कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

Sep 18, 2021

पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर बाजार में घुमाया:डिपार्टमेंट स्टोर में आगजनी के मुख्य आरोपी को तेलंगाना से गिरफ्तार कर घुमाया नवलगढ़ के बाजार में

पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर बाजार में घुमाया:डिपार्टमेंट स्टोर में 

झुंझुनूं
पुलिस ने आरोपी को बाजार में घुमाया। - Dainik Bhaskar
पुलिस ने आरोपी को बाजार में घुमाया।
  • डिपार्टमेंट स्टोर में आग लगा थी थी, फिर तेलंगाना भाग गया; पुलिस पकड़कर लाई और पूरा बाजार घुमाया

पुलिस ने लोगों को ये मैसेज दिया है कि अपराधी कोई भी हो पुलिस के हाथों से नहीं बच सकता है। थानाधिकारी सुनील शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने बाजार में आरोपी को घूमाया, एक बार तो लोगों को लगा कि बाजार में इतनी पुलिस कैसे, फिर बताया गया कि आगजनी का मुख्य आरोपी गिरफ्तार हुआ है। आरोपी को देखने के लिए भीड़ लग गई।

आरोपी ने इंटरनेट कॉल कर पुलिस को पकड़ने की चेतावनी भी दी थी। इसके बाद कॉल के आधार पर ही आरोपी तक पहुंचा गया था। पुलिस ने एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।

26 अगस्त की रात को डिपार्टमेंटल स्टोर में लगाई थी आग

दरअसल, 26 अगस्त को नवलगढ़ के बावड़ी गेट के पास एक किराने की दुकान में आग लगा दी गई थी। आग से करीब एक करोड़ रुपए का सामान जलकर राख हो गया था। दुकानदार एडवोकेट सुरेश सैनी ने मामला दर्ज करवाया था।

झुंझुनूं एसीबी की बड़ी कार्रवाई:खेतड़ी नगर थाने के हैड कांस्टेबल महेंद्र को 2 हजार की रिश्वत लेते किया रंगे हाथों गिरफ्तार

झुंझुनूं
मौके पर कार्रवाई करते अधिकारी। - Dainik Bhaskar
मौके पर कार्रवाई करते अधिकारी।

एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इस्माइल खान ने बताया कि हथियार लाइसेंस की रिपोर्ट देने के लिए हेड कांस्टेबल द्वारा रिश्वत की मांग की गई थी। परिवादी सुनील कुमार ने एसीबी में इसकी शिकायत की थी।परिवादी की शिकायत का सत्यापन किया गया और आज ट्रैप की कार्रवाई की गई। परिवादी सुनील कुमार भारतीय सेना में तैनात है। सुनील कुमार ने हथियार लाइसेंस के लिए आवेदन किया हुआ था। इसकी जांच रिपोर्ट खेतड़ी नगर थाने में आई थी।

एसीबी की जांच के दौरान सामने आया कि हेड कांस्टेबल महेन्द्र कुमार और विजयपाल रिश्वत की मांग कर थे। इसके बाद एसीबी द्धारा सत्यापन करवाया गया। सत्यापन के बाद एसीबी ने आज परिवादी को रिश्वत की राशि देकर थाने भेजा जहां हैड कांस्टेबल महेन्द्र सिंह ने परिवादी से रिश्वत की राशि प्राप्त कर ली। उसके बाद एसीबी के एएसपी इस्माइल खान के नेतृत्व में महेन्द्र सिंह को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया और रिश्वत की राशि बरामद कर ली। वहीं, कार्रवाई की भनक लगते ही दूसरा कांस्टेबल विजयपाल मौके से फरार हो गया। एसीबी की टीम विजयपाल की तलाश कर रही है।

एसीबी की लगातार दूसरे दिन कार्रवाई

झुंझुनूं में लगातार दूसरे दिन एसीबी की कार्रवाई हुई है। एक दिन पहले कल ही एसीबी की टीम ने एक डीएसपी और दो कांस्टेबलों को डेढ लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया था।उसके बाद आज एक हैडकांस्टेबल को 2 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है वहीं दूसरा कॉन्स्टेबल फरार हो गया है जिसकी तलाश की जा रही है।

*जेजेटीयू में एनसीसी प्रशिक्षण में कैडेट्स को बताए फिट रहने के टिप्स*

झुझुनू , 18 सितंबर। जेजेटीयू विश्वविद्यालय में चल रहे 10 दिवसीय 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के अंतर्गत छठे दिन शनिवार को एनसीसी कैडेट्स को फिट इंडिया कार्यक्रम के तत्वावधान में दौड़ योग एवं व्यायाम के द्वारा स्वयं को फिट रखने के विभिन्न तरीकों से अवगत करवाया गया।

इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल पंकज कुमार ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है तथा देश के नागरिकों का स्वस्थ होना ही देश की सबसे बड़ी पूंजी है। इस अवसर पर डिप्टी कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल रमेश कुमार ने कैडेट्स को अपनी नियमित दिनचर्या में योग व्यायाम एवं ध्यान को शामिल करने हेतु प्रेरित किया। इस कार्यक्रम के संचालन में कैप्टन डॉक्टर शीशराम कस्बा कैप्टन डॉक्टर सत्येंद्र शर्मा, लेफ्टिनेंट अविनाश कुमार तथा केयरटेकर अरुण कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। साथ ही सूबेदार मेजर संत बहादुर लिंबू, ट्रेनिंग सूबेदार भंवर लाल, बीएचएल प्रकाश चंद्र, सूबेदार अशोक कुमार, हेड क्लर्क शांतिलाल रक्षक तथा सतपाल सिंह शेखावत ने कैडेट्स को अनुशासन के साथ व्यायाम सिखलाया।

 

सत्याग्रह सप्ताह के समापन समारोह के तहत झुंझुनू में शुक्रवार को कठपुतली कार्यक्रम रखा गया। जिसके बाद पुरस्कार वितरण समारोह भी आयोजित हुआ। जिला प्रशासन और गांधी जीवन दर्शन समिति के संयुक्त तत्वावधान में हुए इस कार्यक्रम में कठपुतली मंचन के कलाकारों ने विभिन्न लोक गाथाओं पर कठपुतली का प्रदर्शन करने के साथ-साथ कोरोना जागरूकता गीतों पर भी कठपुतली का मंचन किया। खास बात यह थी कि सभी कठपुतलियों पर मास्क लगाए हुए थे। कार्यक्रम में विभिन्न लोक कलाकारों ने रावण हत्था और बांसुरी समेत कई वाद्य यंत्रों पर प्रस्तुतियां दी। अंत में जिला कलक्टर उमरदीन खान,  मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पतराम सिंह काला, गांधी दर्शन समिति के जिला संयोजक मुरारी सैनी ने निबंध, चित्रकला प्रतियोगिता में विजेता रहे बच्चों को पुरस्कृत किया। साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों की श्रंखला के तहत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कलाकारों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में गांधीवादी विचारक धर्मपाल गांधी ने भी 'गांधी का ग्राम स्वराज और गांधी के सपनों का भारत' विषय पर व्याख्यान दिया। कार्यक्रम में  एडीएम जगदीश प्रसाद गौड़ नगर पालिका नगर परिषद आयुक्त अनीता खीचड़, पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक देवेंद्र चौधरी,जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह भी मौजूद रहे।

कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. दिनेश पेंडारकर ने राजकीय डीबी चिकित्सालय में लगाया शिविर 148  रोगियों की जांच कर दिया परामर्श                                 
चूरू, 18 सितंबर। चूरू के राजकीय डीबी चिकित्सालय में शनिवार को  जाने माने कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. दिनेश पेंडारकर ने कैंसर जांच व उपचार शिविर लगाकर अपनी सेवायें दी।
 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा ने बताया की विश्व स्तरीय पहचान रखने वाले नई दिल्ली के सुप्रसिद्ध कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. दिनेश पेंडारकर  ने 18 सितम्बर 2021 को राजकीय डीबी चिकित्सालय चूरू में शिविर लगाकर सेवाएं दी। शिविर का शुभारम्भ पंडित दीनदयाल उपाध्याय मैडिकल कालेज कै प्राचार्य डॉ. महेश मोहन पुकार ने किया। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वा.) डॉ. देवकरण गुरावा ने बताया की जिले में डोर टू डोर सर्वे के माध्यम से सर्वे करवाया जा रहा है। जिसमें कैंसर, बीपी व मधुमेह एवं अन्य असाध्य बिमारियों का डाटा संकलित किया जा रहा है।चूरू के खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जगदीश सिंह भाषी ने आमजन से अपील की इन सांइलेंट किलर डिजिज से सजग रहने की अवश्यकता है।  अधीझक डॉ. एफ.एच. गौरी ने बताया की जिले में वर्तमान में कैंसर रोगीयों को अन्यत्र नहीं भटकना पड रहा है। जिला अस्पताल में कैंसर केयर यूनिट की स्थापना की गई है। जिससे आमजन को लाभान्वित किया जा रहा है।  जिला समन्वयक प्रेम शंकर शर्मा ने बताया कि आज कैम्प में कुल 148 व्यक्तियों को लाभान्वित किया गया जिसमें कैंसर, उच्च रक्तचाप, मधुमेह की साथ साथ स्क्रिनींग की गई। जिसमें कैंसर के 64 मरीज रजिस्टर्ड हुये। कैम्प में कैंसर नोडल अधिकारी डा. उतम भाम्बु  व डॉ. नितेष तोषाण, अंकित चौधरी, एनसीडी सैल से रामदेव सिंह, आईसीएमआर के चेतन शर्मा, जिला एनसीडी क्लिनीक से काउन्सलर आनन्द शर्मा, जावेद हुसैन व संदीप कुमार, गिरीश कुमार, नरेश कुमार, नवनीत सिंह ने  कैम्प में सैवाये दी।

