तम्बाकू नियंत्रण सेल ने कोटपा एक्ट के तहत काटे चालान, नियमों का उल्लंघन करने वाले 25 के चालान काटकर 1200 रुपये का लगाया जुर्माना*

 *तम्बाकू नियंत्रण सेल ने कोटपा एक्ट के तहत काटे चालान, नियमों का उल्लंघन करने वाले 25 के चालान काटकर 1200 रुपये का लगाया जुर्माना*


झुंझुनूं 13 अप्रेल। जिला तंबाकू नियंत्रण सेल ने मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न स्थानों पर कोटपा एक्ट का उल्लंघन करने वालो के चालान काटकर जुर्माना वसूला। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर के निर्देश पर की गई कार्यवाही के बारे में सेल की प्रभारी व जिला सलाहकार डॉ ऋतु शेखावत ने बताया कि टीम जिला मुख्यालय के पीरु सिंह सर्किल, राणी सती मन्दिर के आसपास सार्वजनिक स्थलों पर तंबाकू सेवन करने वाले व बिना चेतावनी के तम्बाकू बेचने वाले दुकान मालिको सहित 25 के चालान काट कर 1200 रुपये की जुर्माना राशि वसूली गई। टीम में डॉ ऋतु शेखावत, डीसीओ नरोत्तम बरोठिया, सरिता मीणा मौजूद रहे। सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने बताया कि आगामी दिनों में भी कार्यवाही जारी रहेगी।
***

जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की भारत यात्रा झुंझुनूं में*
2 अप्रैल को देशनोक करणी माता मंदिर से शुरू हुई भारत माता यात्रा  4:00 बजे झुंझुनू पहुंची ।  
जनसंख्या फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष राजेंद्र भाम्बू के नेतृत्व में इस यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया । उसके बाद सैकड़ों की संख्या में युवा साथी बाइक रैली के व अन्य वाहनों के साथ शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए अग्रसेन सर्किल स्थित जनसंख्या फाउंडेशन के कार्यालय पहुंचे ।  शहर में अलग-अलग स्थानों पर पुष्प वर्षा कर लोगों ने इस यात्रा का स्वागत किया गया । यात्रा के दौरान अतिथियों ने गणेश मंदिर में पूजा कर आशीर्वाद लिया । 
फाउंडेशन के कार्यालय में आयोजित सभा के मंच पर महंत गणेशदासजी , जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष नारायण चौधरी , कैलाश  , डॉ हरि सिंह  गोदारा , लवेश मीणा  सुनील खटकड़ मंच पर उपस्थित थे । 
राजेंद्र भाम्बू ने सभी अतिथियों के साथ यात्रा के समस्त पदाधिकारियों का स्वागत किया ।
 सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष नारायण चौधरी ने कहा कि जनसंख्या वृद्धि भारत के लिए बहुत बड़ा अभिशाप है । इसे समय रहते नियंत्रित नहीं किया गया तो देश की स्थितियां बदहाली को प्राप्त हो सकती हैं ।  मंच के सभी वक्ताओं ने जनसंख्या नियंत्रण कानून की पैरवी करते हुए देश व  देश के विकास के लिए उसे अत्यावश्यक बताया । कार्यक्रम का संचालन राजकुमार मोरवाल ने किया
इस अवसर पर सरपंच अर्जुन जी महला  जगदीश कुलहरि बिशनपुरा , मुकेश पातुसरी , राकेश शर्मा , दिलीप मीणा , विकास महला , विकास रेप्सवाल , कृष्ण कुमार जानू , अरुण कस्वां , महावीर झाझड़िया , अरुणा सिहाग , सीमा अग्रवाल , शम्भू नेहरा , मनोज सैनी , ख्यालीराम अणगासर , राजेन्द्र ठठेरा ,  गणेश राम , प्यारेलाल थाकन , रघुवीर सिंह ,  श्रीराम कुमावत , विजय सैनी, मनोज स्वामी , महेंद्र गुर्जर , मुकेश दाधीच , बनवारी सैनी सहित सैकड़ों की संख्या में शहर तथा विधानसभा क्षेत्र के गांवों से पधारे हुए लोग उपस्थित थे
***

ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेलों की तैयारियों का जायजा लेने के एडीएम गोड़ ने ली वीसी*
*मेलों के सफल आयोजन के लिए एसडीएम को दिए निर्देश*
*सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने की विभाग की योजनाओं की समीक्षा*
झुंझुनूं 13 अप्रेल । चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जिले में 18 से 30 अप्रेल 2022 के बीच ब्लॉक स्तर पर स्वास्थ्य मेलो का आयोजन करने जा रहा है जिसकी तैयारियों के सम्बद्ध में मंगलवार को एडीएम श्री जेपी गोड़ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एडीएम गोड़ ने सभी एसडीएम, बीडीओ और बीसीएमओ को आज ही मेला आयोजन स्थल कर स्थान व दिनांक निर्धारित कर इसके लिए व्यापक जनसम्पर्क करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि पर्याप्त जगह उपलब्ध हो तो मेला पंचायत समिति परिसर में ही रखा जाए नही होने पर आज ही दूसरा विकल्प तलाश और तय करे और मेले से प्रदान की जाने वाली सेवाओं के बारे में लोगो को अवगत करवाया जाये। वीसी में सीईओ जिला परिषद श्री जवाहर चौधरी भी उपस्थित रहे और मेले के आयोजन सम्बंधित तैयारियों का फीडबैक लेकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि इन मेलो में सभी बीमारियों के उपचार व रेफरल सहित ब्लड डोनेशन से लेकर दिव्यांगों के सर्टिफिकेट बनने तक के सभी कार्य किये जाएंगे। वीसी में जिला स्तर से सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर, पीएमओ डॉ वीडी बाजिया, डिप्टी सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी, डिप्टी सीएमएचओ डॉ नरोत्तम जांगिड़ डीपीएम डॉ विक्रम सिंह, डीपीसी डॉ धर्मेंद्र मौजूद रहे वही ब्लॉक स्तर से सभी एसडीएम, बीडीओ, बीसीएमओ, बीपीएम, बीईओ सहित सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

