जिला कलेक्टर साँवर मल वर्मा ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में किया रामकिशन अडिग के चित्रों की प्रदर्शनी 'पाटी बापू की' और छवियां महात्मा की' का अवलोकन



चूरू, 3 अक्टूबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वें जयंती वर्ष के उपलक्ष में राज्य सरकार, जिला प्रशासन एवं महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के तत्वावधान में मनाए जा रहे गांधी सप्ताह के दूसरे दिन रविवार को जिला मुख्यालय स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में प्रख्यात चित्रकार रामकिशन अडिग द्वारा तैयार की गई बापू से संबंधित दो प्रदर्शनी ‘पाटी महात्मा की’ तथा ‘छवियां महात्मा की’  बालिकाओं को खूब रास आईं।
जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा, गांधी-150 के जिला संयोजक दुलाराम सहारण, उपखंड संयोजक रियाजत खान ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस मौके पर जिला कलक्टर वर्मा ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन के हर पहलू से हमें सीख मिलती है। ऐसे में इस तरह का प्रदर्शनी निस्संदेह बच्चों के लिए उपयोगी है। उन्होंने कहा कि बापू का जीवन हमें यह संदेश देता है कि छोटी-छोटी चीजों को ध्यान में रखकर हम अपने व्यक्तित्व को बना सकते हैं।
गांधी-150 के उपखंड संयोजक रियाजत खान ने कहा कि बापू ने विभिन्न वर्ग, जाति और धर्मों में बंटे भारत को एकसूत्र में बांधा और आजादी की लड़ाई का सफल नेतृत्व किया। जिला संयोजक दुलाराम सहारण ने कहा कि बच्चों को गांधी साहित्य का अधिक से अधिक अध्ययन करना चाहिये।
गांधी प्रकोष्ठ अधिकारी उम्मेद गोठवाल ने बताया कि सोमवार को जिला मुख्यालय स्थिति एएनएम ट्रेनिंग सेंटर में सवेरे 9 बजे से प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि रामकिशन अडिग द्वारा सोपान जोशी की किताब 'बापू की पाती' के विभिन्न अध्यायों को अपनी रचनात्मकता एवं कला से नए आयाम देते हुए ‘पाटी महात्मा की’ में प्रदर्शित किया गया है। ‘छवियां महात्मा की’ में रामकिशन अडिग ने गांधी की विभिन्न वय एवं भाव-भंगिमाओं के रेखाचित्र प्रदर्शित किए हैं। अडिग की कलात्मकता देखकर बालिकाएं हैरान नजर आईं।
इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक कुमार अजय, गांधी प्रकोष्ठ अधिकारी उम्मेद गोठवाल, दयापाल पूनिया, सुशीला देवी, कृष्णा कुमारी पचार, अनिता चौधरी, तनुजा जड़िया, शबनम बानो, रामचंद्र गोयल, ओंकार मल, जगदीश सिंह, विजेंद्र सिंह, अनिल, संजय गोयल सहित अधिकारी, स्टाफ सदस्य, बालिकाएं उपस्थित थीं।

इस दौरान जिला कलक्टर ने बालिकाओं और विद्यालय स्टाफ से विद्यालय की विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में फीडबैक लिया और संबंधित अधिकारियों के आवश्यक निर्देश दिए।

सैनिक स्कूल में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत की गई अनेक गतिविधियां

