कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

झुंझुनू जिले के सुल्ताना कस्बे में देर रात चोरों ने एक हवेली को निशाना बनाया। जहां चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया।( झुंझुनू चूरू सीकर के समाचार) Jjn good news 19-09-21

झुंझुनूं हवेली में चोरी:दिल्ली गए हुए थे हवेली के मालिक, पीछे से चोरों ने किया लाखों का माल पार

झुंझुनूं

चोरी की सूचना पर सुल्ताना चौकी से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। मौका मुआयना किया। बताया जा रहा है कि हवेली के मालिक भालोठिया परिवार दिल्ली गए हुए थे। हवेली की रखवाली केयर टेकर के जिम्मे थी।

https://www.facebook.com/Jjn-good-news-100164102343136/

हवेली के मालिक दिल्ली में, चोरी हुए सामान का आकलन नहीं हो पाया

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि चोर नकदी, चांदी की पाजेब, अंगूठियां, पुराने सिक्के, बर्तन आदि चोरी कर ले गए हैं। पुलिस के अनुसार चोरों ने तीन अलमारियों को तोड़ा और सामान बिखेर दिया। वहीं, दो संदूकों के तालों को भी तोड़ा गया है। रसोई और स्टोर रूम के साथ कई जगह सामान बिखरा हुआ मिला। चोरी हुए सामान का आकलन दिल्ली से परिवार के सदस्य के आने के बाद ही हो सकेगा।

जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा 22 लाख का सोना:दुबई में मिस्त्री का काम करने वाला स्केटिंग शूज और टूलकिट में लाया 463 ग्राम सोना, बोला- एयरपोर्ट के बाहर 2 युवकों को देना था


जयपुर एयरपोर्ट पर जब्त किया गया सोना और वह टूलकिट जिसमें सोना छुपाकर लाया गया।

जयपुर एयरपोर्ट पर गोल्ड तस्करी का शनिवार को फिर एक मामला सामने आया। यहां 35 साल के युवक से कस्टम विभाग ने 22.07 लाख रुपए कीमत का सोना बरामद किया। सोना एक टूल किट और स्केटिंग शूज में छिपाकर लाया गया था। सोने का वजन 463.700 ग्राम है, जो रॉड और बेलनुमा शेप में था। कस्टम विभाग ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। सोना तस्करी का इस सप्ताह में यह दूसरा केस है। इससे पहले बुधवार को भी एक केस पकड़ा गया था।

कस्टम कमिश्नर राहुल नांगरे ने बताया कि यह कार्रवाई असिस्टेंट कमिश्नर भारत भूषण अटल के निर्देशन में की गई। असिस्टेंट कमिश्नर ने बताया कि पकड़ा गया युवक चूरू जिले का रहने वाला है। एक साल पहले काम करने दुबई गया था। वहां सिविल वर्क करने वाली कंपनी में मिस्त्री का काम करता है। दुबई से एयर इंडिया की फ्लाइट में आया। लगेज की जांच एक्सरे मशीन में की गई तो उसमें कुछ ब्लैक स्पॉट नजर आए। देखने में वह गोल्ड डिटेक्ट नहीं हो रहा था, क्योंकि उस पर स्टील की मोटी लेयर चढ़ी हुई थी। दो-तीन बार एक्सरे मशीन से लगेज को चेक करने के बाद जब शक हुआ तो पूरे लगेज के सामान काे बाहर निकलवाया। उसमें स्केटिंग करने वाले शूज और टूल किट बॉक्स निकला।

इन स्केटिंग शूज में भी सोना लाया गया था।

एक घंटे लगे इलेक्ट्रिक कटर से टूल किट को काटने में

टूल किट में निकली एक स्टील की रॉड को इलेक्ट्रिक कटर से कटवाया गया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद रॉड को काटा गया। उसके अंदर से सोने की रॉड निकली। असिस्टेंट कमिश्नर ने बताया कि स्टील की मोटी कोटिंग होने के कारण सोना एक्सरे मशीन में ठीक से डिटेक्ट नहीं हो रहा था। इसके बाद जब स्केटिंग शूज की जांच की तो उसमें पहियों को जोड़ने वाले रोलर में सोने को छुपा रखा था। इन दोनों को सोने का वजन करवाकर जब इसका वैल्यू निकाला तो 22 लाख 7,212 रुपए का निकला।

दुबई में ही दिया था सामान

पकड़े गए युवक ने बताया कि उसे यह सामान दुबई में ही वहां काम करने वाले किसी व्यक्ति ने दिया था। दुबई से जयपुर की एयर टिकट करवाई। कहा- एयरपोर्ट के बाहर दो व्यक्ति मिलेंगे, जो तुम्हारी शक्ल देखकर पहचान लेंगे। तुमसे ये सामान ले लेंगे। कस्टम की कार्रवाई की भनक लगने के बाद एयरपोर्ट के बाहर से वो लोग फरार हो गए।

