शराब के नशे में मरीज व परिजन को थप्पड़ मारा:देर रात फीमेल वार्ड में घुसकर मरीजों को परेशान कर मांगने लगे रुपए,मां का इलाज कराने आए NCC कैडेट ने एक युवक को पकड़कर पुलिस को सौंपा,दूसरा फरार

मरीज के परिजन से मांगे रुपए
मंगल सिंह अस्पताल के फीमेल वार्ड में रात 12 बजे के आस-पास दो युवक शराब के नशे में घुसे। नशे में मरीजों से रुपए मांगने लगे। मरीजों के परिजनों ने उन्हें बाहर जाने को कहा तो मारपीट पर उतारू हो गए। इस दौरान शराबी युवकों ने बुजुर्ग महिला मरीज राजो देवी (55) और उससे साथ आई देवरानी सीमा (32) को थप्पड़ मार दिया। अस्पताल में अपनी मां का इलाज कराने आए एनसीसी कैडेट नरेश कुमार ने उन्हें रोका तो चिल्लाने लगे। कैडेट ने एक युवक को दबोच लिया। जिससे घबराकर दूसरा युवक भाग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शराबी युवक का मेडिकल करवाया। इसके बाद थाने लेकर गई।

अस्पताल के बाहर शराब पीकर अंदर गए
कोतवाली पुलिस अस्पताल से शराबी युवक को गिरफ्तार कर थाने लेकर गई। थाना प्रभारी आध्यात्म गौतम ने बताया कि पकड़े गए युवक का नाम पुष्पेन्द्र पुत्र दीनदयाल शर्मा निवासी जगदम्बा कॉलोनी है। पूछताछ में साथी का नाम बताया ओपी बताया। दोनों ओपी के किसी रिश्तेदार को देखने आए थे। इस दौरान दोनों युवकों ने अस्पताल के बाहर अपनी बाइक पर बैठकर शराब पी। देर रात अस्पताल के फीमेल वार्ड में घुसकर हंगामा खड़ा कर दिया। पुलिस ने बताया बताया कि दूसरे साथी की तलाश के लिए कई जगह दबिश दी जा रही है,जल्द ही गिरफ्तार की जाएगी।
यूथ कांग्रेस का बेरोजगार दिवस:नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के विरोध में शहर में निकाली रैली, कलेक्ट्रेट के बाहर नारेबाजी कर जलाया पुतला


यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष दिनेश झीगर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की तानाशाही के चलते देश का बेरोजगार युवा आक्रोशित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता में आने से पहले वादा किया था कि हर वर्ष दो करोड़ लोगों को रोजगार देंगे लेकिन पिछले सात साल में उनकी सरकार ने एक व्यक्ति को भी रोजगार प्रदान नहीं किया। पिछले दो साल में कोरोना के चलते 15 करोड़ लोगों ने अपना रोजगार खोया है। दिनेश ने बताया कि वर्तमान में केंद्र सरकार में लाखों की संख्या में नौकरियों के पद खाली पड़े हैं। लेकिन फिर भी केंद्र सरकार इन पदों के लिए नई भर्ती नहीं कर रही है। झीगर ने बताया कि देश के पूर्व प्रधानमंत्रियों के जन्मदिन को हम बलिदान दिवस, बाल दिवस आदि के रूप में मनाते हैं लेकिन नरेंद्र मोदी एक ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिनके जन्मदिन को युवा बेरोजगार दिवस के रूप में मना रहे हैं। दिनेश ने बताया कि आज यूथ कांग्रेस सीकर के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन का विरोध करते हुए इसे बेरोजगार दिवस के रूप में मनाते हुए तापड़िया बगीची से कलेक्ट्रेट तक रैली निकालकर एवं प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया है और प्रधानमंत्री का पुतला फूंका है।
पीएम मोदी के जन्मदिन पर केन्द्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन:एनएसयूआई जिलाध्यक्ष कर्मवीर कुलहरी के नेतृत्व में झुंझुनूं कलेक्ट्रेट के सामने युवाओं ने तले पकोड़े
FBI एक्सपर्ट को बुलाने में नाकाम रही CBI:भंवरी प्रकरण में 41 समन के बावजूद अमेरिका से गवाही देने नहीं आई एक्सपर्ट, CBI की मुश्किलें बढ़ीं, हत्या व अपहरण को कोर्ट में साबित करना चुनौती

अमेरिकी नियम आ रहे आड़े
CBI ने राजीव गांधी लिफ्ट नहर से बरामद हड्डियों को भंवरी की होने का दावा किया था। इन हड्डियों की जांच अमेरिका की जांच एजेंसी Federal Bureau of Investigation (FBI) के सहयोग से कराई गई। भंवरी के दो बच्चों के डीएनए से मिलान कर FBI की फॉरेंसिक एक्सपर्ट अंबर बी कार ने घोषणा की थी कि यह हड्डियां भंवरी की ही हैं। अमेरिकी नियमों से बंधी अंबर बी कार एक बार भी कोर्ट में पेश नहीं हो सकीं। अब CBI की अंबर बी कार की गवाही कराने को लेकर दायर SLP को खारिज माना जाएगा। मामले की अगली सुनवाई 21 सितंबर 2021 को प्रस्तावित है।
अब आगे क्या?
