मुट्ठी भर नमक से गांधी ने फिरंगियों को दी जोरदार चुनौती
दांडी मार्च समापन दिवस पर निकाली जन कल्याण यात्रा में शामिल हुए विद्यार्थी और गांधीवादी कार्यकर्ता
चूरू, 07 अप्रैल। दांडी मार्च समापन दिवस के उपलक्ष में बुधवार को जिला प्रशासन एवं महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति की ओर से जन कल्याण यात्रा का आयोजन किया गया।
यात्रा को इंद्रमणि पार्क से एसडीएम राहुल सैनी और उपखंड सह संयोजक रतन लाल जांगिड़ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यात्रा इंद्रमणि पार्क से शास्त्री मार्केट, रेल्वे स्टेशन, पुराना बस स्टैंड, सानिवि डाक बंगला और डॉ अंबेडकर सर्किल होते हुए कलक्ट्रेट स्थित गांधी प्रतिमा स्थल पहुंची, जहां अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, गांधीवादी कार्यकर्ताओं और विद्यार्थियों ने गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
इस दौरान विद्यार्थियों को दांडी मार्च व सविनय अवज्ञा आंदोलन की जानकारी दी गई। एसडीएम राहुल सैनी ने बताया कि दांडी मार्च के माध्यम से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने मुट्ठी भर नमक के जरिए उस समय की सबसे बड़ी ताकत को चुनौती दी और पूरी अंग्रेज सरकार को हिला दिया। उन्होंने कहा कि दांडी मार्च और सविनय अवज्ञा आंदोलन का भारत की आजादी के इतिहास में अनूठा महत्त्व है। उन्होंने कहा कि गांधी ने इन आंदोलनों के जरिए भारत के जनमानस को आजादी के आंदोलन से जोड़ा और अंग्रेजी राज की चूलें हिला दीं।
इस दौरान उपखंड सह-संयोजक रतन लाल जांगिड़, एडीईओ योगेश्वर शर्मा, सीबीईओ बजरंग लाल सैनी, अहिंसा प्रकोष्ठ प्रभारी उम्मेद सिंह, अहिंसा प्रकोष्ठ सहायक घनश्याम सिंह राठौड़, सत्यनारायण बाकोलिया, पारख बालिका विद्यालय से सुदेश व मंजु ढाका, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय से कृष्णा, अनीता, शबनम, जन कल्याण मंच के योगेंद्र शर्मा, एडवोकेट अर्पित सोनी, रतनलाल सेवग, नत्थूराम मेघवाल, अनिल कुमार माहिच, श्रवण पीपलवा, हारुन निर्वाण, प्रभु जांगिड़ सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधि तथा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय तथा पारख बालिका विद्यालय की बालिकाएं मौजूद रहीं।
नीलामी अभियान में 76 लाख रुपए का राजस्व अर्जित
चूरू, 07 अप्रैल। राज्य स्तरीय नीलामी अभियान 2021-22 के दौरान जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सर्किल कार्यालय द्वारा रिकॉर्ड 76 लाख 55 हजार 440 रुपए का राजस्व अर्जित किया गया।
इस कार्य के लिए गठित नीलामी समिति के सदस्य लेखाधिकारी अभिषेक लांबा ने बताया कि वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान समयबद्ध रूप से खंड कार्यालयों में नीलामी का आयोजन किया गया जिसमें सरदारशहर खंड ने चूरू वृत्त में 40 लाख 49 हजार 992 रुपए का राजस्व अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार सुजानगढ़ ने 17.05 लाख रुपए, तारानगर ने 15 लाख 8 हजार 448 रुपए तथा चूरू खंड ने 3.92 लाख रुपए अर्जित किए हैं। अतिरिक्त मुख्य अभियंता दीपक बंसल, अधीक्षण अभियंता जेआर नायक, लेखाधिकारी अभिषेक लांबा, कनिष्ठ लेखाकार सत्यपाल सिंह तथा खंड कार्यालयों द्वारा टीम भावना के साथ काम करते हुए समयबद्ध रूप से रिकॉर्ड राजस्व अर्जित किया गया है। लांबा ने बताया कि रतनगढ़ खंड की नीलामी का आयोजन निकट भविष्य में किया जाएगा जिससे नीलामी राजस्व का आंकड़ा एक करोड़ रुपए तक पहुंचने की उम्मीद है।
