प्रभारी मंत्री ने सुने आमजन के अभाव अभियोग, कहा- सरकार समस्याओं के निराकरण के लिए प्रतिबद्ध जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग का झुंझुनूं दौरा



चूरू, 6 अक्टूबर। राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बुधवार को यहां सर्किट हाऊस में लोगों के अभाव अभियोग सुने और समस्याओं के उचित निस्तारण का भरोसा दिलाया।

इस मौके पर आमजन ने बिजली, पानी, स्वास्थ्य, सड़क सहित विभिन्न मसलों को लेकर अपनी आवश्यकताएं जाहिर कीं और समस्याओं के निराकरण की गुहार लगाई। प्रभारी मंत्री ने तसल्लीपूर्वक एक-एक कर लोगों की समस्याएं सुनीं और कहा कि राज्य सरकार लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रतिबद्ध है। इसी मंशा के साथ प्रशासन गांवों के संग तथा प्रशासन शहरों के संग शिविरों का आयोजन राज्यभर में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन गांवों के संग अभियान का अधिक से अधिक लाभ लोगों को मिले, इसके लिए नियमों और प्रक्रियाओं का सरलीकरण किया गया है। आमजन को जागरूक होकर इन शिविरों का लाभ उठाना चाहिए और योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए।

इस दौरान तारानगर विधायक नरेंद्र बुडानिया, जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा, पूर्व जिला प्रमुख भंवर लाल पुजारी, पूर्व प्रधान रणजीत सातड़ा, गांधी-150 के जिला संयोजक दुलाराम सहारण, गांधी-150 के उपखंड संयोजक रियाजत खान, जमील चौहान, प्राचार्य दिलीप पूनिया, गांधी प्रकोष्ठ अधिकारी उम्मेद सिंह, आबिद खान मोयल, मुश्ताक खान, हेमन्त सिहाग, विकास मील सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी, आमजन मौजूद थे।
प्रभारी मंत्री भाटी ने दिया पट्टा तो खुशी से छलकीं भलाऊ ताल के लीलाराम की आंखें

प्रभारी मंत्री भंवर सिंह भाटी ने तारानगर ब्लॉक के नेठवा गांव में आयोजित प्रशासन गांवों के संग शिविर में किया पट्टा वितरण, कहा- अंतिम छोर तक पहुंचे सरकार की योजनाएं

चूरू, 6 अक्टूबर। भलाऊ ताल गांव के लीलाराम सांसी का परिवार पीढ़ियों से जिस घर में रहता आया, उसी घर के मालिकाना हक को साबित करने वाले अधिकृत दस्तावेज की कमी उसे महसूस हो रही थी। ऐसे में जब उसे बुधवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर में जिला प्रभारी मंत्री भंवर सिंह भाटी,  विधायक नरेंद्र बुडानिया, प्रभारी सचिव डॉ नीरज के पवन और जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा  ने अपने हाथों से उसके घर का पट्टा सौंपा तो खुशी से उसकी आंखें छलछला आईं।  लीलाराम ने बताया कि दादा-परदादा के समय से घर होने के बावजूद पट्टा नहीं होने से वह परेशान था। ऐसे में जब उसे शिविर का पता चला तो उसने ग्राम पंचायत में आवेदन किया और हाथोंहाथ उसका पट्टा बनकर तैयार हो गया। उसने इस प्रशासन गांव के संग अभियान की पहल के लिए राज्य सरकार का साधुवाद किया।

प्रभारी मंत्री ने नेठवा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित शिविर में अपने हाथों से 11 लोगों को पट्टे प्रदान किए। इस मौके पर उन्होंने किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की पॉलिसी भी प्रदान की। प्रभारी मंत्री ने शिविर में लगे विभिन्न विभागों के काउंटरों का अवलोकन किया और आमजन को दी जा रही सुविधाओं के बारे में पूछताछ की। उन्होंने आमजन से भी शिविरों में मिल रहे लाभ को लेकर फीडबैक लिया। शिविर को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है इन शिविरों का अधिकतम लाभ लोगों को मिले और गरीब से गरीब व्यक्ति के घर तक पहुंच कर उसकी मदद की जाए। उन्होंने अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से कहा कि वे सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। प्रभारी मंत्री ने सरकार कि फ्लैगशिप योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य सरकार प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए संकल्पबद्ध है तथा इस दिशा में व्यापक कदम उठाए गए हैं। प्रभारी मंत्री ने तारानगर विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए बड़ी संख्या में कराए गए विकास कार्यों के लिए विधायक नरेंद्र बुडानिया की सराहना की।

विधायक नरेंद्र बुडानिया ने विधानसभा क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि आज तारानगर क्षेत्र में घर-घर कनेक्शन की योजना उपयोगी साबित हो रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सराहना करते हुए कहा कि जब-जब उनकी सरकार बनी है, तब-तब समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति को लाभान्वित करने के लिए भरपूर काम किया गया है।

