*कलेक्शन सेंटर बनाने में यूनविर्सिटी की 3 बड़ी लापरवाही* *1. तहसील में सरकारी कॉलेज फिर भी पांच निजी कॉलेजों में बनाए सेंटर*

 *राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड: 12वीं के अंग्रेजी के पेपर और सिलेबस में दिए अंकों में अंतर*


अजमेर: सिलेबस में जिस प्रश्न के 6 अंक, वह प्रश्न पत्र में 4 अंक का है
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा के अंग्रेजी के पेपर में कुछ प्रश्नों के अंक सिलेबस में दिए गए प्रश्न अंकों की तुलना में कम के पूछे गए हैं। एक दिन पूर्व ही 12वीं का पेपर संपन्न हुआ है। अंग्रेजी की टीचर सुनैना ने पेपर और सिलेबस का विश्लेषण कर जानकारी दी कि बोर्ड की वेबसाइट पर दिए गए सिलेबस में प्रश्नों का निश्चित फॉर्मेट और अंक दिए गए हैं। जबकि बोर्ड की 12वीं कक्षा के अंग्रेजी के पेपर में दिए गए प्रश्न फारमेट और अंक से अलग हैं।


*बोर्ड को अभी कोई शिकायत नहीं मिली है*

12वीं के अंग्रेजी के पेपर को लेकर कहीं से भी बोर्ड को किसी प्रकार की आपत्ति नहीं मिली है। इस बार पाठयक्रम 30 प्रतिशत कम किया गया है, उसी के अनुरूप प्रश्न पत्र तैयार किया गया है। फिर भी यदि किसी प्रकार की आपत्ति मिलती है तो तत् सम्मत निर्णय बोर्ड लेगा। -मंघाराम ताेलानी, निदेशक गाेपनीय, शिक्षा बोर्ड, अजमेर

*बोर्ड सिलेबस और परीक्षा पत्र में अंकों के एक नजर में*

सिलेबस के अनुसार पोयम सेक्शन में से रेफरेंस टू कॉन्टेक्स्ट 6 अंकों का आना चाहिए था, जो परीक्षा पत्र में नहीं आया।
एक सीन पैसेज फ्लैमिंगो बुक प्रोज सेक्शन में से आना था। यह भी 6 नंबर का था, लेकिन प्रश्न पत्र में नहीं आया।
बोर्ड सिलेबस के अनुसार 6 अंकों का मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन विस्टास बुक में से आने थे, जबकि प्रश्न पत्र में 12 अंकों के मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन फ्लेमिंगो बुक से आए हैं।
बोर्ड सिलेबस के अनुसार सेकंड कांम्प्रिहेंशन पैसेज में 6 अंकों के मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन आने थे, प्रश्न पत्र में 6 कांम्प्रिहेंशन पैसेज में शॉर्ट आंसर टाइप क्वेश्चन दिए गए हैं।
बोर्ड सिलेबस में लेटर राइटिंग 6 अंक का दिया गया है , प्रश्नपत्र में 4 मार्च का है।
राइटिंग सेक्शन बोर्ड सिलेबस के अनुसार 15 अंको का है, प्रश्न पत्र में 12 अंकों का ही आया है।
[4/8, 10:41 AM] रमेश रमावत: *8वीं व 5वीं बोर्ड परीक्षा: केंद्राधीक्षक व अति. केंद्राधीक्षक की मौजूदगी में खोले जाएंगे पेपर, सीबीईओ और संग्रहण केंद्र प्रभारी की बैठक ब्लॉक के सीबीईओ की रहेगी मॉनीटरिंग*

चूरू: प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा 2022 (कक्षा 8) व प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन परीक्षा 2022(कक्षा 5) की परीक्षा को लेकर गुरुवार को डाइट में बैठक हुई। बैठक में सभी ब्लाक सीबीईओ एवं ब्लाक संग्रहण केंद्र प्रभारी आए। प्रत्येक ब्लाॅक में सीबीईओ की प्रश्नपत्र के रखरखाव सहित अन्य मॉनीटरिंग रहेगी। प्रत्येक ब्लॉक के सीबीईओ सीधे डाइट प्राचार्य से जुड़े हुए रहेंगे।


