
पूर्व थाना प्रभारी गजराज सिंह ने बताया की सोमवार देर रात को मुखबिरी द्वारा भारी मात्रा में गांजा में जाने की सूचना मिली थी। जिसके बाद सीआईडी सीबी वह पुर थाना पुलिस द्वारा हाईवे पर नाकाबंदी की गई थी। इस नाकाबंदी में पुलिस ने एक टेंपो को रुकवा कर उसकी जांच की तो उसमें भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया। इसके बाद इस टेम्पों को एस्कॉर्ट कर रहे कार में सवार सप्लायर को भी पकड़ लिया।
पुलिस ने गांजा सप्लायर उदयपुर निवासी आशु तलरेजा, नारायण मीणा, शंकर मीणा व दयाराम वैष्णव को गिरफ्तार किया है। पुलिस की पहली पूछताछ में सामने आया है। इन सप्लायर्स द्वारा यह गांजा आंध्रप्रदेश से लाया गया था। इसे सोमवार रात को भीलवाड़ा से शाहपुरा में कर्मा बंजारा को सप्लाई किया जाना था। पुलिस गांजे का वजन 560 किलोग्राम बताया है। वर्तमान में इसकी बाजार में कीमत करीब 56 लाख रुपए बताई जा रही है।
जिलों में करते है सप्लाई
पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि इन सप्लायर द्वारा भीलवाड़ा, अजमेर, नागौर, जयपुर, उदयपुर व राजसमंद में गांजे की सप्लाई की जाती है। यह गांजा यह लो आंध्र प्रदेश से मंगवाते हैं।
8 घंटे बिजली के खंभे पर लटका रहा शव:फ्यूज बांधते समय करंट से संविदाकर्मी की मौत, रात भर धरने पर बैठे रहे ग्रामीण, परिजन को नौकरी और मुआवजा देने के आश्वासन के बाद नीचे उतारा शव

ग्रामीणों ने निगम की लापरवाही का हवाला देते हुए अधिकारियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई और मृतक के परिजन को सरकारी नौकरी व 25 लाख रुपए मुआवजे की मांग को लेकरपोल से शव उतारने से इनकार कर दिया। इस दौरान करीब 8 घंटे तक संविदाकर्मी का शव पोल से लटका रहा। एसडीएम रतनलाल योगी ने ग्रामीणों से समझाइश की। परिजन को संविदा नौकरी, बीमा क्लेम व निगम द्वारा सहायता राशि के साथ हरसंभव मदद के आश्वासन पर मंगलवार सुबह करीब 4 बजे सहमति बन सकी। इसके बाद शव को उतारकर बामनवास सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया गया। जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक जनमेश के दो बेटे हैं एक की उम्र 20 साल है और दूसरे बेटे की उम्र 15 वर्ष है।
जानकारी के अनुसार शफीपुरा निवासी मृतक जनमेश मीना (45) बिजली निगम में संविदा पर लाइनमैन पद पर कार्यरत था। क्षेत्र में फ्यूज टूट जाने की सूचना के बाद वह पोल पर फ्यूज बांधने चढ़ा था। इस दौरान करंट आने से उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद करीब 8 घंटे तक शव पोल पर ही लटका रहा। परिजनों की मांग थी कि कलेक्टर मौके पर आकर उनकी मांग पर कोई आश्वासन देवे। रातभर बामनवास उपखण्ड स्तर के प्रशासनिक अधिकारी समझाइश करते रहे। फिर सुबह 3 बजे बामनवास एसडीएम रतन लाल योगी ने उनकी मांग को सरकार के समक्ष भेजने का आश्वासन दिया, तब जाकर शव को पोल से नीचे उतारा गया। एसडीएम रतन लाल योगी ने बताया कि बिजली जनित हादसे की जांच के संबंध में आदेश दिए जाएंगे। समझाइश के दौरान गंगापुर सिटी एडीएम नवरतन कोली, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा सहित बामनवास थानाधिकारी बृजेश मीना मौजूद रहे।
एसआई भर्ती:डमी अभ्यर्थी बैठाने की तैयारी थी, सेंटर से 7 आरोपी गिरफ्तार ; 7 मोबाइल और 1 लाख बरामद हुए

- एसओजी, सीएसटी, डीएसटी ईस्ट व रामनगरिया थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
आरोपियों की पहचान हनुमान चौधरी निवासी सिरोही, सुरेश निवासी डीडवाना, हरिमोहन, बनकेश, आशाराम व पवन मीना निवासी बामनवास के रूप में हुई है। इनके कब्जे से 7 मोबाइल, दो कार व एक लाख रुपए जब्त किए गए हैं।
इस बारे में डीसीपी प्रहलाद कृष्णिया ने बताया एसआई परीक्षा में निगरानी के लिए एसओजी, पीएचक्यू और कमिश्नरेट की स्पेशल टीमें, डीएसटी और थानों की स्पेशल टीमें परीक्षा केन्द्रों के पास में तैनात थीं। रामनगरिया एसएचओ पुरुषोत्तम महेरिया की टीम को वीआईटी कॉलेज के पास दो कारों में संदिग्ध युवक मिले थे। पूछताछ की तो सभी घबरा गए। पुलिस मोबाइल चेक किया तो उसमें एसआई भर्ती में बैठने वाले कुछ अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र एक-दूसरे भेजे हुए मिले।
मोबाइल चैट से खुलासा-15 लाख में किया था सौदा
आरोपियों के मोबाइल चैट में खुलासा हुआ कि एसआई भर्ती परीक्षा पास करवाने के लिए प्रत्येक अभ्यर्थी से 15 से 20 लाख रुपए में सौदा तय किया गया था। फिलहाल, सरगना विशाल फरार है और उसकी तलाश में छापामारी की जा रही है। अब विशाल के पकड़ में आने के बाद ही खुलासा होगा कि ये गिरोह किस तरीके से परीक्षा पास करवाते हैं?
