कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

Aug 28, 2022

संप्रति संस्था एवं कायम एज्युकेशन एंड सोशियल डवलपमेंट संस्था की ओर से सूचना केंद्र में राजस्थान साहित्य अकादमी के अध्यक्ष दुलाराम सहारण का नागरिक अभिनंदन, महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज एवं जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग सहित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, साहित्यप्रेमियों, नागरिकों ने की शिरकत

 

सबको साथ लेकर साहित्यिक गतिविधियों को देंगे गति ः दुलाराम सहारण

संप्रति संस्था एवं कायम एज्युकेशन एंड सोशियल डवलपमेंट संस्था की ओर से सूचना केंद्र में राजस्थान साहित्य अकादमी के अध्यक्ष दुलाराम सहारण का नागरिक अभिनंदन, महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज एवं जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग सहित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, साहित्यप्रेमियों, नागरिकों ने की शिरकत


चूरू, 28 अगस्त। राजस्थान साहित्य अकादमी के अध्यक्ष एवं ख्यातनाम साहित्यकार दुलाराम सहारण ने कहा है कि राज्य सरकार की ओर से उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है, सबको साथ लेकर वे उसके बेहतरीन निर्वहन के लिए काम करेंगे। सभी के सहयोग से राजस्थान में साहित्यिक गतिविधियों को ऊंचाइयां प्रदान की जाएगी और यह कोशिश रहेगी कि अकादेमी राजस्थान के लेखकों के लिए और बेहतर मंच बने।

अकादमी अध्यक्ष दुलाराम सहारण रविवार को चूरू के सूचना केंद्र में संप्रति संस्था एवं कायम एज्युकेशन एंड सोशियल डवलपमेंट संस्था की ओर से आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे। अपने अभिनंदन पर प्रत्युत्तर देते हुए सहारण ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जिस विश्वास के साथ उन्हें अकादमी अध्यक्ष नियुक्त किया है, वे उस पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे। मुख्यमंत्री की मंशा के मुताबिक अकादमी के प्लेटफॉर्म का साहित्यक गतिविधियों की बेहतरी के लिए अधिकतम सदुपयोग किया जाएगा। अपने अनुभव और संस्मरण साझा करते हुए सहारण ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का यह कहना कि ‘आप मांगते-मांगते थक जाओगे, वे देते देते नहीं थकेंगे अपने आप में ंएक ऊर्जा देने वाली बात है। साहित्य की समृद्धि और साहित्यकारों के कल्याण के लिए वे सतत प्रयासरत रहेंगे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजस्थान महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज ने कहा कि आजीवन मायड़ भाषा के की मान्यता के लिए संघर्ष करने वाले दुलाराम सहारण के काम को इस नियुक्ति के माध्यम से मान्यता और सम्मान मिला है, यह हम सभी के लिए गौरव की बात है। राज्य सरकार की ओर से सहारण का इस नियुक्ति के लिए चयन एक बेहतरीन और योग्य व्यक्ति का चयन है। दुलाराम सहारण की ऊर्जा और विजन से अकादमी की गतिविधियों को ऊंचाइयां मिलेंगी, यह हम सभी का विश्वास है। उन्होंने कहा कि दुलाराम सहारण का सम्मान हम सभी का सम्मान है। उन्होंने सहारण से कहा कि उन्होंने एक बड़ा संघर्ष किया है, उनकी यह जिम्मेदारी है कि संघर्षशील युवाओं को अवसर दें और आगे बढाएं।

जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने दुलाराम सहारण के व्यक्तित्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनसे बेहतर कोई नाम साहित्य अकादमी अध्यक्ष पद के लिए नहीं हो सकता था। राज्य सरकार का यह निर्णय अकादमी के उस मंच की भी गरिमा बढाएगा।

विशिष्ट अतिथि प्रो. एचआर ईसराण ने दुलाराम के व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा करते हुए कहा कि यह नियुक्ति दुलाराम सहारण की वैचारिक समृद्धता और उनकी सामाजिक व राजनैतिक प्रतिबद्धता का सम्मान है।