साझापन की अनिवार्यता ही संस्कृति बनाती है ः रोहिणी अग्रवाल

सूचना केंद्र में हुआ प्रयास संस्थान का साहित्य पुरस्कार समारोह, प्रख्यात लेखक जवरीमल्ल पारख को इक्यावन हजार रुपए का घासीराम वर्मा पुरस्कार एवं संदीप मील को रूकमणी वर्मा युवा पुरस्कार

चूरू, 18 सितंबर। प्रयास संस्थान, चूरू की ओर से शनिवार को शहर के सूचना केंद्र में हुए पुरस्कार समारोह में प्रख्यात आलोचक रोहिणी अग्रवाल ने जोधुपर के जवरीमल्ल पारख को घासीराम वर्मा साहित्य पुरस्कार 2019 तथा सीकर के पोसानी गांव के संदीप मील को रूकमणी वर्मा युवा साहित्यकार पुरस्कार प्रदान किया। जवरीमल्ल पारख को उनकी पुस्तक ‘साझा संस्कृति, सांप्रदायिक आतंकवाद और हिंदी सिनेमा’ के लिए इक्यावन हजार रुपए का घासीराम वर्मा साहित्य पुरस्कार 2019 तथा युवा लेखक संदीप मील को उनकी पुस्तक ‘कोकिलाशास्त्र’ के लिए रूकमणी वर्मा युवा साहित्यकार पुरस्कार 2019 प्रदान किया गया। लेखकों को पुरस्कार राशि के चैक, सम्मान पत्र एवं शॉल-श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।

समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्रो. रोहिणी अग्रवाल ने कहा कि साझापन की अनिवार्यता ही संस्कृति बनाती है। साहित्यकार अपने समय की विकृतियों को शब्दों के जरिए दूर करने का प्रयास करता है तो अपने सपनों का भविष्य शब्दों के जरिए बुनता है। इस लिहाज से पारख और मील दोनों ही बेहतरीन रचनाकार हैं, जो अपने समय की चुनौतियों से मुठभेड़ करते हैं। पारख ने अपने साहित्य के जरिए सिनेमा के सामाजिक सरोकार उभारे हैं तो मील की रचनाओं में राजस्थान के परिवेश का जीवंत चित्रण है। उन्होंने पारख और मील की रचनाओं पर चर्चा करते हुए उनके साहित्यिक योगदान को सराहा और कहा कि अब हमें इस सूचना का इंतजार रहता है कि इस बार का घासीराम वर्मा साहित्य पुरस्कार किसे दिया जा रहा है। अग्रवाल ने कहा कि हम बड़े ही विस्फोटक समय में जी रहे हैं लेकिन लोकतंत्र में हमारी भागीदारी ही किसी विकृति को बढाती है। शासक कोई आसमान से नहीं टपकते हैं, यह हमारी ही आकांक्षाओं का प्रतिफलन है। हम नागरिक न बनकर उपभोक्ता व उत्पाद बन गए हैं। असहिष्णुता को मानवीय मूल्यों में शामिल करने वाले हम मदारी के इशारों पर नाचने वाले बंदर जैसे हो गए हैं, जो धधकते ज्वालामुखी पर बैठे हैं। विघटनशील समय की सबसे बड़ी कमी है कि हमने आलोचनात्मक विवेक खो दिया है। हमें अपने भीतर झांककर देखना  चाहिए कि हम जिन्हें दूध का रखवाले समझ रहे हैं, वे दरअसल बिल्लियां हैं। यह समय संस्कृति की शिनाख्त के जरिए अपने भीतर झांकने का समय है।

सम्मान से अभिभूत जवरीमल्ल पारख ने प्रत्युत्तर में अपनी पुस्तक की वैचारिक पृष्ठभूमि पर चर्चा करते हुए कहा कि आज जब संविधान की मूल आत्मा को कुचला  जा रहा है, तब यह कहते हुए खुशी है कि लोकप्रिय सिनेमा ने कहीं न कहीं हजारों साल से चली आ रही हमारी साझा संस्कृति की विरासत और संविधान प्रदत्त मूल्यों की  रक्षा की है। उन्होंने कहा अश्लीलता किसी फिल्म की कामयाबी की गारंटी नहीं है। वो फिल्में कामयाब होती हैं जो लोगों की भावनाओं को छूती हैं। उन्होंने कहा कि आमतौर पर हिंदी में कला फिल्मों पर ही लिखने की परम्परा है लेकिन वो लोकप्रिय फिल्में जिन्हें करोड़ों लोग देखते हैं, वे हमारी सोच और सामाजिक परिदृश्य को बखूबी प्रभावित करती हैं।