झुंझुनूं, 03 अक्टूबर। सैनिक स्कूल झुंझुनूं में आजादी का अमृत महोत्सव” के तहत फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0” कार्यक्रम के तहत विविध गतिविधियों का आयोजन 13 अगस्त से 2 अक्टूबर तक किया गया। इन गतिविधियों का मुख्य उद्देश्य स्कूल के कैडेट्सस्टाफ  और आस पास के इलाकों के लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना था। फिटनेस की डोज आधा घंटा रोज” थीम के साथ 13 अगस्त को विद्यालय के सभी कैडेट्स और स्टाफ ने फिटनेस की शपथ लेते हुए प्रतिदिन 30 मिनट तक अपने समय परअपनी गति सेअपने द्वारा निर्धारित दूरी को दौड़कर या चलकर तय करने का प्रण लिया तथा अगले दो सप्ताह तक स्वयं इस फिटनेस मुहिम का हिस्सा बनने के बाद  कैडेट्स और स्टाफ ने अपने परिवार के सदस्यों एवं  प्रियजनों को इस स्वास्थ्यवर्धक  कार्यक्रम से जोड़ने के लिए प्रेरित किया तथा उनको भी फिटनेस की शपथ ग्रहण करवाई द्य सभी प्रतिभागियों ने अपने आप को स्वस्थ रखने के लिए 13 अगस्त से 2 अक्तूबर  तक स्वेच्छा से दौड़ में अथवा पैदल चाल में भाग लिया द्य

इसी श्रृंखला के अंतर्गत 18 सितम्बर 2021 को विद्यालय के स्टाफ सदस्यों और गैर-आवासीय कैडेट्स द्वारा दोरासर ग्राम में प्रभातफेरी का आयोजन किया गया द्य   फिटनेस को एक जन आंदोलन का रूप देने के लक्ष्य से नारोंपोस्टरों और प्लकार्ड के माध्यम से जन-जन को फिट रहनेनशा छोड़ने तथा धूम्रपान की लत से दूर रहने के लिए जागरूक किया द्य 2 अक्तूबर 2021 को विद्यालय में प्लागिंग का आयोजन किया गयाजिसमें सभी पदों और गैर-आवासीय कैडेट्स ने दोड़तेध्चलते हुए विद्यालय परिसर में फैले कूड़े को उठाया और सफाई व स्वास्थ्य का सन्देश दिया।

  13 अगस्त से 2 अक्तूबर तक आयोजित इन गतिविधियों में विद्यालय के सभी सदस्योंकैडेट्स और उनके परिवार व सगे-संबंधियों ने अपनी क्षमतानुसार बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा सभी के द्वारा संचयी रूप से 53988.92 किलोमीटर की दूरी चलध्भागकर तय करके फिटनेस की शपथ के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को पूर्ण किया गया।

                                                                   ---

सोमवार को होंगे 7 ग्राम पंचायतों में शिविर

चूरू, 03 अक्टूबर। राज्य सरकार की खास पहल पर शुरू हुए ‘प्रशासन गांवों के संग’ अभियान में जिले में सोमवार 4 अक्टूबर को 7 ग्राम पंचायतों पर शिविरों का आयोजन किया जाकर ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाएगा।

जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने बताया कि सोमवार को राजगढ़ ब्लॉक की ढाणी बड़ी, तारानगर की गाजुवास, सरदारशहर की राणासर बीकान, चूरू की श्योपुरा, रतनगढ की लोहा, सुजानगढ़ की राजियासर मीठा तथा बीदासर की लालगढ़ पंचायतों में प्रशासन गांवों के संग अभियान के शिविर होंगे। इसी प्रकार मंगलवार 5 अक्टूबर को बिरमी खालसा, बांय, दुलरासर, थैलासर, भरपालसर लाडखानिया ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर शिविर होंगे। बुधवार 6 अक्टूबर को रामसरा ताल, नेठवा, कल्याणपुरा पुरोहितान, खासोली, आलसर, मालासी, घंटियाल बड़ी में शिविर होंगे। शुक्रवार 8 अक्टूबर को धानोठी बड़ी, धीरवास बड़ा, बंधनाऊ उतरादा व बंधनाऊ दिखनादा, ढाढर, पाबूसर, गोपालपुरा व तेहनदेसर में शिविर होंगे। इसी प्रकार शनिवार 9 अक्टूबर को जिले की गालड़ ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित कर लोगों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाएगा। सोमवार 11 अक्टूबर को न्यांगल छोटी, बूचावास, भोजूसर उपाधियान, राणासर, गोलसर, बाघसरा आथूणा व चाड़वास में शिविर होंगे। मंगलवार 12 अक्टूबर को तांबा खेड़ी, लूणास, अजीतसर, लाखाऊ, लधासर, भीमसर व सांडवा में शिविर होंगे।

