रामनवमी त्योहार को मध्यनजर सीएलजी, एवं शांति समिति सदस्यों की मीटिंग का आयोजन
झुंझुनूं 09 अप्रैल 22 झुंझुनूं में रामनवमी त्योहार को मध्यनजर रखते हुये शेलेष खैरवा उपखण्ड मजिस्ट्रेट झुंझुनूं शहर, शंकर लाल छाबा आरपीएस सीओ झुन्झुनू शहर, सुरेन्द्र सिंह देगड़ा पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी कोतवाली झुंझुनूं द्वारा सीएलजी एवं शांती समिति के सदस्यो तथा आयोजक समिति के सदस्यों की मिटिंग का आयोजन शुक्रवार को किया गया । त्योहार पर निकलने वाली झाँकियो के रूट पर नगरपरिषद झुंझुनूं द्वारा सीसीटीवी कैमरे लगवाये गये है, एवं यात्रा के द्वोरान असामाजिक तत्वो पर ड्रोन से निगरानी रखी जायेगी, अशांती उत्पन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ विधिसंगत कार्यवाही की जायेगी, मिटिंग मे उप० सदस्यों व सभी नागरिको से साम्प्रदायिक सौहार्द एवं कानुन एवं शांती व्यवस्था बनाये रखने व अनुमति पत्र की शर्तों एवं राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पूर्ण पालना करने की अपील की गयी।
*रामनवमी जुलूस को लेकर की तैयारी,कार्यकर्ताओं को सौंपी जिम्मेदारी*
*हर मोहल्ले में लहराए भगवान श्री राम के झंडे*
*अलग अलग 16 समितियों का गठन, पीने के पानी व स्काउट की विशेष व्यवस्था*
नवलगढ़ । राम नवमी जन्मोत्सव पर होने वाली भव्य शोभायात्रा को लेकर श्री राम नवमी उत्सव समिति की बैठक जीवराजका गेस्ट हाउस में आयोजित हुई ।
इस अवसर पर आयोजन समिति द्वारा *रामनवमी जन्मोत्सव आयोजन के पोस्टर का विमोचन किया गया* । बैठक की अध्यक्षता ठाकुर आनंद सिंह ने की संयोजक राम कुमार सिंह राठौड़, राम मोहन सेकसरिया, विश्वनाथ जोशी ने सुझाव दिए । तथा अलग अलग बनाई गई 16 समितियों की समीक्षा की गई । संयोजक राठौड़ ने बताया भव्य शोभायात्रा में 11 झांकियां, डीजे, घोड़सवारी , संतों का समागम रहेगा उन्होंने बताया कि संतों के सानिध्य में होने वाली भव्य शोभायात्रा में हजारों की संख्या में राम भक्त व महिलाएं शामिल होंगी। उन्होंने बताया रामदेवरा चौक में एकत्रित होकर निर्धारित समय सांय 4.15 बजे रामदेवरा से नानसा गेट व नानसा गेट से मुख्य बाजार होते हुए बावड़ी गेट, बावड़ी गेट से नया बाजार, नया बाजार से चूना चौक, चूना चौक से पोदार गेट, पोदार गेट से मिन्तर चौक, मितर चौक से नानसा गेट होकर रामदेवरा चौक पर यात्रा का समापन होगा साथ ही उन्होंने बताया समीक्षा बैठक में यह तय किया गया कि *शोभायात्रा में 8 जगह जलपान की व्यवस्था रहेगी व एनसीसी के केडिट व स्काउट गाइड* भी अपनी सेवाएं देंग । इस अवसर पर बैठक में साज सज्जा समिति से द्वारका प्रसाद सोनी गोविंद मिश्रा महेंद्र शर्मा, प्रचार समिति से योगेंद्र मिश्रा, मीडिया समिति से डॉक्टर अनिल शर्मा, व्यवस्था समिति सुनील सामरा, संत स्वागत समिति से गोपी राम पाटोदिया, साफा समिति से विशाल सोलंकी, महिला समिति से पवन देवी, मीना अग्रवाल, ममता सिंगोदिया उषा मानसिंहका, व्यापार समिति से कमल पवार, जनार्दन घोड़ेला, यश मिश्रा, लक्की डीडवानिया, कालू सोनी, गौरव कुमार , विश्वनाथ जोशी, आनन्द सिंह शेखावत, श्रीकांत मुरारका, ललित शर्मा, डॉ संजय सैनी, अरविंद आशिवाल, ललित कुमावत, महेंद्र जैन, मुरारी लाल इन्दौरिया, गोवर्धन सिंह आदि उपस्थित रहे
*पीएमएसएमए अभियान में शनिवार को यूपीएचसी बसन्त विहार में डॉ अर्षा चौधरी तो खोरा मोहल्ला में डॉ संगीता उदयपुरिया देंगी निःशुल्क सेवाएं*
झुंझुनूं 9 अप्रेल। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर गर्भवती महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए आयोजित किये जाने वाले प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत 9 अप्रेल शनिवार दो निजी स्त्री रोग विशेषज्ञ अपनी निःशुल्क सेवाएं देंगी। डॉ अर्षा चौधरी अपनी सेवाएं यूपीएचसी बसन्त विहार में देंगी वही डॉ संगीता उदयपुरिया खोरा मोहल्ला यूपीएचसी में अपनी सेवाएं देंगी। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि हर माह की नो तारीख को अभियान के जिले भर के संस्थानों में विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे। अभियान के तहत उच्च जोखिम वाली महिलाओं की शिविर में गर्भवती महिलाओं की खून, पेशाब,हीमोग्लोबिन, सुगर, एचआईवी आदि की जांच कर परामर्श और उपचार दिया जायेगा।