पुरस्कृत रचनाकार संदीप  मील  ने अपनी रचना प्रक्रिया पर चर्चा करते हुए कहा कि कई-कई बार लेखन में यह बेबसी महसूस होती है कि स्मृतियों, संघर्ष, अनुभव और अत्याचार को शब्दों में संपूर्णता के साथ कह पाना असंभव होता है। कहानी कहने वाला संसार को अपने नजरिए से देखता और बयान करता है। हर बार वह यही  नया प्रयास करता है।

प्रयास संस्थान के अध्यक्ष दुलाराम सहारण ने अतिथियों का स्वागत करते हुए आयोजकीय रूपरेखा की जानकारी दी। सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन साहित्यकार उम्मेद गोठवाल ने किया।

इस दौरान साहित्यकार डॉ मंजु शर्मा, सेवानिवृत्त सहायक निदेशक (स्कूल शिक्षा) रेखाराम खीचड़, एसीएफ राकेश दुलार, प्रो. एचआर ईसराण, सहायक विकास अधिकारी सोहन लाल धायल, सुनीता पारख, स्वाति पारख, आह्वान, भंवर लाल कस्वां, हेमंत सिहाग, दयापाल सिंह पूनिया, बेगराज खरींटा, श्यामसुंदर शर्मा, शिवकुमार मधुप, राजेंद्र मुसाफिर, ओमप्रकाश तंवर, हरिसिंह, जमील चौहान, पुलकित चौधरी, नरेंद्र शर्मा, आशीष गौतम, सरोज हारित, आसिफ खान, मोहन लाल अर्जुन, बीरबल नोखवाल, विकास मील, अंजु नेहरा, एडीईओ सांवर मल गुर्जर, राजकुमार तंवर, अशोक डूडी, शिवकुमार सैनी, प्रीति सामौर, काजी मोहम्मद अब्बास, के आर पाटवाल, बुधमल सैनी, विनोद ईसराण, मूंगीलाल, विजेंद्र सिहाग सहित साहित्यप्रेमी मौजूद थे।

चाहे रात के दस बजें, शिविर के दिन ही हो समस्या का निस्तारण ः वर्मा

जिला कलक्टर ने रतनगढ़ पंचायत समिति सभागार  में प्रशासन गांवों के संग अभियान को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश

चूरू, 18 सितम्बर। आगामी दो अक्टूबर से शुरू हो रहे प्रशासन गांवों के संग अभियान को लेकर प्रशासनिक कवायद लगातार जोर पकड़ रही है। इसी सिलसिले में शनिवार को कलक्टर सांवर मल वर्मा ने रतनगढ़ पंचायत समिति में अभियान से संबंधित सभी अधिकारियों की बैठक ली और आवश्यक पूर्व तैयारियों के निर्देश दिए।

इस मौके पर जिला कलक्टर ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार शिविरों के दौरान सरकारी की कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ समाज अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचे, यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी पहले से ही एक्सरसाइज कर अपने विभाग से संबंधित समस्याओं का समाधान सुनिश्चित कर दें। शिविर के दिन आने वाली समस्याओं और प्रकरणों का निस्तारण यथासंभव उसी दिन किया जाना है, चाहे शिविर में रात के दस ही बज जाएं। इस दौरान जिला कलक्टर ने एक-एक विभाग की पूर्व तैयारियों की व्यापक  समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे स्वयं फील्ड में विजिट कर समस्याओं व प्रकरणों को बारीकी से देखें ताकि समयबद्ध निस्तारण किया जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार प्रशासन गांवों के संग अभियान को लेकर अत्यंत गंभीरता से काम कर रही है और इस दिशा में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

एसडीएम विजेंद्र सिंह ने शिविरों को लेेकर राजस्व सहित विभिन्न विभागों द्वारा की गई तैयारियों से अवगत कराया। इस दौरान तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी  एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

रीट अभ्यर्थियों को नहीं हो किसी प्रकार की दिक्कत ः गौतम

चूरू, 18 सितम्बर। एडीएम लोकेश गौतम ने अधिकारियों से कहा है कि 26 सितंबर को प्रस्तावित रीट परीक्षा के दौरान चूरू जिले से अन्यत्र जाने वाले और अन्य जिलों से चूरू आने वाले रीट अभ्यर्थियों एवं उनके परिजनों को किसी  प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए समुचित व्यवस्था सुनिश्चित  की जाए।