विशाल नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन 400 लोगों ने लिया शिविर का लाभ मंडावा विधायक रीटा चौधरी ने किया शिविर का उद्घाटन किया।

रामलाल शिक्षण संस्थान में विशाल नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन करवाया गया। शिविर संयोजक टीम के सदस्य व्याख्यता पवन  कुमार आलड़िया ने बताया कि इस विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर मे सुप्रसिद्ध  चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दी

शिविर का उद्घाटन मंडावा विधायक सुश्री रीटा  चौधरी ने किया कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी  पितराम सिंह काला ने की विशिष्ट अतिथि के रुप में अलसीसर प्रधान घासीराम पुनिया रहे। विधायक रीटा चौधरी  ने कहां की इस वैश्विक महामारी के समय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित करना असली मानवता सेवा है और भागदौड़ भरी इस आजकल की दिनचर्या में आज के समय-समय पर शरीर की जांच करवाना जरूरी है। और पहल संस्था का यह प्रयास वास्तव में काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा ग्राम पंचायत स्तर पर भी ऐसे शिविर आयोजित करने में वे पूरा सहयोग करेंगी ।  उन्होंने कहा कि वे समाज के असली योद्धा है, जो दिन रात मानवता की सेवा में  लगे हुए हैं, और उनकी निस्वार्थ सेवा के लिए शुभकामनाएं दी। इस दौरान रामलाल शिक्षण संस्था के निदेशक सुनील कुमार ने सभी मेहमानों का स्वागत किया और शिविर में आए सभी मरीजों का भरपूर सहयोग किया और कहा ऐसे सामाजिक कार्यों के लिए वह और उनकी संस्था हमेशा तैयार है।

इस विशाल शिविर में जाने-माने विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. सत्यवीर सिंह महरडा, एमबीबीएस एमडी, फिजीशियन,  डॉ. मुकेश भूपेश एमबीबीएस, एसडी, फिजिशियन, डॉ. मनोज सरोवा डीएम, हृदय रोग विशेषज्ञ, डॉ. योगेश झाझड़िया एमबीबीएस एमडी, शिशु रोग विशेषज्ञ,  डॉ. रजनीश कुमार एमबीबीएस, जनरल फिजिशियन ,डॉ. राजेंद्र कुमावत वरिष्ठ आयुर्वेदिक चिकित्सक, डाॅ. दीपिका चाहर स्त्री एवं प्रस्तुति रोग विशेषज्ञ गायनिक,डॉ. सुमन मीणा कनिष्ठ दंत रोग विशेषज्ञ, डॉ. राजवीर बेसरवाल होम्योपैथिक, चिकित्सक, डॉ. संदीप प्रेमी होम्योपैथिक चिकित्सक, चिकित्सक के रूप में सेवाएं देंगे। शिविर संयोजक के रूप में पवन कुमार आलड़िया,  मनफूल श्योराण,  इंस्पेक्टर अनिल कुमार सुमन गूगन की ढाणी, हारून भाटी सरपंच अलसीसर , राकेश देवठिया , सुमेर शास्त्री कोदेसर, राकेश बेसरवाल बाजला, अनिल सिहाग रहे । शिविर में नि:शुल्क जांच ब्लड ,शुगर व हिमोग्लोबिन, ईसीजी इत्यादि  की गई।  शिविर में गोपाल सिंह थालोङ एसएचओ मलसीसर, नियामत  अलसीसर, अनूप कटारिया बीडीसी अलसीसर, जयप्रकाश जी सुमन, सांवरमल सुमन, ललित  प्रेमी हिसाब भाटी दिनेश सिंह  किशोर कुमार  अल्ताफ भाटी  राकेश कुमार  अमन मिश्रा, महावीर बेसरवाल महेंद्र महरिया, मुकेश महरड़ा, मनोज महराडा, नवनीत नरनोलिया, योगेश,  सुशीला, कोमल ,संगीता, जानकी उपस्थित रहे।