डाइट प्राचार्य गोविंदसिंह राठौड़ ने बैठक में आठवीं व पांचवीं की बोर्ड परीक्षा संबंधित आवश्यक जानकारी एवं निर्देश के बारे में विस्तार से समझाया। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी संतोष महर्षि ने भी सुरक्षा एवं जिम्मेदारी के साथ कार्य संपन्न कराने आदि के निर्देश दिए। ब्लॉक से आए अधिकारी एवं केंद्र प्रभारियों की परीक्षा संबंधित समस्याओं का समाधान किया गया। डाइट में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है, जहां पर आवश्यक सूचना दी जा सके।
 *जवाहर नवोदय स्कूल की चयन परीक्षा 9 अप्रैल को: सफल स्टूडेंट्स को 9वीं क्लास में मिलेगा एडमिशन, ऑनलाइन एडमिट कार्ड किए जारी*

पाली: जवाहर नवोदय स्कूल जोजावर में 9वीं क्लास के लिए चयन परीक्षा 9 अप्रैल को होगी। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
जवाहर नवोदय स्कूल जोजावर में 9वीं क्लास के लिए चयन परीक्षा 9 अप्रैल को होगी। नवोदय स्कूल प्रशासन ने परीक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है।

प्रिंसिपल कृष्णकांत जोशी ने बताया कि जोजावर स्थित जवाहर नवोदय स्कूल में 9वीं क्लास के लिए 9 अप्रैल को चयन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सुबह 11 बजे से दोपहर 1.45 बजे तक तीन केंद्रों पर चयन परीक्षा का आयोजन होगा।

चयन परीक्षा के लिए ऑनलाइन एडमिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं। यदि किसी स्टूडेंट को एडमिशन कार्ड अपलोड करने में कोई परेशानी हो तो वह स्कूल में संपर्क करके एडमिशन कार्ड ले सकता है।     *REET लेवल वन केंडिडेट्स का प्रदर्शन: भर्ती में हो रही देरी से नाराज युवाओं ने शिक्षा निदेशालय पर किया प्रदर्शन, 24 अप्रैल तक नियुक्ति का अल्टीमेटम

बीकानेर: कट ऑफ जारी होने के बाद जिला स्तर पर लिस्ट तैयार होगी।
REET लेवल वन के आधार पर प्रदेशभर के स्कूल्स में इसी महीने टीचर्स की नियुक्ति की मांग उठने लगी है। बड़ी संख्या में REET लेवल वन के केंडिडेट‌्स ने गुरुवार को शिक्षा निदेशालय पर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान बेरोजगारों ने कहा कि वो चार साल से नियुक्ति को तरस रहे हैं। सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी विभाग लेटलतीफी कर रहा है। दरअसल, बेरोजगार टीचर्स को आशंका है कि अदालती प्रक्रिया के बीच कहीं उनकी भर्ती अटक नहीं जाए।

प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय ने कटऑफ लगभग तैयार कर ली है लेकिन इसे अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है। माना जा रहा है कि पहले जो कटऑफ सामने आई थी, उसमें कुछ अंक बढ़ सकते हैं। दो गुना केंडिडेट्स तय करते हुए जो कट ऑफ जारी की गई थी, उनमें चार से छह अंक की बढ़ोतरी तय मानी जा रही है। खासकर सामान्य व ओबीसी वर्ग में पांच से छह नंबर बढ़ सकते हैं। सामान्य की कटऑफ 133 तक जा सकती है। फिलहाल विभाग सभी जिलों से रिकार्ड एकत्र कर रहा है। इसी रिकार्ड के आधार पर प्रदेशभर की कटऑफ एक साथ जारी की जाएगी। कट ऑफ जारी होने के बाद जिला स्तर पर लिस्ट तैयार होगी।



*दस अप्रैल तक संभव नहीं*

बेरोजगार टीचर्स ने दस अप्रैल तक कट ऑफ जारी करने की मांग करते हुए गुरुवार को प्रदर्शन किया है। इस तारीख फाइनल कटऑफ जारी करने का प्रयास हो रहा है। दरअसल, किसी एक वर्ग की लिस्ट तैयार होने के बाद भी उसकी सूची जारी नहीं होगी। सभी वर्गों की सूची तैयार होने पर ही लिस्ट जारी होगी।
 *परीक्षा: कक्षा 8 के वंचित विद्यार्थी 10 तक करें ऑनलाइन आवेदन*

