घर के पट्टे की शक्ल में बजरंग लाल को मिली जोरदार खुशी
बडकां की जमीन को भोत सोरौ मिलग्यौ पट्टौ
गांव के नंदराम को शिविर के दौरान जिला कलक्टर ने उसके घर का पट्टा प्रदान किया। उसने बताया कि उसके पास पूर्वजों की दी जमीन तो थी लेकिन उसका पट्टा नहीं था। जब उसे प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर का पता चला तो उसने ग्राम सेवक को पट्टे के लिए अप्लीकेशन दी। शिविर के दौरान उसे बहुत आसानी से पट्टा मिल गया। खुशी से हर्षित नंदराम ने कहा, बडकां री जमीन रौ भोत सोरौ पट्टौ मिलग्यौ, कैंप में म्हनै कोई जोर कोनीं आयौ। उसने शिविर आयोजन के लिए राज्य सरकार की सराहना की और पट्टे के लिए ग्राम पंचायत का आभार जताया। गांव के रामेश्वर लाल ने बताया कि जिस जमीन पर 150 साल से रह रहे हैं, उसका पट्टा आज प्रशासन गांवों के संग शिविर में मिला। शिविर में सुमन, रामनिवास, गिरधारीलाल, दुर्गाराम, सत्यनारायण, विजेंद्र, सुभाष, धर्मपाल को आबादी भूमि के पट्टे प्रदान किए गए। अनिता, ओमप्रकाश, मनीराम, सुंदर देवी के व्यक्तिगत शौचालय सहायता स्वीकृत की गई। इसी प्रकार गांव की फूलीदेवी को जब पेंशन स्वीकृति पत्र मिला तो वह खुशी से फूली नहीं समाईं।
अधिकाधिक ग्रामीणों को लाभ के निर्देश
जिला कलक्टर ने इस दौरान विभिन्न कांउटरों का निरीक्षण करते हुए वहां नियुक्त कार्मिकों से शिविर में दी जा रही सुविधाओं के बारे में विस्तार से पूछताछ की और ग्रामीणों से बातचीत कर शिविर के बारे में फीडबैक लिया। उन्होंने राजीविका में स्वयं सहायता समूह बनाने, अलग सहकारी समिति बनाने और अधिक किसानों को ऋण देने, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र जारी करने, क्रॉप कटिंग करवाने व फसल बीमा का लाभ किसानों को दिलवाने, पेयजल गुणवत्ता की जांच करने, घरेलू बिजली कनेक्शन शीघ्र जारी करने, ग्रामीण सड़कों को म्यूटेशन करवाने, मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए प्रयास करने तथा जागरुक करने सहित ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ देने के निर्देश दिए। शिविर प्रभारी एसडीएम अभिषेक खन्ना ने शिविर में दिए गए लाभ से अवगत कराया।
मंगलवार को होंगे पांच ग्राम पंचायतों में शिविर
चूरू, 04 अक्टूबर। राज्य सरकार की खास पहल पर शुरू हुए ‘प्रशासन गांवों के संग’ अभियान में जिले में मंगलवार को 5 ग्राम पंचायतों पर शिविरों का आयोजन किया जाकर ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाएगा।
जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने बताया कि मंगलवार 5 अक्टूबर को बिरमी खालसा, बांय, दुलरासर, थैलासर, भरपालसर लाडखानिया ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर शिविर होंगे। बुधवार 6 अक्टूबर को रामसरा ताल, नेठवा, कल्याणपुरा पुरोहितान, खासोली, आलसर, मालासी, घंटियाल बड़ी में शिविर होंगे। शुक्रवार 8 अक्टूबर को धानोठी बड़ी, धीरवास बड़ा, बंधनाऊ उतरादा व बंधनाऊ दिखनादा, ढाढर, पाबूसर, गोपालपुरा व तेहनदेसर में शिविर होंगे। इसी प्रकार शनिवार 9 अक्टूबर को जिले की गालड़ ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित कर लोगों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाएगा। सोमवार 11 अक्टूबर को न्यांगल छोटी, बूचावास, भोजूसर उपाधियान, राणासर, गोलसर, बाघसरा आथूणा व चाड़वास में शिविर होंगे। मंगलवार 12 अक्टूबर को तांबा खेड़ी, लूणास, अजीतसर, लाखाऊ, लधासर, भीमसर व सांडवा में शिविर होंगे।