आभार व्यक्त करते हुए कायम एज्युकेशन एंड सोशियल डवलपमेंट संस्था के रियाजत खान ने कहा कि दुलाराम क्षेत्र के युवाओं के लिए एक आईकॉन है। वे सदैव अपने साथियों को आगे रखकर और स्वयं पर्दे के पीछे रहकर काम करने का प्रयास करते हैं। उन्होेंने सदैव अपने साथियों को आगे बढाने और मान सम्मान देने का काम किया है।

स्वागत उद्बोधन में संप्रति संस्था के अध्यक्ष राधेश्याम चोटिया ने कहा कि दुलाराम सहारण हमेशा से ही साहित्यिक गतिविधियों के लिए समर्पित व्यक्तित्व है। इनके अध्यक्ष बनने से युवाओं में और साहित्यकारों में ऊर्जा का संचार हुआ है।

सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय ने कहा कि दुलाराम सहारण की नियुक्ति से निश्चित ही अकादमी की गतिविधियों को ऊंचाइयां मिलेंगी। हम कल्पना कर सकते हैं कि जिस व्यक्ति ने अपने निजी प्रयासों से लोगों को साथ लेकर साहित्य जगत में इतना काम किया है, हम कल्पना कर सकते हैं कि वह अकादमी जैसे मंच पर रहकर कितना ही कार्य कर सकते हैं।

इससे पूर्व इस मौके पर राजस्थान महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज, जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग सहित अतिथियों ने शॉल श्रीफल, अभिनंदन पत्र भेंटकर एवं माल्यार्पण कर दुलाराम सहारण का अभिनंदन किया। साहित्यकार बनवारीलाल खामोश ने अभिनंदन पत्र का वाचन किया। शायर अब्दुल मन्नान ने काव्यात्मक पंक्तियों से दुलाराम का अभिनंदन किया।  संचालन कमल सिंह कोठारी ने किया। 

इस दौरान नगरश्री संस्था के श्यामसुंदर शर्मा, रमजान खान, पूर्व सरपंच रामनिवास  सहारण, जमील चौहान, इदरीश खत्री राज, पार्षद नरेंद्र सैनी, मनोनीत पार्षद दीपिका सोनी, उम्मेद गोठवाल, दयापाल सिंह पूनिया, क्रय-विक्रय सहकारी समिति के चिमनाराम कारेल, सुबोध मासूम, अबरार खां, नानकराम डूडी, महेश मिश्रा, राजकुमार सारस्वत, नरेंद्र सैनी, दिलीप सिंधी, अभिनव सरोवा, इंजीनियर सुरेश शर्मा, ज्योति सिंह, युवा लेखक दीपक कामिल, विश्वनाथ सैनी, मुबारक भाटी, सिराज जोइया, आबिद खां मोयल,  पार्षद किशन लाल सैनी, कमल शर्मा, किशन उपाध्याय,  पत्रकार मधुसूदन शर्मा,  कवि-पत्रकार आशीष गौतम, पवन शर्मा, नरेंद्र शर्मा, देवराज लाटा, राहुल शर्मा, सद्दाम पटवा, एलडी जोशी, राजीव बहड़, रामचंद्र सुंडा, मुंशी खां, गिरधारी पार्षद, शैलेंद्र सोनी, बजरंग सैनी, दिनेश लाटा, आरिफ खां, इलियास गौरी, सलेमुद्दीन खां गिरदावर,  विनोद पार्षद, काजी अब्बास अली, महबूब अली खां, कालूराम महर्षि, आरिफ खां एबीएस, रामचंद्र सुंडा, मंगतु राम बागड़ा, ज्याति सिंह, अग्निकुमार शर्मा, कमल नयन शर्मा, दयानंद पूनिया, राजेंद्र शेखावत, अभिषेक सरोवा, इकबाल रूकनखानी आदि ने माल्यार्पण कर दुलाराम सहारण का अभिनंदन किया।

चिड़ावा प्रधान द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई अमर्यादित टिप्पणी का भा ज पा नेताओं ने किया विरोध।