आरोपियों की चैट के आधार परीक्षा केन्द्र के प्रबंधन की भूमिका की जांच की जा रही है। आरोपियों के मोबाइल में करीब आधा दर्जन अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र मिले हैं। अब पुलिस टीम प्रवेश पत्र वाले अभ्यर्थियों के संबंध में जांच कर रही है।
केवल वाट्सएप के जरिए ही संपर्क
1. बदमाश एक-दूसरे से वाट्सएप कॉल और चेटिंग से संपर्क करते थे। साथ ही, एक-दूसरे को लोकेशन भेज रखी थी। हनुमान व सुरेश अभ्यर्थी से एडवांस देने के लिए एक लाख रुपए लेकर आए थे। बाकी पैसे परीक्षा पास होने के बाद देने की बात हुई है।
2.बदमाश डमी कंडीडेट बैठाने या सेन्टर में वीक्षक लगाने की बात कहते है। प्राथमिक पूछताछ में सामने आया कि यह गिरोह लोगों को डमी कंडीडेट बैठाएंगे या सेन्टर में वीक्षक लगाकर पेपर सॉल्व कराने का झांसा देकर पैसे वसूलते है।
3.एडि. डीसीपी राजऋषि वर्मा व सांगानेर एसीपी नेमीचंद खारिया की टीमों आरोपियों से पूछताछ और मोबाइल चैट का एनालिसिस कर रही है। कुछ टीमें सरगना विशाल गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही हैं।
इधर, प्रदेशभर में नकल कराने में 20 लोग गिरफ्तार
पुलिस ने प्रदेशभर से 20 नकल कराने वालों को गिरफ्तार किया है।
- उदयपुर पुलिस ने भूपालपुरा स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सेंटर पर नकल करते फर्जी अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया। आरोपी शामली अमित कुमार है। वह हेयर विग में डिवाइस छिपा लाया था और कान में ब्लूटूथ लगाकर नकल कर रहा था। परीक्षा खत्म होने से आधे घंटे पहले उसे दबोच लिया गया।
- पाली में एक निजी स्कूल के परीक्षा केंद्र में माेबाइल पर ब्लूटूथ ऑन करके वाट्सएप के जरिए प्रश्नपत्र का हल करने वाले आराेपी तथा उसके दाेस्त काे गिरफ्तार किया है। दाेनाें बीकानेर के रहने वाले हैं। इनकी पहचान राजेश बेनीवाल और नरेंद्र खींचड़ के रूप में हुई है।
- बीकानेर मे एसआई भर्ती में पुलिस ने 2 नाबालिग समेत 10 लोगो को नकल कराने के आरोप में गिरफ्तार किया है। ऐसे में जयपुर की संख्या मिले तो पूरे प्रदेश में 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का कहना है सेंटरों पर कड़ी निगरानी की जा रही है।
मकान पर गिरी आकाशीय बिजली:बिजली गिरने से मकान में पड़ी दरारें, बिजली उपकरण फुंके, दरवाजे के परखच्चे उड़े; बच्चों को नहीं आई खरोंच
बिजली गिरने से क्षतिग्रस्त हुआ घर।मंड्रेला के बुडानिया गांव में कल हुई तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक गरीब का घर उजड़ गया। बिजली गिरने से गांव के एक मकान की दीवारों में दरारें आ गई। दरवाजे के परखच्चे उड़ गए। कल दोपहर हुई बारिश के दौरान गांव के वार्ड 4 के इंदिरा कॉलोनी निवासी संत कुमार मीणा के मकान पर आकाशीय बिजली गिरी।बिजली गिरने से पूरे मकान में दरारें आ गई और मकान में रखे बिजली उपकरण जल गए और विधुतलाइने फाल्ट हो गई। हादसा इतना भयानक था कि मकान के दरवाजे के परखचे उड़ गये। गनीमत यह रही कि मकान पर आकाशीय बिजली गिरने के दौरान कमरे में 8 और 6 वर्ष के दो बच्चे सोये हुए थे मगर किसी बच्चे को खरोंच तक नही आई।
नुकसान के मुआवजे की मांग