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*09- अप्रैल- शनिवार*
👇
*===========================*
*1* स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों को लिखा पत्र: दिल्ली-हरियाणा सहित पांच राज्यों में बढ़े कोरोना के मामले, निगरानी बढ़ाने के निर्देश
*2* सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कहा कि एंड यूजर को कोविशील्ड बूस्टर खुराक के लिए 600 रुपये का भुगतान करना होगा और अस्पतालों को यह रियायती मूल्य पर मिलेगा. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि प्राइवेट टीकाकरण केंद्रों पर अब 10 अप्रैल से 18+ जनसंख्या समूह के लिए एहतियाती खुराक उपलब्ध होगी
*3* केंद्र सरकार ने 8 अप्रैल को 18 साल से ऊपर के सभी लोगों के लिए कोविड बूस्टर डोज को मंजूरी दी है, इससे पहले, फ्रंटलाइन, स्वास्थ्य कर्मियों और 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए पूर्व शर्त के साथ बूस्टर खुराक की अनुमति थी.
*4* मोदी सरकार की बूस्टर डोज नीति पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, पूछा- गरीब कैसे लगवाएगा 800 रुपए की वैक्सीन ?.
*5* नया ट्रेंड शुरू हुआ है… सरकार जजों को बदनाम करती है, पूर्व रमन सिंह के प्रधान सचिव के मामले पर सुनवाई के दौरान बोले CJI
*6* अभी भारत के लोग दुनिया में सबसे महंगा घरेलू गैस सिलेंडर खरीद रहे हैं. वहीं, पेट्रोल की कीमतों के मामले में भारत तीसरे और डीजल के दामों के मामले में आठवें पायदान पर है.
*7* राहुल बाबा जैसे नेता हों तो दुश्मन की जरूरत नहीं, शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस नेताओं पर किए जमकर प्रहार
*8* मुंबई हमले के मास्टरमाइंड आतंकी हाफिज सईद को 31 साल की जेल, पाकिस्तान एंटी टेरर कोर्ट ने दी सजा
*9* राजस्थान: करौली हिंसा से सबक: रैली या जुलूस निकालने से पहले मंजूरी जरूरी, डीजे पर बजने वाले गानों की देनी होगी सूची
*10* शरद पवार के घर पर राज्य परिवहन कर्मचारियों ने बोला हमला, पत्थर और चप्पल फेंक जताया गुस्सा
*11* मुंबई में शरद पवार के आवास पर हंगामा और पत्थरबाजी, 105 आरोपी अरेस्ट, एनसीपी प्रमुख बोले- वे गुमराह हुए
*12* संकट में श्रीलंका: अप्रैल के अंत तक सूख जाएंगे पेट्रोल पंप, तेजी से खत्म हो रही भारत से मिली मदद, पलायन भी शुरू
*13* देश में भीषण गर्मी का दौर चल रहा है। पहाड़ी से लेकर मैदान राज्यों तक दिनभर सूरज की तपिश से लोग परेशान हैं। सुबह से ही लू चलने के बाद रात को भी राहत का अहसास नहीं हो रहा है। गर्म हवाओं व चिलचिलाती धूप ने अप्रैल में नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है
*14* दिल्ली में महंगाई की मार: नींबू 300 के पार, भिंडी-करेला ने लगाया शतक,
*15* पाकिस्तान: चंद घंटों के प्रधानमंत्री रह गए हैं इमरान खान, अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग आज; नवाज शरीफ के आएंगे अच्छे दिन
*16* इमरान ने फिर की भारत की तारीफ, कहा- वहां के लोग बहुत खुद्दार हैं, हिंदुस्तान एक खुद्दार मुल्क, किसी सुपरपावर की हिम्मत नहीं, उसके खिलाफ साजिश रचे।
*============================*
*सोना + २०२= ५२,०९९*
*चांदी + २६७= ६७,०३२*
🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक - 09 अप्रैल 2022*
⛅ *दिन - शनिवार*
⛅ *विक्रम संवत - 2079 (गुजरात-2078)*
⛅ *शक संवत -1944*
⛅ *अयन - उत्तरायण*
⛅ *ऋतु - वसंत ऋतु*
⛅ *मास - चैत्र*
⛅ *पक्ष - शुक्ल*
⛅ *तिथि - अष्टमी 10 अप्रैल रात्रि 01:23 तक तत्पश्चात नवमी*
⛅ *नक्षत्र - पुनर्वसु 10 अप्रैल प्रातः 04:31 तक तत्पश्चात पुष्य*
⛅ *योग - अतिगण्ड सुबह 11:25 तक तत्पश्चात सुकर्मा*
⛅ *राहुकाल - सुबह 09:33 से सुबह 11:07 तक*
⛅ *सूर्योदय - 06:26*
⛅ *सूर्यास्त - 18:54*
⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - दुर्गाष्टमी, अशोकाष्टमी, भवानी प्राकट्य*
💥 *विशेष - अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *ज्योतिष शास्त्र* 🌷