*स्वास्थ्य सेवाओं के साथ हैल्थ मेलो में होंगे यह कार्य* 

सीएमएचओ ने बताया कि 18 अप्रेल से शुरू होने वाले ब्लॉक स्तरीय मेलो में बल्ड डोनेशन शिविर, टेली मेडिसीन के जरिये विभिन्न बड़ी बीमारियों का परामर्श और उपचार, टीकाकरण के साथ बच्चों के स्वास्थ्य, मानसिक स्वास्थ्य की सेवाएं उपलब्ध रहेगी, मेले में आंखों, दांतो के चेकअप होंगे, टीबी व चर्म रोगों का उपचार होगा, सभी गैर संचारी बीमारियों कैंसर, बीपी, सुगर, स्ट्रोक की स्क्रीनिंग होगी, तम्बाकू छुड़वाने के लिए काउंसलिंग सेवा उपलब्ध रहेगी, परिवार कल्याण सेवाओ और उपयोग की काउंसलिंग भी मेले में रहेगी। मेले मव आरबीएसके के तहत बच्चों का उपचार और गम्भीर बीमारियों के होने पर फ्री उपचार के लिए रेफरल की सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ही केसलेश इलाज के लिए चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों योजनाओं की जानकारी के लिए प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। 

*इन दिनों में यहां यहां लगेंगे स्वास्थ्य मेले*

सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि 18 अप्रेल को झुंझुनू, 19 को चिड़ावा, 20 को खेतड़ी, 21 को मलसीसर, 22 को उदयपुर वाटी, 23 को सूरजगढ़, 26 को नवलगढ़, 27 को बुहाना, 28 को पिलानी, 29 को सिंघाना और 30 को मंडावा में स्वास्थ्य मेले लगेंगे।  सीएमएचओ ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग सम्बंधित कोई भी बकाया कार्य हो तो इन मेलो में करवाया जा सकेगा।

*वीसी में सीएमएचओ ने स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा कर दिए निर्देश* *अनुपस्थिति रहे दो चिकित्सा अधिकारियों को थमाए नोटिस*

मंगलवार को आयोजित वीसी में सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर दिशा निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा, जांच योजना, निरोगी राजस्थान, चिरंजीवी योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा की। वीसी में अनुपस्थित रहने वाले दो प्रभारी चिकित्सा अधिकारी जाखल और खिरोड़ को नोटिस जारी किया। वीसी में मौसमी बीमारियों के रोकथाम प्रयास, एनसीडी स्क्रीनिंग की भी समीक्षा की गई।
***
11.50 लाख रुपए की सेन्ट्रीफ्यूज मशीन आने से बीडीके अस्पताल में शुरू हो सकेंगी ब्लड सेपरेशन युनिट*

झुंझुनूं 13 अप्रैल 22 पीएमओ एवं वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ वीडी बाजिया ने बताया कि राजकीय बीडीके अस्पताल झुंझुनूं के ब्लड बैंक में जल्दी ही बल्ड सेपरेशन युनिट को चालू किया जाएगा। डॉ बाजिया ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा 11.50 लाख रुपए की लागत की मशीन क्रय कर ली गई है।तथा जल्दी ही अस्पताल में उपलब्ध होंगी।
ब्लड बैंक प्रभारी डॉ राहुल सोनी ने बताया कि लाईसेंस की प्रक्रिया हेतु सिनियर लैब टेक्नीशियन एवं मशीन की उपलब्धता के बाद सैपरेशन युनिट के लिए आवेदन किया जाएगा।
वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ जितेन्द्र भाम्बू ने रक्त को सेपरेट करके विभिन्न घटकों यथा प्लेटलेट्स,प्लाज्मा,पैक्ड आरबीसी ब्लड लगाने से रोगी में अनावश्यक फ्लुईड ओवरलोड नहीं होता है।
-तथा आवश्यकतानुसार रक्त के घटकों को देने से रियक्शन की संभावना भी कम रहती हैं।
-ईससे हिमोफिलिया, थैलेसीमिया, गर्भवती महिलाओं एवं डेंगू रोगीयों को काफ़ी फ़ायदा होगा।
-रक्त के घटक देने से अनावश्यक आयरन ओवरलोड भी नहीं होता है।
-खून की कमी वाले रोगियों को पैक्ड रक्त कणिकाएं देने से हिमोग्लोबिन का लेवल जल्दी बढ़ेगा।
-जिले में बीडीके अस्पताल में निशुल्क रक्त के घटक प्रदान करने वाली पहली सैपरेशन युनिट होगी।
डॉ जितेन्द्र भाम्बू ने बताया कि नवजात शिशु में कई बार प्लेटलेट्स कम हो जाती है,तो उनको प्लेटलेट्स अस्पताल में ही उपलब्ध होने से और तीव्र रिकवरी होगी।
डॉ राहुल सोनी ने बताया कि प्रतिमाह 700-1000 रोगीयों को लाभ मिल सकेगा।
*सेना भर्ती रैली करवाने की मांग: तीन साल से नहीं हुई सेना भर्ती, ओवरएज हो रहे युवा, 3 साल की छूट देने की मांग*

झुुंझुनूं: सेना भर्ती रैली करवाने की मांग। छात्र संगठन स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से सेना भर्ती जल्द से जल्द करवाने की मांग की गई है। एसएफआई के छात्रों ने एक रैली निकाली और रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां पर जमकर प्रदर्शन किया। राष्ट्रपति और सेना मुख्यालय के नाम से जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। कोरोना महामारी के कारण सेना भर्ती रैली नहीं हुई।

झुंझुनू के युवा सेना में जाने के लिए लगातार तैयारियां कर रहे हैं। अब वह ओवरेज होने लगे हैं। बताया गया है कि ढाई तीन साल से सेना भर्ती नहीं हुई है। युवा ओवर ऐजा होते जा रहे हैं। उन युवाओं ने मांग की है कि जल्द से जल्द सेना भर्ती करवाई जाए। युवाओं को आयु में छूट देने की मांग भी की गई है। जिले के युवाओं पूरी तरह से मायूस नजर आ रहे हैं।

युवाओं कहा कि कोरोना के चलते चुनाव हो रहे हैं, विभिन्न तरह की प्रतियोगी परीक्षाएं हो रही हैं, तो फिर सेना भर्ती पर रोक क्यों लगा रखी है। लिखित परीक्षा अटकने एवं नई भर्ती रैली न होने से सैकड़ों युवाओं पर ओवरएज (अधिकतम आयु सीमा) होने का खतरा मंडरा रहा है। जिले में सवा ढाई तीन साल से सेना रैली भर्ती नहीं हुई है। भर्ती की तैयारी कर रहे हजारों युवा ओवरएज होने का डर सता रहा है। झुंझुनूं जिले में 2019 में आखिरी बार सेना भर्ती हुई थी।