पूर्व जिला प्रमुख भंवरलाल पुजारी एवं प्रधान संजय कस्वा ने भी शिविर को संबोधित करते हुए आमजन के हित में इसे राज्य सरकार का अभूतपूर्व कदम बताया। एसडीएम मोनिका जाखड़ ने उपखंड में अभियान की प्रगति के संबंध में बताया। विकास अधिकारी संत कुमार मीणा ने तारानगर ब्लॉक में कराए गए मटका पद्धति पौधरोपण की जानकारी दी और बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर यहां का पौधरोपण चर्चित रहा है। पंचायत समिति सदस्य मोहर सिंह ज्याणी ने गांव में कराए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दी और अतिथियों का स्वागत किया। प्रभारी मंत्री ने बेहतर सेवाओं के लिए कृषि विभाग की अधिकारी सविता बुडानिया को सम्मानित किया। सरपंच कमला ज्याणी ने बताया कि केम्प में 111 लोगों को पट्टे वितरित किये गए।

इस मौके पर प्रभारी सचिव डॉ नीरज के पवन, जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा, पूर्व विधायक नंदलाल पूनिया, जयचंद शर्मा, तहसीलदार सुल्तान सिंह, पुष्कर दत्त इंदौरिया, विमला देवी, सुरेंद्र सहारण, कृष्ण सहारण, कृषि उपनिदेशक दीपक कपिला, महिला अधिकारिता के सहायक निदेशक संजय कुमार सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधि, ग्रामीण मौजूद थे। संचालन जसवंत स्वामी ने किया।
अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचे सरकार की योजनाओं का लाभ : भाटी

उच्च शिक्षा मंत्री ने रामसरा ताल गांव में लगे प्रशासन गांवों के संग शिविर में पट्टे बांटे, निरीक्षण कर निर्देश दिए

चूरू, 6 अक्टूबर। गांव धोलिया के नेत्रहीन भूपसिंह ने सपने में भी नहीं सोचा था कि कि जिंदगी के 62 साल में जो काम न हुआ, वह 'प्रशासन गांवों के संग' अभियान में एक ही दिन में हो जाएगा। भूपसिंह के पास अपने पुश्तैनी मकान का भी पट्टा नहीं था। ऐसे में जब उसे अपने ग्राम पंचायत मुख्यालय रामसरा ताल में  'प्रशासन गांवों के संग' अभियान का शिविर लगने की जानकारी मिली तो उसे उम्मीद की किरण दिखाई दी। उसने अपनी ग्राम पंचायत में संपर्क किया और शिविर में जब प्रभारी मंत्री भंवर सिंह भाटी ने उसे अपने हाथों से उसके घर का पट्टा प्रदान किया तो उसकी खुशी का पारावार ना रहा। शिविर में 21 ग्रामीणों को पट्टे प्रदान किए गए।

शिविर को संबोधित करते हुए राज्य के शिक्षा मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि प्रदेश में आमजन की समस्याओं का हाथोंहाथ निराकरण करने के लिए राज्य सरकार की ओर से एक साथ प्रशासन गांवों के संग और प्रशासन शहरों के संग अभियान शुरू किए गए हैं। पहले भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कार्यकाल में नियमों का सरलीकरण कर एक साथ लाखों लोगों को लाभान्वित किया गया था। सरकार के  इस कार्यकाल में मंत्रिमंडल की पहली बैठक में ही उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन को बढ़ाने का काम किया। प्रभारी मंत्री कहा कि राज्य सरकार ने पिछले ढ़ाई साल के कार्यकाल में प्रदेश में 123 नए कॉलेज खोले हैं। घर-घर नल कनेक्शन की योजना पूरे राज्य में तेजी से क्रियान्वित की जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के विकास के लिए संकल्पबद्ध है और इस दिशा में व्यापक कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि आमजन को पट्टा वितरण योजना में लाभान्वित करने के लिए नियम एवं प्रक्रियाओं का सरलीकरण किया गया है। इस मौके पर उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों, कृषि एवं बीमा अधिकारियों से कहा कि क्षेत्र में पहले बारिश नहीं होने तथा बाद में अतिवृष्टि होने के कारण फसल लगभग चौपट हो गई है, इसका अधिकतम मुआवजा किसानों को मिलना चाहिए।

