*मोटर व्हीकल SI भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी: 197 पदों के लिए 601 कैंडिडेट पास, फिजिकल टेस्ट के आधार पर होगा सिलेक्शन*

 *मोटर व्हीकल SI भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी: 197 पदों के लिए 601 कैंडिडेट पास, फिजिकल टेस्ट के आधार पर होगा सिलेक्शन*

जयपुर: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने मोटर व्हीकल सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। 197 पदों के लिए आयोजित हुई भर्ती परीक्षा में 3 गुना से अधिक (601) कैंडिडेट का सिलेक्शन किया गया है। जिन्हें मेडिकल टेस्ट, फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के बाद मेरिट के आधार पर सिलेक्ट किया जाएगा। इनमें से 168 पदों पर सामान्य जबकि 29 पदों पर अनुसूचित क्षेत्र के अभ्यर्थियों को पोस्टिंग दी जाएगी। बता दें कि मोटर व्हीकल सब इंस्पेक्टर के 197 पदों के लिए दिसंबर में आवेदन की प्रक्रिया शुरू हुई थी। जो 3 जनवरी तक चली थी। इसके बाद 12 और 13 फरवरी को संभाग स्तर पर भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था।

*सैलरी*
राजस्थान सरकार द्वारा लागू सातवें वेतनमान के अनुसार मोटर व्हीकल सब इंस्पेक्टर को पे-मैट्रिक्स लेवल 10 के आधार पर सैलरी दी जाएगी। हालांकि प्रोबेशन पीरियड के दौरान सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सैलरी दी जाएगी।

*फिजिकल फिटनेस*
मोटर व्हीकल सब इंस्पेक्टर पद पर सीधी भर्ती के लिए उम्मीदवार की फिजिकल फिटनेस भी काफी जरूरी है। अभ्यर्थी की ऊंचाई 168 सेंटीमीटर होनी चाहिए, जबकि सीना बिना फुलाए 81 सेंटीमीटर और फुलाने पर 86 सेंटीमीटर से कम नहीं होना चाहिए।