हनुमानगढ़: प्रारंभिक शिक्षा एवं पंचायतीराज विभाग की ओर से कक्षा 5 के लिए मूल्यांकन एवं कक्षा 8 के लिए परीक्षा आवेदन एवं संशोधन के लिए पोर्टल खोल दिया है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशक आदेशानुसार प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन (कक्षा-5) 2022 एवं प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा कक्षा 8 के लिए आवेदन करने से वंचित रहे राजकीय एवं मान्यता प्राप्त पात्र स्कूलों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए डाइट स्तर पर एवं आवेदन पत्रों में त्रुटि सुधार के लिए विद्यालय स्तर पर शाला दर्पण और पीएसपी पोर्टल पर 10 अप्रैल तक खोल दिया है।

पोर्टल खुलने के साथ ही संस्था प्रधानों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। इसमें सभी संस्था प्रधान आवेदन से वंचित रहे विद्यार्थियों के आवेदन करने के लिए डाइट में दस्तावेज समेत संपर्क करना होगा तथा अशुद्धियों को स्कूल रिकॉर्ड के अनुसार जैसे परीक्षार्थी का नाम उसके माता-पिता का नाम, जन्मतिथि तथा तृतीय भाषा संबंधी गलती को स्कूल स्तर पर शाला दर्पण और पीएसपी पोर्टल पर 10 अप्रैल तक ठीक करना होगा। जिले में आगामी दिनों में कक्षा 5 व 8वीं की परीक्षाएं होंगी, लेकिन इन कक्षाओं के कई विद्यार्थी आवेदन करने से वंचित रह गए थे।

वर्तमान सत्र में कक्षा-5 मूल्यांकन 2022 एवं कक्षा-8 के लिए यह आवेदन का अंतिम अवसर है, इसके लिए कोई ऑफलाइन व्यवस्था नहीं है। पोर्टल 10 अप्रैल तक खुला रहेगा। वंचित विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद भी कोई वंचित रहता है तो जिम्मेदारी संबधित संस्था प्रधान व पीईईओ की होगी- रामेश्वर गोदारा, डाईट।
 *असिस्टेंट प्रोफेसर (ब्रॉड एवं सुपर स्पेशलिटी) भर्ती-2021: केंडीडेट कर सकेंगे आज से संशोधन; नाम-फोटो, विषय और पद प्राथमिकता में नहीं होगा संशोधन*

अजमेर: (RPSC) राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा हैल्थ एज्यूकेशन डिपार्टमेन्ट में असिसटेंट प्रोफेसर (ब्रॉड एवं सुपर स्पेशलिटी) भर्ती 2021 के 14 विषयों की संवीक्षा परीक्षा का आयोजन 5 व 6 मई को किया जाएगा। परीक्षा आवेदन में आयोग द्वारा केंडीडेट को शुक्रवार से ऑनलाइन संशोधन का अवसर दिया जा रहा है।

आयोग सचिव एचएल अटल ने बताया कि 8 अप्रेल 2022 से 17 अप्रेल 2022 तक केंडीडेट की ओर से नाम, फोटो, विषय एवं पद प्राथमिकता के अतिरिक्त सभी प्रकार के संशोधन ऑनलाइन किए जा सकेंगे। ऑफलाइन संशोधन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। ऑनलाइन संशोधन का अवसर केंडीडेट के लिए सुविधा मात्र है। परीक्षा के लिए जारी विज्ञापन में उल्लेखित पात्रता की शर्तों के अनुरूप ही संशोधन मान्य होंगे। विज्ञापन की शर्तें पूर्वानुसार ही रहेंगीं।

*ऑनलाइन संशोधन के लिए शुल्क व प्रक्रिया*

संशोधन चाहने वाले अभ्यर्थी को ई-मित्र/ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से पांच सौ रुपए का शुल्क जमा कराना होगा। आयोग के ऑनलाइन पोर्टल https://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध एप्लाई ऑनलाइन लिंक अथवा एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर सिटीजन ऐप्स (G2C) में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर संबंधित परीक्षा में ऑनलाइन संशोधन किया जा सकेगा। इस संबंध में किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई होने पर recruitmenthelpdesk@rajasthan.gov.in पर ई-मेल से अथवा फोन नं. 9352323625 व 7340557555 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।
[4/8, 10:41 AM] रमेश रमावत: *जेईई मेन 2022 की 10-10 दिन होगी परीक्षा: इस साल होंगे सबसे ज्यादा 100 परसेंटाइलर्स, 8.80 लाख स्डूडेंट आवेदन कर चुके*