चूरू जिले के हर राजकीय कॉलेज में होगा गांधी दर्शन कॉर्नर
उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी 7 अक्टूबर को राजकीय लोहिया कॉलेज से करेंगे शुभारंभ
चूरू, 04 अक्टूबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वें जयंती वर्ष को लेकर हो रहे आयोजनों के सिलसिले में चूरू जिले की ओर से एक अनूठे नवाचार के तौर पर जिले के प्रत्येक राजकीय महाविद्यालय में गांधी साहित्य एवं दर्शन कॉर्नर की स्थापना की जाएगी। राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री भंवर सिंह भाटी 7 अक्टूबर को जिला मुख्यालय के राजकीय लोहिया महाविद्यालय से कॉर्नर का उद्घाटन करेंगे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर लोकेश गौतम ने बताया कि जिला प्रशासन चूरू, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति चूरू द्वारा प्रभा खेतान फाउंडेशन, कोलकाता के सौजन्य से यह नवाचार किया जा रहा है। गांधी साहित्य एवं गांधी दर्शन कॉर्नर के लिए प्रभा खेतान फाउंडेशन की ओर से जिले के 16 राजकीय महाविद्यालयों को 50-50 हजार रुपए उपलब्ध कराए गए हैं, जिनसे पुस्तक खरीद सहित कॉर्नर स्थापना के कार्य किए गए हैं। गांधी कॉर्नर के लिए प्रत्येक कॉलेज में एक स्थान तय किया जाकर उसमें गांधी दर्शन से जुड़ी किताबें रखी जाएंगी। साथ ही गांधीजी के सूत्र वाक्य आदि प्रदर्शित किए जाएंगे। हर साल किताबों की संख्या में इजाफा हो और तथा कुछ बेहतरीन किताबें और युवाओं को पढ़ने के लिए मिले, यह कोशिश की जाएगी। कॉर्नर में हिंदी व अंग्रेजी के साथ-साथ राजस्थानी में भी बापू से जुड़ा साहित्य उपलब्ध कराया जाएगा।
महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक दुलाराम सहारण ने बताया कि गांधी जीवन के हर क्षेत्र में हमारा मार्गदर्शन करते हैं। गांधी को पढ़कर केवल शासन-प्रशासन ही नहीं, अपने व्यक्तिगत जीवन को भी हम बेहतर प्रबंधित कर सकते हैं और अपने व्यक्तित्व को गांधी दर्शन के जरिए ऊंचाइयां दे सकते हैं। प्रत्येक कॉलेज में गांधी साहित्य एवं गांधी दर्शन कॉर्नर की स्थापना जिले में अध्ययनरत युवाओं को गांधीजी के विचारों से जोड़ने में उपयोगी साबित होगी। उन्होंने बताया कि आज दुनिया विभिन्न समस्याओं से घिरी हुई है, गांधी दर्शन में इन तमाम चुनौतियों का समाधान है। उम्मीद की जानी चाहिए कि जिला प्रशासन, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति और प्रभा खेतान फाउंडेशन की इस पहल का लाभ जिले के युवाओं को मिलेगा और गांधी दर्शन के प्रसार में यह कदम मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने इस पुनीत कार्य में आर्थिक सहयोग के लिए प्रभा खेतान फाउंडेशन, कोलकाता का आभार जताया है।
उचित मूल्य दुकान प्राधिकार पत्र के लिए आवेदन मांगे
चूरू, 04 अक्टूबर। जिले की विभिन्न तहसीलों में रिक्त एवं नवसृजित उचित मूल्य दुकानों के प्राधिकार पत्र के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
जिला रसद अधिकारी सुरेंद्र महला ने बताया कि उचित मूल्य दुकान के लिए इच्छुक एवं पात्र व्यक्तियों से राजस्थान खाद्यान्न एवं अन्य आवश्यक पदार्थ (वितरण का विनियमन) आदेश, 1976 के खंड 3 (1) के तहत प्राधिकार पत्र जारी किए जाने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक व्यक्ति उचित मूल्य दुकानों के आवंटन के दिशा-निर्देशों के तहत सशुल्क (100 रुपए का पोस्टल ऑर्डर) से आवेदन पत्र जिला रसद कार्यालय से प्राप्त कर सकता है। पूर्ण रूप से भरे गए आवेदन 27 अक्टूबर शाम 6 बजे तक जमा कराए जा सकेंगे।