➡️ *10 अप्रैल, रविवार को श्रीराम नवमी का पर्व है। त्रेता युग में इसी दिन भगवान श्री रामजी का जन्म हुआ था। इसलिए भारत सहित अन्य देशों में भी हिंदू धर्म को मानने वाले इस पर्व को बड़ी धूम-धाम से मनाते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस दिन कुछ विशेष उपाय करने से हर इच्छा पूरी हो सकती है।*
🙏🏻 *श्रीराम नवमी की सुबह किसी राम मंदिर में जाकर राम रक्षा स्त्रोत का 11 बार पाठ करें ।हर समस्याओं का समाधान हो जाएगा ।*
🙏🏻 *दक्षिणावर्ती शंख में दूध व केसर डालकर श्रीरामजी की मूर्ति का अभिषेक करें ।इससे धन लाभ हो सकता है ।*
🙏🏻 *इस दिन बंदरों को चना, केले व अन्य फल खिलाएं ।इससे आपकी हर मनोकामना पुरी हो सकती है ।*
🙏🏻 *श्रीराम नवमी की शाम को तुलसी के सामने गाय के शुद्ध घी का दीपक जलाएं । इससे घर में सुख-शांति रहेगी ।*
🙏🏻 *इस दिन भगवान श्रीरामजी को विभिन्न अनाजों का भोग लगाएँ और बाद में इसे गरीबों में बांट दें ।इससे घर में कभी अन्न की कमी नहीं होगी ।*
🙏🏻 *इस दिन भगवान श्रीरामजी के साथ माता सीता की भी पूजा करें ।इससे दांपत्य जीवन सुखी रहता है ।*
🙏🏻 *भगवान श्रीरामजी के मंदिर के शिखर पर ध्वजा यानी झंडा लगवाएं ।इससे आपको मान-सम्मान व प्रसिद्धि मिलेगी ।*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *चैत्र नवरात्रि* 🌷
🙏🏻 *नवरात्रि की अष्टमी यानी आठवें दिन माता दुर्गा को नारियल का भोग लगाएं । इससे घर में सुख समृद्धि आती है ।*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *चैत्र नवरात्रि* 🌷
🙏🏻 *मन की शांति मिलती है मां महागौरी की पूजा से* 🌷
*नवरात्रि के आठवें दिन मां महागौरी की पूजा की जाती है। आदिशक्ति श्री दुर्गा का अष्टम रूप श्री महागौरी हैं। मां महागौरी का रंग अत्यंत गोरा है, इसलिए इन्हें महागौरी के नाम से जाना जाता है। नवरात्रि का आठवां दिन हमारे शरीर का सोम चक्रजागृत करने का दिन है। सोमचक्र ललाट में स्थित होता है। श्री महागौरी की आराधना से सोमचक्र जागृत हो जाता है और इस चक्र से संबंधित सभी शक्तियां श्रद्धालु को प्राप्त हो जाती है। मां महागौरी के प्रसन्न होने पर भक्तों को सभी सुख स्वत: ही प्राप्त हो जाते हैं। साथ ही, इनकी भक्ति से हमें मन की शांति भी मिलती है।*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *पुष्य नक्षत्र योग* 🌷
➡ *10 अप्रैल 2022 रविवार को सूर्योदय से 11 अप्रैल सूर्योदय तक रविपुष्यमृत योग है ।*
🙏🏻 *१०८ मोती की माला लेकर जो गुरुमंत्र का जप करता है, श्रद्धापूर्वक तो २७ नक्षत्र के देवता उस पर खुश होते हैं और नक्षत्रों में मुख्य है पुष्य नक्षत्र, और पुष्य नक्षत्र के स्वामी हैं देवगुरु ब्रहस्पति | पुष्य नक्षत्र समृद्धि देनेवाला है, सम्पति बढ़ानेवाला है | उस दिन ब्रहस्पति का पूजन करना चाहिये | ब्रहस्पति को तो हमने देखा नहीं तो सद्गुरु को ही देखकर उनका पूजन करें और मन ही मन ये मंत्र बोले –*
*ॐ ऐं क्लीं ब्रहस्पतये नम : |...... ॐ ऐं क्लीं ब्रहस्पतये नम : |*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *कैसे बदले दुर्भाग्य को सौभाग्य में* 🌷
🌳 *बरगद के पत्ते पर गुरुपुष्य या रविपुष्य योग में हल्दी से स्वस्तिक बनाकर घर में रखें |*
****
एक ही जनाधार कार्ड में 32 लोगों का नाम जोड़ने वाले ई-मित्र पर कार्रवाई
ई-मित्र को किया स्थाई रूप से बंद
झुंझुनूं 09 अप्रैल। झुंझुनूं ब्लॉक के एक ई-मित्र कियोस्क को सेवा स्तरीय अनुबंध का उल्लंघन करने पर उसे स्थाई रूप से बंद कर ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है। जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने बताया कि ई-मित्र कियोस्क संचालक मोहम्मद शरीफ ने एक ही जन आधार कार्ड में गलत तरीके से 32 सदस्यों का नाम जोड़ा जो सेवा स्तरीय अनुबंध की शर्तो का उल्लंघन है। जिसके चलते यह कार्रवाई की गई है।
***
चारागाह भूमि से हटेंगे अतिक्रमण
झुंझुनूं:-जिला स्तरीय बंजर भूमि एवं चारागाह विकास समिति की बैठक शुक्रवार को ज़िला परिषद सभागार में ज़िला प्रमुख हर्षिनी कुल्हरी की अध्यक्षता मेे आयोजित की गयी जिसमें जिला प्रमुख ने कहा कि बिना भेदभाव एवं निष्पक्षता से चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाया जाये।