*योग्यता*

अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है।
आवेदन करने वाला अभ्यर्थी 18 से 40 वर्ष की उम्र तक का हो सकता है।
3 साल का मैकेनिकल इंजीनियरिंग या फिर ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या फिर भारत सरकार द्वारा घोषित समकक्ष योग्यता।
प्रतिष्ठित ऑटोमोबाइल वर्कशॉप में पेट्रोल और डीजल इंजन के हल्के मोटर वाहन, भारी माल वाहनों और भारी यात्री वाहनों की मरम्मत का कम से कम 1 साल का अनुभव।
मोटरसाइकिल, भारी माल वाहनों और भारी यात्री वाहनों को चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस का होना अनिवार्य होगा।
देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी का व्यवहारिक ज्ञान और राजस्थान की संस्कृति की जानकारी।
 *REET की फाइनल कट ऑफ अगले सप्ताह तक: लेवल वन टीचर के लिए लास्ट कट ऑफ की तैयारी, बढ़ सकते हैं मार्क्स*
बीकानेर: नियुक्ति का सारा प्रोसेस प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय में हो रहा है।
REET लेवल वन के आधार पर होने वाली टीचर्स भर्ती के लिए कट ऑफ तैयार हो रही है। माना जा रहा है कि आने वाले एक सप्ताह के भीतर कट ऑफ मार्क्स जारी हो जाएंगे। इसमें बढ़ोतरी होना तय माना जा रहा है। बीकानेर में विशिष्ट खिलाड़ियों के डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के बाद इसे अंतिम रूप दिया जा सकता है। अंतिम कट ऑफ के लिए प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय स्तर पर तैयारी हो रही है। माना जा रहा है कि ये प्रोसेस एक सप्ताह में पूरा हो जाएगा।
राज्य के सभी जिलों में डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन का काम पूरा होने के बाद शिक्षा निदेशालय स्तर पर स्टेट लेवल की लिस्ट तैयार होगी। ये लिस्ट ही अंतिम होगी। विभाग को कुल पंद्रह हजार पांच सौ कैंडिडेट को पोस्टिंग देनी है। प्रयास किया जा रहा है कि अधिकांश पोस्ट पर एक साथ पोस्टिंग दी जाए। जिस वर्ग में कैंडिडेट कम पड़ रहे हैं उस वर्ग में आगे के नंबर के आधार पर डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के लिए बुलाया जा रहा है। अब तक उत्कृष्ट खिलाड़ी और विशेष शिक्षा के टीचर्स को अलग से बुलाया गया है। कट ऑफ के बाद के नंबर के आधार पर फिर से नई लिस्ट बनी है। इसी लिस्ट के आधार पर अंतिम लिस्ट तैयार की जाएगी।
नए सेशन में पोस्टिंग पर विचार
शिक्षा विभाग का नया सत्र जुलाई में ही शुरू हो सकता है। दरअसल, स्कूल स्तर पर परीक्षा ही अप्रैल मई में होगी, ऐसे में परिणाम विलंब से आएंगे। सेशन जुलाई में शुरू होगा। विभागीय अधिकारी चाहते हैं कि नए टीचर्स को एक जुलाई से पहले पोस्टिंग दी जाए, ताकि सेशन शुरू होने के साथ ही स्कूल में कमी खत्म हो जाए।
 *राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड: 12वीं अनिवार्य अंग्रेजी का पेपर हुआ, प्रदेश में एक साथ 9 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने दी परीक्षा*
अजमेर: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं की परीक्षा का बुधवार को पहला दिन था, जब एक साथ पूरे 9 लाख से अधिक विद्यार्थी परीक्षा देने पहुंचे। अंग्रेजी अनिवार्य का पेपर प्रदेश के सभी जिलों में आयोजित हुआ। अब शुक्रवार को हिंदी अनिवार्य के पेपर में भी 12वीं व समकक्ष कक्षाओं के सभी विद्यार्थी एक साथ परीक्षा देंगे।
12वीं की परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू हो गई थीं, लेकिन बोर्ड की नई व्यवस्था के चलते अब तक उन वैकल्पिक विषयों की ही परीक्षा ली जा रही थी जिसमें विद्यार्थियों की संख्या कम थी। अंग्रेजी अनिवार्य का पहला पेपर है, जिसमें सभी विद्यार्थी एक साथ परीक्षा देने पहुंचे।
अंग्रेजी का पेपर देने के लिए 12वीं विज्ञान वर्ग के 231989, कला वर्ग के 652590 और कॉमर्स वर्ग के 27338 विद्यार्थी पहुंचे। परीक्षा केंद्रों पर भी विद्यार्थियों की भीड़ नजर आई। अजमेर सहित प्रदेश के सभी जिलों में 6 हजार से अधिक परीक्षा केंद्रों पर शहर और गांवों में सब जगह इस परीक्षा का आयोजन किया गया।
बोर्ड ने परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न होने का दावा किया है। बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि करौली के कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रों में भी यह परीक्षा हुई। परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से था लेकिन विद्यार्थियों का परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने का सिलसिला सुबह 8 बजे बाद से ही शुरू हो गया था। बोर्ड के अफसर भी नियंत्रण के जरिए प्रदेश के विभिन्न केंद्रों की मॉनीटरिंग करते नजर आये।
 *जेईई मेन 2022, दूसरे अटेम्प्ट के आवेदन 8 अप्रैल से: पहले अटेम्प्ट की परीक्षा 21 अप्रैल से, अभी एडमिट कार्ड के इंतजार में स्टूडेंट्स*
कोटा: जेईई मेन 2022
देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन इस वर्ष दो बार करवाई जा रही है। पहले अटेम्प्ट की परीक्षा 21 अप्रैल से 4 मई के बीच होगी। पहले अटेम्प्ट के लिए 8 लाख 82 हजार से अधिक विद्यार्थी आवेदन कर चुके हैं। पहले अटेम्प्ट के एडमिट कार्ड का स्टूडेंट्स को बेसब्री से इंतजार है। क्योंकि एडमिट कार्ड के आधार पर ही स्टूडेंट्स अपने आने जाने की व्यवस्था कर सकेंगे।
करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा के अनुसार इस वर्ष जेईई-मेन के दूसरे अटेम्प्ट के लिए उन सभी स्टूडेंट्स को भी दोबारा आवेदन करना होगा जो पहले अटेम्प्ट के लिए आवेदन कर चुके हैं। इसके अतिरिक्त नए स्टूडेंट्स भी आवेदन कर सकते हैं।
दूसरे अटेम्प्ट के लिए आवेदन 8 अप्रैल से 3 मई के बीच लिए जाएंगे। इस वर्ष पहली बार ऐसा देखा जा रहा है की पहले अटेम्प्ट की परीक्षा के बीच दूसरे अटेम्प्ट के आवेदन लिए जा रहे हैं। ऐसे में स्टूडेंट्स असमंजस में हैं उन्हें दूसरा अटेम्प्ट देना है या नहीं। इसका निर्धारण उन्हें पहले अटेम्प्ट के परिणाम को बिना देखे ही करना होगा।
 *वार्षिक असेसमेंट सबमिट करने के निर्देश जारी: 176 पैरामीटर्स के आधार पर मिलेंगे निजी कॉलेजों को अंक, उच्च शिक्षा विभाग ने शुरू किया असेसमेंट*