वे शनिवार को जिला कलक्टर सांवर मल वर्मा के निर्देशानुसार राजीव गांधी सेवा केंद्र में वीसी के जरिए आयोजित बैठक में एसडीएम, नगर निकाय अधिकारी सहित संंबंधित अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने रीट परीक्षा को लेकर की गई तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि जो अभ्यर्थी और परिजन बाहर से आएं, उनके ठहरने, खाने-पीने, परिवहन आदि की समुचित व्यवस्था  सुनिश्चित होनी चाहिए। खाने-पीने और रहने आदि के लिए उन्हें अनावश्यक कीमत नहीं चुकानी पड़े, इसके लिए होटल, ढाबों और दुकान मालिकों को निर्देशित करें और समुचित व्यवस्था देखें। टैक्सी वगैरह का भी अनावश्यक किराया उन्हें नहीं देना पड़े। बाहर जाने वालों के लिए रेल्वे व रोडवेज के अलावा प्राइवेट वाहनों की व्यवस्था भी समुचित दर पर ही हो, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने डीएसओ, फूड इंस्पेक्टर एवं स्वास्थ्य अधिकारियों से कहा कि खाने-पीने के सामान के लिए अतिरिक्त कीमत नहीं वसूल की जाए तथा खाने-पीने की चीजों की पर्याप्त व्यवस्था के साथ-साथ उसकी गुणवत्ता भी सुनिश्चित  की जाए। उन्होंने स्टेशन अधीक्षक से कहा कि रेल्वे स्टेशन पर भी खाने-पीने के स्टॉल संचालकों को गुणवत्ता और दरों के संबंध में समुचित निर्देश दिए जाएं तथा व्यवस्था की  मॉनीटरिग की जाए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने दायित्वों के हिसाब से समुचित तैयारी और प्रबंधन सुनिश्चित कर लें। किसी प्रकार की अव्यवस्था होने पर संंबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी। इसलिए किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें। पेपर की सुरक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर भी समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।

इस दौरान चूरू एसडीएम अभिषेक खन्ना, रीट-2021 के नोडल अधिकारी सुमेर सिंह, डीईओ निसार अहमद खान, डीईओ संतोष महर्षि, डीएसओ सुरेंद्र महला, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, कार्यवाहक डीटीओ मनोज स्वामी, रेल्वे के सुरेश कुमार माथुर, प्राईवेट टैक्सी यूनियन के दयानंद बेनीवाल, प्राइवेट बस  यूनियन के रणवीर कस्वां, प्रवर्तन निरीक्षक  संपत कुमार, ईओ द्वारका प्रसाद, एडीईओ सांवर मल गहनोलिया, एईएन जयप्रकाश पालीवाल, सीताराम  मीणा, जावेद खान आदि मौजूद थे। सभी एसडीएम एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के जरिए अपने मुख्यालयों से  बैठक से जुड़े।

आमजन शहीदों की गौरव गाथा से ले प्रेरणा - बाजौर:सूरजगढ़ के रणबीरपुरा में शहीद शोभाचंद लोहान की मूर्ति का अनावरण,झुंझुनू सांसद नरेंद्र खीचड़ और सैनिक कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजौर ने की शिरकत

शहीद हैं अमर,जन्म देने वाले माता-पिता भाग्यशाली— झुंझुनूं सांसद

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे झुंझुनूं सांसद नरेन्द्र खीचड़ ने शहीदों को अमर बताते हुए जन्म देने वाले माता-पिता को भाग्यशाली बताया। खीचड़ ने कहा कि शहीद देश की धरोहर है। हमें इनके मान और सम्मान में किसी प्रकार की कमी नहीं रखनी चाहिए।कार्यक्रम को सूरजगढ़ पंचायत समिति प्रधान बलवान सिंह, जिला पार्षद रणवीर नाड़ा, नीता यादव, रतन सिंह तंवर, पसस. सोमवीर लाम्बा, मुकेश शर्मा व सेवाराम गुप्ता ने भी संबोधित किया।

 जयपुर:  राजस्थान में शादियों के अनिवार्य पंजीकरण के लिए संशोधन विधेयक आज विधानसभा में ध्वनिमत से पारित कर दिया गया. बिल पारित होने को लेकर राज्य में नया विवाद खड़ा हो गया है. बीजेपी ने कहा है कि इस विधेयक के बाद बाल विवाह वैध हो जाएंगे. वहीं, सत्ताधारी कांग्रेस ने कहा है कि बीजेपी मुद्दे को तोड़ मरोड़कर कर पेश कर रही है.

संशोधन विधेयक के बयान और उद्देश्य में कहा गया है कि अगर जोड़े ने शादी की कानूनी उम्र पूरी नहीं की है तो माता-पिता या अभिभावक निर्धारित अवधि के भीतर एक आवेदन जमा करने के लिए जिम्मेदार होंगे.

