जिले की सभी ग्राम पंचायतों में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल आज से होंगे शुरू
जिला प्रशासन ने खेलों के आयोजन की सभी तैयारियां की जा रही है
8 हजार 261 टीमों के एक लाख 2 हजार खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
सीकर 29 अगस्त। जिले की सभी ग्राम पंचायतों में खेलों का महाकुंभ राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का आयोजन सोमवार से प्रारंभ होगा। ग्राम पंचायत स्तरीय खेलों का आयोजन 29 अगस्त से 1 सितम्बर तक होगा। जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने बताया कि जिले में राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के ग्राम पंचायतों पर आयोजन के लिए सभी प्रशासनिक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। जिले की लगभग 8 हजार 261 टीमों के एक लाख 2 हजार खिलाड़ी राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल में हिस्सा लेंगे
पहली बार राज्य सरकार की पहल पर आयोजित हो रहे ग्रामीण ओलंपिक खेलों के प्रति जहां खिलाड़ियों में भारी उत्साह हैं वहीं ग्रामीणों में भी इसके आयोजन को लेकर पूरा जोश हैं एवं वे इस आयोजन में अपना पूरा सहयोग प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसमें कबड्डी, खो-खो, टेनिस बॉल क्रिकेट, वॉलीबॉल, हॉकी और शूटिंग वॉलीबॉल खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित होगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण ओलंपिक खेलों के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।
एक लाख 2 हजार के करीब खिलाड़ी लेंगे भाग
जिला खेल अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि खेल दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाले ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के लिए प्रशासन के सहयोग से सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है एवं सभी व्यवस्थाएं बेहतर हो इसके लिए शिक्षा विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज विभाग द्वारा पुख्ता प्रबंध किए गए है। उन्होंने बताया कि इस खेल प्रतियोगिता में बालक, बालिका, महिला, पुरुष खिलाड़ी बढ़चढ़ कर भाग ले रहे है। उन्होंने बताया कि ब्लॉक स्तर की प्रतियोगिताएं 12 सितंबर से आयोजित होगी।
**
मुख्यमंत्री का वीसी के द्वारा संवाद
लम्पी स्किन डिजीज को राष्ट्रीय आपदा घोषित करे केन्द्र
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में गिरदावरी व नुकसान का होगा आंकलन
ग्रामीण खेलों से प्रदेश में बढे़गा आपसी प्रेम, भाईचारा एवं सद्भावना
-मुख्यमंत्री
जयपुर, 29 अगस्त। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने रविवार को मुख्यमंत्री निवास पर वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के जनप्रतिनिधि, पशुपालक, गौशाला संचालक, अधिकारी व आमजन से संवाद किया। इसमें लम्पी स्किन डिजीज से गौवंश को बचाने के लिए जिलों में जागरूकता अभियान, रोग की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों, पशुपालकों द्वारा पशुओं के उपचार में अपनाई जा रही पद्धति के बारे में चर्चा की गई। साथ ही, प्रदेश में अतिवृष्टि से हुए नुकसान और प्रभावितों के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर भी चर्चा की गई। बैठक में 29 अगस्त से प्रदेश में आयोजित हो रहे राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल की तैयारियों और सफल आयोजन को लेकर भी सुझावों का आदान-प्रदान हुआ। श्री गहलोत ने सभी से लम्पी डिजीज के नियंत्रण एवं रोकथाम व बाढ़ राहत कार्य में राज्य सरकार का सहयोग करने की अपील की है।
