कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

मेरा आना तभी सफल, जब श्रमिक खुश होकर जाएगा- श्रम विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार टीकाराम जूली रहे झुंझुनूं दौरे परजिला श्रम सुविधा केंद्र का किया लोकार्पण


झुंझुनूं, 12 सितंबर। मेरा झुंझुनूं आना तभी सफल होगा, जब झुंझुनूं के जिला श्रमिक सुविधा केंद्र में आने वाला हर श्रमिक संतुष्ठ और खुश होकर जाएगा। यह उद्बोधन राज्य सरकार के श्रम विभाग, कारखाना एवं बॉयलर निरीक्षण के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार एवं सहकारिता व इंदिरा गांधी नहर परियोजना के राज्य मंत्री टीकाराम जूली ने रविवार को जिला श्रमिक सुविधा केंद्र के लोकार्पण समारोह के दौरान दिया। उन्होंने कहा कि श्रमिकों को सुविधाएं देना एवं उनके हितों की रक्षा करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने श्रम विभाग की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए इन योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। टीकाराम जूली ने बताया कि श्रमिक कार्ड के निर्माण में आ रही परेशानियों को देखते हुए विभाग ने दो नवाचार किए हैं, पहला यह कि एक सॉफ्टवेयर विकसित किया गया है, जिसके जरिए यदि कोई ई मित्र केंद्र से गड़बड़ी होती है, तो वह तुरंत पकड़ में आ जाएगी। दूसरा यह कि मनरेगा के तहत 90 दिन पूरे करने वाले श्रमिकों का डाटा स्वत: ही जिला परिषद से लेकर उनका श्रमिक कार्ड बनाने की कार्ययोजना भी चल रही है। उन्होंने अपने उद्बोधन में श्रमिकों की संतानों को खेलों में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त करने पर पुरस्कार राशि और शिक्षा के क्षेत्र में मेरिट में आने पर पुरस्कार राशि की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आम लोग इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठावें और अधिकारी आमजन को इन योजनाओं का लाभ पहुंचाने में सहयोग करें।  
उद्भोधन के बाद हुई जनसुनवाई में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार टीकाराम जूली ने जनसुनवाई भी की, जहां विभिन्न समस्याएं लेकर आए श्रमिकों की समस्याओं के समाधान के लिए मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। 
इससे पहले उन्हें झुंझुनू सर्किट हाऊस में गार्ड की सलामी दी गई, जिसके बाद वे अंबेडकर भवन में निजी संस्था द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने इस समारोह में भी श्रम विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए उपस्थित जनसमूह से वंचित तबके तक इन योजनाओं का लाभ पहुंचाने की अपील की। 
लोकार्पण समारोह में पूर्व मंत्री एवं खेतड़ी विधायक डॉ. जितेन्द्र सिंह ने श्रमिक सुविधा केंद्र के लोकार्पण के लिए टीकाराम जूली को धन्यवाद देते हुए खेतड़ी क्षेत्र में माईनिंग के लिए नए मजदूरों की भर्ती करवाने, नए स्पोट्स पर ड्रिलिंग करवाने की मांग रखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजट घोषणा में खेतड़ी में इंडस्ट्रीयल जोन घोषित करने के लिए धन्यवाद भी दिया। समारोह को संबोधित करते हए जयपुर संभाग के श्रम आयुक्त धर्मपाल सिंह ने विभाग की विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। लोकार्पण समारोह में टीकाराम जूली ने भवन एवं अन्य संनिर्माण श्रमिक कल्याण मंडल की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चैक वितरण भी किया। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश प्रसाद गौड़, कर्नल देवानंद, गोकुलचंद सैनी ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की। अंत में जिला श्रम कल्याण अधिकारी अरुणा शर्मा ने अतिथियों और आगन्तुकों का आभार व्यक्त करते हुए श्रमिक कल्याण के लिए कार्य करने की प्रतिबद्धता जाहिर की। 
लंबित प्रकरणों का विशेष योजनाओं बनाकर निस्तारण किया जाएगा- जूली
टीकाराम जूली ने सर्किट हाऊस में पत्रकारों से प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के समय से लंबित चल रहे प्रकरणों का तेजी से निस्तारण किया जा रहा है। लंबित प्रकरणों के लिए विशेष कार्ययोजना या शिविर के जरिए निस्तारण कर राहत पहुंचाई जाएगी। शुभशक्ति योजना के बारे में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में बजट कटौती के चलते परेशानी हुई थी, लेकिन जल्द ही लोगों तक इसका पूरा लाभ पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में श्रमिकों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा है, ऐसे में राज्य सरकार का पूरा प्रयास है कि विभिन्न योजनाओं के जरिए उनको लाभ पहुंचाया जाए। प्रेसवार्ता से पहले टीकाराम जूली ने स्थानीय कार्यकर्ताओं से भी सर्किट हाऊस और अंबेडकर भवन मे मुलाकात कर उनकी समस्याओं के ज्ञापन लेते हुए उनके निस्तारण करवाने का आश्वासन दिया।
गांधी ने अपने जीवन से स्वावलंबन और स्वच्छता का दिया संदेश : खान