 सादुलपुर विधायक डॉ कृष्णा पूनिया ने कहा कि ग्रामीणों के जो काम बरसों से नहीं हो पा रहे थे, ऐसे काम एक ही दिन में संपन्न होने से ग्रामीणों को जो ख़ुशी हो रही है, उसे केवल महसूस किया जा सकता है। उन्होंने सिद्धमुख केनाल में पानी नहीं आने की समस्या से प्रभारी मंत्री को अवगत कराया और सिद्धमुख में उच्च शिक्षा के लिए कॉलेज खोलने की मांग की। डॉ कृष्णा पूनिया ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में पिछले ढ़ाई साल में भरपूर विकास कार्य कराए गए हैं तथा क्षेत्र के विकास में आगे भी कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आम जनता जागरुक होकर इन शिविरों का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं।
प्रभारी मंत्री भंवर सिंह भाटी ने ग्रामीणों को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की  मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में राजपाल सिंह, धर्मपाल आदि लाभान्वितों को 41-41 हजार रुपये की स्वीकृतियां प्रदान की तथा जन्म प्रमाण पत्र प्रदान किये। उन्होंने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित विभिन्न योजनाओं, अभियान एवं जन घोषणा पत्र की जानकारी से जुड़ा प्रचार साहित्य ग्रामीणों को प्रदान किया।

इससे पूर्व प्रभारी मंत्री ने शिविर में विभिन्न विभागों की ओर से लगाए गए काउंटरों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
प्रभारी सचिव डॉ नीरज के पवन,  जिला कलेक्टर साँवर मल वर्मा ने भी अधिकारियों को शिविरों का अधिकतम लाभ आमजन को देने के लिए कहा।
एसडीएम पंकज गढ़वाल ने अभियान की सफलता के लिए किए जा रहे कार्यों से अवगत करवाया। इस मौके पर प्रधान विनोद देवी, पूर्व जिला प्रमुख भंवरलाल पुजारी,  बीडीओ अमरजीत सिंह, तहसीलदार, एक्स ई एन रामकुमार झाझड़िया, डीएसओ सुरेंद्र महला, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार, छात्रावास अधीक्षक ओमप्रकाश शिवराण सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधि, ग्रामीण मौजूद थे। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने शिविर स्थल पर पौधरोपण भी किया।
विद्यार्थियों को पसंद आये रामकिशन अडिग के बनाए बापू की भाव-भंगिमाओं के रेखाचित्र

अतिरिक्त जिला कलक्टर लोकेश गौतम ने जैन श्वेतांबर स्कूल में किया रामकिशन अडिग के चित्रों की प्रदर्शनी 'पाटी बापू की' और छवियां महात्मा की' का अवलोकन

चूरू, 6 अक्टूबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वें जयंती वर्ष के उपलक्ष में राज्य सरकार, जिला प्रशासन एवं महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के तत्वावधान में मनाए जा रहे गांधी सप्ताह के पांचवें दिन बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित जैन श्वेतांबर स्कूल में प्रख्यात चित्रकार रामकिशन अडिग द्वारा तैयार की गई बापू से संबंधित दो प्रदर्शनी ‘पाटी महात्मा की’ तथा ‘छवियां महात्मा की’  विद्यार्थियों को खूब रास आईं।
अतिरिक्त जिला कलक्टर लोकेश गौतम, गांधी-150 के उपखंड संयोजक रियाजत खान, जमील चौहान ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन के हर पहलू से हमें सीख मिलती है। ऐसे में इस तरह का प्रदर्शनी निस्संदेह बच्चों के लिए उपयोगी है। उन्होंने कहा कि बापू का जीवन हमें यह संदेश देता है कि छोटी-छोटी चीजों को ध्यान में रखकर हम अपने व्यक्तित्व को बना सकते हैं।
गांधी-150 के उपखंड संयोजक रियाजत खान ने कहा कि बापू ने विभिन्न वर्ग, जाति और धर्मों में बंटे भारत को एकसूत्र में बांधा और आजादी की लड़ाई का सफल नेतृत्व किया। उन्होंने कहा कि बच्चों को गांधी साहित्य का अधिक से अधिक अध्ययन करना चाहिये।
गांधी प्रकोष्ठ अधिकारी उम्मेद गोठवाल ने बताया कि गुरुवार को जिला मुख्यालय लोहिया में दोनों प्रदर्शनी आयोजित की जाएंगी।
उल्लेखनीय है कि रामकिशन अडिग द्वारा सोपान जोशी की किताब 'बापू की पाती' के विभिन्न अध्यायों को अपनी रचनात्मकता एवं कला से नए आयाम देते हुए ‘पाटी महात्मा की’ में प्रदर्शित किया गया है। ‘छवियां महात्मा की’ में रामकिशन अडिग ने गांधी की विभिन्न वय एवं भाव-भंगिमाओं के रेखाचित्र प्रदर्शित किए हैं। इस अवसर पर बृजेन्द्र दाधीच, जनसम्पर्ककर्मी जसवंत सिंह,  विजय शर्मा सहित विद्यालय स्टाफ के व्यक्ति, विद्यार्थी एवं नागरिक मौजूद थे।
पोषण अभियान में बेहतर कार्य करने पर किया सम्मानित