स्व0 डॉ बावलिया की स्मृति में सिटी डिस्पेंसरी सामान भेंट किए गए।

झुंझुनूं।19‌सितंबर21 राजकीय बीडीके अस्पताल के अधीन सिटी डिस्पेंसरी नंबर एक में स्व0 डॉ दयाशंकर बावलिया की स्मृति में परिवारजनों के द्वारा सामग्री भेंट की गई। जिसमें रोगी सामान लाॅकर,आईवी स्टैंड,व्हील चैयर, आक्सीजन सिलेंडर मय स्टैंड ईत्यादि भेंट किए गए।

ईस अवसर डॉ बाजिया एवं डॉ बावलिया के परिवारजनों के द्वारा पौधारोपण भी किया गया है। डॉ बाजिया ने भामाशाहों को योगदान देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया ।

तत्पश्चात पीएमओ डॉ वीडी बाजिया ने डिस्पेंसरी ने निरिक्षण किया। एवं सिटी डिस्पेंसरी प्रभारी को साफ सफाई रखने, पौधारोपण करने एवं टायलेट/ लघु रिपेयर का कार्य भामाशाहों से करवाने हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिए गए हैं।

तथा स्वागत एवं रजिस्ट्रेशन कांउंटर को मुख्य द्वार के पास शिफ्ट करने हेतु निर्देश दिए गए।

तथा डिस्पेंसरी में सभी तरह सेवाएं उपलब्ध करवाने हेतु निर्देशित किया गया है।

अग्रसेन सभागार का लोकार्पण एवं जीवन पथ पुस्तक का विमोचन

झुंझुनूं 19 सितम्बर। अग्रवाल समाज समिति झुंझुनूं के तत्वाधान में महाराजा अग्रसेन मार्ग स्थित अग्रसेन भवन में स्व.सेठ श्री द्वारकाप्रसाद, स्व.श्रीमती परमेश्वरी देवी एवं स्व.महावीर प्रसाद भौडकीवाला की स्मृति में ताराचंद गुप्ता भौडकीवाला के 75वें जन्मदिन पर उनके परिवार द्वारा नवनिर्मित अग्रसेन सभागार का लोकार्पण एवं ताराचंद भौडकीवाला की जीवन पथ पुस्तक का विमोचन कार्यक्रम रविवार प्रात: 11.15 बजे सम्पन्न हुआ। 

समारोह का शुभारंभ बतौर अतिथि उपस्थित नवरंग लाल टीबडेवाल न्यायाधीश एवं पूर्व राज्यपाल, प्रदीप मित्तल चैयरमेन अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन दिल्ली, सीताराम अग्रवाल स्वतंत्र निदेशक रीको राजस्थान, उमेश कुमार जालान ज्वाइंट कमिश्नर जीएसटी एन्टीवीजन झुंझुनूं, भामाशाह जयपुर प्रवासी बजरंग लाल अग्रवाल सौलानेवाला, चौथमल भगेरिया जयपुर, दौलतराम गोयल नीमकाथाना, मुकुन्दगढ नगर पालिका चेयरमैन मनीष चौधरी एवं सुरजगढ नगरपालिका चैयरमेन श्रीमती पुष्पा देवी गुप्ता द्वारा महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।

अतिथियों का स्वागत शॉल एवं साफा ओढाकर माल्यार्पण के साथ किया गया। 

देवेंद्र की झलक पाने को आतुर रहे प्रशंसक, सेल्फी का रहा क्रेज

चूरू, 19 सितंबर। एथेंस और रियो पैरालिंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर देश का मान बढ़ाने वाले देवेंद्र झाझड़िया के टोक्यो पैरालिंपिक में रजत जीतने के बाद पहली बार चूरू आने पर उनके चाहने वाले उनकी एक झलक को बेताब नजर आए। हर कोई उन्हें सेल्फी के जरिए मोबाइल में कैद करने को आतुर था तो चाहने वालों ने उन्हें पुष्पमालाओं से लाद दिया।