राष्ट्रपिता के 150 वें जयंती वर्ष अंतर्गत सत्याग्रह सप्ताह के दूसरे दिन कलक्ट्रेट में श्रमदान, की साफ-सफाई
चूरू, 12 सितंबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वें जयंती वर्ष के सिलसिले में कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग (शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ), जिला प्रशासन एवं महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के तत्वावधान में मनाए जा रहे सत्याग्रह सप्ताह अंतर्गत रविवार को श्रमदान का आयोजन किया गया।
जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा के निर्देशानुसार जिला कलक्ट्रेट परिसर में गांधी-150 के उपखंड संयोजक रियाजत खान के नेतृत्व में गांधीवादी कार्यकर्ताओं, एनसीसी कैडेट्स ने प्लॉगिंग रन के जरिये श्रमदान किया और चलते हुए साफ-सफाई की।
इस मौके पर रियाजत खान ने कहा कि महात्मा गांधी ने अपने जीवन मे श्रमदान, स्वच्छता और स्वावलम्बन को बहुत महत्व दिया। यदि हम गांधी के उन विचारों को अपने जीवन में उतार सकें तो हमारी बहुत सी समस्याओं का समाधान हो सकता है। उन्होंने कहा कि हमें अपनी दिनचर्या में श्रमदान को स्थान देना चाहिए। खान ने कहा कि गांधी के जीवन का प्रत्येक क्षण एक संदेश है और हम उनकी दिनचर्या से भी बहुत कुछ सीख सकते हैं।
इस दौरान गांधी प्रकोष्ठ अधिकारी उम्मेद सिंह, सहायक निदेशक (जनसम्पर्क) कुमार अजय, मुबारिक अली भाटी, एनसीसी के हेमन्त मंगल, डॉ बीएल मेहरा, ओंकार मल, नेहरू युवा केन्द्र के एमआर जाखड़,  सिराज जोइया, अब्बास अगवान, सुशील भाटी, संजय गोयल सहित गांधीवादी कार्यकर्ता, नागरिक, एनसीसी कैडेट मौजूद रहे।
सोमवार को होंगी प्रतियोगिताएं
गांधी-150 के जिला संयोजक दुलाराम सहारण ने बताया कि सप्ताह के तृतीय दिवस 13 सितम्बर को जिले के समस्त माध्यमिक/ उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं समस्त महाविद्यालयों में निबंध, भाषण, चित्रकला की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। विद्यालय स्तर पर ‘गांधीजी का आजादी आन्दोलन में योगदान’ भाषण प्रतियोगिता, ‘‘आजादी आन्दोलन और गांधीजी’ विषयक चित्रकला प्रतियोगिता एवं ‘गांधीजी का ग्राम स्वराज एवं सपनों का भारत’ विषयक निबंध प्रतियोगिता होंगी। महाविद्यालय स्तर पर ‘सत्याग्रह और गांधीजी के प्रयोग’ भाषण प्रतियोगिता, ‘गांधीजी के जीवन की प्रमुख घटनाएं’ चित्रकला प्रतियोगिता एवं ‘गांधीजी अतीत ही नहीं, भविष्य भी है’ विषयक निबंध प्रतियोगिता होगी।
आजादी के साथ बेहतर समाज की नींव रखी गांधी ने :मेघवाल

