काटली रिसोर्ट भडुन्दा खुर्द पर हुए हत्याकाण्ड के फरार तीन आरोपीयों को किया गिरफ्तार
अपराध का विवरण :- दिनांक 15 फरवरी 22 को परिवादी मुकेश कुमार पुत्र महेश कुमार जाति जाट निवासी सोलाना पुलिस थाना चिडावा ने एक लिखित रिपोर्ट दि कि मेरे बड़े भाई ने भडुन्दा खुर्द कि रोही में काटली रिसोर्ट नाम से खाने का होटल खोल रखा है जिसमें में स्वयं भी काम करता था दिनांक 14 फरवरी 22 को रात्री करीब 11 से 1 बजे के बीच एक बोलेरो गाडी व एक कैम्पर गाडी होटल के अंदर घुसी ओर कैम्पर से होटल के गेट पर टक्कर मारी और दोनो गाडीयों में से हाथों में सरीये पाईप लेकर अभियुक्त गण उतरे ओर मेरे भाई के साथ मारपीट की जिससे उसकी ईलाजे दौरान मौत हो गई इत्यादि रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया।
टीम द्वारा किये गये प्रयास :- थानाधिकारी व गठित टीम द्वारा लगातार प्रकरण में वांछित मुलजिमान की तलाश हेतू मुखबीर मामुर कर उनसे आसुचना प्राप्त कर आरोपीयों 1. उम्मेदसिंह बेनीवाल पुत्र होशियारसिंह, जाति जाट, उम्र 32 साल निवासी भहुन्दा खुर्द, पुलिस थाना बगड़ 2. अमित झाझडिया उर्फ अटला पुत्र संजय कुमार, जाति जाट, उम्र 19 साल निवासी किठाणा पुलिस थाना चिड़ावा के छुपने विभिन्न ठिकानों व घरो पर लगातार दबिश दी गई जिसके फल स्वरूप उक्त दोनो अभियुक्तों को भडून्दा खुर्द व जोड़ियां किठाना से गिरफतार किया गया तथा आकाश काजला को झुंझुनूं जेल से प्रोडेक्शन वारण्ट पर प्राप्त कर गिरफतार किया गया। उक्त अभियुक्तो को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। इस प्रकरण में पूर्व में तीन अभियुक्तो को मोहित कुमार उर्फ सेठी, अजित झाझडिया व दिनेश कुमार को पूर्व में गिरफतार कर जेल भिजवाया जा चुका है। अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है।
सीकर में इंदिरा गांधी शहरी के्रडिट कार्ड योजना के तहत 549 लाभार्थियों को मिला 206 लाख रूपये का ऋण
सीकर 6 अप्रेल। अग्रणी जिला प्रबंधक ताराचंद परिहार ने बताया कि सीकर में इंदिरा गांधी शहरी के्रडिट कार्ड योजना के तहत 15 हजार 195 लक्ष्यों के विरूद्ध 6624 आवेदन ऑनलाईन प्राप्त हुए जिसमें से 4 हजार 358 आवेदन पत्र विभिन्न बैंकों में भिजवायें गए।
उन्होंने बताया कि विभिन्न बैंकों द्वारा 549 प्रकरणों में 206 लाख रूपये की राशि लाभार्थियों के खाते में हस्तांतरित की जा चुकी है।
🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक - 06 अप्रैल 2022*
⛅ *दिन - बुधवार*
⛅ *विक्रम संवत - 2079 (गुजरात-2078)*
⛅ *शक संवत -1944*
⛅ *अयन - उत्तरायण*
⛅ *ऋतु - वसंत ऋतु*
⛅ *मास - चैत्र*
⛅ *पक्ष - शुक्ल*
⛅ *तिथि - पंचमी शाम 06:01 तक तत्पश्चात षष्ठी*
⛅ *नक्षत्र - रोहिणी शाम 07:40 तक तत्पश्चात मृगशिरा*
⛅ *योग - आयुष्मान सुबह 08:38 तक तत्पश्चात सौभाग्य*
⛅ *राहुकाल - दोपहर 12:41 से दोपहर 02:15 तक*