भीलवाड़ा: निजी कॉलेजों को पहले जानकारी अपलोड करनी होगी फिर भौतिक सत्यापन होगा
सरकार की बजट घोषणा के बाद कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय ने सभी निजी कॉलेज के वार्षिक असेसमेंट के लिए 25 अप्रैल तक रिपोर्ट सबमिट करने के निर्देश जारी किए है। इस असेसमेंट में सभी निजी कॉलेजो में अध्यापन से लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर तक की पूरी जानकारी शामिल होगी।


दरअसल प्रदेश सरकार ने अगले 2 साल तक निजी कॉलेज खोलने पर रोक लगाते हुए अभी तक स्थापित सभी निजी कॉलेजों का वार्षिक अंकेक्षण करवाने की घोषणा बजट के दौरान की थी। पूरी प्रक्रिया स्वच्छता सर्वेक्षण और नैक के एक्रिडेशन की तरह होगी जिसमें पहले रिपोर्ट सब्मिट करनी होगी फिर उसका भौतिक सत्यापन किया जाएगा।

इसे 6 प्रमुख भागों के अंतर्गत 176 विभिन्न पैरामीटर्स में कॉलेज से जुड़ी हर एक चीज की जानकारी देनी होगी। इन पैरामीटर्स को अलग अलग क्रेडिट अंकभार में बांटा है। उसी अनुसार कॉलेज को अंकभार दिया जाएगा।

*ये हैं प्रमुख पैरामीटर्स :*
 पीएचडी स्टाफ, शोधपत्र प्रकाशन, सेमिनार आयोजन, खेल उपलब्धि, डे केअर फैसिलिटी, ऑडिट, कॉन्फ्रेंस हाल, बिल्डिंग सुविधा, सुविधा, लाइब्रेरी, एलुमिनाई संगठन, महिला समिति, ग्रीन कैम्पस, सौर ऊर्जा, वेस्ट मैनेजमेंट, एनसीसी, एनएसएस, रोवर रेंजर, पिछले तीन वर्षों का परीक्षा परिणाम, पढ़ कर निकले छात्रों को प्लेसमेंट। 176 अलग अलग पैरामीटर्स के अंकभार जोड़ कर निजी कॉलेज की एक समेकित अंकतालिका बनेगी। जिससे संबंधित कॉलेज का मूल्यांकन हो सकेगा।

*शिक्षण, रिसर्च, इंफ्रास्ट्रक्चर, छात्र सुविधाएं के आधार पर मिलेगा अंकभार*

शिक्षण एवं अधिगम को अधिकतम 125 क्रेडिट वेटेज, रिसर्च को 74, इंफ्रास्ट्रक्चर और शिक्षण स्रोतों को 68, छात्र सहयोग एवं सहभागिता को 54, वित्तीय स्रोतों एवं उनकी उपयोगिता के लिए 21 और कॉलेज प्रबंधन के लिए अधिकतम 58 क्रेडिट अंकभार का प्रावधान किया है। इन अंकों में से प्राप्त क्रेडिट वेटेज के आधार पर ही निजी कॉलेजो की बुनियादी सुविधाओं और शैक्षणिक वातावरण का मूल्यांकन होगा।
 *UPSC NDA 1 2022 Exam: 10 अप्रैल को होगी एग्जाम, स्टूडेंट्स के लिए जारी गाइडलाइन्स के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करे।*

यूपीएससी कोरोनावायरस महामारी के कारण कुछ सावधानियां बरतते हुए 10 अप्रैल 2022 को NDA (1) 2022 परीक्षा आयोजित करेगा। योग्य पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए भारतीय सशस्त्र बलों, यानी सेना, नौसेना और वायु सेना में यूपीएससी NDA और NA I 2022 भर्ती के तहत 400 खाली पदों के लिए विभिन्न परीक्षा केंद्रों में रिटन एग्जाम ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी।