****
स्वास्थ्य जागरुता पखवाड़ा मनाया
 सीकर 13 अप्रेल। मेंडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य जागरुकता पखवाड़ा के अंतर्गत अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गये एवं स्वास्थ्य जागरुता पखवाड़ा उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत महात्मा ज्योतिबा फुले द्वारा महिला शिक्षा, अस्पृश्यता महिला भ्रूणहत्या आदि विषय पर चर्चा से की गई,  जिसमें विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक गतिविधियां संचालित की गई जिसके तहत ज्योतिषा फुले जयन्ती मनाई गई एवं महिला सशक्तिकरण की थीम के अंतर्गत पोस्टर, गायन, कविता पाठ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 200 मेडिकल छात्र-छात्राओं एवं चिकित्सक शिक्षकों द्वारा हिस्सा लिया गया ।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक डॉ. के.के. वर्मा नेे समाज मे महिला सशक्तिकरण एवं महिला शिक्षा पर विचार रखते हुुये मेडिकल के छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे कड़ी मेहनत करे और अपनी योग्यता बढ़ाकर आकाश की उचांईयों को छूने का प्रयत्न करें। चिकित्सा शिक्षा के साथ-साथ वे भारत का इतिहास व भारत के महापुरुषों द्धारा किये गये महान कार्यो के बारे मे भी शिक्षा प्राप्त करें और एक अच्छा चिकित्सक बनकर समाज की सेवा करें।
इस अवसर पर गायन प्रतियोगिता मे डॉ. आराधना जाटवा एवं कवितापाठ में डॉ. शिबा चिकित्सक शिक्षक विजेता रहे एवं पोस्टर प्रतियोगिता में हरिसिंह बगडिया मेडिकल छात्र विजेता रहें, मेडिकल छात्र हिमांशी कविता पाठ एवं गायन दोनाें में विजेता रही।
कार्यक्रम में डॉ. के.के. वर्मा, डॉ.बी.एल.राड व डॉ. एस.के.शर्मा ने भी गीत गाये और बच्चो को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर डॉ. श्रवण मीना, डॉ. संजीव आहुजा, डॉ.जी.एस.बाजिया, डॉ. रामरतन यादव,डॉ.भगवती चूडावत, डॉ.अतेन्द्र सिंह, डॉ.नेहा जयसवाल, डॉ. सोहन लाल आलडिया, डॉ. दर्शन भार्गव आदि उपस्थित रहें।
---------------------------
 पंजाब नेशनल बैंक ने मनाया 128 वा फाउंडेशन- डे
आरसेटी प्रशिक्षर्णाथियों ने केक काटा
सीकर 13 अप्रेल। पंजाब नेशनल बैंक के 128वा स्थापना दिवस पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान सीकर में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम महिला दर्जी, फास्ट फूड उद्यमी के प्रशिक्षर्णाथियों के साथ आईएएस गुंजन सिंह, महिला अधिकारिता विभाग निदेशक अनुराधा सक्सेना व डीपीएम रश्मि मीणा की अध्यक्षता में मनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुंजन सिंह ने बताया कि  सक्षम (सीकर कन्या  अभ्युदय मिशन) के अन्तर्गत एसएचजी की महिलाओं को सक्षम करने के लिए फास्ट फूड कार्यक्रम र्कायक्रम आरसेटी द्वारा चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आरसेटी द्वारा बेरोजगार ग्रामीण युवक-युवतियां विशेषकर गरीबी रेखा से नीचे युवाओं को उद्यमी बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है।
अनुराधा सक्सेना ने बताया कि सक्षम मिशन के अन्तर्गत प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को विभिन्न सरकारी योजनाओं के अन्तर्गत ऋण दिलवाकर कार्य शुरू करने में सहयोग किया जाएगा। डीपीएम रश्मि मीणा ने कहा कि फास्ट फूड उद्यम ऎसा उद्यम है जिसमें कम निवेश में बढिया मुनाफा कमाया जा सकता हैं। अग्रणी बैंक प्रबंधक टीसी परिहार ने पीएनबी के 128वे फाउंडेशन - डे पर सभी को बधाई देते हुए प्रशिक्षर्णाथियों व अतिथियों से केक कटवाया।
आरसेटी निदेशक अशोक कालेर ने बताया कि ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में बीपीएल एवं ग्रामीण गरीब परिवारों से बेरोजगार नवयुवक एवं युवतियों तथा स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान कर स्वरोजगार से जोड़ना है, जिससे वे अपनी इच्छानुसार गतिविधियों में प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने पैरों पर खड़े होकर र्आथिक रूप से स्वावलंबी बन सकें। इस अवसर पर चांदनी कौशिक, महेंद्र सैनी, गौरव वर्मा, महेन्द्र सिंह राठौड़, रक्षा नायक, प्रीति (ट्रेनर), पीयूष, राहुल सहित स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।
***
स्कूली बच्चांे ने दी तम्बाकू का सेवन नहीं करने की शपथ
तम्बाकू मुक्त राजस्थान अभियान 
सीकर। तम्बाकू मुक्त राजस्थान की परिकल्पना को साकार करने तथा निरोगी राजस्थान अभियान के तहत आमजन के स्वास्थ्य के प्रति चिकित्सा विभाग की ओर से कई गतिविधियां की जा रही है। इसके तहत मंगलवार को लक्ष्मणगढ ब्लॉक की आरबीएसके तहत कार्यरत टीम ने विद्यालय में पढने वाले बच्चों को तम्बाकू के सेवन से होने दुष्प्रभावों की जानकारी दी।
गांव बाजडोली के राजकीय स्कूल में तम्बाकू मुक्त राजस्थान अभियान के तहत हुई वाद विवाद प्रतियोगिता में बच्चों ने उत्साह से भाग लिया। इस मौके पर स्कूली बच्चों को तम्बाक़ू सेवन से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताया गया। साथ ही तम्बाक़ू का जीवन में कभी सेवन नहीं करने की शपथ दिलवाई गई। वहीं अपने घर, मोहल्ले में तंबाकू सेवन नहीं करने के प्रति लोगों को जागरूक करने पर जोर दिया गया। 
आयुष डॉ रामाकांत शर्मा, डॉ मीनाक्षी राव, फार्माशिष्ट राजेंद्र मीणा की टीम ने बीसीएमओ डॉ शीशराम के निर्देशन में ब्लॉक में तम्बाकू मुक्त राजस्थान अभियान के तहत उक्त गतिविधि की। इस दौरान उन्होंने तम्बाकू सेवन से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले शारीरिक व मानसिक नुकसान के प्रति भी बच्चों को जागरूक किया।
------------------------
 एमसीएचएन दिवस 13 अप्रेल को मनाया जाएगा
सीकर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रत्येक गुरूवार को मनाए जाने वाला मातृ शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस 13 अप्रेल को मनाया जाएगा। आरसीएचओ डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि 14 अप्रेल को डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती का अवकाश होने के कारण विभाग की ओर से 13 अप्रेल बुधवार को एमसीएचएन दिवस मनाया जाएगा और गर्भवती महिलाओं व बच्चों को जीवनरक्षक टीके लगाए जाएंगे। 
------------------------
 राजस्थान ओर ओडिशा के राज्यपाल ने खाटूश्यामजी में  श्याम शरणम् धर्मशाला का किया शिलान्यास 
राज्यपाल कलराज मिश्र बोले ः खाटू के वायुमंडल में बह रहा है भक्ति का प्रवाह 