*GOOD MORNING JJN NEWS*
🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞
(CHANDRAKANT BANKA JJN NEWS)
⛅ *दिनांक - 07 अप्रैल 2022*
⛅ *दिन - गुरुवार*
⛅ *विक्रम संवत - 2079 (गुजरात-2078)*
⛅ *शक संवत -1944*
⛅ *अयन - उत्तरायण*
⛅ *ऋतु - वसंत ऋतु*
⛅ *मास - चैत्र*
⛅ *पक्ष - शुक्ल*
⛅ *तिथि - षष्ठी रात्रि 08:32 तक तत्पश्चात सप्तमी*
⛅ *नक्षत्र - मृगशिरा रात्रि 10:42 तक तत्पश्चात आर्द्रा*
⛅ *योग - सौभाग्य सुबह 09:32 तक तत्पश्चात शोभन*
⛅ *राहुकाल - दोपहर 02:15 से शाम 03:48 तक*
⛅ *सूर्योदय - 06:27*
⛅ *सूर्यास्त - 18:53*
⛅ *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - स्कंद-अशोक-सूर्य षष्ठी*
💥 *विशेष - षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *चैत्र नवरात्रि* 🌷
🙏🏻 *अभी नवरात्रि चल रही हैं । इसमें देवी मां को प्रसन्न करने के लिए लोग अलग-अलग तरीके अपनाते हैं। श्रीमद्देवीभागवत महापुराण में कुछ ऐसे ही उपायों के बारे में बताया है, जिसे नवरात्रि में नवमी या अष्टमी को अपनाकर आप भी सुख, समृद्धि और शांति पा सकते हैं। साथ ही बुरी नजर से लेकर कलह जैसी बाकी समस्याओं को भी दूर कर सकते हैं।*
💰 *समृद्धि के लिए*
*माता के मंदिर में जाकर मूर्ति के सामने एक पान के पत्ते पर केसर में इत्र व घी मिलाकर स्वस्तिक बनाएं ।अब उस पर कलावा लपेटकर एक सुपारी रखें।*
💶 *पैसों की तंगी के लिए*
*नवमी तिथि या अष्टमी तिथि को माता का ध्यान कर घर के मंदिर में गाय के गोबर के उपले पर पान, लौंग, कर्पूर, व इलायची गूगल के साथ ही कुछ मीठा डालकर माता को धुनी (हवन) दें ।*
🚶🏻 *रुकावटें दूर करने के लिए*
*माता के मंदिर में पान बीड़ा चढ़ाएं, इस पान में कत्था, गुलकंद, सौंफ, खोपरे का बूरा और सुमन कतरी के साथ ही लौंग का जोड़ा रखें । सुपारी व चूना न डालें।*
💰 *व्यापार वृद्धि के लिए*
*किसी भी देवी मंदिर में जाकर अपनी गल्तियों के लिए माफी मांगे । माता को पान बीड़ा चढ़ाएं और 9 मीठे पान कन्याओं को दान करें ।*
🙄 *बुरी नजर के लिए*
*माता के मंदिर में पान रखकर नजर लगे व्यक्ति को पान में गुलाब की 7 पंखुड़ियां रखकर खिलाएं । नजर दोष दूर होगा ।*
☺ *आकर्षण शक्ति बढ़ाने के लिए*
*पान के पत्ते की जड़ को माता भुनेश्वरी का ध्यान करते हुए घिसकर तिलक लगाएं ऐसा करने से आपकी आकर्षण शक्ति बढ़ने लगेगी ।*
🤵🏻👰🏻 *पति पत्नी में अनबन हो तो*
*नवमी की रात चंदन और केसर पाउडर मिलाकर पान के पत्ते पर रखें । फिर दुर्गा माताजी की फोटो के सामने बैठ कर चंडी स्तोत्र का पाठ करें ।रोजाना इस पाउडर का तिलक लगाएं ।*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *नवरात्रियों की सप्तमी तिथि* 🌷
➡ *08 अप्रैल 2022 शुक्रवार को चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी है ।*
🙏🏻 *नवरात्रियों के दिनों में जप, सुमिरन विशेष किया जाता है | और वृत्तोत्सव ग्रंथ के अनुसार और भविष्यपुराण में आता है कि, चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी को जप करें | मंत्र इसप्रकार है – ॐ धात्रेय नम: | ॐ धात्रेय नम: | ॐ धात्रेय नम: | ॐ धात्रेय नम: |*