कोटा: देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन जो इस साल जून और जुलाई में होने जा रही है। जारी किए गए नोटिस के अनुसार जून में यह परीक्षा 20,21,22,23,24, 25,26, 27,28 एवं 29 जून व जुलाई में यह परीक्षा 21,22, 23,24,25,26,27,28 29 एवं 30 जुलाई को होनी है। जून सेशन के लिए 8 लाख 80 हज़ार से स्टूडेंट्स आवेदन कर चुके है।

करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि यदि जेईई-मेन परीक्षा, जारी किए नोटिस के अनुसार जून और जुलाई में हर रोज़ दी गयी तिथियों में होती है। साथ ही प्रत्येक दिन 2 शिफ्टों में होती है तो कुल 20 दिनों में 40 शिफ्टों में जेईई-मेन 2022 होगी। यदि जून व जुलाई में 1 दिन में बीआर्क की व शेष दिनों में बीई-बीटेक परीक्षा होती है। ऐसे में बीई-बीटेक के लिए कुल 36 शिफ्टों में बीई-बीटेक हो सकती है। यानि इस साल पिछले सालों के मुकाबले सबसे ज्यादा 100 परसेंटाइलर्स हो सकते है।

साल 2020 में 12 शिफ्टों में 24 स्टूडेंट्स की व 2021 में 26 शिफ्टों में 44 स्टूडेंट्स की 100 परसेंटाइल बनी थी। ऐसे में पहली बार 100 संख्या परसेन्टाईलर्स की काफी ज्यादा होगी। इसके अलावा यदि इस साल कम से कम 36 शिफ्टों में जेईई-मेन होता है तो प्रत्येक शिफ्ट में बैठने वाले स्टूडेंट्स पिछले सालों के मुकाबले कम होंगे।

*जून अटेम्प्ट के आवेदन में करेक्शन 8 अप्रैल रात तक*

आहूजा ने बताया कि विद्यार्थियों को राहत देते हुए एनटीए द्वारा जून अटेम्प्ट के आवेदन में करैक्शन का मौका दिया गया है। विद्यार्थी 8 अप्रैल रात 9 बजे तक आवेदन में करेक्शन कर सकते हैं। विद्यार्थियों द्वारा आवेदन के दौरान रजिस्टर्ड मोबाइल नं., ई-मेल आईडी, फोटो, सिग्नेचर, परमानेंट एड्रेस और पत्राचार के पते में करेक्शन नहीं कर सकते।



जिन स्टूडेंट्स के आधार कार्ड वेरिफाइड हो गए थे, उन्हें माता-पिता के नाम, कैटेगिरी, परीक्षा शहर एवं माध्यम, अकेडमिक डिटेल एवं कोर्सेज में बदलाव का मौका दिया गया है। इसके अतिरिक्त ऐसे विद्यार्थी जिनके आधार वैरिफाई नहीं हुए थे, उन्हें स्वयं के नाम, जन्म दिनांक, लिंग, माता-पिता के नाम, कैटेगिरी, परीक्षा शहर एवं माध्यम, अकेडमिक डिटेल एवं कोर्स में बदलाव का मौका मिलेगा। हालांकि विद्यार्थियों को परीक्षा शहर में बदलाव का मौका केवल अपने द्वारा भरे हुए परमानेंट एवं कॉरेस्पोंडेंट एड्रेस में लिए गए स्टेट में ही दिया गया है।
 *कॉलेजों में 90 हजार स्टूडेंट से 2.70 करोड़ की वसूली: यूनिवर्सिटी साढ़े 7 लाख रुपए देगी,तब भी कॉलेज फॉर्म के नाम पर ले रहे रुपए*