चूरू पहुंचने से पहले और चूरू में जगह-जगह पर विभिन्न संगठनों की ओर से उनका स्वागत किया गया। रतननगर में पालिकाअध्यक्ष निकिता गुर्जर के नेतृत्व में नागरिकों ने अपने चहेते खिलाड़ी का अभिनंदन किया। चूरू पहुंचने पर विभिन्न स्थानों पर उन्हें रोक-रोककर लोगों ने उनका स्वागत किया। जयपुर रोड स्थित महेंद्रा मोटर्स के सामने एडीएम लोकेश गौतम, डीएफओ राकेश दुलार और जिला खेल अधिकारी सरस्वती मुंडे के नेतृत्व में वन एवं खेल विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों, खिलाड़ियों ने अपने चहेते खिलाड़ी का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान रेल्वे पुलिस के रामवीर नेहरा, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय,  वन विभाग के सहायक वन संरक्षक दिलीप सिंह, पूर्व खेल अधिकारी ईश्वर सिंह लांबा, लोहिया कॉलेज प्राचार्य दिलीप सिंह पूनिया, टेबल टेनिस कोच रमेश पूनिस, कबड्डी कोच पवन पूनिया, सुनील पूनिया, वरिष्ठ अध्यापक राजेंद्र सुंडा, रामसिंह सिहाग, संदीप मील ने देवेंद्र का माल्यार्पण एवं पुष्पगुच्छ से सम्मान किया।

इसी प्रकार लोहिया कॉलेज के सामने कांग्रेस नेता रियाजत खान, वरिष्ठ नेता राधेश्याम चोटिया, जीमल चौहान, सुबोध मासूम, रतनलाल जांगिड़, मुबारिक भाटी, लियाक अली राइन, दीपिका सोनी, महेश मिश्रा, इकबाल खान, लियाकत अली राइन, राजीव बहड, मनीष्क्ष सेनी, दिलीप सिंधी, मनीष कुमावत, अब्बास अगवान, रियाज गौरी, रफीक खान, रमजान खान, अकरम सब्जीफरोश, तारीफ, सरवर सिक्का, आरिफ खान, रफीक खान, विक्की खान आदि ने माल्यार्पण कर देवेंद्र का स्वागत किया। इस दौरान भारत माता की जय और देवेंद झाझड़िया जिंदाबाद के नारों से आसमान गूंजता रहा।

युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रेल्वे स्टेशन पर माल्यार्पण कर देवेंद्र का स्वागत किया। हेमंत सिहाग, आसिफ खान, विकास मील, हर्ष लाम्बा, विक्की खान, दीपेश शर्मा, नदीम खान, मोहसिन खान, सूरज शर्मा, राकेश कुमार, नवीन जांगिड़, समीर खान, अजय राठौड़, किशोर मेघवाल, महेंद्र प्रजापत, सोयल खान, महेश ढुकिया, पुलकित चौधरी, रवि गुर्जर, विजय सैनी आदि ने देवेंद्र का स्वागत किया।

इसके अलावा डीटीओ ऑफिस के पास, जिला कलक्ट्रेट, धर्मस्तूप, बिसाऊ रोड, ढाढर, दूधवाखारा, रतनपुरा, लादडिया, लाखाऊ सहित झाझड़ियों  ढाणी गांव के रास्ते में विभिन्न स्थानों पर रोक-रोककर लोगों ने देवेंद्र का स्वागत किया। कलक्ट्रेट सर्किल स्थित अंबेडकर प्रतिमा पर देवेंद्र ने माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।

देवेंद्र झाझड़िया की उपलब्धियां हम सभी का गौरव ः विमला

राजीव गांधी खेल रत्न अवार्डी झाझड़िया का घांघू के वाशिंदों ने किया जोरदार अभिनंदन

चूरू, 19 सितंबर। ग्राम पंचायत घांघू की ओर से रविवार को चूरू-राजगढ़ नेशनल हाइवे पर राजीव गांधी खेल रत्न अवार्डी पद्मश्री देवेंद्र झाझड़िया का जोरदार अभिनंदन किया गया।

इस दौरान घांघू सरपंच विमला देवी दर्जी ने कहा कि इतने लंबे कैरियर के साथ पैरा ओलंपिक में देश के लिए तीन-तीन पदक जीतना बहुत बड़ी उपलब्धि है। देवेंद्र की उपलब्धियां हम सभी का गौरव हैं। क्रय-विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष चिमनाराम कारेल ने कहा कि देवेंद्र देश के सभी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। ढाढर ग्राम पंचायत के सुभाष खारड़िया ने कहा कि देवेंद्र जैसे खिलाड़ियों की वजह से देश में स्पोर्ट्स कल्चर विकसित हो रही है। सामाजिक कार्यकर्ता महावीर नेहरा ने झाझड़िया की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि देवेंद्र की कामयाबी के पीछे इनकी जिजीविषा और संघर्ष क्षमता का का हाथ है।