*इस मंत्र से भगवान का पूजन, सूर्यनारायण को अर्घ्य देने से आयु, आरोग्य और ऐश्वर्य की विशेष वृद्धि होती है |*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *चैत्र नवरात्रि* 🌷
🙏🏻 *भय का नाश करती हैं मां कात्यायनी*
*नवरात्रि के षष्ठी तिथि पर आदिशक्ति दुर्गा के कात्यायनी स्वरूप की पूजा करने का विधान है। महर्षि कात्यायनी की तपस्या से प्रसन्न होकर आदिशक्ति ने उनके यहां पुत्री के रूप में जन्म लिया था। इसलिए वे कात्यायनी कहलाती हैं। नवरात्रि के छठे दिन इनकी पूजा और आराधना होती है। माता कात्यायनी की उपासना से आज्ञा चक्र जाग्रृति की सिद्धियां साधक को स्वयंमेव प्राप्त हो जाती हैं। वह इस लोक में स्थित रहकर भी अलौलिक तेज और प्रभाव से युक्त हो जाता है तथा उसके रोग, शोक, संताप, भय आदि सर्वथा विनष्ट हो
चिरंजीवी योजना में पॉलिसी एक्टिव नहीं होने पर भी मिल सकेगा योजना का लाभ
चूरू 07 अप्रेल। राज्य में लोगों को सरकारी एवं निजी अस्पतालों में निःशुल्क उपचार उपलब्ध कराने वाली राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का दायरा अब और बढा दिया गया है। पहले जहां इस योजना का लाभ उठाने के लिये पॉलिसी के एक्टिव होने की अनिवार्यता थी, वहीं अब आपात स्थिति में पॉलिसी एक्टिव नहीं होने की पर भी योजना का लाभ देने के लिये जिला कलेक्टर को अधिकृत किया गया है।
मुख्यमंत्री महोदय द्वारा बजट घोषणा के दौरान इस योजना के संबध में यह घोषणा की गई थी की कोई भी असहाय अथवा निराश्रित परिवार इस योजना के लाभ से वंचित न रह जाए, यह सुनिश्चित करने के लिये जिला कलेक्टरों को अधिकृत किया जाएगा। इसमें ऎसे मरीज जिनकी चिरंजीवी पॉलिसी एक्टिव न होने पर भी उनका निशुल्क उपचार करने के लिये संबधित चिकित्सालय को निर्देशित कर सकेंगे। नई प्रक्रिया लागू होने से जरूरतमंद लोगों को पॉलिसी के अभाव में योजना के अंतर्गत ना तो इलाज से महरूम होना पडेगा और ना ही इलाज के पैसे चुकाने पडेंगे।
यह रहेगी प्रक्रिया
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. मनोज शर्मा ने बताया कि ऎसे व्यक्ति जिन्होंने योजना में पंजीकरण तो करवा लिया, लेकिन 3 माह पूर्ण नहीं होने की वजह से पॉलिसी एक्टिव नही हुई है, ऎसे जरूरतमंद मरीजों को योजना के अंतर्गत निःशुल्क उपचार प्रदान करने के लिये निजी अस्पतालों को सॉफ्टवेयर के माध्यम से जिला कलेक्टर अथवा उनके द्वारा नामित अधिकारी की एसएसओ आईडी सम्बद्ध अस्पतालों तथा जिला अस्पताल के संबध में यह आवेदन अस्पताल के अधीक्षक, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी अथवा प्रभारी अधिकारी की एसएसओ आईडी पर किया जायेगा। प्राप्त आवेदनों को जिला कलेक्टर या सक्षम अधिकारी ऑनलाईन माध्यम से पोर्टल पर अप्रूव अथवा निरस्त कर सकेंगे।
10 लाख रूपए तक के बीमा कवर का लाभ
उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ देवकरण गुरावा ने बताया कि 1 अप्रैल 2022 से इस योजना के अंतर्गत बीमा कवर राशि को भी बढाकर 10 लाख रूपए कर दिया गया है। इसके साथ ही कॉकलियर, इंप्लांट, बोन मैरों, ट्रांसप्लांट, आर्गन ट्रांसप्लांट जैसे महंगे इलाज को भी इस योजना में शामिल कर लोगो की जेब पर पडने वाले भार को कम करने के लिए सरकार द्वारा यह महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।