उन्होंने बताया कि जिले की रतनगढ़ तहसील के गांव भींचरी, मैणासर, बीरमसर, भरपालसर चारणान, कांगड़, चैनपुरा, बीनादेसर बीदावतान, नौसरिया, हुडेरा सिद्धान, सिमसिया बीदावतान, लधासर, परसनेऊ, गोगासर, सिकराली, रतनगढ़ शहर के वार्ड 5 पुराना, वार्ड 13 पुराना, वार्ड 3 पुराना, वार्ड 4 पुराना तथा जोगणिया बीकान के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
इसी प्रकार तारानगर तहसील में पंडरेऊ ताल, नेठवा, बालिया, ढाणा भाकरान, धीरवास छोटा, कोहिणा, ओजरिया, खरतवासिया, ढाणी राजू, कालवास, झाड़सर छोटा के लिए, सरदारशहर तहसील में भोजासर, सांवर, नाहरसरा, बादड़िया, भोजरासर, साडासर, भींयासर, तोळासर, जैतासर, ढाणी राणासर, जैतसीसर, मीतासर, पुनसीसर, धीरासर हाडान, कामासर, छाजूसर, बरड़ासर, बिल्यूबास रामपुरा, पातलीसर बड़ा, भादासर बड़ा, पाटमदेसर, राजासर बीकान, बंधनाऊ उतरादा, घड़सीसर तथा सरदारशहर नगर पालिका में वार्ड 26 पुराना, वार्ड 10 पुराना, वार्ड 15 पुराना, वार्ड 8 पुराना, वार्ड 13 पुराना, वार्ड 31 पुराना, वार्ड 28 पुराना के लिए, इसी प्रकार तहसील राजगढ़ में ग्राम कांजण, थिरपाली छोटी, नावां, राधा बड़ी, भांकरा, सांखू, लंबोर बड़ी, नीमा, कालरी, सिद्धमुख, रामसरा ताल, भीमसाना, धानोठी छोटी, भुवाड़ी, धोलिया, चैनपुरा बड़ा, चैनपुरा छोटा, ददरेवा, भोजाण, राधा छोटी, सदाऊ, नंदा का बास, गुगलवा, हरपालू, लीलावठी, ढाणी मौजी, कानावासी, मधाऊ, रावतसर कुंजला, दंदेऊ मोहन सिंह, खुडियावास, सिद्धमुख, लंबोर बड़ी में रिक्त व नवसृजित दुकानों के लिए, सुजानगढ़ शहर के वार्ड 4, 11, 23, 30, 33, 34, 36, 37, 40 व वार्ड 12 तथा सुजानगढ़ तहसील के ग्राम मालासी, आबसर, मूंदड़ा, बिलंगा, जीली, मगरासर, खदाया, सियानण, रणधीसर, कुवाड़िया (रणधीसर), कोलासर के लिए, इसी प्रकार बीदासर शहर के वार्ड 1, 2, 5, 8, 24, 25, 10, 11 तथा बीदासर के घंटियाल बड़ी, लुहारा, ढाणी भोमपुरा, कातर बड़ी, कल्याणसर, ढाणी कुम्हारान, चाड़वास, लालगढ़ में नवसृजित अथवा रिक्त दुकानों के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
रेखाचित्र प्रदर्शनी में बापू की छवियों को निहारती रहीं पलकें
नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्र में लगी रामकिशन अडिग द्वारा तैयारी प्रदर्शनी ‘पाटी बापू की’ और ‘छवियां महात्मा की’
चूरू, 4 अक्टूबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वें जयंती वर्ष के उपलक्ष में राज्य सरकार, जिला प्रशासन एवं महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के तत्वावधान में मनाए जा रहे गांधी सप्ताह के तीसरे दिन सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्र में प्रख्यात चित्रकार रामकिशन अडिग द्वारा तैयार की गई बापू से संबंधित दो प्रदर्शनी ‘पाटी महात्मा की’ तथा ‘छवियां महात्मा की’ को देखकर दर्शन हैरान नजर आए। चित्रकार रामकिशन अडिग की कूची का ही कमाल था कि देखने वालों की पलकें बापू की छवियों को निहारती रह गईं।