कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

Aug 28, 2022

जिले में कल से खेलों का महाकुंभ शुरू राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक मैं हिस्सा लेंगे 1 लाख 13 हजार खिलाड़ी 6 खेलों की 9 हजार टीमों का हुआ‌ गठन खेलों को मिलेगा बढ़ावा


 झुंझुनूं,28अगस्त।  जिले में सोमवार से गांव-गांव, ढाणी-ढाणी खेलकूद का बिगुल बज जाएगा। हॉकी के महान कप्तान मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस पर राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन ने राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल आयोजित करवाने की पूरी तैयारियां कर ली है। जिला खेल अधिकारी राजेश ओला ने बताया है कि मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस पर प्रत्येक ग्राम पंचायत स्थल पर ‌इन खेलों का आयोजन किया जाएगा। इन खेलों में सभी आयु वर्ग के लोग भाग ले सकते हैं, वहीं युवाओं में खासतौर से विद्यार्थी वर्ग में इन खेलों के लिए काफी उत्साह देखा जा रहा है। जिला खेल अधिकारी राजेश ओला ने बताया कि बड़े जोश और उत्साह के साथ ग्रामीणों द्वारा अभ्यास किया जा रहा है। गौरतलब है कि ग्रामीण स्तर पर इन खेलों का आयोजन किसी भी राज्य सरकार द्वारा पहली बार किया जा रहा है। आयोजन का मुख्य उद्देश्य राज्य में खेल प्रतिभाओं की पहचान करना तथा खेलों के प्रति आवश्यक माहौल पैदा करना है।
 इस प्रतियोगिता में झुंझुनूं जिले से कुल 1,13,586 खिलाड़ियों का पंजीकरण हुआ है। वहीं 6 खेलों के लिए 9000 टीमों का गठन किया गया है। इस प्रतियोगिता में ग्राम पंचायत स्तर पर विजेता टीम ब्लॉक स्तर पर 12 सितंबर से 15 सितंबर तक होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगी। वहीं ब्लॉक स्तर पर विजेता टीम अपने ब्लॉक का नेतृत्व करते हुए 22 से 25 सितंबर 2022 तक जिला स्तर पर खेलेंगे।  जिला स्तर पर विजेता टीम अपने जिले का नेतृत्व करते हुए राज्य स्तर पर होने वाले खेलों में 2 से 6 अक्टूबर तक प्रतियोगिता में भाग लेंगी। इन खेलों के आयोजन को मुख्य जिम्मेदारी शिक्षा विभाग को दी गई है। खेलों के सफल आयोजन के लिए जिले के स्वर्ण  जयंती स्टेडियम में जिला मॉनिटरिंग सेल का गठन कर नियमित रूप से मॉनिटरिंग की जा रही है। जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी और जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी द्वारा भी व्यक्तिगत रूप से मॉनिटरिंग की जा रही है।
प्रभारी मंत्री ममता भूपेश कल नवलगढ़ में 
झुंझुनूं, 28 अगस्त।  झुंझुनूं जिले‌ की प्रभारी मंत्री और महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री ममता भूपेश सोमवार को जिले के नवलगढ़ आएंगी। वे यहां मुख्यमंत्री के सलाहकार एवं नवलगढ़ विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा की मौजूदगी में कोलसिया गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में, सुबह 10 बजे राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक -2022 खेल-कूद प्रतियोगिता के उदघाटन कार्यक्रम में भाग लेंगी। इस दौरान नवलगढ़ पंचायत समिति प्रधान दिनेश सुंडा भी मौजूद रहेंगे।
****
खेल दिवस पर सोमवार को राजीव गांधी ग्रामीण ओेलंपिक खेलों का आगाज
चूरू, 27 अगस्त। मुख्यमंत्राी अशोक गहलोत की बजट घोषणा की अनुपालना में राज्य में पहली बार राज्य खेलों के बाद राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल के महाकुंभ का आगाज 29 अगस्त सोमवार को मेजर ध्यानचंद की जयंती पर खेल दिवस से होगा। जिले की सभी 304 ग्राम पंचायतों पर सोमवार को यह प्रतियोगिताएं होंगी।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरी राम चैहान ने बताया कि चूरू ब्लाॅक के ढाढर, सुजानगढ़ के मलसीसर, तारानगर के गाजुवास, सरदारशहर के रामसीसर, बीदासर के दूंकर, रतनगढ़ के लंूछ, राजगढ़ ब्लाॅक के चैनपुरा छोटा में ब्लाॅक स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रमों में जिला प्रमुख, विधायक, प्रधान, जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य तथा गणमान्य जनप्रतिनिधि शिरकत करेगे। जिले में अब तक 6 खेलों में 5490 टीमों का गठन किया जा चुका है। जिला स्तरीय अधिकारी भी विभिन्न ग्राम पंचायतों में ओलंपिक खेलों में शामिल होंगे। जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग सोमवार को तारानगर ब्लाॅक के गाजुवास में आयोजित कार्यक्रम में खेलों का शुभारंभ करेंगे।