अतिक्रमण वाली चारागाह भूमि का अविलम्ब चिन्हिकरण करे, तथा चारागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाये। ज़िला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी ने कहा कि चारागाह भूमि पर अतिक्रमण हटाकर मॉडल चारागाह विकसित किया जाये। अधिशाषी अभियंता महेन्द्र सूरा ने बैठक में सभी का स्वागत किया । बैठक में हरिकिशन प्रधान बुहाना, दिनेश कुमार सूण्डा प्रधान नवलगढ़, घासीराम पुनिया प्रधान अलसीसर, पुष्पा चाहर प्रधान झुंझुनूं समस्त विकास अधिकारी, मुख्य वैज्ञानिक केवीके आबुसर, उपवन संरक्षक, महेन्द्र पालीवाल परियोजना प्रबन्धक डालमिया ट्रस्ट, मनोज अधीक्षण अभियंता वाटरसेड, संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग, अधिशाषी अभियंता
शुभकरण राहड़, विजेन्द्र ढाका, (FES) एफ़ईएस संस्था से पूनम एनजीओ की टीम सहित अनेक अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जेजेएम एवं एसबीएम-ग्रामीण पर राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों की रीजनल कांफ्रेंस।
राजस्थान के जलदाय मंत्री ने कहा-
देश के अन्य राज्यों में जितनी भौगोलिक विषमताएं और कठिनाईयां, उतनी अकेले राजस्थान में मौजूद,
जल जीवन मिशन में केन्द्र सरकार 90ः10 की हिस्सेदारी की लम्बित मांग को पूरा करे, ईस्टर्न कैनाल और परवन सिंचाई परियोजना को मिले राष्ट्रीय दर्जा।
जयपुर: जलदाय एवं भूजल मंत्री डॉ. महेश जोशी ने कहा है कि देश के अन्य राज्यों में पेयजल प्रबंधन की दृष्टि से जितनी विषम और कठिन परिस्थितयां है, उतनी सब मिलाकर अकेले राजस्थान में मौजूद हैं। इसे देखते हुए केन्द्र सरकार जल जीवन मिशन में 90ः10 के फंडिंग पैटर्न की राजस्थान की बहुप्रतीक्षित और जायज मांग को शीघ्रता से पूरा करे। डॉ. जोशी शुक्रवार को जयपुर में केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत की अध्यक्षता में आयोजित राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों की एक दिवसीय रीजनल कांफ्रेंस को सम्बोधित कर रहे थे। डॉ. जोशी ने प्रदेश की जनता के हितों की पुरजोर पैरवी करते हुए केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री से ईस्टर्न कैनाल और परवन सिंचाई परियोजना को राष्ट्रीय दर्जा दिलाने का भी आग्रह किया।
टेण्डर प्रीमियम व प्राईस वेरियेशन क्लॉज अनुमत करें-
डॉ. जोशी ने कहा कि गत कुछ माह में अनेक कारणों से विशेषकर रूस-युक्रेन युद्ध के चलते पाईप, स्टील आदि की कीमतों में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। इनकी कीमतें विभाग की बी.एस.आर. से काफी अधिक हो गई हैं। पूर्व में जारी कार्यादेश के विरुद्ध कई ठेकेदारों ने कार्य बन्द कर दिया है। कुछ निविदाएं जो आमन्ति्रत की जा चुकी हैं एवं अभी तक प्राप्त नहीं की गई हैं, उनमें अनुमानित लागत से अधिक दरें प्राप्त होने की सम्भावना है। ऎसे में केन्द्र सरकार जेजेएम में टेण्डर प्रीमियम को अनुमत करने पर विचार करे। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार में प्रचलित वित्तीय नियमों के अनुसार कार्य की लागत में वृद्धि या कमी होने पर उसके अनुसार भुगतान अनुमत है। अनुबंध के प्राईस वेरियेशन क्लॉज के तहत बाजार में यदि बढोतरी हो तो संवेदक के नुकसान को कम करता है और उतार हो तो सरकार की लागत को बचाता है। भारत सरकार द्वारा प्राईस वेरियेशन क्लॉज को केन्द्रीय पोषित योजना नमाामि गंगे परियोजना के कार्यादेशों में भी अनुमत किया गया है, ऎसे में वर्तमान परिप्रेक्ष्य में जेजेएम के तहत भविष्य में आंमत्रित की जाने वाली निविदाओं में इसे अनुमत किया जाना उचित होगा।
सोर्स सस्टेनेबिलिटी के प्रस्ताव को मिले स्वीकृति-
