर सी.सी.टी.वी. कैमरे, मेटल डिटेक्टर, जैमर और वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है। परीक्षा से जुड़े सभी कार्मिकों के लिए परीक्षा के दौरान मोबइल फोन का प्रयोग पूर्णत: निषेध घोषित किया गया है। बोर्ड को रीट परीक्षा के लिए राज्य के गृह विभाग, परिवहन विभाग, चिकित्सा विभाग और रेलवे विभाग ने पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया है।_

 *एक साथ दो परीक्षा से असमंजस में अभ्यर्थी: जूनियर असिस्टेंट व पटवार भर्ती परीक्षा 22 से 25 अक्टूबर के बीच हाेनी है*

जयपुर: प्रदेश सरकार ने अब भर्ती परीक्षाओं के माध्यम से वाहवाही बटोरने के लिए आगामी भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर ताे जारी कर दिया, लेकिन इसमें कई परीक्षाओं में तारीखों के टकराव के कारण आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों में असमंजस की स्थिति पैदा हाे गई है। खास तौर पर अक्टूबर में हाेने वाली बिजली निगम की जूनियर असिस्टेंट और पटवार भर्ती परीक्षा की तारीखें एक ही हाेने से अभ्यर्थियों में राेष व्याप्त है। जूनियर असिस्टेंट की परीक्षाएं 22 से 25 अक्टूबर तक घोषित की गई हैं ताे पटवार भर्ती परीक्षा 23 और 24 अक्टूबर काे हाेनी है। 

इसके लिए उन्होंने सरकार के सामने तारीखों में बदलाव करने की मांग रखी है। अभ्यर्थियों का कहना है कि प्रदेश स्तर पर ये दाेनाें ही बड़े एग्जाम हैं, जिस कारण इन्हें एक ही समय पर नहीं करने चाहिए। क्योंकि कई बेरोजगारों ने रोजगार की आस में दाेनाें ही परीक्षाओं में अपने आवेदन जमा कर रखे हैं। ऐसे में उनके सामने मुश्किल खड़ी हाे गई है कि वाे काैनसी परीक्षा में शामिल हाें और काैनसी में नहीं।

अभ्यर्थियों काे आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ेगा, क्योंकि दाेनाें में आवेदनाें की माेटी रकम जमा की गई है। पटवारी भर्ती में जहां सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों ने 450 रुपए में आवेदन किया, ताे अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमीलेयर), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों ने 350 रुपए इसके अलावा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांगजन, सभी श्रेणी जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख से कम है उनके आवेदन की फीस 250 रुपए है।

*बिजली निगम के जूनियर असिस्टेंट के 920 पदाें पर भर्ती हाेनी है*

बिजली निगम की ओर से जूनियर असिस्टेंट के कुल 920 पदाें पर भर्ती हाेनी है। इसमें 768 पद नाॅन टीएसपी क्षेत्र के हैं और 152 पद टीएसपी क्षेत्र के हैं। जानकारी के अनुसार इस भर्ती परीक्षा में 1.46 लाख के करीब आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसमें सामान्य और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 1200 रुपए और एसटी, एससी, पीडब्ल्यूडी के 1000 रुपए फीस है।

*रीट के बाद सर्वाधिक आवेदन पटवार भर्ती में ही देखने काे मिलते है।*

यदि प्रदेश में बड़ी भर्तियों काे देखा जाए ताे रीट के बाद सर्वाधिक आवेदन पटवार भर्ती में ही देखने काे मिलते हैं। यह परीक्षा 23-24 अक्टूबर काे हाेनी है। अब तक 14 लाख के करीब आवेदन प्राप्त हुए हैं। यह भर्ती 2019 की थी, लेकिन सरकार ने इसे अब पटवार भर्ती 2021 कर दिया है। पूर्व में 4421 पदाें पर भर्ती हाेनी थी, लेकिन अब इसमें 957 पदाें की बढ़ाेतरी कर दी है। इसमें 4615 नाॅन टीएसपी और 763 पद टीएसपी क्षेत्र के लिए हैं। कुल 5378 पदाें पर भर्ती हाेनी है।

 *अब गुलजार होंगे स्कूल: बच्चों के साथ क्लास टीचर भी करेंगे लंच, पर कैंटीन बंद रहेगी, प्रदेश में सोमवार से खुलेंगे छठी-8वीं के स्कूल*

जयपुर/बीकानेर: कोरोना के कारण बंद स्कूल छठी से आठवीं के विद्यार्थियों के लिए सोमवार से फिर खुलेंगे। इसके लिए शनिवार को गृह विभाग की ओर से गाइडलाइन जारी हो गई। इसके तहत अभी 50% बच्चों को ही कक्षा में आने की मंजूरी होगी। हालांकि इसके लिए अभिभावकों की मंजूरी जरूरी होगी। प्रार्थना सभा, उत्सव, रैली सहित सभी सामूहिक आयोजनों पर रोक रहेगी। विद्यार्थी अपने कक्ष में ही भोजन करेंगे। इस दौरान क्लास टीचार भी उसी कक्ष में बच्चों के साथ भोजन करेंगे। 

इसके अलावा 27 सितंबर से पहली से पांचवीं तक के विद्यार्थियों के लिए भी स्कूल खुल जाएंगे। स्कूल परिसर में कैंटीन अभी बंद रहेंगी। बस, आटो और कैब के चालक को 14 दिन पहले टीके की कम से कम एक डोज जरूरी होगी।

*पॉजि़टिव आने पर कक्षा कक्ष 10 दिन के लिए बंद*

विद्यार्थी, स्टाफ के पॉजिटिव आने पर संबंधित कक्षा कक्ष को 10 दिन के लिए बंद किया जाएगा।

स्कूल परिसर में केंटीन बंद रहेगी

बस, आटो, कैब के चालक को 14 दिन पहले वैक्सीन की एक डोज जरूरी होगी।

*स्कूल परिसर में थूकने पर प्रतिबंध रहेगा। उल्लंघन पर नियमानुसार आर्थिक दंड भी लगाया जाएगा।*

*संबंधित विद्यार्थी या स्टाफ को तुरंत निकट के अस्पताल में इलाज के लिए रेफर किया जाएगा।*