 *राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव आये फतेहपुर*

*भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी जैन भी थे साथ*

*जिला कलेक्टर सहित जिले के अधिकारियों ने की अगुवाई*

फतेहपुर 18 सितंबर राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव निरंजन आर्य फतेहपुर आये इस दौरान भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी नवीन जैन भी उनके साथ थे । श्री आर्य ने फतेहपुर दौरे के दौरान भेड प्रजनन केंद्र व रामगोपाल गनेडीवाल जोहडे का निरीक्षण भी किया इससे पहले फतेहपुर पहुंचने पर सीकर जिला कलक्टर अविचल चतुर्वेदी सीकर पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप सिंह रामगढ़ शेखावाटी एसडीएम, फतेहपुर तहसीलदार व फतेहपुर पंचायत समिति के विकास अधिकारी सुनील ढाका ने श्री आर्य व श्री जैन की अगुवानी की ।

 *मील ने डेंगू रोगी के लिए किया 85 वीं बार रक्तदान*

सीकर-18 सितंबर-  नेहरू युवा संस्थान सचिव एवं सुधीर महरिया स्मृति संस्थान निदेशक  कोलीड़ा निवासी बी एल मील ने डेंगू के गंभीर रोगी की जान बचाने हेतु 85 वीं बार  रक्तदान किया। वीके जैन ब्लड बैंक के दिनेश सैनी ने बताया कि उदयपुरवाटी लोहार्गल निवासी द्रोपती वाल्मीकि जो डेंगू से पीड़ित थी l  रोगी के प्लेटलेट 3000 से भी कम आने पर स्थिति गंभीर हो गई थी l जान बचाने हेतु डॉक्टर ने तुरंत ब्लड कंपोनेंट के रूप में प्लेटलेट चढ़ाने की सलाह दी। नवयुवक मंडल हर्ष के मुकेश सैनी द्वारा सूचना देने पर बी एल मील ने तुरंत ब्लड बैंक पहुंचकर प्लेटलेट डोनेट कर डेंगू के रोगी की जान बचाई । बी एल  मील ने कोरोनाकाल में भी कोरोना से गंभीर रोगियों की जान बचाने हेतु युवाओं को मोटिवेट कर 336 यूनिट से ज्यादा यूनिट प्लाज्मा डोनेट करवाया था । 26 वर्षो से शेखावाटी क्षेत्र में युवाओं की रक्तदान के प्रति भ्रांतियों को दूर कर जागरूकता लाने का काम कर रहे है तथा अब तक 150 से ज्यादा रक्तदान शिविर का आयोजन कर चुके हैं । 11,000 से ज्यादा ब्लड यूनिट जरूरत के समय जरूरतमंद रोगियों को उपलब्ध करवा चुके हैं ।

 *महामहिम राज्यपाल श्री कलराज मिश्र को डॉ रोलन द्वारा लिखित पुस्तक 'बाबासाहेब डॉ अंबेडकर' की पहली प्रति भेंट*

सीकर सेवानिवृत्त संयुक्त परिवहन आयुक्त एवं, डॉ अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष डॉ भजन लाल रोहलण ने स्वयं द्वारा लिखित पुस्तक " *बाबासाहेब डॉ अंबेडकर ध्येयनिष्ठ जीवन तथा 21वीं सदी में प्रासंगिकता"* की पहली प्रति आज राजस्थान राज्य के महामहिम राज्यपाल  कलराज मिश्र  को भेंट की। महामहिम राज्यपाल द्वारा पुस्तक के संबंध में चर्चा की तथा बाबासाहेब डॉ आंबेडकर के जीवन संघर्ष से वर्तमान पीढ़ी को शिक्षा लेकर समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर कर आगे बढ़ने पर बल दिया। इस पुस्तक में बाबासाहेब के जीवन संघर्ष एवं मिशन को 28 अध्यायों में विभाजित कर लिखा गया है। इसमें बाबासाहेब के जन्म, शिक्षा, वंचित वर्गों को अधिकार संपन्न बनाने के लिए संघर्ष, संविधान निर्माण, देश के श्रम मंत्री के रूप में सेवाएं, परिनिर्वाण व इसके  बाद भी विभिन्न सरकारों द्वारा उनके जीवन से जुड़े हुए स्थानों पर किए गए कार्यों  तथा इनकी 21वीं सदी में वर्तमान पीढ़ी के लिए उपयोगिता विषय वस्तु को विद्वता पूर्ण तरीके से समावेशित किया गया है। यह पुस्तक समाज के प्रत्येक तबके के लिए बाबासाहेब डॉ अंबेडकर के जीवन संघर्ष एवं उनके मिशन को जानने के लिए उपयोगी सिद्ध होगी।

*फतेहपुर में पॉजीटिव के संपर्क में आने से उसकी मां और छोटा भाई हुए कोरोना संक्रमित*