--
सालासर मेले को लेकर मेला मजिस्ट्रेट लगाए
चूरू, 07 अप्रैल। जिले के सालासर में आयोजित हो रहे चैत्र पूर्णिमा मेले में 13 अप्रैल से 16 अप्रैल तक लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हुए जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने मूलभूत व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मेला मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं।
आदेश के अनुसार संपूर्ण मेला क्षेत्र के लिए सुजानगढ़ एडीएम, सालासर धाम मंदिर परिसर से पश्चिम का क्षेत्र, पार्किंग व्यवस्था एवं तालाब क्षेत्र के लिए सुजानगढ़ एसडीएम तथा सालासर धाम मंदिर क्षेत्र के पूर्वी क्षेत्र के लिए सुजानगढ़ तहसीलदार को मेला मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।
*रामनवमी पर्व को लेकर कलेक्टर-एसपी ने अधिकारियों के साथ ली शांति समिति की बैठक।*
सीकर । जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने बुधवार को रामनवमी पर्व पर शोभा यात्रा के सफल आयोजन को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों, आयोजन समिति के पदाधिकारियों, धर्म गुरूओं के साथ शांति समिति की बैठक ली। बैठक में जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने कहा कि रैली के आयोजन को लेकर प्रशासन की पुख्ता तैयारियां है। इसके बाद भी यदि कोई न्यूसेंस फैलाता है तो उसके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने बताया कि रामनवमी के मौके पर 10 अप्रैल को सीकर में रैली निकलने वाली है। पिछले दो साल से कोरोना के चलते रैली का आयोजन नहीं हो पाया था। ऎसे में इस बार बड़ी संख्या में लोगों के रैली में शामिल होने की संभावना है। ऎसे में रैली में व्यवस्थाओं को लेकर जिलास्तरीय अधिकारियों, आयोजन समिति के प्रतिनिधियों, और सीएलजी सदस्यों की बैठक का ली गई है। उन्होंने बैठक में मौजूद सभी से रैली का सफल आयोजन करवाने के लिए अपील की गई है। उन्होंने नगर परिषद को निर्देश दिये कि शहर में आवारा पशुओं को बाहर भेजने की व्यवस्था की जाए तथा शहर में सीवरेज का कार्य चल रहा है उसे यात्रा के दौरान एक बार बंद कर दिया जाये और शहर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखते हुए कार्य किया जाये।उन्होंने यातायात पुलिस को शहर के मुख्य पोईन्टों पर रामलीला मैदान, सालासर स्टेण्ड , सुभाष चौक पर मोटर वाहनों को सही तरीके से खडी करने की व्यवस्था करें। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को शोभायात्रा के दौरान एम्बुलेंस की व्यवस्था रखने के निर्देश दिये।
पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि शहर में होने वाली हर गतिविधि पर सीसी टीवी कैमरे एवं ड्रोन से निगरानी रखी जायेगी। आमजन शांति व्यवस्था एवं कानून व्यस्था बनाये रखने में पुलिस विभाग का अपेक्षित सहयोग करें और सौहार्द पूर्वक रामनवमी का त्यौंहार मनायें।
बैठक में एसपी कुंवर राष्ट्रदीप, प्रशिक्षु आईएएस गुंजन सिंह, एडीएम धारा सिंह मीणा, सीकर एसडीएम गरिमा लाटा, धोद एसडीएम मिथलेश कुमार, महावीर पुरोहित, सुरेश अग्रवाल समेत राजनैतिक र्पाटियों के पदाधिकारी और सामजिक संगठनों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहें।