सीकर 13 अप्रेल। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र और ओडिशा के राज्यपाल प्रोफेसर गणेशीलाल ने मंगलवार को खाटू श्याम मंदिर में पूजा-दर्शन कर देश-प्रदेश की खुशहाली की कामना की। दोनों राज्यपाल खाटू में निजी कार्यक्रम में शिरकत करने आए थे। इस अवसर पर  प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र, ओडिशा के राज्यपाल प्रोफेसर गणेशीलाल को श्याम मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने श्याम दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मानित किया तथा श्याम मंदिर कमेटी अध्यक्ष श्याम सिंह चौहान, प्रतापसिंह चौहान ने राज्यपाल मिश्र को श्याम बाबा की प्रतिमा और चांदी का छत्र भेंट किया। 
खाटू मंदिर में दर्शन करने के बाद राज्यपाल मिश्र , प्रोफेसर गणेशीलाल ने लखदातार होटल के पास बनने वाली सिरसा वालों की श्याम शरणम् धर्मशाला का शिलान्यास किया। 
शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि खाटूश्यामजी केवल तीर्थ स्थान नहीं होकर खाटूधाम है क्योंकि यहां के वायुमंडल में हमेशा भक्ति का प्रवाह बहता रहता है। राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि खाटू धाम में बनने रही धर्मशाला में पुस्तकालय की सुविधा भी होगी जहां श्रद्धालुओं को भक्ति के साथ-साथ विभिन्न प्रकार की र्धामिक और पौराणिक पुस्तकों के पढ़ने की भी सुविधा मिल पाएगी। कार्यक्रम में राज्यपाल ने संविधान की उद्देशिका और मूल कर्तव्यों का भी पठन किया। साथ ही मोरवी नंदन खाटूश्याम चालीसा पुस्तक का  विमोचन किया।
इस मौके पर ओडिशा के राज्यपाल प्रोफेसर गणेशीलाल ने कहा कि खाटू में बनने जा रही धर्मशाला भव्य होगी जिसमें श्याम भक्तों को सभी प्रकार की सुविधाएं मिलेगी। उन्होंने कहा कि धर्मशाला में पुस्तकालय की सुविधा होने से श्रद्धालुओं को भक्ति भावना के साथ-साथ बोद्धिक ज्ञान की  भी प्राप्ती होगी।
कार्यक्रम में श्याम शरणम् धर्मशाला के पदाधिकारी डॉ.मनोज कुमार, भूपेंद्र कुमार गुप्ता,मंदिर कमेटी के प्रताप सिंह चौहान, मुनीश सिंगला, अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना अनिल कुमार महला, नीमकाथाना एएसपी रतनलाल भार्गव,दांतारामगढ़ एसडीएम राजेश कुमार मीणा, तहसीलदार विपुल चौधरी, ईओ विशाल यादव, रींगस पुलिस उपाधीक्षक सुरेन्द्र सिंह, खाटूश्याम थानाधिकारी रिया चौधरी सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहें।
-----------------------------
 सचिव ने किया गया जेल, सखी सेन्टर एवं बाल-गृह निरीक्षण
सीकर 13 अप्रेल । राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सीकर सचिव धर्मराज मीणा द्वारा सखी वन स्टॉप सेन्टर सीकर, जिला कारागृह सीकर एवं कस्तूरबा सेवा संस्थान, बालगृह सीकर का निरीक्षण किया। सखी वन स्टॉप सेन्टर सीकर के निरीक्षण के दौरान सचिव द्वारा सेन्टर पर उपस्थित बालिकाओं, महिलाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। 
जिला कारागृह सीकर के निरीक्षण के दौरान सचिव मीणा द्वारा कारागृह में व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा बंदियों को निःशुल्क विधिक सहायता से अवगत कराते हुए उनकाें होने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी ली। 
कस्तूरबा सेवा संस्थान बालगृह में दौरान निरीक्षण बालकों को मिलने वाली समुचित सुविधाओं का जायजा लिया गया एवं कमी-पूर्तियों के संबंध में अधीक्षक, बालगृह को आवश्यक निर्देश प्रदान किये गये। 
***

ड्रॉप आउट, अनामांकित बच्चों का सर्वे हो ताकि नए सत्र में सबको प्रवेश दिया जा सके ः सिहाग

जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने जिला निष्पादक समिति की बैठक में जिले के विद्यालयों की स्थिति पर विचार-विमर्श कर दिए निर्देश


चूरू, 13 अप्रैल। जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने कहा है कि जिले के स्कूलों से ड्रॉप आउट तथा अनामांकित बच्चों का सर्वे करवा लिया जाए ताकि नए सत्र में सभी वंचित बच्चों को विद्यालयों से जोड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि विद्यालयी उम्र के बच्चों के जनाधार डेटा को शाला दर्पण के डेटा से मैच करके भी ड्रॉप आउट बच्चों की सूची तैयार की जा सकती है।