जलदाय मंत्री ने राजस्थान में ग्राऊण्ड वाटर की चिंताजनक स्थिति की ओर केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री का ध्यान आकर्षित करते हुए बताया कि प्रदेश में भूजल के 69 प्रतिशत ब्लॉक अति दोहित, 25 प्रतिशत क्रिटिकल व 6 प्रतिशत सेमी क्रिटिकल श्रेणी में हैं। पूर्वी राजस्थान में तो 42 प्रतिशत नल कनेक्शनों की भूजल पर निर्भरता है। उन्होंने कहा कि पीएचईडी द्वारा वर्षा जल के पुर्नभरण के लिए 247 ग्रामों में 40.78 करोड़ रुपये की लागत से 1497 कार्यों के प्रस्ताव तैयार कर राज्य स्तरीय योजना स्वीकृति के समक्ष रखें गए हैं, मगर जल शक्ति मंत्रालय की ओर से इनकी स्वीकृति जारी नहीं हो सकी है। डॉ. जोशी ने अनुरोध किया कि वाटर शेड पद्धति पर आधारित इन कार्यों के प्रस्तावों को जल जीवन मिशन में शीघ्र स्वीकृति दी जाए। उन्होंने कहा कि राजस्थान में बारहमासी सतही जल स्रोत उपलब्ध नहीं हैं, ऎसे में इन प्रस्तावों के अतिरिक्त जल पुनर्भरण व संचयन के लिए जल संसाधन विभाग द्वारा 8 जिलों में 173.81 करोड़ रुपये की लागत से तैयार 22 कार्यों के प्रस्ताव को भी जल जीवन मिशन में स्वीकृत किया जाए।
रेट्रोफिटिंग पेयजल योजनाओं की पूर्णता तिथि मार्च 2024 तक बढाएं-
डॉ. जोशी ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत रेट्रोफिटिंग कार्यों को पूर्ण करने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा समय-सीमा मार्च 2022 रखी गयी है। ये सभी योजनाएं पूर्व में 35-40 लीटर प्रति व्यक्ति प्रति दिवस सर्विस लेवल अनुसार डिजाईन की गयी थी। जेजेएम में रेट्रोफिटिंग योजनाओं के अन्तर्गत वृहद पेयजल योजनाओं के अतिरिक्त कुल स्वीकृत 13,938 गांवों में से 10,412 गांव (कुल गांवों का 75 प्रतिशत) है, जिनमें योजनाएं स्वीकृत हैं। इन गांवों में रेट्रोफिटिंग कार्य पूर्ण करने के लिए अतिरिक्त निर्माण कार्यों में 6 से 12 महिनें लगने की सम्भावना है। इसी प्रकार वृहद पेयजल योजनाओं के अन्तर्गत स्वीकृत 18771 गांवों में से 14089 गांव जो भी कुल गांवों का 75 प्रतिशत है। इनके रेट्रोफिटिंग कार्यों के लिए जल वितरण तंत्र का कार्य 2 से 3 वर्ष में होता है परन्तु जल जीवन मिशन की प्राथमिकता को देखते हुए उक्त कार्यों की समय-सीमा 1 से 2 वर्ष रखी गयी है। ऎसे में रेट्रोफिटिंग पेयजल योजनाओं को पूर्ण करने के लिए समय-सीमा मार्च 2024 तक बढ़ाया जाना आवश्यक है।
मार्च 2024 तक जारी 55 एलपीसीडी से कम सेवा स्तर के कनेक्शनों को क्रियाशील माना जाए-
जलदाय मंत्री ने कहा कि ईस्टर्न राजस्थान कैनाल परियोजना, जिससे 13 जिलों को लाभांवित किया जाना है उस पर राजस्थान के जल संसाधन विभाग द्वारा कार्य किया जा रहा है, इसके पूर्ण होने पर 13 जिलों को सतही पेयजल से लाभांवित किया जा सकेगा, मगर इसके पूर्ण होने में समय लगेगा। वृहद पेयजल योजनाओं से हर घर को नल कनेक्शन से लाभान्वित तो मार्च 2024 तक कर लिया जायेगा किन्तु उनका सर्विस लेवल 40 से 55 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन 2028 तक किया जाना सम्भावित है। अतः जल जीवन मिशन के तहत कम सर्विस लेवल के इन जल सम्बन्धों को क्रियाशील माना जाये।
टांकों के प्रस्तावों की मिले मंजूरी-
डॉ. जोशी ने अवगत कराया कि थार रेगिस्तान के तहत पश्चिमी राजस्थान के क्षेत्र में भूजल व सतही जल की समुचित उपलब्धता के अभाव में वहां सदियों से लोग टांकों से ही जल की आवश्यकता पूरी करते आए है। प्रदेश के ऎसे इलाकों में पाईप लाईन से पेयजल उपलब्ध करवाना अत्यधिक खचला पड़ता है। कई ग्राम ढाणियों में न तो भूजल उपलब्ध है एवं न ही निकट भविष्य में सतही स्रोत से पेयजल पहुंचाया जाना सम्भव है। ऎसे क्षेत्रों में बिखरी आबादी के लिए सामुदायिक टांकों का निर्माण कर पेयजल उपलब्ध करवाना एक सस्ता और सुलभ विकल्प है। केन्द्र सरकार इस प्रकार के टांकों के प्रस्तावों को जल जीवन मिशन में अनुमत कर मंजूरी प्रदान करे।
जेजेएम में बीसलपुर एवं ईसरदा बांधों की पुनर्भरण योजना स्वीकृत की जाए-
जलदाय मंत्री ने केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री को अवगत कराया कि बीसलपुर बांध से जयपुर, अजमेर एवं टोंक जिले के लाभांवित 2491 गांवों में 35 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन के डिजाईन को 55 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन के सर्विस लेवल तक ले जाने के लिये बांध में अतिरिक्त क्षमता बढाने की आवश्यकता है। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा नवनेरा बांध के अतिरिक्त पानी से बीसलपुर बांध में जल उपलब्धता में बढ़ोतरी के लिए 9,600 करोड़ रुपये की योजना बनाई गई है। इसमें अतिरिक्त पानी को ट्रांसफर करने के लिये पाईप लाईन/एक्वा डक्ट का निर्माण किया जायेगा। इस योजना की जल जीवन मिशन में स्वीकृति दी जानी आवश्यक है क्योंकि इसमें योजना की पूर्णता अवधि तक स्रोत की सस्टेनेबिलिटी महत्वपूर्ण उद्देश्य है।