*पड़त मदिरा दुकानों की रिजर्व प्राईस में 30 प्रतिशत की कमी*
*मदिरा दुकानों की नीलामी 8 अप्रेल, 11 अप्रेल एवं 12 अप्रेल को की जायेगी*
सीकर । जिला आबकारी अधिकारी आदराम दया ने बताया कि आबकारी एवं मद्य संयम नीति वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 की पड़त मदिरा दुकानों की रिजर्व प्राईस में 30 प्रतिशत कमी की जाकर इच्छित मदिरा व्यवसायियों को बहुत बड़ी राहत प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि सीकर जिले में 215 मदिरा पड़त है, जिसकी नीलामी 8 अप्रेल, 11 अप्रेल एवं 12 अप्रेल 2022 को की जायेगी। नीलामी के एक दिन पूर्व तक आगामी दिवस में होने वाली नीलामी का रजिस्ट्रेशन और धरोहर राशि, आवेदन शुल्क जमा करा कर आबकारी नीति के प्रावधानानुसार कोई भी व्यक्ति नीलामी में भाग ले सकता है। साथ ही मदिरा दुकानों की रिजर्व प्राईस के अनुपात में देशी मदिरा की गारण्टी में काफी कमी की गई है। नीलामी की पूर्व शर्ते यथावत रहेगी।
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*07- अप्रैल- गुरूवार*
*!!विश्व- स्वास्थ्य- दिवस!!*
*इंडेन गैस गोदाम के पास ट्रक व कैम्पर गाड़ी में जबरदस्त टक्कर*
*1* भारत में कोरोना के नए वेरिएंट ने दस्तक दी है. मुंबई में कोरोना वायरस के XE वैरिएंट (C0vid XE Variant) का एक मरीज मिला है. बता दें कि इस नए संस्करण का पहली बार UK में पता चला था
*2* Corona : मुंबई में मिला नया वैरिएंट XE नहीं, जांच के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने मांगा डेटा
*3* केंद्र ने बुधवार को राज्यसभा को सूचित किया कि पिछले पांच वर्षों में जम्मू-कश्मीर में सीमा पार से घुसपैठ के प्रयासों में चार गुना गिरावट आई है
*4* राज्यसभा से भी पारित हुआ अपराधियों की पहचान की प्रक्रिया से जुड़ा बिल, अमित शाह बोले- मानवाधिकार कभी एकतरफा नहीं हो सकता
*5* ऑपरेशन गंगा: विदेश मंत्री बोले- पीएम मोदी के कहने पर रूस और यूक्रेन ने रोकी थी गोलीबारी, तब हो पाई कई छात्रों की वतन वापसी
*6* NEET UG 2022: 17 जुलाई को होगी परीक्षा, एनटीए ने जारी किया शेड्यूल, पहली बार भारत से बाहर 14 शहरों में बनेंगे परीक्षा केंद्र
*7* संसद: रेल मंत्री ने कहा- अगले तीन वित्तीय वर्षों में 100 गति शक्ति कार्गो टर्मिनल स्थापित करेगा रेलवे
*8* जम्मू-कश्मीर: बार्डर पहुंचे राकेश टिकैत की पाकिस्तान को दो टूक, कहा- शांति से रहे, यही उसके हित में
*9* सुप्रीम कोर्ट की तल्ख टिप्पणी : कल्याणकारी योजना लाने से पहले वित्तीय असर तो देखें, ताकि सिर्फ 'जुमला' बनकर ना रह जाए
*10* कांग्रेस मुख्यालय 24 अकबर रोड में लगी आग, पूरे मामले को लेकर जांच पड़ताल जारी, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया गया है
*11* सीएम योगी आदित्यनाथ के खाते में एक और उपलब्धि, रोजगार उपलब्ध कराने में नंबर वन बना उत्तर प्रदेश
*12* यूपीए के नेतृत्व के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मैंने कई बार कहा है कि मुझे यह जिम्मेदारी लेने में कोई दिलचस्पी नहीं है। मैंने संजय राउत की संपत्तियों को कुर्क करने के मामले को प्रधानमंत्री के सामने रखी, उनके खिलाफ यह कार्रवाई हुई क्योंकि वह सरकार के खिलाफ बोलते हैं?