जिला कलक्टर मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित शिक्षा विभाग की जिला निष्पादक समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शिक्षा से जुड़े सभी अधिकारियों को विद्यालयवार कार्ययोजना के साथ काम करते हुए जिले के विद्यालयों की संसाधनगत स्थिति और शैक्षणिक स्तर को बेहतर बनाने की दिशा में सार्थक प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों को वो शिक्षा मिलनी चाहिए जो उन्हें बेहतर एवं मजबूत नागरिक बनाए तथा उन्हें रोजगार भी मुहैया कराए। जिला कलक्टर ने कहा कि स्मार्ट क्लास रूम आज के समय की महत्ती जरूरत है। स्थानीय भामाशाहों से संपर्क कर स्मार्ट क्लास बनाई जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि यह भी प्रयास रहे कि कोई भी विद्यालय भूमि और पट्टे से विहीन नहीं रहे। उन्होंने डिस्कॉम एसई एमएम सिंघवी से कहा कि जिन विद्यालयों के ऊपर से बिजली के तार जा रहे हैं, उन्हें हटवाने की कार्यवाही करें। जिला कलक्टर ने कहा कि जन सहभागिता अंतर्गत कार्यों के प्रस्ताव स्वीकृत होने में अधिक समय नहीं लगना चाहिए।

पोषाहार वितरण पर चर्चा करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि इसकी सघन मॉनीटरिंग एवं समीक्षा कर लें। जिन स्कूलों में सही ढंग से पोषाहार नहीं उपलब्ध हो पा रहा, वहां व्यवस्था में परिवर्तन करें और यह सुनिश्चित करें विद्यार्थियों को समुचित गुणवत्ता एवं मात्रा में पोषाहार मिले। उन्होंने तारानगर व राजगढ़ क्षेत्र के कुछ स्कूलों में पोषाहार आपूर्ति सही नहीं होने पर संबंधित अधिकारियों से कहा कि अगली बैठक से पूर्व इस व्यवस्था को रेगुलर कर लें।

जिला कलक्टर ने इस दौरान नकारा एवं अनुपयोगी सामग्री का निस्तारण करने, स्कूटी वितरण कार्य कराने, खेल मैदान विकास कार्य करवाने, स्कूलों में इंटरनेट कनेक्टिविटी, सिविल शाखा के निर्माण, सघन निरीक्षण, शाला संबलन अभियान, निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम), नियमित शिक्षण गतिविधियां, निष्ठा प्रशिक्षण, उजियारी पंचायत सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए निर्देश प्रदान किए। इस दौरान राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर निर्देश प्रदान किए गए। 

तारानगर प्रधान संजय कस्वां ने आंगनबाड़ी केंद्रों की व्यवस्था में सुधार की जरूरत बताई और तारानगर के कुछ स्कूलों में समुचित ढंग से पोषाहार वितरण नहीं होने की बात रखी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक सुविधाएं और गुणवत्तायुक्त पोषाहार मिलना चाहिए। पंचायत समिति सदस्य धर्मेंद्र बुडानिया ने विद्यालयों के ऊपर से जा रही हाईटेंशन लाइनों को हटाने की बात रखी और कहा कि जिले की शैक्षणिक स्थिति और बेहतर बने, इसके लिए हम सभी को समन्वित प्रयास करने चाहिए।

इस दौरान सीईओ रामनिवास जाट, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी संतोष महर्षि, एडीईओ माध्यमिक सांवर मल गुर्जर, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, सीबीईओ बजरंग सैनी, समसा के रियाज खान, सहायक निदेशक नरेश बिशू, डाइट प्राचार्य गोविंद सिंह राठौड़, एपीसी रामनिवास पूनिया, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग  के सहायक निदेशक अरविंद ओला सहित अधिकारीगण मौजूद थे।

****

हिमाचल हाईकोर्ट के जज आएंगे

चूरू, 13 अप्रैल। हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के जज चंद्रभूषण बारोवालिया 13 अप्रैल को सालासर आएंगे। अतिरिक्त जिला कलक्टर लोकेश गौतम ने यह जानकारी दी।

--

बच्चों से मारपीट की घटना पर तत्काल  हो कार्रवाई

चूरू, 13 अप्रैल। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी संतोष महर्षि ने सभी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों तथा पीईईओ से कहा है कि वे राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में विद्यार्थियों के साथ मारपीट की घटनाएं होने पर तत्काल आवश्यक कार्यवाही करें।

उन्होंने कहा है कि इस प्रकार की घटनाएं जिस विद्यालय में होती हैं, उस विद्यालय के मारपीट से संबंधित शिक्षक पर तत्काल अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी और निजी विद्यालय पर विभागीय नियमानुसार मान्यता रद्द करने की कार्यवाही शुरू की जाएगी। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो। उन्होंने सभी सीबीईओ से कहा है कि वे ऎसी घटना प्रकाश में आने के बाद तत्काल संबंधित पीईईओ के माध्यम से जांच कराकर रिपोर्ट भिजवाएंगे।

--

नशा मुक्ति के संदेश के साथ दौड़ेंगे युवा

अंबेडकर जयंती पर होगा  मैराथन दौड़ का आयोजन

चूरू, 13 अप्रैल। नशा मुक्त भारत अभियान के तहत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से 14 अप्रैल को प्रातः 7 बजे मेराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा। यह दौड़ जिला कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना होते हुए खेल स्टेडियम पर समाप्त होगी। 

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अरविंद ओला ने बताया कि युवाओं में बढ़ते नशे के प्रचलन को कम करने एवं युवाओं को खेलकूद व सकारात्मकता से जुड़ने का संदेश दिया जाएगा। भाग लेने वाले युवाओं को टी शर्ट व मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा। मैराथन दौड़ में नेहरू युवा केंद्र, एनएसएस, एनसीसी,  स्काउट व विभिन्न संस्थाओं से जुड़े युवा भाग ले सकेंगे। जिला मुख्यालय पर होने वाली इस मैराथन दौड़ में 300 से अधिक युवा सम्मिलित होंगे।  जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना करेंगे।

**

प्राधिकरण सचिव बंसल ने किया जिला कारागृह एवं बालिका गृह का निरीक्षण


चूरू, 13 अप्रेल। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव प्रमोद बंसल ने बालिका आश्रय गृह एवं जिला कारागृह का निरीक्षण किया गया। सचिव ने बालिका आश्रय गृह का निरीक्षण कर गृह में निवासरत बालिकाओं की जानकारी ली तथा गृह की समस्त व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुये आवश्यक निर्देश प्रदान किये।