कलेक्ट्रेट के बाहर जिला रसद अधिकारी प्रवर्तन स्टाफ का अनिश्चितकालीन धरना तीसरे दिन भी जारी

धरने पर बैठे लोग। - Dainik Bhaskar
धरने पर बैठे लोग।

ऐसे में राज्य सरकार को हमारी चिंता कर समस्या का हल निकालना चाहिए नहीं तो हमारा धरना अनिश्चितकालीन जारी रहेगा। अनामिका ने कहा कि अजमेर के पूर्व जिला रसद अधिकारी अंकित पचार को बहाल करने और मामले में राज्य सरकार से निष्पक्ष जांच करवाने की मांग को लेकर धरना जारी है। रसद विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा राजस्थान के सभी रसद अधिकारियों सहित प्रवर्तन स्टाफ पर अन्यायपूर्ण रवैया अपनाकर प्रताड़ित किया जा रहा है इसी को लेकर मांगे न मानने तक अनिश्चितकालीन धरना विरोध जारी रहेगा।

राशन दुकानदारों ने तीन दिन जीरो ट्रांजैक्शन दिवस रख कर दिया समर्थन

अनामिका ने कहा कि अभी हाल ही में दो जिला रसद अधिकारी के सेवानिवृत्ति पर उच्च अधिकारियों ने 16 सीसी की चार्जशीट थमाने और अजमेर के जिला रसद अधिकारी को दुर्भावना रखते हुए बर्खास्त करने के खिलाफ राज्य सरकार से निष्पक्ष जांच की मांग की है। धरने पर मौजूद झुंझुनू राजस्थान राज्य अधिकृत राशन विक्रेता नियोजक संघ झुंझुनू समिति संयोजक इमरान मलवान ने कहा की राशन दुकानदारों ने तीन दिन जीरो ट्रांजैक्शन दिवस रख कर समर्थन दे रहे हैं। तीसरे दिन भी उचित मूल्य की दुकानों पर जीरो ट्रांजैक्शन जारी हैं।

सूदखोरों से तंग होकर किया सुसाइड:पेंट को धोने के लिए हाथ में लिया तो जेब में मिला सुसाइड नोट, आठ दिन बाद थाने में सूदखोरों के खिलाफ दर्ज कराया ​मुकदमा; युवक ने किया था सुसाइड

सीकर में सुसाइड फाइल फोटो - Dainik Bhaskar
सीकर में सुसाइड फाइल फोटो

मामला फतेहपुर के ढाकावाली गांव का है। सुरेश कुमार ढाका जो फतेहपुर में संकरी गली में कपड़े की दुकान करता था। उसने 26 सितंबर को जहर खा लिया। परिजनों ने तबीयत बिगड़ने पर उसे पहले धानुका अस्पताल और फिर वहां से सीकर में रामदेव अस्पताल में दिखाया। जहां उसकी मौत हो गई। उस समय तक किसी को अंदेशा नहीं था कि आखिर जहर खाने की वजह क्या रही।

दो अक्टूबर को घर पर मृतक के पेंट को धोने के लिए ले जा रहे थे तो उसकी जेब में कुछ होने का अहसास हुआ। जेब को टटोला तो उसमें एक हरे रंग की पर्ची निकली। जिसमें सुरेश ने गंगाधर पुत्र बोयतराम ढाकाली, केसाराम बलोद छोटी, मुकेश फौजी, जगमाल फौजी, प्यारेलाल मील नगडदास मास्टर, महेंद्र रुहेला पुत्र सुरजाराम दोलताबाद, रामेश्वर बुढानिया लाउंडा, बजरंग हुड्डा गागिंयासर और मोहन राबिया नबीपुरा के नाम लिख रखे थे।सुसाइड नोट में सभी आरोपियों के बारे में बता रखा था कि ब्याज के पैसों के लिए रोजाना परेशान कर रहे है। जिससे परेशान होकर उसने जहर खाने वाला कदम उठाया है। पत्र को देखकर परिजनों को मामला समझ में आ गया। उन्होंने कोतवाली थाने जाकर नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