झाझड़िया को घांघू सरपंच विमला देवी दर्जी की ओर से अभिनंदन पत्र भेंट किया गया। इस दौरान सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, पूर्व सरपंच नाथी देवी नेहरा, ग्राम सेवा सहकारी समिति के पूर्व अध्यक्ष परमेश्वर लाल दर्जी, सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट युनुस खान, पूर्व एथलीट हरफूल सिंह रेवाड़, उप सरपंच पूर्ण सिंह शेखावत, अनिल जांगिड़, शारीरिक शिक्षक सफी मोहम्मद गांधी, रामसिंह सिहाग, हरलाल प्रजापत ढाढर, बीरबल नोखवाल, उमर खान, सौरव नेहरा, संजय दर्जी, विजेंद्र सिहाग, बन्ने खां, श्रवण कुमार गुर्जर, युसुफ पहाड़ियान, बजरंग लाल कपूरिया, विद्याधर रेवाड़, पंकज जांगिड़, केशरदेव गुरी, आदिल पहाड़ियान, हाजी युसुफ कुरैशी, जावेद युनुस अली, मोहम्मद रहीश, सुनील जांगिड़, विशाल दर्जी, रूपेश दर्जी, निखिल रेवाड़, हासम,  प्यारेलाल गुरी, हेमराज दर्जी, परवेज खान आदि ग्रामीण मौजूद थे।

हर चुनौती से लड़कर देवेंद्र ने बढाया देश का मान ः सतीश पूनिया

टोक्यो पैरालिंपिक में सिल्वर मेडल जीतकर अपने गांव झाझड़ियों की ढाणी पहुंचे देवेंद्र का भावभीना स्वागत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, विधायक नरेंद्र बुडानिया, विधायक कृष्णा पूनिया, जिला प्रमुख वंदना आर्य, पूर्व सांसद रामसिंह कस्वां, पूर्व विधायक मनोज न्यांगली सहित बड़ी संख्या में लोगों ने किया अभिनंदन

चूरू, 19 सितंबर। टोक्यो पैरालिंपिक में सिल्वर मेडल जीतने के बाद पहली बार अपने गांव झाझड़ियों की ढाणी पहुंचे जेवलिन स्टार राजीव गांधी खेल रत्न अवार्डी पद्मश्री देवेंद्र झाझड़िया का उनके गांव में भावभीना स्वागत हुआ। इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, विधायक नरेंद्र बुडानिया, विधायक कृष्णा पूनिया, जिला प्रमुख वंदना आर्य, पूर्व सांसद रामसिंह कस्वां, पूर्व विधायक मनोज न्यांगली, पूर्व मंत्री जयनारायण पूनिया, पूर्व विधायक नंदलाल पूनिया सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और उनके चाहने वालों ने उनके गांव पहुंचकर उनका स्वागत किया और शुभकामनाएं दीं।

इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने झाझड़ि़या की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि प्रथम दृष्टया दुनिया किसी भी व्यक्ति की कामयाबी देखती है लेकिन किसी भी कामयाबी के पीछे संघर्ष की एक बड़ी दास्तान होती है। देवेंद्र झाझड़िया ने अपनी जीवट और संघर्ष क्षमता के दम पर सारी चुनौतियों को एक तरफ करते हुए तीन-तीन पैरालिंपिक पदक भारत के लिए जीते हैं, इस उपलब्धि से हम सभी का सिर गर्व से ऊंचा हो जाता है।

तारानगर विधायक नरेंद्र बुडानिया ने इस मौके पर कहा एथेंस और रियो में गोल्ड जीतने के बाद देवेंद्र ने टोक्यो में सिल्वर जीतकर हम सभी का मान बढाया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खेलों व खिलाड़ियों के विकास के लिए अत्यंत गंभीरता से काम करते हैं और इसी प्रतिबद्धता के चलते राज्य में करीब चार सौ खिलाड़ियों को आउट ऑफ टर्न नियुक्ति दी गई है।

अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और सादुलपुर विधायक डॉ कृष्णा पूनिया ने कहा कि एक खिलाड़ी होने के नाते वे किसी भी खिलाड़ी के संघर्ष और सफलता को ज्यादा बेहतर महसूस कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि देवेंद्र की सफलता युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत का काम करेगी। उन्होंने कहा कि राजगढ़ क्षेत्र में अनेक खेल प्रतिभाएं हैं, उनका प्रयास है कि खेल प्रतिभाओं को समुचित मंच मिले। जिला प्रमुख वंदना आर्य, पूर्व सांसद रामसिंह कस्वां, पूर्व मंत्री जयनारायण पूनिया, पूर्व विधायक नंदलाल पूनिया, पूर्व विधायक मनोज न्यांगली ने भी विचार व्यक्त किए।