*पूर्व संक्रमित 1 व्यक्ति हुआ स्वस्थ, एक्टिव केस 5*

सीकर, 18 सितम्बर। जिले के फतेहपुर ब्लॉक में मणिपुर से आये पॉजीटिव युवक के संपर्क में आने से एक महिला और 1 युवक और कोरोना संक्रमित पाए गए है। दोनों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। जिले में एक्टिव केस की संख्या 5 है। जिला प्रशासन व चिकित्सा विभाग संभावित तीसरी लहर की रोकथाम में जुटा हुआ है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने जिले में 1 मार्च से लेकर अब तक 1 लाख 68 हजार 349 सैम्पल लिए गए। इनमें से 21 हजार 533 कोरोना संक्रमित रोगी आए हैं। 1 लाख 46 हजार 242 सैम्पल की रिपोर्ट नगेटिव आई है। पूर्व संक्रमित 1 व्यक्ति स्वस्थ हो गया है। एक्टिव केस 5 हैं। फतेहपुर कस्बे के वार्ड 42 में मणिपुर से आया युवक 15 सितम्बर को कोरोना पॉजिटिव आया था। शनिवार को उसकी 55 वर्षीय माँ और  30 वर्षीय उसके छोटे भाई की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इनसे पहले क्लोज कांटेक्ट में आने से उसका बड़ा 35 वर्षीय भाई 16 सितम्बर को पॉजिटिव आया था। ये सभी होम आइसोलेशन में है।

विभाग की ओर से गत वर्ष से लेकर अब तक 3 लाख 25 हजार 276 सैम्पलों की जांच की गई है। इनमें से 30 हजार 994 पॉजीटिव पाए गए है। वहीं 30 हजार 6534 स्वस्थ हो चुके हैं। शनिवार को जिले में 658 सैम्पल लिए गए। पेंडिंग 574 सैम्पल है।

गोलसर में बड़ौदा बैंक ने चौपाल कार्यक्रम किया आयोजित

रतनगढ़। 18 सितंबर    ओमप्रकाश कारेल   को ग्राम पंचायत गोलसर राजीव सेवा केंद्र में बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के द्वारा चौपाल का आयोजन किया गया  जिसमें बैठक की अध्यक्षता  पंचायत समिति सदस्य  राकेश मेघवाल ने की और मुख्य अतिथि रघुवीर सिंह थे !  बैंक के सहायक प्रबंधक  श्रवण सिंह बीका ने बैंक से संबंधित सभी प्रकार की योजनाएं ग्रामीणों को बताई! जिसमें बीमा और किसान क्रेडिट कार्ड एवं वित्तीय लेनदेन और बचत खाते आदि के बारे में विस्तृत चर्चा की और ग्रामीणों को लाभान्वित किया! जिसमें मंच संचालन महिपाल कड़वासरा ने किया! बैठक में महिलाओं सहित दर्जनों ग्रामीण जन उपस्थित थे!

*सौरभ रूहेला का महात्मा गांधी नेशनल फेलोशिप में चयन*
चूरू। खसोली गांव के सौरभ रूहेला का महात्मा गांधी नेशनल फेलोशिप के लिए चयन हुआ है। यह फेलोशिप प्रोग्राम भारतीय प्रबंधन संस्थान बेंगलुरु करवाता है । सौरभ इससे पहले आईआईटी दिल्ली से एमटेक कर चुके हैं। महात्मा गांधी नेशनल फेलोशिप करने के बाद सौरभ पब्लिक पॉलिसी और मैनेजमेंट के क्षेत्र में उच्च स्तर पर कार्य कर पाएंगे। सौरभ के इस फेलोशिप में चयन होने पर गांव स्थित घर में मिठाई वितरित कर खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर उनके भाई भाभी डॉ राकेश रूहेला, डॉ सुमन रूहेला, डॉ सन्दीप रूहेला और डॉ विदिशा रूहेला ने सौरभ को बधाई दी।
lप्रशासन गांवों और शहरों के संग अभियान को लेकर अलर्ट मोड पर अधिकारी
जिला कलक्टर यूडी खान ने चिड़ावा में किया निरीक्षण
कहा- ज्यादा से ज्यादा पट्टे जारी करवाएं