पुलिस उपाधीक्षक ममता सारस्वत, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ महेश मोहन पुकार, गांधी-150 के जिला संयोजक दुलाराम सहारण, उपखंड संयोजक रियाजत खान ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस मौके पर डीवाईएसपी ममता सारस्वत ने कहा कि महात्मा गांधी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का यह अभियान जोरदार है। उन्होंने अडिग की चित्रकारी की सराहना करते हुए कहा कि कलाकार ने अपनी कला से इस प्रदर्शनी को जीवंत कर दिया है। सारस्वत ने कहा कि बापू के विचार जीवन के हर क्षेत्र में व्यक्ति का मार्गदर्शन करते हैं। जरूरत इस बात की है कि हम बापू को पढें, जानें, समझें और अपने आचरण में उतारें।
मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ महेश मोहन पुकार ने कहा कि इस तरह का प्रदर्शनी निस्संदेह सभी के लिए बहुत उपयोगी है। बापू ने अपने जीवन में छोटी-छोटी चीजों को तवज्जो दी और यह साबित कर दिया कि व्यक्ति का व्यक्तित्व उसके आचरण से ही महान बनता है।
गांधी-150 के उपखंड संयोजक रियाजत खान ने कहा कि हमें इस समाज को सही दिशा देनी है जो नई पीढ़ी को बापू के संदेश से जोड़ना ही होगा। जिला संयोजक दुलाराम सहारण ने कहा कि अपने हर परिचय में गांधी एक नए और विराट स्वरूप में सामने आते हैं। हम यह सोचकर हैरान हो जाते हैं कि एक व्यक्ति कैसे इतना सब सोच लेता था और प्रबंधित भी कर लेता था। हम बापू से जीवन प्रबंधन को लेकर बहुत कुछ सीख सकते हैं।
गांधी प्रकोष्ठ अधिकारी उम्मेद गोठवाल ने बताया कि मंगलवार को राजकीय बागला उमावि में सवेरे 9 बजे से प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि रामकिशन अडिग द्वारा सोपान जोशी की किताब ‘बापू की पाती‘ के विभिन्न अध्यायों को अपनी रचनात्मकता एवं कला से नए आयाम देते हुए ‘पाटी महात्मा की’ में प्रदर्शित किया गया है। ‘छवियां महात्मा की’ में रामकिशन अडिग ने गांधी की विभिन्न वय एवं भाव-भंगिमाओं के रेखाचित्र प्रदर्शित किए हैं।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा निसार अहमद खान, बृजेंद्र दाधीच, रामचंद्र गोयल, बजरंग हर्षवाल, मोहम्मद शाहिद, विवेक थालोड़, सुनीता, शारदा, बिमला नेहरा, सुभिता, महेंद्र गोपाल शर्मा, नर्सिंग प्रशिक्षणार्थी गायत्री, पूनम, अनिता, निकिता, नीतू, सुमन, सुनीता, अफरीन सजना आदि मौजूद रहे।
प्रभारी मंत्री भाटी मंगलवार को चूरू आएंगे
चूरू, 04 अक्टूबर। राज्य के उच्च शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार), राजस्व, उपनिवेशन, कृष सिंचित क्षेत्रीय विकास एवं जल उपयोगिता राज्य मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री भंवर सिंह भाटी मंगलवार को चूरू आएंगे। वे जिले में 8 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री भाटी मंगलवार शाम 7 बजे जयपुर से रवाना होकर रात्रि 11 बजे चूरू पहुंचेंगे। वे 6 अक्टूबर सवेरे 9 बजे चूरू से रवाना होकर सवेरे 11 बजे तारानगर ब्लॉक की नेठवा ग्राम पंचायत में प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर में शिरकत करेंगे। नेठवा से दोपहर एक बजे रवाना होकर प्रभारी मंत्री दोपहर 2.30 बजे राजगढ़ ब्लॉक की रामसरा ताल ग्राम पंचायत में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर में भाग लेंगे। चूरू में रात्रि विश्राम के बाद प्रभारी मंत्री 7 अक्टूबर को सवेरे 11 बजे राजकीय लोहिया महाविद्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150 वीं जयंती