दुरुस्त रहें निकायों की व्यवस्थाएं, आमजन तक पहुंचे योजनाओं का लाभ ः सिहाग
नगर निकाय अधिकारियों की बैठक में जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने चूरू में सीवरेज के शेष कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए, कहा- इंदिरा रसोई योजना में एक्सटेंशन काउंटर खोलें
चूरू, 07 अप्रैल। जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने जिले के सभी नगर निकाय अधिकारियों से कहा है कि अपने निकाय में आमजन की समस्याओं का संवेदनशीलता से निस्तारण करें और सफाई व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं को लेकर जनप्रतिनिधियों एवं आमजन को साथ लेकर विशेष प्रयास करें।
जिला कलक्टर गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित नगर निकाय अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। जिला कलक्टर ने इस दौरान जिला मुख्यालय पर अमृत प्रथम योजना में शेष रहे सीवरेज कार्य में शिथिलता को लेकर संबंधित फर्म के प्रतिनिधि से कहा कि कार्य में गति लाकर शीघ्र कार्य पूरा करवाएं अन्यथा उनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। जिला कलक्टर ने शहरी क्षेत्रों में रैन बसेरों की स्थिति को बेहतर बनाने के निर्देश दिए और कहा कि इंदिरा रसोई योजना का पूरा लाभ जरूरतमंद लोगों को मिले, यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए। इसके लिए शहरों में जरूरत के मुताबिक योजना के एक्सटेंशन काउंटर खोले जाएं। इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि किसी भी बैंक की जिस ब्रांच द्वारा योजना के क्रियान्वयन में सहयोग नहीं किया जा रहा है, उसके प्रबंधक को अगली बैठक में बुलाया जाए।
जिला कलक्टर ने एक जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध के लिए समुचित तैयारी के निर्देश दिए और कहा कि आमजन को जागरुक करने के साथ-साथ व्यापारियों के साथ बैठक की जाएं तथा कपड़े के थैलों का वितरण भी करवाया जाए। प्रतिष्ठानों पर पॉलिथिन इस्तेमाल नहीं करने संबंधी तख्ती अथवा स्टीकर लगाए जाएं। जिला कलक्टर ने इस दौरान शहरों में प्रत्येक वार्ड का वाट्सएप ग्रुप बनाने का कार्य शीघ्र पूरा कर सूचना भिजवाने के निर्देश दिए और कहा कि राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम छोर तक पहुंचाने के लिए योजनाओं का समुचित प्रचार-प्रसार किया जाना जरूरी है। इस दौरान उन्हाेंने कचरा निस्तारण को लेकर प्रस्तावित टेंडर को लेकर भी निर्देश दिए। उन्होंने संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की चर्चा करते हुए कहा कि इन प्रकरणों का प्राथमिकता से निस्तारण करें। यदि किसी प्रकार के निस्तारण में विधिसम्मत ढंग से समय लगना हो तो कम से कम पोर्टल पर उसका जवाब लिखें ताकि प्रकरण अनुत्तरित नहीं रहे। इस दौरान उन्होंने विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श कर आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में एडीएम लोकेश गौतम, एसीएफ राकेश दुलार, चूरू कमिश्नर अभिलाषा सिंह, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, बीदासर ईओ भगवान सिंह, रतनगढ़ ई ओ सहदेव दान, सरदारशहर ईओ लाजपत विश्नोई, आरयूआईडीपी एसई केके अग्रवाल, रतननगर पालिका प्रतिनिधि तेजकुमार, डॉ शकील, वीरेंद्र सिंह, अमरदीप सिंह, बृजमोहन, गिरधारीलाल सहित नगर निकायों के अधिकारीगण मौजूद थे।
--
एनजीटी के निर्देशों की हो पूर्ण पालना
चूरू, 07 अप्रैल। राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) के निर्देशों की पालना को लेकर जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग की अध्यक्षता में गुरुवार को बैठक का आयोजन कलक्ट्रेट सभागार में किया गया।
इस मौके पर जिला कलक्टर ने कहा कि प्राधिकरण के निर्देशों की समुचित पालना सुनिश्चित की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण मानव ही नहीं, प्राणिमात्र के जीवन को नकारात्मक ढंग से प्रभावित करता है, इसलिए पर्यावरण प्रदूषण को कम करने की दिशा में काम किया जाना जरूरी है। इस दौरान जिला कलक्टर ने नगर निकायों में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन और पृथक-पृथक परिवहन कर डंपिंग यार्ड तक पहुंचाने, लैंड फिल साईट के लिए जमीन चिन्हित करने, एमआरएफ चैंबर बनाने, पॉलिथिन व सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध सहित विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।
एसीएफ राकेश दुलार ने विभिन्न नियमों तथा एनजीटी के निर्देशों की जानकारी प्रदान की। इस दौरान एडीएम लोकेश गौतम सहित नगर निकाय अधिकारीगण मौजूद थे।
*विश्व स्वास्थ्य दिवस पर बीडीके में आयोजित शिविर में 127 रोगी लाभान्वित*
झुंझुनूं राजकीय बीडीके अस्पताल झुंझुनूं में विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर निशुल्क कैंसर डायबिटीज थायराइड,बीपी आदि के रोगीयों की जांच की गई।
शिविर का शुभारंभ पीएमओ एवं वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ वीडी बाजिया ने किया तथा उन्होंने बताया कि स्वस्थ रहने हेतु नियमित व्यायाम, शुद्ध खानपान,योगा एवं नियमित स्क्रीनिंग करवाने की महता बताई।
एनसीडी प्रभारी एवं डायबिटीज रोग विशेषज्ञ डॉ कपिल सिहाग ने बताया कि कोविड के बाद आमजन में डायबिटीज के रोगीयों में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई है। अतः समय समय पर स्क्रीनिंग ज़रूरी है।
कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ नवनीत मील एवं डॉ सुशील सैनी ने बताया कि बीडीके अस्पताल झुंझुनूं में प्रतिदिन 3-4 कैंसर रोगियों को किमोथेरेपी लगाई जाती है।
वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ जितेन्द्र भाम्बू ने बताया कि डायबिटीज,बीपी,कैंसर के बढ़ते रोगी यों के प्रमुख कारण:-
-खानपान की अशुद्धता
-व्यायाम में कमीं
-जंक फूड का सेवन
-आलसी जीवनप्रणाली आदि
शिविर में डॉ अखिलेश, डॉ भावना,राजू आदि उपस्थित रहे