झुंझुनूं।सुलताना ग्राम में शनिवार को यातायात मंत्री बृजेन्द्र सिंह ओला के नागरिक अभिनंदन समारोह में चिड़ावा प्रधान इंदिरा डूडी द्वारा की गई अमर्यादित टिप्पणी का भाजपा नेताओं ने विरोध जताया है।भा ज पा जिलाध्यक्ष पवन मांवडिया, सांसद नरेन्द्र कुमार, सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनिया, जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरि, राष्ट्रीय परिषद प्रतिनिधि विश्वभर पूनिया, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र भांबू, प्यारे लाल ढूकिया, जिला प्रवक्ता कमलकांत शर्मा आदि भा ज पा नेताओं एवं जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त बयान जारी कर बताया कि इंदिरा डूडी द्वारा विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर की गई अमर्यादित टिप्पणी उनकी संकुचित मानसिकता की परिचायक है तथा राजस्थान सरकार के मंत्री की उपस्थिति में इस प्रकार का गैरजिम्मेदाराना बयान पर मंत्री की मौन सहमति भी कांग्रेस भी कांग्रेस के बड़े नेताओं की खराब मानसिकता को दर्शाती है।भा ज पा नेताओं ने कहा कि  इंदिरा डूडी को इसके लिए जिले की जनता के सामने माफ़ी मांगनी चाहिए।विदित रहे कि शनिवार को सुलताना में यातायात मंत्री बृजेन्द्र सिंह ओला के नागरिक अभिनंदन समारोह में चिड़ावा प्रधान ने कहा था कि यदि देश में हिन्दुओं जितने मुसलमान होते तो प्रधानमंत्री दिन में सात बार नमाज पढ़ते।


समाज सेवा के सरोकार प्रशंसनीय: ढूकिया

मलसीसर: कस्बे में रविवार को बृहम परिषद् भवन में निशुल्क दिव्यांग जांच, ऑपरेशन चयन शिविर का आयोजन किया गया। नारायण सेवा संस्थान, उदयपुर दिव्यांगों को ऑपरेशन के द्वारा व कृत्रिम अंग प्रदान कर नयी जिंदगी दे रहा है। शिविर में चयनित दिव्यांगों के उदयपुर में उच्चस्तरीय चिकित्सालय में ऑपरेशन होंगे व दिव्यांगों को कृत्रिम हाथ पेर व ट्राई साईकिल आदि भेंट किए गए। शिविर में पधारे भाजपा जिला उपाध्यक्ष इंजी. प्यारेलाल ढूकिया ने कहा कि नर सेवा नारायण सेवा के तुल्य है। उन्होंने आयोजकों को साधुवाद देते हुए कहा कि आप लोगों का यह समाजसेवा के सरोकार प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा इससे बेहतरीन मानवता की सेवा की और दूसरी मिशाल क्या हो सकती है। इस मौके पर सरपंच ताराचंद जांगिड़, पूर्व सरपंच संतोष कुमार हाकिम, उप सरपंच जमीला बानो, नदीम चौहान, श्रीमती उषा कौशिक, हरिराम व्यास, सुनील कुमार चौमाल, रतन लाल लाठ, डॉ भवानी शंकर शर्मा, डॉक्टर पवन शर्मा, डॉक्टर अनील मीणा, अरुण कौशिक, परमेश्वर अमर जाखोदिया, भंवर सिंह निर्वाण, विष्णुकांत शास्त्री, जगदीश प्रसाद मारवाल, बजरंग लाल नायक, सुशील शर्मा, रामरतन चौमाल, प्रमोद पचलंगिया, वीरेंद्र राणा, सुशील जांगिड़ आदि मौजूद रहे। शिविर समन्वयक सुधीर चौमाल के नेतृत्व में अतिथिगण को मेवाड़ी पाग व दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया गया ।

सबको साथ लेकर साहित्यिक गतिविधियों को देंगे गति ः दुलाराम सहारण





समाज सेवा के सरोकार प्रशंसनीय: ढूकिया




---