अभिनंदन से भावविभोर देवेंद्र झाझड़िया ने गांव में अपने खेल के शुरुआती दिनों को याद किया और कहा कि मेरे परिवार ने, मेरे गांव ने हमेशा मुझे सपोर्ट किया। उन्होंने बताया कि मैंने पैरालिंपिक की तैयारी मिशन मोड में की और आप सबकी दुआओं से मुझे कामयाबी मिली। उन्होंने कहा कि युवाओं को खेलों से जुड़ना चाहिए। भले ही हर व्यक्ति मेडल नहीं ला पाए लेकिन खेलों से आत्मविश्वास आता है, अनुशासन आता है जो आपकी जिंदगी बदल देता है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा खिलाड़ियों को दिए जा रहे प्रोत्साहन की सराहना करते हुए कहा कि देश में स्पोट्र्स कल्चर विकसित हो रहा है और सच में भारत बदल रहा है। उन्होंने युवाओं से कहा कि खेलों से संबंधित किसी प्रकार की जरूरत महसूस हो तो वे निस्संकोच कभी भी याद कर सकते हैं, मैं आपके लिए 24 घंटे तैयार हूं।

इस दौरान देवेंद्र के फिटनेस ट्रेनर लक्ष्य बत्रा ने कहा कि 40 साल के देवेंद्र ने कभी किसी टास्क के लिए यह नहीं कहा कि यह मैं नहीं कर सकता, यही देवेंद्र की कामयाबी का राज है। इस दौरन देवेंद्र के कोच सुनील तंवर, माता जीवणी देवी, पत्नी मंजु, भाई अरविंद झाझड़िया, रणवीर झाझड़िया, महेंद्र झाझड़िया, हेमराज पूनिया, पूर्व जिला प्रमुख हरलाल सहारण, वासुदेव चावला, उप प्रमुख महेंद्र न्यौल, चूरू प्रधान दीपचंद राहड़, तारानगर प्रधान संजय कस्वां, धर्मवीर पुजारी, राकेश जांगिड़, भाजपा नेता अशोक सैनी, श्रवण गडाणा, दलीप झाझड़िया, दयाराम, रमेश झाझड़िया, हवासिंह, रघुवीर, जितेंद्र, सतवीर, राजकुमार, दिनेश, प्रदीप, संदीप, दलीप सरावग, गुरुदत्त ढाका सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों एवं देवेंद्र के प्रशंसकों ने देवेंद्र के गांव पहुंचकर उन्हें शुभकामनाएं दीं।

रीट के चलते आमजन से यात्राएं टालने की अपील

चूरू, 19 सितंबर। आगामी 26 जून को प्रस्तावित रीट 2021 परीक्षा के सफलतम आयोजन के लिए जिला प्रशासन व्यापक तैयारियों में जुटा है। किसी भी अभ्यर्थी और उसके परिजन को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आए, इसके लिए पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं।

इसी सिलसिले में जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने आमजन से अनुरोध किया है कि अति आवश्यक नहीं होने की स्थिति में रीट परीक्षा के दिन तथा उससे पूर्व के दो दिनों में अपनी यात्राएं टालें। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में अभ्यर्थी एवं परिजन इस दौरान एक जिले से दूसरे जिले में यात्रा करेंगे। इसलिए यात्रीभार के चलते आमजन को यात्रा में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है तथा अभ्यर्थियों को भी परेशानी आ सकती है। इसे देखते हुए आमजन 24 25 व 26 सितंबर की अपनी सामान्य यात्राएं टालने की कोशिश करें, अति आवश्यक होने पर ही इन दिनों में आम नागरिक यात्रा करें।

सडक़ सुरक्षा एवं जागरूकता शिविर का आयोजन 
दिनांक 19 सितंबर 2021 को गुढा मोड झुंझुनू पर लायंस क्लब की ओर से श्रीमती संतोष जांगिड़ धर्मपत्नी लायन शिवकुमार जांगिड  के आर्थिक सौजन्य से सडक़ सुरक्षा एवं जागरूकता शिविर का आयोजन शहर सीआई सुरेंद्र सिंह देगडा एवं यातायात प्रभारी धर्मेंद्र मीणा के सानिध्य में किया गया। शिविर में 200 से अधिक ट्रैक्टर ट्रॉली, रेडी ,ऊंट गाडा ,ऑटो रिक्शा के रेडियम रिफ्लेक्टर लगाये गये व जागरूकता संबंधी पंपलेट वितरण किए गए। कार्यक्रम में संयोजक लायॅन ओमप्रकाश जांगिड़, क्लब अध्यक्ष लायन भागिरथ प्रसाद जांगिड़, सचिव लायन शिव कुमार जांगिड़, कोषाध्यक्ष लायन किशनलाल जांगिड, लायन मनोज आलडिया, लायन महिपाल सिंह, लायन राजेंद्र कुमावत, लायन कमलेश जांगिड़, लायन गोपाल कृष्ण गुप्ता सहित यातायात पुलिस के जवान भी शामिल हुए।