चूरू, 12 सितंबर। सत्याग्रह सप्ताह के द्वितीय दिवस पर रविवार को महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति, सुजानगढ की ओर से नवाचार के रूप में स्वच्छ, स्वस्थ व सुन्दर सुजानगढ के लिये अहिंसा मैराथन का आयोजन किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए विधायक मनोज मेघवाल ने कहा कि गांधीजी ने ना केवल अंग्रेजों के जुल्मों से स्वतंत्रता दिलाई बल्कि उसके बाद स्वस्थ व स्वच्छ आदर्शों को अपनाकर स्वतंत्रता को स्थाई बनाने की भी नींव रखी और आजादी के साथ-साथ बेहतर समाज की रचना के लिए बुनियाद तैयार की। संयोजक सविता राठी ने कहा कि गांधीजी के आदर्शो के साथ युवाओं के जोश का संग्रहण करके ही हम विश्वगुरु बन सकते हैं। एसडीएम मूलचंद लूणिया ने कहा कि हम अपनी गली साफ रखें, शहर अपने आप सुन्दर बन जायेगा। सभापति नीलोफर गौरी ने युवाओं से शहर को स्वच्छ रखने हेतु साथ मिल कर काम करने की अपील की। पीटीआई नीलम कंवर ने मैराथन की जानकारी दी। प्रिन्सिपल सरोज पुनिया, कमला शर्मा, मदन सोनी,मनोज गुलेरिया,सन्तोष स्वामी, सुनीता रावतानी, प्रमिला राठी, दिनेश पीपलवा, प्रदीप टाक, कमल स्वामी, मुरली राठी आदि ने व्यवस्था संभाली। मैराथन के  शिवालय पंहुचने पर पैदल चल कर आये विधायक का बोबासर सरपंच ने माला पहना कर स्वागत किया। निर्णायक मण्डल के रूप में रामलाल गुलेरिया, विजयलक्ष्मी, योगेश, सविता, भंवरलाल पण्डार, धनराज भाटी, रामलाल डुडी, भगीरथ गोदारा, सुधेंद्र जोशी ने भागीदारी निभाई। इससे पूर्व विधायक मनोज मेघवाल,  एसडीएम मूलचंद लूणिया, विकास अधिकारी  हरीराम चौहान, एडिशनल एसपी जगदीश बोहरा, उप अधीक्षक रामप्रताप विश्नोई ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन को रवाना किया। युवाओं के जोश को देखते हुए विधायक ने महिला, पुरुष की तीन आयु वर्गो में मैराथन दौड़ करवाने की घोषणा की। समिति सदस्य पूर्व सभापति सिकंदर अली खिलजी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

आजादी के साथ बेहतर समाज की नींव रखी गांधी ने :मेघवाल

चूरू, 12 सितंबर। सत्याग्रह सप्ताह के द्वितीय दिवस पर रविवार को महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति, सुजानगढ की ओर से नवाचार के रूप में स्वच्छ, स्वस्थ व सुन्दर सुजानगढ के लिये अहिंसा मैराथन का आयोजन किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए विधायक मनोज मेघवाल ने कहा कि गांधीजी ने ना केवल अंग्रेजों के जुल्मों से स्वतंत्रता दिलाई बल्कि उसके बाद स्वस्थ व स्वच्छ आदर्शों को अपनाकर स्वतंत्रता को स्थाई बनाने की भी नींव रखी और आजादी के साथ-साथ बेहतर समाज की रचना के लिए बुनियाद तैयार की। संयोजक सविता राठी ने कहा कि गांधीजी के आदर्शो के साथ युवाओं के जोश का संग्रहण करके ही हम विश्वगुरु बन सकते हैं। एसडीएम मूलचंद लूणिया ने कहा कि हम अपनी गली साफ रखें, शहर अपने आप सुन्दर बन जायेगा। सभापति नीलोफर गौरी ने युवाओं से शहर को स्वच्छ रखने हेतु साथ मिल कर काम करने की अपील की। पीटीआई नीलम कंवर ने मैराथन की जानकारी दी। प्रिन्सिपल सरोज पुनिया, कमला शर्मा, मदन सोनी,मनोज गुलेरिया,सन्तोष स्वामी, सुनीता रावतानी, प्रमिला राठी, दिनेश पीपलवा, प्रदीप टाक, कमल स्वामी, मुरली राठी आदि ने व्यवस्था संभाली। मैराथन के  शिवालय पंहुचने पर पैदल चल कर आये विधायक का बोबासर सरपंच ने माला पहना कर स्वागत किया। निर्णायक मण्डल के रूप में रामलाल गुलेरिया, विजयलक्ष्मी, योगेश, सविता, भंवरलाल पण्डार, धनराज भाटी, रामलाल डुडी, भगीरथ गोदारा, सुधेंद्र जोशी ने भागीदारी निभाई। इससे पूर्व विधायक मनोज मेघवाल,  एसडीएम मूलचंद लूणिया, विकास अधिकारी  हरीराम चौहान, एडिशनल एसपी जगदीश बोहरा, उप अधीक्षक रामप्रताप विश्नोई ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन को रवाना किया। युवाओं के जोश को देखते हुए विधायक ने महिला, पुरुष की तीन आयु वर्गो में मैराथन दौड़ करवाने की घोषणा की। समिति सदस्य पूर्व सभापति सिकंदर अली खिलजी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