पुलिस ने मामला दर्ज कर सुबह जगह का मौका नक्शा तैयार कराया। अब आरोपियों से पूछताछ करेगी। बता दे कि सीकर में सूदखोरी के मामले अधिक आते है। जब रुपए लौटाने में देरी होती है तो उसको इतना परेशान करने लगते है। थानाधिकारी उदयसिंह का कहना है कि सुरेश के बड़े भाई महावीर सिंह ढाका ने शिकायत दी है। सुरेश के एक लड़की दो लड़के है।

चूरू जिले के हर राजकीय कॉलेज में होगा गांधी दर्शन कॉर्नर
उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी 7 अक्टूबर को राजकीय लोहिया कॉलेज से करेंगे शुभारंभ
चूरू, 3 अक्टूबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वें जयंती वर्ष को लेकर हो रहे आयोजनों के सिलसिले में चूरू जिले की ओर से एक अनूठे नवाचार के तौर पर जिले के प्रत्येक राजकीय महाविद्यालय में गांधी साहित्य एवं दर्शन कॉर्नर की स्थापना की जाएगी। राज्य के उच्च शिक्षा  मंत्राी एवं जिला प्रभारी मंत्री भंवर सिंह भाटी 7 अक्टूबर को जिला मुख्यालय के राजकीय लोहिया महाविद्यालय से कॉर्नर का उद्घाटन करेंगे।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर लोकेश गौतम ने बताया कि जिला प्रशासन चूरू, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति चूरू द्वारा प्रभा खेतान फाउंडेशन, कोलकाता के सौजन्य से यह नवाचार किया जा रहा है। गांधी साहित्य एवं गांधी दर्शन कॉर्नर के लिए प्रभा खेतान फाउंडेशन की ओर से जिले के 16 राजकीय महाविद्यालयों को 50-50 हजार रुपए उपलब्ध कराए गए हैं, जिनसे पुस्तक खरीद सहित कॉर्नर स्थापना के कार्य किए गए हैं। गांधी कॉर्नर के लिए प्रत्येक कॉलेज में एक स्थान तय किया जाकर उसमें गांधी दर्शन से जुड़ी किताबें रखी जाएंगी। साथ ही गांधीजी के सूत्र वाक्य आदि प्रदर्शित किए जाएंगे। हर साल किताबों की संख्या में इजाफा हो और तथा कुछ बेहतरीन किताबें और युवाओं को पढ़ने के लिए मिले, यह कोशिश की जाएगी। कॉर्नर में हिंदी व अंग्रेजी के साथ-साथ राजस्थानी में भी बापू से जुड़ा साहित्य उपलब्ध कराया जाएगा।
महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक दुलाराम सहारण ने बताया कि गांधी जीवन के हर क्षेत्र में हमारा मार्गदर्शन करते हैं। गांधी को पढ़कर केवल शासन-प्रशासन ही नहीं, अपने व्यक्तिगत जीवन को भी हम बेहतर प्रबंधित कर सकते हैं और अपने व्यक्तित्व को गांधी दर्शन के जरिए ऊंचाइयां दे सकते हैं। प्रत्येक कॉलेज में गांधी साहित्य एवं गांधी दर्शन कॉर्नर की स्थापना जिले में अध्ययनरत युवाओं को गांधीजी के विचारों से जोड़ने में उपयोगी साबित होगी। उन्होंने बताया कि आज दुनिया विभिन्न समस्याओं से घिरी हुई है, गांधी दर्शन में इन तमाम चुनौतियों का समाधान है। उम्मीद की जानी चाहिए कि जिला प्रशासन, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति और प्रभा खेतान फाउंडेशन की इस पहल का लाभ जिले के युवाओं को मिलेगा और गांधी दर्शन के प्रसार में यह कदम मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने इस पुनीत कार्य में आर्थिक सहयोग के लिए प्रभा खेतान फाउंडेशन, कोलकाता का आभार जताया।
प्रशासन गांवों के संग अभियान के लिए नियंत्रण कक्ष
चूरू, 03 अक्टूबर। जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा के निर्देशानुसार प्रशासन गांवों के संग अभियान की सफलता के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।
एडीएम लोकेश गौतम ने बताया कि चूरू कलक्ट्रेट में कार्यालय अधीक्षक कक्ष में नियंत्रण कक्ष स्थापित कर अधिकारियों, कर्मचारियों की दो पारियों में ड्यूटी लगाई गई है। नियंत्राण कक्ष के टेलीफोन नंबर 01562 251322 रहेंगे। आदेश के अनुसार, नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी रामकुमार पूनिया (94616 05765) रहेंगे। इसी प्रकार पहली पारी में सवेरे 8 से दोपहर 2 बजे तक तहसील राजस्व लेखाकार भवानी सिंह (7976214174) तथा दूसरी पारी में दोपहर दो बजे से रात्रि दस बजे तक तहसील राजस्व लेखाकार सुरेंद्र कुमार (7665491746) की ड्यूटी लगाई गई है।  