इस दौरान बालिका आश्रय गृह में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। सचिव ने इस अभियान की जानकारी देते हुये बताया कि इस अभियान का उद्देश्य ड्रॉप आउट व विद्यालय से बाहर बच्चों की पहचान करने, आस-पास स्थित विद्यालयों में बच्चों को वापस लाने, 6 से 14 वर्ष की आयु के सभी बच्चों के लिए विद्यालय तक पहुंच बनाने, बच्चों के साथ विद्यालयों में किसी प्रकार का भेदभाव न हो इसके लिए शिक्षा को समावेशी बनाने, आरटीआई एक्ट के तहत प्रवेश पाने वाले विद्यार्थियों के संबंध में सही जानकारी प्राप्त करने, विद्यालयों की आधारभूत आवश्यकताओं, मध्यान्ह्न भोजन व्यवस्था की सुनिश्चितता करना है।  सचिव ने निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार, 2009 की भी जानकारी दी।

उन्होंने जिला कारागृह का निरीक्षण कर बंदियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी लेते हुये विधिक सहायता के बारे में विस्तार से बताया। बंदियों को राष्ट्रीय लोक अदालत, पीड़ित प्रतिकर स्कीम 2011, मध्यस्थता, नालसा/रालसा की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की। 

---

जल संरक्षण एवं प्रबन्धन पर एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न


चूरू, 13 अप्रेल। राजकीय लोहिया महाविद्यालय के भूगोल विभाग द्वारा गठित भूगोल परिषद एवं राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाईड चूरू द्वारा महाविद्यालय में गठित इको क्लब के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इको क्लब की सचिव रेंजर लीडर डॉ. अंजू ओझा ने स्वागत भाषण दिया। कार्यशाला में 20 विद्यार्थियों ने जल संरक्षण, जल प्रदूषण, जल प्रबन्धन, वर्षा जल संरक्षण इत्यादि विषयों पर अपने शोध पत्र प्रस्तुत किये। इस अवसर पर कार्यशाला की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. दिलीप सिंह पूनियां ने अपने उद्धबोधन में वर्षा जल संरक्षण पर जोर दिया। भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. एम.एम. शेख ने जल संरक्षण एवं उपयोगिता पर अपना व्याख्यान देते हुए यू.एन.ओ. द्वारा गठित एस.डी. जी. पर प्रकाश डाला। भूगोल विभाग के सह आचार्य डॉ. हेमन्त मंगल ने जल की उपयोगिता पर व्याख्यान दिया। भूगोल विभाग के सह आचार्य डॉ. रविन्द्र कुमार ने चूरू जिले के जल संसाधनों पर पत्र वाचन किया। मंच पर उपस्थित महाविद्यालय के प्रो. महावीर सिंह ने गांवों में टांकों के माध्यम से जल संग्रहण पर अपना उद्धबोधन दिया। डॉ. मंजू शर्मा ने जल की उपयोगिता एवं इसके संरक्षण पर बल देते हुए जल की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। सर्वश्रेष्ठ शोध पत्र के रूप में बी.ए. भाग तृतीय की भगवती सैनी ने प्रथम स्थान, एम.ए. पूर्वाद्र्ध भूगोल की सपना शर्मा ने द्वितीय स्थान एवं एम.ए. पूर्वाद्र्ध भूगोल की ज्याना प्रजापत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अन्य शोध पत्र प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों में प्रहलाद परिहार, सुरज माटोलिया, रमेश कुमार सोनी, सुमित्रा नाई, ललिता बरोड, राजेश मीणा, रमेश धेतरवाल, कल्पना जांगिड़, करिश्मा राठौड़, बबली, धनेश्वरी भाटी, सचिन मीणा, अंजू अलवरिया, विक्रम नाथावत, अब्दुल अजीज एवं निर्मला स्वामी ने अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया। इस अवसर पर सर्वश्रेष्ठ शोध पत्र लेखन में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार भी दिया गया। निर्णायक की भूमिका में महाविद्यालय के डॉ. के.सी. सोनी एवं डॉ. सुमेर सिंह ने अपना सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. विपिन मण्डार एवं डॉ. अंजू ओझा ने किया। भूगोल विभाग की मोनिका शेखावत ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम विद्यार्थियों के अलावा महाविद्यालय के सकाय सदस्यों में डॉ. सी. एल. वर्मा, डॉ. सरोज हारित, प्रो. ट्विंकल शर्मा, प्रो. मधु चौधरी, डॉ. बी.एल. मेहरा, प्रो. सन्तोष बलाई, प्रो. रेणु धेतरवाल, प्रो. परमेश्वर लाल, रविना राठौड़ आदि उपस्थित थे।

**

ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले 18 अप्रैल से

चूरू, 13 अप्रैल। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में 18 से 30 अप्रैल तक ब्लॉक स्वास्थ्य मेलों का आयोजन उपखंड मुख्यालयों पर किया जाएगा।

जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि मेलों में अधिकाधिक लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं, आवश्यक दवाएं निःशुल्क उपलब्ध करवाई जाएंगी तथा राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इसके साथ-साथ मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत स्वास्थ्य कार्ड जारी किए जाएंगे। चिकित्सा शिक्षा प्रदान करना, आधारभूत चिकित्सा सेवाएं, टेली कन्सलटेशन, रेफरल, योग व मेडिटेशन, डिजिटल स्वास्थ्य आई कार्ड तैयारी किए जाने जैसे कार्य भी इस दौरान किये जाएंगे। इस मेले में 63 प्रकार के उपचार एवं 172 प्रकार की दवाइयां उपलब्ध करवाई जाएंगी।

इस आयोजन के लिए जिला कलक्टर की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है। समिति में सांसद राहुल कस्वां, सादुलपुर विधायक कृष्णा पूनिया, तारानगर विधायक नरेंद्र बुडानिया, सरदारशहर विधायक भंवर लाल शर्मा, चूरू विधायक राजेंद्र राठौड़, रतनगढ़ विधायक अभिनेष महर्षि, सुजानगढ़ विधायक मनोज कुमार मेघवाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर चूरू, अतिरिक्त जिला कलक्टर सुजानगढ़ सदस्य तथा सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा को सदस्य सचिव के रूप में शामिल किया गया है। चूरू एडीएम को चूरू, राजगढ़, तारानगर व सरदारशहर के लिए तथा सुजानगढ़ एडीएम को रतनगढ़, सुजानगढ़ तथा बीदासर ब्लॉक के लिए समग्र प्रभारी अधिकारी नियुक्त कर नियमित मॉनीटरिंग के लिए कहा गया है।