संकट की घड़ी में सबको साथ लेकर चलें
श्री गहलोत ने कहा कि कोरोना काल में जिस मजबूती और संकल्प के साथ सभी ने बीमारी का मुकाबला किया उसी तरह लम्पी स्किन डिजीज की रोकथाम के लिए भी हम एकजुटता से कार्य कर रहे हैें। हमारी जिम्मेदारी है कि इस संकट की घड़ी में सबको साथ लेकर चलें। उन्होंने कहा कि गौवंश में फैली इस बीमारी से निपटने के लिए हमें सभी भेद-भाव व मतभेद से ऊपर उठकर काम करना होगा। राज्य सरकार, जनप्रतिनिधि, पशुपालक, गौशाला संचालक व जनसहभागिता से यह बीमारी अब घट रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि लम्पी स्किन रोगी मृत पशुओं का निस्तारण वैज्ञानिक तरीके से हो रहा है, जिससे संक्रमण पर नियंत्रण पाने में मदद मिलेगी। सभी जिलाें में कंट्रोल रूम भी स्थापित किए जा चुके हैं। साथ ही, रोग को लेकर आमजन में फैल रही भ्रांतियों को दूर करने के लिए गांव-ढाणी तक जन-जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गौशालाओं की साफ-सफाई, सोडियम हाइपोक्लोराइट के छिड़काव, फोगिंग तथा जेसीबी की उपलब्धता भी सुनिश्चित कराई गई है।
लम्पी रोग को राष्ट्रीय आपदा घोषित करे केन्द्र
मुख्यमंत्री ने कहा कि लम्पी स्किन डिजीज को राष्ट्रीय आपदा घोषित कराने के लिए केन्द्र सरकार को पत्र लिखा गया है। उन्होंने कहा कि दवाइयों की कोई कमी नहीं आने दी जा रही है, वैक्सीन का अभी परीक्षण जारी है तथा विकल्प के रूप में गोट पॉक्स वैक्सीन का उपयोग किया जा रहा है। केन्द्रीय मंत्री श्री पुरूषोत्तम रूपाला ने विश्वास दिलाया कि राज्य को पूरी मदद दी जाएगी। साथ ही, उन्होंने कहा कि प्रदेश में नंदीशालाएं स्थापित करने के लिए पशुपालकों का सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि गौवंश हमारा सम्मान है। सरकार द्वारा गौशालाओं के लिए अनुदान की अवधि को 6 माह से बढ़ाकर 9 माह कर दिया गया है। गोपालन विभाग बनाकर गौवंश संवर्धन के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं।
कृषि एवं पशुपालन मंत्री श्री लालचंद कटारिया ने कहा कि रोग के प्रभावी रोकथाम के लिए प्रदेश के सभी जिलों में लगातार मॉनिटरिंग जारी है। उन्होंने कहा कि गौवंश को बचाना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब तक 8 लाख गौवंश संक्रमित हुए हैं, जिनमें से 7.40 लाख का उपचार हुआ है व लगभग 4.30 लाख पशुओं का टीकाकरण किया जा चुका है। पश्चिमी राजस्थान में संक्रमण की दर तेजी से घट रही है।
गोपालन मंत्री श्री प्रमोद जैन भाया ने कहा कि यह महामारी देश के 16 राज्यों में फैल गई है। राज्य सरकार भी इस बीमारी को लेकर काफी चिंतित है। आरसीडीएफ द्वारा अब तक 6 लाख गोट पॉक्स के टीके वितरित किए जा चुके हैं। दवाई एवं वैक्सीन की खरीद में मुख्यमंत्री की अपील पर कई भामाशाह व स्वयंसेवी संगठन आगे आए हैं।
वीसी द्वारा जुड़े नेता प्रतिपक्ष श्री गुलाबचंद कटारिया व विधायक श्री सतीश पूनियां ने भी विचार व्यक्त किए। उन्होंने वैक्सीनेशन व मृत पशुओं के डिस्पोजल संबंधी सुझाव देते हुए उन्होंने राज्य सरकार को पूर्ण सहयोग का भी आश्वासन दिया।
पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री श्री गोविंद सिंह डोटासरा, राजस्थान गौसेवा आयोग के अध्यक्ष श्री मेवाराम जैन एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री व राज्य सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी जिलों में सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए पूरी सक्रियता के साथ संक्रमण पर नियंत्रण पाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा ने कहा कि राजस्थान डेयरी फेडरेशन द्वारा 21 लाख गोट पॉक्स वैक्सीन खरीदने के निर्देश दिए हैं। अर्जेन्ट टेम्परेरी बेसिस पर 200 पशु चिकित्सकों एवं 300 पशुधन सहायकों की भर्ती प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है।
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में गिरदावरी व नुकसान का होगा आंकलन
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में अतिवृष्टि से हुए नुकसान और बाढ़ प्रभावितों के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। बाढ़ से प्रभावित 6 जिलों का हवाई सर्वेक्षण कर स्थिति का जायजा लिया है। क्षेत्र में जल निकासी और बेघर हुए लोगों के लिए अस्थाई आवास व्यवस्था, भोजन और अन्य सुविधाएं निरंतर मुहैया कराई जा रही है।
सार्वजनिक एवं निजी सम्पत्तियों, फसल और पशुओं को हुए नुकसान का जल्द से जल्द आंकलन कर प्रभावितों को त्वरित सहायता पहुंचाने के भी निर्देश जिला कलक्टर को दिए गए। मुख्य सचिव को जिलों की सभी व्यवस्थाओं, राहत और बचाव कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग और बाढ़ से हुए नुकसान का एक ज्ञापन तैयार कर केंद्र सरकार को भेजने के भी निर्देश दिए गए।
आपदा प्रबंधन मंत्री श्री गोविन्द राम मेघवाल ने कहा कि प्रदेशभर में औसत से लगभग 35 प्रतिशत ज्यादा वर्षा हुई है। राणा प्रताप सागर, माही डेम व बीसलपुर डेम लबालब हो गए हैं। कोटा, झालावाड़, बूंदी, करौली, धौलपुर व बारां में उत्पन्न बाढ़ की परिस्थितियों का सामना करने के लिए आपदा विभाग ने 22 करोड़ रूपए जारी किए। लगभग 43 हजार बाढ़ प्रभावित लोगों को 163 राहत शिविरों में भेजने के साथ ही लगभग 15 हजार लोगों को रेस्क्यू किया गया।
ग्रामीण खेलों से आपसी प्रेम, भाईचारा, एवं सद्भावना का बनेगा माहौल
मुख्यमंत्री ने कहा कि सोमवार से राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर शुरू हो रहे राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों द्वारा प्रदेश में आपसी प्रेम, भाईचारा, सद्भावना व सहयोग का माहौल बनेगा। इन खेलों में 30 लाख से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे, जिसके लिए 2.25 लाख से अधिक टीमों को गठन किया गया है। मुख्यमंत्री ने सभी जिला प्रभारी मंत्रियों व जनप्रतिनिधियों को अपने-अपने जिलों के उद्घाटन समारोह में शामिल होकर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए कहा। खेल राज्य मंत्री श्री अशोक चांदना व राजस्थान क्रीड़ा परिषद की अध्यक्षा श्रीमती कृष्णा पूनियां ने ग्रामीण ओलंपिक खेलों की तैयारियों और सफल आयोजन को लेकर जानकारी दी।
वीसी में सभी जिलों के प्रभारी मंत्रियों ने अपने-अपने जिलों की स्थिति को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा। बैठक में प्रमुख शासन सचिव वित्त श्री अखिल अरोरा, प्रमुख शासन सचिव पंचायतीराज श्रीमती अपर्णा अरोरा, प्रमुख शासन सचिव कृषि श्री दिनेश कुमार, प्रमुख शासन सचिव सहकारिता श्रीमती श्रेया गुहा, स्वायत्त शासन विभाग के सचिव श्री जोगाराम, पंचायती राज के सचिव श्री नवीन जैन एवं पशुपालन विभाग के सचिव पीसी किशन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