**सिंघाना अवैध हथियारों सहित  चार लोगों को किया गिरफ्तार**
सिंघाना थाना अधिकारी भजना राम के निर्देशन पर सिंघाना पुलिस को मिली बड़ी कार्रवाई.. 4 हथियार सहित 4 लोगो को किया गिरफ्तार जिसमें 2 बाल अपराधी भी हैं समिल, आरोपी विनीत निवासी पालोता, राजेश निवासी डूमोली  जिनके पास  3 खाली कारतूस, 2 जिंदा कारतूस, एक देसी पिस्टल, 3 देसी कटे किए बरामद। कांस्टेबल अजय भालोठिया व संजय डूडी की  रही मुख्य भूमिका मुखवीर की सूचना पर सिंघाना पुलिस की बड़ी करवाई... पुलिस ने अलग-अलग जगह पर बड़ी कार्रवाई को दिया अंजाम
जिले में एक्टिव केस 3,  दम तोड़ रही है कोरोना की दूसरी लहर

सीकर। जिले में कोरोना वायरस की दूसरी लहर दम तोड़ रही है। दिन प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों व एक्टिव कम होती जा रही है। इससे जिला कोरोना फ्री होने की ओर अग्रसर है। जिला प्रशासन व चिकित्सा विभाग तीसरी लहर की रोकथाम में जुटा हुआ है। 
जिला प्रशासन व चिकित्सा विभाग नेे आमजन से जरूरी होने पर घर से बाहर जाने और मॉस्क लगाने व बार बार हाथ धोकर स्वच्छता बरतने की अपील की है। 

जिले में 1 मार्च से लेकर अब तक 1 लाख 65 हजार 256 सैम्पल लिए गए। इनमें से 21 हजार 529 कोरोना संक्रमित रोगी आए हैं। 1 लाख 43 हजार 619 सैम्पल की रिपोर्ट नगेटिव आई है। एक्टिव केस 3 है। रविवार को सीकर जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या शून्य रही है।

विभाग की ओर से गत वर्ष से लेकर अब तक 3 लाख 22 हजार  183 सैम्पलों की जांच की गई है। इनमें से 30 हजार 990 पॉजीटिव पाए गए है। वहीं 30 हजार 652 स्वस्थ हो चुके हैं। रविवार को 43 सेम्पल लिए गए।
**COVID-19 का असर कम हुआ तो बेपरवाह हुए लोग, कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए कोरोना गाइडलाइन पर बरती जा रही लापरवाही**

झुंझुनूं जिले में कोरोना पूरी तरह से खत्म हो गया है। इस तस्वीर में उमड़ी भीड़ शायद यही कह रही है।  अव्यवस्थाओं का अंदाजा भी लगाया जा सकता है. यहां आने वाले लोग दो गज की दूरी भूल गए. अभी कोरोना का खतरा टला भी नहीं है लेकिन तस्वीरों में देख कर लगता है कि यह लोग गाइडलाइन की सरेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं. ऐसे में भीड़ में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने का खतरा मंडरा रहा है. सोशल डिस्टेंस का ध्यान नहीं रखा गया. देईमाई मंदिर कुठानिया की देईमाई मंदिर में बच्चों के जात जडूले उतारने आने वाले श्रद्वालू ये सब भूल कर छोटे बच्चो की सुरक्षा  तक भूल गए। बुहाना एसडीएम सुनील कुमार चौहान ने 12 से 14 सितबर तक जात लगाने वाले श्रद्वालूओं की आने वाली भीड़ को देखते हुए राज्य सरकार के द्वारा जारी आदेश के तहत कोविड 19 की तीसरी लहर की संभावना को वजह से भीड़ को रोकने व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए आदेश जारी किए है। फिर भी कुठानिया की देईमाई मंदिर में इसकी कोई पालना नहीं की जा रहे है