*13* एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने बुधवार को संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में अगले विधानसभा चुनाव के बाद महा विकास अघाड़ी (एमवीए) ही सत्ता में वापस आएगी
*14* भाजपा का स्थापना दिवस: BJP की शोभायात्रा से वसुंधरा समर्थकों ने बनाई दूरी, BJP प्रदेश अध्यक्ष पूनिया बोले- 2023 में खिलाएंगे कमल
*15* मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का भाजपा पर महंगाई-कर्ज को लेकर हमला, कहा श्रीलंका जैसे हालात मगर हिंदू धर्म खतरे का दिखाया जा रहा डर
*16* अमरनाथ यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, 11 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन
*17* नागपुर:50 रुपये से कम का पेट्रोल नहीं मिलेगा...तेल को लेकर होने लगा झगड़ा तो पंप मालिक ने लगाया नोटिस,
*18* 10 रुपये लीटर महंगा हुआ पेट्रोल, 4 महीने की कसर 15 दिन में पूरी! अभी और बढ़ेंगे दाम?
*19* गर्मी का कहर! अभी और झुलसेगा उत्तर भारत, कही इलाकों में टूटेंगे सारे रिकॉर्ड
*20* मुश्किल समय में भारत कर रहा मदद, श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर अर्जुन रणतुंगा ने की पीएम मोदी की तारीफ की
*सोना + २४९= ५१,६२०*
*चांदी + १४२= ६६,३४०*
🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक - 07 अप्रैल 2022*
⛅ *दिन - गुरुवार*
⛅ *विक्रम संवत - 2079 (गुजरात-2078)*
⛅ *शक संवत -1944*
⛅ *अयन - उत्तरायण*
⛅ *ऋतु - वसंत ऋतु*
⛅ *मास - चैत्र*
⛅ *पक्ष - शुक्ल*
⛅ *तिथि - षष्ठी रात्रि 08:32 तक तत्पश्चात सप्तमी*
⛅ *नक्षत्र - मृगशिरा रात्रि 10:42 तक तत्पश्चात आर्द्रा*
⛅ *योग - सौभाग्य सुबह 09:32 तक तत्पश्चात शोभन*
⛅ *राहुकाल - दोपहर 02:15 से शाम 03:48 तक*
⛅ *सूर्योदय - 06:27*
⛅ *सूर्यास्त - 18:53*
⛅ *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - स्कंद-अशोक-सूर्य षष्ठी*
💥 *विशेष - षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *चैत्र नवरात्रि* 🌷
🙏🏻 *अभी नवरात्रि चल रही हैं । इसमें देवी मां को प्रसन्न करने के लिए लोग अलग-अलग तरीके अपनाते हैं। श्रीमद्देवीभागवत महापुराण में कुछ ऐसे ही उपायों के बारे में बताया है, जिसे नवरात्रि में नवमी या अष्टमी को अपनाकर आप भी सुख, समृद्धि और शांति पा सकते हैं। साथ ही बुरी नजर से लेकर कलह जैसी बाकी समस्याओं को भी दूर कर सकते हैं।*
💰 *समृद्धि के लिए*
*माता के मंदिर में जाकर मूर्ति के सामने एक पान के पत्ते पर केसर में इत्र व घी मिलाकर स्वस्तिक बनाएं ।अब उस पर कलावा लपेटकर एक सुपारी रखें।*
💶 *पैसों की तंगी के लिए*