**
: बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अच्छी शिक्षा जरूरी : एम. एल. मीना
जोशी शोर्ट हैण्ड निःशुल्क प्रशिक्षण केन्द्र के 21 विधार्थियों का राजकीय सेवा में चयन होने पर विदाई समारोह आयोजित
सीकर। बच्चों का सर्वांगीण विकास तभी संभव है, जब उन्हें अच्छी शिक्षा मिले, ये बातें नाबार्ड के सहायक प्रबंधक एम.एल. मीना ने रविवार को जोशी शोर्ट हैण्ड प्रशिक्षण केन्द्र में आयोजित विदाई समारोह में कही। एम.एल. मीना ने कहा कि वर्तमान समय में सभी के लिए शिक्षा आवश्यक है क्योंकि शिक्षित समाज से ही विकसित राष्ट्र का निर्माण हो सकता है। उन्होंने दूरस्थ शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि पारम्परिक शिक्षा पद्धति आज भी काफी महत्वपूर्ण है लेकिन यह सभी को शिक्षित नहीं कर सकती ऐसे में दूरस्थ शिक्षा छात्रों के लिए काफी उपयोगी साबित हो रही है। उन्होनें कहा की शिक्षा के बिना बच्चों का जीवन जीरो के समान है। इसके बिना न कोई शहर और न कोई गांव विकास कर सकता है। साथ ही समाज में निरंतर प्रगतिशील रहने के लिए शिक्षित होने की आवश्यकता है। बच्चों में समाज के कार्य के साथ पढ़ाई-लिखाई के संस्कार भी डालें। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए जोशी शोर्टहैण्ड के प्रशिक्षण केन्द्र के प्रथम विधार्थि रहे जयकुमार जैन ओएसडी कृषिमंत्री जयपुर ने अपने संबोधन में कहा कि बालिका शिक्षा आज के परिवेश में बहुत ही जरूरी है। किसी भी राष्ट्र की प्रगति, परिवर्तन और प्रसन्नता का स्तर वहां के नागरिकों के मध्य समझ, सहयोग, पारस्परिक सम्मान, नवाचार में रुचि तथा मानवीय मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता के परिमाण पर निर्भर करता है। इसके लिए जरूरी है कि प्रत्येक बच्चे के संपूर्ण व्यक्तित्व विकास का उत्तरदायित्व राष्ट्र तथा समाज स्वीकार कर ईमानदारी से इसका क्रियान्वयन करे। वही जिला कलेक्टर जयपुर के निजि सहायक प्रेमचन्द चोटिया की सेवानिवृत्ति के उपलक्ष मे साफा एवं माला, सोल पहनाकर सम्मान किया गया। सेवानिवृत्ति कार्यक्रम में सभी विद्यार्थी भावुक हो गये। आज के प्रतिपदा आर्थिक बेरोजगारी के युग में आशुलिपि की 47 वर्षो से निःशुल्क शिक्षा दे रहे लक्ष्मीनारायण चेजारा ने जोशी शौर्टहैण्ड प्रशिक्षण केंद्र के सौजन्य से 952 विधार्थियों का राजकीय सेवा केन्द्रीय कार्योलयों एवं अधीनस्थ न्यायालयों में चयन करवाया है। वर्तमान में अधीनस्थ न्यायलयों में 17, रेलवे बोर्ड में 5, कर्मचारी चयन बोर्ड में 21 एवं एसएससी में 1 विद्यार्थी का निःशुल्क शिक्षा के अंतर्गत चयन हुआ है। जिनको विदाई समारोह सुन्दरकाड के पाठ के साथ विधार्थियों को रामायण की पुस्तक एवं माला पहनाकर किया गया। प्रशिक्षण केन्द्र के संचालक लक्ष्मीनारायण चेजारा ने सभी चयनित विधार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। सभी चयनित विधार्थियों को रामायण पुस्तक एवं माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक के निजी सचिव रविकांत, संजीव कुमार जोशी पीए वन विभाग, विशंभर दयाल शर्मा पीए निदेशक कॉलेज विभाग, रणजीत सिंह प्रशासनिक अधिकारी सेशन कोर्ट, मांगीलाल एएसआई स्टेनो आईटीबीपी, लालचन्द एएसआई स्टेनो आईटीबीपी, कृष्णकान्त जोशी पीए एसके कॉलेज, बंजरग सिंह मूण्ड पीए स्टेनो कोर्ट सीकर, नत्थू सिंह स्टेनो कोर्ट सीकर, घनश्याम कुमावत स्टेनो कोर्ट श्रीमाधोपुर, बंशीधर सैनी स्टेनो कोर्ट सीकर, श्रीमती आशा जैन पीए कोर्ट चूरू, मोहनलाल चेजारा सेवानिवृत वरिष्ठ सहायक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम मे जोशी शोर्टहैण्ड के संचालक लक्ष्मीनारायण चेजारा ने सभी आगन्तुकओं का धन्यवाद किया।