झुंझुनूं, 18 सितंबर। जिला कलक्टर उमरदीन खान ‘प्रशासन गांव के संग’ और ‘प्रशासन शहरों के संग’ अभियान को लेकर मुस्तैद नजर आ रहे हैं। उन्होंने शनिवार को छुट्टी का दिन होने के बावजूद चिड़ावा का दौरा कर वहां अधिकारियों की बैठक लेकर पूर्व तैयारियों निरीक्षण किया और विभिन्न दिशा निर्देश दिए। उन्होंने चिड़ावा नगर पालिका का निरीक्षण करते हुए वहां राजस्व निरीक्षक से 69 ए, 90 ए समेत विभिन्न नियमों के बारे में पूछते हुए उन्हें नियमों की संपूर्ण जानकारी है या नहीं इसकी जांच की। जिला कलक्टर ने स्टाफ की उपलब्धता और फाईलों के निस्तारण की योजना के संबंध में भी जानकारी ली। इस मौके पर उन्होंने चैयरपर्सन सुमित्रा सैनी से भी कहा कि वे अधिक से अधिक पट्टे बनवाने में सहयोग कर अभियान को सफल बनाएं। जिला कलक्टर ने पटवारी को नगरपालिका कार्यालय में ही बैठने के आदेश जारी करवाने के निर्देश दिए, ताकि शहर के लोगों को सुविधा हो। उन्होंने कहा कि अभियान में पट्टे जारी करने की जिन फाईलों का निस्तारण नहीं होगा, उन पर जवाब मांगा जाएगा। चैयरपर्सन सुमित्रा सैनी ने जिला कलक्टर यूडी खान को बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए नगरपालिका के 10 कर्मचारी रात-दिन कार्य में लगे हुए हैं। इस दौरान उपखंड अधिकारी संदीप चौधरी, जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह, तहसीलदार गंभीर सिंह, पार्षद सतपाल जांगिड़, निखिल चौधरी, देवेंद्र सैनी, जिला आयोजना समिति सदस्य निरंजन सैनी, व्यापारी महेश मोदी, प्रदीप रावणा भी मौजूद रहे। 

अतिक्रमण जहां भी है, वे हटाने ही हैं- यूडी खान
इसके बाद जिला कलक्टर ने तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया। यहां तहसीलदार गंभीर सिंह से उन्होंने गिरदावरों, पटवारियों और स्टाफ की संख्या के बारे में जानकारी लेते हुए रास्ते के प्रकरणों के निस्तारण, नामांतरण, अतिक्रमण हटाने के प्रकरणों का अधिक से अधिक निस्तारण करने के निर्देश देते हुए कहा कि अतिक्रमण जहां भी है, वे हटाने ही हैं। तहसीलदार गंभीर सिंह ने जिला कलक्टर उमरदीन खान को बताया कि रास्तों के प्रकरणों के निस्तारण के प्रस्ताव बना रहे हैं। उन्होंने उपखंड अधिकारी संदीप चौधरी और तहसीलदार गंभीर सिंह से प्री-कैंप के बारे में भी विस्तार से जानकारी लेते हुए आवंटन योग्य जमीनें ग्राम पंचायत को आवंटित करने के निर्देश दिए।

इसके बाद जिला कलक्टर उमरदीन खान पंचायत समिति पहुंचे, जहां उन्होने विकास अधिकारी रण सिंह से  प्रशासन गांवों के संग अभियान के बारे में जानकारी ली, जिस पर विकास अधिकारी रण सिंह ने बताया कि अभियान की सफलता के लिए सभी 67 राजस्व गांवों में अभियान शुरु होने से पहले 20 से 30 सितंबर के बीच ‘गांव सभाएं’ आयोजित कर लोगों से इस अभियान का लाभ उठाने की अपील की जाएगी। जिला कलक्टर ने उन्हें पालनहार योजना, विभिन्न पेंशन योजना, पट्टे जारी करना, जॉब कार्ड जारी करने, जॉब कार्ड अपडेट करने, श्रमिक कार्ड बनवाने के संबंध में पूरी तैयारियां करने के निर्देश दिए। 


शौचालय निर्माण की दूसरी किश्त नहीं मिलने की शिकायत पर निस्तारण के निर्देश :
इस दौरान प्रसार अधिकारियों ने पट्टे जारी करने का फॉर्मेट व सर्कुलर में आ रही दिक्कतों का जिक्र किया, जिस पर जिला कलक्टर ने उसके निस्तारण का आश्वासन दिया। वहीं शौचालय निर्माण के लिए दूसरी किश्त की राशि नहीं मिलने की समस्या पर उन्होंने तुरंत दूरभाष पर जिला परिषद सीईओ जवाहर चौधरी से वार्ता कर इसके निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान एक कार्मिक के मास्क नहीं लगाए होने पर डांट लगाते हुए जिला कलक्टर ने कोविड 19 गाईडलाईन की सख्ती से पालना के निर्देश दिए। 

ग्रामसेवकों की हड़ताल होने पर विकल्प तैयार रखें विकास अधिकारी: जिला कलक्टर 
विकास अधिकारी रणसिंह ने जिला कलक्टर को ग्राम सेवक संघ की तरफ से होने वाली संभावित हड़ताल का जिक्र किया, तो जिला कलक्टर ने उन्हें निर्देश दिए कि ग्राम सेवकों के विकल्प के तौर पर लिपिकों की तैयारी रखें। आवश्यकता होने पर उन्हें उचित प्रशिक्षण भी दिलवाएं, ताकि अभियान बाधित नहीं हो।