चूरू, 6 अक्टूबर। राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत गुरुवार को जिला स्तरीय पोषण कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास विभाग उपनिदेशक सीमा सोनगरा व डीवाईएसपी ममता सारस्वत के आतिथ्य में हुआ।
इस अवसर पर उपनिदेशक सीमा सोनगरा व डीवाईएसपी ममता सारस्वत द्वारा  बालिकाओं को अन्नप्राशन एवं गर्भवती महिलाओं  की गोदभराई रस्म अदा की गई। डीवाईएसपी ममता सारस्वत व उपनिदेशक सीमा सोनगरा द्वारा गर्भवती महिलाओं को पोषण किट का वितरण किया गया तथा पोषण घटक थीम का पोस्टर विमोचन किया गया।
डीवाईएसपी ममता सारस्वत ने जिले में विभाग की ओर हो रहे बेहतर कार्य की सराहना करते हुए कहा कि गर्भवती माताओं, शिशुओं को बेहतर पोषण के लिए क्षेत्रीय भोजन एवं विविध आहार के बारे में बताया।  उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग ने पोषण माह के अन्तर्गत विभिन्न घटकों पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर उपनिदेशक सीमा सोनगरा, प्रशासनिक अधिकारी शुभकरण महर्षि, सहायक सांख्यिक अधिकारी सुरेश कुमार सैनी, महेश कुमार दाधीच एएओ, महिला पर्यवेक्षक शीतल बत्रा, जयकौर चौधरी, सरोज स्वामी सुमन खत्री, जिला समन्वयक मो. मुस्तकीम,  माया सरावग सहित जिले की अनेक महिला मानदेय कर्मी एवं बच्चे उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन महिला पर्यवेक्षक ज्योति वर्मा द्वारा किया गया।
पोषण अभियान में उत्कृष्ट काम करने वालों का सम्मान
राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत बेहतर कार्य करने के लिए महिला पर्यवेक्षक प्रभा सहारण, चन्द्र प्रभा, सरोज स्वामी, सुभिता, जयकौर चौधरी, ज्योति वर्मा, शितल बत्र, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रेशमी, गायत्री देवी, राजकुमारी, विजय लक्ष्मी स्वामी, रूकमणी देवी, शारदा देवी, सरोज कंवर, मो0 मुस्तकीम जिला समन्वयक, माया सरावग जिला परियोजना सहायक, लालचंद कटारिया ब्लॉक समन्वयक, दीपक सिंह ब्लॉक समन्वयक, लालचद ब्लॉक समन्वयक, मंजू जाट ब्लॉक समन्वयक, सुमन ब्लॉक परियोजना सहायक, निधि चारण ब्लॉक परियोजना सहायक को सम्मानित किया गया।
प्रभारी मंत्री ने किया तारानगर ब्लॉक के घर-घर सहजन अभियान का शुभारंभ
चूरू, 6 अक्टूबर। मटका पद्धति से पौधरोपण से राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में आये तारानगर ब्लॉक ने एक और नवाचार किया है। पौष्टिक तत्वों से भरपूर सहजन के पौधे को प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए ब्लॉक में पंचायत समिति की ओर से 'घर-घर सहजन' कार्यक्रम शुरू किया गया है।
गुरुवार को उच्च शिक्षा मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री भंवर सिंह भाटी,  विधायक नरेंद्र बुडानिया, प्रभारी सचिव डॉ नीरज के पवन, जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा और प्रधान संजय कस्वां ने अभियान से सबंधित पोस्टर का विमोचन कर अभियान का आगाज किया।
बीडीओ संत कुमार मीणा ने बताया कि तारानगर पंचायत समिति की सभी 33 पंचायतों के 105  गांवों में  विधायक नरेंद्र बुड़ानिया के "हरित तारानगर -स्वस्थ तारानगर" स्वप्न को साकार करने के लिए 'घर घर सहजन'  अभियान के तहत नवबंर माह तक एक लाख सहजन के पौधे वितरित किये जायेंगे। अभियान के लिए वन विभाग की मनरेगा नर्सरी मेघसर व तारानगर में एक लाख सहजन के पौधे तैयार किये गये हैं। तारानगर पंचायत समिति की 33 पंचायतों के 105 गांवों में निवास करने वाले 56 हजार परिवारों को प्रति परिवार दो पौधे वितरित किये जायेंगे।  इसके लिए नवंबर माह तक का लक्ष्य रखा गया है। सहजन बहुउद्देश्यीय महत्व का पौधा है जो  300 रोगों के ईलाज में कारगर होगा है। सहजन को मोंरिगा, मुनगा के नाम से जाना जाता है जो कि औषधीय गुणों से भरपूर है। सहजन कुपोषण व रक्त की कमी को दूर करने वाला औषधीय पौधा है। ये शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता  को बढाता है। इस दौरान एसडीएम मोनिका जाखड़, पूर्व जिला प्रमुख भंवर लाल पूजारी, मोहर सिंह ज्याणी सहित अधिकारीगण मौजूद थे।

जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग का झुंझुनूं दौरा

प्रशासन गांव के संग अभियान के शिविरों का निरीक्षण किया

जेजूसर और हमीरी कलां में पट्टे वितरित किए

 

कहा- आमजन शिविरों का पूरा लाभ उठाएं

झुंझुनूं, 6 अक्टूबर। जिले के प्रभारी मंत्री और चिकित्सा, तकनीकी शिक्षा और जनसंपर्क विभाग के राज्यमंत्री डॉ, सुभाष गर्ग बुधवार को झुंझुनूं जिले के दौरे पर रहे। उनका नवलगढ़ सीमा पर विधायक और पूर्व मंत्री डॉ. राजकुमार शर्मा द्वारा स्वागत किया गया। इसके बाद नवलगढ़ की जेजूसर ग्राम पंचायत में आयोजित प्रशासन गांव के संग कैंप में उन्होंने पट्टा वितरण किया। इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणों को पट्टे वितरित किए। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने महज 3 दिन में 51 हजार पट्टे वितरित किए हैं। उन्होंने ग्रामीणों से शिविर का पूरा लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने बताया कि वे स्वयं के विधानसभा क्षेत्र मे पट्टे का शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने वाली ग्राम पंचायत को 51 हजार रुपए की पुरस्कार राशि सम्मान स्वरूप देंगे। डॉ. गर्ग ने अधिकारियों से राजस्व, जलदाय, ऊर्जा विभाग और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के मामले अधिक से अधिक निस्तारित करने की अपील की। उन्होंने यहां देलसर खुर्द निवासी केशरी देवी को कृषि के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर सम्मानित भी किया। वहीं मुकेश कुमार को पालनहार योजना का स्वीकृति पत्र जारी किया। इसके अलावा ग्राम पंचायत के महेश कुमार, प्रभात, अंकित, दिनेश, सुनीता देवी को घर-घर औषधी योजना के तहत औषधीय पौधों की किट वितरित की।प्रभारी मंत्री डॉ. गर्ग ने इसके बाद मंडावा विधानसभा क्षेत्र के हमीरी कलां गांव में भी चल रहे प्रशासन गांव के संग अभियान का निरीक्षण करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 2012-13 में अपने पूर्ववर्ती कार्यकाल में पट्टे वितरित किए थे, जिसके बाद 8-9 साल बाद आज यह मौका आया है, ऐसे में लोग इसका पूरा फायदा उठाएं और पट्टे बनवाएं। उन्होने कहा कि राज्य सरकार ने 69 ए मे संशोधन किया है ताकि कृषि भूमि का भी नियमन कर वहां बसी कॉलोनियों को पट्टे दिये जा सकें। उन्होंने कहा कि यह अभियान दिसंबर के बाद भी फॉलोअप कैंप के रूप में 31 मार्च 2022 तक जारी रहेगा। यहां उन्होंने ग्राम पंचायत की पूनम कंवर, जगदीश डूंगर, पवन कुमार, हरचरण योगी को पट्टे वितरित किए।

नवलगढ़ विधायक राजकुमार शर्मा की प्रशासन गांव के संग अभियान के लिए घोषणा

सर्वाधिक पट्टे जारी करने वाली ग्राम पंचायत को विधायक कोष से 5 लाख रुपए अतिरिक्त

रास्ते के विवाद आपसी समझौते से सुलझाने की अपील की

जेजूसर में पट्टा वितरण के दौरान नवलगढ़ विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने अपने उद्बोधन के दौरान घोषणा करते हुए कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक पट्टे वितरित करने वाली ग्राम पंचायत को वे अतिरिक्त 5 लाख रुपए विधायक कोष से देंगे। उन्होंने कहा कि लोग अपने रास्ते के विवाद पुलिस-कोर्ट-कचहरी की बजाय आपस में मिल बैठकर सुलझाएं। उन्होंने आपसी समझौते से सुलझाने के लिए प्रोत्साहित करते हुए राजस्थानी भाषा मे कहा कि- झको आदमी रास्तो खोलगोबींको रास्तो भगवान खोलगो। इससे पहले उन्होंने जेजूसर में उनके द्वारा करवाए गए विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी दी। शिविर में शर्मा ने प्रभारी मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग से मांग रखी कि ग्राम पंचायतों मे बने पट्टे का सब रजिस्ट्रार से रजिस्ट्रेशन भी शिविर के दौरान ही किया जाए। जिस पर प्रभारी मंत्री ने जिला कलक्टर उमरदीन खान को इस संबंध में दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर नवलगढ़ पंचायत समिति प्रधान दिनेश सुंडा ने भी विकास कार्यों का विवरण दिया।