CBI के सामने सबसे बड़ी चुनौती यह है कि अब तक गढ़ी गई कहानी को कोर्ट में साबित करे। इसके लिए अंबर बी कार की गवाही सबसे अधिक महत्वपूर्ण है। CBI जांच की इस महत्वपूर्ण कड़ी के टूटने का असर पूरे मामले पर पड़ सकता है। ऐसे में अब CBI एक बार फिर नए सिरे से अंबर बी कार को बुलाने के लिए याचिका दायर कर सकती है। माना जा रहा है कि CBI हाईकोर्ट में नए सिरे से याचिका दायर कर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये अंबर बी कार को अपने बयान देने की अनुमति देने की मांग कर सकती है।
क्या कहते हैं विशेषज्ञ
विधि विशेषज्ञों का मानना है कि इस केस में CBI को ही साबित करना है कि किस तरह अपहरण के बाद भंवरी की हत्या की गई और उसकी लाश को जला अस्थियों को लिफ्ट नहर में बहा दिया गया। यह साबित करने में FBI की रिपोर्ट सबसे अहम कड़ी है। यदि अंबर बी कार की गवाही नहीं हो पाती है तो निश्चित तौर पर CBI का दावा कमजोर होगा। ऐसे में उसे इस हत्याकांड से जुड़ी अन्य कड़ियों को एक बार फिर से जोड़ना होगा।
यह है भंवरी प्रकरण
31 अक्टूबर 2011 को बोरुंदा निवासी एएनएम भंवरी लापता हो गई। उसके पति अमरचंद ने 1 सितंबर 2011 को थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। 15 सितंबर 2011 को एसीजेएम कोर्ट में भंवरी को लेकर उसके पति अमरचंद ने इस्तगासा पेश किया। कोर्ट ने पुलिस को मामले की जांच शुरू करने का आदेश दिया। पुलिस जांच आगे बढ़ाती, तब तक राज्य सरकार ने अक्टूबर 2011 में मामले की जांच CBI को सौंप दी। CBI ने दिसंबर तक तत्कालीन मंत्री महिपाल मदेरणा, विधायक मलखान सिंह विश्नोई सहित कुल 16 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद मलखान की बहन इंद्रा गायब हो गई। उसकी काफी खोजबीन की गई, लेकिन वह नहीं मिल पाई। CBI ने उस पर 5 लाख रुपए का इनाम घोषित किया। आखिरकार वर्ष 2017 में मध्य प्रदेश में शिप्रा नदी के किनारे साध्वी के रूप में रहने वाली इंद्रा को पकड़ा जा सका। इस मामले में CBI ने 196 गवाह के बयान कराए। अब मुल्जिम बयान हो चुके हैं। बचाव पक्ष को अपने साक्ष्य यानि गवाह पेश करने हैं। सभी आरोपी जमानत पर जेल से बाहर आ चुके हैं।
गांवों को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाना ही गांधी का स्वराज ः डॉ मेघना शर्मा
सत्याग्रह समापन समारोह में हुई संगोष्ठी में वक्ताओं में हुआ मंथन, कॉलेज स्तरीय प्रतियोगिताओं के विजेताओं का किया सम्मान
चूरू, 17 सितंबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वें जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में कला, साहित्य एवं संस्कृति विभाग (शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ), जिला प्रशासन एवं महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति, चूरू के तत्वावधान में मनाए जा रहे सत्याग्रह सप्ताह के अंतिम दिन राजकीय विधि कॉलेज में आयोजित संगोष्ठी ‘गांधीजी का ग्राम स्वराज एवं और सपनों का भारत’ में वक्ताओं ने गांधी दर्शन पर मंथन किया।