सीकर: शेखावाटी यूनिवर्सिटी से जुड़े निजी व सरकारी कॉलेज डवलपमेंट चार्ज के नाम पर स्टूडेंट्स से अवैध वसूली कर रहे हैं। सीकर व झुंझुनूं के 71 सरकारी और निजी कॉलेज संचालक परीक्षा फॉर्म जमा करने के लिए हर प्राइवेट छात्र से डवलपमेंट फीस के नाम पर 100 रुपए से 500 रुपए तक वसूल रहे हैं। ज्यादातर निजी कॉलेज तो स्टूडेंट्स को शुल्क की रसीद नहीं दे रहे हैं। भास्कर रिपोर्टर ने दो दिन तक सीकर व झुंझुनूं के 50 से ज्यादा कॉलेजों में जाकर ग्राउंड रिपोर्ट की, तो वसूली का सच सामने आया।

दरअसल, शेखावाटी विश्वविद्यालय ने सीकर के 38 और झुंझुनूं में 33 कॉलेजों में प्राइवेट स्टूडेंट्स के फॉर्म लेने के लिए कलेक्शन सेंटर बनाए हैं। इनमें सरकारी और निजी कॉलेज दोनों शामिल हैं। यूनिवर्सिटी ने तय किया था इन कलेक्शन सेंटर्स को विवि प्रत्येक फॉर्म के लिए आठ रुपए देगा और स्टूडेंट्स से कोई चार्ज नहीं लेना है। चौंकाने वाली बात ये है कि शिकायत मिलने के बाद भी यूनिवर्सिटी के अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।

एसफआई ने प्रदर्शन किया तो 200-200 रुपए की रसीद काटना शुरू कर दिया।
एसफआई ने प्रदर्शन किया तो 200-200 रुपए की रसीद काटना शुरू कर दिया।

*कलेक्शन सेंटर बनाने में यूनविर्सिटी की 3 बड़ी लापरवाही*
*1. तहसील में सरकारी कॉलेज फिर भी पांच निजी कॉलेजों में बनाए सेंटर*

यूनिवर्सिटी ने ऐसे तहसील मुख्यालयों व कस्बों में भी निजी कॉलेजों को परीक्षा फॉर्म लेने के लिए अधिकृत कर दिया, जहां सरकारी कॉलेज हैं। दांतारामगढ़ तहसील में पांच निजी कॉलेजों अश्विनी बालिका महाविद्यालय, बाय दांतारामगढ़, महर्षि परशुराम पीजी कॉलेज दांता, संकल्प कॉलेज पलसाना, आर्यन महिला महाविद्यालय, शिश्यू रानोली में भी कलेक्शन सेंटर बनाए हैं। नियमानुसार ऐसी जगह निजी कॉलेजों को परीक्षा फॉर्म जमा करने के लिए संग्रहण केंद्र नहीं बनाया जाता था।

*2. पिछले सत्र से दोगुने कलेक्शन सेंटर दिए हैं निजी कॉलेजों में*
विश्वविद्यालय ने प्राइवेट स्टूडेंट्स के परीक्षा फॉर्म एकत्रित करने के लिए इस सत्र में 2020 से ज्यादा निजी कॉलेजों को अधिकृत किया है। भास्कर पड़ताल में सामने आया है कि इस बार पिछले सत्र के मुकाबले दोगुने निजी कॉलेजों को फॉर्म लेने के लिए अधिकृत किया है। जबकि राज्य सरकार ने सीकर और झुंझुनूं के ज्यादातर तहसील मुख्यालय पर सरकारी कॉलेज खोल दिया है।

*3. कॉलेजों को यूनिवर्सिटी दे रही रुपए फिर भी अवैध वसूली कर रहे कॉलेज*

विश्वविद्यालय ने 22 मार्च को जारी पत्र में साफ लिखा है कि स्वयंपाठी परीक्षार्थियों की संख्या अधिक होने से निम्नलिखित निजी महाविद्यालयों को भी मुख्य परीक्षा 2022 के लिए स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के परीक्षा फार्म संग्रहण केंद्र बनाया है। विवि से प्रति स्वयंपाठी परीक्षार्थी आठ रुपए महाविद्यालय को देय है। यदि कोई कॉलेज परीक्षार्थियों से रुपए संग्रहण करेगा तो उसे गैर कानूनी कृत्य माना जाएगा तथा आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