शराब ठेकेदारों की बात सीएम तक पहुंचाई जाएगी- डॉ. गर्ग

झुंझुनूं में पिछले कई दिनों से धरने पर बैठे शराब ठेकेदारों ने हमीरी कलां में शिविर के दौरान प्रभारी मंत्री डॉ. गर्ग को ज्ञापन सौंपते हुए कंपोजिट फीस हटाने, गारंटी बाध्यता समाप्त करने समेत कई मांगे रखी। जिस पर डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि सरकार व्यापारियों के साथ है। आप लोगों की बात मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तक पहुंचाई जाएगी।

लुटेरी दुल्हन मामला:गिरफ्तार बिचौलिए मां-बेटे से पूछताछ में होने लगे खुलासे, एक महिला और फेक आईडी वाली लुटेरी दुल्हन अभी भी फरार

पुलिस गिरफ्त में दोनों आरोपी। - Dainik Bhaskar
पुलिस गिरफ्त में दोनों आरोपी।

पूछताछ में बताया कि कुंवारे लोगों को शादी करवाने के लिए गांव के लोगों की सहायता से अपने जाल में फंसाया जाता था। पूछताछ में आरोपी मां बेटे ने खुलासा किया कि शादी के नाम पर ठगी के लिए उनका शिकार ग्रामीण परिवेश के गरीब परिवार होते हैं। क्योंकि ये सबसे सॉफ्ट टारगेट होते हैं। ऐसे लोग ठगी के बाद पुलिस के पास कम ही पहुंचते हैं। आरोपियों ने बताया कि शिकार के जाल में फंसने पर पहले उन्हें क्रॉस चेक भी किया जाता है ताकि किसी प्रकार से फंसने की संभावना न रहे।

लड़कियों के बनाते थे फेक आईडी

सीआई विनोद सांखला ने बताया कि पुलिस द्वारा अब तक कि जांच में पीड़ितों को दिए गए लुटेरी दुल्हन दीप कौर के सभी पहचान के दस्तावेज फर्जी निकले हैं। आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में माना है कि शादी करवाने के लिए दुल्हन के सभी आईडी फेक बनाए जाते थे। पीड़ितों को दुल्हन के पहचान के दास्तावेज जिनमें आधार कार्ड,वोटर आईडी कार्ड सभी में पंजाब का पता दिया जाता है ताकि कोई क्रॉस चैक न कर सके।फेक आईडी कौन बनाता था। पुलिस इसका पता लगाने का प्रयास कर रही है।

एसीबी की टीम पहुंची सरकारी कार्यालय:कलेक्ट्रेट में एसीबी की टीम को देखकर मचा हड़कंप, जागरूक करने के लिए सरकारी कार्यालयों में पोस्टर लगाने पहुंची थी एसीबी की टीम

एसीबी ने पोस्टर में भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई में एसीबी का सहयोग करने की अपील की। - Dainik Bhaskar
एसीबी ने पोस्टर में भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई में एसीबी का सहयोग करने की अपील की।

एसीबी के एएसपी इस्माइल खान के नेतृत्व में आज एसीबी टीम सरकारी कार्यालयों में पोस्टर लगाने पहुंची और सरकारी कार्यालयों में मिले लोगों को जागरूक किया।वहीं जब एसीबी की टीम जिला कलेक्ट्रेट पहुंची तो कलेक्ट्रेट में हड़कंप मच गया।मगर जब पता ​चला कि एसीबी की टीम जागरूकता पोस्टर लगाने आई ​है तो कर्मचारियों ने राहत की सांस लगी।

कलेक्ट्रेट में एसीबी की टीम ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि कोई भी सरकारी कर्मचारी या अधिकारी किसी भी सरकारी काम को करने के बदले रिश्वत मांगे तो तुरंत एसीबी को सूचना दे।शिकायत का सत्यापन करवा कर तुरंत समाधान कर संबंधित अधिकारी और कर्मचारी पर कार्रवाई की जायेगी इस्माइल खान ने बताया कि शहर के सभी सरकारी कार्यालयों में एसीबी ने पोस्टर लगाए हैं।

पोस्टरों में टोल फ्री नम्बर और वॉट्सऐप नम्बर लिखे गए हैं।पोस्टर में लोगों को जागरूक किया गया है कि सरकारी कार्य के लिए किसी भी व्यक्ति को रिश्वत नहीं दें। रिश्वत मांगने वालों की शिकायत तुरंत ही एसीबी के टोल फ्री नंबर या वॉट्सऐप नम्बर पर दें। एसीबी ने पोस्टर में भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई में एसीबी का सहयोग करने की अपील की।