राज्य सरकार की पहल पर देश मंे पहली बार ग्रामीण खिलाड़ियों के लिए होने जा रहे राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों को लेकर जिले का उत्साह देखते ही बन रहा है। जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग के नेतृत्व में प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और खिलाड़ियों ने रविवार को भी प्रेक्टिस सेशन में भाग लिया। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, शिक्षा विभाग, खेल विभाग सहित समस्त विभागों के अधिकारी आयोजन को सफल बनाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। जिले में सभी 304 ग्राम पंचायतों में हर जगह खेल मैदान तैयार किए गए हैं। शारीरिक शिक्षकों व स्कोरर की नियुक्ति की गई है। सभी पंचायतों में खेल सामग्री की व्यवस्था की गई है। सभी पंचायतों में प्रभारी अधिकारी लगाए गए हैं। इस दौरान ग्राम पंचायतों में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। कबड्डी, टेनिस बाॅल क्रिकेट, वालीबाॅल, हाॅकी (बालक - बालिका), शूटिंग बाॅल (बालक वर्ग) व खो - खो (बालिका वर्ग) खेलों में होने वाली खेल प्रतियोगिताएं होंगी। प्रतियोगिता ग्राम पंचायत के बाद ब्लाॅक, जिला व राज्य स्तर पर आयोजित होगी। सोमवार को ग्राम पंचायत स्तर पर होने वाली चार दिवसीय प्रतियोगिता का आरंभ होगा। ग्राम पंचायत स्तर पर विजेता टीमें ब्लाॅक स्तर पर खेलेंगी, जिसका चार दिवसीय आयोजन 12 सितम्बर से प्रारम्भ होगा। तीन दिवसीय जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं 22 अक्टूबर से शुरू  होगी। इसके बाद चार दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 2 अक्टूबर से होगा। जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने सभी खिलाड़ियों, ग्रामीणों से अनुरोध किया है कि वे पूरे उत्साह, ऊर्जा के साथ खेलों में भाग लें और राज्य सरकार की मंशा के अनुसार इन खेलों को सफल बनाएं। उन्होंने खेलों के आयोजन से जुड़े अधिकारियों, कर्मचारियों से कहा है कि वे इन खेलों में व्यक्तिगत रूचि लेकर काम करें और एक बेहतरीन आयोजन सुनिश्चित करें। आयोजन में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें और दिए गए दायित्वों का बेहतरीन निर्वहन करें। 
जिले की प्रभारी मंत्री रावत 29 अगस्त को सीकर दौरे पर रहेंगी
सीकर 28 अगस्त। उद्योग, वाणिज्य,राज्य उपक्रम एवं देवस्थान मंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री शकुन्तला रावत 29 अगस्त 2022 (सोमवार) को सीकर दौरे पर रहेंगी। अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार ने बताया कि प्रभारी मंत्री रावत सीकर से प्रातः 7.30 बजे सीकर से प्रस्थान कर कोलिड़ा में प्रातः 8 बजे पहुंचेंगी तथा राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का उद्घाटन करेंगी। उन्होंने बताया कि प्रातः 8.30 बजे कोलिड़ा से प्रस्थान कर प्रातः 8.50 बजे सिंगोदड़ा  पहुंचेंगी तथा राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का शुभारंभ करेंगी, रा.उ.मा.वि. सिंगोदड़ा में 4 कक्षा-कक्षों का लोकार्पण व 2 कक्षा-कक्षों तथा 33/11 केवी ग्रिड स्टेशन का शिलान्यास करेंगी। प्रभारी मंत्री रावत सिंगोदड़ा से प्रातः 10.30 बजे प्रस्थान कर प्रातः 11 बजे सीकर पहुंचेगी। 
 उन्होंने बताया कि प्रभारी मंत्री रावत दोपहर एक बजे सर्किट हाउस सीकर में जिले के सभी विधायकों के साथ आयोजित बैठक में भाग लेंगी व अपरह्न 3.30 बजे जिला कलेक्ट्रेट सभागर में  प्रशासनिक अधिकारियों के साथ लम्पी वायरस की रोकथाम के लिए किये जा रहे प्रयासों की समीक्षा बैठक लेंगी तथा सायं 6 बजे सीकर से जयपुर के लिए प्रस्थान कर जायेंगी। 
-----------------------------------