के अवसर पर जिला प्रशासन चूरू एवं महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति चूरू द्वारा प्रभा खेतान फाउंडेशन के सौजन्य से स्थापित गांधी साहित्य एवं दर्शन कॉर्नर के उद्घाटन समारोह में भागीदारी करेंगे। प्रभारी मंत्री इसी दिन दोपहर 1 बजे चूरू नगर परिषद सभागार में प्रशासन शहरों के संग अभियान कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। दोपहर तीन बजे यहां से रवाना होकर प्रभारी मंत्री सुजानगढ़ पहुंचेंगे। वहां रात्रि विश्राम के बाद 8 अक्टूबर को गोपालपुरा ग्राम पंचायत में प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर में शिरकत करेंगे। इसी दिन दोपहर 12.30 बजे सुजानगढ पहुंचकर दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय परिसर सीकर के नवनिर्मित प्रशासनिक, अकादमिक व पुस्तकालय भवनों और कुलपति निवास के लोकार्पण तथा संविधान पार्क, मुख्य द्वार, विधि भवन व कैंटीन के शिलान्यास समारोह में सुजानगढ़ से वर्चुअली शामिल होंगे।
---
औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर 6 को
चूरू, 04 अक्टूबर। जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र की ओर से 6 अक्टूबर को सवेरे 11 बजे से सुजानगढ़ पंचायत समिति में औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन किया जाएगा। महाप्रबंधक नानूराम गहनोलिया ने बताया कि उद्योग, व्यवसाय, सेवा के क्षेत्र में इच्छुक व्यक्ति विभाग की योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।
---
नायब तहसीलदारों को कार्यपालक मजिस्ट्रेट की शक्तियां
चूरू, 04 अक्टूबर। जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने एक आदेश जारी कर जिले के चूरू, रतनगढ, राजगढ़, सिद्धमुख, भानीपुरा, राजलदेसर, सालासर व दूधवाखारा में कार्यरत नायब तहसीलदारों को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त कर 31 दिसंबर तक के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट की शक्तियां प्रदान की है।
---
मूलाराम डारा होंगे कंट्रोल रूम प्रभारी
चूरू, 04 अक्टूबर। एडीएम लोकेश कुमार गौतम ने बताया कि प्रशासन गांवों के संग अभियान के लिए गठित नियंत्रण कक्ष (01562 251322) में मूलाराम डारा, जिला राजस्व लेखाकार (9784428641) को प्रभारी अधिकारी तथा रामकुमार पूनिया अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है।
चार साल से चल रहा विवाद शिविर में हाथोंहाथ निपटा
चूरू, 4 अक्टूबर। प्रशासन गांवों के संग अभियान में चल रहे शिविरों में लोगों के वर्षों से लंबित काम निपटने का सिलसिला शुरू हो गया। सोमवार को लोहा में चल रहे शिविर में वर्षों से न्यायालय में चल रहे भाइयों के आपसी विवाद को समझाईश कर खाता विभाजन किया गया।जानकारी के अनुसार, सोमवार को लोहा के शिविर में दावा मुकदमा नंबर 12/2017 के अनुसार किशनलाल बनाम गंगाधर वगैरह में वादी किशनलाल पुत्र दलसुख जाति स्वामी निवासी ग्राम लोहा एवं प्रतिवादीगण गंगाधर मदनलाल पुत्रगण स्व. दलसुख जाति स्वामी निवासी ग्राम लोहा का रोही भोजासर का उपखण्ड न्यायालय में खाता विभाजन का विवाद चल रहा था। इस पर पक्षकारों को 4 अक्टूबर के शिविर में उपस्थित होने का नोटिस दिया गया। पक्षकार ग्राम पंचायत लोहा में आयोजित शिविर में उपस्थित हुए तथा निवेदन किया कि खेत खसरा नं. 