मधुमेह जांच शिविर का आयोजन 
लायंस क्लब झुंझुनू के तत्वाधान में आज दिनांक 19 सितंबर 2021 को प्रांतीय प्रोजेक्ट के अंतर्गत मधुमेह जांच शिविर का आयोजन पंसारी लायन अस्पताल बगड रोड में आयोजित किया गया। जिसमें 25 लोगों की शुगर जांच डॉ एन एस नरूका द्वारा की गई तथा मधुमेह रोग से बचने से संबंधित आवश्यक  परामर्श भी दिया गया। इस शिविर में क्लब के वरिष्ठ सदस्य लायन डॉ एन एस नरूका, क्लब अध्यक्ष लायन भागीरथ प्रसाद जांगिड़, सचिव लायन शिव कुमार जांगिड़, कोषाध्यक्ष लायन किशन लाल जांगिड़, मेंबर ग्रोथ कमेटी के अध्यक्ष लायन ओमप्रकाश जांगिड़, लायन महिपाल सिंह सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

बहुउद्देशीय चिकित्सा शिविर का आयोजन 
लायंस क्लब झुंझुनू द्वारा प्रति सप्ताह बहुउद्देशीय चिकित्सा शिविर का आयोजन पंसारी लायन अस्पताल बगड़ रोड पर आयोजित किया जाता है इसी क्रम में आज दिनांक 19 सितंबर 2021 को 30 रोगियों की जांच कर लायन डॉक्टर एन एस नरूका के परामर्श पर सात दिवस की दवाइयां निशुल्क प्रदान की गई । क्लब के संरक्षक एमजेएफ लायन एस एन शर्मा ने बताया कि विभिन्न दानदाताओं के सहयोग से यह बहुउद्देशीय चिकित्सा शिविर में  आयोजित किया जाता है। आज के इस शिविर में क्लब अध्यक्ष लायन भागीरथ प्रसाद जांगिड़, सचिव लायन शिवकुमार जांगिड़, लायन महिपाल सिंह, लायन ओमप्रकाश जांगिड़ कोषाध्यक्ष लायन किशन लाल जांगिड़ लायन गोपाल कृष्ण गुप्ता सहित अन्य जनों ने सहयोग किया।
कोविड-19 अपडेट 19.09.2021
जिले में एक्टिव केस 5
सीकर, 19 सितम्बर। जिला प्रशासन व चिकित्सा विभाग  कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर की रोकथाम में जुटा हुआ है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने जिले में 1 मार्च से लेकर अब तक 1 लाख 68 हजार 457 सैम्पल लिए गए। इनमें से 21 हजार 533 कोरोना संक्रमित रोगी आए हैं। 1 लाख 46 हजार 897 सैम्पल की रिपोर्ट नगेटिव आई है।  एक्टिव केस 5 है।
विभाग की ओर से गत वर्ष से लेकर अब तक 3 लाख 25 हजार 383 सैम्पलों की जांच की गई है। इनमें से 30 हजार 994 पॉजीटिव पाए गए है। वहीं 30 हजार 654 स्वस्थ हो चुके हैं। रविवार को जिले में 22 सैम्पल लिए गए। पेंडिंग 26 सैम्पल है।