*उम्मीदवारों के लिए जारी की गई गाइडलाइन्स*

सभी उम्मीदवारों के लिए मास्क/फेस कवर पहनना जरूरी है। बिना मास्क / फेस कवर के उम्मीदवारों को वेन्यू में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। हालांकि, परीक्षा अधिकारियों द्वारा जब भी जरूरी हो, उम्मीदवारों को वेरिफिकेशन के लिए अपने मास्क हटाना होगा।
उम्मीदवारों को अपने साथ ट्रांसपेरेंट हैंड सैनिटाइजर (छोटे आकार का) लेकर जाना होगा।
उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल / कमरों के साथ-साथ वेन्यू के कैंपस में 'सोशल डिस्टेंसिंग' के साथ-साथ पर्सनल हाइजीन के COVID 19 नियमों का पालन करना जरूरी है।
परीक्षा हॉल में प्रवेश सुरक्षित करने के लिए हर सेशन में (ओरिजनल फोटो) फोटो पहचान पत्र के साथ ई एडमिट कार्ड (प्रिंट आउट) लाएं, जिसकी संख्या ई एडमिट कार्ड में मेंशन है।
यदि फोटो ई-एडमिट कार्ड पर दिखाई न दें/धुंधला या उपलब्ध नहीं है, तो उम्मीदवारों को दो समान फोटो (हर सेशन के लिए एक फोटो) ले जाने की सलाह दी जाती है। आयोग द्वारा परीक्षा के लिए कोई पेपर एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा। यदि ई-एडमिट कार्ड में कोई कमी पाई जाती है, तो इसकी सूचना आयोग को तत्काल ई-मेल आईडी usnda-upsc@nic.in पर दी जा सकती है।
उम्मीदवारों को ब्लैक बॉल प्वाइंट पेन लाने की भी सलाह दी जाती है क्योंकि उम्मीदवारों को केवल ब्लैक बॉल प्वाइंट पेन के साथ उपस्थिति सूची और ओएमआर आंसर शीट भरना होगा।
परीक्षा स्थल में प्रवेश परीक्षा के निर्धारित समय से 10 मिनट पहले यानी पहली शिफ्ट के लिए सुबह 9:50 बजे और दोपहर की शिफ्ट के लिए 01:50 बजे से पहले पहुंचना होगा। प्रवेश बंद होने के बाद किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा स्थल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
उम्मीदवारों के पास कोई मोबाइल फोन (स्विच ऑफ मोड में भी), पेजर, पेन ड्राइव, स्मार्ट वॉच, कैमरा, ब्लूटूथ डिवाइस या कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने पर प्रतिबंध है।

*ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड*

स्टेप 1- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in. पर क्लिक करें।

स्टेप 2- ‘e-Admit Cards for VARIOUS EXAMINATIONS OF UPSC’ लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3- आपकी स्क्रीन पर एक नई विंडो दिखाई देगी।

स्टेप 4- "e -admit card" लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 5- रजिस्ट्रेशन आईडी या रोल नंबर के साथ लॉग इन करें। आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।

स्टेप 6- डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेकर रखें।

*सिलेक्शन प्रोसेस*

कैंडिडेट्स का सिलेक्शन संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित रिटन एग्जाम और सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (एसएसबी) के इंटेलिजेंस एंड पर्सनैलिटी टेस्ट से होगा। रिटन एग्जाम में पास होने वाले कैंडिडेट्स को ही सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (SSB) के टेस्ट में शामिल होने का मौका मिलेगा।
 *सरकारी नौकरी: रेलवे भर्ती सेल, आरआरसी ने पूर्वी रेलवे में अप्रेंटिस के 2792 पदों पर निकाली भर्ती, कैंडिडेट्स 10 मई तक करें अप्लाई*

रेलवे भर्ती सेल, आरआरसी ने पूर्वी रेलवे में अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए आरआरसीसीआर की ऑफिशियल वेबसाइट rrcer.com पर जाकर 11 अप्रैल 2022 से आवेदन किए जा सकेंगे। ध्यान दें कि आवेदन की लास्ट डेट 10 मई 2022 रहेगी।


इस वर्ष भी 2792 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती निकाली गई है। जिसके तहत 8वीं, 10वीं पास के साथ आईटीआई कोर्स करने वाले उम्मीदवारों को रेलवे द्वारा साल भर की ट्रेनिंग दी जाएगी। सिलेक्टेड उम्मीदवारों को स्टाइपेंड भी मिलेगा।