राजस्थान की प्रगति पर डाला प्रकाश-
डॉ. जोशी ने राजस्थान में जल जीवन मिशन की प्रगति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वर्तमान में राज्य में 105.69 लाख ग्रामीण परिवार हैं। अगस्त 2019 तक 11.74 लाख परिवारों को ‘हर घर जल‘ कनेक्शन उपलब्ध था। मार्च 2024 तक लगभग 93.95 लाख परिवारों को ‘हर घर जल‘ कनेक्शन उपलब्ध कराए जाने हैं। इसके लिए राज्य सरकार ने प्रदेश के 38 हजार 447 ग्रामों में बसे 91.23 लाख परिवारों के लिए ‘हर घर जल‘ कनेक्शन की स्वीकृतयां जारी कर दी है, जो लक्ष्य का 97 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में सभी 32 जिलास्तरीय प्रयोगशालाओं और 1 राज्यस्तरीय प्रयोगशाला के लिए एनएबीएल मान्यता प्राप्त कर ली गई है। इसके साथ ही राजस्थान के 43 हजार 364 गांवों में से 43 हजार 272 गांवों में ग्रामीण जल एवं स्वच्छता समितियों का गठन पूरा हो चुका है, जो देश में सर्वाेच्च है।
स्वागत उद्बोधन में राजस्थान में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुधांश पंत ने कहा कि प्रदेश में वर्तमान में ग्रामीण परिवारों को 28 लाख से अधिक ‘हर घर नल‘ कनेक्शन देने का कार्य चल रहा है, इसमें से सिंगल विलेज स्कीम्स के तहत करीब 22 लाख कनेक्शन इसी साल दिसम्बर तक देने का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि राजस्थान में ग्रामीण परिवारों को वर्ष 2024 तक जितने ‘हर घर जल‘ कनेक्शन दिए जाने है, उनमें से 97 प्रतिशत की स्वीकृतियां जारी की जा चुकी है। इसी माह प्रस्तावित राज्य स्तरीय योजना स्वीकृति समिति की बैठक में शेष 3 प्रतिशत स्वीकृतियां भी पूरी करने की प्लानिंग है।
*डॉ. अम्बेडकर ने संविधान के माध्यम से हर व्यक्ति को अधिकार दिये*
- जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्य मंत्री
-डॉ. अम्बेडकर के विचारों को आत्मसात् करें
-अध्यक्ष, जन अभाव अभियोग निराकरण समित
जयपुर: जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्य मंत्री एवं जालोर जिले के प्रभारी मंत्री श्री अर्जुन सिंह बामनिया ने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने संविधान के माध्यम से हर व्यक्ति को अधिकार प्रदान किये हैं। डॉ. अम्बेडकर ने शिक्षा की महत्वता को समझते हुए भारत के संविधान की रचना की जिस कारण देश के प्रत्येक नागरिक को उचित अधिकार मिल पाया इसलिए राज्य के यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्यभर के डॉ. अम्बेडकर छात्रावासों में उनकी मूर्ति लगाये जाने का अभूतपूूर्व निर्णय किया है जिससे विद्यार्थियों को उनके व्यक्तित्व की जानकारी के साथ प्रेरणा मिलेगी।
प्रभारी मंत्री शुक्रवार को जालोर जिले के आहोर में डॉ. भीमराव अम्बेडकर मूर्ति अनावरण समिति द्वारा आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए कृत संकल्पित है इसी कड़ी में राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रोत्साहन दिया जा रहा है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि अम्बेडकर द्वारा संविधान की अक्षरशः पालना हो इसके लिए हमें शिक्षा को जीवन का आधार एवं मूलमंत्र बनाना होगा। उन्होंने भारत के संविधान तथा अम्बेडकर के सिद्धान्तों को आत्मसात् करने की बात कही।
समारोह को संबोधित करते हुए जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष श्री पुखराज पाराशर ने कहा कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर द्वारा बनाये गये संविधान की पालना हर भारतीय का कर्तव्य एवं दायित्व है। डॉ. अम्बेडकर के विचार हर व्यक्ति तक पहुँचे इसके लिए राज्य सरकार राज्य के डॉ. अम्बेडकर छात्रावासों में 504 डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमाएँ तथा बालिका शिक्षा की प्रणेता प्रथम शिक्षिका सावित्री बाई फूले की 84 प्रतिमाएँ बालिका छात्रावासों में लगवाने का कार्य कर रही है। पाराशर ने डॉ. अम्बेडकर के विचारों को जन-जन तक पहुँचाने की बात कही। उन्हाेंने कहा कि संविधान तथा अम्बेडकर के सिद्धान्तों को मूत्र्त रूप तभी मिलेगा जब हम शिक्षा को जीवन का मूलमंत्र बनाये।