फारूक सीनियर तीसरी बार निर्विरोध अलसीसर रेसला ब्लॉक अध्यक्ष 
राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ रेसला की अलसीसर शाखा के चुनाव जे के राउमावि अलसीसर में संपन्न हुए ।
कार्यकारिणी का निर्वाचन चुनाव अधिकारी दामोदर जांगिड़ प्रधानाचार्य राउमावि मलसीसर ,सहायक चुनाव अधिकारी जनाब फारूक हुसैन प्रधानाचार्य राबाउमावि टमकोर ,पर्यवेक्षक नवीन कुमार सिंघोय व्याख्यता एलएनटी राउमावि मलसीसर के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुए ।
बैठक में उपस्थित सभी साथियो ने फारूक सीनियर को सर्वसहमति से अध्यक्ष चुना ।
कार्यक़म के मुख्य अतिथि मनोज कुमार ढाका जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक झुंझुनू ,विशिष्ट अतिथि जिला अल्पसंख्यक अधिकारी जनाब अनीस खान ,राजेन्द्र कुमार ,महेंद्र कटारिया ,राकेश झाझड़िया, इशाक खान राजवीर बसेरा ,अशोक कुमार ,रमेश पुनिया रेसला ब्लॉक अध्यक्ष झुन्झुनू रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता रेसला झुन्झुनू जिला अध्यक्ष प्रमेन्द्र कुल्हार द्वारा की गई ।
रेसला जिला अध्यक्ष प्रमेन्द्र कुल्हार ने उपस्थित सभी साथियो से एकजुट हो कर संगठन के साथ कंधे से कंधा मिला कर चलने का आह्वान किया ,साथ ही सभी रेसलियन साथियो को विश्वास दिलाया रेसला संगठन आप सभी व्यख्याताओ के हितों के लिए हमेशा तत्पर रहेगा ।
मुख्य अतिथि मनोज कुमार ढाका ने रेसला संघर्ष के बारे में सभी को अवगत करवाया ।
राजेन्द्र कुमार ने रेसला की ऐतिहासिक संघर्ष और आमरण अनशन के बाद मिली सफलता के बारे में बताया ।
ब्लॉक अध्यक्ष फारूक सीनियर ने मार्च माह में रेसला प्रदेश अध्यक्ष मोहन सिहाग एवम जिला अध्यक्ष प्रमेंद्र कुल्हार सहित सभी रेसलियन साथियो द्वारा विभिन्न मांगों के लिये शहीद स्मारक जयपुर में किये गए आमरण अनशन के लिये बधाई एवं साधुवाद दिया ।
बैठक में  नरेंद्र चाहर ,राजकुमार बेनीवाल ,अभिनव शिरोवा ,नवीन कुमार सिंघोया,प्रीतम सिंह,रामनिवास जानू ,अनित पुनिया ,मनफूल खीचड़ ,मुकेश कुमार ,मांगीलाल, तौफ़ीक़ खान ,बिलाल ,शाकिर ,विजेंद्र कुमार , लोकेश धायल ,राकेश झाझड़िया ,राजेन्द्र धीवा ,रुबिया ,सहित पूरे ब्लॉक के लगभग 60 - 70 व्याख्यता उपस्थित रहे ।
मंच संचालन दीपक मील द्वारा किया गया ।
ग्रामीण को औषधीय पौधे किए वितरण

सुजानगढ़। औषधीय पौधों का वितरण 19 सितम्बर को ग्राम पंचायत बोबासर बिदावतान में सरकारी आदेशानुसार ग्रामवासियों को औषधीय पौधों का वितरण किया गया॥ इस मोके पर भारतीय किसान संघ के अध्यक्ष राजवीरसिह राठौड़, सचिव सुरेन्द्रसिंह व पौधारोपण प्रमुख महेंद्र सिंह (गुडडु) सपदाधिकारी लक्षणसिह, एवं सरपंच प्रतिनिधि आनंदसिंह, महेंद्रप्रजापत गोविन्दसिंह (गोपी) नरेंद्रसिह विजयसिह व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
डूडी का ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पद पर चयनित होने पर हुआ स्वागत
रतनगढ़। रविवार को ग्रामीण किसान छात्रावास रतनगढ़ में जाट बौद्धिक मंच की साधारण सभा की बैठक श्री सुगनाराम जी कटेवा की अध्यक्षता में संपूर्ण हुई जिसमें श्री भंवरलाल डूडी को प्रधानाचार्य पद से मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के पद पर चयनित होने पर उपस्थित सभी सदस्यों ने बधाई दी और माला व साफा पहनाकर उनका अभिनंदन किया और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी ।
बैठक में जाट बौद्धिक मंच द्वारा बोर्ड परीक्षा 2020 में समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं व राजकीय सेवाओं में चयनित हुए व पद स्थापित हुए लोक सेवकों और खेलों में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर जीते हुए खिलाड़ियों का मंच द्वारा सम्मानित करने का निर्णय लिया गया।
इस बैठक में आने वाली 26 तारीख को होने वाली रीट की परीक्षा के लिए समाज के परीक्षार्थियों के लिए ठहराव की व्यवस्था के बारे में भी भी चर्चा की गई और निर्णय लिया गया कि ग्रामीण किसान छात्रावास द्वारा समाज के परीक्षार्थियों के लिए ठहरने की व्यवस्था भी की जाएगी जिससे परीक्षार्थियों को रात में रुकने में असुविधा ना हो । इस बैठक में सुगनाराम कटेवा, पूराराम गांधी, मदनलाल कुल्हारी, पेमाराम कस्वां, मुकंदाराम नेहरा, भंवरलाल डूडी, चेतनराम ज्यांनी, रामचंद्र ऐचरा, महेंद्र डूडी , रामेश्वर सुंडा, हरलाल डूडी, रामकृष्ण थालोड, रामचंद्र खीचड़, सोहन चबरवाल, सांवरमल बड़जाती, दुर्गाराम भारी, भागीरथ खीचड़ आदि जाट बौद्धिक मंच के सदस्य मौजूद थे ।
परिचर्चा के साथ हुआ पुस्तक कामयाबी द सक्सेस का विमोचन