--

एडीएम गौतम एसपीओसी नियुक्त

चूरू, 13 अप्रेल। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम लोकेश गौतम को मतदाता सूची में पंजीकृत किए जाने वाले मतदाताओं को मतदाता फोटो पहचान पत्र एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा समय-समय पर जारी किए जाने वाले नोटिस स्पीड पोस्ट के माध्यम से भिजवाने के लिए एसपीओसी (सिंगल पाइंट ऑफ कांन्टेक्ट) नियुक्त किया है।

***


झुंझुनूं जिले का एक और नवाचार

ः ‘शी अभियान से होगा महिला सशक्तिकरण

ः जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने किया है यह नवाचार

ः सीएस उषा शर्मा ने भी की तारीफ

झुंझुनूं, 13 अप्रैल। जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने नवाचार करते हुए जिले में महिला सशक्तिकरण के लिए ‘शी अभियान की शुरूआत की है। ‘शी यानी अंग्रेजी भाषा के एस, एच और ई एल्फाबेट से मिलकर बना है, जिसमें एस का अर्थ है शी यानी महिला के लिए प्रयुक्त सर्वनाम, एच यानी हेज, ई यानी एम्पॉवर्ड। इस अभियान के तहत महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण से जुड़ी विभिन्न योजनाओं का फायदा दिलवाया जाएगा। अभियान के बारे में जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी और महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्यौला ने मुख्य सचिव उषा शर्मा के समक्ष वीडिया कांफ्रेसिंग के जरिए पीपीटी प्रजेेंटेशन भी दिया, जिस पर उषा शर्मा ने जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी को इस नवाचार की बधाई देते हुए तारीफ की। गौरतलब है कि सीएस उषा शर्मा ने प्रत्येक जिला कलक्टर से ‘सुशासन हेतु नवाचार के तहत सुझाव मांगे थे।  मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने इस संबंध में विभिन्न अधिकारियों की बैठक लेते हुए कहा कि इस अभियान को जिले में प्रभावी रूप से चलाया जाए, ताकि महिला सशक्तिकरण से संबंधित विभिन्न योजनाओं का लाभ महिलाओं तक समग्र रूप से पहुंचाया जा सके। अभियान का नोडल विभाग महिला अधिकारिता विभाग एवं नोडल अधिकारी अतिरिक्ति जिला कलक्टर होंगे। वहीं अभियान के लिए लक्षित समूह के सर्वे केे लिए गठित  चयन समिति के अध्यक्ष जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी होंगे।

 

क्या होगा इस अभियान मेंः

अभियान के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत से 50 परिवारों को शॉर्ट लिस्ट कर प्रथम चरण में 10 महिलाओं को स्वरोजगार शुरू करने में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सहयोग प्रदान किया जाएगा। इसका उद्देश्य लक्षित परिवारों का समग्र विकास करना है।

 

यह होगा लक्षित समूहः

इस अभियान में महिला को ही लक्षित समूह में सम्मिलित किया जाएगा। ग्रामीण क्षेतर्् की अब तक रोजगारोन्मुखी योजनाओं से वंचित वर्ग, अनुसूचित जाति व जनजाति, अल्पसंख्यक समुदाय, हिंसा से पीड़ित, कोरोना से मुखिया की मृत्य होने पर विधवा हुई महिला, विधवा, परित्यक्ता, एकल महिला को प्राथमिकता के साथ लक्षित किया जायेगा। प्रथम चरण में प्रत्येक ग्राम पंचायत से 50 परिवारों की वरीयता निर्धारित कर, 10 परिवारों की महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़कर उनके आर्थिक एवं सामाजिक उत्थान का प्रयास किया जायेगा। इस प्रकार जिले में 16850 परिवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

 

लक्षित गतिविधियाँ ः

अभियान के तहत कृषि क्षेतर्् में बागवानी, सब्जियों की खेती, ऑर्गेनिक उत्पाद (फल, सब्जी), फूलों की खेती, मोती (सीप) उत्पादन, जैविक खाद यूनिट, पौध6ााला (नर्सरी), केंचुआ यूनिट आदि को जोड़ा जाएगा, वहीं पशुपालन क्षेतर्् में डेयरी, बकरी पालन, पैकेज्ड दूध, मिठाई व्यवसाय आदि को जोड़ा जाएगा। जबकि खाद्य प्रसंस्करण के तहत मसाला उद्योग, पापड़, मंगोड़ी, कैर, सांगरी, अचार, कैन्डीज (संतरा, पान, आँवला, अनारदाना आदि), जैली,स्थानीय पर््रसिद्ध मिठाई जैसे पेड़े, सिकाई का राजभोग, कलाकंद निर्माण को शामिल किया जाएगा। वहीं हस्तशिल्प में लाख की चूड़ी, जूतियां, मुढ्ढे, दरी, खेस, बूँदी बंधेज, गोट्टा-पत्ती आदि के कार्य को जोड़ा जाएगा। इसके अलावा ब्यूटी पार्लर, आर्टिफि6िायल ज्वैलरी, फर्नीचर, सिलाई-कढ़ाई, फै6ान डिजाइनिंग, सजावटी वस्तुएं, पेपरमे6ी, चाय-ज्यूस के कुल्हड़, ग्रीन या हर्बल टी, हेयर विग, कम्प्यूटर प्र6िाक्षण केन्द्र एवं ई-मितर्् इत्यादि को भी जोड़ा जाएगा।

 

यह है चयन प्रक्रियाः

मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद् की अध्यक्षता में एक एक्6ान ग्रुप गठित कर प्रत्येक ग्राम पंचायत से 50 महिलाओं को शॉर्ट लिस्ट करके प्रथम चरण में 10 महिलाओं का चयन किया जायेगा।

प्रत्येक ग्राम पंचायत के सीनियर सैकेण्डरी स्कूल के पिं्रसिपल यानी पीईईओ के निर्दे6ान में साथिन, आँगनबाड़ी कार्यकत्र्ता, कृषि पर्यवेक्षक, बैंक प्रतिनिधि, पशुचिकित्सक, पटवारी के सहयोग से 50 परिवारों को शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा। इस सूची में से 10 महिलाओं का स्वरोजगार स्थापना हेतु प्रथम चरण के लिए चयन किया जाएगा।

 