मुख्य वक्ता बीकानेर विश्वविद्यालय में महिला अध्ययन केंद्र की निदेशक डॉ मेघना शर्मा ने कहा कि गांधीजी के रामराज्य का अर्थ किसी धर्म विशेष का शासन नहीं है। उनके रामराज्य अथवा ग्राम स्वराज का उद्देश्य गांवों को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाना था। गांधी ने ग्राम स्वराज का जो मॉडल दिया और आर्थिक आत्मनिर्भरता को लेकर जो विजन दिया, उसे समझने और उस पर काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि गांधी ऎसी किसी भी मशीन का विरोध करते थे, जिससे किसी की आजीविका खत्म होती हो। सरकारें अपने ढंग से अपना काम कर रही हैं लेकिन हमें गांधी के विचारों को अपने व्यक्तिगत जीवन में तरजीह देनी चाहिए। उन्होंने कार्यक्रम में महिलाओं की बेहतरीन सहभागिता पर प्रसन्नता जाहिर की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त जिला कलक्टर लोकेश गौतम ने कहा कि गांधीजी ने इस देश की संस्कृति और जनजीवन को समझा तथा उसके अनुकूल राजनीतिक व सामाजिक खाका पेश किया। उन्होंने कहा कि यदि हम अपनी व्यवस्थाओं को गांधी दर्शन के अनुकूल चला पाते हैं तो निस्संदेह यह एक आदर्श व्यवस्था होगी।
मुख्य वक्ता गांधीवादी चिंतक सुरेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि यह गांधीवादी सोच से दूर जाने का ही परिणाम है कि आज अमीर और गरीब की खाई बढ़ती जा रही है। देश की 55 फीसदी संपत्ति दस प्रतिशत अमीरों के पास आ गई है। उन्होंने कहा कि महानरेगा योजना के बाद ग्रामीणों के जीवन स्तर में तब्दीली आई है लेकिन फिर भी आज हमारे सामने दो भारत हैं। एक भारत के लोग सुख-सुविधाओं और विलासिता से भरपूर जिंदगी जी रहे हैं तो दूसरी तरफ एक बिलखता भारत है, जहां लोग सामान्य जीवन की जरूरतों के भी मोहताज हैं। यह बढ़ती खाई मशीनीकरण और उदारीकरण का ही परिणाम है, महात्मा गांधी इसलिए इनका विरोध करते थे और आर्थिक आत्मनिर्भरता की बात करते थे। उन्होंने कहा कि गांवों के शहरीकरण का प्रयास हमें गर्त में ले जाने वाला साबित होगा। हमारी कोशिश यह हो कि गांव न केवल गांव ही बने रहें, अपितु आर्थिक तौर पर अधिक आत्मनिर्भर और स्वावलंबी भी बनें। कोरोना में हमने देखा कि गांव के दिल में हर पीड़ित और वंचित व्यक्ति के लिए जगह है। ग्राम स्वराज के रूप में गांधी ने एक राजनीतिक ही नहीं, एक आर्थिक व सामाजिक मॉडल भी सामने रखा। भारतीय आजादी के आंदोलन में गांधी का आगमन एक ताजा हवा के झोंके सा था, जिन्होंने देश के राजनीतिक परिदृश्य का स्वरूप ही बदल दिया। गांधी के बारे में नकारात्मक बात करने वाले वो लोग हैं जिन्होंने गांधी को कभी पढा ही नहीं, समझना तो बहुत दूर की बात है।