349/312 तादादी 23 बीघा 17 बिस्वा रोही भोजासर तहसील रतनगढ़ के खाता विभाजन हेतु चल रहे विवाद का निस्तारण किया जाए। शिविर में मौके पर उपस्थित शिविर प्रभारी एसडीएम बिजेन्द्र सिंह एवं जनप्रतिनिधियों ने पक्षकार (सगे भाइयों) वादी एवं प्रतिवादीगण को राजीनामा करने हेतु समझाईश की। इस पर पक्षकारों ने सहमति जाहिर करते हुए एक प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर निवेदन किया कि हमारा राजीनामा हो गया है, इसलिए इस वाद का निर्णय किया जाए। प्रकरण में सुनवाई के बाद निर्णय किया गया एवं निर्णय की प्रति सभी पक्षकारों को मौके पर दी गई तो पक्षकारों ने खुशी जाहिर की। पक्षकारों ने कहा कि वर्ष 2017 से चल रहे विवाद का आज निपटारा होने से वे बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा कि मुकदमे के चक्कर में हम घर-खेती छोड़कर अपना समय बर्बाद कर रहे थे लेकिन हमारे प्रकरण का कोई निस्तारण नहीं हो रहा था। आज शिविर में इस तरह निस्तारण होने से सभी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राज्य सरकार, जिला प्रशासन तथा शिविर प्रभारी बिजेंद्र सिंह का आभार जताया।
घर-घर औषधि योजना में बांटे 6400 पौधे
चूरू, 4 अक्टूबर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान सोमवार को लोहा में लगे शिविर के दौरान वन विभाग की ओर से घर-घर औषधि योजना में 800 परिवारों को 6400 पौधे वितरित किए गए।
उप वन संरक्षक राकेश दुलार ने बताया कि शिविर में सभी परिवारों को गिलोय, अश्वगंधा, तुलसी और कालमेघ के पौधे वितरित किए गए तथा इनका महत्व बताया गया। इस दौरान पौधा ले रहे परिवारों ने सेल्फी बूथ पर अपने फोटो भी खिंचवाए। इस दौरान एसडीएम बिजेंद्र सिंह ने कहा कि कोरोना के दौरान हमने इन पौधों का महत्त्व समझ लिया है। अब हमें यह कोशिश करनी चाहिए कि इन पौधों के उपयोग से हम खुद को स्वस्थ रखें। इस दौरान क्षेत्रीय वन अधिकारी एवं अन्य लोग मौजूद थे।
सूर्योदय से पहले उठना हमें बनाता है स्वस्थ : प्रजापतिचूरू, 4 अक्टूबर। जिला मुख्यालय पर अंबेडकर आदर्श छात्रावास लुहार कॉलोनी के निकट स्थित बाल अधिकारिता विभाग के बाल संप्रेषण ग्रह सभागार में जिला चाइल्ड हेल्पलाइन व बाल अधिकारिता विभाग के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार को बाल संस्कार दिवस मनाया गया।
मुख्य अतिथि एडवोकेट रामेश्वर प्रजापति ने बच्चों से कहा कि सवेरे जल्दी उठने वाले बालक स्वस्थ रहते हैं तथा माता-पिता का कहना मानकर अनुशासन में रहने वाले बालक आगे बढ़ते हैं। जीवन में पहला सुख निरोगी काया ही माना गया है। उन्होंने बच्चो से कहा कि मोबाइल का दुरुपयोग नहीं करना है। मोबाइल अपना मार्गदर्शक भी है और शत्रा भी है। अब ये आपको तय करना है कि हमें अपने शत्रा को समय देना है या मार्गदर्शक को। हमें आंखों का तारा बनना है न कि किसी की आंखों की चुभन। आज हमें भविष्य को संवारने का संकल्प लेना है।
इस अवसर पर चाइल्ड हेल्पलाइन की जिला समन्वयक रुकिया पठान ने बच्चों से कहा कि फास्ट फूड, कुरकुरे, चिप्स कम खाएं, अंकुरित अनाज को भोजन का हिस्सा बनाएं। उन्होंने चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 के काम करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया। अध्यक्षता गुड्डीदेवी ने की। बाल कल्याण समिति सदस्य मनीराम मेघसर ने बच्चों को संस्कारित शिक्षा दी। काउंसलर सुनीता, मोहनलाल कामासर आदि ने भी सहभागिता निभाई।