⛅ *सूर्योदय - 06:28*
⛅ *सूर्यास्त - 18:53*
⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - श्री पंचमी*
💥 *विशेष - पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *आर्थिक परेशानी हो तो* 🌷
🙏🏻 *स्कंद पुराण में लिखा है पौष मास की शुक्ल पक्ष की दसमी तिथि चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी(06 अप्रैल 2022 बुधवार) और सावन महीने की पूनम ये दिन लक्ष्मी पूजा के खास बताये गये हैं | इन दिनों में अगर कोई आर्थिक कष्ट से जूझ रहा है | पैसों की बहुत तंगी है घर में तो 12 मंत्र लक्ष्मी माता के बोलकर, शांत बैठकर मानसिक पूजा करे और उनको नमन करें तो उसको भगवती लक्ष्मी प्राप्त होती है, लाभ होता है, घर में लक्ष्मी स्थायी हो जाती हैं | उसके घर से आर्थिक समस्याए धीरे धीरे किनारा करती है | बारह मंत्र इसप्रकार हैं –*
🌷 *ॐ ऐश्वर्यै नम:*
🌷 *ॐ कमलायै नम:*
🌷 *ॐ लक्ष्मयै नम:*
🌷 *ॐ चलायै नम:*
🌷 *ॐ भुत्यै नम:*
🌷 *ॐ हरिप्रियायै नम:*
🌷 *ॐ पद्मायै नम:*
🌷 *ॐ पद्माल्यायै नम:*
🌷 *ॐ संपत्यै नम:*
🌷 *ॐ ऊच्चयै नम:*
🌷 *ॐ श्रीयै नम:*
🌷 *ॐ पद्मधारिन्यै नम:*
👉🏻 *सिद्धिबुद्धिप्रदे देवि भुक्तिमुक्ति प्रदायिनि | मंत्रपूर्ते सदा देवि महालक्ष्मी नमोस्तुते ||*
👉🏻 *द्वादश एतानि नामानि लक्ष्मी संपूज्यय पठेत | स्थिरा लक्ष्मीर्भवेतस्य पुत्रदाराबिभिस: ||*
🙏🏻 *उसके घर में लक्ष्मी स्थिर हो जाती है | जो इन बारह नामों को इन दिनों में पठन करें |*
💥 *विशेष ~ 06 अप्रैल 2022 बुधवार को चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *चैत्र नवरात्रि* 🌷
🙏🏻 *नवरात्र की पंचमी तिथि यानी पांचवे दिन माता दुर्गा को केले का भोग लगाएं ।इससे परिवार में सुख-शांति रहती है ।*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *चैत्र नवरात्रि* 🌷
🙏🏻 *स्कंदमाता की पूजा से मिलती है शांति व सुख*
*नवरात्रि के पांचवें दिन स्कंदमाता की पूजा की जाती है। स्कंदमाता भक्तों को सुख-शांति प्रदान करने वाली हैं। देवासुर संग्राम के सेनापति भगवान स्कंद की माता होने के कारण मां दुर्गा के पांचवे स्वरूप को स्कंदमाता के नाम से जानते हैं। स्कंदमाता हमें सिखाती हैं कि जीवन स्वयं ही अच्छे-बुरे के बीच एक देवासुर संग्राम है व हम स्वयं अपने सेनापति हैं। हमें सैन्य संचालन की शक्ति मिलती रहे। इसलिए स्कंदमाता की पूजा करनी चाहिए। इस दिन साधक का मन विशुद्ध चक्र में अवस्थित होना चाहिए, जिससे कि ध्यान वृत्ति एकाग्र हो सके। यह शक्ति परम शांति व सुख का अनुभव कराती हैं।*
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*06- अप्रैल- बुधवार*
*1* बीजेपी स्थापना दिवस के जश्न के लिए तैयार, आज BJP की स्थापना के होंगे 42 वर्ष पूरे, 10 बजे PM मोदी देशभर के कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित.