विशिष्ट अतिथि उपखंड अधिकारी अभिषेक खन्ना ने कहा कि गांधी के विचारों को और उनके संदेश को आचरण में उतारने की महत्ती जरूरत है। गांधी-150 के संयोजक दुलाराम सहारण ने गांधी विषयक आयोजनों की परिकल्पना के लिए राज्य सरकार की पहल को सराहा और कहा कि समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति की तरफ हम देख पाएं, यही गांधी को सच्चा प्रणाम होगा। विधि महाविद्यालय के प्राचार्य श्रवण सैनी ने अतिथियों का स्वागत किया और कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। सप्ताह के दौरान आयोजित कॉलेज स्तरीय विद्यार्थियों की निबंध, भाषण एवं चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं के इस दौरान प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन गांधी प्रकोष्ठ अधिकारी उम्मेद गोठवाल ने किया।
इस दौरान एडीईओ सांवर मल गुर्जर, एडीईओ योगेश्वर शर्मा, एसीबीईओ खालिद तुगलक, गांधी प्रकोष्ठ के ओंकार मल, भंवर लाल कस्वां, बेगराज खरींटा, सुधीर फगेड़िया, जसवीर गोदारा, राकेश सेवदा सहित शिक्षक एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।
14 नवंबर को होगी सर्वोदय विचार परीक्षा
चूरू, 17 सितम्बर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा (वर्ष 2021-22) के अनुसार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वें जयंती वर्ष के उपलक्ष में विद्यार्थियों में गांधीजी के विचारों एवं मूल्यों के प्रसार हेतु राज्य सरकार के कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग, जयपुर के निर्देशानुसार 14 नवम्बर, 2021 को ‘सर्वोदय विचार परीक्षा-2021’ आयोजित की जायेगी।
गांधी-150 एवं आजादी-75 के जिला संयोजक दुलाराम सहारण ने बताया कि परीक्षा पूर्णतः निःशुल्क होगी। परीक्षा के आयोजन हेतु नोडल एजेन्सी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर, राजस्थान होगा तथा समन्वयक एजेन्सी राजस्थान राज्य गांधी स्मारक निधि होगी। परीक्षा का आयोजन राजस्थान राज्य गांधी स्मारक निधि के सहयोग एवं समन्वय से किया जायेगा। सर्वोदय विचार परीक्षा का आयोजन प्रतिवर्ष किया जायेगा तथा आयोजन एक दिवसीय होगा जो कि महाविद्यालयों में अध्यनरत विद्यार्थियों हेतु (ग्रुप-1) तथा विद्यालयों में कक्षा 9 से 12 तक अध्यनरत विद्यार्थियों (ग्रुप-2) के लिए पृथक-पृथक आयोजित की जायेगी। परीक्षा की अवधि 90 मिनट होगी तथा प्रश्न पत्र में कुल 100 बहु वैकल्पिक प्रश्न होंगे।
सर्वोदय विचार परीक्षा 14 नवम्बर, 2021 को दोपहर 2 बजे से 3.30 बजे तक कोविड-19 के संक्रमण की परिस्थितियों एवं समय-समय पर गृह विभाग द्वारा जारी गाइडलाईन के अनुसार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा आयोजित की जायेगी। यह परीक्षा जिले में निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जायेगी। प्रत्येक महाविद्यालय में अध्यनरत (ग्रुप-1) तथा विद्यालय से कक्षा 9 से कक्षा 12 तक (ग्रुप-2) इस परीक्षा में प्रविष्ट हो सकेंगे। परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन बोर्ड की वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.
परीक्षा का पाठ्यक्रम गांधीजी के जीवनवृत्त, उनके आदर्श एवं समर्पण से संबंधित पुस्तकों से रहेगा, विस्तृत जानकारी एवं पाठ्यक्रम बोर्ड की वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.