प्रदेश अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल सतपाल सिंह कटेवा ने शहीद को दी श्रद्धां  झुंझुनूं 28 अगस्त 22 राजस्थान एक्स सर्विसमैन लीग प्रदेश अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल सतपाल सिंह कटेवा आज झुंझुनू दौरे पर रहे सबसे पहले बुहाना ब्लॉक मैं जैतपुर निवासी शहीद हवलदार सतपाल सिंह जी के घर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा परिवारजनों से मिलकर ढांढस बंधाया इसके बाद बुहाना कैंटीन का  दौरा किया कैंटीन में स्टाफ से मिलकर पूर्व सैनिकों से संबंधित समस्याओं पर विचार विमर्श किया इस दौरान झुंझुनू जिला लीग संयोजक कर्नल नारायण सिंह जानू जिला अध्यक्ष कैप्टन ताराचंद नुनिया उपाध्यक्ष कैलाश सुरा महासचिव कैप्टन अमरचंद खेदड़ बुहाना ब्लॉक अध्यक्ष कैप्टन बलबीर सिंह बुहाना सैनिक कल्याण समिति सचिव प्रताप सिंह नाडिया कैप्टन मेहताब सिंह कैप्टन विद्याधर झाडोदा सूरजगढ़ विधानसभा के युवा नेता पूर्व सैनिक विकास भालोठिया बुहाना कैंटीन मैनेजर कैप्टन रंजीत सिंह मेजर रामानंद सहित क्षेत्र के पूर्व सैनिक उपस्थित रहे

सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में यातायात नियमों की दी जानकारी


झुंझुनूं। लायन्स क्लब, झुंझुनू द्वारा रविवार को शहर के गुढ़ा मोड़ पर सड़क सुरक्षा एवं यातायात जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ट्रैक्टर ट्रॉली एवं अन्य विभिन्न वाहनों पर रेडियम रिफ्लेक्टर लगाए गए तथा यातायात पुलिस अधिकारी रमेश कुमार द्वारा टीकेएन फायर एण्ड सेफ्टी के सहयोग से सड़क सुरक्षा जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष अमरनाथ जांगिड़, टीकेएन फायर एण्ड सेफ्टी प्रशिक्षण संस्थान के चैयरमेन डॉ. मनोज सिंह, महिपाल सिंह, गोपाल कृष्ण गुप्ता, सचिव शिव

कुमार जांगिड़, किशन लाल जांगिड, डॉ. सुभाष प्रजापत, सहित यातायात पुलिस

स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम के संयोजक लायन डॉ. मनोज सिंह टीकेएन थे।