*2* केंद्र सरकार ने राज्यसभा में बताया कि राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की तरफ से कोविड महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कोरोना की वजह से देश में कुल 521358 लोगों की मौत दर्ज की गई है।
*3* केंद्र सरकार ने फिर कहा, कोरोना महामारी के दौरान आक्सीजन की कमी से नहीं गई किसी मरीज की जान
*4* लोकसभा के बाद राज्यसभा में पारित हुआ नगर निगम संशोधन विधेयक, केंद्र को मिलेंगी कई शक्तियां
*5* राज्यसभा में कांग्रेस, AAP पर बरसे अमित शाह, बोले- आपातकाल में किशोर कुमार के गीतों पर भी लगा दी थी रोक
*6* तेल की बढ़ती कीमतों की सरकार ने ऐसी वजह बताई जैसी बच्चा फेल होने के बाद मां-बाप को बताता है,मैं ही फेल नहीं हुआ, दस बच्चों का नाम गिनाकर कहता ये भी फेल हो गया, वो भी फेल हो गया। कुछ ऐसा ही कल लोकसभा में देखने को मिला।
*7* पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि बाकी देशों के मुकाबले भारत में तेल की कीमतें पांच फीसदी भी नहीं बढ़ी। पुरी ने बाकी देशों का उदाहरण देते हुए कहा कि ब्रिटेन, अमेरिका, जर्मनी और फ्रांस में तेल की कीमतें 50 फीसदी तक बढ़ चुकी है
*8* Ukraine crisis के दौरान संवेदनशील सरकार की तरह काम किया, सफलतम निकासी अभियान पूरा किया : सिंधिया.
*9* महंगाई पर संसद में चर्चा होने की संभावना नहीं, लोकसभा में सरकार और विपक्ष के बीच नहीं बन पाई सहमति
*10* आंदोलन की तैयारी : राकेश टिकैत बोले- सरकार ने तोड़ा वादा, सड़कों पर उतरने के लिए तैयार रहें किसान
*11* ईडी की कार्रवाई के बाद शिवसेना सांसद संजय राउत बोले, क्या मैं विजय माल्या हूं.
*12* युपी:इंसानियत फिर शर्मसार! एंबुलेंस नहीं मिली तो बीमार पत्नी को ठेले पर लेकर अस्पताल पहुंचा शख्स; जांच के आदेश
*13* हिमाचल प्रदेश के मंडी में आज,आम आदमी पार्टी की विशाल रैली, शामिल होंगे अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान
*14* रूस का दावा: बूचा में हमने नहीं किया नरसंहार, वीडियो पेश कर कहा- फर्जी है पूरा मामला
*15* आर्थिक संकट की ओर बढ़ रहा पाकिस्तान, डॉलर के मुकाबले पाक रुपये में दर्ज हुई रिकॉर्ड गिरावट
*16* पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगी आग,अब तक सिर्फ 16 दिन में 10 रुपये महंगा हो गया तेल।
*सोना - १४५= ५१,३८८*
*चांदी - ९५= ६६,२००*
----------------------------------
राजस्थान राज्य समाज कल्याण बोर्ड अध्यक्ष अर्चना शर्मा सीकर आई
सिंधी समाज के लोगों ने किया स्वागत
सीकर 6 अप्रेल । राजस्थान राज्य समाज कल्याण बोर्ड अध्यक्ष अर्चना शर्मा मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर सीकर आई। इस दौरान सिंधी समाज के लोगों ने अध्यक्ष अर्चना शर्मा के पहली बार सीकर आगमन पर स्वागत-सम्मान समारोह आयोजित किया। कार्यक्रम में सिंधी समाज के पदाधिकारियों व महिलाओं सहित बीस सूत्री आर्थिक कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की उपाध्यक्ष सुनीता गिठाला, नगर परिषद सभापति जीवण खां सहित जनप्रतिनिधियों ने अध्यक्ष शर्मा का स्वागत व सम्मान किया।
आईपीडी टॉवर प्रदेश की जनता को बड़ी सौगात