----
जिला स्तरीय मेला समिति का गठन
चूरू, 17 सितंबर। जिले में आयोजित होने वाले मेलों में राज्य मेला प्राधिकरण द्वारा बनाई जाने वाली योजना/ उप योजना की संरचना एवं क्रियान्वयन में पूर्ण सहयोग करने हेतु जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय मेला समिति का गठन किया गया है।
आदेशानुसार समिति के सदस्य सचिव एडीएम चूरू, सदस्य पुलिस अधीक्षक, सीईओ, अधीक्षण अभियंता (सानिवि/ पेयजल/ विद्युत), सीएमएचओ, जिला परिवहन अधिकारी, चूरू नगर परिषद आयुक्त, संयुक्त निदेशक (पशुपालन), सहायक आयुक्त (देवस्थान), जिला पर्यटन अधिकारी, पीआरओ, उप समादेष्टा (होमगार्ड), प्रभारी जिला नागरिक सुरक्षा इकाई, जिला कलक्टर द्वारा मनोनीत दो गैर सरकारी सदस्य मांगीलाल पारीक (9414956134) व बनवारी लाल महर्षि (9413218600) है।
----
जिले में जलापूर्ति सुनिश्चित करने संबंधी बैठक 20 को
चूरू, 17 सितम्बर। जिले में इन्दिरा गांधी नहर परियोजना, गंगनहर परियोजना, भाखड़ा सिंचाई प्रणाली एवं सिद्धमुख नोहर सिंचाई परियोजना पर आधारित क्षेत्रों में समेकित जल उपलब्धता की स्थिति तथा आवश्यक जल मांग की पूर्ति सुनिश्चित करने हेतु 20 सितम्बर को प्रातः 11 बजे कलेक्टर कक्ष में जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित होगी।
----
जिला स्तरीय समिति का गठन
चूरू, 17 सितम्बर। जिले में जिला स्तरीय गाइड ट्रेनिंग फोर्स एवं गाइडों के चयन हेतु जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है।
आदेशानुसार समिति के सदस्य सचिव - संबंधित पर्यटक स्वागत केन्द्र के उप निदेशक/ सहायक निदेशक/ पर्यटन अधिकारी, सदस्य - पुरातत्व एवं संग्रहालय बीकानेर के उप निदेशक एवं मनोनीत सदस्य - जिला कलक्टर द्वारा मनोनीत पर्यटन व्यवसाय से संबंधित मनीराम व्यास (9413360216) व मदनलाल सोनी (9413075666) हैं।
---
जिला स्तरीय पर्यटन विकास समिति का गठन
चूरू, 17 सितम्बर। जिले में जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पर्यटन विकास समिति का गठन किया गया है।
आदेशानुसार समिति के सदस्य सचिव प्रभारी सहायक निदेशक (पर्यटन) एवं सदस्य सीईओ, अधीक्षण अभियंता (सानिवि), उप निदेशक पुरातत्व एवं संग्रहालय बीकानेर, समस्त उपखण्ड अधिकारी, चूरू नगर परिषद आयुक्त, स्थानीय निकायों के अध्यक्ष/ अधिशाषी अधिकारी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी, जिला समन्वय (नेहरू युवा केन्द्र), महाप्रबंधक (उद्योग), इन्टेक का जिला स्तरीय प्रतिनिधि व जिला कलक्टर द्वारा मनोनीत दो गैर सरकारी सदस्य सीताराम प्रजापत व श्याम बाबू पारीक है।
-----
पंचायती राज संस्था ः उप चुनाव को लेकर संबंधित क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू
चूरू, 17 सितम्बर। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिले में पंचायती राज संस्थाओं में रिक्त पदों पर उप चुनाव करवाये जाने हेतु 15 सितम्बर, 2021 को घोषणा की गई है, घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता के प्रावधान संबंधित वार्ड/ निर्वाचन क्षेत्रों का सीमा तक लागू हो गये हैं, जो चुनाव प्रक्रिया समाप्ति तक लागू रहेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) साँवर मल वर्मा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे संबंधित वार्ड/ ग्राम पंचायत क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता की पूर्ण पालना करवाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया कि सरपंच/ वार्ड पंच उप चुनाव हेतु 20 सितम्बर, 2021 को लोक सूचना जारी होगी तथा 22 सितम्बर, 2021 को प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये जायेंगे, 23 सितम्बर, 2021 