चूरू। जयपुर के पोद्दार इंटरनेशनल कॉलेज के सभागार में चूरू के लेखक देवेंद्र जोशी की दूसरी पुस्तक  'कामयाबी द सक्सेस ' का विमोचन युवा शक्ति के साथ विमर्श कार्यक्रम के अंतर्गत किया गया l कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राजस्थान चेंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष राजेश कर्नल ने तनाव प्रबंधन को आज के युग का सबसे बड़ा विषय बताकर इस पुस्तक की विवेचना की , साहित्यकार हुकुम सिंह ने व्यक्तित्व निर्माण जैसे मुद्दे को कामयाबी के लिए सबसे बड़ा कारक बताते हुए युवाओं से संवाद किया l 
एडवोकेट गोवर्धन सिंह ने भ्रष्टाचार जैसे मुद्दे पर युवाओं को सशक्त माध्यम अपनाकर विरोध करने पर बल दिया , उन्होंने कहा कि वर्तमान में भ्रष्टाचार युवाओं के सपनों को लील रहा है इसलिए युवाओं को मुखरता से इसका विरोध धरातल पर करना होगा l
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ओलंपियन गोपाल सैनी ने युवाओं को खेलकूद से जुड़कर तनाव प्रबंधन करने पर बल दिया , पूर्व प्राचार्य डॉ विजय वशिष्ट ने लगातार बदलती प्रतियोगी परीक्षाओं की प्रवृत्ति और जीवन में नैतिकता जैसे विषयों पर युवाओं से संवाद किया l
पोदार इंटरनेशनल ग्रुप के चेयरमैन डॉ आनंद प्रधान ने युवाओं को असीम शक्ति का स्रोत बताते हुए अपनी उर्जा को संरचनात्मक कार्यों में उपयोग लेने का सुझाव दिया l
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का स्वागत पोदार इंटरनेशनल ग्रुप के डायरेक्टर श्रीमती रूपल पौदार और ट्राइडेंट समूह के निदेशक डॉ गुमान सिंह राठौड़ ने किया l
देवेंद्र जोशी ने बताया कि वर्तमान में कामयाबी के लिए युवाओं को व्यक्तित्व निर्माण तनाव प्रबंधन और नवाचारों से अपने आप को जोड़ना होगा इस विषय पर उन्होंने दर्शकों के सवालों का जवाब भी दिया और पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन का आयोजन भी सभागार में किया गया l
कार्यक्रम में युवाओं ने तनाव प्रबंधन व्यक्तित्व निर्माण और प्रतियोगी परीक्षाओं की बदलती प्रवृत्ति जैसे विषय पर संवाद किया जिसका मंच ने जवाब दिया l
कार्यक्रम में विप्र फाउंडेशन के संरक्षक सुशील ओझा और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी नवीन जैन ने ऑनलाइन भागीदारी की और युवाओं को सकारात्मक संदेश दिया l
भारतीय किसान संघ ने ग्राम सीमित स्तर पर गठित की टीम

ओमप्रकाश कारेल

तारानगर। तारानगर के जोरजी का बास एवं टिब्बा जिगसाना गांव में भारतीय किसान संघ के जिला कोषाध्यक्ष शीशराम प्रजापत के सानिध्य में बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता अलायला पंचायत के सरपंच धर्मवीरसिंह राठौड़ ने की उपस्थित किसानों को जिला कोषाध्यक्ष शीशराम प्रजापत ने संबोधित किया और ज्वलंत समस्याओं की जानकारी लेते हुए किसानों को जहर मुक्त गोआधारित जैविक खेती करने की सलाह एवं जानकारी दी तत्पश्चात ग्रामीणों से ग्राम समिति का सर्व सहमति से गठन किया गया जो की जोरजी के बास मैं 11 प्रमुख चुने गए लालचंद भूकर को अध्यक्ष और ए इंद्राज कताल को मंत्री बनाया गया और टिब्बा जिक्साना में रघुवीरसिंह राजपूत को अध्यक्ष एवं इंद्राज भगड़वा को मंत्री व 11 प्रमुख ,ग्राम के उपस्थित किसानों की सर्वसहमति से मनोनीत किया गया और जिला कोषाध्यक्ष ने बताया कि 24 सितंबर को तारानगर तहसील के तहसील इकाई का गठन, आदर्श विद्या मंदिर तारानगर में 2 बजे बैठक में किया जाएगा। जिसमें तहसील के हर गांव गांव से किसान भाग लेंगे।

https://www.facebook.com/Jjn-good-news-100164102343136/