बदमाशों ने मृतक के गले व सिर में दो गोलियां मारी, पुलिस बोली- आपसी लेनदेन का विवाद
झुंझुनू के सिंघाना थाना इलाके के सांतड़िया गांव में बाइक सवार युवकों ने हिस्ट्रीशीटर उमेश सांतड़िया के बुजुर्ग पिता की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक का नाम हरफूल सिंह (60) बताया जा रहा है। सिंघाना थाना एसएचओ भजना राम ने बताया कि घटना आज दोपहर 12 बजे की है। थाना इलाके के सांतड़िया गांव में हरफूल सिंह हुक्मा की ढाणी के पास अपने मुर्गी फार्म के बाहर बैठा था। उसी समय खानपुर निवासी वेद प्रकाश व दो तीन अन्य युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और आते ही गोलियां चलानी शुरू कर दी।
पड़ोसी ने घर पर मृतक के पुत्र जनेश और पत्नी संतोष को सूचना दी कि कुछ युवक हरफूल सिंह को गोली मारकर भाग गए हैं। स्थानीय लोग तुरंत हरफूल सिंह सिंघाना अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टरों ने हरफूल सिंह को मृत घोषित कर दिया।
लेनदेन को लेकर हुई बुजुर्ग की हत्या
पुलिस के अनुसार घटना में आपसी लेनदेन का विवाद सामने आ रहा है वही मृतक के पुत्र ने बताया कि आरोपियों से हमारा आपसी मेल जोल है। रुपए पैसों का लेनदेन भी है। इसी वजह से उसके पिता हरफूल सिंह को गोली मारी गई है। बदमाशों ने मृतक के गले व सिर में दो गोलियां मारी है। सिंघाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को खेतड़ी नगर की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। पुलिस की टीम ने मौके पर एफएसएल की टीम और डॉग स्क्वॉयड को भी बुलाया है। पुलिस संदिग्ध आरोपियों की तलाश कर रही है।
चोरों के निशाने पर गौशाला:सुलताना इलाके में स्थित गौशाला में तीन दिन में चोरी की दूसरी वारदात, लाखों का माल चोरी
गौशाला कमेटी की सूचना पर सुलताना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को मौका मुआयना करने पर चोरों के फुट मार्क मिले हैं। घटनास्थल से मिले फुट मार्क और सोलर पैनल की साइज से पुलिस का मानना है कि चोरों की संख्या 4 से 5 रही होगी। वहीं पुलिस का मानना है कि चोरों ने वारदात के दौरान पिकअप काम में ली है। पुलिस मामले की जांच कर आस पास के इलाके के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है।
तीन दिन पहले भी हुई थी गौशाला में चोरी
सुलताना चौकी प्रभारी राजेश जांगिड ने बताया कि श्रीकृष्ण गौशाला में तीन दिन पहले पशुओं के चारा डालने का बाडा बनाने के लिए लोहे की 60 टीन मंगाई थी। तीन दिन पहले रात को चोरों ने वारदात को अंजाम दिया और करीब 2 लाख रुपये कीमत की लोहे की टीन पार कर ले गये। पुलिस का मानना है कि एक ही तरह से की गई दोनो वारदातों में एक ही चोर गिरोह का हाथ हो सकता है। पुलिस मोबाइल लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही हैं।
भरतिया अस्पताल में 75 लाख रुपए से बनेगा ICU वार्ड:अस्पताल की सुविधाओं में होगा विस्तार,हार्ट मरीजों के लिए विशेष व्यवस्था
पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल कॉलेज के अंडर में आते ही राजकीय डेडराज भरतिया अस्पताल आया है। तब से अस्पताल की व्यवस्था व सुविधाओं में धीरे-धीरे विस्तार हो रहा है। मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. महेश मोहनलाल पुकार ने बताया कि आरएमसीएल की ओर से 75 लाख रुपए की लागत से 15 बेड का आईसीयू वार्ड बनाया जा रहा है। आईसीयू वार्ड के प्रत्येक बेड पर मल्टी पेरा मॉनिटर, ईसीजी मशीन, एबीजी मशीन आदि है। इसके अलावा हार्ट के रोगियों के लिए आईसीयू वार्ड में विशेष व्यवस्था की गई है। आगामी सात दिन में 15 बेड का आईसीयू बनकर तैयार हो जाएगा।
एक आईसीयू पहले से तैयार है
मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. पुकार ने बताया कि इससे पहले एक 20 बेड का आईसीयू पहले से करीब 4 करोड़ की लागत से बना है। 20 बेड वाले आईसीयू में गंभीर रोगी को मिलने वाली सभी सुविधा मौजूद है। अब केवल उन्हीं मरीजों को रैफर किया जाएगा,जिन्हें सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर का उपचार दिया जाना हैं।
2100 अभ्यर्थियों की ठहरने की व्यवस्था झुंझुनूं शहर में
750 की बगड़ में झुंझुनूं, 26 अक्टूबर। आर ए एस अभ्यर्थियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है। जिला कलेक्टर उमरदीन खान के निर्देशानुसार झुंझुनूं उपखंड अधिकारी शैलेष खैरवा ने विभिन्न सामाजिक संस्थाओं को आरएएस अभ्यर्थियों के ठहरने की और भोजन की व्यवस्था करने के आदेश दिए हैं। शैलेष खैरवा ने बताया कि झुंझुनूं शहर में 2,100 अभ्यर्थियों के ठहरने और भोजन की व्यवस्था की गई है। सामुदायिक भवन इंदिरा गांधी नगर में 100, नगरपरिषद के पास रैन बसेरा में 100, रेन बसेरा पंच देव महादेव मंदिर में 100, रानी सती मंदिर में 1000, खेमी शक्ति मंदिर में 300, बंधे का बालाजी मंदिर में 300, चावो शक्ति मंदिर में 200 अभ्यर्थियों के ठहरने और भोजन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। खैरवा द्वारा संबंधित ट्रस्ट को निर्देशित किया गया है कि सर्दी के मद्देनजर रजाई और गद्दों की भी व्यवस्था और किफायती दर पर भोजन उपलब्ध करवाए जाएं। इसके साथ ही इंदिरा रसोई में भी भोजन का पर्याप्त स्टॉक रखने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं बगड़ के नागरिक सदन में 500 और चावो शक्ति मंदिर में 250 अभ्यर्थियों के ठहरने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।