को प्रातः 10 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा, 23 सितम्बर, 2021 को दोपहर 3 बजे तक नाम वापसी एवं नाम वापसी के तुरंत पश्चात् चुनाव प्रतीकों का आवंटन एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यार्थियों की सूची का प्रकाशन, 28 सितम्बर, 2021 को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान एवं मतदान समाप्ति के तुरंत पश्चात् पंचायत मुख्यालय पर मतगणना होगी। उप सरपंच उप चुनाव हेतु 29 सितम्बर, 2021 को प्रातः 9 बजे से पूर्व बैठक हेतु नोटिस जारी, प्रातः 10 बजे बैठक शुरू, प्रातः 11 बजे तक नाम निर्देशन पत्र/ प्रस्तावों का प्रस्तुतिकरण, प्रातः 11.30 बजे तक नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा, प्रातः 11.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक चुनाव लड़ने वाले अभ्यार्थियों की सूची तैयार करना एवं चुनाव चिन्हों का आवंटन, 29 सितम्बर, 2021 को दोपहर 12 बजे से एक बजे तक मतदान यदि आवश्यक हुआ तो एवं मतदान के तुरंत पश्चात् मतगणना होगी।
-----
तीन सरपंच, एक उप सरपंच एवं 53 वार्ड पंचों के होंगे चुनाव
चूरू, 17 सितम्बर। जिले में पंचायती राज संस्थाओं में ग्राम पंचायतों में 3 सरपंच, एक उप सरपंच एवं 53 वार्ड पंचों के रिक्त पदों पर उप चुनाव होंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) साँवर मल वर्मा ने बताया कि राजगढ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत लसेड़ी, चूरू की ग्राम पंचायत रिबिया व सुजानगढ की ग्राम पंचायत नोरंगसर में सरपंच पद हेतु उप चुनाव होंगे तथा तारानगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत पुनरास में उप सरपंच पद हेतु उप चुनाव होंगे। इसी प्रकार राजगढ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत ढंढाल लेखू (वार्ड 4), खुड्डी (वार्ड 3), राघा बड़ी (वार्ड 5), सूरतपुरा (वार्ड 6), ताम्बाखेड़ी (वार्ड 10) में वार्ड पंच हेतु एवं तारानगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सोमसीसर (वार्ड 7), कालवास (वार्ड 1), रेड़ी (वार्ड 1), पुनरास (वार्ड 7), अलायला (वार्ड 9), सारायण (वार्ड 11) में वार्ड पंच हेतु उप चुनाव होंगे।
सरदारशहर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बुकनसर छोटा (वार्ड 10), डालमाण (वार्ड 9), घड़सीसर (वार्ड 1, 2, 3), शिमला (वार्ड 1), बोघेरा (वार्ड 9), मेलूसर (वार्ड 8, 12), मेहरी राजवियान (वार्ड 5), हरियासर घड़सोतान (वार्ड 6), उड़सर लोडेरा (वार्ड 9), जैतासर (वार्ड 5), अजीतसर (वार्ड 2), चूरू पंचायत समिति की ग्राम पंचायत घंटेल (वार्ड 7), जोड़ी पट्टा सात्यूं (वार्ड 7, 9), चलकोई बणीरोतान (वार्ड 6), रतनगढ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मेलूसर (वार्ड 8, 10), भरपालसर लाडखानिया (वार्ड 1), सिमसिया बीदावतान (वार्ड 3), सीतसर (वार्ड 6), दाउदसर (वार्ड 4), भावनदेसर (वार्ड 5), गोलसर (वार्ड 5), बीरमसर (वार्ड 4), कुसुमदेसर (वार्ड 8), सुजानगढ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत लोढसर (वार्ड 8), राजियासर मीठा (वार्ड 7), गोपालपुरा (वार्ड 10), हरासर (वार्ड 17), भाषीणा (वार्ड 5, 7), बाघसरा आथुणा (वार्ड 10), बोबासर बीदावतान (वार्ड 11), आबसर (वार्ड 6) एवं बीदासर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत घंटियाल बड़ी (वार्ड 4), उड़वाला (वार्ड 4), रेड़ा (वार्ड 2), ईंयारा (वार्ड 3) एवं कातर छोटी (वार्ड 8) में वार्ड पंच हेतु उप चुनाव होंगे।
-----
उप चुनाव ः अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारियां
चूरू, 17 सितम्बर। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार चूरू जिले की पंचायती राज संस्थाओं में सरपंच/ वार्ड पंच पद हेतु 28 सितम्बर, 2021 को उप चुनाव तथा तारानगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत पुनरास के उप सरपंच पद हेतु 29 सितम्बर, 2021 को उप चुनाव होंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी साँवर मल वर्मा द्वारा जारी आदेशानुसार उप चुनाव से संबंधित विभिन्न कार्यों को सुचारू रुप से सम्पादित करने हेतु अधिकारियों को नियुक्त कर जिम्मेदारियां सौंपी गई है।
----
पंचायती राज संस्था ः उप चुनाव
नोडल स्वास्थ्य अधिकारी नियुक्त
चूरू, 17 सितम्बर। जिले में पंचायती राज संस्थाओं के सरपंच/ वार्ड पंचों के रिक्त पदों पर 28 सितम्बर, 2021 को तथा ग्राम पंचायत पुनरास (तारानगर) के उप सरपंच के रिक्त पद पर 29 सितम्बर, 2021 को होने वाले उप चुनाव की समस्त प्रक्रियाओं में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु जिला स्तर पर एक एवं पंचायत समिति स्तर पर एक-एक नोडल स्वास्थ्य अधिकारी निुयक्त किया गया है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) लोकेश कुमार गौतम द्वारा जारी आदेशानुसार जिला स्तर पर सीएमएचओ डॉ. मनोज शर्मा (7014470590), पंचायत समिति स्तरीय (राजगढ) में डॉ. हरकेश बुडानिया (9460843393), तारानगर में डॉ. चन्दन मोठसरा (8890362205), सरदारशहर में डॉ. विकास सोनी (9414400640), चूरू में डॉ. जगदीश भाटी (9414752452), रतनगढ में डॉ. हेमन्त शर्मा (8875672554) एवं सुजानगढ व बीदासर में डॉ. राकेश जैन (9414400395) को नोडल स्वास्थ्य अधिकारी नियुक्त किया गया है। आदेशानुसार समस्त नोडल स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे उप चुनाव की समस्त प्रक्रियाओं के दौरान कोविड-19 महामारी के संक्रमण से बचाव हेतु राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाईन के अनुसार सभी आवश्यक उपाय करना सुनिश्चित करें।
घासीराम वर्मा साहित्य पुरस्कार समारोह शनिवार को
प्रख्यात लेखक जवरीमल्ल पारख को दिया जाएगा इक्यावन हजार रुपए का पुरस्कार, रूकमणी वर्मा युवा साहित्यकार पुरस्कार 2019 संदीप मील को
चूरू, 17 सितंबर। प्रयास संस्थान, चूरू की ओर से प्रतिवर्ष दिया जाने वाला प्रतिष्ठित घासीराम वर्मा साहित्य पुरस्कार वर्ष 2019 के लिए शनिवार 18 सितंबर को जिला मुख्यालय स्थित सूचना केंद्र में आयोजित समारोह को प्रख्यात लेखक जवरीमल्ल पारख को प्रदान किया जाएगा।प्रयास संस्थान के अध्यक्ष दुलाराम सहारण ने बताया कि सूचना केंद्र में दोपहर 2 बजे रोहतक की प्रख्यात आलोचक डॉ रोहिणी अग्रवाल की अध्यक्षता में होने वाले समारोह में पारख को उनकी पुस्तक ‘साझा संस्कृति, सांप्रदायिक आतंकवाद और हिंदी सिनेमा’ के लिए इक्यावन हजार रुपए का चैक, सम्मान पत्र एवं शॉल-श्रीफल देकर सम्मानित किया जाएगा। संस्थान सचिव कमल शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर युवा लेखक संदीप मील को उनकी पुस्तक ‘कोकिलाशास्त्र’ के लिए रूकमणी वर्मा युवा साहित्यकार पुरस्कार 2019 प्रदान किया जाएगा। पुरस्कार स्वरूप मील को ग्यारह हजार रुपए का चैक, सम्मान पत्र एवं शॉल-श्रीफल देकर पुरस्कृत किया जाएगा।
रीट परीक्षा की तैयारियों को लेकर जिला कलेक्टर ने ली बैठक
परीक्षार्थियों को जाने एवं आने में नहीं होगी किसी भी तरह की दिक्क्त - जिला कलेक्टर
झुंझुनूं, 17 सितंबर। जिले में 26 सितम्बर को आयोजित होने वाली रीट परीक्षा को लेकर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर उमरदीन खान की अध्यक्षता में बैठक का आयोजित हुई।कलक्टर खान ने कहा कि जिले में लगभग सवा लाख बच्चों का आगमन होगा, वहीं जिले से जयपुर, हनुमानगढ़, बीकानेर, नागौर, भीलवाड़ा सहित अनेक जिलों में झुंझुनूं के परिक्षार्थी परीक्षा देने जाएंगे। इन सभी परीक्षार्थियों के लिए जिले में ठहरने एवं जिले से जाने वाले परिक्षार्थियों के लिए सुचारू रूप से बसों की सुविधा की जाएं, ताकि किसी भी परिक्षार्थी को दिक्क्तों का सामना नहींं करना पड़े।