राशन डीलर की सतर्कता से चोरी की वारदात बची:मोबाइल पर सीसीटीवी फुटेज देखी तो कैमरों की बदली लोकेशन से शक हुआ,तुरंत मौके पर पहुंचे तो भागे चोर

झुंझुनूं
मौके पर पहुंची पिलानी पुलिस ने चोरों की पिकअप को जब्त कर लिया है। - Dainik Bhaskar
मौके पर पहुंची पिलानी पुलिस ने चोरों की पिकअप को जब्त कर लिया है।

मोबाइल पर सीसीटीवी फुटेज देखी तो कैमरों की बदली लोकेशन से शक हुआ

राशन डीलर ने बताया कि रात 2 बजे अचानक नींद खुली तो मोबाइल पर राशन की दुकान पर लगे सीसीटीवी की फुटेज देखी तो कैमरों की लोकेशन बदली हुई नजर आई।उसके बाद 15 मिनट पहले की सीसीटीवी फुटेज देखी तो दो लोग कैमरे का एंगल बदलते नजर आए।शक होने पर राशन डीलर ने उसी वक्त परिजनों को साथ लिया। दुकान के लिए रवाना हो गया। रास्ते में ही पुलिस को भी सूचना दी। राशन डीलर मौके पर पहुंचा दो देखा 3 लोगों ने पिकअप गाड़ी को दुकान के बाहर लगा रखा था। माल लोड कर रहे थे। राशन डीलर को देखकर चोर भागने लगे तो राशन डीलर ने उनकी पिकअप के सामने अपनी गाड़ी को लगा दिया।चोरों ने राशन डीलर की गाडी को 3 बार टक्कर मारी। जब पिकअप लेकर चोर भाग नहीं पाए तो अंधेरे का फायदा उठा कर मौके से फरार हो गए।

पिकअप के कागजों से हुई चोरों की पहचान

मौके पर पहुंची पिलानी पुलिस ने चोरों की पिकअप को जब्त कर लिया है। पिकअप में पुलिस को चोरों का एक मोबाइल भी मिला। पिकअप में मिले कागजों और मोबाइल के आधार पर पुलिस ने चोरों की पहचान होने का दावा किया है।चोरों के मिले पहचान के सुराग से पुलिस की टीम चोरों के ठिकानों के लिए रवाना हो गई है।पुलिस का कहना है कि जल्द ही पुलिस चोरों तक पहुंचने में कामयाब होगी।आपको बता दें कि एक दिन पहले सुरजगढ़ की अनाज मंडी में हुई चोरी से भी इस मामले के तार जुड़ सकते है। सुरजगढ़ मंडी से सरसों के गोदाम से 50 कट्टे सरसो चोरी हो गई थी।