*नवमी तिथि या अष्टमी तिथि को माता का ध्यान कर घर के मंदिर में गाय के गोबर के उपले पर पान, लौंग, कर्पूर, व इलायची गूगल के साथ ही कुछ मीठा डालकर माता को धुनी (हवन) दें ।*
🚶🏻 *रुकावटें दूर करने के लिए*
*माता के मंदिर में पान बीड़ा चढ़ाएं, इस पान में कत्था, गुलकंद, सौंफ, खोपरे का बूरा और सुमन कतरी के साथ ही लौंग का जोड़ा रखें । सुपारी व चूना न डालें।*
💰 *व्यापार वृद्धि के लिए*
*किसी भी देवी मंदिर में जाकर अपनी गल्तियों के लिए माफी मांगे । माता को पान बीड़ा चढ़ाएं और 9 मीठे पान कन्याओं को दान करें ।*
🙄 *बुरी नजर के लिए*
*माता के मंदिर में पान रखकर नजर लगे व्यक्ति को पान में गुलाब की 7 पंखुड़ियां रखकर खिलाएं । नजर दोष दूर होगा ।*
☺ *आकर्षण शक्ति बढ़ाने के लिए*
*पान के पत्ते की जड़ को माता भुनेश्वरी का ध्यान करते हुए घिसकर तिलक लगाएं ऐसा करने से आपकी आकर्षण शक्ति बढ़ने लगेगी ।*
🤵🏻👰🏻 *पति पत्नी में अनबन हो तो*
*नवमी की रात चंदन और केसर पाउडर मिलाकर पान के पत्ते पर रखें । फिर दुर्गा माताजी की फोटो के सामने बैठ कर चंडी स्तोत्र का पाठ करें ।रोजाना इस पाउडर का तिलक लगाएं ।*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *नवरात्रियों की सप्तमी तिथि* 🌷
➡ *08 अप्रैल 2022 शुक्रवार को चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी है ।*
🙏🏻 *नवरात्रियों के दिनों में जप, सुमिरन विशेष किया जाता है | और वृत्तोत्सव ग्रंथ के अनुसार और भविष्यपुराण में आता है कि, चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी को जप करें | मंत्र इसप्रकार है – ॐ धात्रेय नम: | ॐ धात्रेय नम: | ॐ धात्रेय नम: | ॐ धात्रेय नम: |*
*इस मंत्र से भगवान का पूजन, सूर्यनारायण को अर्घ्य देने से आयु, आरोग्य और ऐश्वर्य की विशेष वृद्धि होती है |*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *चैत्र नवरात्रि* 🌷
🙏🏻 *भय का नाश करती हैं मां कात्यायनी*
*नवरात्रि के षष्ठी तिथि पर आदिशक्ति दुर्गा के कात्यायनी स्वरूप की पूजा करने का विधान है। महर्षि कात्यायनी की तपस्या से प्रसन्न होकर आदिशक्ति ने उनके यहां पुत्री के रूप में जन्म लिया था। इसलिए वे कात्यायनी कहलाती हैं। नवरात्रि के छठे दिन इनकी पूजा और आराधना होती है। माता कात्यायनी की उपासना से आज्ञा चक्र जाग्रृति की सिद्धियां साधक को स्वयंमेव प्राप्त हो जाती हैं। वह इस लोक में स्थित रहकर भी अलौलिक तेज और प्रभाव से युक्त हो जाता है तथा उसके रोग, शोक, संताप, भय आदि सर्वथा विनष्ट हो जाते हैं।*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *चैत्र नवरात्रि* 🌷
🙏🏻 *नवरात्र की षष्ठी तिथि यानी छठे दिन माता दुर्गा को शहद का भोग लगाएं ।इससे धन लाभ होने के योग बनने हैं ।*