ट्रेनिंग अवधि पूरी करने के बाद उम्मीदवारों को रेलवे की आगामी ग्रुप डी भर्ती में 20 फीसदी आरक्षण भी दिया जाएगा। मौजूदा आरआरबी ग्रुप डी भर्ती में भी अप्रेंटिस ट्रेनी उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा से छूट दी जा रही है। फिलहाल 2792 पदों में हावड़ा डिवीजन के 659, लिलुआ डिवीजन के 612, सियालदह डिविजन के 297, कांचरापाड़ा डिवीजन के 187, मालदा डिवीजन के 138, आसनसोल डिवीजन के 412 एवं जमालपुर डिवीजन के 667 पद शामिल हैं।

*योग्यता*

10वीं पास के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होल्डर उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

*आयु सीमा*

इन पदों के लिए आयु सीमा 15 से 24 वर्ष तय है।
 *RPSC ने निकाली 9760 सीनियर टीचर की भर्तियां: कैंडिडेट्स 11अप्रैल से 10 मई तक कर सकेंगे आवेदन; एग्जाम से होगा सिलेक्शन*

अजमेर: (RPSC) राजस्थान लोक सेवा आयोग ने माध्यमिक शिक्षा विभाग के 9760 वरिष्ठ अध्यापक के पदों पर भर्ती जारी की है। यह अलग-अलग विषयों में होगी। इनके लिए 11 अप्रैल से कैंडीडेट आवेदन कर सकेंगे। लास्ट डेट 10 मई 2022 की रात 12 बजे तक होगी। 18 से 40 साल के युवक (एक जनवरी 2023 तक) इसके लिए अप्लाई कर पाएंगे। कैंडीडेट का सिलेक्शन एग्जाम के माध्यम से होगा। सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप में होंगे। एग्जाम सेंटर व डेट के बारे में बाद में अवगत कराया जाएगा।

*ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन*

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कैंडीडेट को आयोग के ऑनलाइन पोर्टल https://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध अप्लाई ऑनलाइन लिंक को क्लिक या एस.एस.ओ. पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in से लॉगिन करना होगा। सीटिजन ऐप ( G2C) में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) करना होगा।

पहली बार वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) करने के लिए अभ्यर्थी के नाम, पिता के नाम, जन्म तिथि, लिंग, सेकेंडरी / समकक्ष परीक्षा एवं आधार कार्ड / पैन कार्ड / वोटर कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस आई. डी. में से किसी एक आई.डी. प्रूफ की डीटेल भरनी होगी। साथ ही डॉक्यूमेंट अपलोड करने अनिवार्य होंगे। कैंडीडेट को परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद वेब साइट पर ऑनलाइन पेमेंट करना होगा। एप्लिकेशन आईडी जनरेट करनी होगी।

*बाद में संशोधन सम्भव नहीं होगा*

कैंडीडेट द्वारा वन टाइम रजिस्ट्रेशन करने के बाद ओटीआर प्रोफाइल में स्वयं के नाम, पिता के नाम, जन्म तिथि, लिंग, सेकेंडरी / समकक्ष परीक्षा का विवरण एवं आधार कार्ड / पैन कार्ड / वोटर कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस आई.डी. विवरण में किसी भी प्रकार का संशोधन किया जाना संभव नहीं होगा।

*यह रहेगा परीक्षा शुल्क*

सामान्य (अनारक्षित) वर्ग एवं राजस्थान के क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग /अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक के लिए 350 रुपए
राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए के लिए 250 रुपए
निःशक्तजन, राजस्थान की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग तथा जिनकी पारिवारिक आय 2.50 लाख से कम है, के आवेदक के लिए 150 रुपए
टी.एस.पी क्षेत्र के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति एवं बारां जिले की समस्त तहसीलों के सहरिया आदिम जाति के आवेदक के लिए 150 रुपए

*इन विषयों के लिए इतने पद*

अंग्रेजी 1668
हिन्दी 1298
गणित 1613
संस्कृत 1800
विज्ञान 1565
सामाजिक विज्ञान 1640
पंजाबी 70
उर्दू 106
कुल 9760

*यहां करें कॉन्टैक्ट*

किसी भी प्रकार के मार्गदर्शन/सूचना/स्पष्टीकरण के लिए राजस्थान लोक सेवादआयोग, अजमेर के परिसर स्थित स्वागत कक्ष पर व्यक्तिगत रूप से अथवा दूरभाष संख्या- 0145-2635212 एवं 0145-2635200 पर सम्पर्क किया जा सकता है। सचिव, राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर के नाम लैटर भी भे सकते हैं।