ओपीडी में डॉक्टर नहीं मिलने पर होगी कार्रवाई:मौसमी बीमारियों व डेंगू के मरीज बढ़े,आउटडोर व पर्जी काउंटर पर लगती लम्बी लाइन, पांच वार्डों में 80 से ज्यादा बेड लगाए

चूरू
लेब में जांच करवाने के लिए आई महिला रोगियों की लगी लाइन। - Dainik Bhaskar
लेब में जांच करवाने के लिए आई महिला रोगियों की लगी लाइन।

फोगिंग करवाने की जरूरत
जिला मुख्यालय पर बारिश के बाद कई स्थानों पर बरसाती पानी एकत्रित हो गया है। जिससे मच्छरों की संख्या बढ़ गई है। इससे मच्छर जनित रोगों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जिला प्रशासन व नगर परिषद प्रशासन को शहर में फोगिंग करवाए। जिससे आमजन को बीमारियों से राहत मिल सकें।

वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. मो. आरिफ ने बताया कि तीन-चार दिन से ज्यादा चढ़ रही बुखार व बदन दर्द को हल्के में ना ले। रोगी को तुरन्त अस्पताल आकर डॉक्टर को दिखाए। डेंगू का हल्का भी संदेह होने पर तुरन्त अस्पताल में जांच करवाकर डॉक्टर से उपचार ले।


पुनीत बुडानिया बने दूसरी बार निर्विरोध नवलगढ रेसला ब्लॉक अध्यक्ष 

राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ रेसला की नवलगढ शाखा के चुनाव पंचायत समिति सभागार  में संपन्न हुए ।

कार्यकारिणी का निर्वाचन चुनाव अधिकारी राजेश बुरी प्रधानाचार्य राउमावि घोडीवारा ,सहायक चुनाव अधिकारी कुलदीप पुनिया प्रधानाचार्य राउमावि देवगांव नुआ  ,पर्यवेक्षक नितेश भास्कर व्याख्यता डाइट के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुए ।

बैठक में उपस्थित सभी साथियो ने पुनीत बुडानिया  को ब्लॉक अध्यक्ष ,दिनेश सोनी को ब्लॉक मंत्री ,सुमेर सिंह दूत को सभाध्यक्ष जितेंद्र खीचड़ को ब्लॉक कोषाध्यक्ष सर्वसहमति से  चुना गया।

कार्यक़म के मुख्य अतिथि अशोक शर्मा मुख्य ब्लॉक् शिक्षा अधिकारी नवलगढ ,कार्यक्रम की अध्यक्षता रेसला जिला झुंझुनु अध्यक्ष प्रमेन्द्र कुल्हार विशिष्ट अतिथि जयसिंह कुलहरि अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नवलगढ ,महेंद्र सैनी अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नवलगढ ,विकास देवठिया आर पी ,जनाब आसिफ अली आर पी ब्लॉक कार्यालय,सत्यनारायण शर्मा जिला कोषाध्यक्ष  रहे ।

रेसला जिला अध्यक्ष प्रमेन्द्र कुल्हार ने उपस्थित सभी साथियो से एकजुट हो कर संगठन के साथ कंधे से कंधा मिला कर चलने का आह्वान किया ,साथ ही सभी रेसलियन साथियो को विश्वास दिलाया रेसला संगठन आप सभी व्यख्याताओ के हितों के लिए हमेशा तत्पर रहेगा ।

मुख्य अतिथि अशोक शर्मा ने रेसलियन साथियो को संगठन के साथ साथ अपने कर्तव्य के प्रति भी सजग रहते हुए शैक्षिक उनयन के लिये बेहतरीन प्रयास करने का आह्वान किया 

जयसिंह कुलहरि ने रेसला संघर्ष में पूर्व में झुन्झुनू जिले के संघर्ष के योगदान के बारे में सभी को अवगत करवाया ।

सत्यनारायन शर्मा ने रेसला की ऐतिहासिक संघर्ष और आमरण अनशन के बाद मिली सफलता के बारे में बताया ।

महेंद्र सैनी ने मार्च माह में रेसला प्रदेश अध्यक्ष मोहन सिहाग एवम जिला अध्यक्ष प्रमेंद्र कुल्हार सहित सभी रेसलियन साथियो द्वारा विभिन्न मांगों के लिये शहीद स्मारक जयपुर में किये गए आमरण अनशन के लिये बधाई एवं साधुवाद दिया ।

बैठक में छोटेलाल धायल , विवेक झाझड़िया ,धीरेंद्र ,मनोज कुमार ,मेघाराम सैनी ,सुरेन्द्र कुमार ,पूनम कुमारी ,विष्णुकांत शर्मा ,सुधीर कुमार ,कर्मवीर पूरे ब्लॉक के लगभग 60 - 70 व्याख्यता उपस्थित रहे ।