चयन के मानक ः-शॉर्ट लिस्ट किये हुये परिवारों में से स्वरोजगार हेतु 10 महिलाओं के चयन हेतु के लिए वंचित वर्ग, अनुसूचित जाति-अनुसूचित जाति एवं जनजाति, अल्पसंख्यक, विधवा, तलाकशुदा, दिव्यांग, कमाई का साधन न होना, बीपीलएल परिवार से होना, खाद्य सुरक्षा योजना या अन्त्योदय में नाम होना, पशु संसाधनों की स्थिति, मासिक आय, पूर्व के बैंक ऋण का विवरण, परिवार में सदस्यों की संख्या एवं 6िाक्षा की स्थिति आदि 9 मानक होंगे।

 

इन पर है अभियान का जिम्माः

अभियान के तहत जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है, जिसमें उप निदे6ाक महिला अधिकारिता सदस्य सचिव, वहीं कृषि एवं उद्यानिकी के उप निदेशकगण, सहकारिता विभाग के उप रजिस्ट्रार सहकारिता, लीड बैंक मैनेजर, जिला उद्योग केन्द्र के महा प्रबंधक, केन्द्रीय सहकारी बैंक के प्रबंध निदे6ाक, समेकित बाल विकास सेवाएं के उप निदे6ाक सदस्य होंगे। वहीं ग्राम पंचायत स्तर पर गठित सर्वे कार्यदल में समन्वयक पीईईओ, वहीं ग्राम पंचायत, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पशुपालन विभाग के कार्मिक और पटवारी सदस्य होंगे।

 

महिलाओं का दिया जाएगा प्रशिक्षणः

अभियान के तहत चयनित महिलाओं को स्थानीय स्तर पर विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के माध्यम से प्रशिक्षण भी दिलवाया जाएगा, वहीं मार्केटिंग के लिए भी नवीन तकनीकों का प्रयोग सिखाया जाएगा। चयनित महिलाओं को इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंतर््ी लघु उद्यम प्रोत्साहन योजना केन्द्र, प्रधानमंतर््ी रोजगार सृजन योजना, प्रधानमंतर््ी फॉर्मेलाइजेशन ऑफ माइक्रो फूड प्रोसेसिंग एन्टरप्राइजेज स्कीम आदि योजनाओं से वित्तीय सहायता दिलवाई जाएगी। कार्य शुरू होेने पर महिलाओं को विपणन की भी सहायता और सहयोग विभिन्न विभागों द्वारा किया जाएगा, वहीं विभिन्न विभागीय अधिकारियों को एनीमेटर के तौर पर भी लगाया जाएगा।

---------
डॉ. मनोज सिंह भारतीय मानव अधिकार परिषद के राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त


झुंझुनूं। भारतीय मानव अधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एसके वर्मा ने झुंझुनूं के प्रमुख समाजसेवी एवं टीकेएन फायर एंड सेफ्टी प्रशिक्षण संस्थान के चेयरमैन डॉ. मनोज सिंह को राजस्थान प्रदेश का अध्यक्ष नियुक्त किया है। श्री वर्मा ने डॉ. सिंह को भेजे नियुक्ति पत्र में कहा है कि परिषद को आशा है कि वे मानव अधिकारों के प्रति आमजन को जागरूक करेंगे और पीड़ित लोगों को न्याय दिलवाने के लिए उच्च स्तरीय प्रयास करेंगे। श्री वर्मा ने डॉ. सिंह को निर्देशित किया है कि वे 15 दिनों में अपनी कार्यकारिणी का गठन कर लें और विधिवत रूप से परिषद के कार्यक्रम आयोजित करने शुरू कर दें। डॉ. मनोज सिंह को भारतीय मानव अधिकार परिषद का राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर शेखावाटी रेल विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, समिति के वरिष्ठ साथी कैलाश दान बारेठ, विनोद खन्ना, सुभाष जोशी, सुरेश कुमार कुमावत, चंद्र प्रकाश धूपिया, संदीप सोनी, मनीष बगड़िया, विजेंद्र सैनी, रवि तुलस्यान, राजेश गुप्ता मनीराम सहित अनेक गणमान्य जनों ने खुशी जाहिर की है।
सिंघाना पुलिस ने नाबालिक बाल अपचारी को
किया हथियार सहित गिरफतार
झुंझुनूँ / सिंघाना पुलिस को कल्याण सिह सउनि प्रभारी डीएसटी द्वारा सूचना मिली की एक लड़का सिघाना सर्किल से बुहाना मोड़ सिघाना की तरफ अवैध हथियार लेकर पैदल पैदल जा रहा है। सफेद रंग की टीशर्ट व पायजामा पहन रखी है। टीशर्ट का गला व बाजू आगे से काले रंग की है। उक्त सूचना मिलने पर सिंघाना पुलिस सिंघाना पुलिस अधिकारी भजना राम थानाधिकारी, सत्यवीर सिह एचसी, सुशील कुमार कानि., सुरेन्द्र काजला ने प्राईवेट वाहन से बुहाना मोड़ पर पहुंचे तो वहाँ पर कल्याण सिह सउनि प्रभारी डीएसटी जाब्ता शशीकान्त शर्मा एचसी, विक्रम कानि. संदीप कुमार कानि, हरीश बलोदा कानि., महेन्द्र कुमार कानि, प्रदीप कुमार कानि., विकास कुमार कानि चालक सरकारी वाहन के मौजुद मिले। जिस पर थानाधिकारी हमराही जाब्ता द्वारा निगरानी रखी गई तो सिघाना सर्किल की तरफ से एक लड़का कल्याण सिह के बताये अनुसार हुलिया का आता हुआ दिखाई दिया जो बावर्दी पुलिस को देखकर भागने लगा | जिसको हमराही जाब्ता द्वारा घेरा देकर पकड़ा गया व तलाशी ली तो शक्स के दाहिने जेब के पायजामा में एक देशी कटटा मिला जिसको जेब बाहर निकाला जाकर चैक किया गया तो देशी कटटा के अन्दर एक जिन्दा कारतुस डला हुआ मिला। शक्स को अपने कब्जे में अवैध हथियार रखने बाबत लाईसेस/अनुज्ञा पत्र होने पर बाबत पुछा गया तो नही होना बताया। उक्त शक्स का यह कृत्य जुर्म धारा 3/25 आर्स एक्ट के खिलाफ वर्जी में आना पाया जाने पर नाबालिक बाल अपचारी को जरिये फर्द निरूद्ध किया गया।
***