पाराशर ने अपने उद्बोधन में एक माह की तनख्वाह डॉ. भीमराव अम्बेडकर मूर्ति अनावरण समिति को दिये जाने की घोषणा की। उन्होंने कमेटी द्वारा बाबा साहेब के आदर्शों को आगे ले जाने के प्रयासों को प्रशंसनीय बताया।
समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित, मूर्ति अनावरण समिति के प्रदेशाध्यक्ष घनश्याम मेघवाल, पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल, पूर्व जिला प्रमुख मंजू मेघवाल व एडवोकेट सवाराम पटेल ने भी संबोधित किया।
समारोह के दौरान प्रभारी मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया, जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर व जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि सहित अतिथियों ने जोधपुर रोड़ आहोर स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर छात्रावास में डॉ. भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति का अनावरण कर माल्यार्पण किया। इस दौरान मूर्ति अनावरण समिति द्वारा मूर्ति निर्माण के भामाशाहों का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. अनुकृति उज्जैनिया, आहोर उपखण्ड अधिकारी चम्पालाल जीनगर, पुलिस उप अधीक्षक हिम्मत सिंह चारण सहित जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं डॉ. भीमराव अम्बेडकर अनावरण समिति के पदाधिकारी एवं आम जन उपस्थित रहे।
*राज्य स्तर से 10 जिलों के 48 हजार 344 आवासों का किया जाएगा निरीक्षण- ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री*
जयपुर: ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्री रमेश चंन्द मीना ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत वर्ष 2016-17 से 2020-21 तक की अवधि के दौरान बाड़मेर, टोंक, प्रतापगढ़, उदयपुर, जोधपुर, बून्दी, बारां, झालावाड़, जालौर एवं बांसवाड़ा जिलों में अपूर्ण रहें 48 हजार 344 आवासों का राज्य स्तर से निरीक्षण करवाकर 15 दिवस में द्वितीय किश्त जारी की जाए एवं इस अवधि में प्रगतिरत 58 हजार 479 आवासो को शीघ्र पूर्ण किया जाए।
ग्रामीण विकास मंत्री शुक्रवार को यहां इंदिरा गांधी पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास संस्थान में आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की समीक्षा बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देश प्रदान कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, महात्मा गांधी नरेगा एवं स्वच्छ भारत मिशन योजना से संबंधित अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित करते हुए पात्र लाभार्थियों को तीनों योजनाओं का पूरा लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने योजना के तहत निर्धारित मापदंडों के अनुसार जांच करने एवं पात्र लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
श्री मीना ने वर्ष 2021-22 के दौरान योजना के तहत आवंटित लक्ष्य एवं स्वीकृति के बारे में विस्तार पूर्वक समीक्षा करते हुए कहा कि इस वर्ष जो 7 हजार 265 आवासों का निर्माण किया गया है उनकी शौचालय निर्माण एवं 90 दिवस का मस्टररोल सहित सूचना उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने वर्ष 2021-22 में स्वीकृत आवासों में से 2 लाख आवासों को 30 जून तक पूर्ण कराया जाए जिससे लाभार्थियों को आवास मुहैया कराया जा सके।
ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि सरकार की मंशा है कि प्रदेश के भूमिहीन परिवारों को भू-खंड आवंटन किया जाए इसके लिए भूमिहीन परिवारों का चिन्हीकरण कर भूमि उपलब्ध कराने के लिए विभागीय स्तर पर आवश्यक कार्यवाही की जाए। उन्होंने सामाजिक लेखा परीक्षा जवाब देही एवं पारदर्शिता सोसायटी द्वारा ग्राम पंचायतों में मनरेगा से संबंधित रिकॉर्ड एवं कार्याे की सामाजिक अंकेक्षण के बारे में भी चर्चा की। उन्होंने जांच दल को ग्राम पंचायतों का शत-प्रतिशत भौतिक निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सोशल जांच दल द्वारा निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने एसोसिएशन फोर रूरल एडवासमेंट, थू वॉलेन्टरी एक्शन एंड लोकल इंवॉल्वमेंट (ARAVALI) द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में भी विस्तार पूर्वक चर्चा की। उन्होंने कहां कि ग्राम पंचातयों में ज्यादा से ज्यादा खेल मैदान बनाने के लिए आवश्यक कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करे।
बैठक में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रीमती अपर्णा अरोरा ग्रामीण विकास विभाग के शासन सचिव डॉ. के. के. पाठक सहित अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
*एनएफएसए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की प्रगति के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित*
*एनएफएसए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया हो सरल, ऐसा हमारा प्रयास- खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री*
जयपुर: खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा सूची में नाम जुड़वाने के लिए पोर्टल पर आमजन को किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े, इसलिए विभिन्न समावेशन श्रेणियों में आवेदन करने की जानकारी भी पोर्टल पर उपलब्ध होनी चाहिए। श्री खाचरियावास ने कहा कि खाद्य सुरक्षा योजना जरूरतमंद लोगों से जुड़ी योजना है। इसलिए सभी अधिकारी और विभाग संवेदनशीलता से कार्य करें।
खाद्य मंत्री आज शुक्रवार को शासन सचिवालय के समिति कक्ष में एनएफएसए पोर्टल पर होने वाले रजिस्ट्रेशन की प्रगति के संबंध में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
बैठक में एनएफएसए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया से जुड़े सभी विभाग खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग, जिला कलेक्टर जयपुर, नगर निगम एवं जिला रसद अधिकारी उपस्थित थे।
श्री खाचरियावास ने कहा कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया से संबंधित सभी विभागीय अधिकारी और कर्मचारी संवेदनशीलता और तत्परता से कार्य करें। उन्होंने कहा कि पात्रता सूची में नाम जोड़ने के लिए विभिन्न समावेशन श्रेणियों निर्धारित हैं। इन श्रेणियों के पात्रता प्रमाण पत्र जिन विभागों द्वारा बनाए जाते हैं उसकी सूची भी रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर संलग्न करें। ताकि आमजन को संबंधित श्रेणी का दस्तावेज बनवाने में कोई दिक्कत ना हो।
खाद्य मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आवेदन पत्र प्राप्त होने के बाद अपीलीय प्रक्रिया भी जल्द से जल्द पूरी की जाए ताकि आवेदक का नाम खाद्य सुरक्षा सूची से जुड़ सके और वे राज्य सरकार की सस्ते गेहूं की योजना का लाभ उठा सकें।
श्री खाचरियावास ने सभी ई मित्र संचालकों से भी अपील कर कहा कि वे पोर्टल पर आवेदन की निर्धारित राशि ₹ 50 से अधिक राशि ना लें और हर जरूरतमंद के साथ साथ राज्य सरकार के सहयोगी भी बनें। उन्होंने बताया कि सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा इस संबंध में प्रदेश के सभी ई मित्र संचालकों को पत्र भी जारी किया गया है एवं प्रदेश स्तर पर विभाग द्वारा आकस्मिक निरीक्षण का कार्य भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि कोई ई मित्र संचालक अधिक राशि लेता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
खाद्य मंत्री ने कहा कि एनएफएसए जरूरतमंद परिवारों को खाद्यान्न की गारंटी देता है। साथ ही राज्य सरकार के कोई भूखा नहीं सोए के लक्ष्य को भी पूरा करता है। इसलिए प्रदेश की संवेदनशील राज्य सरकार ने पोर्टल प्रारंभ करने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद लोगों को इस योजना का लाभ लेना चाहिए।
बैठक में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के शासन सचिव श्री नवीन जैन, जयपुर जिला कलेक्टर श्री राजन विशाल, अतिरिक्त खाद्य आयुक्त श्री अनिल कुमार अग्रवाल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।