***
जिले की प्रभारी मंत्री रावत ने खाटूश्यामजी में श्याम बाबा के किये दर्शन
देश-प्रदेश की खुशहाली की कामना की
सीकर 29 अगस्त। जिले के खाटूश्यामजी में उद्योग, वाणिज्य, राज्य उपक्रम एवं देवस्थान मंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री शकुन्तला रावत ने रविवार को खाटूश्यामजी में पहुंचकर बाबा श्याम के दर्शन कर पूजा अर्चना की और देश-प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इस दौरान प्रभारी मंत्री रावत ने खाटूश्यामजी में एकादशी पर हुई घटना स्थल का मौका मुआयना कर नीमकाथाना एडिशनल एसपी रतन लाल भार्गव से जानकारी ली । उन्होंने रविवार को श्याम भक्तों की भीड़ का अवलोकन भी किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और इसकी राज्य सरकार द्वारा गठित जांच कमेटी के संभागीय आयुक्त जांच कर रहे हैं।
जिले की प्रभारी मंत्री रावत ने इस अवसर पर कहा कि रींगस से आने वाले श्याम भक्तों को सुविधाएं मिलें।श्याम भक्तों के लिए पेयजल की व्यवस्था हो तथा जगह-जगह ऐसी एलईडी स्क्रीन लगे जिससे श्याम भक्त बिना किसी थकावट के महसूस कर दर्शन के लिए आगे बढ़ें। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा रींगस से खाटूश्यामजी मार्ग को फोरलेन बनाने पर विचार विमर्श किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश को श्याम सरकार ही चला रहे हैं, मुख्यमंत्री और हम तो निमित्त मात्र है। देश के कोने कोने से आने वाले लाखों श्याम भक्तों की आस्था का केन्द्र खाटूश्यामजी है और धार्मिक आस्था को ध्यान में रखते हुए यहां पर ओर भी सुविधाएं विकसीत की जायेगी। इस दौरान नीमकाथाना एडीएम अनिल महिला, दांतारामगढ़ एसडीएम राजपाल यादव, ईओ विशाल यादव सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहें।
***
जिले की प्रभारी मंत्री रावत 29 अगस्त को सीकर दौरे पर रहेंगी
सीकर 29 अगस्त। उद्योग, वाणिज्य,राज्य उपक्रम एवं देवस्थान मंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री शकुन्तला रावत 29 अगस्त 2022 (सोमवार) को सीकर दौरे पर रहेंगी। अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार ने बताया कि प्रभारी मंत्री रावत सीकर से प्रातः 7.30 बजे सीकर से प्रस्थान कर कोलिड़ा में प्रातः 8 बजे पहुंचेंगी तथा राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का उद्घाटन करेंगी। उन्होंने बताया कि प्रातः 8.30 बजे कोलिड़ा से प्रस्थान कर प्रातः 8.50 बजे सिंगोदड़ा पहुंचेंगी तथा राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का शुभारंभ करेंगी, रा.उ.मा.वि. सिंगोदड़ा में 4 कक्षा-कक्षों का लोकार्पण व 2 कक्षा-कक्षों तथा 33/11 केवी ग्रिड स्टेशन का शिलान्यास करेंगी। प्रभारी मंत्री रावत सिंगोदड़ा से प्रातः 10.30 बजे प्रस्थान कर प्रातः 11 बजे सीकर पहुंचेगी।
उन्होंने बताया कि प्रभारी मंत्री रावत दोपहर एक बजे सर्किट हाउस सीकर में जिले के सभी विधायकों के साथ आयोजित बैठक में भाग लेंगी व अपरह्न 3.30 बजे जिला कलेक्ट्रेट सभागर में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ लम्पी वायरस की रोकथाम के लिए किये जा रहे प्रयासों की समीक्षा बैठक लेंगी तथा सायं 6 बजे सीकर से जयपुर के लिए प्रस्थान कर जायेंगी।