उन्होंने जिला परिवहन अधिकारी को जिले से जाने वाले परिक्षार्थियों के सेंटर चैक कर पूरा रूट चार्ट बनाने, ट्रांस्पोर्टेशन बसों के जाने की जानकारी देने के लिए कंट्रोल रूम बनाने, परिक्षार्थियों के लिए बसों की व्यवस्था परीक्षा से एक दिन पहले करने, आवश्यकतानुसार प्राईवेट बसों को अधिकृत करने के निर्देश दिए। उन्होेंने झुंझुनूं डिपो मैनेजर को रोड़वेज बसों का रूट चार्ट बनाने, जिले में अस्थाई बस स्टैंड तैयार करने के साथ ही बसों के रूट की पूरी रूप रेखा तैयार करने एवं आवश्यकतानुसार बसों के आवागमन की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला कलक्टर ने पेपर आने के लिए संग्रहण एवं वितरण केन्द्र स्थापित करने, पुलिस थानों में पेपरों को सुरक्षित रखवाने, वीडियोग्राफी करवाने, लोडिंग व अनलोडिंग कार्य की व्यवस्था करने, वाहनों की व्यवस्था करने सहित विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में संबंधित अधिकारियों से चर्चा की और आवश्यक दिशा -निर्देश दिए। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी, अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश प्रसाद गौड़, परीक्षा समन्वयक सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
राज्य स्तरीय विशेष योग्यजन पुरस्कार योजना के लिए आवेदन आमंत्रित
झुन्झुनूं 17 सितम्बर। सर्वश्रेष्ठ विशेष योग्यजन व्यक्तियों एवं विशेष योग्यजनों के क्षेत्र में कार्यरत सर्वश्रेष्ठ व्यक्तियों, संस्थाओं, कार्यालयों को 2 श्रेणियों में ‘अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस’ के अवसर पर 3 दिसम्बर, 2021 के लिये राज्य स्तरीय विशेष योग्यजन पुरस्कार योजना में सम्मानित किये जाने के लिए प्रस्ताव आमंत्रित किये जा रहे है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक मो. अशफाक खान ने बताया कि नियमानुसार पात्रता रखनें वाले सर्वश्रेष्ठ विशेष योग्यजन व्यक्तियों एवं विशेष योग्यजनों के क्षेत्र में कार्यरत सर्वश्रेष्ठ व्यक्तियों, संस्थाओं, कार्यालयों, एनजीओ, सामाजिक कार्यकर्ता को 2 श्रेणियों में पुरस्कृत किये जानें के लिए निर्धारित प्रारूप में मय दस्तावेजात प्रस्ताव तैयार कर कार्यालय में 30 सितम्बर तक अथवा उससे पूर्व जमा करवानें होंगे। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय एवं विभागीय वेबसाईट पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
DSP और 2 कॉन्स्टेबल 1.55 लाख रिश्वत लेते ट्रैप:रकम के लिए दहेज के मामले को फरवरी 2020 से पेंडिंग रखा था, कार्रवाई के एवज में मांगे 2 लाख, ACB ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार

रिश्वत के लिए दहेज के मामले को फरवरी 2020 से पेंडिंग रखा था
सीओ ग्रामीण भंवरलाल खोखर ने रिश्वत की राशि के लिए फरवरी 2020 से दहेज के मामले की जांच को पेंडिंग रखा था। सीओ ने दो कॉन्स्टेबल के माध्यम से त्वरित कार्रवाई करने और मुल्जिमों को गिरफ्तार करने की एवज में परिवादी से 2 लाख की डिमांड की थी। इस पर परिवादी ने एसीबी मुख्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी और अब एसीबी ने ट्रैप की कार्रवाई करते हुए 1 लाख 55 हजार की रिश्वत लेते हुए सीओ ग्रामीण भंवरलाल खोखर और 2 कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है। एसीबी की टीम सभी आरोपियों के आवास और अन्य ठिकानों की तलाशी कर रही है।