मंच संचालन संदीप शर्मा द्वारा किया गया ।

बैठक के अंत में पुनीत बुडानिया ने सभी साथियो को धन्यवाद देते हुए समापन की घोषणा की ।

50 साल से पिता का नाम गलत नाम होने की वजह से हो रहे थे परेशान

बनगोठड़ी कलां में प्रशासन गांव के संग शिविर में हुआ समाधान

भाव विभोर हुए यासीन अली

झुंझुनूं, 6 अक्टूबर। राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रशासन गांव के संग अभियान किस कद़र लोगों के जीवन में राहत पहुंचा रहे हैं, इसकी एक बानगी पिलानी पंचायत समिति की बनगोठड़ी कलां में आयोजित शिविर में देखने को मिली। यहां के राजस्व रिकॉर्ड के खाता संख्या 106 में आमीन अली, यासीन अली के पिता और गफूरी के पति का नाम खड़िया दर्ज था, जबकि उनका वास्तविक नाम रमजान अली था। यासीन अली इस वजह से पिछले 50 सालों से परेशानी का सामना कर रहे थे। बुधवार को आयोजित शिविर में उन्होंने नाम दुरुस्तीकरण के लिए आवेदन पेश किया। अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश प्रसाद गौड़ ने बताया कि आवेदन पेश करने के कुछ ही समय में इनका राजस्व रिकॉर्ड में नाम दुरुस्त कर दिया गया। जिसके चलते यासीन अली और उनके परिवार  को बेहद राहत मिली। उन्होंने इसके लिए राज्य सरकार और जिला प्रशासन का धन्यवाद भी ज्ञापित किया।

दिव्यांग मुकेश ने दिया राज्य सरकार को धन्यवाद

एक ही दिन में पालनहार आवेदन का नवीनीकरण

झुंझुनूं, 6 अक्टूबर। प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत आमजन को एक ही जगह पर सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मिल जाने से बड़ी राहत महसूस हो रही है। बुधवार को नवलगढ़ की जेजूसर ग्राम पंचायत में दिव्यांग महेश कुमार ने सोचा भी नहीं था कि उनका पालनहार आवेदन  का नवीनीकरण महज कुछ ही घंटो में हो जाएगा। इनको जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग और स्थानीय विधायक राजकुमार शर्मा ने नवीनीकरण स्वीकृति पत्र सौंपा। इनके बच्चों की पालनहार राशि 10 हजार रुपए बैंक खातों में प्रेषित की गई। गौरतलब है कि मुकेश को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से शिविर की सूचना मिली।  इसके बाद संस्था प्रधान से सूचना सहायक बलवंत कुलदीप ने अध्ययन प्रमाण पत्र बनवा कर बच्चों के पालनहार आवेदन का ई-मित्र के जरिए नवीनीकरण करवाया। स्वीकृति के बाद कनिष्ठ लेखाकार मुकेश सैनी द्वारा त्वरित बिल बनाकर व्यक्तिगत रूप से कोषाधिकारी से संपर्क कर बिल को निस्तारित करवाया गया।  इस प्रकार प्रदान की गई त्वरित सहायता राशि से बच्चों के पालन पोषण व पढ़ाई लिखाई में मदद मिलेगी इस कार्य के लिए लाभार्थी ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, राज्य सरकार और जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया।

प्रशासन गांव के संग अभियान में सौंपा 2  लाख क्लैम का चैक

झुंझुनूं, 6 अक्टूबर। चिड़ावा पंचायत समिति की अरड़ावता ग्राम पंचायत में बुधवार को आयोजित प्रशासन गांव के संग अभियान के शिविर में राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की शाखा अरड़ावता द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत मृतक जमाकर्ता पूनम के लाभार्थी नाहर सिंह को 2 लाख रुपए के क्लैम का चैक पिलानी विधायक जे.पी. चंदेलिया, चिड़ावा उपखंड अधिकारी संदीप चौधरी, चिड़ावा पंचायत समिति प्रधान इंदिरा डूडी की मौजूदगी में बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक योगेश शर्मा ने सौंपा। इस मौके पर शर्मा ने कहा कि हम खोए परिजन को तो वापस नहीं ला सकते, लेकिन विभिन्न योजनाओं के जरिए परिवार को संबल प्रदान करने में अपना योगदान दे सकते हैं।  इस मौके पर नाहर सिंह ने राज्य सरकार का प्रशासन गांव के संग अभियान लगाने के लिए आभार भी जताया। गौरतलब है कि राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक एक मात्र बैंक है, जिसमें राजस्थान सरकार की भी हिस्सेदारी है।