इस मौके पर अर्चना शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजधानी जयपुर में आईपीडी टॉवर का शिलान्यास कर एक बहुत बड़ी सौगात प्रदेश की जनता को दी है। यह पहला ऎसा सेंटर होगा जिसमें कई प्रकार की चिकित्सा सुविधाओं की सेवा आमजन को मिल सकेगी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने समाज कल्याण बोर्ड को पुर्नजन्म दिया है। इसका एक ही कारण है कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में समाज के सभी वर्गों को लाभ दिया जाए। उनके लिए जो योजनायें संचालित की जाती है वह हर आमजन तक पहुंचे। ऎसे में समाज कल्याण बोर्ड का प्रयास यही रहेगा कि सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को आमजन तक पहुँचाया जाए।
उन्होंने कहा कि सीकर की धरती वीरों की धरती है, मुझे सीकर की धरा से लगाव है। सिंधी समाज भारतीय संस्कृति की पहचान है। उन्होंने कहा कि महिलाएं अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाती है। महिलाओं को आगे बढने का अवसर मिले इसलिए उनके सहयोगी बने। इस दौरान धर्मेन्द्र गठाला, पार्षद अंकित पारीक, रविकांत तिवाड़ी सुशील माटोलिया, नरेश नरवानी , सांवरमल सैन, विक्रम सिंह, वाहिदपुरा उपस्थित रहें।
आज प्रत्येक बूथ स्तर पर मनाया जायेगा भा ज पा का स्थापना दिवस।
झुंझुनूं। भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस 6 अप्रैल को प्रत्येक बूथ स्तर पर मनाया जायेगा। पार्टी के जिला प्रवक्ता कमलकांत शर्मा ने बताया कि स्थापना दिवस पार्टी के वर्षभर में होने वाले कार्यक्रमों में से बूथ स्तर का प्रमुख कार्यक्रम है जिसके अनुसार सुबह नौ बजे कार्यकर्ता अपने- अपने घरों पर पार्टी का झंडा लगाकर ध्वजारोहण करेंगे तथा तत्पश्चात सुबह दस बजे शक्ति केन्द्रों पर पन्ना प्रमुख सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उद्बोधन प्राप्त होगा।उन्होंने बताया कि सुबह नौ बजे पार्टी के जिला कार्यालय में भी जिलाध्यक्ष पवन मांवडिया पार्टी के ध्वज का झंडारोहण करेंगे तथा सुबह सवा नौ बजे पार्टी द्वारा एक शोभा यात्रा का भी आयोजन किया जाएगा जो कि सुबह 9.05 बजे शुरू होकर दस बजे बगड़ रोड़ स्थित जांगीड़ मंगल भवन पहुंचेगी जहां सभी कार्यकर्ता सामूहिक रूप से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उद्बोधन सुनेंगे।
******
सरकारी योजनाओं के प्रचार के लिए अब प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं वार्ड का व्हाट्सएप ग्रुप
व्हाट्सएप के जरिए होगा सरकारी की कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की पहल पर जिला कलक्टर ने जारी किए निर्देश
चूरू, 06 अप्रैल। राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की पहुंच अंतिम छोर के व्यक्ति तक सुनिश्चित करने की दिशा में अन्य माध्यमों के साथ-साथ अब सोशल मीडिया के जरिए भी इन योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रमुख शासन सचिव अखिल अरोड़ा के निर्देशानुसार जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं शहरी निकायों के प्रत्येक वार्ड का पृथक ग्रुप बनाया जाकर उसमें सरकारी योजनाओं को लेकर जानकारी प्रेषित की जाएगी ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग जागरुक हो सकें।
जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने इस संबंध में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामनिवास जाट को नोडल अधिकारी तथा सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के संयुक्त निदेशक मनोज गर्वा तथा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक अजय कुमार को अतिरिक्त नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। ग्राम पंचायत स्तर पर बनने वाले व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन सम्बन्धित ग्राम विकास अधिकारी/ पटवारी/कनिष्ठ सहायक तथा शहरी क्षेत्रों में वार्ड स्तर पर बनने वाले व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन सम्बन्धित नगरीय निकाय के अधिशाषी अधिकारी /स्वच्छता निरीक्षक/निकाय कार्मिक होंगे।
सभी विकास अधिकारी संबंधित पंचायत समिति तथा आयुक्त/अधिशाषी अधिकारी संबंधित नगर निकाय के इस कार्य के लिए नोडल अधिकारी होंगे। वे अपने क्षेत्र में व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर इसकी सूचना भिजवाएंगे। जिला स्तर पर बनने वाले व्हाट्सएप ग्रुप में अतिरिक्त जिला कलक्टर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, संयुक्त निदेशक, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग तथा सहायक निदेशक (सूचना एवं जनसम्पर्क) एडमिन होंगे, इनमें ग्राम पंचायत एवं वार्ड के ग्रुप के एडमिन्स को शामिल किया जाएगा। ग्राम पंचायत एवं वार्ड स्तर के ग्रुप एडमिन जिला स्तरीय ग्रुप में सदस्य होंगे। जिला स्तरीय ग्रुप पर डाले गए कंटेंट को समस्त ग्राम पंचायतों तथा वार्ड स्तर के ग्रुप एडमिन्स द्वारा अपने-अपने व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर किया जाएगा।
ग्राम पंचायत स्तर पर बनने वाले ग्रुप में जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, उप सरपंच, सरपंच प्रत्याशी, पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी, रोजगार सहायक, कनिष्ठ सहायक, कम्प्यूटर ऑपरेटर, ई मित्र संचालक, आंगनबाड़ी कार्मिक, पीएचसी-सीएचसी-सब सेंटर स्टाफ, आयुर्वेद चिकित्सक एवं स्टाफ, शिक्षा, जलदाय, ऊर्जा, डेयरी, जीएसएस, पुलिस मित्र, सीएलजी मेंबर, कृषि पर्यवेक्षक, राशन डीलर, स्वयं सहायता समूह, बीएलओ, महानरेगा मेट एवं अन्य गणमान्य नागरिक शामिल होंगे। इसी प्रकार शहरी वार्डों में बनने वाले समूहों में जनप्रतिनिधि, कर्मचारी, सीएलजी मेंबर और गणमान्य नागरिक शामिल किए जाएंगे।
--
शांति समिति की बैठक 7 अप्रैल को
चूरू, 6 अप्रैल। जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था के मध्येनजर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक 7 अप्रैल को दोपहर 3.30 बजे कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी। एडीएम लोकेश गौतम ने यह जानकारी दी।
*****
सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध की करनी होगी पालना : अभिलाषा
चूरू, 6 अप्रैल। सिंगल यूज प्लास्टिक पर 1 जुलाई 2022 से लग रहे प्रतिबंध की पालना को लेकर मंगलवार को नगर परिषद में आयुक्त अभिलाषा सिंह की अध्यक्षता में टाऊन वेंडिंग कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान प्रतिबंध की पालना को लेकर कार्ययोजना पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। आयुक्त ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन की कड़ाई से पालना सुनिश्चित कराई जाएगी। इसके लिए लोगों को विभिन्न माध्यमाों से जागरुक किया जाएगा लेकिन इसके बावजूद पालना नहीं करने वाले लोगों पर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। नगर परिषद् क्षेत्र में व्यवसाय कर रहे शहरी पथ विक्रेताओं के रेहड़ी-ठेलों पर “नो-प्लास्टिक यूज” की तख्ती लगाई जायेगी। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से पुरानी साड़ी के कपडे से बने कम लागत के थैले शहरी पथ विक्रेताओं को उपलब्ध करवाए जायेंगे। शहर में जागरुकता के लिए रैलियों का आयोजन किया जाएगा। बैठक में ये निर्णय लिया गया कि 1 महीने तक समझाईस का अभियान चलाया जायेगा। उसके उपरांत उल्लघंन की दशा में संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार दंडात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
बैठक में रेजिडेंट वेलफेयर सोसायटी के रामचन्द्र राजोतिया, मार्किट ट्रेड एसोसिएशन प्रतिनिधि दौलत तंवर, शहरी पथ विक्रेताओं के प्रतिनिधि मंगेज देवी, शुभ करण, अधिशाषी अभियंता पूर्णिमा यादव, जिला परियोजना अधिकारी भारत भूषण पूनिया, जिला परियोजना प्रबंधक अजय वर्मा व अजय सिंह शेखावत, सामुदायिक संगठक ख्याली राम व भगवान सिंह, विनोद गिवारिया आदि उपस्थित रहे ।
हमलावर हिस्ट्रीशीटर बदमाश गिरफ्तार:रात में कुछ साथियों के साथ घर में घुसकर की थी मारपीट, थानों में 16 मामले हैं दर्ज
बिसाऊ पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर घर में घुसकर हमला करने का आरोप है। गिरफ्तार आरोपी पर 16 मामले दर्ज हैं। थानाधिकारी कमलेश कुमार ने बताया कि घासीराम का बास निवासी प्रदीप कुमार (30) को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी हिस्ट्रीशीटर प्रदीप के खिलाफ निराधनू निवासी धर्मवीर ने 9 फरवरी को रिपोर्ट दी थी। रिपोर्ट में बताया गया था कि आरोपी प्रदीप चाहर और पांच सात अन्य लोगों ने रात में घर में घुसकर हमला किया था। हमले में परिवार में लोगों को गंभीर चोटें आई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए टीम का गठन किया। पुलिस ने टीम को सूचना मिली थी। आरोपी इलाके में घूम रहा है। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर प्रदीप चाहर को गिरफ्तार कर लिया। हिस्ट्रीशीटर प्रदीप चाहर पर विभिन्न धाराओं में 16 मामले दर्ज हैं। आरोपी को रिमांड पर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
शिशु वाटिका विभाग में भैया बहिनों को दी जलिए जीवों की जानकारी
उदयपुरवाटी (झाबर मल शर्मा) कस्बे की शिशु वाटिका विभाग में मंगलवार को शिशु कक्षाओं के भैया बहिनों को विभिन्न प्रकार के जलिए जीवों की जानकारी दी गई। इस मौके पर शिशु वाटिका प्रभारी श्याम सुंदर शर्मा ने भैया रोहित शर्मा, दर्शिल पंसारी, नितांत शर्मा, लोकेश कुमावत, लक्ष्य सोनी, वैष्णवी शर्मा,आयुष सैनी,सिया शर्मा सहित अन्य भैया बहिनों को जलिए जीवों के विषय में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर आचार्या कृष्णा शर्मा, अन्नपूर्णा स्वामी, पूजा मीणा सेवक किशन लाल आदि उपस्थित थे।
शराब ठेका अब घाटे का सौदा:ठेकेदारों ने मोड़ा मुंह, नहीं मिला 265 दुकानों का कोई खरीदार
झुंझुनूं शराब ठेका पाने के लिए कभी खरीदारों की लाइन लगती थी। अब ऐसा नहीं है। सरकार की पॉलिसी के चलते अब शराब ठेकों का कारोबार घाटे का सौदा साबित हो रहा है । झुंझुनूं में इस बार 265 शराब ठेकों का कोई खरीदार ही नहीं मिला। मान मनुहार के बावजूद ठेके नहीं बिके। अब आबकारी विभाग नए सिरे से नीलामी करेगा।