*विश्वविद्यालय के लिखित निर्देश व कार्रवाई की हिदायत के बाद भी अवैध वसूली*

सरदार पटेल पीजी महाविद्यालय, लोसल में प्राइवेट परीक्षा फॉर्म जमा करवाने आ रहे स्टूडेंट्स से 500-500 रुपए विकास शुल्क के रूप में लिए जा रहे हैं। एमए फाइनल पॉलिटिकल की प्राइवेट छात्रा सरोज कुमारी, एमए फाइनल के प्रेमचंद, एमए फाइनल की प्रावइेट स्टूडेंट सरिता कुमारी से से कॉलेज डवलपमेंट चार्ज के नाम पर 500-500 रुपए लिए गए। इन्हें रसीद भी दी।
श्री श्रद्धानाथ पीजी कॉलेज गुढ़ागौड़जी ने बीएससी सैकंड ईयर के छात्र मनोज कुमार से विकास शुल्क के नाम पर 250 रुपए लेकर रसीद काटकर दी। रसीद का नंबर 3919 है। इसी तरह बीए सैकंड ईयर के छात्र विनोद, बीए पार्ट थर्ड के सौरभ शर्मा, एम प्रीवियस भूगोल के छात्र चंदन ने बताया कि भगवानदास तोदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय लक्ष्मणगढ़ में प्राइवेट फॉर्म जमा करवाया था। कॉलेज डवलपमेंट चार्ज के रूप में 100-100 रुपए लिए और रसीद दी, लेकिन राशि नहीं लिखी थी।

श्री कल्याण राजकीय कन्या महाविद्यालय विकास समिति सीकर ने बीए सैकंड ईयर के प्राइवेट छात्र मनोज यादव से 300 रुपए लिए। राजकीय कला महाविद्यालय विकास समिति प्राइवेट स्टूडेंट्स से 300 रुपए वसूल रही थी। एसफआई ने प्रदर्शन किया तो 200-200 रुपए की रसीद काटना शुरू कर दिया। छात्र रमेश, भंवर, कृष्ण, सुरेश से 200-200 रुपए वसूले। साइंस कॉलेज सीकर ने अभिलाष पूनियां, मोनिका से 200-200 रुपए वसूले। आरआर मोरारका राजकीय महाविद्यालय विकास समिति झुंझुनूं में 100-100 रुपए की रसीदें काटी जा रही हैं।

*कुलपति बोले-परीक्षार्थियों से रुपए लेना गैर-कानूनी*

शेखावाटी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. भागीरथ सिंह बिजारणियां ने कहा कि विश्वविद्यालय सरकारी और निजी कॉलेजों को प्राइवेट स्टूडेंट्स के परीक्षा फॉर्म एकत्रित कर यूनिवर्सिटी में जमा करवाने के प्रति छात्र आठ रुपए शुल्क दे रही है। हमने स्पष्ट लिखित निर्देश दे रखे हैं कि यदि कोई कॉलेज परीक्षार्थियों से रुपए लेगा तो उसे गैर कानूनी कृत्य माना जाएगा। संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करेंगे। राजस्थान निजी कॉलेज संघ के प्रदेशाध्यक्ष नवरंग सिंह ने बताया कि प्राइवेट स्टूडेंट्स से फार्म एकत्रित करने के कार्य में निजी कॉलेज ही नहीं बल्कि सरकारी कॉलेज भी डवलपमेंट शुल्क ले रहे हैं। निजी कॉलेज यह शुल्क ले रहे हैं तो स्टूडेंट्स को हम सुविधाएं भी दे रहे हैं। फिर भी कोई इश्यू होगा तो हम आपस में बात करेंगे।
 *विश्वविद्यालय परीक्षा: महंगाई के दौर में नहीं बढ़ा मानदेय, वीक्षकों की हो सकती है किल्लत*

आगामी माह में राजस्थान विश्वविद्यालय की स्नातक एवं स्नातकोत्तर की परीक्षाएं प्रारंभ होने जा रही हैं। ऐसे में भीषण गर्मी और ऊपर से बढ़ती हुई पेट्रोल डीजल की दरों को देखते हुए विश्वविद्यालय की परीक्षाओं में वीक्षकों की भारी किल्लत हो सकती है। इसका मुख्य कारण अधिकांश शिक्षित बेरोजगार युवाओं का प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुट जाना और पारिश्रमिक दरें बहुत कम होना माना जा रहा है।