बुडानिया सरपंच हनुमान सिंह ने घटनास्थल का मुआयना किया। मंड्रेला नायब तहसीलदार को पत्र लिखकर मांग की है कि गरीब व्यक्ति के घर पर गिरी आकाशीय बिजली से हुए नुकसान का आकलन कर उसकी आर्थिक मदद की जाए। वहीं, बिजली गिरने के बाद हुए नुकसान के बाद परिवार दहशत में है। गांव के लोगों ने सहयोग कर परिवार की मदद की है।
बीजेपी विधायक का मंत्रियों पर हमला:मदन दिलावर बोले- एसीबी एमएलए-मंत्रियों को क्यों नहीं पकड़ रही, सख्ती से पूछताछ करें तो इनके पास करोड़ों नगद मिल जाएंगे
बीजेपी विधायक मदन दिलावरबीजेपी विधायक मदन दिलावर ने मंत्री-विधायकों के खिलाफ एसीबी कार्रवाई नहीं होने पर गंभीर आरोप लगाए हैं। दिलावर ने कहा कि एसीबी से पूछना चाहता हूं कि आप मंत्रियों और विधायकों को क्यों नहीं पकड़ रहे हो? यह कौन सी किताब में लिखा हुआ है कि विधायकों और मंत्रियों को नहीं पकड़ा जाएगा। सख्ती से पूछताछ हो तो आधे से ज्यादा मंत्रियों के पास हजारों करोड़ नगद मिल जाएंगे। जिन मंत्रियों पर गड़बड़ी के आरोप हैं उन पर एसीबी को कार्रवाई करनी चाहिए।दिलावर ने भास्कर से कहा कि एसीबी वाले पटवारी, बाबू, जेईएन, एक्सईएन, एसडीएम को तो पकड़ रहे हैं, लेकिन जिन मंत्रियों पर गड़बड़ी के आरोप हैं उन्हें भी पकड़ना चाहिए। पूरा सिस्टम तो ऊपर से ही चलता है, केवल नीचे की कड़ी पर कार्रवाई से काम नहीं चलेगा। कल विधानसभा में भी यह मामला उठाया था।
गड़बड़ी करने वाले मंत्रियों को जेल भेजा जाना चाहिए
दिलावर ने कहा कि कल मैंने विधानसभा में भी गड़बड़ी करने वाले मंत्रियों को जेल भेजने की मांग उठाई थी। सभापति ने उन्हें बाद में सदन की कार्यवाही से हटवा दिया, लेकिन मैं अब बाहर बोल रहा हूं। दिलावर ने कहा, प्रदेश में महंगी बिजली खरीद में भारी घपला हुआ है। मैंने कल बिजली पर स्थगन के दौरान भी यह बात कही थी कि एसीबी वाले ऊर्जा मंत्री कल्लाजी को एसीबी ले जाए और पूछे कि घपला कहां हुआ है? बिजली में भारी घपला है।
डिवाइडर पार कर कार-ट्रेलर को मारी टक्कर:चंदवाजी में दो ट्रेलरों में फंसी 6 फीट चौड़ी कार 3 फीट की हो गई, 4 लोगों की मौत

- ट्रेलर चालक को झपकी आने से हुआ हादसा

कार सवार फास्टैग के टेंडर के लिए बिहार जा रहे थे। नरेंद्र ने हाल ही में सीमा सुरक्षा बल की ट्रेनिंग खत्म कर दिल्ली जॉइनिंग के लिए जा रहा था। सुभाष, मोहन और हंसराज पलसाना में फास्टैग लगाने का काम करते थे। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया।
प्रत्यक्षदर्शी की जुबानी; ट्रेलर के केबिन में लगी आग, 3 घंटे तक बाधित रहा यातायात
ढाबा मालिक बिरदीचंद नटवाडिया बताते हैं कि...सुबह के करीब साढ़े 4 बज रहे थे। मैं मॉर्निंग वॉक पर निकला था। इसी दौरान ट्रेलर डिवाइडर फांद कर कार और दूसरे ट्रेलर से टकरा गया। कार में आग लगी। मैंने अपने साथी को आवाज दी और मदद के लिए जुट गए। मौके पर पहुंचे तो 3 लोग बेसुध पड़े थे और दो दर्द से तड़प रहे थे। मैंने तुरंत को पुलिस को सूचना दी और क्रेन की मदद से सभी को बाहर निकाला। फिर हाईवे एंबुलेंस से सभी को अस्पताल भेज दिया। ट्रेलक के चालक मदद तो दूर वहं से भाग खड़े हुए। हादसे के बाद करीब 3 घंटे तक यातायात बाधित रहा। कई किलोमीटर का लंबा जाम लगा रहा