शराब ठेकेदारों ने नई आबकारी नीति के विरोध में रिन्यू नहीं कराया। इससे जिले की 265 शराब की दुकाने बंद हो गई। दुकानें नहीं खुलने से सरकार को शराब से मिलने वाले करोड़ों रुपए के राजस्व का नुकसान उठाना पड़ेगा। जिला आबकारी अधिकारी सुमेर सिंह मीणा ने बताया कि जिले में 335 दुकानें हैं। जिनमें से मात्र 58 दुकानों का नवनीकरण हुआ है। 12 दुकानें नीलामी में सेटल हो गई हैं।
फिर से होगी नीलामी की प्रक्रिया
झुंझुनूं में बची 265 दुकानों के लिए विभाग को अवगत करवा दिया गया है। इसके लिए 8 अप्रैल से फिर नीलामी की प्रक्रिया शुरू होगी। आबकारी विभाग ई ऑक्शन के लिए 8 अप्रैल से 12 अप्रैल तक कार्यक्रम तय किया है। 3 दिन सुबह 11:00 बजे से 4:00 बजे तक पंजीकरण कराने वाले शराब ठेकेदार बोली लगा सकेंगे। बोली में शामिल होने से पहले शराब कारोबारियों को एम एस टी सी की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।
ठेकेदार इसलिए नहीं दिखा रहे रुचि
बेसिक लाइसेंस फीस को खत्म करने की मांग की गई है। ठेकेदारों ने बताया कि सरकार ने बेसिक लाइसेंस फीस बढ़ा दी। इससे ठेकेदारों को नुकसान हो रहा है। जब तक सरकार मांगें नहीं मानेगी तब तक कोई ठेकेदार शराब दुकान की नीलामी में भाग नहीं लेगा। लाइसेंस फीस में इजाफा कर दिया गया है। जबकि ठेकेदारों को इतना मार्जन नहीं मिल रहा। कोरोना महामारी ने पहले से ठेकेदारों की कमर तोड़ दी। ऐसे में ठेका घाटे का सौदा साबित हो रहा है। शराब उठाव की गारंटी राशि बढ़ा दी। उतनी मात्रा में शराब के ग्राहक ही नहीं बढ़ रहे। सरकार की नई आबकारी नीति के कारण ठेकेदार शराब की दुकानों में अब रुचि नहीं दिखा रहे हैं। कभी शराब की दुकानों के लिए बड़ी-बड़ी लाइनें लगती थी। झुंझुनूं में कुल 335 ठेके हैं। 70 का नवीनीकरण हो चुका है। जबकि 265 नहीं बिक सके।
आरएएस एसोसिएशन में झुंझुनू का दबदबा
डॉ.प्रवीण मील महासचिव बने
शाहीन अली और सुखबीर सैनी परामर्श दात्री मंडल में शामिल
जावेद अली सचिव, दीपांशु सांगवान संयुक्त सचिव बने
सलीम खान सदस्य और शैलेष खैरवा को लीगल सेल की जिम्मेदारी
झुंझुनूं, 6 अप्रैल। राजस्थान प्रशासनिक सेवा परिषद की नवगठित कार्यकारिणी में झुंझुनूं जिले का दबदबा देखने को मिला है। झुंझुनू के नूआं के मूलनिवासी शाहीन अली को जहां परामर्श दात्री मंडल में स्थान मिला है, वहीं भोजासर के डॉ. प्रवीण कुमार मील को महासचिव बनाया गया है। नुआ के ही जावेद अली को सचिव बनाया गया है, जबकि सूरजगढ़ उपखंड अधिकारी दीपांशु सांगवान को संयुक्त सचिव पद की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं सलीम खान को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है, जबकि लीगल सेल की जिम्मेदारी झुंझुनूं उपखंड अधिकारी शैलेष खैरवा को सौंपी गई है। गौरतलब है कि जिला शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी है, यही वजह है कि यहां के विद्यार्थी बड़ी संख्या में प्रशासनिक और अन्य सेवाओं में चयनित होते हैं। जिला प्रशासन द्वारा प्रशासनिक सेवाओं की तैयारी के लिए 'कलेक्टर की क्लास' नाम से निशुल्क कोचिंग भी चलाई जा रही है।
उपाध्यक्ष पद पर झुंझुनूं के इंद्रजीत सिंह, सचिव महिपाल सिंह को जिम्मेदारी मिली है। वहीं सह संपादक की जिम्मेदारी सना सिद्दीकी को मिली है, जो झुंझुनूं की बहू हैं।