*भीषण गर्मी और महंगाई से परेशान*

कई बेरोजगार युवाओं ने बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि मई-जून की भीषण गर्मी जहां तापमान 40 से 45 डिग्री रहता है, ऐसे में मात्र 150 रुपए के लिए 3 घंटे के लिए घर से 10 से 15 किलोमीटर दूर पेट्रोल जलाकर कौन परीक्षा लेने के लिए जाएगा? इससे तो बेहतर होगा कि हम घर बैठ कर ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर लेंगे।

*कई वर्षों से नहीं बढ़ाया मानदेय*
जब हमने शिक्षित बेरोजगार युवक मुकेश शर्मा, प्रमोद कुमार जाटव, प्रदीप जांगिड़, कौशल, लोकेश गुर्जर, शेर सिंह, राजीव मीणा से बात की तो उन्होंने बताया कि हम हर वर्ष विश्वविद्यालय परीक्षा में ड्यूटी देते हैं लेकिन दिनों दिन बढ़ती हुई महंगाई को देखते हुए यदि उचित पारिश्रमिक मिले तो इस बार परीक्षा में ड्यूटी के लिए सोच सकते हैं। गौरतलब है कि विश्वविद्यालयों द्वारा विगत कई वर्षों से परीक्षा कार्य से जुड़े वीक्षकों एवं अन्य कर्मिको का मानदेय विश्वविद्यालय द्वारा नहीं बढ़ाया है। जबकि महंगाई साल दर साल बढ़ती जा रही है।
*राजस्थान में जूनियर इंस्ट्रक्टर के पदों पर निकली भर्ती: ग्रेजुएट युवा 27 अप्रैल तक कर सकेंगे आवेदन, रिटन टेस्ट के आधार पर होगा सिलेक्शन*

जयपुर: राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने कनिष्ठ अनुदेशक के 43 पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके लिए 12 अप्रैल से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। जो 27 अप्रैल तक चलेगी। भर्ती प्रक्रिया में 18 से 40 साल तक की उम्र के उम्मीदवार राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। इसके बाद उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट के साथ इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

*आयु सीमा*
भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 40 साल होनी जरूरी है। वहीं आरक्षित श्रेणी को 40 साल से ज्यादा का होने पर भी भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने की छूट दी जाएगी।

*सिलेक्शन*
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा कनिष्ट अनुदेशक के 43 पदों पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट के इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए सितम्बर महीने में रिटन टेस्ट आयोजित किया जाएगा। वहीं रिटन टेस्ट पास कर लेने वाले कैंडीडेट्स का इंटरव्यू के लिए सिलेक्शन होगा।

*सैलरी*

राजस्थान सरकार द्वारा लागू सातवें वेतनमान के अनुसार कनिष्ठ अनुदेशक को पे-मैट्रिक्स लेवल 10 के आधार पर सैलरी दी जाएगी। हालांकि प्रोबेशन पीरियड के दौरान सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सैलरी दी जाएगी।

*शैक्षणिक योग्यता*
भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को किसी भौतिक शास्त्र रसायन शास्त्र और गणित विषयों में वैकल्पिक विषयों के साथ 10+2 होना अनिवार्य है। इसके साथ ही राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड द्वारा मान्यता रखने वाली संस्था से अभियांत्रिकी प्रौद्योगिकी इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होने के साथ ही 2 साल का कार्य अनुभव होना जरूरी है।

*आवेदन शुल्क*
भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को आवेदन ई-मित्र कियोस्क या जन सुविधा केन्द्र (C.S.C.) के माध्यम से करना होगा। जिसमें जनरल कैटेगरी, क्रीमीलेयर कैटेगरी के ओबीसी और अति पिछड़ा वर्ग के लिए 450 रुपए फीस रखी गई है। जबकि नॉन क्रीमीलेयर कैटेगरी के पिछड़ा,अति पिछड़़ा और आर्थिक कमजोर वर्ग के लिए 350 रुपए, विशेष योग्यजन और एससी-एसटी के लिए 250 रुपए और सालाना 2.50 लाख रुपए से कम आय वाले परिवार के कैंडिडेट के लिए भी 250 रुपए परीक्षा शुल्क रखा गया है।

*ऐसे करें आवेदन*

राजस्थान हाउस कीपर भर्ती का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
इसके बाद मैं आपको रिक्र्यूटमेंट के सेक्शन पर क्लिक करना है।
अब आपको Apply Online पर क्लिक करना है।
अब आपके सामने SSO Portal ओपन होगा।
इसके अंदर आपको लॉगिन आईडी और पासवर्ड दर्ज करना है अगर आप नहीं है तो रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
इसके अन्दर आपको रिक्र्यूटमेंट के सेक्शन पर क्लिक करना है।
इसके बाद में आपको राजस्थान कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती पर क्लिक करना है।
अब आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी भरनी है।
संपूर्ण जानकारी भरने के बाद में आपको नीचे दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
 *रीट लेवल-1 फाइनल रिजल्ट को लेकर शुरू हुआ विरोध: अभ्यर्थी बोले - 5 दिन में फाइनल कटऑफ जारी नहीं हुई, तो करेंगे आंदोलन; 15,500 पदों पर होगी भर्ती*

जयपुर: लेवल-1 के अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने की मांग को लेकर विरोध करते छात्र।
राजस्थान में रीट भर्ती परीक्षा को लेकर विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को प्रदेशभर में लेवल-1 की फाइनल कटऑफ जारी करने की मांग को लेकर युवाओं ने विरोध शुरू कर दिया। इस दौरान युवाओं ने शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों को ज्ञापन सौंप 5 दिन में फाइनल कट ऑफ जारी करने की मांग की। वहीं ऐसा नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी।

रीट लेवल-1 के अभ्यर्थी हरिओम ने कहा कि 6 महीने से ज्यादा का वक्त बीत गया है। लेकिन अभी तक फाइनल कटऑफ जारी नहीं हुई है। जिसकी वजह से मुझ जैसे लाखों युवाओं का भविष्य अधर-झूल में अटका हुआ है। ऐसे में अगर 5 दिनों में शिक्षा विभाग ने फाइनल कटऑफ जारी कर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू नहीं की। तो प्रदेशभर के रीट लेवल-1 के अभ्यर्थी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल देंगे। जिसके लिए सिर्फ सरकार जिम्मेदार होगी।


*किस क्षेत्र में कितने पद - दस्तावेज जांच के लिए चयनित*

नॉन टीएसपी में सामान्य शिक्षा 11500 - 22951
टीएसपी में सामान्य शिक्षा 3500 - 6841
नॉन टीएसपी विशेष शिक्षा - 440 - 870
टीएसपी विशेष शिक्षा - 60 - 71
कुल पद 15500 - 30733
दरअसल, राजस्थान में 31 हजार पदों के लिए 25 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों की पिछले साल सितंबर को रीट परीक्षा आयोजित करवाई गई थी। इसके 36 दिन बाद रीट का रिजल्ट जारी कर दिया गया था। इसमें से 11 लाख चार हजार 216 को पात्र घोषित किया गया था। इनमें लेवल-1 के लिए 3 लाख तीन हजार 604 और लेवल-2 के लिए 7 लाख 73 हजार 612 को पात्र घोषित किया गया था। लेकिन भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद लेवल-2 के पेपर के लीक होने सबंधी विवाद में सरकार ने लेवल-2 की परीक्षा को रद्द कर दिया।

इसके साथ ही छात्रों के विरोध को काम करने के लिए भर्ती में पदों की संख्या बढ़ाते हुए कुल 62 हजार पदों पर भर्ती करने का फैसला किया। जिसमें लेवल-1 के 15 हजार 500 पदों पर पिछले साल सितम्बर में आयोजित हुई परीक्षा के आधार पर नियुक्ति दी जाएगी। जबकि 46 हजार 500 पदों के लिए 23 और 24 जुलाई को नए सिरे से परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

बता दें कि रीट पेपर लीक प्रकरण में राजस्थान पुलिस अब तक 44 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि एक करोड़ रुपए से अधिक की राशि जब्त की गई है। ऐसे में विपक्ष इस पूरे मामले की CBI से जांच कराने की मांग पर अड़ा हुआ है। वहीं सत्ता पक्ष जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया को पूरी करने की तैयारी में जुटा हुआ है।